प्रेमी के संग को लेकर प्रेमिका जिद पर अड़ गयी। साथ ही पुलिसकर्मियों को शादी के कागजात भी दिखाये। थाना क्षेत्र के गांव दलेलगंज निवासी ग्रामीण ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ अपनी लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने का शिकायती पत्र दिया था। पुलिस ने दोनों की खोजबीन की। 45 दिन बाद प्रेमी प्रेमिका दोनों शादी करके थाने पहुंचे। थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों को थाने बुलवाया और दोनों पक्षों को शादी की जानकारी दी। लड़की के माता-पिता ने लड़की को समझाया और साथ चलने को कहा लेकिन लड़की ने अपने माता-पिता के साथ जाने के लिए मना कर दिया और बताया मैं शादी कर चुकी हूं अपने प्रेमी के साथ ही रहूंगी। में उसे सात साल से प्यार करती हूं और उसी के साथ रहूंगी, थानाध्यक्ष आरके रावत ने बताया दोनों युवक और युवती बालिग हैं। उन्हें अपनी मर्जी से जीने का अधिकार है।
✒️ भारत में कोरोना महामारी से लगातार कम हो रही मृत्यु दर,देश में बढ़ गई टेस्टिंग की क्षमता:केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने शुक्रवार को ग्रुप ऑफ मिनिस्टर गोम की 24वीं बैठक की।इस बैठक में केंद्रीय मंत्री डॉ.एस. जयशंकर, हरदीप सिंह पुरी और अश्विनी कुमार चौबे भी शामिल हुए।स्वास्थ्य मंत्री ने मीटिंग में देश भर में महामारी के हालात पर चर्चा की।उन्होंने रिकवरी रेट, मुत्यु दर, वैक्सीनेशन व टेस्टिंग के कुल आंकड़ों का लेखा-जोखा दिया।बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया देश में अब तक कुल 1,19,13,292 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं।हमारा रिकवरी रेट जो पिछले 2-3 महीने में 96-97 फीसद हो गया था अभी 91.22 फीसद है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, 'हमारी अब एक दिन में 13 लाख से अधिक लोगों की कोविड टेस्ट करने की क्षमता है और हम देश में अब तक 25 करोड़ से अधिक लोगों का टेस्ट कर चुके हैं।'उन्होंने यह भी बताया कि अब तक भारत 84 देशों को वैक्सीन की 6.45 करोड़ डोज़ का निर्यात कर चुका है। उन्होंने कहा, 'हमारी मृत्यु दर लगातार कम हो रही है और अभी मृत्यु दर 1.28 फीसद है।'
✒️ कोरोना रिटर्न:कोविड-19 की दूसरी लहर की चपेट में भारत, हर रोज टूट रहे पुराने रिकॉर्ड; बीते 24 घंटों में आए 1,31,968 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,31,968 नए मामले आए और 780 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके बाद देश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,30,60,542 हो गया और कुल मौतों की संख्या 1,67,642 हो गई है। यह आंकड़ा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी किया गया है। इसके अनुसार, वर्तमान में देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 9,79,608 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,19,13,292 है।देश में 16 जनवरी से शुरू हुए वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत अब तक कुल 9,43,34,262 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। वहीं महाराष्ट्र और दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में वैक्सीन की शॉर्टेज की खबर है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने इसे खारिज कर दिया है।
✒️ अलीगढ़ में पंचायत चुनाव में 12 हजार नामांकन पत्रों की हुई बिक्री
पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री का आंकड़ा 12 हजार से पार चला गया है। सबसे अधिक 5744 नामांकन पत्र प्रधान पद के लिए बिके हैं।क्षेत्र पंचायत यानी बीडीसी सदस्य के लिए 3812 नामांकन बिके हैं।जिला पंचायत सदस्य के लिए 449 नामांकनों की बिक्री हुई है।ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 2159 नामांकन बिके हैं।सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि 29 अप्रैल को मतदान व दो मई को मतगणना है। 17 अप्रैल से नामांकन भरने की शुरुआत होगी। 31 मार्च से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हुई थी।जिला पंचायत सदस्य के लिए जिला पंचायत परिसर व क्षेत्र पंचायत, प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य के लिए ब्लाक पर नामांकन पत्र मिल रहे हैं।
✒️ प्रतिदिन सुबह-शाम सर्राफा व्यापारियों के हस्ताक्षर रजिस्टर पर करवाये जाएंगे दर्ज
अलीगढ़ में व्यापारियों के साथ हुईं घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। पुलिस ने एक सर्राफा रजिस्टर बनाया है, जिसे बीट सिपाही रोजाना अपडेट करेंगे। यानी रोजाना सुबह-शाम व्यापारियों के हस्ताक्षर रजिस्टर पर दर्ज करवाए जाएंगे। पूछा जाएगा कि सबकुछ ठीक है कि नहीं। रजिस्टर पर बीट सिपाही को भी हस्ताक्षर करना होगा, जिससे पुलिस व सर्राफा व्यापारियों के बीच समन्वय स्थापित रहे। साथ ही व्यापारी भी खुद को सुरक्षित महसूस करें।एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने शहर के सर्राफा व्यापारियों के साथ बैठक भी की। उन्होंने बताया कि हर थाने में एक सर्राफा रजिस्टर बनाया गया है। हर बीट सिपाही को जिम्मेदारी दी गई है कि वह रोजाना सुबह प्रत्येक सर्राफा व्यापारी के पास जाए और हस्ताक्षर करवाए। इसके बाद शाम को दुकान बंद करते वक्त भी हस्ताक्षर करवाएं। साथ ही सर्राफा व्यापारी ने पूछा जाए कि कहीं कोई दिक्कत तो नहीं है। इसका रोजाना सत्यापन हो। बीट सिपाही भी अपने हस्ताक्षर करें।
✒️ दीनदयाल अस्पताल में ओपीडी व इमरजेंसी की सेवा बंद
कोरोना के बढ़ते प्रसार के मद्देनजर दीन दयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय की ओपीडी और इमरजेंसी सेवा को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। अब यहां सिर्फ कोविड अस्पताल ही संचालित होगा।जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने निर्देश दिए कि अस्पताल में कोविड वीआईपी वार्ड, सामान्य कोविड वार्ड और ट्राइएज कोविड वार्ड बनाए जाएं। एंटीजन जांच में जो व्यक्ति संक्रमित पाया जाएगा, पहले उसको ट्राइएज वार्ड में आइसोलेट किया जाएगा। बाद में आरटीपीसीआर जांच में संक्रमित पाए जाने पर उसे कोविड वार्ड में भर्ती किया जाएगा। सात दिन बाद फिर से आरटीपीसीआर जांच की जाएगी, यदि रिपोर्ट निगेटिव आई तो मरीज को घर भेज दिया जाएगा। घर पर मरीज को सात दिन तक अलग कमरे में रहना होगा।
✒️ दूसरी लहर का प्रभाव रोकने के लिए हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं: डॉ.बीपी सिंह
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीपी सिंह कल्याणी का कहना है कि दूसरी लहर का प्रभाव रोकने के लिए हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसकी वजह से प्रदेश के कई बड़े शहरों की तुलना में हमारे जनपद का परिणाम संतोषजनक है। जांच, उपचार, ट्रेसिंग एवं टीकाकरण पर अधिक जोर है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पं. दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में ओपीडी एवं इमरजेंसी सेवाएं रोक दी गई हैं। अब अस्पताल को पूरी तरह कोविड समर्पित कर दिया गया है। अतरौली एवं छेरत को तैयार रहने का निर्देश दिया गया है। तीन दिन की नोटिस पर कोविड-19 अस्पताल शुरू किया जा सकता है। ड्यूटी के लिए डॉक्टर एवं अन्य कर्मियों की योजना बन गई है। डॉक्टर, नर्स, एलटी, कंप्यूटर ऑपरेटर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आदि रखने के लिए शासन के पास डिमांड भेज दी गई है।महामारी से लड़ाई में हम सबको अपने-अपने स्तर से योगदान देना चाहिए। जांच में सभी को सहयोग करना चाहिए। अधिक से अधिक जांच कराकर हम लोग दूसरी लहर को रोक सकते हैं।
✒️ महाराष्ट्र के बाद अलीगढ़ में वैक्सीन का संकट
अलीगढ़ जिले में कोरोना वैक्सीन किल्लत होने वाली है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक वैक्सीन की अगली खेप में देरी संभावना जताई जा रही है। जिले में नौ हजार कोविडशील्ड और पांच हजार कोवैक्सीन की डोज बची है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दो दिन में यह भी खत्म हो जाएगी।कोरोना महामारी को मात देने के लिए युद्ध स्तर पर कोरोना का टीकाकरण किया जा रहा है। लेकिन वैक्सीन को लेकर उसकी आपूर्ति नई संकट के रूप में सामने आ रह है। एक ओर जहां महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मरीजों के बीच वैक्सीन का संकट खबरों के माध्यम से आ रही है। वहीं अलीगढ़ जिले में भी वैक्सीन की आपूर्ति नया संकट पैदा करने वाली है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अलीगढ में अभी तक करीब एक लाख 23 हजार लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी। लेकिन करीब दो दिन की वैक्सीन बची है। गुरुवार को करीब चार हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन पहली डोज लगाई गई। जिले के पास कोवीशल्ड वैक्सीन की करीब नौ हजार और कोवैक्सीन की पांच हजार डोज बची है।
✒️ शहर को आकर्षक व सुंदर बनाने के लिए की नई पहल: कमिश्नर
कमिश्नर गौरव दयाल ने स्मार्ट सिटी के तहत शहर को आकर्षक व सुंदर बनाने के लिए नई पहल की है। शहर में झूमती बिजली की लाइनों को कसा जाएगा। झुके हुए खंभों को भी सीधा किया जाएगा। कमिश्नर ने पत्र में कहा है कि फसाद इंप्रूवमेंट ड्राइव के तहत पत्थर बाजार से फफाला मार्केट, रेलवे रोड तक 9 खंभों पर सर्विस केबल बॉक्स लगाए जाएं। छह स्थानों पर ढीली बिजली लाइन को कसा जाए। अधिक दूरी को खत्म करने के लिए तीन स्थानों पर खंभे लगाए जाएं। बाराद्वारी चौराहे से महावीर गंज मंदिर गली तक, महावीर गंज मंदिर से अब्दुल करीम चौराहे तक, सब्जी मंडी चौराहे से मामूभांजा मिरिमल प्याऊ चौराहे तक, बाराद्वारी चौराहे से रसालगंज रोड, गांधी पार्क से बस स्टैंड होते हुए रेलवे रोड चौराहे तक बरेली बाजार में सभी खंभों पर डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स लगाए जाएं।
✒️ भाजपा के दावेदारों की सूची हो सकती है कल जारी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है दावेदारों की धड़कने तेज होती जा रहे हैं। सबसे अधिक हलचल भाजपा में देखी जा रही है। भाजपा के दावेदार टिकट को लेकर आशंकित हैं। वे गांव-गांव जाकर प्रचार तो कर रहे हैं मगर टिकट का बेसब्री से इंतजार है। संभावना जताई जा रही है कि पार्टी 10 अप्रैल को प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करेगी। अलीगढ़ में पंचायत चुनाव चौथे चरण में 29 अप्रैल को है। जिला पंचायत सदस्य की 47 सीट है। सपा ने प्रत्याशियों की घोषणा शुरू कर दी है, भाजपा अभी शांत है। भाजपा में प्रत्याशियों के नामों की घोषणा को लेकर 5 अप्रैल को आगरा में बैठक थी, मगर स्थगित हो गई थी। इससे दावेदारों में बेचैनी है। भाजपा जिला अध्यक्ष ऋषि पाल सिंह ने कहा कि जिले से 3-3 नाम छेत्रिय कार्यालय आगरा भेज दिए गए हैं। यहां से एक नाम चयन करके लखनऊ भेजना है। लखनऊ से पार्टी घोषणा करेगी। संगठन की ओर से पूरी तैयारी है। टिकट घोषित होते ही प्रचार तेज हो जाएगा। पंचायत चुनाव में भाजपा की स्थिति बहुत अच्छी रहेगी।
✒️ अलीगढ़ में अभी नहीं लगा रात्रि कर्फ्यू स्थिति काबू में: डीएम
कोरोना के कारण उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रात्रि कर्फ्यू की व्यवस्था लागू हो गई। बृहस्पतिवार को यहां भी नाइट कर्फ्यू को लेकर तमाम चर्चाएं रहीं। इस पर डीएम चंद्र भूषण सिंह ने साफ किया कि अभी अलीगढ़ में रात्रि कर्फ्यू संबंधी आदेश जारी नहीं किया है। जनता से अपील है कि वह कोविड को हराने में प्रशासन का साथ दे। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करे।
जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि शासन की ओर से अभी सिर्फ उन जिलों में रात्रि कर्फ्य लगाया गया है, जहां 500 से अधिक सक्रिय केस हैं और हर रोज करीब 100 नए मरीज मिल रहे हैं। अलीगढ़ में अभी स्थिति काबू में हैं। होली के बाद मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। मगर, अभी औसतन 15 मरीज रोज मिल रहे हैं। यह ऐसा दौर है, जहां जनता को खुद सबसे पहले जागरूक होना पड़ेगा। पहले की तरह मास्क का इस्तेमाल करें। गर्भवती महिलाएं, छोटे बच्चे, बुजुर्ग घरों से कम ही निकलें। टीकाकरण का दौर शुरू हो गया है। जो भी पात्र हैं, वह टीका अवश्य लगवाएं। इसके अलावा अन्य प्रोटोकॉल का भी पालन करें।
✒️ सपा समर्थित 26 प्रत्याशियों के नाम अब तक कर चुकी है घोषित
समाजवादी पार्टी ने गुरूवार को जिला पंचायत सदस्य के लिए 11 समर्थित प्रत्याशियों की सूची जारी की। जिला पंचायत सदस्य के लिए अब तक सपा समर्थित 26 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जा चुके हैं। पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर प्रत्याशियों के पक्ष में वोट डालने के लिए अपील कर रहे हैं। जिला अध्यक्ष गिरीश यादव ने बताया कि बुधवार को 15 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हुई थी। दूसरी सूची में वार्ड 34 से मीरा देवी, वार्ड 36 से सुमन सिंह, वार्ड 39 से मलखान सिंह,वार्ड 40 से संजय कुमार दिवाकर, वार्ड 41 से बिजेंद्र सिंह, वार्ड 42 से विपिन यादव, वार्ड 45 से त्रिभुवन कुमार होल्कर, वार्ड 46 से पुष्पा देवी व वार्ड 47 से असरार अहमद हैं। मजबूत प्रत्याशियों को ही चुनाव मैदान में उतारा गया है।प्रत्याशियों का चयन 6 सदस्यीय जिला चयन समिति कर रही है।
✒️ नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने का एक्शन प्लान तैयार
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अमल को लेकर सरकार फिलहाल पूरी ताकत से जुटी हुई है। इसका अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि वर्ष 1986 में आई शिक्षा नीति के अमल से जुड़े जिस एक्शन प्लान को बनाने में 6 साल का समय लगा था, उसे मौजूदा सरकार ने सालभर के भीतर तैयार कर लिया है। साथ ही इसके प्रभावी अमल को लेकर सार्थक नाम से एक पोर्टल भी लॉन्च कर दिया है। यह नीति के अमल से जुड़े विषयों पर राज्यों के बीच सेतु का काम करेगा। इसके जरिए ही राज्यों में अमल को लेकर सुझाव दिए जाएंगे। साथ ही उनके अमल पर नजर भी रखी जा सकेगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को स्कूलों में नई शिक्षा नीति के अमल से जुड़ा पूरा एक्शन प्लान जारी किया। साथ ही राज्यों के अमल पर पैनी नजर रखने वाले सार्थक पोर्टल को लांच किया।
✒️ 15 मिनट पहले पहुंचना होगा शिक्षकों को विद्यालय
बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालय जब खुलेंगे तो शिक्षकों को 15 मिनट पहले पहुंचना होगा।विद्यालय में 15 मिनट पहले शिक्षक पहुंचेंगे,जो बच्चों को पढ़ाने के लिए तैयार करेंगे।जब बच्चों की छुट्टी हो जाएगी,तब 15 मिनट रुककर शिक्षकों को अगले दिन क्या पढ़ाना,इसकी तैयारी करेंगे।बीएसए डॉ.लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि शिक्षकों को 15 मिनट पहले और 15 मिनट बाद में विद्यालय पहुंचना व छोड़ने का उद्देश्य केवल पढ़ाई की गुणवत्ता और बेहतर बनाना है।
✒️ कोरोना संक्रमित निकली वैक्सीन लगवा चुकी नर्स
अलीगढ़ जिले में कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। दीनदयाल अस्पताल में तैनात स्टाफ नर्स वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद भी संक्रमित हुई है। नर्स को अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया गया। यूपी समेत कई राज्यों कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद संक्रमण कई मामले सामने आए हैं।अलीगढ़ में गुरुवार को वैक्सीन लगवाने के बाद संक्रमण का पहला केस आया है। दीनदयाल अस्पताल में तैनात महिला स्टाफ नर्स जॉशलीन डेविड वैक्सीन की दोनों डोज फरवरी माह में ही लगवा चुकी थी। बुधवार को उनमें कोरोना के लक्षण दिखाई दिए जिसके बाद अरटीपीसीआर सैंपल लिया गया। गुरुवार को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। वैक्सीन के बाद संक्रमण का पहला मामला आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। महिला नर्स को दीन दयाल कोविड प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया गया है। डॉ. जगमोहन ने बताया कि महिला नर्स को कोई परेशानी नहीं। वह बिल्कुल स्वस्थ है। जल्द महामारी को मात देकर डिस्चार्ज होंगी।
✒️ प्रशिक्षण के माध्यम से स्वयंसेवकों में अनुशासन, साहस, बहरे का गुण विकसित होता है:सुनील कुलकर्णी
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ केशव शाखा के वार्षिकोत्सव में अखिल भारतीय शारीरिक शिक्षण प्रमुख सुनील कुलकर्णी ने कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से स्वयंसेवकों में अनुशासन, साहस, बहरे का गुण विकसित होता है। सिंगारपुर स्थित केशव सेवा धाम में उन्होंने कहा कि संघ व्यक्ति निर्माण को महत्व देता है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद समाज में राष्ट्र निर्माण का कार्य करें। संघ की स्थापना का उद्देश्य हिंदू समाज को जागृत व संगठित करना है। इस दिशा में कार्य करते हुए संघ निरंतर नए आयामों को प्राप्त कर रहा है। शारीरिक प्रदर्शन में स्वयंसेवकों ने दंड संचालन योग व्यायाम का प्रदर्शन किया। स्वयं सेवकों ने घोष वादन का प्रदर्शन किया। कमिश्नर गौरव दयाल अखिल भारतीय अधिकारी सुनील कुलकर्णी से मुलाकात करने सिंघारपुर पहुंचे। मुख्य शिक्षक विद्यासागर थे। संचालन सुमंत कुमार ने किया। कार्यक्रम में क्षेत्र बौद्धिक प्रमुख सुशील कुमार, विभाग प्रचारक जितेंद्र कुमार, महानगर संघचालक अजय सराफ, सह विभाग संघचालक ललित कुमार, महानगर प्रचारक सचिन कुमार, कुश कुमार, मनवीर सिंह, महानगर प्रचार प्रमुख भूपेंद्र शर्मा, विभाग प्रचार प्रमुख इंद्रास चौहान, मनीष कुमार, विकास शर्मा, हंसराज, देवेंद्र हनुमानजी, विधायक संजीव राजा, विधायक राजकुमार सहयोगी, ऋषि पाल सिंह आदि मौजूद रहे।
✒️ 10 अप्रैल को एएमयू के पूर्व छात्रों की ऑनलाइन मीटिंग
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों की एलुमनाई मीट 2021, इसी महीने 10 अप्रैल को ऑनलाइन आयोजित की जा रही हैं। इसमें देश-विदेश के पूर्व छात्र और छात्राएं भाग लेंगे। इस अवसर पर ग्लोबल एलुमनाई डायरेक्टरी भी जांच की जाएगी। साथ ही लघु फिल्म नॉस्टैल्जिया की स्क्रीनिंग की होगी। इस फिल्म में अख्तर हुसैन ने यूनिवर्सिटी को संगीत के रूप में पेश किया है।
✒️ क्रिटिकल प्वाइंट पर रात भर हर शक्स पर पैनी नजर
पुलिस ने जिले के क्रिटिकल प्वाइंट जारी किये गय हैं। अब इन पॉइंट पर शाम ढलते ही रात भर विशेष अभियान चलाकर हर शख्स पर पैनी नजर रखी जाएगी। ताकि किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि घटित ना हो सके।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com