➡️मेरठ : समाजशास्त्र परिषद के तहत आशु भाषण प्रतियोगिता और पर्यावरण संबंधी मुद्दों पर आधारित संगोष्ठी का आयोजन
शहीद मंगल पांडेय राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, मेरठ के समाजशास्त्र विभाग में आज विविध आयोजन किए गये। सर्वप्रथम समाजशास्त्र परिषद द्वारा “आशु भाषण“ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में समाजशास्त्र विषय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं विभिन्न विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए जिनमें प्रदूषण, सोशल मीडिया के लाभ, राष्ट्र निर्माण, आज की नारी, स्वच्छता जैसे विषय शामिल रहे।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. ख़ुशी शर्मा, बीए-तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान कु. नंदिनी भारती, एमए-द्वितीय वर्ष तथा तृतीय स्थान कु. नेहा, बीए-प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया। निर्णायक के रूप में डॉ. सत्यपाल सिंह राणा एवं डा. अलका चौधरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन प्रो. गीता चौधरी ने किया। वहीं समाजशास्त्र विभाग द्वारा अंतर्संकाय व्याख्यानमाला के अंतर्गत विज्ञान संकाय के सहयोग से पर्यावरण संबंधी मुद्दों पर आधारित एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जंतु विज्ञान विभाग से डा. सत्यपाल सिंह राणा ने ‘परिस्थितिकीय असन्तुलन और पर्यावरण प्रदूषण’ विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया और छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उन्हें पर्यावरण और पारिस्थितिकी संतुलन पर कार्य करने के लिए तथ्यपूर्ण ज्ञान प्रस्तुत किया।
डा. राणा ने बताया कि किस प्रकार से प्रकृति में उपस्थित प्रत्येक जीवधारी पारिस्थितिकी संतुलन और पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण है । डा. अलका चौधरी, सहायक प्रोफ़ेसर-रसायन विज्ञान विभाग ने ‘वैश्विक तापक्रम में वृद्धि और हमारा दायित्व’ विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए विषय से संबंधित जानकारियों से अवगत कराया और बताया कि हमें प्रकृति के उन सभी उपयोगी हिस्सों का संरक्षण करना होगा और अपनी जीवनशैली को परिस्थितिकी के अनुरूप बनाना होगा जिससे पर्यावरण में संतुलन स्थापित किया जा सके और हम स्वच्छ वातावरण में सांस ले सकें। संगोष्ठी में 60 छात्राएँ उपस्थित रहीं।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने समाजशास्त्र विभाग द्वारा छात्राओं के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की तथा आशु भाषण प्रतियोगिताओं में विजयी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और उनको बधाई दी। संगोष्ठी का संयोजन प्रो. लता कुमार विभागाध्यक्ष-समाजशास्त्र द्वारा किया गया। इस अवसर पर समाजशास्त्र विभाग से प्रो. गीता चौधरी और डॉ. मनीषा भूषण का विशेष योगदान रहा।
डा० लता कुमार....मीडिया प्रभारी
| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com