समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

13 दिसम्बर 2022

➡️कासगंज : पटियाली के पूर्व चेयरमैन के पुत्र और बहु भाजपा में शामिल ।
पटियाली नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन पंकज किशोर मिश्रा की बहु श्वेता मिश्रा व उनके पति विशाल मिश्रा समेत अन्य लोग मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा में शामिल होने पर उनका कासगंज स्थित पार्टी के जिला कार्यालय पर अभिनंदन किया गया। जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने संगठन में शामिल होने पर श्वेता व उनके पति का पट्टिका पहनाकर, पुष्पगुच्छ दिए और सदस्यता ग्रहण कराई। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार भारद्वाज, जिला महामंत्री नीरज शर्मा, पूर्व जिलामहामंत्री नरेंद्र परमार, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा कुलदीप प्रतिहार समेत अन्य भाजपाई मौजूद रहे।
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here 

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, सुबह 9.30 बजे यूपी सदन से जाएंगे गाजियाबाद, 10.20 बजे हिंडन एयरपोर्ट गाज़ियाबाद से होंगे रवाना, 10.55 बजे वेटनरी विवि मथुरा पहुंचेंगे सीएम योगी, कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे, 1 बजे खेरिया एयरपोर्ट आगरा पहुंचेंगे सीएम योगी.
➡अमरोहा- पुलिस की बाइक सवार बदमाश से हुई मुठभेड़,इनामी बदमाश धीरज उर्फ इमरान खान घायल, पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ बदमाश, घायल बदमाश को अस्पताल में कराया भर्ती, बदमाश ने 7 वर्षीय बच्ची का किया था अपहरण, बच्ची के परिजनों से मांगी थी फिरौती, बदमाश के कब्जे से सकुशल बच्ची की बरामद, रहरा थाना में दर्ज था अपहरण का मुकदमा दर्ज, थाना रहरा क्षेत्र के बुराबली से उझारी रोड पर हुई मुठभेड़.

➡मथुरा- सीएम योगी आदित्यनाथ का मथुरा दौरा आज, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा, आज 10:55 पर वेटनरी विवि के हेलीपेड पहुंचेंगे सीएम, 11 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, बी एन पोद्दार इंटर कॉलेज के मैदान में कार्यक्रम, 11 बजे से 12:30 के बीच प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे, विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास करेंगे, 12:35 बजे वेटरनरी विश्वविद्यालय हेलीपैड पहुंचेंगे, मथुरा से खेरिया एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे सीएम.

➡कानपुर देहात- पुलिस कस्टडी में युवक की हुई मौत, मचा हड़कंप, पूछताछ के लिए लाए गए युवक की हुई मौत, लूट के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, युवक की हालत खराब होने के उपचार के दौरान हुई मौत, बिना सूचना के पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस पूरे मामले को रफा दफा करने में जुटी, शिवली क्षेत्र के लालपुर सरैया गांव का निवासी है मृतक.

➡रायबरेली- ढाबे में खाना खाने गए युवकों की दबंगों ने जमकर की पिटाई, लोहे की रॉड से दौड़ा दौड़ा कर पीटा,वीडियो सीसीटीवी में कैद, अंकित, वीरेंद्र, पंकज यादव समेत आधा दर्जन दबंगों ने पीटा, दबंगों ने युवक से की लूटपाट, पीड़ित का मोबाइल भी छीना, थाने के सिपाही लवकुश पर तहरीर बदलवाने का आरोप, मिलएरिया क्षेत्र के राही के पास हरिओम ढाबे की घटना.

➡जौनपुर- बीती रात सरेआम गोलियों चलने से क्षेत्र में दहशत, नगर पंचायत सभासद को गोली मार कर दी हत्या, वार्ड नंबर 14 के सभासद की गोली मारकर हत्या, नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम, बदलापुर क्षेत्र के रामजानकी मोड़ के समीप तिराहे की घटना.

➡रायबरेली- पूर्व ग्राम प्रधान के भाई की दिखी दबंगई, हरे पेड़ को काटने से रोकने पर महिला पर हमला, पूर्व प्रधान के भाई ने महिला पर किया जानलेवा हमला, वृद्ध महिला गंभीर रुप से हुई घायल, मिल एरिया क्षेत्र के पूरे शिवा के पुरवा का मामला.

➡वाराणसी- काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण का एक वर्ष पूरा, आज विश्वनाथ धाम में होगा वर्षगांठ पर भव्य आयोजन, आयोजन को लेकर विश्वनाथ धाम परिसर में हुई तैयारिया, धार्मिक-संस्कृति कार्यक्रम से सराबोर होगा विश्वनाथ धाम. 

➡रायबरेली- संदिध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी, मौत से परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, लालगंज के बिंदा सिंह पुरवा गांव की घटना.

➡कोटद्वार- PWD के विभागाध्यक्ष के प्रमोशन में हुए फर्जीवाड़े के मामला, सीएम से नहीं कहते तो रिपोर्ट भी दर्ज नहीं होती-मंत्री सतपाल, निजी सचिव ने विभागाध्यक्ष के प्रमोशन की-मंत्री सतपाल, प्रमोशन की ई-फाइल प्रमुख सचिव को भेज दी-मंत्री सतपाल, मंत्री के पीआरओ की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया केस, निजी सचिव-विभागाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

➡कोटद्वार- आजीवन कारावास में बंद कैदी रिहा हो सकेंगे, महिला-पुरुष कैदी समान सजा के बाद रिहा हो सकेंगे, आचरण, अपराध की प्रकृति, आयु की कसौटी परखा जाएगा, 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर रिहाई हो सकेगी, बैठक में उत्तराखंड राज्य स्थायी नीति 2022 को मंजूरी दी थी, अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी ने अधिसूचना जारी की.

➡लखनऊ- आरएलडी ने 13 जिलाध्यक्ष नियुक्त किए,राव केशर सलीम सहारनपुर के जिलाध्यक्ष,रामपाल धामा बागपत के जिलाध्यक्ष नियुक्त,अमित त्यागी गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष बने,महेश कुमार आगरा,मनवीर सिंह अमरोहा,मतलूब अली बरेली के जिलाध्यक्ष बने,शाहिद हुसैन रामपुर,जितेंद्र यादव बदायूं,आरिफ हजरत खान पीलीभीत के जिलाध्यक्ष,शिव प्रसाद द्विवेदी लखीमपुर के जिलाध्यक्ष,शरद कुमार सीतापुर,विद्याराम यादव मैनपुरी,मास्टर देशराज सिंह फिरोजाबाद के जिलाध्यक्ष.

➡लखनऊ- यूपी में निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान पर रोक,हाईकोर्ट ने तारीखों के ऐलान पर लगाई रोक,मंगलवार को जनहित याचिका पर फिर होगी सुनवाई,सुनवाई के बाद तारीखों के एलान पर होगा फैसला,सोमवार रात 12 तक याचिकाकर्ता आपत्ति दाखिल करें-HC,वार्ड आरक्षण को लेकर अपनी आपत्ति दाखिल करें-HC,जस्टिस डीके उपाध्याय की बेंच ने रोक लगाई.

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने की मुलाकात,ब्राजील-इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों से मिले,इन्वेस्टर्स समिट में यूपी आने का दिया न्यौता,ब्राजील के साओ पाउलो में उद्यमियों से मुलाकात की,विभिन्न सेक्टरों में निवेश के मुद्दों पर चर्चा की,कृषि, डेयरी, आईटी, फार्मा सेक्टरों के उद्यमी शामिल.

➡प्रयागराज- अभिनेता राजपाल यादव के खिलाफ कर्नलगंज थाने में तहरीर,फिल्म शूटिंग के दौरान स्कूटर से टक्कर मारने का लगा आरोप,अभिनेता राजपाल यादव ने भी छात्र के खिलाफ दी तहरीर,शूटिंग में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में दी तहरीर,पुलिस दोनो पक्षों की तहरीर लेकर जांच पड़ताल में जुटी,कर्नलगंज के विवि रोड पर हुई थी राजपाल यादव की शूटिंग.

➡आगरा- लेखपाल लोकेंद्र सिंह समेत 4 पर मुकदमा दर्ज,राजस्व निरीक्षक दीपक सक्सेना पर भी मुकदमा,राजेश कुमार, विजयपाल सिंह पर नामजद केस,जमीन में हेराफेरी करने का लगा है आरोप,लाखों की रिश्वत मांगने का भी है आरोप,SSP के आदेश पर कागारोल थाने में केस दर्ज.

➡प्रतापगढ़- कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पहुंची प्रतापगढ़,प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने की प्रेसवार्ता,11 दिसंबर से प्रयागराज से भारत जोड़ो यात्रा-राय,22 दिसंबर को वाराणसी में होगा समापन-राय,राहुल गांधी के नेतृत्व में ऐतिहासिक सफलता-राय

➡बागपत- 12 घंटे बीतने पर भी नहीं हुआ तेंदुए का रेस्क्यू,20 फीट गहरे कुएं में फंसा हैं तेंदुआ,मथुरा या देहरादून से बुलाई जाएगी एक्सपर्ट की टीम,मौके पर पुलिस और वन विभाग की टीम,बिनौली के रंछाड गांव के जंगल का मामला.

➡रामपुर- मां ने बेटे पर किया चाकू से हमला,करोड़ों की सम्पत्ति विवाद को लेकर किया हमला,मां ने दामाद-बेटी के संग मिलकर किया हमला,पुलिस ने घायल युवक को भेजा अस्पताल,थाना गंज के ऊंची चौपाल का मामला.

➡महोबा- सरेआम युवक की लात घूसों से जमकर पिटाई,पुलिस की मौजूदगी में हो रही युवक की पिटाई,युवक का बेहरमी से पिटाई का वीडियो वायरल,शहर कोतवाली के चरखारी बाईपास का मामला.

➡हाथरस- डीएम अर्चना वर्मा ने बचाई घायल की जान,घायल युवक को डीएम ने अस्पताल पहुंचाया,सड़क किनारे पड़ा मिला डीएम को घायल युवक,मथुरा रोड पर DM आवास के पास मिला घायल.

➡झांसी- दो पक्षों में मामूली विवाद को लेकर मारपीट,दबंगों ने खपरैल के कच्चे मकान में लगाई आग,मकान में रखा सामान जल कर हुआ राख,मऊरानीपुर थाने के बसरिया गांव का मामला.

➡सहारनपुर- 3 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार,3 बाइकें बरामद,चेकिंग अभियान में पुलिस ने मिली बड़ी सफलता,नकुड़ पुलिस ने 3 शातिरों को किया गिरफ्तार.

➡अरुणाचल प्रदेश- अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सैनिकों में झड़प,तवांग के करीब दोनों देशों की सेना में झड़प,दोनों देशों के सैनिकों के घायल होने की खबर,9 दिसंबर को हुई भारत-चीन सैनिकों में झड़प-सूत्र

➡दिल्ली- उत्तराखंड के बीजेपी सांसदों की बैठक खत्म,उत्तराखंड BJP प्रभारी दुष्यंत गौतम ने ली बैठक,सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के आवास पर हुई बैठक,राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, नरेश बंसल रहे मौजूद,कमलेश सैनी, अजय टम्टा भी बैठक में रहे मौजूद,सीएम पुष्कर धामी भी बैठक में शामिल हुए,प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,तीरथ रावत भी रहे मौजूद.







| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022