समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

05 दिसम्बर 2022


➡️मेरठ : "विज्ञान प्रदर्शनी का किया आयोजन, इनोवेटिव आईडियाज इस्तेमाल कर छात्राओं ने बनाए वर्किंग मॉडल"
सच्ची पहल न्यूज़ 
शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम. मेरठ में आज जंतु विज्ञान एवं इंस्टिट्यूट ऑफ इनोवेशन काउंसिल (आई.आई.सी) के तत्वाधान में  विज्ञान प्रदर्शनी एवम् जूलॉजी फेस्ट का आयोजन किया जिसमें ,  इनोवेटिव आईडियाज का इस्तेमाल कर छात्राओं ने वर्किंग मॉडल बनाए।  कार्यक्रम का आयोजन डॉ कुमकुम, इनोवेशन कोऑर्डिनेटर आई आई सी द्वारा किया गया। जिसमें स्नातक, विज्ञान वर्ग की छात्राओं के ग्रुप द्वारा विभिन्न प्रकार के वर्किंग मॉडल लगाए गए।  जिसमें, ऑर्गेनिक फार्मिंग मॉडल, ग्लोबल वार्मिंग, डी एन ए मॉडल, शहरी एवं गांव का मॉडल, रैन वाटर हार्वेस्टिंग मॉडल, वायु प्रदूषण मॉडल, किडनी, ज्वालामुखी, कूनो नेशनल पार्क, फेफड़े का कार्य, इकोसिस्टम, आदि के साथ साथ मेरठ स्मार्ट सिटी मॉडल भी आकर्षण का केंद्र रहा। महाविधालय की प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने छात्राओं के इस रचनात्मक प्रयास की सराहना की ओर कहा की विज्ञान वर्ग की छात्राओं को इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेना चहिए।प्रदर्शनी में डॉ एस पी एस राणा, डॉ रविन्द्र कुमार एवं डॉ गौरी निर्णायक की भूमिका में रहे। प्रथम स्थान मुस्कान, आंचल,सानिया, लवी ने द्वितीय स्थान, शहरीन, स्वाति, दुलारी नम्रता शर्मा, के ग्रुप ने तथा अनामिका शीतल, सोफिया ने तृतीय स्थान इलमा, अंजली पाल, लवी, रुखसार , शहरीन, गुलसबा ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया, इस अवसर पर, डॉ ऊषा साहनी, डॉ सुधा रानी सिंह, डॉ पूनम भंडारी, डॉ वैभव शर्मा, डॉ राजीव, डॉ ज्योति चौधरी, डॉ डेजी वर्मा, डॉ रोशन लाल, डॉ अलका चौधरी सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण ने छात्राओं का उत्साहवर्धन  किया।


➡लखनऊ- नगर पालिकाओं की भी आरक्षण सूची जारी, हापुड़ एटा अमेठी अनुसूचित जाति महिला, हाथरस जालौन हापुड़ अनुसूचित जाति महिला, मऊरानीपुर,मंझनपुर,अतर्रा एसपी महिला सीट, सोनभद्र अनुसूचित जाति सीट घोषित, गजरौला एत्मादपुर अनुसूचित जाति सीट घोषित, बिलरिया गंज महराजगंज अनुसूचित जाति घोषित, अहरौरा गुरसहाय अनुसूचित जाति, बिल्सी और मोदीनगर भी अनुसूचित जाति, समथर और खुर्जा भी अनुसूचित जाति सीट, धनौरा और जालौन भी अनुसूचित जाति सीट, राठ-हमीरपुर ओबीसी महिला सीट घोषित, चित्रकूट धाम, कर्वी ओबीसी महिला सीट, चरखारी, बरहज,पिलखुआ ओबीसी महिला सीट, स्याना और शिकारपुर भी ओबीसी महिला सीट, कन्नौज,सोरौं और बिंदकी ओबीसी महिला सीट, मुगलसराय,चिरगांव,मौदहा ओबीसी महिला सीट, नैमिषारण्य, जलेसर, कोंच ओबीसी महिला सीट, कायमगंज और औरैया ओबीसी महिला सीट, महोबा,सरसावां,चंदौसी ओबीसी सीट घोषित, कालपी, चुनार, मैनपुरी ओबीसी सीट घोषित, एटा, बस्ती, इटावा ओबीसी सीट घोषित, रायबरेली,पुवायां,सिरसागंज ओबीसी सीट घोषित, घाटमपुर,शमसाबाद,शिकोहाबाद ओबीसी सीट , उन्नाव नगर पालिका की सीट ओबीसी घोषित, शिकोहाबाद,डिबाई,अकबरपुर ओबीसी सीट घोषित, लोनी, अलीगंज, नकुड़ ओबीसी सीट घोषित, हमीरपुर और ललितपुर ओबीसी सीट घोषित, फतेहपुर सिकरी और छिबरामऊ ओबीसी सीट, बहजोई,गंगाघाट उन्नाव ओबीसी सीट घोषित, खोड़ा, आजमगढ़ और बिसौली ओबीसी सीट, बिलग्राम,शाहाबाद,खलीलाबाद ओबीसी घोषित, दादरी नोएडा की सीट ओबीसी घोषित, बांदा और फर्रुखाबाद भी ओबीसी सीट घोषित, भरवारी,पुरखायां,गौरीगंज अनारक्षित सीट घोषित, सिकंदराराऊ,जसवंत नगर,टूंडला अनारक्षित घोषित, हल्दौर, झिंझक, भर्थना अनारक्षित सीट घोषित, नगर पालिका भदोही अनारक्षित सीट घोषित, हाटा, महमूदाबाद, बरुआसागर अनारक्षित घोषित, मऊनाथभंजन,बादशाहपुर अनारक्षित घोषित, मुरादनगर कासगंज,अमरोहा अनारक्षित घोषित, पीलीभीत,नबावगंज बिजनौर, अनारक्षित घोषित, मुजफ्फरनगर नगर पालिका अनारक्षित घोषित, लखीमपुर खीरी और बदायूं अनारक्षित घोषित, प्रतापगढ़,फतेहपुर सीट अनारक्षित घोषित, जौनपुर नगर पालिका सीट अनारक्षित घोषित, नगीना,रूदौली,गोला खीरी अनारक्षित घोषित, बीसलपुर,कर्नलगंज, टांडा अनारक्षित घोषित, दातागंज, कांदला अनारक्षित सीट घोषित, सुल्तानपुर नगर पालिका अनारक्षित सीट घोषित, शाहगंज और बिलारी भी अनारक्षित सीट घोषित, गाजीपुर नगर पालिका अनारक्षित सीट घोषित, रसड़ा,सहसवान,ठाकुरद्वारा अनारक्षित घोषित, बलरामपुर,शामली,नजीबाबाद अनारक्षित घोषित, कैराना और खतौली सीट भी अनारक्षित घोषित, नूरपुर,सेवहरा,मिलख,बिलासपुर अनारक्षित सीट, बड़ौत,गंगोह फरीदपुर अनारक्षित सीट घोषित, बिल्हौर कानपुर,तिलहर भी अनारक्षित सीट घोषित, गोंडा नगर पालिका अनारक्षित सीट घोषित, संभल,जलालाबाद,चांदपुर अनारक्षित सीट, नगर पालिका बहराइच अनारक्षित घोषित, बहेड़ी,खैराबाद, बिसवां अनारक्षित घोषित, लहरपुर, भिनगा,नहटौर अनारक्षित सीट, नगर पालिका रामपुर अनारक्षित सीट, धामपुर,नानपारा,अफजलगढ़ अनारक्षित सीट, देवबंद, उतरौला, स्वार रामपुर अनारक्षित सीट, फकराला,टांडा और मवाना अनारक्षित सीट.

➡लखनऊ नगर निगम अनारक्षित सीट घोषित,कानपुर नगर निगम भी अनारक्षित सीट घोषित,गोरखपुर सीट भी अनारक्षित सीट घोषित,वाराणसी नगर निगम भी अनारक्षित सीट घोषित,बरेली और शाहजहांपुर नगर निगम अनारक्षित सीट,आगरा नगर निगम एससी महिला घोषित,झांसी नगर निगम एससी ,मथुरा वृंदावन नगर निगम ओबीसी महिला,अलीगढ़ नगर निगम अन्य पिछड़ा वर्ग महिला,मेरठ नगर निगम अन्य पिछड़ा वर्ग घोषित,प्रयागराज नगर निगम अन्य पिछड़ा वर्ग घोषित,अयोध्या नगर निगम महिला के लिए आरक्षित,सहारनपुर,मुरादाबाद भी महिला के लिए आरक्षित,फिरोजाबाद नगर निगम अनारक्षित सीट घोषित,गाजियाबाद नगर निगम अनारक्षित सीट घोषित।

➡लखनऊ- एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का बयान,उपचुनाव में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम-ADG,मतदान केंद्रों पर पुलिस बल मौजूद है- ADG,कही से कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई-ADG,कंप्लेन पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है-ADG,सोशल मीडिया टीम चुनाव को लेकर सतर्क है-ADG,आपत्तिजनक पोस्ट पर नजर रखी जा रही-ADG ।

➡लखनऊ- मंडलायुक्त रोशन जैकब पहुंचीं बलरामपुर अस्पताल,पोषण पुनर्वास केंद्र का औचक निरीक्षण किया,कुपोषित बच्चों को पौष्टिक आहार दिया जाए-जैकब,चार्ट के अनुसार पौष्टिक आहार दिया जाए-जैकब,गांव में कैंप लगाकर चिन्हित किया जाए- जैकब,कुपोषित बच्चों के परिजनों को करें जागरूक-जैकब।

➡लखनऊ- राजधानी के CCTV कैमरे कमांड रूम से जोड़े जाएंगे, लखनऊ मंडलायुक्त रौशन जैकब ने दिए निर्देश, सीसीटीवी कैमरों को स्मार्ट सिटी से जोड़ा जाएगा, आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने के लिए पहल.

➡प्रयागराज- ज्ञानवापी मामले से जुड़ी बड़ी ख़बर,शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की मांग पर सुनवाई,हिंदू पक्ष की तरफ से वकीलों ने रखा पक्ष,कल भी कोर्ट मामले में करेगा सुनवाई,दोपहर 12 बजे से कल भी वकील रखेंगे पक्ष,वाराणसी कोर्ट के फैसले को हिंदू पक्ष ने दी है चुनौती,हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी है चुनौती।

➡अलीगढ़- अलीगढ़ में हैरतअंगेज मामला आया सामने,7 साल पहले मृत किशोरी हाथरस से बरामद,किशोरी के अपहरण,हत्या में सजा काट रहा युवक,युवक के परिजनों ने युवती की पहचान की,युवती की पहचान होने पर SSP से की शिकायत,युवती को हाथरस से बरामद कर कोर्ट में किया पेश,164 के बयान,DNA जांच के लिए कोर्ट में पेशी,मामले में पुलिस इन्वेस्टिगेशन पर भी उठे सवाल,गौंडा थाने के ढांठोली में फरवरी 2015 की घटना।

➡मैनपुरी- समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर शिकायत की,अधिकांश बूथ स्थलों में है कम रोशनी-सपा,बुजुर्ग मतदाताओं को हो रही परेशानी-सपा,चुनाव चिन्ह देखने में हो रही परेशानी-सपा,बूथ स्थलों की खिड़कियां खोलने की मांग की,कमजोर दृष्टि के मतदाता हो रहे परेशान-सपा।

➡गाजीपुर- बसपा सांसद अफजाल अंसारी का बयान,बृजेश सिंह को लेकर सरकार पर साधा निशाना,5 लाख के इनामी के पास सत्ता की ताकत है-अफजाल,माफियाओं की लिस्ट में बृजेश सिंह का नाम-अफजाल,बृजेश सिंह,त्रिभुवन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी-अफजाल,जनता मान रही है ज्यादती की हद हो गई है-अफजाल,लोग अत्याचारों की वजह से हमदर्दी रख रहे हैं-अफजाल,2024 में एक लड़ाई और लडूंगा-अफजाल अंसारी,जनता की वजह से आज मैं जनप्रतिनिधि हूं-अफजाल।

➡फर्रुखाबाद- युवक को सट्टा माफिया लगातार दे रहे जानमाल की धमकी,सुनील पाल के खिलाफ युवक ने कई बार की शिकायत,थाना पुलिस ने माफिया के खिलाफ नहीं की कोई कार्रवाई,माफिया पर खुलेआम तमंचा लेकर जान से मारने का आरोप,एसपी से पीड़ित युवक ने लगाई न्याय की गुहार,फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के अंगूरी बाग का मामला।

➡हमीरपुर- महिला की आत्महत्या के प्रयास का वीडियो वायरल,2 मंजिला छत से लटकी हुई दिखाई दे रही है महिला,2 मंजिला छत से गिरकर महिला गंभीर रूप से घायल,पति ने महिला को खंभे से रस्सी से भी बांधा,पति का आरोप बच्चों के साथ करती है र मारपीट,कई बार घर के समान को आग से जलाने की कोशिश की,पति ने बताया की महिला है मानसिक रूप से विक्षिप्त,मौदहा कोतवाली इलाके के फतेहपुर मोहल्ले का मामला।

➡अम्बेडकरनगर- गन्ने के खेत में युवती का शव मिलने से हड़कंप,युवती के मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप,6 माह पूर्व युवती को भगाकर ले गया था युवक,पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम हाउस,जलालपुर के पेठिया गांव के पास का मामला।

➡कानपुर - दबंगों का एक और वीडियो हुआ वायरल, गीता पार्क के दबंगों ने खुलकर चलाए ईंट-पत्थर, कुछ दिनों पहले ही जेल से छूट कर आए हैं दबंग, पुलिस नहीं कर रही कोई कार्रवाई, नवाबगंज थाना क्षेत्र का मामला.

➡बलिया - दो लग्जरी कारों की आमने-सामने हुई भिड़ंत, टक्कर से लगभग 5 लोग गंभीर रूप से घायल, राहगीरों ने घायलों को जिला अस्पताल कराया भर्ती, पुलिस  दोनों लग्जरी वाहन को थाने लाई, बांसडीह कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡जौनपुर - भाई ने भाई को चाकू मारकर किया घायल, इलाज के लिए ले जाते समय घायल की मौत, पारिवारिक विवाद के चलते घटना को अंजाम दिया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सुरेरी थाना के सरायडीह गांव में हुई मारपीट.

➡मैनपुरी- डीएम और एसपी से कई पोलिंग बूथ पर पहुंचे , मतदान समाप्त होने के बाद पोलिंग बूथ पहुंचे, सैफई पोलिंग बूथ पर दोनों अधिकारी पहुंचे, सैफई में मतदान के बाद EVM सील की जा रही, EVM सील करने के बाद स्ट्रांग रूम पहुंचाई जाएंगी, पोलिंग बूथ एजेंट,अफसरों की निगरानी में सील हो रही EVM.

➡लखीमपुर- तिकुनिया इलाके में हिंसा का मामला, किसान पक्ष के 4 आरोपियों पर चार्ज फ्रेम हुए, चारों पर भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या का आरोप, आरोपी कमलजीत गुरप्रीत गुरविंदर पर आरोप तय, हत्या-बलवा-आगजनी-तोड़फोड़ जैसी धाराएं तय , विचित्र सिंह पर उकसाने,तोड़फोड़,आगजनी के आरोप तय, एडीजे कोर्ट प्रथम ने तय किए आरोप.

➡नोएडा - नोएडा पुलिस की शातिर लुटेरे के साथ हुई मुठभेड़, 3.5 लाख की बाइक से लूट करता था शातिर लुटेरा, लुटेरे ने 1 दिन में 20 लूट की वरदातों को अंजाम दिया , अभी तक की जांच में आरोपी पर 65 मुकदमे दर्ज पाए गये, सेक्टर-45 में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हुआ लुटेरा नौशाद , दिल्ली, ग़ाज़ियाबाद, नोएडा में लूट करने वाला बदमाश घायल.

➡रामपुर- बीजेपी प्रत्याशी आकाश हनी सक्सेना का बयान, हम जीत के लिए पूरी तरह से आश्वस्त हैं-आकाश, हम जीते हुए है हमारी जीत निश्चित है- आकाश, नया रामपुर होगा,कारखानों वाला रामपुर होगा-आकाश, अंधेरी रात से रामपुरवासियों को निजात मिली-आकाश.

➡संभल- संभल में मेंथा फर्म पर जीएसटी का छापा, GST विभाग की छापामारी से मचा हड़कंप, कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी, GST विभाग की मेंथा फर्म पर कार्रवाई जारी, नखासा थाना क्षेत्र के दीपा सराय में छापामारी.

➡उपचुनाव- मैनपुरी, रामपुर, खतौली में मतदान खत्म, कड़ी सुरक्षा में उपचुनाव की वोटिंग सम्पन्न, खतौली में 5 बजे तक 54.50%  मतदान, रामपुर में 5 बजे तक 31.22 फीसदी मतदान, मैनपुरी में 5 बजे तक 51.89 फीसदी मतदान, सभी प्रत्याशी की किस्मत ईवीएम में कैद, 8 तारीख को आएगा उपचुनाव का रिज़ल्ट.

➡मैनपुरी- प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव का बयान, डीएम और एसपी का बहुत-बहुत धन्यवाद-शिवपाल, मैनपुरी चुनाव में कहीं कोई हिंसा नहीं हुई-शिवपाल, कार्यकर्ताओं के साथ DM,SP ने बहुत मेहनत की-शिवपाल, जिंदगी में मैंने इस तरह का चुनाव नहीं देखा-शिवपाल, हमें सरकार, प्रशासन से चुनाव लड़ना पड़ा-शिवपाल, डिंपल यादव की जीत के प्रति आश्वस्त हैं-शिवपाल.

➡चित्रकूट- गोपीपुर गांव में दो पक्षों में हुआ विवाद, पीड़ित की पुलिस ने जमकर पिटाई की, गाली बाज दारोगा का आडियो हुआ वायरल, पीड़िता ने लगाया पुलिस पर आरोप, दबंगों को बचाने का पुलिस पर आरोप, मारकुंडी थाना के गोपीपुर गांव का मामला.

➡संभल- दो बाइकों की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत, हादसे में 6 लोग गंभीर रुप से हुए घायल, डॉक्टर ने दो घायलों को मृत घोषित किया, 4 घायलों की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया, बहजोई रोड पर पंवासा गांव के निकट का मामला.

➡अयोध्या- साकेत विवि छात्रसंघ चुनाव स्थगित, चुनाव अनिश्चित काल के लिए स्थगित, 3 दिन के लिए महाविद्यालय बंद किया गया, विवि 6 दिसंबर से 8 दिसंबर तक रहेगा बंद, 3 साल बाद हो रहा था छात्र संघ चुनाव, 12 दिसंबर को होना था छात्रसंघ चुनाव.

➡अमेठी - 3 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, आबकारी टीम ने 35 लीटर अवैध शराब बरामद की, 350 किलो लहन को मौके पर नष्ट किया गया, आबकारी टीम और पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई.

➡अयोध्या- बाबरी विध्वंस की 30वीं बरसी कल, अयोध्या शहर, अयोध्या धाम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, कोतवाली नगर, कैंट पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान , सहादतगंज बाईपास पर सघन चेकिंग अभियान.

➡जौनपुर- 2 युवकों में जमकर मारपीट का वीडियो वायरल, दो युवकों में जमकर चले लात-घूंसे, पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लिया, बदलापुर के बदलापुर इंदिरा चौक का मामला.

➡रायबरेली- जीएसटी विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप,दुकानों में जीएसटी अधिकारियों ने की छापेमारी,कई दुकानों में पकड़ी गई जीएसटी चोरी,सलोन कोतवाली क्षेत्र के कस्बे की घटना।

➡मुजफ्फरनगर- खतौली में 5 बजे तक 54.50 फीसदी मतदान,निर्वाचित अधिकारी नरेंद्र बहादुर ने की पुष्टि,शांतिपूर्ण सभी केंद्रों पर मतदान जारी- ADM,सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात।

➡कोटद्वार- NH-534 पर कार खाई में गिरी, 2 महिलाओं की मौत,हादसे में 4 लोग घायल, 2 घायलों क़ी हालत गंभीर,सभी घायलों को पहुंचाया जा रहा हैं अस्पताल,कुल्हाड़ बैंड के पास हुआ भीषण सड़क हादसा,150 मीटर खाई में गिरी थीं अनियंत्रित कार।




| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022