समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

14 दिसम्बर 2022

➡️मेरठ : अंतर्राष्ट्रीय पशु अधिकार दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण करवाई गई।
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here 
शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ के जंतु विज्ञान विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पशु अधिकार दिवस के बारे में छात्राओं को अवगत करवाया एवम् पशुओं के प्रति हिंसा को रोकने के लिए शपथ ग्रहण करवाई। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अंजू सिंह ने ऑनलाइन जुड़कर बताया कि अंतर्राष्ट्रीय पशु अधिकार दिवस इस समाज में सभी को यह स्मरण का एक उत्कृष्ट अवसर है कि स्वतंत्रता, सम्मान, सम्मान और न्याय सभी जीवित प्राणियों के लिए व्यापक हैं क्योंकि पृथ्वी पर रहने की इच्छा किसी विशेष प्रजाति, जाति या लिंग तक सीमित नहीं है । 
स्वतंत्र रूप से जीना प्रत्येक जीव का अधिकार है और यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उसे ऐसा करने दे। कार्यक्रम का संयोजन डॉ कुमकुम, डॉ एस पी एस राणा, डॉ नरेंद्र एवं डॉ गौरी द्वारा किया गया। सभी प्राध्यापको द्वारा कैसे पशुओं के प्रति हिंसा को कैसे रोक सकते हैं, उसके बारे में जानकारी दी।

➡लखनऊ- निकाय चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, आरक्षण को लेकर याचिका पर सुनवाई, चुनाव की अधिसूचना पर रोक जारी रहेगी, आज राज्य सरकार कोर्ट में देगी हलफनामा, हाईकोर्ट ने अधिसूचना जारी करने पर लगाई रोक, ओबीसी आरक्षण मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई, हाईकोर्ट में आज फिर मामले की सुनवाई होगी, हलफनामे के लिए सरकार ने कोर्ट से मांगा समय, इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में हुई सुनवाई.

➡कानपुर- दूल्हे का एक हाथ नहीं होने पर शादी से इंकार, दुल्हन ने शादी के दौरान शादी से इंकार किया , बाराती और घरातियों में जमकर चले ईंट पत्थर, सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्ष को लाई थाने, लड़की पक्ष का आरोप फोटो में दिखाया था दूसरा लड़का, एक युवक पर शादी कराने के नाम पर लिए थे रुपए, शादी से इंकार होने पर देर रात तक थाने में चली पंचायत, राजस्थान से आई बारात बिना दुल्हन लिए वापस लौटी, कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र का मामला ।

➡कानपुर- बांग्लादेशी नागरिक डॉ. रिजवान का एक और खुलासा, डॉक्टर और परिवार का आधार और पासपोर्ट निकाल फर्जी, जांच में पुलिस को मकान की जगह मिला अपार्टमेंट, अपार्टमेंट निवासियों ने डॉक्टर को पहचानने से किया इंकार, मोबाइल,लैपटॉप से मिली जानकारी में विदेश यात्रा की है , पाकिस्तान, नेपाल, मालदीव, थाईलैंड जाने की जानकारी मिली, मलेशिया और श्रीलंका जाने की भी जानकारी मिली, 6 बैंकों ने देर शाम पुलिस को डाटा कराया उपलब्ध ।

➡आगरा- पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, 5 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली, घायल बदमाश को हॉस्पिटल में किया गया भर्ती, तमंचा,दो कारतूस और मोटर साइकिल भी बरामद, चांदी डकैती के मामले में फरार था जयपाल, सिकंदरा के तीन मुकदमों में था वांछित, सिकंदरा क्षेत्र के सोनारी चौराहे पर हुई मुठभेड़ ।

➡बांदा- पुलिस मुख्तार अंसारी को बांदा से प्रयागराज के लिए रवाना, हाईकोर्ट के आदेश पर बांदा पुलिस प्रयागराज के लिए रवाना, कड़ी सुरक्षा के बीच 5:15 बजे मुख्तार अंसारी को लेकर रवाना, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मुख्तार की कोर्ट में आज होगी पेशी, पेशी के दौरान ईडी कोर्ट के समक्ष रिमांड की कर सकती है पेशकश ।

➡बरेली- मासूम बच्चे पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला , घर के बहार खेल रहा था 8 वर्षीय मासूम बच्चा, बच्चे पर अचानक कुत्तों के झुंड ने किया हमला , बच्चे को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, सीबीगंज थाना क्षेत्र के मथुरापुर की घटना ।

➡रायबरेली- अपराध पर अंकुश लगाने की एसपी की नई पहल, एसपी ने फोर्स के साथ कई ढाबों में की छापेमारी, एसपी ने संदिग्ध लोगों से की पूछताछ, ढाबा संचालकों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश, एसपी से साथ सीओ सिटी,पुलिस बल रहा मौजूद, सदर सर्किल क्षेत्रों के ढाबों में की छापेमारी ।

➡सहारनपुर- दबिश पर गए दारोगा को दौड़ाया, गाड़ी में तोड़फोड़, गांव में गए दारोगा को दौड़ाकर गाड़ी के शीशे तोड़े, मुकदमे में नामजद महिला के घर दबिश डालने गए थे, महिला के घर बिना महिला पुलिस के दबिश देने गये थे, दारोगा पर अपशब्दों के प्रयोग करने का भी आरोप, हमला होता देख दारोगा मौके से वापस लौटे, गागलहेड़ी क्षेत्र के तिवाया गांव में दबिश डालने गए थे ।

➡प्रयागराज- मां श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा की मांग का मामला, इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज फिर हुई मामले की सुनवाई, हिंदू पक्ष की तरफ से वकीलों ने कोर्ट में रखीं दलीलें, आज भी कोर्ट में हिंदू पक्ष की तरफ से वकील बहस करेंगे, वाराणसी की अदालत ने याचिका को सुनवाई योग्य माना है, पूजा की मांग वाली याचिका को सुनवाई योग्य माना है, मुस्लिम पक्ष ने इसी फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी है ।

➡रायबरेली- गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण से ग्रामीण परेशान, निर्माण प्रक्रिया शुरू होने से क्षेत्र में धूल ही धूल, गांवों की सड़कें धूल के गुब्बार में तब्दील हो गईं, लालगंज,डलमऊ,ऊंचाहार से होकर गुजर रहा एक्सप्रेस वे, डलमऊ तहसील क्षेत्र के थुलरई गांव में चल रहा निर्माण ।

➡बुलंदशहर- 15 हज़ार के इनामी बावरिया गैंग के सदस्य से मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से हुआ घायल , मेरठ से डकैती में वंछित था शातिर इनामी प्रवीण, तमंचा, एक खोखा और दो जिंदा कारतूस,बाइक बरामद, पहासू पुलिस ने प्रवीण को सामना रोड से किया गिरफ्तार ।

➡आगरा - कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं, आग से आसपास के क्षेत्र में फैली अफरा तफरी, हरीपर्वत थाना क्षेत्र के घटिया चौकी की घटना ।

➡अमेठी- ड्यूटी के दौरान सेना के जवान की हुई मौत, जम्मू के सतवरी में तैनात था जवान , ब्रेन हेमरेज के चलते जवान की हुई मौत, वर्ष 2011 में भर्ती हुआ था जवान, फुरसतगंज के ब्रहमनी गांव निवासी है जवान ।

➡ललितपुर- घर में बैठे बुर्जुग दम्पत्ति पर कुत्ते ने किया हमला, बचाव में अटाई से गिरकर बुर्जुग महिला की मौत, बुजुर्ग की हालत गम्भीर झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर, जखोरा थाना क्षेत्र क्षेत्र के लखनपुरा का मामला ।

➡ललितपुर- दो दबंगों ने एक युवक को जमकर पीटा, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पीड़ित युवक ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार, सदर कोतवाली के पास तुवन चौराहे का मामला ।

➡देहरादून- पुल में आई दरारें और धंसाव से मचा हड़कंप, मोटर पुल में एक बार फिर से धंसाव शुरू हुआ, एयरपोर्ट को जाने वाले रायपुर मार्ग पर है पुल, पुलिस ने बैरियर लगाकर यातायात को नियंत्रित किया, 2021 में एप्रोच रोड में धंसाव होने पर हुई थी कार्रवाई, देहरादून के रायपुर थाना मार्ग पर है पुल , प्रमुख सचिव ने मुख्य अभियंता को दिए निर्देश, मुख्य अभियंता को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश, रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई भी होना तय है ।

➡कोटद्वार- अंकिता हत्याकांड का मामला , मुकदमे की पैरवी के लिए अधिवक्ता नियुक्त होगा, पुलिस मुख्यालय ने न्याय विभाग को पत्र लिखा है, अभियोजन के पक्ष को मजबूती से पेश किया जा सके, सजा दिलाने में तेजी से काम किया जा सकेगा, हत्यारोपियों में से दो ने नार्को टेस्ट की सहमति दे दी, तीसरे हत्यारोपी ने 10 दिन का समय मांगा है, टेस्ट की मांग पर सुनवाई को 22 दिसंबर को होगी, एसआईटी ने चार्जशीट तैयार कर ली है-एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ।

➡देहरादून- सीएम पुष्कर धामी का आज का कार्यक्रम, सुबह 10 बजे पुलिस लाइन पहुंचेंगे सीएम धामी, अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी का होगा शुभारंभ, 11.20 बजे ओएनजीसी के कार्यक्रम में पहुंचेंगे सीएम, ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम ।

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए विदेशी निवेशक उत्साहित, टीम योगी ने मंगलवार को विभिन्न देशों में किया रोड शो, कई बड़े उद्यमियों,प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन, कनाडा, दक्षिण कोरिया, अमेरिका के निवेशकों से चर्चा की, ऑस्ट्रेलिया और ब्राजील के निवेशकों से भी हुई चर्चा, वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी से 2 महत्वपूर्ण एमओयू हुए, फूड सेक्टर में 300 करोड़ निवेश को तैयार एग्रिस्टो बेल्जियम ।

➡लखनऊ- चित्रकूट में बच्चे की मौत का मामला,डिप्टी सीएम के निर्देश पर कड़ी कार्रवाई,ब्रजेश पाठक ने मामले को गंभीरता से लिया,मामले में नर्स और वार्ड बॉय बर्खास्त,दो फार्मासिस्ट भी निलंबित किए गए,चिकित्सक के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई,डिप्टी सीएम के आदेश पर सीएमओ ने की कार्रवाई,चित्रकूट के जिला चिकित्सालय से जुड़ा मामला,गलत इंजेक्शन लगाने से बच्चे की मौत का मामला ।

➡लखनऊ- नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा ने दिए निर्देश,नगरीय जीवन को और श्रेष्ठ बनाने के निर्देश दिए,वातावरण को और स्वच्छ बनाया जाए- अरविंद शर्मा,साफ सफाई,सुंदरीकरण की मुहिम निरतंर चलेगी-शर्मा,गंदगी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए-शर्मा,नगरों के 4000 कूड़ा स्थलों को साफ किया गया-शर्मा

➡लखनऊ- निकाय चुनाव पर बीजेपी ने बना रही बड़ी योजना,बूथ लेवल पर पार्टी को मजबूत करने की है योजना,निकाय चुनाव के लिए आवेदनकर्ता पहुंच रहे कार्यालय,प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी से मिले आवेदनकर्ता,संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने की मुलाकात,जिला,समिति स्तर पर बैठकों की बन रही है योजना.

➡लखनऊ- आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल का बयान,बीजेपी ने निकाय चुनाव की तैयारियों को तेज की-नितिन,प्रदेश कार्यालय में बैठकों का दौर चल रहा है- नितिन,हमारा प्रयास सभी सीटों पर जीत हासिल करें-नितिन,बीजेपी पर लोगों का विश्वास बढ़ रहा है-नितिन

➡लखनऊ- एलडीए ने बिजनौर क्षेत्र में 25 रो-हाउस सील किए,जोन-2 की टीम ने सील किए 25 रो-हाउसेस,सरोजनीनगर में अवैध रूप से बने थे रो-हाउसेस,जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने सील किया,20 हजार वर्गफुट क्षेत्रफल में निर्माण हुआ था,चोरी-छिपे अवैध निर्माण का कार्य कराया जा रहा था.

➡लखनऊ- सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर कार्रवाई,हुडदंग करने वाले लोगों पर पुलिस ने की कार्रवाई,अभियान में 28,255 लोगों का पुलिस ने चालान काटा,1 जनवरी से दिसंबर माह तक की पुलिस ने कार्रवाई,लखनऊ कमिश्नरेट के 5 जोन में हुई कार्रवाई.

➡लखनऊ- हर्ष फायरिंग करने वाला 1 अभियुक्त गिरफ्तार,शादी समारोह के दौरान कल की थी हर्ष फायरिंग,घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी रिवाल्वर,कारतूस बरामद,लखनऊ मड़ियांव थाना क्षेत्र का था मामला.

➡लखनऊ- यूपी में 3 आईएएस अफसरों के तबादले,महिला कल्याण निदेशक मनोज राय को हटाया गया,सरजीत कौर निदेशक महिला कल्याण बनीं.

➡कानपुर देहात- पुलिस कस्टडी में युवक की मौत का मामला,पुलिस कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया,6 नामजद समेत अन्य अज्ञात पर केस दर्ज,शिवली कोतवाली प्रभारी, रनिया थाना प्रभारी पर केस,SOG टीम प्रभारी, मैंथा चौकी प्रभारी पर भी केस,सिपाहियों समेत अज्ञात पुलिस कर्मियों पर केस,जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर पर भी केस दर्ज,मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर केस दर्ज हुआ,9 पुलिस कर्मियों को एसपी ने किया था निलंबित,अभी तक मृतक युवक का नहीं हुआ पोस्टमार्टम,पुलिस के आलाधिकारी परिजनों को समझाने में जुटे.

➡संभल- मानसिक विक्षिप्त महिला ने मचाया तांडव,दो महिला सिपाहियों को दातों से काटकर किया घायल,कोर्ट में पेशी पर आई थी मानसिक विक्षिप्त महिला,मुश्किल से पुलिस फोर्स ने महिला पर काबू पाया,5 दिन पूर्व महिला ने दिया था एक बच्चे को जन्म,पुलिस ने कराया था सरकारी अस्पताल में भर्ती,सरकारी अस्पताल से महिला हो गई थी फरार,बरामद का महिला को पेश किया जा रहा था,चंदोसी कोतवाली क्षेत्र के न्यायालय का मामला.

➡उन्नाव- समय से कार्य पूर्ण न होने पर एक करोड़ का जुर्माना,पीडब्ल्यूडी ने कार्यदायी संस्था पर लगाया जुर्माना,विधायक की शिकायत पर पहुंचे एक्सईएन पीडब्ल्यूडी,हसनगंज मुंशीगंज मार्ग का 10 करोड़ से होना था चौड़ीकरण,सड़क के दोनों ओर खुदाई कर बना दिये थे गड्ढे,समयावधि पूर्ण होने पर भी नहीं पूर्ण किया था कार्य,गड्ढे आये दिन सड़क हादसों की बनते थे वजह,मे. राकेश प्रताप सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला था काम,मोहान विधायक ब्रजेश रावत की शिकायत पर एक्शन.

➡प्रयागराज- मां श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा की मांग का मामला,इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज फिर हुई मामले की सुनवाई,हिंदू पक्ष की तरफ से वकीलों ने कोर्ट में रखीं दलीलें,कल भी कोर्ट में हिंदू पक्ष की तरफ से वकील बहस करेंगे,वाराणसी की अदालत ने याचिका को सुनवाई योग्य माना है,पूजा की मांग वाली याचिका को सुनवाई योग्य माना है,मुस्लिम पक्ष ने इसी फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी है.

➡प्रयागराज- माफिया मुख्तार अंसारी से जुड़ी सबसे बड़ी खबर,15 दिसंबर को मुख्तार अंसारी की पेशी होगी,ईडी की टीम मुख्तार अंसारी को कोर्ट में करेगी पेश,ईडी की अर्जी पर कोर्ट ने पेश करने का दिया आदेश,बांदा जेल से लाकर प्रयागराज की कोर्ट में पेश करेगी ईडी,मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कस्टडी रिमांड मांगेगी ईडी,मुख्तार की 14 दिनों की कस्टडी रिमांड की मांग करेगी ईडी.

➡आगरा - आगरा मे टेंपो में टप्पेबाजी गैंग का आतंक जारी,टेंपो सवार महिला टप्पेबाजी की शिकार हुई,टेंपो में पहले से बैठी 3 महिलाओं ने की टप्पेबाजी,टेंपो चालक तीनों महिलाओं को लेकर हुआ फरार,पीड़िता ने दी पुलिस को सूचना,पुलिस फोर्स मौके पर,थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के टेढ़ी बगिया का मामला.

➡सिद्धार्थनगर- फर्जी GST अधिकारी बनना युवक को पड़ा भारी,वसूली कर रहे फर्जी अधिकारी को किया अरेस्ट,फर्जी GST अधिकारी बनकर कर रहे थे वसूली,व्यापारियों की सूझबूझ से मौके पर पहुंची पुलिस,पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हिरासत में लिया,त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के बिस्कोहर का मामला.

➡महराजगंज- रंगदारी मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार किया गया,ARTO कार्यालय के वरिष्ठ सहायक से मांगी थी रंगदारी,एसपी डॉ कौस्तुभ ने तीन टीमों को दी थी यह जांच,व्हाट्सएप पर 5 लाख की रंगदारी मांगने का मामला,राजेश पांडेय नामक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

➡आगरा- कुत्ते के काटने से 5 वर्षीय बच्चे में फैला रेबीज,इलाज के दौरान मासूम बच्चे की हुई मौत,कुछ दिनों पहले बच्चे को कुत्ते ने काटा था,अचानक तबीयत बिगड़ने पर कराया था भर्ती,मासूम बच्चे में रैबीज फैलने से बच्चे की मौत,थाना बाह क्षेत्र के दमुली गांव का मामला.

➡प्रतापगढ़- शहर में निकली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा,प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में निकली यात्रा,राहुल गांधी के नेतृत्व में यात्रा को सफलता- अजय,जीएसटी से प्रदेश के व्यापारी दहशत में है- अजय,प्रतापगढ़ में आंवला किसान भी परेशान- अजय.

➡आगरा- 2 बाइकों में आमने-सामने की हुई भिड़ंत,एक युवक की मौत, एक गंभीर घायल,पुलिस ने घायल को CHC बाह पहुंचाया,CHC से युवक को हायर सेंटर भेजा गया,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना बाह क्षेत्र के बटेश्वर खांद का मामला.

➡सहारनपुर- बंजर भूमि पर अवैध कब्जों का मामला,सदर के गांव दतौली मुगल में अवैध कब्जा,SDM सदर ने कब्जे पर चलवाया बुल्डोजर,बुल्डोजर चलाकर कब्जों को हटाया गया,फतेहपुर के गांव दतौली मुगल का मामला.

➡वाराणसी- बनारस बार एसोसिएशन के मतदान की प्रक्रिया संपन्न,13 पदों के लिए प्रत्याशियों के बीच मुकाबला,मतदान को लेकर अधिवक्ताओं दिखा उत्साह,3606 मतदाताओं ने किया अपने मत का प्रयोग,73.58% मतदान,कल सुबह 8 बजे से होगी मतगणना.

➡बिजनौर- एचटी लाइन से गन्ने का खेत जलकर राख,हाई वोल्टेज तार की चिंगरी से खेत में लगी आग,किसान ने विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप,खेत जलने से किसान को लाखों का नुकसान,कोतवाली देहात के शादीपुर पीपलसाना का मामला.

➡मथुरा- वारंटी और वांछित अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान,जनपद से एक दिन मे 80 अपराधियों को भेजा गया जेल,एसएसपी के अभियान के बाद अपराधियो में मचा हड़कंप,वांछित चल रहे 80 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

➡हरदोई- नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही आई सामने,मानक विहीन नाला निर्माण कार्य कराया जा रहा,पीला ईंट और घटिया सामग्री से निर्माण कार्य,अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा निर्माण,जिंदपीर चौराहे के पास चल रहा निर्माण कार्य.

➡उन्नाव- अवैध तमंचे के साथ फोटो वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार,पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर युवक ने फोटो की थी पोस्ट,पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ युवक को किया गिरफ्तार,बीघापुर थाना क्षेत्र के सातन गांव का निवासी है युवक.

➡सोनभद्र- अघोषित बिजली कटौती को लेकर प्रदर्शन,परेशान व्यवसायियों ने जमकर किया प्रर्दशन,एनटीपीसी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी,लोगों ने बीजपुर - रेनुकूट मार्ग को किया जाम,बीजपुर क्षेत्र के श्रीराम चौक तिराहे का मामला.

➡बागपत- डीएम, एसपी और जिला जज ने किया जिला जेल का निरीक्षण,अधिकारियों ने जेल में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा,एलईडी बल्ब निर्माण कार्यशाला का किया उद्घाटन,निरीक्षण के दौरान भारी पुलिस बल रहा मौजूद.

➡अमेठी- बाइक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी,पुलिया से टकराकर बाइक नहर में गिरी,बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत,2 युवक गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती,अमेठी के सराय राजशाह गांव के पास की घटना.

➡आगरा - बाह के बटेश्वर खांद क्षेत्र मे टेंपो पलटने का मामला,उपचार के दौरान मजदूर की सैफई अस्पताल में मौत,टेम्पो पलटने से दो मजदूर हुए थे घायल,दूसरे की हालत गम्भीर,बाह के बटेश्वर में कल पलटा था टेंपो.

➡अयोध्या- रौनाही थाना क्षेत्र में चोरी का खुलासा,चोरी के आभूषण बरामद, 2 शातिर अरेस्ट,रौनाही पुलिस ने चोरों को किया गिरफ्तार,पुलिस ने चोरी गए आभूषण बरामद किए,सीओ सदर ने किया मामले का खुलासा.

➡गाजीपुर- पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,92 लाख की हेरोइन पुलिस ने की बरामद,पुलिस ने 915 ग्राम हेरोइन बरामद की,3 तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,दिलदारनगर के कुशी तिराहा से हुई गिरफ्तारी.

➡रायबरेली- जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष,जमकर चले लाठी डंडे,आधा दर्जन लोग हुए घायल,घायलों को सीएचसी में कराया गया भर्ती,जगतपुर कोतवाली क्षेत्र कर मेलखा गांव का मामला.

➡हापुड़- रुपयों के लेनदेन को लेकर दो पक्षो में मारपीट,मारपीट के दौरान अवैध असलहों से हवाई फायरिंग,फायरिंग होने से आसपास में मची भगदड़,नगर कोतवाली के सामिया गार्डन का मामला.

➡फर्रुखाबाद- अज्ञात वाहन ने महिला को मारी जोरदार टक्कर,महिला के टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल,घायल महिला को सीएचसी में कराया भर्ती,थाना नवाबगंज क्षेत्र के कस्बे का मामला.

➡संभल- पुलिस का ई कचरा फैक्ट्री पर छापा,मौके से दो फैक्ट्री संचालक गिरफ्तार,भारी मात्रा में 20 कट्टा ई कचरा बरामद,हयात नगर के गांव लहरा कमंगर का मामला.

➡फिरोजाबाद- आए दिन लगने वाले जाम से जनता परेशान,कोटला चुंगी चौराहा पर लगा रहा लंबा जाम,मरीज लेकर जा रही एंबुलेंस भी जाम में फंसी.

➡काशीपुर- हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान,रतन सिनेमा रोड और तहसील रोड पर चला अभियान,तहसील रोड से महाराणा प्रताप चौक तक अभियान,व्यापारियों ने प्रशासन के अभियान का विरोध किया,अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त किया.

➡कालाढूंगी- कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया निरीक्षण,कोटाबाग क्षेत्र में औद्योगिक कार्यों का निरीक्षण किया,एक्वापोनिक्स तकनीक से खेती का निरीक्षण भी किया,तकनीक बेहतरीन आय का श्रोत बन सकती है-कमिश्नर

➡टिहरी- जिला स्तरीय खेल महाकुंभ की तैयारियां,14-20 दिसंबर तक खेल महाकुंभ होगा,बौराड़ी स्टेडियम में होगी प्रतियोगिताएं,अंडर-14,17, 21 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे.

➡रुद्रप्रयाग- पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा पकड़ा,छोटा हाथी वाहन से 96 पेटी शराब बरामद की,वाहन चालक को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया.

➡दिल्ली- सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी,नई दिल्ली में अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की,2001 में आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि,जवानों का बलिदान सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा- पुष्कर

➡बिजनौर- बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी,तालाब में बुजर्ग का पड़ा मिला शवक्षत-विक्षत अवस्था में शव बरामद,सूचना पर मौके पहुंची जांच में जुटी,धामपुर के रेलवे स्टेशन के पास मिला शव.

➡दिल्ली- बीजेपी अध्यक्ष के आवास पर चल रही बैठक खत्ममुख्यमंत्री योगी जेपी नड्डा के आवास से निकले,,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी बैठक के बाद रवाना,बीजेपी अध्यक्ष के आवास पर ढाई घंटे चली बैठक,राष्ट्रीय संगठन महामंत्री BL सन्तोष भी मौजूद रहे.

➡दिल्ली- उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी दिल्ली में मौजूद, कल सुबह 8 बजे देहरादून के लिए रवाना होंगे, सीएम धामी ने पीएम मोदी से भी की मुलाकात, कंडाली के रेशों से निर्मित शॉल भी भेंट किया.

✒️2014 से मोदी सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विज्ञापनों पर खर्च किए 3,260.79 करोड़ रुपये
2014 मेंभारतीय जनता पार्टी के सत्ता में आने के बाद सेकेंद्र ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विज्ञापन पर 3,260.79 करोड़ रुपये और प्रिंट मीडिया में विज्ञापन पर 3,230.77 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। मंगलवार को लोकसभा में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक सवाल के जवाब में ये जानकारी दी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सांसद मुनियन सेल्वराज के एक प्रश्न के जवाब में, अनुराग ठाकुर ने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विज्ञापनों पर खर्च-का साल-दर-साल हिसाब दिया। सदस्य नेपूछा था कि वर्ष 2014 से प्रत्येक मंत्रालय द्वारा प्रिंट और इलेक्ट्रानिक माध्यम से विज्ञापनों पर वहन किए गए खर्च का वर्ष-वार ब्यौरा क्या है। मंत्री द्वारा पेश किये गए आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2014-15 से सात दिसंबर 2022 तक प्रिंट मीडिया के माध्यम से विज्ञापनों पर 3138.81 करोड़ रूपये खर्च;किये गए जबकि इस अवधि में इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से विज्ञापन पर 3260.79 करोड़ रूपये खर्च हुए। सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) के माध्यम सेवर्ष 2014-15 मेंप्रिंट मीडिया पर विज्ञापन में 424.84 करोड रूपयेऔर इलेक्ट्रानिक मीडिया पर विज्ञापन में 473.67 करोड़ रूपये, वर्ष 2015-16 मेंप्रिंट मीडिया पर 508.22 करोड रूपयेऔर इलेक्ट्रानिक मीडिया पर 531.60 करोड़ रूपये खर्च किए गए। इसी प्रकार वर्ष 2016-17 में प्रिंट मीडिया पर 468.53 करोड रूपयेऔर इलेक्ट्रानिक मीडिया पर 609.60 करोड़ रूपये, वर्ष 2017-18 में प्रिंट मीडिया पर 636.09 करोड रूपयेऔर इलेक्ट्रानिक मीडिया पर 514.28 करोड़ खर्च हुए हैं।

✒️ट्विटर पर टॉप ट्रेंड हुआ योगी इंडस्ट्रलाइज यूप
फरवरी में होने जा रहे यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए टीम योगी जी-जान से जुटी हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन इकॉनमी बनाने के लिए किये जा रहे प्रयासों को सोशल मीडिया पर यूजर्स का जमकर समर्थन मिल रहा है। ट्विटर पर हैश टैग योगी इंडस्ट्रलाइज यूपी #YogiIndustrialisesUP टॉप ट्रेंड मेंछाया रहा। इस दौरान 20 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स तक ये हैश टैग विजिबल हुआ। वहीं 19 हजार लोगों ने इस हैशटैग के साथ यूपी की बदलती तस्वीर को लेकर अपनी भावनाओं का इजहार पोस्ट के जरिए किया। इतना ही नहीं लगभग 36 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक, रिप्लाई और रीट्वीट के जरिए उत्तर प्रदेश के औद्योगिकरण को लेकर कियेजा रहे प्रयासों को अपना समर्थन दिया है।

✒️आईपीएल नीलामी में 405 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
आईपीएल के आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होनी है। इसके लिए 405 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। नीलामी में शामिल होने के लिए दुनिया भर से 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से पहले 369 के नाम चुने गए थे। बाद में फ्रेंचाइजियों के अनुरोध पर 36 नाम और जोड़े गए। 10 टीमों के पास कुल 87 जगह खाली हैं।405 खिलाड़ियों में 273 भारतीय और 132 विदेशी हैं। आईसीसी के एसोसिएट देशों से चार खिलाड़ियों के नाम चुने गए हैं। एसोसिएट देशों के चार खिलाड़ियों के अलावा 119 कैप्ड और 282 अनकैप्ड क्रिकेटरों पर नीलामी में बोली लगेगी,फ्रेंचाइजियों के पास खाली बचे 87 जगहों में 30 विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं।19 खिलाड़ियों ने दो करोड़ के बेस प्राइस में अपना नाम दिया है। 11 ने 1.5 करोड़ और 20 ने एक करोड़ के बेस प्राइस में अपना नाम रखा है। भारत के दो खिलाड़ी मनीष पांडे और मयंक अग्रवाल एक करोड़ के बेस प्राइस में हैं। नीलामी 23 दिसंबर को दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी,नियमों के अनुसार, नीलामी कैप्ड खिलाड़ियों के बोली लगाने के साथ शुरू होगी, जिसमें विशेषज्ञता के आधार पर सूची को अलग-अलग सेटों में तोड़कर आईपीएल ऑर्डर तैयार करेगा। मंगलवार को फ्रेंचाइजियों को भेजे एक ई-मेल में आईपीएल ने इस क्रम को सूचीबद्ध किया: बल्लेबाज, ऑलराउंडर, विकेटकीपर-बल्लेबाज, तेज गेंदबाज और स्पिनर। अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए भी यही क्रम रहेगा।

✒️सेंसेक्स में 402 अंकों की उछाल, निफ्टी 18600 के पार पहुंचकर बंद हुआ
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में हरियाली दिखी। मंगलवार को सेंसेक्स 402 अंकों की तेजी के साथ 62533 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 110 अंकों की तेजी के साथ 18608 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। बाजार में पीएसयू बैंक, आईटी, बैंकिंग और ऑटो सेक्टर के शेयरों में बढ़त दिखी। इस दौरान बैंक निफ्टी 237 अंकों की बढ़त के साथ 43946 के स्तर पर बंद हुआ,मंगलवार के दिन बैंक निफ्टी 43983 पर पहुंचा जो इसमें नया ऑल टाइम हाई है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 तेजी के साथ बंद हुए जब छह शेयरों में में कमजोरी दिखी। सोमवार के कारोबारी सेशन में बजाज फाइनेंसश् इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस, टीसीएस, एचसीएल टेक्नोलॉजी के शेयरों में मजबूती दिखी जबकि नेस्ले इंडिया, टाटा स्टील, मारुति और टाइटन के शेयरों में कमजोरी दिखी। भारतीय रुपये में मंगलवार को 27 पैसे की गिरावट दर्ज की गई। यह डॉलर के मुकाबले 82.80 के स्तर पर बंद हुआ। यह बीते छह हफ्तों में रुपये का सबसे कमजोर प्रदर्शन है।

✒️अखिलेश यादव का बयान- रणनीति के तहत सिंबल पर सपा नहीं लड़ाएगी निकाय चुनाव
जीएसटी तो केंद्र सरकार का टैक्स है। प्रदेश सरकार को व्यापारियों को परेशान नहीं करना चाहिए। व्यापारी वर्ग वैसे ही परेशान है, व्यवसाय ठप हो चुके हैं। सपा के दबाव में ही आकर राज्य सरकार ने जीएसटी के छापे बंद कराए हैं। पार्टी निकाय चुनाव सभी जगह सिंबल पर नहीं लड़ाएगी।कस्बा में आए सपा प्रमुख और करहल विधायक अखिलेश यादव ने यह बात करते हुए कहा कि इस समय प्रदेश सरकार के बहुत से मंत्री विदेश दौरे पर हैं। वह चाहते हैं कि प्रदेश सरकार भी डालर की व्यवस्था करे, मगर यह नामुकिन है। इस समय प्रदेश सरकार आर्थिक रूप से परेशान है। केंद्र सरकार इनकी कोई मदद नहीं कर रही है। यही वजह है कि जीएसटी के छापे डलवाकर व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि छापामार कार्रवाई भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। क्योंकि जिस व्यापारी के यहां छापा पड़ता है, वहां कार्रवाई करने वाले अधिकारी थोड़ा बहुत धन दिखाने के बाद उस व्यापारी से अलग से भी वसूली करते हैं। निकाय चुनाव के आरक्षण को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि आरक्षण की प्रक्रिया सरकार ने बहुत गलत तरीके से की है। जिस जगह एससी, एसटी वर्ग का आरक्षण होना था। वहां कोई ध्यान नहीं दिया गया। इस आरक्षण में कुछ मंत्रियों और अधिकारियों की मनमानी हुई है।

✒️नव वर्ष की वजह से चीन में बढ़ सकता है कोरोना, चीनी विश्वविद्यालयों ने दी छात्रों को घर से पढ़ाई करने की अनुमति
कुछ चीनी विश्वविद्यालयों ने कहा है कि वे नव वर्ष यात्रा के दौरान कोरोना के प्रकोप की संभावना कम करने के लिए छात्रों को घर से सेमेस्टर पूरा करने की अनुमति देंगे। वही, पाबंदियों में छूट से डरे छात्र भी घर लौटने लगे हैं।शंघाई और आसपास के शहरों के विश्वविद्यालयों ने कहा है कि छात्रों को जल्द से जल्द घर लौटने या परिसर में रहने और हर 48 घंटों में परीक्षण करने का विकल्प दिया जाएगा। हालांकि, इनसे कितने स्कूल जुड़े हैं यह स्पष्ट नहीं है। लूनर न्यू ईयर, जो इस साल 22 जनवरी को पड़ रहा है, परंपरागत रूप से चीन का सबसे व्यस्त यात्रा सीजन है।चीन में पिछले तीन वर्षों में लाकडाउन के दौरान विश्वविद्यालयों में छात्रों और प्राधिकारियों के बीच अक्सर झड़प की खबरें आती रही हैं। छात्रों को परिसर में नहीं जाने दिया जाता था, वे छात्रावास के कमरों में बंद थे। चीन ने मंगलवार से लोगों की निगरानी करने वाले मोबाइल एप को भी डिलीट कर दिया गया। इससे यह आशंका भी समाप्त हो गई कि हाट स्पाट वाले लोगों को बलपूर्वक क्वारंटाइन किया जा सकता है.

✒️बहाली की मांग को लेकर सफाई कर्मचारियो का अनिश्चित कालीन धरना आठवें दिन भी जारी
टप्पल नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों ने अपनी बहाली की मांग को लेकर नगर पंचायत कार्यालय पर आठवें दिन अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा।भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों किसानों के साथ धरना स्थल पर पहुंच कर सफाई कर्मचारियों को नौकरी की बहाली होने तक को लेकर धरने के सहयोग करने का आश्वासन दिया।गौरतलब है कि सरकार द्वारा टप्पल नगर पंचायत का दर्जा समाप्त कर टप्पल को यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अंतर्गत शामिल करने की घोषणा कर दी थी।इस अवसर पर अर्जुन अजय कुमार सुमित कुमार ओमवीर उर्फ मुद्दा रमेश राजपूत नीरज कुमार आकाश कुमार अनिल कुमार शिव कुमार ममता देवी विमला देवी वाला देवी निशा देवी पूनम देवी राखी सफाई कर्मचारी उपस्थिति थे।

✒️बाबरी विध्वंस की बरसी पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में एएमयू के दो छात्रों के खिलाफ एफआईआर
अलीगढ़ एसपीसिटी कुलदीप गुनावत के मुताबिक एक वीडियो वायरल हुआ है जो शहर में लागू प्रतिबंध के आदेशों का उल्लंघन है। इसलिए एएमयू के दो छात्रों पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस के मुताबिक सलमान गौरी और फरीद नाम के छात्रों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (निषेधात्मक आदेशों की अवज्ञा), 505 (सार्वजनिक तौर पर भड़काऊ बयान), 295-ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचानेवाली हरकत), 298 (आपत्तिजनक शब्द बोलना) के तहत मामला दर्जकिया गया है। पुलिस सब-इंस्पेक्टर की शिकायत पर 10 दिसंबर को अलीगढ़ के सिविल लाइंस थानेमेंदोनों के खिलाफ मामला दर्जकिया गया था। आरोप हैकि 6 दिसंबर को एएमयूपरिसर मेंडक प्वाइंट पर छात्र इकट्ठा हुए और धार्मिक भावनाएं और आपसी दुश्मनी पैदा करने वाले बैनर पोस्टर लहराए गए। इस मामले में दोनों छात्रों के खिलाफ मामला दर्जकर लिया गया है।

✒️उद्यिमयों को उपलब्ध कराना होगा जीएसटी नंबर
अलीगढ़ के संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उद्यिमयों का ब्योरा निवेश मित्र पोर्टल पर ऑनलाइन फीड किया जाना है। इसके लिए समस्त औद्योगिक आस्थानों के उद्यमी जीएसटी नंबर, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी जिला उद्योग केंद्र की ई-मेल आईडी gmdicaligarh@gmail.com पर एक सप्ताह के भीतर दे सकतेहैं। भूखण्डों का आवंटन, हस्तांतरण एवं अन्य कार्यऑनलाईन किए जाएंगे ।

✒️औद्योगिक आस्थानों के समस्त आवंटी एक सप्ताह में उपलब्ध कराएं जीएसटी नम्बर का विवरण
संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि प्रदेश के समस्त औद्योगिक आस्थानों का डेटा प्रदेश सरकार द्वारा निवेश मित्र पोर्टल पर आनॅलाईन निर्गत किया जाना प्रस्तावित है। भविष्य में औद्योगिक आस्थानों में भूखण्डों का आवंटन, हस्तांतरण एवं अन्य सभी कार्य ऑनलाईन के माध्यम से ही किये जायेगें।अतः औद्योगिक आस्थानों के समस्त आवंटियो को सूचित किया जाता है कि वह अपना आधार नम्बर, मोबाईल नम्बर, ई-मेल आईडी, जीएसटी नम्बर का विवरण एक सप्ताह के अन्दर कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अथवा विभागीय ई-मेल आईडी gmdicaligarh@gmail.com पर उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें।

✒️मण्डलायुक्त ने राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का किया स्थलीय निरीक्षण
नवागत मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा द्वारा प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में शामिल राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का मंगलवार सांय स्थलीय निरीक्षण किया गया। मण्डलायुक्त के रूप में कमान संभाले श्री रिणवा को अभी कुछ ही दिन व्यतीत हुए हैं और इस अल्प अवधि में उनके द्वारा निर्माणाधीन राज्य विश्वविद्यालय का निरीक्षण करना अपने-आप में इस परियोजना की महत्ता को दर्शाता है। मण्डलायुक्त ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान पर्यवेक्षणीय संस्था लोक निर्माण विभाग विश्व बैंक के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित के इस कार्य को डेडलाइन पर पूरा करें। निरीक्षण में मण्डलायुक्त को तीव्र गति से निर्माण कार्य चलता मिला और सैंकड़ों की संख्या में मजदूर कार्यरत पाये गये। इस दौरान उन्होंने रॉ मैटेरियल की गुणवत्ता का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में मानक के अनुरूप निर्माण सामग्री का उपयोग किया जाए, अधोमानक निर्माण सामग्री पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए कार्यदायी संस्था को बिना हिचके दण्डित करने की कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। साइट इंचार्ज इंजीनियर मनीष कुमार उन्होंने मण्डलायुक्त को आश्वस्त किया कि वह निर्धारित समयावधि में निर्माण कार्यों को पूर्ण कर लेंगे। 
इस अवसर पर साइट इंजीनियर जितेन्द्र कुमार सहित पीडब्लूडी विभाग के अधिक्षण अभियता, अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता उपस्थित रहे।

✒️आंदोलन बजरंगबल का नही था:गौरव शर्मा
अलीगढ मुस्लिम विश्वविधालय में विगत दिनों काला दिवस मनाने को लेकर प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मीडिया को जानकारी देते हुए बजरंगबल के जिला सयोंजक गौरव शर्मा ने कहा कि यह आंदोलन बजरंगबल का नही था।इस आंदोलन की पहल भाजपा युवा मोर्चा के नेता सौरभ चौधरी ने की थी। बजरंगबल हरिगढ़ ने उसका समर्थन किया और बजरंगबल आज भी समर्थन करता है।जो भी परिस्तिथियाँ बनी हमको ये लगता है कि प्रशासन AMU के दबाब मे है।प्रशासन चाहकर भी सख्त कदम उठाने की स्थति मे नही है।लेकिन बजरंगबल संकल्पबद्ध है जो कि सनातन धर्म संस्कृति के सम्मान को गिरने नही देगा और इसकी लड़ाई जारी रहेगी।प्रशासन ने हमे आश्वासन दिया है कि वो शीघ्र विधिक कार्यवाही करेंगे।प्रशासन की ओर से क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र जी ने प्रतिनिधित्व करते हुए यह आश्वाशन बजरंगबल को दिया है।तब बजरंगबल ने ये निर्णय लिया कि हम आज इस आंदोलन को स्थगित करेंगे।आगामी समय मे यदि समुचित कार्यवाही तेज आवाज मे अजान और काला दिवस प्रकरण मे नही हुई तो बजरंगबल पुनः निकट भविष्य मे स्थति की समीक्षा कर आवश्यक निर्णय लेगा।हमने आंदोलन स्थगित किया है समाप्त नही। इस प्रकरण मे आज एस.पी सिटी, ए.एस.पी साहब से आज बात हुई कि और क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र ने मध्यस्तता कर इस मामले को निपटवाया है ।

✒️मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय बैठक 15 दिसम्बर को
मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में 15 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से मा0 मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता के 37 बिन्दु, विकास कार्यों, कानून एवं शान्ति व्यवस्था और कर-करेत्तर व राजस्व संग्रह की मासिक मण्डलीय समीक्षा बैठक आहुत की जाएगी। संयुक्त विकास आयुक्त सर्वेश चन्द्र यादव ने उक्त जानकारी देते हुए समस्त सम्बन्धित अधिकारियों से अपेक्षा की है कि वह अद्यतन सूचना सहित बैठक में निर्धारित समय व स्थान पर स्वयं प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

✒️अलीगढ़ मेयर व शहर मुफ्ती ने ऊपर कोट पर प्याऊ की रखी नींव
अलीगढ़ के ऊपर कोट पर मेयर मो. फुरकान व शहर मुफ्ती खालिद हमीद ने प्याऊ की नींव रखी। बारिश के दौरान इमारत ढहने से प्याऊ क्षतिग्रस्त हो गई थी। आस-पास के लोगों ने प्याऊ निर्माण की मांग की थी।ऊपरकोट पर मेयर मो. फुरकान व शहर मुफ्ती खालिद हमीद ने संयुक्त रूप से क्षेत्रीय नागरिकों के साथ प्याऊ के निर्माण को नींव रखी। मेयर ने कहा कि बारिश के कारण इमारत गिर गई थी, जिसके कारण प्याऊ क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसको लेकर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। धार्मिक स्थल के करीब प्याऊ होने से यहां पर प्रार्थना के लिए आने वाले लोग भी इसका इस्तेमाल करते थे। क्षेत्रीय नागरिकों ने मेयर से प्याऊ के निर्माण की मांग की थी, जिसको लेकर मेयर ने प्याऊ की नींव रखी। कहा कि जल्द ही प्याऊ तैयार हो जाएगी इसका फायदा आस-पास के लोगों को मिलेगा

✒️टीबी मुक्त भारत के लिए ग्रामीणों को किया जागरुक
 इगलास : टीबी जैसी गंभीर बीमारी लोगों में तेजी से बढ़ती जा रही है। यदि लोग जागरुक हो जाए तो हम इस बीमारी को जड़ से खत्म कर सकते हैं। इसी कड़ी में मंगलायतन विश्वविद्यालय में पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग द्वारा संचालित रेडियो नारद एवं स्मार्ट संस्था के सहयोग से टीबी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।गांव मौहकमपुर के सचिवालय में जन जागरुकता कार्यक्रम किया गया। कुलसचिव प्रो. दिनेश शर्मा ने बताया कि टीबी एक गंभीर बीमारी है। केंद्र सरकार ने 2025 तक इस बीमारी को खत्म करने की योजना बनाई है। रेडियो नारद व स्मार्ट संस्था के सहयोग से चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम द्वारा टीबी जैसी गंभीर बीमारी को हम हराने में सफल होंगे। कार्यक्रम में आरजे वीर प्रताप सिंह, ममता चौधरी, दीपशिखा शर्मा, दीपिका यादव, ज्ञानेंद्र जादौन, हरीश उपाध्याय, अर्जुन उपाध्याय, अब्दुल कलाम, सुनीता, विमलेश व शारदा का सहयोग रहा।








| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन