समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

22 दिसम्बर 2022


➡️मेरठ : शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया गया । 
इस अवसर पर गणित उपाध्यक्ष डॉ अमित कुमार ने श्रीनिवास रामानुजन द्वारा गणित के क्षेत्र में किए गए योगदान विषय पर एक व्याख्यान दिया गया। गणित दिवस पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) अंजू सिंह ने विश्वविद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रा कुमारी पलक गोयल को सम्मानित किया। कुमारी पलक गोयल को 16 दिसंबर 2022 को विश्वविद्यालय के वार्षिक दीक्षांत समारोह में प्रदेश की  महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से द्वारा कुलपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य ने गणित दिवस एवं विश्वविद्यालय में गणित विषय की छात्रा के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर गणित विषय के सभी प्राध्यापकों को शुभकामनाएं प्रेषित की है। इस अवसर पर डॉ राजीव कुमार डॉ शरद पवार  एवं डॉ ज्योति चौधरी उपस्थित रहे।

➡️कासगंज : कौशलाथन प्रतियोगिता की मंडलीय विजेताओं को किया सम्मानित ।
अलीगढ में मंडल स्तर पर हुई कौशलाथन प्रतियोगिता में कासगंज की चार छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मंडल स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इसमें दो छात्रा सरिता व दीक्षा ने डीपीजी संस्थान से फैशन डिजाइनर सेक्टर में संचालित प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त किया था, शेष दो अन्य छात्रा मंदाकिनी व मैनाज ने गंजडुंडवारा में बीआईआईटी द्वारा संचालित ब्यूटी थेरेपी सेक्टर में संचालित कौशल प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त किया था। अब इनमें से दो छात्राओं को राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए चयनित किया है। गुरुवार को नावल्टी रोड स्थित संस्थान पर सरिता व दीक्षा को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस मौके पर कौशल विकास मिशन के मैनेजर सुरजीत सिंह,भाजपा वरिष्ठ नेता नवल कुलश्रेष्ठ, केंद्र प्रबंधक नीरज कश्यप, स्नेहलता शर्मा, बंगाली बाबू, राजेंद्र कश्यप, हिमानी कश्यप समेत अन्य मौजूद रहे।

➡️मेरठ : शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ के रसायन विभाग में 'खाद्य पदार्थों में मिलावट की पहचान', विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया । 
डाक्टर रोशन लाल ने वर्कशॉप में छात्राओं को खाद्य पदार्थों में की जाने वाली  मिलावट की पहचान और उनसे होने वाली हानियों के बारे में पावर पॉइंट  के माध्यम से बताया कि कुछ धनलोलुप दुकानदार खाने वाले सामान मे  मिलावट करके मानव के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने बताया कि किसी बाहरी उपकरण और  रसायन के बिना घर में ही खाद्य पदार्थों में होने वाली मिलावट को पहचाना जा सकता है। उन्होंने बताया की लाल मिर्च पाउडर में ईट का चूरा, धनिया में लकड़ी का बुरादा, हल्दी में रोडामाइन बी,दूध में डिटर्जेंट, स्टॉर्च, मावे में उबलाआलू, शहद में चीनी जैसी मिलावट का बड़ी आसानी से पता लगाया जा सकता है। एक साधारण गृहणी भी किसी बाहरी रसायन या मशीन के बिना भी इस प्रकार की मिलावट का पता लगाकर परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य की रक्षा कर सकती है।कार्यक्रम को महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अंजू सिंह ने संबोधित किया। उन्होंने बताया की खाद्य पदार्थों की मिलावट स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर खतरा है, यदि एक गृहणी खाद्य पदार्थों की मिलावट से जागरूक है तो वह इसकी पहचान करके परिवार के सभी लोगों के  स्वास्थ्य की रक्षा कर सकती हैं। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम और बड़े रूप में आयोजित किया जाना चाहिए जिससे कि महाविद्यालय की सभी छात्राएं मिलावट से जागरूक हो सकें। रसायन विभाग प्रभारी प्रोफेसर डाक्टर सुरेश जैन ने अपने उद्बोधन में उपस्थित छात्राओं को खाद्य पदार्थों की मिलावट से सावधान रहने का आग्रह किया उन्होंने छात्राओं को भविष्य निर्माण के लिए तैयार होने के लिए टिप्स भी साझा किए। कार्यक्रम के अन्त में डॉ अलका चौधरी ने भी कार्यशाला को संबोधित किया। कार्यक्रम में डॉ अमित कुमार, डॉ अरविंद कुमार, डॉ राजीव कुमार डॉ भारती शर्मा तथा डॉक्टर पूनम भंडारी उपस्थित रहे।
डाक्टर सुरेश जैन ...रसायन विभाग

➡लखनऊ- निकाय चुनाव पर हाईकोर्ट में सुनवाई टली, निकाय चुनाव की अधिसूचना पर रोक जारी, 23 दिसंबर को फिर होगी हाईकोर्ट में सुनवाई, आज कंडोलेंस के चलते हाईकोर्ट में सुनवाई टली.

➡कानपुर- तीन मंजिला इमारत से कूदकर छात्रा ने दी जान, मोबाइल पर बात करते 3 मंजिल से कूदी छात्रा, सूरत की रहने वाली थी मृतक छात्रा रजनी बाथम, BND कॉलेज से छात्रा थी मृतक रजनी बाथम, मृतक छात्रा की मां ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, चकेरी थाना क्षेत्र के हरजिंदर नगर की घटना.

➡गाज़ियाबाद- आवास विकास परिषद के जेई को बनाया बंधक, नए निर्माण को बंद कराने गए थे जेई प्रणवीर सिंह, जेई प्रणवीर सिंह समेत 2 लोगो को बनाया बंधक, लोगों ने कॉलर पकड़ जेई के कपड़े भी फाड़े, 50 हजार घूस लेकर भी परेशान करने का आरोप, मौके पर पहुंची पुलिस ने जेई को कराया मुक्त, इंदिरापुरम के वसुंधरा इलाके की घटना.

➡कानपुर देहात- दबंगों के विवाद में राहगीर युवक की हुई मौत, इलाज के दौरान युवक की हुई मौत, पत्थर लगने से राहगीर युवक हुआ गंभीर घायल, 2 पक्षों के एक दर्जन दबंगों में में हुआ था विवाद, विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे और पत्थर, पुलिस ने केस दर्ज कर दबंगों की तलाश की शुरू, भोगनीपुर के पुखरायां के लोहिया नगर की घटना.

➡लखीमपुर- ट्रेन में यात्री को गोली मारकर हत्या का मामला, सिपाही ने यात्री की गोली मारकर की थी हत्या, एडीजी, आईजी, आईजी लखनऊ रेंज मौके पर पहुंच रहे, हत्या के बाद इलाके में भारी तनाव, घटना को लेकर परिजनों में खासी नाराज़गी, तिकुनिया से पहले चलती ट्रेन में गोली मारी गई थी, सिंगाही इलाके का रहने वाला था मृतक.

➡फर्रुखाबाद- भारत समाचार की खबर का असर, युवती से शादी की झांसा देकर शोषण का मामला, 6 वर्ष से युवक कर रहा था युवती का शोषण, खबर चलने के बाद एसपी ने लिया संज्ञान, एसओ को FIR दर्ज कर कार्रवाई का दिया आदेश, युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, थाना शमशाबाद के शेरबानी टोला का मामला.

➡मुरादाबाद- भूमाफियाओं पर चला विकास प्राधिकरण का बुलडोज़र,भारी फोर्स के साथ तोड़े गए अवैध निर्माण,बिना नक्शा पास कराये किये जा रहे थे निर्माण,अवर अभियंताओं की मिलीभगत से चल रहा था निर्माण,वीसी शैलेश कुमार ने अवर अभियंताओं को दी चेतावनी,सिविल लाइन के अगवानपुर में हो रहे थे अवैध निर्माण.

➡कानपुर- कोरोना को लेकर प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल का दावा, आईआईटी प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल का बड़ा दावा, कई सालों से रिसर्च, मॉडल तैयार कर रहे हैं मणीन्द्र, अगली लहर से भारतीयों को कम ख़तरा- मणीन्द्र, भारतीयों की इम्युनिटी काफी बढ़ चुकी है- मणीन्द्र, चीन की 60% आबादी जल्द ही संक्रमित होगी- मणीन्द्र.

➡बस्ती- सामुदायिक शौचालय की तस्वीरें हो रहीं वायरल, 10 लाख की लागत से बना शौचालय चर्चा का विषय, गांव में बने एक टॉयलेट में बना दिए गए 2 सीट, शौचालय की स्थिति पूरी तरीके से है बदहाल, दोषी सेकेट्ररी को जारी किया कारण बताओ नोटिस, कुदरहा ब्लॉक के गौराधूंधा गांव का पूरा मामला.

➡मेरठ- गोवंश के अवशेष मिलने से हड़कंप, कहीं और गोकशी कर जैनपुर के जंगल में फेंका, बजरंगदल कार्यकर्ताओं का हंगामा, पुलिस से नोंकझोंक, माहौल बिगाड़ने के लिए अवशेष फेंके जाने की आशंका, पुलिस ने जल्द गौकशों पर कार्रवाई का दिया आश्वासन, थाना परतापुर के जैनपुर के जंगलों के मामला.

➡अलीगढ़- बच्चे की नगर निगम के नाले में गिरकर मौत, किडनैपिंग की आशंका को लेकर ढूंढता रहा परिवार, नाले से बच्चे का शव बरामद होने के बाद कोहराम, नगर निगम पर लगाया लापरवाही का आरोप, कहा- काफी शिकायतों के बावजूद नाले को ढका नहीं, बन्नादेवी थाना इलाके के मसूदाबाद की घटना.

➡कानपुर(अपडेट)- विधायक इरफान सोलंकी को प्रताड़ित करने का लगाया आरोप,सपा ने ट्वीटर अकाउंट से प्रशासन पर लगाया आरोप,बिना कोर्ट नोटिस के और शिफ्ट करने की चल रही तैयारी,महराजगंज जेल से कहीं और शिफ्ट करने की तैयारी,विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित करने का लगाया आरोप.

➡फर्रुखाबाद- FIR दर्ज कराने के नाम पर अवैध वसूली, पीड़ितों से दलाल कर रहा अवैध वसूली, थानाध्यक्ष ने तहरीर पर दर्ज किया था केस, महिला ने FIR न दर्ज कराने का लगाया आरोप, रुपए लेकर भी लेकर FIR न दर्ज कराने का आरोप, शमशाबाद थाना क्षेत्र के मीरा दरवाजा का मामला.

➡चन्दौली- काशीराम आवास आवंटन घोटाला का मामला,रिटायर्ड एडीएम शीतला प्रसाद ने कोर्ट में किया सरेंडर,सभासद शगीर अहमद को पुलिस ने किया गिरफ्तार,पुलिस ने दोनों को भेजा गया जेल,आवास आवंटन घोटाले में 51 लोग बनाए गए आरोपी,कुल 12 आरोपी अब तक हो चुके हैं गिरफ्तार.

➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसा वाहन चालक, ओवरब्रिज के ऊपर पड़ी लाइन से हुआ हादसा, सब्जी लादकर गुजर रहा था वाहन चालक, करंट की चपेट में आने से हुआ है हादसा, नाजुक हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर, लालगंज कोतवाली के निहस्था के पास का मामला.

➡एटा- नकली दवाइयां बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा, असिस्टेंट ड्रग कमिश्नर अलीगढ़ ने मारा छापा, फैक्ट्री से भारी संख्या में दवाएं बरामद, एक व्यक्ति को लिया गया हिरासत में, ड्रग माफिया शशिकांत फरार, मामले में ड्रग विभाग कार्रवाई में जुटा, नगर क्षेत्र के मोहल्ला भागीपुर का मामला.

➡लखीमपुर- गौशाला के केयरटेकर बेच रहे गौवंश, पुलिस ने संगठित गिरोह का खुलासा किया, गौशाला के चौकीदार ने कसाईयों को बेचा था, 8 हज़ार में गौवंशों को कसाईयों को बेचा था, मामले में 2 अभियुक्त समेत 14 गिरफ्तार, सभी पर NSA गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी -SP.

➡गाजियाबाद- मुरादनगर सीएसची में डॉक्टर की लापरवाही, देर रात हादसे के घायल पहुंचे थे अस्पपाल, इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर नहीं खोला दरवाजा, बेपरवाह डॉक्टर की करतूत आई सामने, इमरजेंसी में ताला बंद कर सोते रहे डॉक्टर, कंबल डाल सोता रहा स्टाफ, वीडियो वायरल.

➡बरेली- इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर मजार को लेकर विवाद, मौलाना तौकीर रज़ा समर्थक पहुंचे, हजरत सैय्यद की मजार, बड़ी संख्या में RPF,GRP और पुलिस मौके पर मौजूद, 28 दिसंबर को रेलवे प्रशासन हटाएगा मजार, मुस्लिम संगठनों में दिख रहा जबरदस्त आक्रोश.

➡अम्बेडकरनगर- नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप का आरोप, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार, मां की तहरीर पर पुलिस ने केस किया दर्ज, 3 अज्ञात पर गैंगरेप की धाराओं में केस दर्ज, मामले को संदिग्ध मान जांच में जुटी पुलिस, अहिरौली थाना क्षेत्र का मामला.

➡गाज़ियाबाद- 25 हजार का इनामी गोलू मदारी गिरफ्तार, मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से हुआ घायल, गोलू के खिलाफ 1 दर्जन से अधिक केस हैं दर्ज, मोदीनगर में हुई घटना में वांटेड था गोलू मदारी, वेव सिटी में डासना नायफ़ल रोड में हुई मुठभेड़.

➡इटावा- चौधरी चरण सिंह की जयंती पर होगा कार्यक्रम,अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं का करेंगे आभार प्रकट,शिवपाल सिंह यादव डिम्पल यादव भी साथ रहेंगे,परिवार के अन्य लोग भी रहेंगे शामिल,हेंवरा डिग्री कॉलेज में सुबह 11 बजे से होगा कार्यक्रम.

➡संतकबीरनगर- जमीन विवाद को लेकर 1 व्यक्ति की हत्या, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे SP, फारेंसिक की टीम भी घटनास्थल पर मौजूद, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, दुधारा थाना के छितरा पार गांव की घटना.

➡हाथरस- महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, महिला की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सासनी क्षेत्र के शाहपुर खुर्द गांव का मामला.

➡रूडकी- भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के काफिले हमला, देहरादून कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे कार्यकर्ता, कार्यकर्ताओं की कार के शीशे भी तोड़े गए, हमलें में 5 लोगों के घायल होने की सूचना, पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल भिजवाया, दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी- एसपी देहात, मामले में जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी.

➡दिल्ली- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान, दिल्ली में BF.7 का कोई केस नहीं- केजरीवाल, दिल्ली के लोगों को घबराने की जरुरत नहीं-केजरीवाल, कोरोना से निपटने की तैयारी पूरी है-केजरीवाल, हमारे पास 8 हजार बेड खाली है- केजरीवाल, केस की जीनोम सिक्वेंसिंग करा रहे-केजरीवाल, 928 मीट्रिक टन ऑक्सीजन स्टोर करने की क्षमता-केजरीवाल.

➡दिल्ली- कोरोना को लेकर आईएमए ने जारी की एडवायजरी, IMA से सभी से मास्क लगाने की अपील की, साबुन से हाथ धोएं,सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें-IMA, IMA ने सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करने को कहा, IMA ने पब्लिक गैदरिंग से बचने के निर्देश दिए, संभव हो तो अंतरराष्ट्रीय यात्रा से परहेज करें-IMA, सर्दी, खांसी, जुकाम जैसे लक्षण पर जांच कराएं-IMA, शादी समारोह, रैली को टाला जाए-आईएमए, सभी लोग सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनें-IMA

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के सख्त निर्देशमरीज को परेशान करने वालों पर होगी कार्रवाई-ब्रजेशअवैध वसूली,अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं का जाएगी-ब्रजेशअधिकारी नियमित राउंड लें व्यवस्था सुधारें- ब्रजेशतीमारदारों को तकलीफ नहीं होनी चाहिए-ब्रजेशडॉक्टर,कर्मचारी कामकाज का तरीका बदले-ब्रजेशमरीजों से वसूली,बदसलूकी बर्दाश्त नहीं- ब्रजेशऐसा करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी-ब्रजेश.

➡लखनऊ- वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का बयान,राहुल गांधी की यात्रा को समर्थन मिल रहा- खुर्शीद,3 जनवरी को गाजियाबाद,शामली में यात्रा- खुर्शीद,यूपी में बागपत होते यात्रा हरियाणा जाएगी- खुर्शीद,विपक्ष के नेताओं को निमंत्रण दिया जा रहा- खुर्शीद

➡लखनऊ- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी का बयान,राहुल गांधी 3 जनवरी को यूपी आएंगे– खाबरी,‘राहुल गांधी की यात्रा 3 जनवरी को यूपी में आएगी’,इस यात्रा को लेकर हम लोग एकत्र हुए हैं- खाबरी,बैठक में यात्रा को लेकर रणनीति बनाई- खाबरी.

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया,सीएम योगी ने प्रदेशवासियों से अपील की,सभी लोग मास्क का प्रयोग करें- सीएम योगी,लोगों को मास्क के प्रति जागरुक करें- सीएम,आपकी सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता- सीएम.

➡लखनऊ- मंत्री संजय निषाद ने सीएम योगी से मुलाकात की,संजय निषाद ने सीएम को नाव प्रतीक चिन्ह दिया,अर्जेंटीना, ब्राजील, मैक्सिको के दौरे की जानकारी दी.

➡मेरठ- कार्रवाई के बदले SSP ऑफिस ने थमाई पीली पर्चियां,ब्याजखोर रिफाकत पंडित पर पुलिस की मेहरबानी,3 साल से SSP ऑफिस की चौखट पर फरहत,फरहत ने 40 हजार के बदले दिए 4.5 लाख,अभी भी साढ़े 5 लाख वसूल रहा है ब्याजखोर,पुलिसवालों को भेजकर ब्याज वसूलता है रिफाकत,3 साल में दर्जनों बार महिला ने की है शिकायत,लिसाड़ीगेट थानेदार ने समझौते के लिए पीड़ित को धमकाया.

➡हरदोई- लामबंद हुए महिला चिकित्सालय के डॉक्टर, कर्मचारी,मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल की सख्ती के चलते लामबंद,काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन,प्रिंसिपल वाणी गुप्ता पर लगाया तानाशाही का आरोप,प्रसूता के परिजनों से अपनाया था गैर जिम्मेदाराना रवैया,चिकित्सालय की महिला स्टाफ को लगाई थी कड़ी फटकार,1 घंटे के लिए चिकित्सालय का काम किया गया बंद.

➡झांसी- पूर्व नगर पालिका पार्षद के निधन पर हंगामा,बरुआसागर नगर पालिका के पूर्व पार्षद थे ब्रजेश पटेरिया ,बरुआसागर नगर पालिका प्रशासन पर लगाया आरोप,शव को नगर पालिका के गेट पर रखकर विरोध-प्रदर्शन,नगर पालिका प्रशासन से दुकान के मामले में था विवाद,नगर पालिका ने नोटिस देकर दुकान खाली कराई थी.

➡झांसी- बुंदेलखंड विश्वविद्यालय गेट के सामने फिर से बैठे छात्र,कॉलेज प्रशासन और पुलिस के खिलाफ कर रहे नारेबाजी,पिटाई करने वाले छात्रों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े,रैगिंग पर जूनियर छात्रों को घंटों खड़े रहना पड़ता है- छात्र,विरोध को लेकर सीनियर छात्रों ने मारपीट की,पीड़ित छात्र बड़ी संख्या में बैठे धरने पर, पुलिस मौजूद.

➡रामपुर- भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस के बड़े नेता नहीं पहुंचे रामपुर,पूर्व सांसद बेगम नूरबानो साहिबा ने संभाली कमान,रामपुर की सड़कों पर भारत जोड़ो यात्रा में हुईं शामिल,कहा कांग्रेस की साथी रहूंगी, कांग्रेस पार्टी की सिपाही हूं,महंगाई पर लोग सड़कों पर निकले वैसे मैं निकली- नूरबानो,इस लड़ाई में सबको साथ आना चाहिए- नूरबानो

➡बुलन्दशहर- सोनू हत्याकांड का खुलासा, 2 हत्यारोपी गिरफ्तार,आरोपी ने चुराकर सर्राफ को बेचे थे अपनी बहन के कंगन,सोने के कंगन चोरी को लेकर कर रहा था ब्लैकमेल,आरोपी ने अपने दोस्त के साथ किया था सोनू का कत्ल,पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार,स्याना पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा.

➡मेरठ- कातिल चाइनीज़ मांझे पर फिर पुलिस की छापेमारी, 45 रील चाइनीज मांझा बरामद, एक विक्रेता हिरासत में, सख्ती के बावजूद खुलेआम बेचा जा रहा था मांझा, चाइनीज़ मांझे से अब तक कई घायल, कई की मौत, भारी मात्रा में दुकान से चाइनीज़ मांझे की रील बरामद, लिसाड़ी गेट के आज़ाद रोड पर बेचा जा रहा था मांझा.

➡आगरा- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा,हादसे में महिला समेत 5 लोग हुए घायल,आगे चल रहे ट्रक में पीछे से घुसी रोडवेज बस,बस चालक को नींद आने से हुआ हादसा,बस में सवार थे 11 यात्री, दिल्ली जा रही थी बस,पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती,फतेहाबाद क्षेत्र के एक्सप्रेस-वे का मामला.

➡मेरठ- गन्ना खरीद केंद्र के चौकीदार की लाश मिलने का मामला,शराब पार्टी के दौरान साथियों ने की थी चौकीदार की हत्या,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ हत्या का खुलासा,पुलिस ने ठंड बताई थी मौत की वजह,1 हत्यारोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार,मुंडाली के अजराड़ा स्थित नगलामल शुगर मिल का मामला.

➡बस्ती- भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा नगर  क्षेत्र में बन रही पिच रोड,पुरानी सड़क पर ही गिट्टी और डामर की लेयर चिपका रहे,सालों से बदहाल पड़ी रोड पर आने जाने को लोग थे मजबूर,सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर लोगों में दिखी नाराज़गी,जनता इंटर कॉलेज से लेकर मशहा तक का बन रही सड़क.

➡महराजगंज- नौकरी दिलाने के एवज में बेरोजगार से लिए रुपए,नौकरी न मिलने पर युवक ने थाने में दी तहरीर,आरोपी ने थाने में कराया सुलह समझौता,10 हजार रुपए पीड़ित को देकर मामला किया सुलह,शेष रुपयों के लिए एक महीने की मांगी मोहलत,पनियरा के बैजूडेहरा का निवासी है पीड़ित युवक.

➡लखीमपुर- जीआरपी सिपाही ने यात्री की गोली मारकर हत्या की,सिपाही और यात्री में  किसी बात पर हुआ था विवाद,जीआरपी सिपाही आत्मरक्षा में गोली चलाना बता रहा,यात्री की पहचान नहीं की जा सकी,मैलानी से नानपारा जा रही थी पैसेंजर ट्रेन,तिकुनिया रेलवे स्टेशन से पहले गोली मारी गई.

➡बांदा- आम चुनाव आते ही तेज हुई बुंदेलखंड राज्य की मांग, बुंदेलखंड राज्य के पक्षधर संगठनों ने शुरू किया धरना, संगठन लंबे समय से कर रहे हैं बुंदेलखंड राज्य की मांग, बुंदेलखंड आजाद सेना के बैनर तले शुरू हुआ धरना, अशोक लॉट पर बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर धरना, 9 जनवरी को विधानसभा के बाहर प्रदर्शन का एलान.

➡रायबरेली- रायबरेली पुलिस की बर्बरता आई सामने,थाने के अंदर दलित युवक को दी थर्ड डिग्री,मरणासन्न अवस्था में युवक को छोड़ा,परिजन युवक को लेकर पहुंचे एसपी आफिस,सीओ सिटी ने युवक को भेजवाया अस्पताल,गदागंज थाने में दी गई दलित युवक को थर्ड डिग्री.

➡बदायूं- मिड डे मील के खाने में निकले कीड़े,बच्चों ने खाना नालियों में फेंका,प्रधानाध्यापक ने ग्रामप्रधान पर गंभीर आरोप लगाए,बच्चों के स्वास्थ्य के साथ हो रहा खिलवाड़,ग्राम प्रधान पर लगाया लापरवाही का आरोप,अंबियापुर के अंबियापुर संविलियन स्कूल का मामला.

➡अयोध्या- कोरोना के नए वैरीएंट BF-7 को लेकर प्रशासन अलर्ट,कोरोना के प्रोटोकॉल पर बोले डीएम नीतीश कुमार,विदेश यात्रा करने वालों पर खास नजर- डीएम,कांटेक्ट और कांटेक्ट ट्रेसिंग दोनों पर नजर- डीएम,प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश.

➡रुड़की- स्कॉर्पियो कार सवार युवकों पर हमला,BJP कार्यकर्ताओं का बताया जा रहा काफिला,हमले में 5 कार्यकर्ताओं को आई गंभीर चोटे,कार सवार सभी कार्यकर्ता जा रहे थे देहरादून,पुलिस मामले की कर रही जांच पड़ताल,रूड़की सिविल लाइंस इलाके का मामला.

➡श्रावस्ती- 3 दिन पूर्व हुई महिला के हत्या का खुलासा, ईट से कुचलकर महिला की हुई थी हत्या, पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम कर रही थी जांच, मृतका के जेठानी का भाई ने की थी हत्या, खून से सने हुए कपड़े भी हुए बरामद, एसपी ने मामले का किया खुलासा.

➡बागपत- 3 चोरों ने 2 मकानों से की लाखों की चोरी,मकान के बाहर लगे CCTV कैमरे में चोर हुए कै,फुटेज के आधार के चोरों की पहचान में जुटी पुलिस,पीड़ित मकान मालिकों ने कोतवाली में दी तहरीर,बड़ौत क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी के मामला.

➡कन्नौज- कब्जा न छोड़ने वालों के निर्माण पर चला बुल्डोजर, मुआवजा लेने के बाद भी नहीं छोड़ा था कब्जा, नायब तहसीलदार की अगुवाई में कार्रवाई, 7 मकान सहित कई दुकानें हुईं ध्वस्त, सदर कोतवाली के पाल चौराहे पर चला बुलडोजर.

➡बागपत- मासूम शौर्य की हत्या की वारदात का मामला,स्कूली बच्चों और ग्रामीणों ने निकाला जुलूस,हत्यारो को फांसी की सज़ा दिए जाने की मांग,हाथों में शौर्य का फोटो लेकर निकाला जुलूस,खेकड़ा कोतवाली के फखरपुर गांव का मामला.

➡कानपुर- बीजेपी पार्षद की गुंडई आई सामने,पार्षद राघवेंद्र मिश्रा ने बीजेपी कार्यकर्ता को पीटा,शास्त्री नगर के बीजेपी पार्षद हैं राघवेंद्र मिश्रा,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,काकादेव थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर का मामला.

➡बुलन्दशहर- अवैध तमंचा बनाने के कारखाने का भंडाफोड़,पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार,6 तमंचे, 15 तमंचे के उपकरण भी बरामद,ताजपुर के पास बाग में चल रहा था कारखाना,कोतवाली देहात पुलिस ने किया खुलासा.

➡नोएडा- 3 शराब तस्कर गिरफ्तार, 2 मौके से फरार, पुलिस ने 386 शराब की पेटी की बरामद, पुलिस ने 3 गाड़ी और पिकअप गाड़ी की बरामद, सेक्टर 20 पुलिस ने की बरामदगी और गिरफ्तारी, सेक्टर-16 रजनीगंधा चौक से की गिरफ्तार.

➡सीतापुर- ट्रैक्टर पलटने से किसान की दर्दनाक मौत, ऊंचाई पर ट्रैक्टर चढ़ाते समय हुआ अनियंत्रित, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पिसावां थाना के मूड़ा खुर्द गांव का मामला.

➡कानपुर- एसीएम की पेशकार का रिश्वत लेते वीडियो वायरल,आर्म लाइसेंस रिनुअल करने के नाम पर मांगी रिश्वत,आधा दर्जन से ज्यादा लोगों से रिश्वत ली,एसीएम प्रथम की पेशकार पूनम सिंह ने ली रिश्वत.

➡शामली- कैराना में दबंगों ने युवक को घेरकर पीटा,युवक की लात-घूंसो से जमकर पिटाई,पिटाई की घटना CCTV  में कैद हुई,आधा दर्जन युवकों ने दबंगई दिखाई,कैराना के मोहल्ला बिसातियान की घटना.

➡कानपुर- 3 मंजिला इमारत से लड़की ने कूदकर की आत्महत्या,लड़की सूरत के रहने वाली बताई जा रही है,बरह्मानन्द कॉलेज में LLB कर रही थी छात्रा,चकेरी के हरजिंदर नगर चौराहे के पास की घटना.

➡महोबा- रोडवेज की चलती बस में लगी आग,यात्रियों ने कूद कर बचाई अपनी जान,राठ से महोबा आ रही थी रोडवेज बस,बदहाल बसों में खराब पड़े अग्निशमन यंत्र,कुलपहाड़ के सुगिरा गांव की घटना.

➡सोनभद्र- क्राइम ब्रांच, म्योरपुर पुलिस को मिली सफलता,1 किलो 400 ग्राम हेरोइन किया बरामद,5 तस्करों में तीन पुरुष, दो महिला गिरफ्तार,म्योरपुर के रनटोला तिराहे के पास से गिरफ्तार.

➡वाराणसी- बाबतपुर एयरपोर्ट पर कोरोना को लेकर अलर्ट,स्टेट मेडिकल टीम की बैठक बुलाई गई,एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ शाम 4 बजे से बैठक,बैठक में इंतजाम को लेकर होगी गहन चर्चा.

➡नोएडा- नोएडा प्राधिकरण का सेक्टर-62 मे चला बुल्डोज़र,अवैध तरीके से बनाई गयी दुकान तोड़ी गयी,प्राधिकरण की जमीन पर था अवैध कब्ज़ा,पुलिस के साथ मिलकर हटाया अतिक्रमण.

➡कानपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक शव,चौकी के ठीक सामने झाड़ियों में मिला शव,पुलिस मौके पर जांच पड़ताल में जुटी,कल्यानपुर के पनकी रोड चौकी का मामला.

➡बांदा- मृत गोवंश को ट्रैक्टर से घसीटने का वीडियो वायरल,तेजी से वायरल हो रहा पशु क्रूरता का वीडियो,अतर्रा के सिंहपुर गांव का बताया जा रहा वीडियो.

➡देहरादून- पूर्व MLA कुंवर प्रणव सिंह ने सीएम से की मुलाकात,कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की सीएम धामी से मुलाकात,डालनवाला थानाध्यक्ष नंद किशोर भट्ट की शिकायत की,थानाध्यक्ष नंद किशोर भट्ट को बताया गैर जिम्मेदार,थानाध्यक्ष ने कुंवर प्रणव के खिलाफ़ केस दर्ज किया है,सरकारी काम में बाधा डालने के लिए केस दर्ज किया है.

➡देहरादून- कोरोना को लेकर उत्तराखंड अलर्ट, मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों के साथ बैठक की, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत वर्चुअल जुड़े, सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश, बूस्टर डोज लगवाने का अभियान चलाया जाए-धामी, बूस्टर डोज के लिए कैम्प, कंट्रोल रूम सक्रिय किये जाएं, नये मामलों की जीनोम सिक्वेंसिंग भी कराई जाए.

➡टिहरी- भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी पर कार्रवाई, डीएम ने बंधक होटल को कब्जे में लेने के निर्देश दिए, बैंक का ऋण न चुकाने पर आदित्य कोठारी पर कार्रवाई, आदित्य कोठारी ने 65 लाख रुपये का ऋण लिया है, आदित्य कोठारी ने महज 1 लाख रुपये जमा किये है.

➡दिल्ली- 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का मामला,अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने कोर्ट से इजाजत मांगी,23 दिसंबर से 5 जनवरी तक बहरीन जाने की अनुमति मांगी,ED ने जवाब दाखिल करने के लिए आधे घंटे का समय मांगा,पटियाला हाउस कोर्ट में 2 बजे के बाद होगी सुनवाई.

➡दिल्ली- यूपी सरकार में मंत्री सतीश शर्मा का बयान,योगी सरकार में कानून व्यवस्था बेहतर- सतीश शर्मा,कोरोना काल में 30 लाख नए राशन कार्ड बने- सतीश,प्रदेश में विकास की रफ्तार भी बढ़ी है- सतीश शर्मा,नगर निकाय चुनाव में भाजपा जीतेगी– सतीश शर्मा,विपक्ष के एकजुट होने से कोई फर्क नहीं पड़ता- सतीश.

➡दिल्ली- यूपी सरकार में मंत्री राकेश सचान का बयान,लक्ष्य से ज्यादा निवेश यूपी में होगा– राकेश सचान,सीएम योगी की चर्चा विदेशों में भी है- राकेश सचान,विदेशी निवेशक यूपी आना चाहते हैं– राकेश सचान,अखिलेश को यूपी का विकास नहीं दिख रहा- सचान

➡दिल्ली- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का बयान, लोकसभा में कोरोना पर बोले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, राज्यों को सलाह दी जा रही है- मनसुख मंडाविया, वैरिएंट की पहचान के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग-मनसुख, हम कोविड स्थिति पर नजर रख रहे हैं-मनसुख.







| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन