समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

24 अप्रैल 2021

➡दिल्ली- ऑक्सीजन संबंधित उपकरणों पर सीमा शुल्क माफ, तत्काल प्रभाव से 3 माह के लिए सीमा शुल्क माफ, कोविड वैक्सीन में भी सीमा शुल्क पर भी छूट दी।

➡दिल्ली- कोविड वैक्सीनेशन के लिए नई गाइडलाइन जारी, नई टीकाकरण रणनीति के लिए गाइडलाइन जारी, केंद्र ने राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों को किया गाइड, अस्पतालों में सुविधा बढ़ाने के लिए कार्य योजना, 1 मई से 18 साल से ऊपर होना है वैक्सीनेशन।
➡दिल्ली- PM मोदी ने ऑक्सीजन उपलब्धता पर की समीक्षा, ऑक्सीजन उपलब्धता बढ़ाने को लेकर की समीक्षा, मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने पर जोर, जरुरी उपकरण भी उपलब्ध कराने की आवश्यकता।
➡दिल्ली- केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान, सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल को मिलेंगे 250 बेड, कोविड अस्पताल में बेडों की संख्या होगी 500, डीआरडीओ आज शाम तक 250 नए बेड देगा, गुजरात में 1000 बेड का अस्पताल चालू हुआ।
➡दिल्ली- AIIMS में नए मरीजों की भर्ती पर लगी रोक, इमरजेंसी में नए मरीजों की भर्ती पर रोक लगी, ऑक्सीजन की कमी,बेड न होने से रोक लगाई, जो भर्ती हैं उन्हीं का इलाज किया जा रहा- सूत्र, अब और मरीज भर्ती करने की हालत नहीं-सूत्र, ना ही जगह बची है, ना ही ऑक्सीजन है-सूत्र।
➡दिल्ली- रायबरेली MP सोनिया गांधी ने दिए 1.17 करोड़, कोविड मरीजों की इलाज के लिए दी धनराशि, 1 करोड़ 17 लाख 77 हजार रुपए किए जारी, सांसद निधि से MP सोनिया गांधी ने दी धनराशि, कोरोना सुरक्षा में धनराशि खर्च की संस्तुति दी।
➡लखनऊ- ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी मामला, पुलिस ने कौशल कटिहार को किया अरेस्ट, भारी मात्रा में हो रही थी सिलेंडर रिफलिंग, मौके से 54 ऑक्सीजन सिलेंडर भी बरामद, ऑक्सीजन सिलेंडर,रिफिलिंग उपकरण मिले, GST नंबर लिखी फर्जी रसीद देता था आरोपी।
➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में कोरोना से हाहाकार, यूपी में 24 घंटे में 38055 नए केस, यूपी में 24 घंटे में 223 मौतें हुई, लखनऊ में सबसे ज्यादा 5461 केस, 24 घंटे में लखनऊ में 42 मौतें हुई, प्रयागराज में 15, कानपुर नगर में 13 मौतें, वाराणसी में 10, गोरखपुर में 2 मौतें हुई, वाराणसी में 2786, कानपुर में 2044 केस, मेरठ में 1745, प्रयागराज में 1468 केस, गोरखपुर में 1344,मुरादाबाद में 1351 केस।
➡लखनऊ- चोरों ने उड़ाई महिला सिपाही की स्कूटी, पुलिस लाइन में क्वार्टर पर खड़ी थी स्कूटी, छुट्टी से वापस लौटने पर स्कूटी गायब थी, महिला ने महानगर कोतवाली में दी तहरीर।
➡मेरठ- म्युजिकल इंस्ट्रूमेंट कारोबारी सुनील गुप्ता की मौत, मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती था सुनील, मौत के बाद भी आईसीयू में बताते रहे डॉक्टर, कारोबारी की फोटो बाहर आने पर मौत का चला पता, फोटो आने के 2 घंटे बाद डॉक्टर ने मृत घोषित किया।
➡सुल्तानपुर- बीजेपी विधायक ने सीडीओ को लिखा पत्र, विधायक राजेश गौतम ने CDO को लिखा पत्र, ऑक्सीजन प्लांट लगवाने के लिए लिखा पत्र, 25 लाख की लागत से बनेगा ऑक्सीजन प्लांट, कादीपुर सीएचसी में बनाया जाएगा प्लांट।
➡मेरठ- खाली प्लॉट में उपले सुखाने पर 2 पक्षों में विवाद, दोनों पक्षों में चले लाठी-डंडे, कई लोग घायल, सभी घायल लोगों को इलाज के लिए भेजा गया, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी, लिसाड़ी थाना गेट के फतेहलहपुर का मामला।
➡लखीमपुर- 24 घंटे में 6 मौतों से इलाके में हड़कंप, सभी को सांस लेने में हो रही थी तकलीफ, 20 साल से 60 साल के बताए जा रहे मृतक, कस्बे में सैनिटाइजेशन न कराने का आरोप, मैलानी कस्बे में हुई 6 लोगों की मौत।
➡मथुरा- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत, होटल के कमरे में फांसी से लटका मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अलीगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा मृतक, वृंदावन दर्शन करने के लिए आया था मृतक, वृंदावन के डिवाइन होटल में मिला युवक का शव।
➡एटा- कोरोना के चलते पुलिस इंस्पेक्टर की मौत, आगरा के कृष्णा हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज, चुनाव ड्यूटी के बाद से तबीयत थी खराब, अपराध शाखा में तैनात था पुलिस इंस्पेक्टर।
➡बदायूं- BJP पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीएल वर्मा हुए कोरोना पॉजिटिव, परिवार के अन्य सदस्य भी बताए जा रहे पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग नहीं दे रहा मौतों के सही आंकड़े।
➡बलरामपुर- आक्सीजन प्लांट के विधायकों की पहल, विधायक पलटूराम ने दिए 25 लाख रुपये, तुलसीपुर विधायक ने भी दिए 25 लाख रुपये, विधायक निधि से विधायकों ने दिए रुपये, ऑक्सीजन प्लांट के लिए DM को लिखा पत्र, धीरेन्द्र सिंह ने प्लांट लगाने का दिया प्रस्ताव।
➡संभल- मृतकों के शव के लिए भटक रहे तीमारदार, अस्पताल पर 1.35 लाख मांगने का आरोप, हसीना बेगम अस्पताल है एल-3 अस्पताल, शव देने को 1.35 लाख मांगने का आरोप, नोडल अधिकारी के हस्तक्षेप पर सौंपे शव।
➡मथुरा- अवैध शराब की खेप पुलिस ने की जब्त, 36 पेटी अवैध शराब के साथ 4 अरेस्ट, कोल्ड स्टोरेज में रखी गई थी अवैध शराब, चुनाव में बांटने के लिेए आई थी शराब, राया कोतवाली के महावन रोड से बरामदगी।
➡बलिया- पुलिस ने 4 शातिर बदमाशों के किया अरेस्ट, मौके से 4 तमंचे,7 कारतूस किया बरामद, चुनाव में बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते थे, नरही के कुल्हड़ीया गांव के हैं चारों बदमाश।
➡वाराणसी- ऑक्सीजन ब्लैक करने वालों पर कमिश्नर सख्त, 30 से 35 हजार में बेचे जा रहे ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन ब्लैक करने का ऑडियो हुआ वायरल, ऑडियो का संज्ञान लेकर पुलिस कार्रवाई में जुटी, पुलिस कमिश्नर ने क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया।
➡मुजफ्फरनगर- बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज की बड़ी लापरवाही, डॉक्टरों की लापरवाही ने ली प्रसूता,बच्चे की जान, गर्भवती महिला की कोरोना रिपोर्ट थी निगेटिव, निगेटिव रिपोर्ट के बाद कोविड वार्ड में किया भर्ती, महिला के पति ने वीडियो बनाकर किया वायरल, कल अस्पताल का एक वीडियो हुआ था वायरल, तीमारदारों ने खोली थी अव्यवस्थाओं की पोल, मामले में जिला प्रशासन, CMO ने साधी चुप्पी।
➡उन्नाव- सरस्वती मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी, कॉलेज के कोविड सेंटर में डेढ़ घंटे की ऑक्सीजन, ऑक्सीजन का बैकअप कम होने से अफरा-तफरी, प्रशासन अधिकारी ऑक्सीजन मैनेज करने में जुटे, सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार मामले से हैं अंजान, सरस्वती मेडिकल कॉलेज कोविड सेंटर का मामला।
➡बलिया- बच्चों की खरीब फरोख्त करने वाले अरेस्ट, एक महिला समेत 4 शातिर सदस्य अरेस्ट, मौके से 15 दिन का नवजात शिशु बरामद, 1लाख से ज्यादा की नगदी मौके से बरामद, गुड़िया देवी की तहरीर पर पुलिस की कार्रवाई, फेफना के कपूरी के सामने से हुई गिरफ्तारी।
➡औरैया- बीजेपी विधायक के पिता की हुई मौत, पुत्र वियोग में बुजुर्ग पिता की मौत हुई, कल MLA रमेश दिवाकर का हुआ था निधन, कोरोना संक्रमित थे विधायक रमेश दिवाकर, MLA की मौत के 24 घंटे में पिता की मौत, बेटे की मौत का सदमा नहीं सह पाए पिता।
➡मथुरा- ऑक्सीजन न मिलने पर एंबुलेंस चालकों का प्रदर्शन, 24 एंबुलेंस चालकों ने होली गेट पर किया प्रदर्शन, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम,पुलिस टीम, ऑक्सीजन मिलने का एसडीएम ने दिया आश्वासन, आश्वासन के बाद एंबुलेंस चालकों का प्रदर्शन खत्म।
➡वाराणसी- ऑक्सीजन और दवा की कालाबाजारी, कालाबाजारी रोकने के लिए पुलिस कमिश्नर सख्त, व्हाट्सएप नंबर जारी कर कालाबाजारी रोकने की अपील, शिकायत करने वाले की पहचान रखी जाएगी गोपनीय, कमिश्नर ने जारी किया 9454405426 व्हाट्सएप नंबर।
➡उन्नाव- सरस्वती मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी, कोविड सेंटर में मात्र 2 ऑक्सीजन सिलेंडर बचे, प्रशासन के अधिकारी ऑक्सीजन की व्यवस्था में जुटे, लखनऊ-कानपुर से सिलेंडर न मिलने से बिगड़े हालात, ऑक्सीजन कम होने से अफरा-तफरी का माहौल, सरस्वती मेडिकल कॉलेज कोविड सेंटर का मामला।
➡मुरादाबाद- मोक्षधाम श्मशान घाट का वीडियो आया सामने, श्मशान में कतार में जल रहे शवों का वीडियो, सुबह से मोक्षधाम घाट में पहुंचे 10 कोविड शव, लोगों को 4 से 5 घंटे का करना पड़ रहा इंतजार, कोविड शवों के आने का सिलसिला अभी जारी, मोक्षधाम से जुड़े लोगों ने जनता से की अपील, महामारी में लोगों से घरों में रहने की अपील, मोक्षधाम से वीडियो वायरल कर अपील की।
➡आगरा- कोरोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने 7 शातिर बदमाशों को किया अरेस्ट, पुलिस ने 3.52 लाख की नगदी बरामद की, कार,22 मोबाइल,सिम कार्ड,पैन कार्ड बरामद, शेयर मार्केट लोन,नौकरी के नाम पर करते थे ठगी, साइबर थाना परिक्षेत्रीय पुलिस को मिली सफलता।
➡अयोध्या- महापौर ने खोली नगर निगम की पोल, महापौर ने नगर विकास मंत्री को लिखा पत्र, वार्डों को सैनिटाइजेशन न कराने का आरोप, दाह संस्कार के लिए लकड़ियां नहीं- महापौर, वैकुंठ धाम,जमथरा घाट में नहीं है लकड़ियां।
➡बाराबंकी- लिक्विड खत्म होने से ऑक्सीजन प्लांट में उत्पादन ठप, बिना ऑक्सीजन अस्पताल में भर्ती बच्चों का हाल बेहाल, प्रबंधन ने अस्पताल को बंद करने का नोटिस किया चस्पा, CMO ऑफिस टीम की जांच के भी नहीं मिली ऑक्सीजन, पुलिस लाइन के पास अवध चिल्ड्रेन हॉस्पिटल का मामला।
➡चित्रकूट- कोरोना से आज 2 लोगों की हुई मौत, मऊ लेखपाल समेत 2 लोगों की मौत, पूर्व सीएमएस समेत 146 लोग पॉजिटिव।
➡मुरादाबाद- पुलिस ने 3 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शराब की 224 पेटी बरामद की, पुलिस ने मौके से मिले वाहनों को जब्त किया, कुंदरकी थाना पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई।
➡बस्ती- जिले में मिले 112 नए कोरोना पॉजिटिव, आज 6 और मरीजों की कोरोना से हुई मौत, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 1179 हुई।
➡आगरा- जिले में आज कोरोना के 530 नए केस मिले, आगरा में कोरोना से मौतों की संख्या हुई 217, जिले में एक्टिव केसों की संख्या हुई 4136, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 16726 हुई।
➡ग्रेटर नोएडा- कोरोना के आज 970 नए मामले आए सामने, जिले में आज कोरोना से 6 लोगों की हुई मौत, कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 34688 पहुंचा।
➡बस्ती- जिले में शवों की लगी कतारें, मुड़घाट पर 11 शवों का दाह संस्कार, कब्रिस्तान में 6 शवों को दफनाया गया।
➡गाजियाबाद- जिले में आज मिले 585 नए कोरोना केस, कोरोना के चलते 10 मरीजों की हुई मौत, जिले में एक्टिव केसों की संख्या 5841 पहुंची।
➡नोएडा- भारी संख्या में किए गए अंतिम संस्कार, 1 अप्रैल से 24 अप्रैल तक 738 अंतिम संस्कार हुए, प्रशासन की ओर से दिखाए गए 137 अंतिम संस्कार, सेक्टर-94 अंतिम निवास में हो रहे अंतिम संस्कार।
➡आगरा- CHC में 5 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, सीएचसी को कराया गया सैनिटाइज, बाह सीएचसी का मामला।
➡आगरा- भूसे के स्टॉक में अचानक लगी आग, आग लगने से गांव में मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, खेड़ा राठौर थाने के खादर की घटना।
➡बदायूं- गेहूं के खेत में अचानक लगी भीषण आग, आग से 10 बीघा गेहूं जलकर खाक, उसहैत थाने के नौली फतुआबाद की घटना।
➡बलिया- जिल में आज मिले 415 नए कोरोना केस, कोरोना से आज 2 लोगों की हुई मौत, कुल एक्टिव केसों की संख्या पहुंची 3547, कोरोना से अब तक 137 लोगों की हुई मौत।
➡आगरा- दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत, महिला समेत चार लोग गंभीर घायल, सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया, गंभीर महिला को हायर सेंटर रेफर किया, बाह थाना क्षेत्र में हुआ सड़क हादसा।
➡कुशीनगर- कोरोना से 3 लोगों की मौत, कोरोना के 135 नए मामले आए सामने, कुशीनगर में कोरोना से अबतक 69 मौतें, जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 1080, कुशीनगर में कोरोना मरीजों की संख्या 7420।
➡फर्रुखाबाद- युवक की गोली मारकर हत्या, गांव के किनारे रोड पर मिला युवक का शव, बाइक, तमंचा युवक के शव के पास पड़ा मिला, युवक 2 दिन पहले गया था शादी समारोह में, शमशाबाद थाने के चितन नगला का मामला।
➡लखीमपुर- पूर्व BSP विधायक राजेश गौतम का निधन, रास्ते में हार्ट अटैक के चलते हुआ निधन, घर से दवा लेने निकले थे पूर्व विधायक, पैला से बसपा विधायक रह चुके थे राजेश।
➡इटावा- लायन सफारी में लगी भीषण आग, एचटी लाइन टूटने से लगी आग, प्रशासनिक मदद से आग पर पाया काबू, ब्रीडिंग सेंटर के पास लगी थी आग।
➡आगरा- 15 साल की बच्ची को नहीं मिला इलाज, 4 घंटे तड़पने के बाद दवा देकर भेजा, मरीजों को न देखने का डॉक्टर पर आरोप, बाह सीएचसी में तैनात हैं डॉक्टर पुष्पेंद्र शर्मा।
➡वाराणसी- जिले में आज मिले 2168 नए कोरोना केस, आज 10 लोगों की कोरोना से हुई मौत, जिले में एक्टिव केसों की संख्या 16892 हुई, अबतक 491 लोगों की कोरोना से हुई मौत।
➡रायबरेली- कोरोना को लेकर विधायक अदिति सिंह की पहल, निशुल्क 60 ऑक्सीजन सिलेंडर देने की कही बात, जिला अस्पताल को मिलेंगे 60 ऑक्सीजन सिलेंडर।
➡बुलंदशहर- आज कोरोना के 256 नए मामले आए सामने, जिले में 9923 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, आज कोरोना संक्रमण से 2 लोगों की हुई मौत, कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या हुई 102.
➡दिल्ली- रेमडेसिविर की कालाबाजारी का भंडाफोड़, दिल्ली पुलिस ने 4 लोगों को किया अरेस्ट, 81 इंजेक्शन के साथ 4 लोग गिरफ्तार हुए।
➡दिल्ली- धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों को हटाने की मांग, दिल्ली बॉर्डर से प्रदर्शनकारियों को हटाने की मांग, वकील सत्यम राजपूत ने सीजेआई को पत्र लिखा, ऑक्सीजन की सप्पलाई में दिक्कत का हवाला दिया, प्रदर्शनकारियों में कोरोना फ़ैलाने का भी खतरा बताया।
➡दिल्ली- प्रियंका ने यूपी के जिला,शहर अध्यक्षों से बात की, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से महासचिव ने किया संवाद, महामारी में जनता के साथ खड़े हों, लोगों की मदद के लिए आगे आएं, कोरोना को लेकर पूरी सावधानी बरतें, सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है।
➡लखनऊ- रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाज़ारी में गिरफ्तारी, गोमतीनगर पुलिस ने 4 शातिरों को किया अरेस्ट, 54 रेमडेशिविर इंजेक्शन और 51,400 रुपये बरामद, सहजाद अली, सचिन रस्तोगी, कृष्णा, रितेश गिरफ्तार।
➡लखनऊ- एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का बयान, आज से वीकेंड लॉकडाउन लगाया जा रहा, महामारी की रोकथाम के लिए वीकेंड कर्फ्यू, आज रात 8 से सोमवार सुबह तक रहेगा, सामान्य गाड़ियों, अन्य गतिविधियों पर रोक रहेगी, इंसेंसियल कमोडिटी गाड़िया चलेगी, कल वैक्सीनेशन का कार्य भी किया जा सकेगा, प्रदेश में लोगों को जागरूक किया जा रहा, ऑक्सीजन,रेमडेसिविर की कालाबाजारी पर कार्रवाई की, कालाबाजारी में 29 लोग गिरफ्तार किए गए, 668 रेमडेसिविर इंजेक्शन, 185 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद, 9 लाख से अधिक की नकदी बरामद की गई-ADG, आरोपियों के खिलाफ NSA,गैंगस्टर में कार्रवाई हो रही।
➡लखनऊ- संक्रमण की चेन ब्रेक करने के लिए वीकेंड लॉकडाउन, प्रदेश में आज रात 8 बजे से शुरू हुआ लॉक डाउन, शनिवार और रविवार दो दिन का प्रदेश में लॉकडाउन, सोमवार सुबह 7 बजे तक प्रभावी रहेगा लॉकडाउन, लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस तैनात, सड़को पर बैरिकेट्स कर पुलिस कर रही चेकिंग, सड़कों पर निकले लोगों को किया जा रहा वापस, घरों को जाने की पुलिस कर रही लोगो से अपील।
➡लखनऊ- यूपी कांग्रेस मीडिया,कम्युनिकेशन विभाग का विस्तार, आर्गेनाइजेशन,कोऑर्डिनशन संयोजक बने ललन कुमार, प्रिंट मीडिया के कन्वीनर बनाए गए अशोक सिंह, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कन्वीनर बने सुरेंद्र राजपूत, डिजिटल प्लेटफार्म के कन्वीनर बने अनूप पटेल, अंशु अवस्थी,हिलाल नकवी, उमाशंकर प्रदेश प्रवक्ता, रफत फातिमा, शुचि विश्वास टीवी पैनलिस्ट।
➡लखनऊ- कृष्णानगर में ऑक्सीजन सिलेंडर की अवैध रिफिलिंग, अवैध रिफिलिंग करते कौशल कटिहार हिरासत में, ऑक्सीजन की कालाबाजारी के आरोपी से पूछताछ जारी, जरूरतमन्दों से मोटी रकम लेकर करते रिफिलिंग, लोगों की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई, लखनऊ के कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र का मामला।
➡लखनऊ- BJP विधायक सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव का निधन, MLA सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव का कोरोना से निधन, लखनऊ पश्चिम के विधायक थे सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव, कोरोना से संक्रमित थे सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव, पत्नी और छोटे बेटे की भी तबीयत खराब है, 24 घंटे में BJP के दूसरे विधायक  का निधन, रमेश दिवाकर के बाद सुरेश श्रीवास्तव का निधन, कोरोना से BJP के 2 विधायकों की मौत, उत्तर प्रदेश से अत्यंत स्तब्ध करने वाली खबर, लखनऊ पश्चिम से 5वीं बार विधायक थे सुरेंश चंद्र।
➡लखनऊ- ऑक्सीजन संकट के दौरान राहत भरी खबर, ऑक्सीजन की क्षमता दोगुनी करने की अनुमति, उत्पादन की क्षमता दोगुना करने की अनुमति, रिमझिम इस्पात के मंत्री ने किया निरीक्षण, हमीरपुर के भरुआ सुमेरपुर स्थित रिमझिम इस्पात, महाना ने क्षमता दोगुनी करने की अनुमति दिलाई।
उत्तराखंड- जोशीमठ में ग्लेशियर टूटा, भारी बर्फबारी के चलते टूटा ग्लेशियर, भारत-चीन सीमा पर ग्लेशियर टूटा, चमौली में सुमना-2 में ग्लेशियर टूटा, भारी बर्फबारी के चलते सम्पर्क नहीं हो पा रहा, रैणी में ऋषि गंगा का जल स्तर बढ़ा-NDRF सूत्र।
➡कानपुर- 24 घंटे में 9 कोरोना मरीजों की मौत, कानपुर में अब तक 1034 लोगों की मौत, कानपुर में 2250 कोरोना के नए मामले, कानपुर में अब तक 56,329 लोग मरीज।
➡वाराणसी- वाराणसी में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, वाराणसी में आज 2,420 नए कोरोना केस, जिले में 11 मरीजों की कोरोना से हुई मौत, जिले में 16,730 कोरोना के सक्रिय मरीज, जिले में अबतक 481 मरीजों की हुई मौत।
➡अमेठी- प्रधान प्रत्याशी और स्थानीय पुलिस में नोकझोंक, बिना परमीशन बाइक रैली निकालने पर विवाद, पुलिस ने रोकने की कोशिश की,बाइक सवार चोटिल, लोगों ने पुलिस पर पिटाई करने लगाया आरोप, सिंहपुर के पिपरी अहमदाबाद ग्राम सभा का मामला, पुलिस ने रैली में लोगों को खदेड़ा, वीडियो वायरल, शिवरतनगंज की रिपोर्टिंग चौकी का मामला।
➡कन्नौज- आज 66 लोगों का हुआ अंतिम संस्कार, कल 64 लोगों का हुआ था अंतिम संस्कार, 18 अप्रैल से यह आंकड़ा 50 से ऊपर है, जिले के हंदीघाट श्मशान का मामला।
➡चित्रकूट- कोविड अस्पताल खोह की बदहाल व्यवस्था, कोविड हॉस्पिटल खोह की घोर लापरवाही, ऑक्सीजन न मिलने से मरीज की हुई मौत, कोविड मरीज की तड़प तड़प कर हुई मौत, ऑक्सीजन लेवल कम होने के बाद पैदल चलाया, अस्पताल के चौथी मंजिल पर पैदल भेजा गया, 4 घंटे तक तड़पने के बावजूद नहीं देखा गया, 10 दिन पहले बेटे की भी कोरोना से हो चुकी मौत, 10 दिन में एक ही घर में 2 मौतों से कोहराम।
➡मुरादाबाद- शराब की दुकानों पर भारी भारी भीड़, 3 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, 2 दिन लॉकडाउन,तीसरे दिन चुनाव, शराब खरीदने भारी संख्या में लोग उमड़े।
➡बदायूं- हर्ष फायरिंग में बच्ची को लगी गोली, पूर्व प्रधान के घर कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग, बच्ची गम्भीर घायल, अस्पताल में भर्ती, इस्लामनगर के नदेरी गांव का मामला।
➡शामली- प्रधान प्रत्याशी कर रहे आचार संहिता का उल्लंघन, नोटों की माला पहन कर गांव में मांग रहे वोट, प्रत्याशी तनवीर जंग के साथ सैकड़ों लोग मौजूद, बिना मास्क सैकड़ों लोगों के साथ कर रहे कार्यक्रम, प्रधान प्रत्याशी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, कांधला थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू से प्रधान प्रत्याशी।
➡ग्रेटर नोएडा- गौतम बुद्ध नगर में टूटे पिछले सभी रिकॉर्ड, गौतम बुद्ध नगर में 24 घंटों में 1064 नए केस, जिले में कोरोना से 9 लोगों की हुई मौत, जिले में संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 33,733, जिले में अबतक 137 लोगों की मौत हो चुकी।
➡कुशीनगर- मदरसे के मौलवी पर यौन शोषण का आरोप, छात्रा ने मौलवी पर लगाए गंभीर आरोप, 5वीं की छात्रा ने मौलवी पर लगाया आरोप, मौलवी के पास कोचिंग पढ़ने जाती थी छात्रा, तहरीर के आधार पर मौलवी गिरफ्तार, नेबुआ नौरंगिया के एक गांव का मामला।
➡लखीमपुर खीरी- लखीमपुर में 662 नए कोरोना केस, लखीमपुर में 3 कोरोना मरीजों की मौत, डीएम ने मरीजों की पुष्टि की।
➡सहारनपुर- सहारनपुर में में 546 नए कोरोना मरीज मिले, सहारनपुर जिला जेल में 22 लोग पॉजिटिव, सहारनपुर में एक्टिव मरीजो की संख्या 2713, सहारनपुर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 14,029.
➡औरैया- विधायक रमेश दिवाकर का शव पहुंचा औरैया, आज सुबह 7 बजे मेरठ में ली थी अंतिम सांस, कोरोना संक्रमित थे BJP विधायक रमेश दिवाकर, विधायक की पत्नी भी संक्रमित, कानपुर में इलाज जारी, यमुना तट पर शेरगढ़ घाट पर हुआ अंतिम संस्कार।
➡अलीगढ़- रेमडीसिवीर इंजेक्शन को लेकर हुआ हंगामा, CMO ऑफिस में धरने पर बैठे हैं तीमारदार, हंगामा कर रहे परिजनों ने लगाया आरोप, CMO कार्यालय में घालमेल का लगाया आरोप, वीआईपी लोगों को इंजेक्शन देने का आरोप।
➡फर्रुखाबाद- फर्रुखाबाद जिला प्रशासन की खुली पोल, कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए सुविधा नहीं, होम आइसोलेट मरीजों को नहीं मिल रही सुविधा, मरीज को नहीं देखने पहुंची कोई मेडीकल टीम, फोन करने के बाद भी अधिकारी बने उदासीन, एक लड़के ने अपना वीडियो बनाकर किया वायरल, फतेहगढ़ क्षेत्र के भोलेपुर का है वायरल वीडियो।
➡बाराबंकी- शराब की दुकानों पर खरीद के लिए मची होड़, दुकान संचालक मनमाने रेट में बेंच रहा शराब, भीड़ देखकर ठेका संचालक की मनमानी जारी, प्रिंट रेट से अधिक दामों में बेंची जा रही शराब, उधौली के अंग्रेजी शराब ठेका का पूरा मामला।
➡बुलंदशहर- बुलंदशहर में 303 नए कोरोना के मरीज़ मिले, बुलंदशहर में आज 3 कोरोना मरीजों की मौत, जिले में अबतक 100 कोरोना मरीजों की मौत।
➡नोएडा- नोएडा में अंत्येष्टि के लिए नए शवदाह बने, कोरोना से बढ़ती मौतों से नए शवदाह बनाए, नोएडा प्राधिकरण ने 4 नए शवदाह गृह बनाए, नए शवदाह गृह में किया जाएगा अंतिम संस्कार, बिना कोविड के शवों की इनमें होगी अत्येष्टि, कोविड मरीज़ों का सेक्टर 94 में होगी अत्येष्टि, सेक्टर 14 A, सेक्टर 135,बरौला में नया शवदाह ग्रह, होशियार पुर में भी बनाया गया नया शवदाह ग्रह, नोएडा में लगातार बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा, कल 11 औऱ आज हुई है 9 कोरोना से मौतें।
➡कानपुर देहात- युवक का शव मिलने से सनसनी, खाईं में पड़ा मिला युवक का शव, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शिवली क्षेत्र के गांव लालपुर का मामला।
➡बदायूं- हर्ष फायरिंग में घायल किशोरी की मौत, गोली लगने से घायल किशोरी की मौत, इलाज के दौरान किशोरी की हुई मौत, पूर्व प्रधान के बेटे के तिलक समारोह था, घटना की जांच पड़ताल में जुटी है पुलिस, इस्लामनगर क्षेत्र के नदेरी गांव का मामला।
➡फिरोजाबाद- थाना दक्षिण इलाके के सदर बाजार में जाम, जाम में फंसे हजारों लोग,कई किमी लंबा जाम, सेंटर चौराहे से शास्त्री मार्केट के बीत लगा जाम।
➡गोरखपुर- गोरखपुर में 24 घंटे में 1078 नए केस, संक्रमितों की संख्या फिर 1000 के पार, बीते 24 घंटे में मिले 1078 संक्रमित, बीते 24 घंटे में 2 संक्रमितो की मौत, जिले में संक्रमितों की संख्या 33,785.
➡ग्रेटर नोएडा- वीकेंड लॉकडाउन को लेकर पुलिस हुई अलर्ट, अलग-अलग थाना क्षेत्रों में किया जदागरूक, पुलिस ने एलाउंसमेन्ट कर किया जागरूक, दादरी में व्यापारियों से पूर्ण बंदी की अपील, वीकेंड लॉकडाउन पर बंदी करने की अपील की।
➡फर्रुखाबाद- वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत, पुलिस ने शव को जिला अस्पताल लोहिया भेजा, कमालगंज क्षेत्र के रजीपुर का मामला।
➡कानपुर- कोविड मरीजों को मरने के लिए छोड़ा, भर्ती करने के बाद मरने को छोड़ दिया, कांशीराम कोविड हॉस्पिटल में बदहाली, मरीजो को न दवा मिल रही न ऑक्सीजन, मरीजों को न पीने का पानी मिल पर रहा, इंसानों के साथ हो रहा जानवरों जैसा व्यवहार, डीएम,सीएमओ ने भी दुर्दशा पर खड़े किए हाथ।
➡उन्नाव- आज अंत्येष्टि के लिए बड़ी संख्या में आए शव, उन्नाव के शुक्लागंज के घाटों पर 42 शव पहुंचे, मिश्रा कॉलोनी घाट पर अंत्येष्टि के लिए आए 27 शव, बालू घाट पर अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे 10 शव, कोविड पॉजिटिव 5 शवों का भी किया गया अंतिम संस्कार।
➡अम्बेडकरनगर- जिले में थम नहीं रहा कोरोना का कहर, लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, अंबेडकरनगर में 75 नए कोरोना के नए केस, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 2903.
➡बदायूं- बदायूं में 330 नए कोरोना मरीज मिले, कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 1595.
➡महोबा- महोबा में कोरोना पर नहीं दिख रही गम्भीरता, कोरोना कर्फ्यू के बाद भी सड़कों पर रौनक, आमजनों में कोरोना वायरस का नहीं है खौफ, जिले में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले।
➡बांदा- नगर के 3 मुक्तिधाम मे हुए 29 अंतिम संस्कार, 11 कोरोना संक्रमित शवों की अन्त्येष्टि की गई, आम दिनों की अपेक्षा दोगुने शव श्मशान पहुंच रहे।
➡सीतापुर- सीएमओ ने 2 कर्मचारियों पर दर्ज कराया केस, कर्मचारी 10 अप्रैल से चल रहे थे गैर हाजिर, दोनों कर्मचारी जिला अस्पताल में है तैनात, सीएमओ के निर्देश पर शहर कोतवाली में केस।
➡बाराबंकी- नगर पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, 6 नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए गए, इन्जेक्शन को ब्लैक में 11000 रूपये में बेचता था।
➡फर्रुखाबाद- पांचाल घाट पर रोजाना 70 से 75 शवों की अन्त्येष्टि, पांचाल घाट पर प्रतिदिन 20 से 25 अन्त्येष्टि होती थीं।
➡शामली- रालोद प्रत्याशी को पुलिस ने गिरफ्तार किया, 26 जनवरी हिंसा को लेकर लिखा था मुकदमा, किसान आंदोलन को लेकर परेड में लिया था हिस्सा, गांव भैंसवाल के पूर्व प्रधान रह चुके है उमेश कुमार, थाना आदर्श मंडी पुलिस ने किया गिरफ्तार।
➡कन्नौज- वीकेंड लॉकडाउन को लेकर पुलिस अलर्ट, खुली दुकानों को पुलिस ने कराया बन्द, सदर क्षेत्र के बस स्टॉप का मामला।
➡शामली- जिले में 210 कोरोना संक्रमित मरीज मिले, एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई, 72 व्यक्ति को डिस्चार्ज किया गया।
➡उन्नाव- उन्नाव में प्रधान पद प्रत्याशी की मौत, प्रत्याशी मनोज सिंह की कोरोना पॉजिटिव थे, उपचार के दौरान अस्पताल में हुई मौत, दूसरे भाई की भी हालात गम्भीर, अस्पताल में भर्ती, गंगाघाट क्षेत्र के लखापुर गांव से था प्रत्याशी।
➡बरेली- नाइट कर्फ्यू स्टार्ट होने के बाद भी भीड़, सोमवार सुबह तक लागू रहेगा लॉक डाउन, बाजार हुआ बंद, सड़कों पर जाम की स्थिति, कुतुबखाना, कोहाड़ापीर, बड़ा बाजार में अभी भी जाम।
➡अलीगढ़- अलीगढ़ में एंटीजन कोरोना टेस्ट किट हुई खत्म, गंभीर मरीज की एंटीजन टेस्ट से दी जाती रिपोर्ट, किट खत्म होने से मरीजों को भर्ती करने में दिक्कत, RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट का 3-4 दिन में आता रिजल्ट।
➡उन्नाव- उन्नाव में वीकेंड लॉकडाउन को लेकर पुलिस अलर्ट, गंगाघाट, सदर कोतवाली पुलिस सड़क पर उतरी, शाम 8 बजे से सभी दुकानों को बन्द कराया, अनाउंसमेंट कर लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी, 59 घण्टे के लॉकडाउन का पालन करने की अपील की, सोमवार सुबह 7 बजे तक रहेगा वीकेंड लॉकडाउन।
➡बुलंदशहर- मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष, वर्तमान चेयरमैन समेत दो लोग गंभीर घायल, एक युवक को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती, विवाद में जमकर चली लाठी,कई राउंड फायरिंग, पुलिस ने  घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, ग़ुलावठी कोतवाली क्षेत्र के नगर की घटना।
➡वाराणसी- वाराणसी में बड़े हादसे को दावत दे रहा रेलवे, रेलवे ब्रिज का एक हिस्से से प्लेट टूटकर गिरा, पटरी की गिट्टिया भर भराकर सड़क पर गिरी, पटरी की गिट्टियां गिरने से बाल बाल बचे राहगीर, घण्टों बाद भी नहीं पहुंचे रेलवे के कर्मचारी, वाराणसी में चौकाघाट रेलवे ब्रिज का मामला।
➡मुज़फ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में फूटा कोरोना का बम, जिले में 702 नए पॉजिटिव केस मिले, जिले में 5 पॉजिटिव व्यक्ति की हुई मौत, जिले में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 3,819, जिले में अबतक 150 संक्रमितों की मौत।
➡बुलंदशहर- SSP आवास के पास ट्रांसफार्मर में लगी आग, छोटे ट्रांसफॉर्म के मीटर बॉक्स में लगी आग, ओवरलोड के कारण ट्रांसफार्मर में लगी आग, दमकल कर्मियों ने आग पर पाया आग पर काबू।
➡मुरादाबाद- नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भांडाफोड़, मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की, 50 लीटर अल्कोहल,258 अपमिश्रित पौव्वे मिले, 2250 खाली सीसी,700 ढक्कन अल्कोहल बरामद, पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, मूंढापांडे के जाटों की मिलक सरखेड़ा खास का मामला।
➡रायबरेली- कोरोना से लड़ने के लिए सोनिया गांधी ने लिखा पत्र, रायबरेली जिलाधिकारी को सोनिया गांधी ने लिखा पत्र, सोनिया ने 1 करोड़ 17 लाख 77 हजार रुपए डोनेट किए, सोनिया गांधी ने सांसद निधि से धनराशि डोनेट की, धनराशि किसी भी मद में खर्च करने का किया आग्रह, महामारी से निपटने के लिए धन खर्च करने का आग्रह किया।
➡उन्नाव- गश्त के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा अपराधी, शातिर अपराधी की पुलिस को लंबे समय से थी तलाश, जिला बदर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया, पूर्व में पुलिस पर कर चुका है कई बार हमला, गंगाघाट पुलिस ने गिरफ्तार कर हवालात में डाला।
➡अमेठी- प्रत्याशी आचार संहिता की उड़ा रहे धज्जियां, बाइक के साथ नारा लगाते,हुड़दंग निकाली रैली, पुलिस प्रशासन के कानून व्यवस्था को दिखाया ठेंगा, गौरीगंज क्षेत्र के ऐंधी गांव में पहुंची बाइक रैली, वार्ड नंबर 21 से जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी हैं चौधरी नफीस।
➡जौनपुर- जौनपुर में 3 कोरोना संक्रमितों की मौत, कोरोना से मृतकों की संख्या हुई 126, जिले में कोरोना से 5028 केस है एक्टिव।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन