समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

28 दिसम्बर 2022

➡️कासगंज : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 63वां प्रात अधिवेशन हुआ शुरू ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 63 वां ब्रज प्रांत अधिवेशन बुधवार से शुरू हुआ। शहर के सूरज प्रसाद डागा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शुरू हुए तीन दिवसीय अधिवेशन का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष प्रज्वलन एवं ध्वजा रोहण के साथ किया। अतिथियों ने विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार किया और विश्व की शांति के लिए भारत को विश्व गुरु बनाने का संदेश दिया। 
अधिवेशन में सुबह प्रथम सत्र 11 बजे शरू हुआ। यहां परिचय, प्रस्ताविकी एवं उद्घाटन हुआ। प्रदर्शन का उद्धाटन विभाग बौद्धिक प्रमुख डा. राधाकृष्ण दीक्षित ने किया। ध्वजा रोहण प्रांत अध्यक्ष डा. अमित अग्रवाल एवं प्रांत मंत्री गौरी दुबे ने किया। चुनाव अधिकारी डा. राकेश जयवाल ने पुरानी कार्यकारिणी भंग की और पुन: डा. अमित अग्रवाल को अध्यक्ष एवं गौरी दुबे को मंत्री बनाया। इसके बाद वर्ष भर का कार्यक्रम प्रांत मंत्री द्वारा रखा गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप मं आईआईएमसी के निदेशक डा. संजय द्विवेदी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ज्ञान, शील और एकता की विशेषता को दर्शाता है। कहा कि आज विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता होने का सौभाग्य है। विद्यार्थी परिषद ने सिर्फ कहा नहीं है बल्कि करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों को संगठन है, लेकिन उसकी सोच राष्ट्र की है। विद्यार्थी परिषद का उद्देश्य एकत्रित होना है। स्वागत भाषण में डा. सुरेंद्र गुप्ता ने सभी स्थानों से आई युवा पीढ़ी का कासगंज की भूमि पर स्वागत किया। विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित डा. भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हम भारत माता की संतान हैं। हमें इसे ऊंचाइयों तक ले जाना है। काेविडकाल में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता घरों से निकलकर समाज सेवा के लिए आगे पहुंचे थे। प्रांत अध्यक्ष डा. अमित अग्रवाल, प्रांत मंत्री गौरी दुबे ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन चंद्रजीत यादव ने किया। परिचय मनोज निघरा एवं डा. राकेश चतुर्वेदी ने कराया। इस मौके पर प्रांत संगठन मंत्री मनीष राय, सुनील वाष्णय, डा. नरेश नंदन, शिवकुमार भारद्वाज, अंकित पुंढीर, राजवीर सिंह भल्ला, सुरेश माहेश्वरी, रॉकी गुप्ता, सर्वेश दुबे, संदीप मिश्रा, श्रीकृष्ण राजपूत उपस्थित रहे। 
कार्यकर्तओं ने बनाई मानव श्रंखला
विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रथम दिन मानव श्रंखला बनाई और एकता का संदेश दिया। मानव श्रंखला का दृश्य बेहद आकर्षण दिखाई दे रहा था। 
प्रदर्शनी रही आकर्षण का केंद्र 
विद्यार्थी परिषद के ब्रज प्रांत अधिवेशन में प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र बनी। यहां अलग अलग स्टाॅल लगाए गए थे। जिनमें विभिन्न सामग्रियों को शामिल किया गया था। 
अनूठा रहा अनुशासन 
विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के अनुशासन ने अनूठा संदेश दिया। यहां प्रात: जागरण से लेकर जलपान और भोजन से रात्रि विश्राम तक कार्यकर्ताओं ने अनुशासन का ही संदेश दिया। वे अपने लक्ष्य पर पूरी तरह सजग दिखाई दिए। 
यहां से आए हैं कार्यकर्ता
ब्रज प्रांत के अधिवेशन में लगभग 700 कार्यकर्ता शामिल होने आए हैं। मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, अलीगढ़, हाथरस, एटा, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर जनपदों से यहां कार्यकर्ता पहुंचे हैं।

➡लखनऊ- योगी सरकार का ग्लोबल इन्वेस्टर समिट, 2023 में समिट के लिए अब घरेलू निवेशकों पर फोकस, प्रदेश के 5 मंत्री देश के 7 प्रमुख शहरों में करेंगे रोड शो, सीएम योगी आदित्यनाथ 5 जनवरी को मुंबई जाएंगे, मुंबई में सीएम बड़े उद्योग समूहों से करेंगे मुलाकात, चेन्नई में सुरेश खन्ना,असीम अरुण करेंगे 9 जनवरी को रोड शो,  दिल्ली में 13 जनवरी को नन्द गोपाल नंदी करेंगे रोड शो, योगेंद्र उपाध्याय,एके शर्मा ,संदीप सिंह रहेंगे मौजूद, कोलकता में 16 जनवरी को डिप्टी सीएम केशव मौर्या करेंगे रोड शो, नंद गोपाल नंदी,दया शंकर सिंह, अजीत पाल सिंह भी रहेंगे, हैदराबाद में 18 जनवरी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक करेंगे रोड शो, योगेंद्र उपाधयाय,अरुण सक्सेना भी साथ में रहेंगे मौजूद, अहमदाबाद में 20 जनवरी को जितिन प्रसाद करेंगे रोड शो, सूर्य प्रताप शाही,जयेंद्र प्रताप और जसवंत सैनी रहेंगे मौजूद, बेंगलुरु में नंद गोपाल नंदी,असीम अरुण 23 जनवरी को करेंगे र.
➡लखनऊ- पिछड़ा वर्ग आरक्षण के मुद्दे को निरंतर धार देगी सपा, संविधान बचाओ आरक्षण बचाओ यात्रा निकालेगी सपा, संविधान बचाओ आरक्षण बचाओ यात्रा निकालने की तैयारी, पिछड़े वर्ग के आरक्षण के मुद्दे पर गांव-गांव जाएगी सपा, सपा यात्रा के जरिये बीजेपी की साजिश बताएगी, आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी की साजिश को बताएगी सपा, सपा इस मुद्दे को विधानसभा क्षेत्रवार वार करेगी यात्रा.

➡लखनऊ- केजीएमयू बिना अपॉइनमेंट नहीं देखेंगे मरीज,  माह का ऑनलाइन स्लॉट फुल मरीज परेशान, केजीएमयू के गैस्ट्रो एस्ट्रोलॉजी न्यूरोलॉजी का फरमान, केजीएमयू के स्किन रोग विभाग का भी फरमान जारी, ओपीडी में मरीज को दिखाने के लिए पहले लेना होगा अपॉइनमेंट, विभाग की मनमाने फरमान से मरीज परेशान, केजीएमयू में रोजाना हजारों मरीज आते हैं इलाज के लिए.

➡लखनऊ- कबाड़ हो चुके वाहनों के लिए खुलेंगे स्क्रैप सेंटर, आरटीओ कार्यालय की ओर से शुरू की गई तैयारियां, निजी क्षेत्र के लोगों को किया जा रहा आमंत्रित, शर्तों के मुताबिक स्क्रैप सुविधा केंद्र खुलेंगे, आरटीओ कार्यालय में कर सकते हैं आवेदन, अप्रैल तक स्क्रैप सुविधा केंद्र बन जाएंगे, वाहन मालिक पुरानी गाड़ी भेजकर ले सकते हैं पैसा, गाड़ियां भेजकर पैसे और प्रमाण पत्र ले सकेंगे, प्रमाण पत्र से नई गाड़ी खरीदने पर मिलेगी छूट.

➡लखनऊ- हर शुक्रवार को 2500 ग्राम पंचायतों में लगेगी जनता चौपाल, चौपाल हर विकास खंड की 3-3 पंचायतों में लगाई जाएगी, डिप्टी सीएम ने चौपालों को प्रभावी बनाने के दिये निर्देश, जनता चौपाल का नाम गांव की समस्या,गांव में समाधान रखा, स्थानीय जन प्रतिनिधि उन चौपालों में होंगे शामिल.

➡लखनऊ- लखनऊ समेत विभिन्न जिलों में बनाए जाएंगे 70 बड़े पुल, शासन ने नए बड़े पुलों के निर्माण के लिए दी मंजूरी, 32 नदियों और 38 रेलवे फाटक पर होगा पुलों का निर्माण, निर्माण कार्य पूरा करने में करीब ढाई से 3 साल लगेंगे, काम पूरा करने के लिए 18 माह का समय मिलेगा.

➡लखनऊ- इलेक्ट्रिक बसों में सस्ते सफर की सुविधा खत्म, साधारण सिटी,इलेक्ट्रिक बसों का किराया अलग-अलग हुआ, शासन के निर्देश पर पूर्व की तरह किराए में किया बदलाव, 1 वर्ष के लिए दोनों का किराया बराबर किया गया था.

लखनऊ- 14 ऑटो केंद्र बनाने की तैयारी समिति ने सौंपी रिपोर्ट, चारबाग की तरह शहर में 14 ऑटो केंद्र बनाने की तैयारी, इससे लखनऊ में जाम को कम किया जा सकेगा, साथ ही यात्रियों को भी ऑटो की बेहतर सुविधा मिलेगी.

➡मऊ- घर में आग लगने से 5 लोगों की जलकर मौत,  घर में खाना बनाते समय लगी भीषण आग, आग की चपेट में आए परिवार के 5 सदस्य, दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू, मरने वालों में 4 बच्चे और एक महिला है, मऊ डीएम ने मुआवजा देने का ऐलान किया, परिवार को 20 लाख का मुआवजा मिलेगा-डीएम, 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया गया, कोपागंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव की घटना.

➡हापुड़- नौकरी लगवाने के नाम पर 3 लाख की ठगी, युवक को सरकारी नौकरी का झांसा देकर की ठगी, महिला समेत तीन लोगों ने ठगे 3 लाख रुपए, रुपए मांगने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की दी धमकी, पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, एसपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज, हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡अमेठी- वर्ष 2022 में आबकारी टीम,अमेठी पुलिस की कार्रवाई, अवैध शराब के खिलाफ भी की गई बड़ी कार्रवाई, जिले में टीम ने 57 अवैध भट्ठियों को बंद कराया, कुल 650 मुकदमे पंजीकृत कर किए गए, 656 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, लगभग 4565 लीटर अंग्रेजी शराब की बरामद, 9863 लीटर देसी शराब भी की गई है बरामद, 13630 किलोग्राम लहन मौके पर किया गया नष्ट.

➡मेरठ- राज्यमंत्री के भतीजे को जेल भेजने का मामला, मंत्री खटीक के रसूखों से डर गयी मेरठ पुलिस, केस में वादी SSI सतीश का ट्रांसफर किया, केस दर्ज करने पर SSP ने हटाया SSI सतीश, अवैध खनन के केस में भी भतीजे का नाम नहीं, वाहन बरामद लेकिन अज्ञात में लिख दिया केस, मंत्री के भतीजे ने थाने में की थी पुलिस से अभद्रता, राज्यमंत्री दिनेश खटीक के भतीजे को जेल भेजा था.

➡हापुड़- महिला ने बच्चों के साथ किया आत्महत्या का प्रयास, सुसरालियों से परेशान महिला ने उठाया कदम, महिला ने दोनों बच्चों को कमरे में बन्दकर लगाई आग, पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर बच्चों समेत महिला को बचाया, ससुरालियों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप, हापुड़ के गढ़ कोतवाली इलाके का मामला.

➡मिर्जापुर- सही मामले का रिपोर्ट नहीं दर्ज करते थाना प्रभारी, पीड़ित से प्रार्थना पत्र लेकर अपने अनुसार करते हैं कार्रवाई, सही मामले की रिपोर्ट नहीं दर्ज करते थाना प्रभारी, दो दिन पूर्व RSS कार्यकर्ता ने की थी गुंडदागर्दीनिर्माणाधीन मकान का पिलर तोड़कर की थी गुंडागर्दीमामूली धारा में केस दर्ज कर मामले को किया रफादफासंतनगर थाना के पटेहरा का मामला.

➡पीलीभीत- रंजिश में दबंगों ने युवक को मारी गोली, खेत से घर लौटते समय रास्ते में मारी गोली, युवक की हालत गंभीर,जिला अस्पताल रेफर, राशन कार्ड कटवाने को लेकर मारी गोली, पूर्व में भी पार्टी बंदी को लेकर हुआ था विवाद, बरखेड़ा इलाके के बहादुरपुर गांव की घटना.

➡हापुड़- मंदिर में वर्षों से रह रहा पुजारी निकला लुटेरा, पुजारी पर 25 हजार रुपए का घोषित था इनाम, लूट के मामले में 17 सालों से फरार चल रहा था पुजारी, नाम,भेष बदलकर मंदिर में वर्षों से रह रहा था पुजारी, मथुरा पुलिस ने मंदिर से पुजारी को दबोचा, पिलखुवा क्षेत्र के सिखेड़ा मंदिर पर रह रहा था पुजारी.

➡बागपत- पेपर आउट करने का आरोपी चढ़ा हत्थे, टीईटी पेपर आउट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरोपी फ़िरोज पर था 10 हज़ार रुपए का इनाम, पेपर आउट करने के मामले में दोषी है आरोपी फिरोज, पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर भेजा जेल, बड़ौत कोतवाली पुलिस ने की आरोपी की गिरफ्तारी.

➡प्रयागराज- मुख्तार अंसारी की पूरी हुई कस्टडी रिमांड, मुख्तार अंसारी को आज कोर्ट में पेश करेगी ईडी, दोपहर 2 बजे तक कस्टडी रिमांड की अवधि हो रही पूरी, मनी लांड्रिंग मामले में ED कर रही पूछताछ, सिविल लाइंस के ED कार्यालय में हो रही पूछताछ.

➡अमेठी- वर्ष 2022 में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, अवैध शस्त्र के 5 फैक्ट्री को बंद किया, 202 तमंचा,29 धारदार हथियार बरामद, पुलिस ने 213 अभियुक्तों को भेजा जेल, 9 किलो स्मैक,साढ़े 5 क्विंटल गांजा किया बरामद, पुलिस ने 175 अभियुक्तों पर की कार्रवाई.

➡संभल- बाइक को ट्रक से ओवरटेक करते हुआ हादसा, बाइक सवार महिला की मौत,बाइक चालक घायल, घायल को सरकारी अस्पताल में कराया गया भर्ती, ट्रक और चालक को किया गया गिरफ्तार, रजपुरा थाना क्षेत्र के सिंघोली कल्लू की घटना.

➡सहारनपुर- दिल्ली हाईवे पर 65 वर्षीय वृद्ध मृत मिला, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रामपुर मनिहारान नगर के के पास की घटना, रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र की घटना.

➡देहरादून- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, 32 विभागों में होने वाली भर्ती के मद्देनजर जारी हुआ कैलेंडर, अगले साल सबसे अधिक 4-4 परीक्षाएं, अप्रैल,दिसंबर में करायी जायेगी पीसीएस जे की पीटी, 30 अप्रैल को है निर्धारित, पीसीएस जे की मैंस अगस्त अंतिम सप्ताह में है निर्धारित, यूकेपीएससी अपर की प्रारंभिक परीक्षा 2 जुलाई, मैंस परीक्षा दिसंबर अंतिम सप्ताह में है निर्धारित.

➡देहरादून- पंजीकृत वाहनों के प्रदूषण प्रमाण पत्रों की होगी जांच, सवा तीन लाख प्रदूषण प्रमाण पत्रों की होगी जांच, परिवहन मुख्यालय ने एनआईसी को भेजे प्रमाण पत्र, मुख्यालय को नहीं पता कहां से बनवाए गए प्रमाण पत्र, 3 लाख 25 हजार वाहनों के पत्र पोर्टल पर अपडेट हैं.

➡कोटद्वार- न्यू इयर सेलिब्रेट करने के लिए बड़ी तैयारी, इस बार दूसरें प्रदेशों के पर्यटक उत्तराखंड पहुंच रहे हैं, कालागढ़ टाइगर रिजर्व में नये साल पर गेस्ट हाउस फुल, पर्यटकों को घुमाने के लिए डिवीजन में 12 जिप्सियां हैं, कालागढ़ टाइगर रिजर्व के स्वागती केंद्र में खडी रहती हैं, कालागढ़ टाइगर रिजर्व के SDO हरीश नेगी ने जानकरी दी.

➡देहरादून- नए-नए तरीके अपना रहे साइबर ठग, बिजली बिल भुगतान किए जाने को लेकर ठगी, ऊर्जा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम से जालसाजी, बिजली का बिल जमा न करने पर की जालसाजी, बिजली कनेक्शन काटे जाने का मैसेज फोन पर भेजा, नम्बर पर संपर्क करते ही ऐप डाउनलोड हुआ, ऐप के जरिए ऊर्जा सचिव से की गई जालसाजी.

➡देहरादून- उत्तराखंड बीजेपी से आज की बड़ी खबर, आज प्रदेश संगठन के 3 जिलों की घोषणा होगी, 2 मोर्चों के अध्यक्ष भी जल्द घोषित किए जाएंगे, बीजेपी मंडल स्तर की टीम की भी घोषणा होगी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने साफ कहा, 2 स्तर की बैठक हुई,एक स्तर की वार्ता बाकी है- महेंद्र, वार्ता के बाद लिस्ट सरकार को सौंप दी जाएगी.

➡देहरादून- एसटीएफ ने फर्जी आधार सेंटर का किया खुलासा, सेंटर पर फर्जी आधार और वोटर कार्ड बनाते थे, ऋषिकेश स्थित कॉमन सर्विस सेन्टर का मामला, पैसे लेकर धड़ल्ले से आधार,वोटर कार्ड बना रहे थे, वोटर और आधार देकर गढ़वाल का निवासी बना रहे थे, एसटीएफ ने 3 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार. 

➡देहरादून- बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ अभियान, देहरादून में आरटीओ ने विशेष अभियान शुरू कर दिया है, नियम तोड़ने पर आरटीओ कार्यालय में काउंसलिंग होगी, साथ ही एक घंटे की क्लास भी लग रही है, आरटीओ-प्रवर्तन बिना दोपहिया चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं, ऐसे वाहन चालकों की काउंसलिंग करवाई जाएगी.









| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन