समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

12 दिसम्बर 2022

➡️मेरठ : निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
शहीद मंगल पांडेय राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, मेरठ की आइक्यूएसी एवं रोजगार प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आईसीटी व कंप्यूटर ट्रेनिंग प्रोग्राम समिति के द्वारा छात्राओं हेतु कंप्यूटर ट्रेनिंग प्रोग्राम का ओरियंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो (डॉ) अंजू सिंह, संयोजक डॉ अमर ज्योति, सह संयोजक- डॉ भारती शर्मा एवं वैभव शर्मा, आइक्यूएसी प्रभारी-प्रो. लता कुमार तथा रोजगार प्रकोष्ठ की संयोजक प्रो. भारती दीक्षित के द्वारा मां सरस्वती प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन करती किया गया।
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here 
कार्यक्रम की संयोजक डॉ अमर ज्योति ने बताया कि  कार्यक्रम की अवधि एक माह की है जिसमें छात्राओं को कंप्यूटर से संबंधित बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी इसमें मुख्य विषय वस्तु एमएस वर्ड, एमएस एक्सल तथा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन रहेगी । इस ट्रेनिंग में छात्राओं को विषय वस्तु की व्यवहारिक जानकारी देने पर अधिक महत्व दिया जाएगा, जिससे कि छात्राएं कंप्यूटर का व्यवहारिक उपयोग कर सकें और आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से 353 छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। और इस कार्यक्रम में एक बार में 3 बैच का संचालन किया जाएगा। प्रत्येक बैच में छात्रा संख्या अधिकतम 40 रहेगी। इस प्रकार पूरे कार्यक्रम की अवधि 1 माह की रहेगी। 1 माह का कोर्स कंप्लीट करने के बाद आगे अन्य तीन बैच चलाए जाएंगे जिससे कि अधिक से अधिक छात्राएं इस कोर्स से लाभान्वित हो सके । यह कोर्स पूर्णता निशुल्क रहेगा। तत्पश्चात छात्राओं को कोर्स संबंधी नियम व अनुशासन समझाएं गए। जो भी छात्राएं  कोर्स में नियमित रूप से उपस्थित रहेंगी तथा सभी कार्य पूर्ण करेंगी, उन्हें कोर्स के समापन के पश्चात सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
 इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोo अंजू सिंह ने उपस्थित सभी छात्राओं व समिति के सभी सदस्यों को कार्यकम के शुभारंभ हेतु शुभकामनाएं दी तथा कहा कि डिजिटल इंडिया का दौर होने से कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी का यूज दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। हम हमारे चारों ओर देखें तो टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर इन दो चीजों का बहुत महत्व है। चाहे फिर स्कूल, कॉलेज में एडमिशन लेना हो, जॉब के लिए हो या कोई ऑनलाइन फॉर्म भरना है सभी में कंप्यूटर की आवश्यकता है। प्राचार्य महोदय ने उपस्थित सभी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया तथा कहा कि मुझे आशा है इस कोर्स में पंजीकृत सभी छात्राएं प्रतिदिन उपस्थित होकर उसको सीखेंगी तथा उसकी प्रैक्टिकल नॉलेज भी जानेंगी जिससे कि भविष्य में उन्हें कंप्यूटर संबंधी कोई भी कार्य करने में कठिनाई नहीं होगी और वह अपना कार्य स्वयं कर पाएंगी,  दूसरों पर आश्रित नहीं रहेगी।
ICT कमेटी के सदस्य डॉ भावना सिंह, डॉ रंजन कुमार, डॉ शाहिदा परवीन एवं डॉ गौरव द्वारा सभी छात्राओं को कंप्यूटर लैब ले जाकर विषय वस्तु से संबंधित तकनीकी जानकारी भी दी गई।   अंत में कार्यकम सह संयोजक डॉ भारती शर्मा तथा डॉ वैभव शर्मा ने महाविद्यालय के प्राचार्य तथा उपस्थित सभी अतिथियों व छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में समिति के सदस्यों के साथ रोजगार प्रकोष्ठ की संयोजक प्रो.  भारती दीक्षित, आइक्यूएसी प्रभारी प्रो. लता कुमार, नैक प्रभारी-डॉ एसपीएस राणा, महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक तथा सभी रजिस्टर्ड छात्राएं उपस्थित रहीं।...
प्रो. लता कुमार ...मीडिया प्रभारी



➡️मेरठ : आपका भविष्य आपके हाथ हेलमेट सदा रखें साथ- लेफ्टिनेंट सविता चौधरी                                     
श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज दवथुआ  के अंतर्गत 22 यूपी गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल महेश कुमार चौहान तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जीत नारायण भारती जी के निर्देशन में तथा एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट सविता चौधरी के मार्गदर्शन में एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स तथा विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों ने यातायात संबंधी नियमों का पालन करने के लिए दुपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट पहनने, ट्रैफिक लाइट के अनुसार सड़क पार करने, भीड़ वाले स्थानों पर गति पर नियंत्रण रखते हुए वाहन चलाने तथा सदैव सड़क के बाईं ओर चलने की शपथ ली। लेफ्टिनेंट सविता चौधरी ने एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स तथा समस्त विद्यार्थियों को यातायात संबंधी महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी दी । कॉलेज के प्रबंधक श्री ओम करण चौधरी ने एनसीसी कैडेट के कार्य, लगन व प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें निष्ठा पूर्वक कार्य करने के लिए प्रेरित किया।


➡️कासगंज : रचनात्मक कार्य करने से ही समाज को नई दिशा मिलती है  ।   
अखिल भारतीय लोधी अधिकारी कर्मचारी संघ की एक बैठक बी ए वी इंटर कॉलेज मैं जय सिंह वर्मा प्रवक्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में राष्ट्रीय संगठन सचिव विजय राजपूत ने कहा संगठन में संगठित रहना एक प्रक्रिया है इस प्रक्रिया के तहत अगर हम संगठित रहते हैं तो संगठन भी मजबूत होता है यह संगठन पूरी तरह गैर राजनीतिक है तथा समाज के लोगों को एकजुटता प्रदान करते हुए  रचनात्मक  कार्य करने के लिए प्रेरित करता है  अगले माह संगठन  नगर के सेवा  निवृत्त कर्मियों को सम्मानित करेगा तथा प्रतिभाशाली बच्चों को भी सम्मानित करेगा और सन 2022 में नवनियुक्त  सजातीय कर्मचारियों को सम्मानित करेगा ठाकुरदास वर्मा ने कहा हमें संगठन में रहते हुए समाज की भूमिका निभाते हुए संख्या बल बढ़ाना होगा तभी हम एकता दिखा सकते हैं रामचंद्र वर्मा ने कहा हमें समाजसेवी  बुजुर्गों को सम्मानित करने का कार्य करना चाहिए हेम सिंह वर्मा ने कहा लोगों का सम्मान सामाजिक स्तर को देखते हुए करना चाहिए मदन राजपूत ने कहा संगठन में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाए संगठित किया जाए तथा समय-समय पर नए-नए कार्यक्रम करते रहना चाहिए मेघ सिंह वर्मा ने कहा साल में कई कार्यक्रम करने चाहिए ताकि समाज में जागरूकता बनी  रहे प्रेमपाल सिंह इंजीनियर ने कहा कर्मचारियों को एकजुटता की भावना से कार्य करना चाहिए ताकि हम अपनी ताकत का एहसास करा सके  मेजर लाल सिंह फौजी ने कहा समय-समय पर हमें नौकरियों में नवनियुक्त लोगों को सम्मानित करना चाहिए जी एस राजपूत एवं  कांति प्रसाद ने कहा हमें प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को को समय-समय पर सम्मानित करते रहना चाहिए ताकि बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बनी रहे कार्यक्रम अध्यक्ष जय सिंह वर्मा प्रवक्ता ने कहा हमें सोशल मीडिया के माध्यम से भी अच्छा संदेश देना चाहिए जिससे लोगों में अच्छा संदेश जा सके और रचनात्मक कार्यों को करके समाज में जागृति पैदा की जा सके इंद्र कुमार ने कहा कर्मचारियों को संगठित करने की कार्य महत्वपूर्ण पहल है बैठक में विजय राजपूत जी एस राजपूत ठाकुरदास बर्मा हेम सिंह इंजीनियर प्रेमपाल इंद्रपाल सिंह नागेंद्र वर्मा मेजर लाल सिंह हवलदार चंद्रशेखर कांति प्रसाद  जय सिंह वर्मा मदन राजपूत मेघ सिंह  अरविंद कुमार आदि लोग थे ।

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जाएंगे गुजरात, नवनिर्वाचित गुजरात सरकार का शपथग्रहण में पहुंचेंगे, CM योगी भी शपथग्रहण समारोह में होंगे शामिल, सुबह 9.45 पर गुजरात के लिए रवाना होंगे सीएम.

➡बांदा- युवक ने दो मासूम बच्चों से किया हैवानियत, स्कूल से लौट रहे दो मासूम को बनाया शिकार, आरोपी युवक बाग में ले जाकर किया कुकर्म, पीड़ित बच्चों की मां की तहरीर पर केस दर्ज, घटना के बाद से आरोपी युवक हुआ फरार, पुलिस आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए जुटी, अतर्रा कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡कानपुर- पान की दुकान से बेची जा रही अंग्रेजी शराब, सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी, 3 लोगों विभिन्न ब्रांड की शराब के साथ अरेस्ट, गुजैनी थाना के बनपुरवा से हुई बरामदगी, लाइसेंसी दुकान की आड़ में बेची जा रही थी शराब, शराब दुकान के सेल्समैन के चलते टीम ने किया अरेस्ट.

➡मेरठ- 12वीं के छात्र की चाकुओं से निर्मम की हत्या, कई बार धारदार हथियार से किया गया वार, घायल छात्र को 2 दोस्त अस्पताल लेकर पहुंचे थे, मृतक छात्र को घर से बुलाकर ले गए थे दोस्त, अस्पताल लेकर पहुंचने वाले दोस्तों से पूछताछ, पुलिस हत्या के कारणों का अभी नहीं लगा पाई पता, फलावदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत का मामला.

➡बुलन्दशहर- पुलिस और इनामी बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाश को लगी गोली, घायल इनामी बदमाश को अस्पताल पहुंचाया गया, नगर कोतवाली से लूट के मामले में वांछित था इरफान, इनामी से एक तमंचा, 2 कारतूस और बाइक बरामद, सिकन्द्राबाद कोतवाली के संतपुरा नहर के पास मुठभेड़.

➡रायबरेली- स्वच्छ्ता अभियान पर पलीता लगा रहे है अधिकारी, गांव में साफ सफाई, नहीं होने से नालियों में भरा पानी, डेंगू का बढ़ रहा खतरा लापरवाही बरत रहे अधिकारी, ग्रामीणों ने गंदगी, नालियों का वीडियो बनाकर किया वायरल, दीनशाह गौरा ब्लॉक के सेबरा थूलरई गांव का मामला.

➡ललितपुर- वन विभाग के अधिकारियों ने किया लाखों का गबन, वृक्षारोपण कार्य मे फर्जी बाउचर लगाकर किया गबन, बाइक,स्कूटर के नम्बर पर JCB,ट्रैक्टर का भुगतान, ऑडिट रिपोर्ट में सरकारी धन के बन्दर बांट का खुलासा, ललितपुर समेत 20 जिलों में सरकारी धन का गबन.

➡गोंडा- गांवों में छुट्टा जानवरों से परेशान ग्रामीण, ग्रामीणों ने स्कूल में बंद किए छुट्टा जानवर, छुट्टा जानवर बंद कर स्कूल में लगाया ताला, स्कूल के प्रधानाध्यापक ने प्रधान को दी सूचना, BDO को सूचना देने के भी नहीं कोई निकला हल, कटराबाजार के माधोपुर मॉडल स्कूल का मामला.

➡रायबरेली- मामूली बात पर दो भाइयों में जमकर मारपीट, जमीनी विवाद बताई जा रही मारपीट की वजह, दोनों भाइयों के मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच में जुटी, सलोन कोतवाली क्षेत्र के कमालगंज की घटना.

➡ललितपुर- सिर पर पत्थर गिरने से मजदूर की दर्दनाक मौत, निर्माणधीन इमारत की छत से पत्थर गिरने से हादसा, सदर कोतवाली अंतर्गत क्षेत्रपाल मंदिर का मामला.

➡दिल्ली- उत्तराखंड के सभी सांसदों की आज दिल्ली में बैठक, लोकसभा,राज्यसभा मिलाकर 8 सांसद है उत्तराखंड से, बैठक के दौरान सीएम पुष्कर धामी भी रहेंगे मौजूद, पूर्व CM रमेश पोखरियाल निशंक के घर होगी बैठक, आगे की कार्य समिति, अन्य विषयों पर होगी चर्चा, सांसदों को भी कार्यों का दायित्व सौंपा जाएगा.

➡दिल्ली- आज लोकसभा में डिंपल यादव लेंगी शपथ, लोकसभा में सुबह 11 बजे शपथ का कार्यक्रम, लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष आज लेंगी शपथ, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी दिल्ली जाएंगे.

✒️भाजपा पर अखिलेश यादव का तंज: 'पेंडुलम वाले चाचा ने पूरी भाजपा और मुख्यमंत्री को झूला झुला दिया'
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोकसभा उपचुनाव में डिंपल यादव को समर्थन देने के लिए कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित किया। अखिलेश यादव को सुनने के लिये भारी भीड़ आई। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपनी सरकार में इस क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी। विगत विधानसभा चुनाव में यहां की जनता ने सपा को जिताने का काम किया था। सपा प्रमुख ने कहा कि यहां समाजवादी पार्टी को एक लाख वोट मिले थे, लेकिन डिंपल यादव को चुनाव में इस क्षेत्र से 45 हजार की बड़ी लीड मिली। इस चुनाव पर पूरे देश की निगाहें लगी हुई थीं, क्योंकि ये नेताजी के निधन के बाद पहला चुनाव था। भाजपा सरकार ने प्रशासन व पुलिस के दम पर चुनाव जीतने का प्रयास किया पर मैनपुरी के हर वर्ग ने भारी बहुमत देकर लगभग तीन लाख से जीत दिलाई। अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि करहल की जनसभा में मुख्यमंत्री ने बड़ी-बड़ी बातें करके चाचा को पेंडुलम तक कहा पर हम लोग पहले समझ नहीं पाए बाद में चाचा ने पूरी भाजपा सहित मुख्यमंत्री को भी झूला झुला दिया। दोनों सरकारों को बढ़ती हुयी महंगाई की कोई फिक्र नहीं हैं। महगांई के चलते घरों का बजट बिगड़ गया है।

✒️मायावती की अपील- सपा को वोट करने वाले मुसलमान रामपुर की हार पर चिंतन करें ।
बसपा सुप्रीमो मायावती पहले भी कई बार अपने बयानों में कह चुकी हैं कि सपा भाजपा का सामना नहीं कर सकती है। मुसलमान सपा को समर्थन करने पर विचार करें। उन्होंने ट्वीट कर रामपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सपा की हार पर सवाल उठाते हुए कहा कि कहीं ये भाजपा व सपा की मिलीभगत तो नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सपा को समर्थन करने वाले मुसलमान समाज को चिंतन करने की जरूरी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यूपी के मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा की हुई जीत किन्तु रामपुर विधानसभा उपचुनाव में आजम खां की खास सीट पर योजनाबद्ध कम वोटिंग करवा कर सपा की पहली बार हुई हार पर यह चर्चा काफी गर्म है कि कहीं यह सब सपा व भाजपा की अंदरुनी मिलीभगत का ही परिणाम तो नहीं?इस बारे में खासकर मुस्लिम समाज को काफी चिन्तन करने व समझने की भी जरूरत है ताकि आगे होने वाले चुनाव में धोखा खाने से बचा जा सके। खतौली विधानसभा की सीट पर भाजपा की हुई हार को भी लेकर वहां काफी संदेह बना हुआ है, यह भी सोचने की बात है।

✒️प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, अपने-पराये का मोह छोड़ जिताऊ प्रत्याशी का चयन करें पदाधिकारी
महापौर, अध्यक्ष की सीटों और वार्डों के आरक्षण की अधिसूचना जारी होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने निकाय चुनाव की तैयारियों को तेज कर दिया है। इसी कड़ी में रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पूरे दिन बैठकों का दौर चलता है। प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, महामंत्री (संगठन) धर्मपाल और सह प्रभारी सत्यकुमार की मौजूदगी हुई बैठक में बूथ प्रबंधन, प्रत्याशी चयन से लेकर उसे जीताने तक की रणनीति पर चर्चा हुई। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि निकाय चुनाव जीतने के लिए पार्टी पदाधिकारी अपने-पराये का मोह छोड़कर जिताऊ उम्मीदवारों का चयन करें। उन्होंने कहा हम भी किसी को टिकट देने का वादा नही कर रहे हैं तो   पदाधिकारी किसी भी दावेदार को टिकट दिलाने का आश्वासन न दें।पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में क्षेत्र, मंडल और जिला प्रभारियों व पदाधिकारियों के साथ हुई अलग-अलग बैठकों में सहयोगी दलों से समन्वय बनाकर निकाय चुनाव की तैयारियां करने पर जोर देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव के लिए बूथ समिति, मंडल समिति और सेक्टर कमिटी को मजबूत किया जाए और इन समितियों में क्षेत्र की सभी जातियों का प्रतिनिधित्व होना चाहिए।

✒️भारत में ट्विटर हुआ ठप, यूजर्स को आ रही है परेशानी
सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी और माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर रविवार शाम सात बजे के करीब ठप हो गया। इसके डाउन होने के बाद कई यूजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यूजर्स को ट्वीट लोड होने में समस्या आ रही है।डाउनडिटेक्टर ने ट्विटर के भारत में शाम सात बजे के करीब 2754 आउटेज की सूचन दी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान कई उपोयगकर्ताओं के खाते दिखना बंद हो गया।मालूम हो कि ऐप और वेबसाइटों की ऑनलाइन स्थिति को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने रविवार शाम करीब सात बजे ट्विटर की सेवाएं बाधित होने की जानकारी दी। हालांकि डाउनडिटेक्टर द्वारा दी गई जानकारी के बाद सोशल मीडिया कंपनी की ओर से अभी तक इस बारे में कोई बयान नहीं आया है।

✒️अलीगढ़ जिले में जीएसटी की चार टीमों ने आधा दर्जन प्रतिष्ठानों पर की छापेमारी
उत्तर प्रदेश शासन के आदेश पर जीएसटी विभाग की छापेमारी आज भी जारी रही। छापेमारी अभियान को सात दिन हो चुके हैं। अब देखना है कि शासन से जांच आगे बढ़ाने का आदेश आता है या फिर बंद होगी।आज शाम तक तक विभाग के पास जांच रोकने से संबंधित आदेश नहीं आया था। इंटेलीजेंस डेटा बेस्ड के आधार शासन के निर्देश पर जीएसटी विभाग के अफसर सात दिनों से जांच कर रहे हैं। अलीगढ़ में जांच के लिए चार टीमें गठित की गई हैं। डीसी एसआईबी से लेकर खंड के डीसी, एसी व सीटीओ शामिल हैं। आज अवकाश वाले दिन भी जांच जारी रही। शहर के कमेला रोड, 12 बीघा, मरघट रोड, मीनार मस्जिद रसलगंज समेत अन्य स्थानों पर छापेमारी की। इसके अलावा टीमों ने चंडौस, पिसावा समेत अन्य स्थानों पर जांच के लिए पहुंची। आज निकिल पॉलिश, जॉब वर्क, डिश टीवी, इलेक्ट्रानिक, गारमेंटस समेत अन्य कारोबारियों की जांच की गई। कई स्थानों पर फर्मेंजीएसटी में पंजीकृत नहीं मिली। अफसरों ने तत्काल पंजीयन लेने के निर्देश दिए। जिन प्रतिष्ठानों से अघोषित माल बरामद हुआ उनको नोटिस जारी किया गया।

✒️अलीगढ़ को 210 सीएचओ व दो टेलीमेडिसिन सेंटर मिले, सुधरी रैंकिंग
अलीगढ़ सितंबर माह तक अलीगढ़ ई संजीवनी की रैंकिंग में 28वेंनंबर पर मौजूद था। पर टॉप 20 मेंशामिल हो गया है। अलीगढ़ ने 71086 ऑनलाइन ओपीडी कर 19वांस्थान प्राप्त किया है। वहीं ऑनलाइन ओपीडी में 158904 ओपीडी कर प्रदेश में पहले रैंक पर काबिज है।अलीगढ़ जनपद को सीएचओ और दो टेलीमेडिसिन सेंटर की सौगात मिली तो जनपद की रैंकिंग में सुधार आने लगा है। दो माह पहले तक जनपद की रैंकिंग 28 वीं थी। जबकि अब टॉप 20 की लिस्ट में शामिल हो गया है। अलीगढ़ में ई- संजीवनी ऐप द्वारा 71086 मरीजों को ऑनलाइन ओपीडी का लाभ मिला है। जनपद में 210 सीएचओ ई संजीवनी के माध्यम से मरीजों की हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से प्रतिदिन 300 से अधिक मरीजों को ओपीडी का लाभ दिया जा रहा है। अलीगढ़ की रैंकिंग के साथ अन्य जनपदों की रैंकिंग में सुधार देखने को मिल रहा है। पहले स्थान पर मेरठ, दूसरे स्थान पर अयोध्या, तीसरे स्थान पर राय बरेली, चौथे स्थान पर प्रयागराज, पांचवें स्थान बुलंदशहर, छठे स्थान पर बाराबंकी, सातवें स्थान पर सिद्धार्थनगर, आठवें स्थान पर सीएम सिटी गोरखपुर, नौवें स्थान पर रामपुर और दसवें स्थान पर हरदोई जनपद काबिज है।

✒️प्रदेश सरकार बनाने में सहयोग किया,अब उत्पीड़न हो रहा है ।
अलीगढ़ औद्योगिक एवं व्यवसायिक संगठन के पदाधिकारियों ने आज सेंटर प्वाइंट स्थित एक रेस्टोरेंट में प्रेस कांफ्रेंस की। व्यापारियों ने कहा कि कारोबारी सरकार को टैक्स दे रहे हैं, लेकिन उनको परेशान किया जाएगा। कहा कि प्रदेश में सरकार बनाने में सहयोग किया, लेकिन अब जीएसटी विभाग उत्पीड़न कर रहा है। जीएसटी विभाग अवैध तरीके से छापेमारी कर रहा है, यह तत्काल बंद होनी चाहिए। ऑनलाइन के साथ मैनुअल व्यापारी पंजीयन के लिए आवेदन कर रहे हैं, लेकिन विभाग महीनों चक्कर कटवा रहा है। एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी जीएसटी नंबर नहीं दे पा रहे हैं। अवैध रूप से चल रही छापेमारी तत्काल बंद होनी चाहिए। कहा कि व्यापारी भयभीत नहीं हो व्यापार संगठन उनके साथ है। इस मौके पर केएम गुप्ता, राकेश गुप्ता, विवेक बगाई, विष्णु, परवेज अख्तर, दीपक गर्ग, डा. योगेश शर्मा, शिवा पाठक मौजूद रहे।

✒️अलीगढ़ में फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स से भरे गए खाद्य पदार्थों के नमून
अलीगढ़ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अभीहित अधिकारी/सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड सर्वेश मिश्रा के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय प्रधान के पर्यवेक्षण आज विभाग ने खाद्य पदार्थों के नमूने भरे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी जवाहरलाल के नेतृत्व में सचल खाद्य प्रयोगशाला ,फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स के द्वारा खैर तहसील के खैर बाजार में व्यापारियों व आम जनता द्वारा प्रस्तुत विभिन्न प्रकार के 62 खाद्य नमूनों की जांच की गई। इसके अलावा आम जनमानस को जागरूक किया गया। 58 नमूने मानकों के अनुरूप पाए गए। जन जागरूकता कार्यक्रम के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमर बहादुर सरोज उपस्थित रहे।

✒️नुमाइश ग्राउंड में युवक की हत्या कर शव फेंका, सिर पर मिले चोट के निशान
 बन्नादेवी थाना क्षेत्र के नुमाइश ग्राउंड में शनिवार की रात एक युवक की हत्या कर दी। शव को बालू के पास फेंक दिया। सिर पर चोट के निशान थे। रविवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।फायर ब्रिगेड़ कालोनी निवासी पवन शर्मा (27) पुत्र रामकिशन शर्मा चाय की दुकान चलाता था। परिवार में एक बेटी व पत्नी खुशबू है। परिजनों के अनुसार रोजाना की तरह शनिवार की शाम करीब चार बजे वह घर से दुकान के लिए गया था। इसके बाद घर वापस नहीं लौटा। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू कर दी। रविवार की सुबह राहगीरों ने नुमाइश ग्राउंड स्थित बालू के पास शव पड़ा देखा तो पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त पवन शर्मा के रूप में कर ली। परिजनों का आरोप है कि पवन की हत्या कर शव को फेंका गया है। भारी वस्तु सिर पर प्रहार किया गया है। सिर पर चोट के निशान मिले हैं। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सिर में चोट लगना बताया जा रहा है।परिजनों बताया कि मृतक की पत्नी खुशबू ने घर न पहुंचने पर रात 12 बजे पवन को फोन किया था। तब पवन ने बताया कि दस मिनट में घर आ रहा हूं। पीछे से किसी की आवाज आ रही थी कि फोन काट दे । इसके बाद फोन बंद हो गया।

✒️रोरावर क्षेत्र में दबंगों ने दंपत्ति को घर में घुसकर मारपीट कर किया घायल
थाना रोरावर पुलिस चौकी के निकट निवासी नफीसा पत्नी सलीम ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे घर के पड़ोसी अपनी नाली में तेजाब ब कूडा करकट को नाली में बहा देता है और कहते है कि मेरे घर के सामने नाली भी तू साफ करेगा जिसका मैने विरोध किया तो दबंग दोनों भाई अपने हाथों में लाठी-डंडे लेकर मेरे घर में घुस आए और आते-आते नफीसा पत्नी सलीम दोनों को बुरी तरह पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया खून से लथपथ कर दिया दोनों पति पत्नी द्वारा शोर मचाने पर अन्य लोग मौके पर पहुंच गए जिन्हें आता देखकर दबंग दोनों भाई मौके से भाग गए दोनों पीड़ित पति पत्नी थाने पहुंचे पुलिस डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह लेकर आई नफीसा के भतीजे नावेद पुत्र अलाउद्दीन ने बताया कि दोनों भाई दबंग किस्म के व्यक्ति हैं और आए दिन किसी न किसी व्यक्ति से मारपीट व झगड़ा पर उतारू हो जाते हैं उनसे गली में कोई कहने वाला नहीं है दोनों भाइयों ने घर में घुसकर मेरी बुआ और फूफा को लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

✒️बन्नादेवी क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत
थाना बन्नादेवी क्षेत्र नगला कलार निवासी 50 वर्षीय सावित्री देवी पत्नी स्वर्गीय कांति प्रसाद को बेहोशी हालत में परिवारी जन जिला अस्पताल मलखान सिंह लेकर आए जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया बिना पुलिस के बताए परिवारी जन महिला के शव को घर ले गए मृतक महिला के बेटे जैकी ने बताया कि मेरी मां का 10 दिन से इलाज गांधी पार्क बस स्टैंड के निकट निजी हॉस्पिटल से चल रहा था टी वी का रविवार की सुबह दवा लेने के लिए निजी हॉस्पिटल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल मलखान सिंह के लिए रेफर कर दिया मृतक महिला अपने पीछे दो बेटी दो बेटों को रोते बिलखते हुए छोड़ कर चली गई परिवारी जन मृतक महिला के शव को घर ले गए और ले जाकर दहा संस्कार कर दिया बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है चारों बच्चों के ऊपर से माता पिता का साया भी छिन गया।

✒️एसएसपी ने 10 दरोगाऔ को किया इधर से उधर एक उपनिरीक्षक को किया लाइन हाजिर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने उपनिरीक्षक सुधीर कुमार पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी रामघाट रोड थाना क्वार्सी बनाया है मुकेश चौधरी पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी नगला कलार बन्नादेवी बनाया है उपनिरीक्षक नकुल चौधरी पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी खिरनी गेट बनाया है उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार को थाना क्वारसी से चौकी प्रभारी नगला पटवारी बनाया है उपनिरीक्षक अंकित कुमार को क्वारसी से चौकी प्रभारी धौर्रा माँफी बनाया उपनिरीक्षक अनिल कुमार को थाना गांधी पार्क से चौकी प्रभारी डोरी नगर बनाया है उप निरीक्षक श्री चंद सिंह को थाना महुआ खेड़ा से चौकी प्रभारी धनीपुर मंडी बनाया है उप निरीक्षक शिवनंदन पुलिस लाइन से थाना चंडौस भेजा है उपनिरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी को पुलिस लाइन से गंगीरी वहीं उपनिरीक्षक रामवीर सिंह यादव को नगला पटवारी से पुलिस लाइन लाइन हाजिर किया है।

✒️अलीगढ़ देहलीगेट क्षेत्र में युवक की हत्या में पत्नी व साली को भेजा जेल,साढ़ू की तलाश जारी 
अलीगढ़ देहलीगेट क्षेत्र के नगला मसानी में हुई युवक की हत्या में पुलिस ने पत्नी व साली को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को अदालत में पेश किया गया,जहां से जेल भेज दिया। वहीं,फरार आरोपी साढ़ू की तलाश में पुलिस संभावित जगहों पर दबिश दे रही है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि मोहल्ला नगला मसानी निवासी लक्ष्मण (24 वर्ष) पुत्र कृष्ण कुमार मजदूरी करता था। परिजनों के अनुसार बीते गुरुवार की शाम वह घर पर पहुचा तो पत्नी से खाना लाने के लिए कहा। पत्नी ने खाना नहीं दिया तो दंपति के बीच विवाद हो गया था। विवाद बढ़ा तो दंपति के बीच हाथापाई हो गई थी। इस पर पत्नी नाराज होकर अपने बहनोई के घर कुंजलपुर चली गई थी। लक्ष्मण भी पत्नी को बुलाने साढ़ू के घर पहुच गया था। आरोप है कि इसी बीच पत्नी ने बहनोई व बहन के साथ मिलकर लक्ष्मण की हत्या कर दी। शव को बरौला के पास रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था। इस मामले में परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर खैर बाईपास पर जाम व थाने पर हंगामा किया था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी मधू ,साली गीता और साढ़ू मुकेश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि पत्नी मधू व साली गीता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

✒️अलीगढ़ में चलती ट्रेन में सरिया से गई हरिकेश की जान में उसके परिजनों को बीएचयू के न्यूरोलॉजिस्ट ने दी आर्थिक मदद
हरिकेश दूबे दिल्ली में रहकर नौकरी करते थे। वह दो दिसंबर को नीलांचल एक्सप्रेस से घर लौट रहे थे। अलीगढ़ के पास लोहे की रॉड ट्रेन के कोच के शीशे को तोड़ते हुए हरिकेश के गर्दन में जा घुसी थी। मौके पर ही मौत हो गई थी।ट्रेन  में सफर के दौरान गर्दन में सरिया घुसने की वजह से जान गंवाने वाले हरिकेश दुबे की मदद को अब सामाजिक लोग आगे आ रहे हैं। बीएचयू न्यूरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष एवं पूर्व मेडिकल सुपरीटेंडेंट प्रोफेसर विजय नाथ मिश्र ने आवास पर पहुंचकर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।हरिकेश के पिता संतराम दुबे व माता एवं हरिकेश के दोनों बच्चों से मिलकर उनसे भविष्य की चिंताओं को लेकर लंबी बातचीत की। प्रोफेसर मिश्र को जब यह पता चला कि हरकेश की बिटिया दिल्ली में पढ़ाई करती है तो उन्होंने दिल्ली में अपने मित्रों की मदद से भविष्य की पढ़ाई को लेकर मदद करने का भरोसा भी दिया।परिवार के आर्थिक संकट को देखते हुए प्रोफेसर मिश्र ने फौरी तौर पर हरकेश के पिता संतराम दुबे को 51 हजार रुपये का चेक भी सौंपा। साथ ही परिवार एवं गांव के अन्य लोगों के लिए मेडिकल कैंप भी लगाया। कैंप में आए लोगों को परामर्श देकर निशुल्क दवाएं भी वितरित की गई। प्रोफेसर मिश्र ने फिल्म अभिनेता सोनू सूद से बातचीत कर भविष्य में मदद का भी भरोसा दिलाया।

✒️अलीगढ़ के अकराबाद क्षेत्र में पत्नी को धोखा देकर दूसरी युवती से रचा रहा था शादी, पुलिस ने पहुंचा दिया हवालात
अकराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव करहला में उस समय हंगामा हो गया जब अपने परिजनों के साथ पहुंची एक महिला ने अपने पति पर दूसरी शादी रचाने का आरोप लगाते हुये हंगामा काट दिया। शिकायत पर पुलिस गांव पहुंच गई और पति को पकड़कर थाने ले आई।दरअसल पूरा मामला अकराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव करहला का है। जनपद कासगंज के थाना मारहरा के गांव मोहनपुरा निवासी मधु की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व गांव करहला निवासी प्रदीप पुत्र कप्तान सिंह के साथ हुई थी। मधु का आरोप है कि शुक्रवार की रात उसे सूचना मिली कि उसका पति प्रदीप नजदीकी गांव जिरौली हीरा सिंह में अपने नजदीकी संबंध वाले एक व्यक्ति के घर पर बाहर से लाई गई एक अन्य महिला से शादी रचा रहा है,जानकारी होते ही वह परिवार के लोगों के साथ गांव करहला आ गई। उधर पत्नी को सामने देख प्रदीप भोंचक्का रह गया। पत्नी के हंगामे पर तमाम लोग इकट्ठा हो गये। इसी बीच मधु की सूचना पर पुलिस गांव पहुंच गई और आरोपी पति प्रदीप कुमार को पकड़कर थाने ले आई।प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह ने बताया है कि एक महिला ने शिकायत की थी कि उसका पति बिना उसे तलाकनामा दिये एक अन्य महिला के साथ शादी रचा रहा है। जिसकी शिकायत पर पुलिस गांव पहुंच गई तो मामला सही पाया गया। पुलिस ने आरोपी प्रदीप कुमार को शांति भंग में कार्यवाई कर कोर्ट भेजा है।

✒️अकराबाद क्षेत्र में नशे की हालत में युवक छत से कूदा घायल
थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव पनेठी निवासी सनी नशे का आदि है रोजाना की तरह शनिवार की रात्रि छत के कमरे में सोने चला गया सुबह 8:00 अपने कमरे में बैठकर गांजे की चिलम पी रहा था तभी अचानक मां पहुंच गई कमरे पर जिसे देखकर चिलम खींचकर सनी छत से कूद गया जिसके पैर में चोट लग गई आनन-फानन में परिवारी जन सीएचसी अकराबाद ले गए मां से जिला अस्पताल के लिए  रेफर कर दिया सनी की मां ने बताया कि यह नशे का आदी है सुबह से शाम तक नशा करता है और यह छत से कूद गया, परिजन आनन-फानन में गंभीर घायल को जिला अस्पताल लेकर आए जहां उसका उपचार जारी है।

✒️गांधी पार्क क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध की मौत
थाना गांधी पार्क क्षेत्र पन्ना गंज निवासी 65 वर्षीय शिवपाल सिंह रोजाना की तरह रविवार की सुबह खाना लेकर घर से कन्वरी गंज मजदूरी करने के लिए गए थे दुकान पर अन्य मजदूरों के साथ कपड़े उतार कर मजदूरी करने के लिए बैठे तभी अचानक गश खाकर गिर गए और उनके प्राण पखेरू उड़ गए आनन-फानन में अन्य साथी वह स्वामी उपचार के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह लेकर आया जहां डॉक्टर ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया बिना पुलिस की बताई परिवारी जन शाम को घर ले गए डॉक्टर ने बताया कि वृद्ध की अटैक पड़ने से मौत हुई है परिवार जनों ने वृद्ध का अंतिम संस्कार कर दिया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

✒️लोधा क्षेत्र में साइकिल सवार युवक को कार ने रौंदा घायल
थाना लोधा क्षेत्र के गांव इब्राहिमपुर निवासी हरिश्चंद्र पुत्र भगवान सिंह महिंद्रा एजेंसी पर काम करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है रोजना की तरह रविवार की सुबह 9:00 बजे साइकिल से बन्नादेवी क्षेत्र महिंद्रा एजेंसी पर काम करने के लिए आ रहा था जैसे ही वह रसूलपुर हाईवे पर पहुंचा ही था कि पीछे से चली आ रही रोडवेज ने कार को रौंदा कार्य ने साइकिल सवार बाइक सवार को रौंदा दोनों गंभीर रूप से घायल खून से लथपथ हो गए और सड़क पर जा गिरे घटना घटित होते ही स्थानीय लोग एकत्रित हो गए कार वा बस दोनों मौके से भाग गए एक सज्जन युवक घायल को उसकी महिंद्रा एजेंसी पर छोड़ गया वहां से साथी विष्णु निवासी भमोला सिविल लाइन उपचार के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह लेकर आया सूचना परिजनों को दे दी जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया परिवारी जन जिला अस्पताल मलखान सिंह आ गए।

✒️किसान संगठनों ने सांसदों को चेतावनी पत्र सौंपें, सदन में किसानों की मांग रखें
अलीगढ़ में संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर आज जिले में सक्रिय किसान संगठनों के प्रतिनिधियोंऐ ने सांसदों को चेतावनी पत्र सौंपें। पिछले साल 11 दिसंबर को केन्द्र सरकार के वायदे पर किसानों ने दिल्ली की सीमाओं से घर वापसी की थी। लेकिन एक साल बीत जाने पर भी सरकार ने एमएसपी पर गारंटी का कानून नहीं बनाया।  उसी वायदे को याद दिलाते हुए केन्द्र सरकार के प्रतिनिधि सांसद सदस्य को चेतावनी पत्र सौंपे गए,भाकियू, किसान सभा और क्रांतिकारी किसान यूनियन के नेताओं ने सबसे पहले 12 बजे अलीगढ सांसद अलीगढ़ के प्रतिनिधि को चेतावनी पत्र सौंपा। इसके बाद एटा सांसद राजवीर सिंह राजू को, अंत में सुरक्षा विहार स्थित हाथरस सांसद के आवास पर सांसद राजवीर सिंह दिलेर को चेतावनी पत्र सौंपा,चेतावनी पत्र में सांसदों से मांग की कि वे संसद सदनों और अपने पार्टी मंचों पर किसानों की मांग उठाये। एम एस पी की कानूनी गारंटी, संपूर्ण कर्जा माफी, किसान पेंशन, किसान बीमा जैसी आठ मांगों को सरकार तत्काल पूरा करें। साथ ही लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के साजिशकर्ता केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को तत्काल बर्खास्त करते हुए सजा दी जाए। चेतावनी पत्र में सांसदों को किसान संगठनों ने चेतावनी दी कि वे हमारी मांगें संसद और अपनी पार्टी मंचों पर नहीं उठाते हैं तो किसानों को मजबूरी में उनका विरोध करना पड़ेगा,चेतावनी पत्र देने वालों में किसान सभा के राज्य समिति सदस्य इदरीश मोहम्मद, विनोद यादव, भाकियू के चौधरी नबाब सिंह, क्रांतिकारी किसान यूनियन के पश्चिमी यूपी प्रभारी गजेन्द्र सिंह, मंडल प्रभारी गजेन्द्र सिंह, मीडिया प्रभारी गोकुल करन, कृपाल सिंह, लोकेश आदि प्रमुख किसान नेता शामिल रहे।

✒️भारत निर्माण अभियान का आयोजन
जट्टारी। कस्बा स्थित ब्रह्मकुमारी के द्वारा ग्यारह दिसंबर से अठारह दिसंबर तक  टप्पल गौमत मिट्ठोली और आसपास के क्षेत्र के गांव में स्वर्णिम भारत निर्माण अभियान का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने भोले बाबा पर फूलमाला चढा कर व पूर्व चेयरमैन चौधरी मनवीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर ओम शांति भवन नेताजी नगर जट्टारी से रवाना किया गया।इस अभियान का लक्ष्य घर-घर को मंदिर बनाना, समाज में देवत्व का निर्माण करना है। स्वर्णिम भारत निर्माण अभियान शीला देवी धर्मशाला से शुरू होकर उसरह तिराहा, जरतौली मोड़ कन्या इंटर कॉलेज होते हुए नेताजी नगर स्थल पर जाकर संपन्न हुआ। स्वर्णिम भारत निर्माण अभियान का कई जगह फूलमालाओं से स्वागत किया गया।इस अवसर पर अरुण चौधरी उर्फ चिंटू नंबरदार, दिनेश कुमार एडवोकेट, हरिशंकर गौड़, सत्यदेव गौड़, नारायण सिंह, तालेवर सिंह, डोरीलाल, विजेंद्र सिंह, कीर्तिराज, सचिन, सुनील, नरेंद्र, सुनीता दिल्ली, मोनिका, मीनाक्षी, नीतू, गीता जयपुर आदि लोग उपस्थित थे।









| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन