👉कासगंज - साहित्यिक सामाजिक श्री मन मस्त सत्संग मंडल के तत्वाधान में नवरात्रि के प्रथम नवरात्रि प्रथम दिवस से ही नित्य श्री मन मस्त महाराज सिद्धपीठ पर देवी सरस्वती मंदिर में देवी पूजन भजन कीर्तन आदि का आयोजन ।
भक्तजनों द्वारा धूम धाम से किया जा रहा है जिसमें तूने मुझे बुलाया शेरा वालिए , केला मैया के भवन में घुटूअन खेले लांगुरिया , संसार के जीवों से आशा ने किया करना , प्रभु नहीं मिलते है , तुम कार्लो मा का कीर्तन जगराते में , अंबे तू है जगदम्बे काली , माता दरबार बुलाती है , शेर पे सवार होकर आजा शेरा वालिए , आदि भजन कीर्तन श्रीमती सरला त्रिपाठी , श्रीमती वीरा मिश्रा , श्रीमती अंबिका देवी , सुशीला दीक्षित , श्रीमती तन्नो , श्रीमती नीतिज्ञा , कुमारी प्रतिज्ञा आदि ने भजन कीर्तन प्रस्तुत किए सिद्धपीठ के पीठाधीश्वर गुरु श्री योगेश योग महाराज ने 9 देवियों के स्वरूपों का वर्णन कर उनकी शक्तियों से उपस्थित जनों को अवगत कराया ।
इस अवसर पर श्री मन मस्त महाराज द्वारा स्थापित श्री शारदा साहित्य परिषद का श्रीमती वीरा मिश्रा को जनपद कासगंज का एवं श्रीमती अज्जों को जनपद एटा का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया । अनेकों ने उन पर पुशपवर्षा कर परिषद द्वारा शाल पहना कर अभिनन्दन किया गया । मंडल द्वारा सभी को प्रशाद वितरण किया गया ।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com