➡️कासगंज : जिला अस्पताल समेत पांच ब्लॉक पर हुआ आयोजन, स्वास्थ्य विभाग अधिकारियो ने स्वास्थ्य व्यवस्था परखी ।
कोरोना संक्रमण की संभावित लहर से बचने के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के नेतृत्व में जिला अस्पताल समेत पांच ब्लॉक पर मॉक ड्रिल किया गया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर, सोरों, सहावर, गंजडुंडवारा पर स्वास्थ्य व्यवस्थाओ का निरिक्षण किया । जिसमें स्वास्थ्य विभाग अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के सी जोशी गंजडुंवारा, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए. एन. चौहान कासगंज अशोकनगर,डॉ. अंजुश सिंह सहावर, डॉ.कुलदीप सोरों, डॉ. दिनेश शर्मा सयुंक्तजिला चिकित्सालय पर अपनी निगरानी में मरीजों को भर्ती करने के तरीकों की जानकारी ली ।
अपर निदेशक अलीगढ डॉ. बी. के सिंह ने बताया कि चीन समेत अन्य देश में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके तहत अशोकनगर कासगंज,गंजडुण्डवारा, सहावर, सोरों व जिला अस्पताल में मॉक ड्रिल पूर्वअभ्यास किया गया। इसके तहत स्वास्थ्य अधिकारीयों द्वारा कोविड मरीजों को अस्पताल लाने से लेकर उन्हें अस्पताल में दाखिल कराने तक की प्रक्रिया को परखा गया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद ने कहा कोरोना संक्रमण की पहली, दूसरी और तीसरी लहर में जिले में बड़ी संख्या में लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आये थे । जिससे लोगों की मौत भी हुई । उन्होंने कहा देश में अधिकांश मौत स्वास्थ्य सेवा, ऑक्सीजन, बेड, दवाइयां व इंजेक्शन की कमी की वजह से हुई थी । लेकिन कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए शासन ने स्वास्थ्य वभाग को सभी तैयारियां दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। चिकित्सालयों में ऑक्सीजन व्यवस्था, उपलब्ध बेड, वार्ड, दवाएं, एंबुलेंस, चिकित्सकों की उपलब्धता, इलाज की तैयारियां, मरीज के भर्ती कराने की व्यवस्थाओं के साथ मरीज को अस्पताल लाने से इलाज मिलने तक लगने वाले समय तक की रिहर्सल किया गया ।
| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com