समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

23 दिसम्बर 2022


➡️मेरठ : पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती किसानों के हित में अपना जीवन किया समर्पण - लेफ्टिनेंट सविता चौधरी ।
    चौधरी साहब की जयंती के मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री  को पूरा देश नमन कर रहा है। श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज दवथुआ   में इस अवसर पर कॉलेज के  प्रबंधक श्री ओम करण चौधरी व प्रधानाचार्य श्री जीत नारायण भारती जी ने विद्यालय प्रांगण में हवन का आयोजन किया, तत्पश्चात पुष्पांजलि अर्पित कर माल्यार्पण किया। लेफ्टिनेंट सविता चौधरी ने एनसीसी कैडेट्स के साथ चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट सविता चौधरी के मार्गदर्शन में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें एनसीसी कैडेट्स ने अपने  विचार व्यक्त किए। लेफ्टिनेंट सविता चौधरी ने एनसीसी कैडेट को संबोधित करते हुए कहा कि चौधरी साहब के विचार थे कि असली भारत गांव में रहता है, देश की समृद्धि का रास्ता गांवों के खेतों से होकर गुजरता है। राष्ट्र तभी संपन्न हो सकता है जब उसके ग्रामीण क्षेत्र का उन्नयन किया गया हो। कॉलेज के प्रबंधक श्री ओम करण चौधरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि चौधरी साहब किसानों के सच्चे हमदर्द थे भ्रष्टाचार के खिलाफ सबसे पहले आवाज बुलंद करने वाले किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह जीवन पर्यंत किसान ,दलित, मजदूर, गरीब के लिए संघर्ष करते रहे।

➡लखनऊ- यूपी कैबिनेट की अहम बैठक हुई खत्म, कैबिनेट बैठक में 4 प्रस्ताव हुए पास, यूपी वेयर हाउसिंग लाजिस्टिक नीति 2022 पर मुहर, सीएम मत्स्य योजना के क्रियान्वन को मंजूरी, योजना का 39 लाख मछुवारों को मिलेगा लाभ, ये योजना अगले 5 साल तक 2027 तक चलेगी, यूपी इमारती लकड़ी अभिवाहन नियमावली को मंजूरी, 1978 के सरलीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई, महर्षि देवरहा महाविद्यालय देवरिया में बनेगा भवन, 30 बेड ट्रामा सेंटर, 20 वार्ड बर्न के प्रस्ताव को मंजूरी.
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, चौधरी चरण सिंह की जयंती पर करेंगे माल्यार्पण , चौ.चरण सिंह की प्रतिमा पर करेंगे माल्यार्पण, किसान सम्मान दिवस-2022 में करेंगे सहभागिता, सुबह 10.30 इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम.

➡लखनऊ- संदिग्ध परिस्थितियों में जेल कर्मी का मिला शव, सीतापुर जेल में तैनात है सिपाही कृष्ण कुमार , अस्पताल में भर्ती बंदी की सुरक्षा ड्यूटी में था तैनात, लखनऊ मेडिकल कॉलेज में बंदी की सुरक्षा में था तैनात, कल शाम दवाई लेने निकला था जेल कर्मी कृष्ण कुमार, मोहनलालगंज क्षेत्र में खाली मकान में मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र के नई जेल रोड का मामला.

➡लखनऊ- नशे में सिपाही ने ठेलिया सवार को मारी टक्कर, नशे में धुत कार सवार सिपाही का वीडियो वायरल, कार की टक्कर से ठेलिया चालक गंभीर रुप से घायल, कार सवार सिपाही समेत अन्य लोग नशे में धुत में थे, कार में शराब की बोतले भी हुई बरामद,बंथरा थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला.

➡लखनऊ- निकाय चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, हाईकोर्ट में सुनवाई को लेकर बड़ी खबर,आज फिर निकाय चुनाव को लेकर होगी सुनवाई, निकाय चुनाव की अधिसूचना पर रोक जारी.

➡लखनऊ- डीजीपी की ओर से निर्देश जारी, कोरोना को लेकर पुलिसकर्मियों को निर्देश, यूपी के सभी पुलिसकर्मी मास्क लगाएं, मास्क, सेनेटाइजर, दूरी बनाने के दिए निर्देश.

➡लखनऊ- आईजीपी में किसान सम्मान दिवस कार्यक्रम आज, कृषिमंत्री सूर्य प्रताप शाही कार्यक्रम में होंगे शामिल.

➡लखनऊ- यूपी BJP अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का हापुड़ दौरा आज, चौ. चरण सिंह की जन्मस्थली जाएंगे भूपेंद्र चौधरी, नूरपुर हापुड़ में हवन पूजन में सम्मिलित होंगे, कृषक गोष्ठी में किसानों के साथ संवाद करेंगे.

➡लखनऊ- डिप्टी CM केशव मौर्य का आज का कार्यक्रम, सुबह 11.30 बजे IGP के कार्यक्रम में पहुंचेंगे, जेण्डर अभियान के समापन में होंगे शामिल, चैम्पियन महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देंगे.

➡बलिया- जिला जज,SP,CDO,CJM ने किया निरीक्षण, जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण, बैरक, किचन हॉस्पिटल का किया निरीक्षण.

➡कासगंज- जिलाधिकारी ने ठंड़ के चलते किया निरीक्षण, नगर पालिका के अलाव व्यवस्था का निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान गरीबों को कंबल वितरित किए, DM, SDM सदर  समेत तहसीलदार भी रहे मौजूद, DM ने सभी चिन्हित स्थानों का किया निरीक्षण.

➡बहराइच- ट्रेन में GRP पुलिस ने यात्री को गोली मारने का मामला,बहराइच पहुंची ट्रेन की पुलिस ने की जांच पड़ताल, ASP नगर के नेतृत्व में फॉरेंसिक टीम ने किया निरीक्षण, ट्रेन के फर्श पर पड़े मृतक यात्री का लिया ब्लड सैंपल, मृतक यात्री के ब्लड सैंपल को जांच के लिए भेजा , मैलानी-बहराइच ट्रेन में सिपाही ने यात्री को मारी थी गोली, लखीमपुर के मैलानी और बेलरायां के बीच हुआ गोलीकांड.

➡श्रावस्ती- बर्फीली हवाएं के चलते कड़ाके की ठंड बढ़ी, डीएम ने स्कूलों के खुलने का समय बदला, कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों का बदला समय, 11 से 3 बजे तक स्कूल खोलने के आदेश, लगातार 31 दिसंबर तक जारी रहेगा आदेश.

➡रामपुर- आजम खान की हाजिरी माफी एप्लीकेशन खारिज, कोर्ट ने कल एप्लीकेशन को खारिज कर दिया, 10 हजार रुपये जमा करने पर आज की तारीख मिली, आजम, उनकी पत्नी, बेटा को उपस्थित रहने के आदेश
दो जन्म प्रमाण पत्र में अभियुक्त हैं, एमपी-एमएलए में चल रहा है ये केस.

➡मुजफ्फरनगर - मुजफ्फरनगर दौरे पर आज पूर्व डिप्टी सीएम, पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का दौरा, चौधरी चरण सिंह जयंती को लेकर दौरा, नगर निकाय चुनाव को लेकर भी करेंगे समीक्षा, किसानों के बीच मनाएंगे किसान मसीहा की जयंती, पूर्व डिप्टी सीएम के दौरे पर पुलिस प्रशासन अलर्ट, बुढ़ाना कस्बे के शंकर पैलेस में आज है कार्यक्रम.

➡झांसी- स्कूली बस में छात्रों के साथ जमकर मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , बाहरी लड़कों ने बस में घुसकर छात्रों से की मारपीट, छात्र को सीट पर बैठने को लेकर हुआ था विवाद, मोंठ कोतवाली क्षेत्र के सावित्री चौराहे की घटना, बंदियों की भी ली गई गहनता से तलाशी.

➡कानपुर- ज्वेलर्स की दुकान को चोर ने बनाया निशाना, चोरों ने ज्वेलरी से भरा बैग लेकर हुआ फरार, दुकान में बेखौफ चोर ने घटना को दिया अंजाम, ज्वेलरी शॉप से बाथरूम करने गया था दुकानदार, केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस, नौबस्ता के यशोदा नगर सब्जी मंडी के पास की घटना.

➡कन्नौज- रंजिश में मारे गए पूर्व प्रधान के घर आएगा सपा डेलीगेशन, मृतक अरुण शाक्य के परिजनों से मिलेगा सपा डेलीगेशन,पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, दो पूर्व MLA ,MLC होगें शामिल, अखिलेश यादव के निर्देश पर आज पहुंचेगा डेलीगेशन, तालग्राम के नरुइया गांव में पहुंचेगा सपा डेलीगेशन.

➡मुरादाबाद - एक माह में बनी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सड़क, 2 करोड़ रुपये की लागत से बनी सड़क टूटी, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने बनवाई थी सड़क, अभियंताओं की कमीशनखोरी की भेंट चढ़ी सड़क, स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद जांच में खुलासा, निर्माण एजेंसी की ब्लैक लिस्ट करने की चेतावनी.

➡गोंडा- ट्यूशन जा रहे छात्र को पिकप ने मारी टककर , टक्कर लगने से 5 साल का छात्र गंभीर घायल, घायल छात्र को परिजन ले गए जिला अस्पताल, रात घायल छात्र की इलाज के दौरान हुई मौत, बच्चे की मौत से परिवार में मचा कोहराम, पीड़ित परिजनों ने इटियाथोक थाने में दी तहरीर, पुलिस पिकप समेत चालक को थाने लायी, बहराइच रोड के मुंडेरवा माफ़ी गांव की घटना.

➡मुरादाबाद - प्रेमिका से विवाद के बाद युवक ने मारी गोली, माथे से तमंचा सटाकर मारी खुद को मारी गोली,हड्डी में गोली फंस जाने से युवक की बची जान, घायल युवक को परिजनों ने कराया अस्पताल में भर्ती, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अगवानपुर की घटना.

➡कानपुर - सरकारी मेट्रो की मिट्टी का बड़ा कारोबार, दलालों के जरिए चल रहा है बड़ा कारोबार, सरकारी मिट्टी को खुलेआम बेचा जा रहा , पूरे शहर भर में चल रहा है अवैध कारोबार, जिला प्रशासन भी मामले में चुप्पी साधे है, VIP रोड से निकल रहे है कई मिट्टी लदे डंफर.

➡महोबा-यूपी परिवहन की बस में आग लगने पर कार्रवाई, परिवहन सेवा प्रबंधक विनय कुमार सिंह सस्पेंड , चित्रकूट धाम बांदा क्षेत्र के सेवा प्रबंधक सस्पेंड, दायित्व के निर्वहन में लापरवाही पर निलंबित.

➡आगरा - ट्रैक्टर ने कार में मारी जोरदार टक्कर, कार सवार पांच लोग गंभीर रुप से घायल, घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, खेरागढ़ थाना क्षेत्र के भिलावली मोड़ की घटना.

➡अमरोहा- लोक लेखा समिति के सभापति का स्वागत , सपाइयों ने महबूब अली का किया स्वागत , दूसरी बार PAC के चेयरमैन बने है महबूब अली, सदर विधानसभा से विधायक है महबूब अली.

➡कन्नौज - भाजपा नेता अरुण शाक्य हत्याकांड का मामला, मृतक अरुण शाक्य के घर पहुंचेंगी सपा डेलीगेशन, सांसद सुब्रत पाठक का सपा डेलीगेशन पर कटाक्ष.

➡रायबरेली- अज्ञात वाहन ने सीओ के वाहन को मारी टक्कर, वाहन में सवार परिवार के सभी लोग बाल-बाल बचे, पुलिस ने दूसरी गाड़ी से सभी को चित्रकूट भेज, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के दोसड़का के पास की घटना.

➡कोटद्वार - फरार IFS किशन चंद पर विजिलेंस ने कसा शिकंजा, आरोपी के घर,क्रेशर पर कुर्की का नोटिस किया चस्पा, हरिद्वार में विजिलेंस की टीम कर रही है कार्रवाई, IFS पर हरे पेड़ों को कटाने,अवैध निर्माण का है आरोप, कालागढ़ टाइगर रिजर्व सें जुडा हैं मामला.

➡देहरादून- कोरोना के नए वेरिएंट से सरकार सतर्क, देश में दस्तक से सरकार सतर्क हो गई, रोकथाम के लिए मास्क पहनना अनिवार्य, मरीजों की आरटीपीसीआर जांच भी जरूरी.

➡दिल्ली- पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की जयंती आज,सुबह 8 बजे किसान घाट पर दी जाएगी श्रद्धांजलि, आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी आज देंगे श्रद्धांजलि.

➡दिल्ली- पीएम मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक आज, पीएम आवास पर शाम 6 बजे होगी कैबिनेट बैठक, दिसंबर के बाद भी जारी रह सकती है अन्न योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना पर फैसल संभव.

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, ट्रेड,टेक्नोलॉजी,टूरिज्म से रफ्तार पकड़ेगा यूपी-सीएम, 7.12 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव-सीएम, 1 ट्रिलियन इकॉनमी का आधार बनेगा GIS- सीएम, 16 देशों के 21 शहरों की यात्रा से लौटी 'टीम यूपी'-CM, निवेशकों की जरूरत,सहूलियत का रखें पूरा ध्यान-CM, जीआईएस से बनेंगे रोजगार के लाखों नए मौके-CM, प्रदेश के युवाओं को मिलेगा सीधा फायदा-सीएम, यूपी ने रखा है 10 लाख करोड़ निवेश का लक्ष्य-CM, अमेरिका-ब्रिटेन से मिले 4 लाख करोड़ के प्रस्ताव-CM.

➡लखनऊ- डिप्टी कमिश्नर हरीश गिडवानी को बड़ी राहत, हाईकोर्ट की डबल बेंच से सजा पर अंतरिम रोक, इनकम टैक्स के डिप्टी कमिश्नर की सजा पर अंतरिम रोक, डबल बेंच ने सिंगल बेंच के आदेश में किया बदलाव, कोर्ट की अवमानना में हुई थी 7 दिन कारावास की सजा, HC सिंगल बेंच ने 25 हज़ार का जुर्माना भी लगाया था.

➡लखनऊ- यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, 2 शातिरों को एसटीएफ ने किया अरेस्ट, बैंकिंग सेक्टर में लगाई थी करोड़ों की चपत, अमित सिंह परिहार,अरविन्द अवस्थी अरेस्ट, 49 एटीएम, 6 मोबाइल, कार बरामद हुई, कानपुर नगर से घंटाघर से हुई गिरफ्तारी.

➡लखनऊ- अवैध कब्जे की शिकायत पर LDA वीसी का एक्शन, एमपी नगर के नेहरू एनक्लेव में हुआ अवैध कब्जा, 1 दर्जन से अधिक लोगों पर एफआईआर के निर्देश, नेहरु एन्क्लेव में फ्लैट पर किया गया था कब्जा.

➡लखनऊ- 27 दिसम्बर को रोजगार मेले का आयोजन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लालाबाग में आयोजन, 27 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से होगा रोजगार मेला.

➡लखनऊ- यूपी BJP अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का हापुड़ दौरा कल, चौ. चरण सिंह की जन्मस्थली जाएंगे भूपेंद्र चौधरी, नूरपुर हापुड़ में हवन पूजन में सम्मिलित होंगे, कृषक गोष्ठी में किसानों के साथ संवाद करेंगे.

➡लखनऊ- सीएम के समक्ष विदेश से लौटे मंत्रियों का प्रेजेंटेशन,10 लाख करोड़ के निवेश का रखा गया है लक्ष्य,इन्वेस्टर्स समिट में लक्ष्य होगा पूरा-मंत्री समूह,फरवरी माह में होना ग्लोबल इंस्वेस्टर्स समिट.

➡बांदा- हनी ट्रैप में फंसा लखनऊ का एक व्यापारी, व्यापारी ने गंवाई अपनी जिंदगी भर की कमाई, पूर्व में एक शिकार व्यवसायी ने की थी आत्महत्या, सुसाइड नोट, डायरी के आधार पर आरोपी हुई गिरफ्तार, राहिला बेगम और उसके सहयोगी को भेजा गया था जेल, हाईकोर्ट से हुई थी आरोपी महिला राहिला की जमानत, अब लखनऊ के व्यवसायी ने कराया मुकदमा दर्ज, पुलिस ने आरोपी राहिला को गिरफ्तार कर भेजा जेल, पुलिस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की कर रही तलाश, मामला शहर कोतवाली का है.

➡गोंडा- दो पक्षों के बीच आपसी कहासुनी का मामला, कहासुनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, वीडियो में एक पक्ष दे रहा बम ब्लास्ट की धमकी, इलाके को पाकिस्तान बनाने की बात कर रहा, खरगूपुर में हुई हत्या में खुद को हत्यारा बता रहा, दूसरे पक्ष ने थाने में की मामले की शिकायत, धमकी दे रहे युवक को पुलिस लेकर आई थाने, आरोपी युवक पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, इटियाथोक के रमवापुर नायक का मामला.

➡हाथरस- बाल मजदूरों के खिलाफ चला अभियान,आधा दर्जन बाल मजदूरों को पकड़ा गया,श्रम विभाग टीम ने पुलिस के साथ चलाया अभियान,बाजार, दुकानों पर बाल मजदूरी कर रहे थे बच्चे,बच्चों को बाल मजदूर कल्याण समिति को सौपेंगे,सदर क्षेत्र के बागला मार्ग बाज़ार में चला अभियान.

➡मेरठ- घर में घुसकर गर्भवती महिला को पीटने का मामला, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार, मासूम बच्चे को जमीन पर पटका था, गर्भवती महिला के पेट में मारी थी लात, मकान के विवाद में गर्भवती महिला को पीटा था, आक्रोशित लोगों ने थाने पर किया था हंगामा, थाना ब्रह्मपुरी के भगवत पुरा का मामला.

➡कानपुर- तालाब में युवक का शव मिलने का मामला, लापता युवक के शव की हुई शिनाख्त, बिल्हौर का निवासी था युवक तन्मय तिवारी, परिजनों ने अपहरण कर हत्या का लगाया आरोप, परिजनों ने चौकी प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप, समय से कार्रवाई न करने का लगाया आरोप, अपहरण करने का सीसीटीवी वीडियो हुआ वायरल, कल्याणपुर थाना क्षेत्र का मामला.

➡सीतापुर- पीएसी जवान को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, इयरफोन लगाकर पैदल जा रहा था पीएसी जवान, पैर में गोली लगने से जवान हुआ घायल, घायल जवान जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर, पुलिस अधिकारी मौके पर जांच-पड़ताल में जुटी, शहर कोतवाली के लालकुर्ती इलाके का मामला.

➡आगरा- सदर तहसील में बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन,लेखपाल के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ता कर रहे प्रदर्शन,युवा मोर्चा ब्रज क्षेत्र के मंत्री ने लगाया अभद्रता का आरोप,भाजयुमो महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित भी धरने पर,4 महीने से लेखपाल पर रिपोर्ट न लगाने का आरोप.

➡महराजगंज- नाबालिग के साथ कुकर्म का प्रयास, नाबालिग को बहलाकर घर ले गया था युवक, पीड़ित के परिजनों ने थाने पर दी तहरीर, हीलाहवाली देख एसपी कार्यालय में पहुंचा पीड़ित, एसपी के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा, श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की घटना.

➡मथुरा- कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, बांके बिहारी मंदिर क्षेत्र में बनेंगे 4 और मेडिकल बूथ, वृंदावन में 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक भीड़ का असर, बांके बिहारी समेत प्रमुख मंदिर में दिखाई देगा असर, मंदिर क्षेत्र में एंबुलेंस की व्यवस्था भी रहेगी.

➡अमेठी- पिकअप और बाइक में आमने-सामने टक्कर,बाइक सवार 2 युवक गंभीर रूप से हुए घायल,राहगीरों ने घायल को इलाज के लिए भेजा अस्पताल,सूचना पर पहुंची पुलिस पिकअप को लाई थाने,जायस क्षेत्र के रायबरेली-सुल्तानपुर हाईवे की घटना.

➡फर्रुखाबाद- 2 युवकों ने आत्महत्या करने का किया प्रयास, जहर खाकर आत्महत्या करने का किया प्रयास, अलग-अलग 2 गांवों के हैं युवक, गंभीर हालत होने पर जिला अस्पताल रेफर, कायमगंज के नारैनामऊ, च्युलारा गांव का मामला.

➡ललितपुर- खेत में गाय चराने से रोकने पर मारी गोली,गांव के दबंगों ने मारपीट कर पैर में मारी गोली,गभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती,पुलिस मामले की जांच में जुटी,थाना सौजना के छापछोल गांव का मामला.

➡संभल- सरकारी रास्ते को कराया गया कब्जा मुक्त, एसडीएम और सीओ ने कराया कब्जा मुक्त, एसडीएम भारी पुलिस फोर्स के साथ थे मौके पर, दबंगों ने कर रखा था अवैध कब्जा, गुन्नौर के गांव एहरोला नबाजी का मामला.

➡औरैया- यूटिलिटी पिकअप और लोडर में आमने-सामने टक्कर,ड्राइवर गम्भीर हालात में 50 अस्पताल सैय्या में भर्ती,पिकअप का हेल्पर बाल-बाल बचा, पुलिस मौके पर मौजूद,फफूंद थाना के देवरपुर का मामला.

➡बदायूं- पुरानी रंजिश में युवक पर धारदार हथियार से हमला,हमले में युवक हुआ घायल, पुलिस को दी तहरीर,पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया,मूसाझाग थाना क्षेत्र के पुनाऊ गांव का मामला.

➡वाराणसी- सीएम योगी की अपील का दिखा असर,मास्क लगा कर अर्चकों ने की गंगा आरती,कोरोना के चौथी लहर की है आशंका,सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाने की अपील.

➡उत्तराखंड- 12 IPS अफसरों के प्रमोशन को शासन से मंजूरी, ACS राधा रतूड़ी ने इस बाबत आदेश जारी किया, IPS एपी अंशुमन को IG से ADG पद पर प्रोन्नत, 2005 बैच के 4 IPS अफसर DIG से IG पद पर प्रोन्नत, मुख्तार मोहसिन, नीलेश आनंद भरणे आईजी बने, केएस नग्न्याल, नारायण सिंह नपचयाल आईजी बने.

➡रूड़की- हाइवे पर डंपर और कार की टक्कर, कार चालक की मौत,2 गंभीर घायल, घायलों को कटर की मदद से निकाला बाहर, घायलों को उपचार के लिए भेजा गया, दुर्घटना में कार के उड़े परखच्चे, मंगलौर के पीरपुरा के पास हादसा.

➡दिल्ली- पीएम मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक कल,पीएम आवास पर शाम 6 बजे होगी कैबिनेट बैठक,दिसंबर के बाद भी जारी रह सकती है अन्न योजना,पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना पर फैसल संभव.

➡दिल्ली- पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर हाईलेवल मीटिंग ली, PM मोदी ने कुछ निर्देशों के साथ अहम सुझाव दिए, पीएम मोदी ने कड़ी निगरानी रखने की सलाह दी, जीनोम सीक्वेंसिंग और टेस्टिंग बढ़ाने पर दिया जोर, कोविड उचित व्यवहार के पालन की सलाह दी गई.

➡दिल्ली- केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने  चिट्ठी लिखी,24 दिसंबर से 2% रैंडम सैंपलिंग अनिवार्य-स्वास्थ्य सचिव,'यात्रियों को सैम्पल के बाद ही छोड़ने की इजाजत होगी','पॉजिटिव पाए जाने पर संबंधित विभाग को बताना होगा','पॉज़िटिव आने पर प्रोटोकॉल की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. '









| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022