➡️कासगंज : भाजपा युवा मोर्चा ने आयोजित की अटल भाषण प्रतियोगिता ।
भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुलदीप प्रतिहार के नेतृत्व में होटल हेवन 11 में अटल भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में जिले भर के युवाओं ने सहभाग किया। जिले भर के युवाओं ने मोदी जी के गुड गवर्नेंस, मुफ्तखोरी से विकास की राजनीति की ओर ,मोदी जी की सरकार का ध्यान युवाओं को सशक्त बनाने पर केंद्रित है , भारत 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर जैसे बिंदुओं पर विषय रखा। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में जिला महामंत्री राजवीर सिंह भल्ला, प्रवक्ता मिथलेश बर्मा, शिवप्रताप सोलंकी रहै। निर्णायक मंडल ने विषय की समझ और विचार की स्पष्टता , तथ्य , प्रस्तुति , बाक कौशल , नोबिलिटी ऑफ पॉइंट्स को देखते हुए अंको का मापदंड किया। प्रतियोगिता में 50 पॉइंट रखें जिसमें 47 अंक प्राप्त कर सिढपुरा के सौरभ वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व 37 अंक पाकर द्वितीय स्थान भास्कर मिश्रा जी व 32 अंक पाकर राजू चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जिला महामंत्री राजवीर सिंह भल्ला जी ने सभी युवाओं से कहा कि समाज के हर क्षेत्र में आगे बढ़कर आए । आने वाला समय आप सभी युवाओं का है। मिथिलेश वर्मा जी ने सभी युवाओं से कहा कि एक अच्छे वक्ता बनने के लिए आप अच्छी पुस्तकें, महापुरुषों की जीवनी व सदैव अखबार से वर्तमान समय में चल रहे विषयों से नई नई चीजें प्राप्त कर समाज में एक अच्छे वक्ता के रूप में उभर कर आ सकते हैं।
शिवप्रताप सोलंकी ने सभी के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए जीवन में आगे बढ़ने की शुभ आशीष प्रदान किया।
युवा जिलाध्यक्ष ने बताया कि युवा मोर्चा लगातार युवाओं के बीच कार्य करता रहा है व अच्छे युवाओं को समाज के मध्य लाने का कार्य करता रहता है । उन्होंने बताया कि युवा मोर्चा भाजपा की रीड की हड्डी है । इससे भविष्य की भाजपा तय होती है ।उन्होंने सभी प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।
इस दौरान कार्यक्रम संयोजक प्रशांत राजपूत ,सह संयोजक सत्यम चतुर्वेदी, अतुल चौहान, संकल्प चौहान, मुकेश प्रजापति, यश उपाध्याय ,अंशुल अग्रवाल , पवन लोधी ,वीरू चौहान , विनम्र अग्रवाल, अजीब राज, विवेक कुशवाह ,राकेश प्रधान ,सोनू कुशवाह ,अंकुर प्रजापति ,रश ऋषभ बवारिया,राज वैभव, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे ।
| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com