समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

17 दिसम्बर 2022

➡️मेरठ : श.मं.पां. राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, मेरठ में आंतरिक गुणवत्ता निर्धारण प्रकोष्ठ की प्रथम बैठक का आयोजन ।
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here 

शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, मेरठ में आंतरिक गुणवत्ता निर्धारण प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) की आंतरिक व बाह्य सदस्यों की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का शुभारम्भ माँ शारदे को नमन कर प्राचार्य प्रो (डॉ) अंजू सिंह की अनुमति से डॉ लता कुमार, समन्वयक, आंतरिक गुणवत्ता निर्धारण प्रकोष्ठ ने किया और प्रकोष्ठ के लक्ष्यों और उद्देश्यों को पटल पर रखा। तत्पश्चात प्राचार्य प्रो (डॉ) अंजू सिंह ने  सभी अतिथियों का स्वागत किया । उन्होंने  कहा कि मुझे विश्वास है कि बैठक में शिक्षा, शोध के विभिन्न आयामों चर्चा  सारगर्भित परिणामों से आगामी गतिविधियों को दिशा मिलेगी।  आईं क्यू ए सी प्रभारी डा o लता कुमार ने महाविद्यालय में आयोजित सभी शिक्षण एवम् शिक्षणेत्तर गतिविधियों की आख्या प्रस्तुत की।  साथ ही  उक्त अवधि में महाविद्यालय प्राध्यापकों द्वारा उन्नीस शोध पत्र,07पुस्तकों, 10 पुस्तक अध्याय का सृजन किया गया l विभिन्न संस्थाओ द्वारा 07 प्राध्यापकों को सम्मानित किया गया है बी एड की छात्रा कु काजल का पोलेटेक्निक प्रवक्ता एवं भौतिक विज्ञान प्रवक्ता पद पर चयन हुआ और जूलॉजी विभाग की छात्रा ने नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की l दो शोध उपाधि जमा की  तथा छात्राओं द्वारा विभिन्न सामाजिक और सामुदायिक कार्यों में सहभागिता की गई। बैठक के मुख्य अतिथि डॉ राजीव कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी मेरठ-सहारनपुर मंडल ने महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए अपनी शुभकामनाएँ प्रस्तुत करते हुए कहा कि महाविद्यालय को आगामी नेक मूल्यांकन हेतु कड़ी मेहनत करनी है ताकि हम अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर सकें । इस  संकल्प की सिद्धि सभी के सयुक्त सहयोग से संभव होगी।
समाजसेवी श्रीमती अंजू पांडे बेटियाँ फाउंडेशन ने बालिकाओं को शिक्षा, सुरक्षा, स्वावलंबन हेतु हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। उद्यमी श्री कुलदीप शर्मा ने महाविद्यालय को निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया।  प्रकोष्ठ के अकादमिक सदस्य राजकीय रजा पीजी कॉलेज, रामपुर से सेवानिवृत्त  प्रोफेसर डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने महाविद्यालय प्राध्यापकों से नेक मूल्यांकन हेतु विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की एवम महत्वपूर्ण सुझाव दिए। जन प्रतिनिधि डा. राजकुमार मांगलिक  ने महाविद्यालय के प्रति शुभकामनाएँ दी एवम महाविद्यालय के आस पास की सड़को की मरम्मत एवम अन्य संभव सहायता का आश्वासन दिया। बैठक में पुरातन छात्राओं, अभिभावकों और वर्तमान छात्रा प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे, जिनमे मुख्य रूप से उन्होंने  प्रयोगशालाओं के संचालन एवम अपग्रेडेशन का सुझाव दिया। अभिभावक़ों ने महाविद्यालय के प्रयासों की प्रशंसा की।  कार्यक्रम का संयोजन प्रकोष्ठ समन्वयक डॉ लता कुमार ने किया।    कार्यक्रम का संचालन डॉ आर. सी. सिंह ने एवं धन्यवाद् ज्ञापन डॉ सत्यपाल सिंह राणा ने किया। रिपोर्ट लेखन प्रकोष्ठ सह समन्वयक डा. गीता चौधरी एवं डा. ज्योति चौधरी ने किया।कार्यक्रम आयोजन में IQAC सदस्य डॉ अनिता गोस्वामी, डॉ उषा साहनी,डॉ भारती शर्मा, डॉ राकेश ढल, डॉ पारुल मलिक, डॉ आशीष पाठक, डॉ दीपा गुप्ता, डॉ विकास कुमार एवं डॉ सुशील कुमार का सहयोग रहा ।

➡️कासगंज : पाक के विदेश मंत्री भुट्टो का भाजपाइयों ने फूंका पुतला
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी पर भाजपा जिला इकाई ने आक्रोश व्यक्त किया है। शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपाइयों ने शहर के गांधी मूर्ति पर प्रदर्शन किया। इस दौरान पाक मंत्री का पुतला भी दहन किया। 
गांधी मूर्ति पर प्रदर्शन के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने पाक विदेश मंत्री के बयान की तीखे शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत की पहचान एक सशक्त राष्ट्र के रूप में बनी है। हर मोर्चें पर विफल पाकिस्तान के विदेश मंत्री का बयान उनकी हताशा और निराशा को दर्शाता है। पाकिस्तान और अराजकता एक दूसरे के पूरक बन गए हैं। सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर जिस तरह का वक्तव्य दिया है, उसकी जितनी भी निंदा की जाए, कम है। इस दौरान राजवीर भल्ला, सुरेश माहेश्वरी, रामनिवास राजपूत, अनुरोध प्रताप सिंह, केपी सिंह, शरद गुप्ता, राजेंद्र बोहरे, कुमुकम वार्ष्णेय, विजय लक्ष्मी, केके सक्सेना, अमित गुप्ता बाबा, संजय मूना, शैलेन्द्र यदुवंशी, कुलदीप प्रतिहार, हिमांशु उपाध्याय, प्रशांत राजपूत, रोहित सोलंकी, प्रतीक माहेश्वरी, अतुल, अंशुल, शिवम, बबलू, हरवेंद्र, नरेंद्र, राजू चौहान, श्यामू यादव, सत्यम, हर्षित, विनम्र मौजूद रहे।

✒️कोरोना पीड़ित परिवार को देने होंगे 1 करोड़, अनुग्रह राशि की घोषणा से पीछे नहीं हट सकती दिल्ली सरकार- HC
कोरोना महामारी के कारण हुई मृत्यु के लिए दिल्ली पुलिस के सिपाही के स्वजन को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि भुगतान करने का यह कहते हुए निर्देश दिया कि अनुग्रह राशि के भुगतान के लिए की गई स्पष्ट घोषणा से दिल्ली सरकार को पीछे नहीं हटना चाहिए। न्यायमूर्ति प्रतिबा एम सिंह की पीठ ने मृतक की पत्नी की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि अधिकारियों के साथ ही प्रेसवार्ता की क्लिपिंग से स्पष्ट है कि दिल्ली सरकार ने मृतक के स्वजन को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की थी।गर्भवती याचिकाकर्ता के पति का दीप चंद बंधु अस्पताल में कोरोना माहामारी के दौरान तैनाती के समय पांच मई 2020 को निधन हो गया। अदालत ने कहा कि वर्तमान मामले में एक सहानुभूतिपूर्ण विचार की आवश्यकता थी और मुआवजे के भुगतान में और देरी नहीं की जा सकती।वहीं, दिल्ली सरकार ने कहा कि इस संबंध में निर्णय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री के अनुमोदन से लिया जा सकता है। दिल्ली सरकार ने कहा कि ऐसे में इस पर विचार करके इसे भेजा जा सकता है। इस पर पीठ ने कहा कि 13 मार्च 2020 के कैबिनेट निर्णय के तहत मामले को मंत्रियों के समक्ष रखा जाए। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि अधिकारियों द्वारा लिए गए निर्णय से संबंधित रिकॉर्ड 15 जनवरी को पेश किया जाए।

✒️स्वास्थ्य मंत्री की छापेमारी का भी अस्पतालों में नहीं कोई असर:अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। अस्पतालों में अराजकता की स्थिति है। न इलाज मिल रहा है और न दवा। मरीजों और तीमारदारों के साथ अभद्रता आम बात हो गई है। सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कालेजों में स्वास्थ्य मंत्री की छापेमारी का भी कहीं कोई असर नहीं पड़ रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं में भ्रष्टाचार का घुन लग गया है,अखिलेश ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि महसी विधायक अपनी भाभी को दिल का दौरा पड़ने पर बहराइच मेडिकल कालेज लेकर गए थे। वहां एक घंटे तक स्वास्थ्य कर्मी इंजेक्शन तक नहीं लगा सके। काफी मशक्कत के बाद बाहर से किसी को बुलाकर इंजेक्शन लगवाया गया, तब जाकर इलाज शुरू हो सका।बलरामपुर के जिला महिला अस्पताल में स्टाफ नर्स और डाक्टरों की लापरवाही से एक नवजात की जान चली गई। कारण सिर्फ इतना था कि नवजात का पिता स्टाफ नर्स को प्रसव के नाम पर 2600 रुपये नहीं दे सका था। कुशीनगर में घरवाले मरीज को ठेला पर ले जाने के लिए मजबूर हुए। एंबुलेंस की व्यवस्था चौपट है। उन्नाव में एक बेटा अपनी मां का शव ठेला पर ले गया। सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार बड़े-बड़े दावों और प्रचार के बल पर प्रदेश की बदहाल व्यवस्था छुपा रही है।

✒️दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर डिजियात्रा की शुरुआत
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए सरकार ने डिजियात्रा प्रक्रिया की शुरुआत की है। इसमें यात्रियों की पहचान फेशियल बायोमेट्रिक के जरिए की जा रही है। यह एक मोबाइल एप है। यात्रियों को इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करके वैरिफिकेशन पूरा करना होगा। इस एप की मदद से चेहरे की पहचान के आधार पर सभी चेकप्वाइंट पर यात्रियों की एंट्री होगी। एयरपोर्ट की एंट्री, सिक्योरिटी चेक और बोर्डिंग गेट तीनों जगहों पर एप से ही काम हो जाएगा। डिजियात्रा एप में आधार के जरिए वैरिफिकेशन होगा और यात्री को अपनी तस्वीर भी लेनी होगी। एयरपोर्ट के ई-गेट पर यात्री को पहले बार-कोड वाला बोर्डिंग पास स्कैन करना होगा। इसके बाद वहां लगी 'फेशियल रिकग्निशन' प्रणाली यात्री की पहचान और यात्रा दस्तावेज का वैरिफिकेशन करेगी। इस प्रक्रिया के बाद यात्री ई-गेट के जरिए एयरपोर्ट के अंदर जा सकेंगे।डिजियात्रा एप में आधार के जरिए वैरिफिकेशन केवल एक बार ही करना होगा। इसके बाद जब भी आप यात्रा करेंगे तो आपको वेब चेक-इन के बाद अपना टिकट एप पर अपलोड करना होगा। एयरपोर्ट पहुंचने के बाद आपको अपना टिकट स्कैनर पर रखना होगा। जहां पर आपका चेहरा स्कैन होगा। इसके बाद आपकी एंट्री हो जाएगी।

✒️यात्रियों के लिए राहत की खबर, टी3 पर अब इंतजार का समय दो घंटे से घटकर 15 मिनट हुआ
पिछले कई दिनों से दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से यात्रियों की भारी भीड़ और अव्यवस्थाओं की खबरें आ रहीं थीं। लोगों को फ्लाइट पकड़ने के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ता था। हवाई अड्डे के मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर चेक इन और सुरक्षा जांच के बाद विमान में चढ़ने तक काफी मशक्कत करना पड़ती थी। सोशल मीडिया पर फूटे यात्रियों के गुस्से और इस पर मीडिया में आई खबरों के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरपोर्ट पर सुविधाओं में बढ़ोतरी कर दी है,दो दिन पहले जहां लोगों को एक से दो घंटे तक लाइन में खड़े रहना पड़ता था, वहां अब 15 मिनट में ही काम हो रहा है। आइए जानते हैं कि सरकार ने क्या-क्या बदलाव किया है? किस तरह की सुविधाएं बढ़ाई हैं? शुक्रवार शाम की स्थिति के अनुसार, अब दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 के मुख्य द्वार से प्रवेश करने से लेकर चेक इन और सुरक्षा जांच तक यात्रियों को बमुश्किल 15 से 20 मिनट का समय लग रहा है। यह यात्रियों के लिए राहत की खबर है, जो पिछले दिनों भारी भीड़ के चलते परेशान हो रहे थे और सोशल मीडिया पर जमकर अपना दर्द बयां कर रहे थे। आने वाले दिनों में अगर यही व्यवस्था कायम रहती है तो क्रिसमस से लेकर नववर्ष तक की छुट्टियों के बीच जब यात्रियों का दबाव बढ़ेगा, तब भी टी-3 पर उस तरह की लंबी कतारें नजर नहीं आएंगी, जिनमें यात्रियों को दो घंटे तक लग जाते थे

✒️फेसबुक पर आया बग! यूजर्स को हो रही है परेशानी, नहीं कर पा रहे लॉगिन
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर शुक्रवार (16 दिसंबर) को सुबह से ही एक अजीब तरह का बग देखने को मिल रहा है। यूजर्स ने शिकायत की है कि वह फेसबुक में लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं। साथ ही एप खोलने पर यूजर्स को कम्युनिटी गाइडलाइन का उल्लंघन करने का मैसेज दिख रहा है और दोबारा लॉगिन करने के लिए कहा जा रहा है। बता दें कि इससे पहले भी फेसबुक में एक बग की वजह से रातों-रात लोगों के लाखों-करोड़ों फॉलोअर्स गायब हो गए थे। बग की इस आंधी में मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग भी नहीं बच पाए थे। बग के कारण जकरबर्ग के फॉलोअर्स सिर्फ 9,993 ही बचे थे।अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि फेसबुक में यह ग्लिच किसी बग के कारण आ रहा है या कंपनी ने अपनी सिक्योरिटी में कोई नया अपडेट किया है। वहीं फेसबुक की और से भी इस ग्लिच को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। यह ग्लिच फेसबुक एप के साथ-साथ फेसबुक वेबसाइट पर भी देखने मिल रहा है। बता दें कि शुक्रवार सुबह तक केवल मोबाइल एप पर ही इस तरह की समस्या देखने मिल रही थी।

✒️पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट बंद करने के बाद मस्क ने बंद किया ट्विटर स्पेस फीचर, जानें क्या है कारण
एलन मस्क के ट्विटर अधिग्रहण के बाद से ही ट्विटर और एलन मस्क चर्चा का विषय बने हुए हैं। अब मस्क ने सोशल नेटवर्क प्लेटफॉर्म से कई पत्रकारों के ट्विटर हैंडल निलंबित कर दिए हैं। इस निलंबन में कई बड़े मीडिया हाउस जैसे सीएनएन, वाशिंगटन पोस्ट और न्यूयॉर्क टाइम्स के पत्रकार भी शामिल हैं। साथ ही ट्विटर पर ट्विटर की लाइव ऑडियो सेवा, ट्विटर स्पेस को भी बंद किया गया है। इस फीचर को इसी साल पेश किया गया था।ट्विटर ने पत्रकारों के अकाउंट्स को सात दिनों के निलंबन में डाला गया है। साथ ही इन अकाउंट्स के पिछले ट्वीट को भी हाइड किया गया है। अब तक ट्विटर ने अकाउंट को सस्पेंड करने को लेकर कोई स्पष्टीकरण जारी नहीं किया है। बता दें ट्विटर ने हाल ही में अपने नियमों में कुछ बदलाव किए हैं और इस बदलावों के तहत यदि कोई ट्विटर यूजर्स किसी व्यक्ति की सटीक लोकेशन उसकी सहमति के बिना शेयर करता है तो यह नियमों का उल्लंघन माना जाएगा।वहीं व्यक्ति की लोकेशन को शेयर करने वाले ट्वीट्स जो रियल-टाइम या डे के नहीं हैं, को संशोधित नीति के तहत अनुमति दी जाती है। यानी इस तरह की पोस्ट को नियमों का उल्लंघन नहीं कहा जाएगा। ऐसे में कहा जा रहा है कि पत्रकारों के अकाउंट्स को ट्विटर और एलन मस्क को कवर करने को लेकर सस्पेंड किया जा सकता है।

✒️सारसौल बस अड्डा 128 करोड़ रुपये से होगा आधुनिक
अलीगढ़ सारसौल बस अड्डे को लेकर स्थित अब साफ हो गई है। सूतमील स्थित सारसौल बस अड्डा एयरपोर्ट और मॉल के तर्जपर विकसित किया जाएगा। पीपीपी मॉडल पर 128 करोड़ रुपये से आधुनिक बस अड्डे का निर्माण किया जाएगा। जिसमें पार्किंग, कैफेटेरिया और कर्मचारियों के आराम करने के लिए कमरे बनाए जाएंगे। सारसौल चौराहे पर गढ्ढे से संचालित हो रहा सारसौल बस अड्डे का कायाकल्प होने जा रहा है। आने वाले दो से तीन साल यह बस अड्डा हवाई अड्डे की तरह नजर आएगा। पीपीपी मॉडल पर यह बस अड्डा 128 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा। जिसमें सभी सुविधाएं आधुनिक होंगे। क्षेत्रीय प्रबंधक शरद सिंह ने बताया कि पीपीपी मॉडल पर 18982 वर्गमीटर मेंइस बस अड्डे का निर्माण किया जाएगा। जिसमें पार्किंग को मुख्य वरियता दी जाएगी। मल्टी स्टोरी बनने वाले बस अड्डा आने वाले तीन साल में सबसे भव्य आधुनिक बस अड्डा होगा। जिसमें यात्रियों के लिए मॉल, कैफेटेरिया का निर्माण होगा, जिससे यात्रियों को खाने पीने की सुविधा मिल सके। चालक और परिचालक के आराम के लिए एसी वालेकमरों का निर्माण होगा। डिजिटल वर्कशॉप के जरिये गाड़ियों की स्कैंनिंग मरम्मत के लिए विकसित किया जाएगा।

✒️अलीगढ़ के अस्पतालों को ईटीपी प्लांट स्थापित नहीं करने पर दिया नोटिस
अलीगढ़ में ईटीपी प्लांट स्थापित नहीं करने वाले अस्पतालों को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नोटिस थमाना शुरू कर दिया है। करीब छह माह पहले अस्पताल संचालकों ने शपथ पत्र दिया था कि एसटीपी प्लांट स्थापित कर लेंगे और नवीनीकरण कर दिया जाए। लेकिन अब तक अस्पताल व नर्सिंग होम संचालकों ने ईटीपी प्लांट स्थापित नहीं किया। 200 से अधिक अस्पताल संचालकों ने ईटीपी नहीं स्थापित की है। नमामि गंगे के तहत अलीगढ़ के नालों व ड्रेन की निगरानी चल रही है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इसकी सैंपलिंग कर रहा है। ऐसे में अस्पतालों का पानी बिना शुद्ध किए सीधे नालों में डाला जा रहा है। इसको लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एनजीटी के आदेश के क्रम में अस्पताल संचालकों को नोटिस जारी किया है। एक माह के भीतर प्लांट स्थापित करने के निर्देश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से दिए जा रहे हैं। नोटिस के बाद ईटीपी स्थापित नहीं करने पर नवीनीकरण कैंसिल किया जा सकता है। एनजीटी व केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लगातार इसकी मॉनीटरिंग कर रहा है। इसको विभाग भी सख्त रुख अपना रहा है। 25 बेड सेअधिक वाले अस्पतालों व नर्सिंग होमों पर ईटीपी अनिवार्यकर दिया गया है।

✒️अतरौली व जवां में आवंटन के बाद उद्योग स्थापित नहीं करने वाले प्लाट होंगे निरस्त
अलीगढ़ के अतरौली व जवां में भूखंड लेने के बाद उद्योग नहीं लगाने पर अब भूखंड निरस्त करने की तैयारी चल रही है। निरस्त किए जाने वाले भूखंड नए निवेशकों को आवंटित किया जाएगा। जिला उद्योग केंद्र ने दोनों औद्योगिक अस्थानों के करीब 25 भूखंड स्वामियों को नोटिस जारी किया है। जवां व अतरौली के मिनी औद्योगिक क्षेत्र में उद्यमियों ने भूखंड तो आवंटित करा लिए, लेकिन अभी तक उद्योग स्थापित नहीं किया। इसको लेकर नवीनीकरण का शुल्क भी कई उद्यमियों ने नहीं जमा कराया है। जिला उद्योग केंद्र ने इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर भूखंड नहीं लगाने वालों को नोटिस जारी किया है। चेतावनी दी गई है कि एक माह के भीतर निर्माण शुरू करेंया फिर नवीनीकरण शुल्क जमा कराएं।इसकी रिपोर्ट प्रशासन को भी दी गई है। डीएम ने भी स्पष्ट किया है कि जो उद्यमी भूखंड लेने के बाद उद्योग भारत में नए कान की मशीनों की कीमत आपको चौंका देगी  स्थापित नहीं कर रहे हैं उनका आवंटन निरस्त किया जाए। इसी को लेकर जिला उद्योग केंद्र ने नोटिस जारी किया है। इसकी रिपोर्ट पूर्व में शासन को भी गई थी। संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र कुमार ने बताया कि जिन्होंने भूखंड लेकर उद्यम स्थापित नहीं किया उनका भूखंड निरस्त किया जाएगा।

✒️ब्रिलिएंट स्कूल का बैंड लखनऊ में आयोजित प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश में अव्वल
लखनऊ में आयोजित हुई राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में अलीगढ़ जनपद के ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के बैंड में बालक वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया। अब यह बैंड राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा। इस उपलब्धि पर जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम कुंतैल ने बताया कि अलीगढ़ में आयोजित हुई  बैंड प्रतियोगिता में जनपद स्तर पर विद्यालय के बैंड ने पहला स्थान प्राप्त किया था। इसके अगले चरण में आज लखनऊ के सरस्वती कुंज, निराला नगर में आयोजित हुई राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया और पहला स्थान अर्जित किया है। अब यह बैंड राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगा।  इस उपलब्धि पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ मुकेश कुमार अग्रवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक सुभाष गौतम  शिक्षक विजय प्रकाश अग्रवाल व् प्रधानाचार्य ने बधाई व् शुभकामनाएं दी।

✒️एस बी कॉलेज में क्वान की डो महिला व पुरुष अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ की किबांन की डो महिला व पुरुष अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय में संपन्न हुआ प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार गुप्ता जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव डॉ शाहनवाज खान के द्वारा किया गया। इस अवसर पर पर्यवेक्षक के रुप में प्रोफेसर मंजू लता, चयनकर्ता के रूप में डॉ फुजैल अहमद, प्रवीण कुमार सिंह जादौन, डॉक्टर भावना टिंबल, दुर्गेश कुमार, राकेश कुमार ,डॉ खुर्शीद आलम ,डॉ हरेंद्र गॉड, रणवीर सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शाहनवाज खान द्वारा किया गया निर्णायक के रूप में धीरेंद्र सिंह बलविंदर सिंह सारिका सिंह अनेक शर्मा आदि उपस्थित रहे।

✒️अलीगढ़ मेडिकल में हुई टेढ़ी-मेढ़ी नसों की दुर्लभ सर्जरी, मरहम और घरेलू उपचार कर थक चुके थे मरीज
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने पैरों में सूजन से पीड़ित पांच मरीजों पर न्यूनतम इनवेसिव एंडोवस्कुलर लेजर एब्लेशन प्रक्रिया करके उन्हें पैरों में उत्पन्न टेढ़ी-मेढ़ी नसों की तकलीफ से निजात दिलाई। जिसके उपचार के लिए वे मरहम और अन्य घरेलू उपचार करके थक चुके थे। मेडिकल कॉलेज में मुड़ी और उभरी हुई नसों की तकलीफ से गुजर रहे पांच मरीजों को भर्ती कराया गया।जेएनएमसी के कार्डियोथोरेसिक सर्जरी विभाग, वैस्कुलर सर्जरी, बीएलके-मैक्स अस्पताल, नई दिल्ली के निदेशक डॉ सुहैल नसीम बुखारी द्वारा संचालित एक संवहनी कार्यशाला में इन मरीजों की सफल इनवेसिव एंडोवस्कुलर लेजर एब्लेशन प्रक्रिया की गई। इसमें वैरिकाज़ नसों को बंद करने, उचित रक्त परिसंचरण को बहाल करने और कुछ हफ्तों के दौरान मुड़ी हुई, उभरी हुई नसों को ठीक करने का काम किया गया। स्वस्थ होने के तुरंत बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।डॉ. सुहैल बुखारी ने कार्डियोथोरेसिक सर्जरी के अध्यक्ष विभागप्रोफेसर मोहम्मद आजम हसीन, डॉ. शमायल रब्बानी, डॉ. मोहम्मद गजनफर, डॉ. सैफ अलीम और एनेस्थेसियोलॉजिस्ट डॉ. नदीम रजा के साथ सर्जरी की,कार्यशाला में ईवीएलए सर्जरी के बाद ‘वैस्कुलर सर्जरी में नई तकनीक’ पर व्याख्यान दिया गया।

✒️जांबाज पूर्व सैनिक सेवा समिति द्वारा मनाया गया विजय दिवस समारोह
जांबाज पूर्व सैनिक सेवा समिति अलीगढ़ उत्तर प्रदेश खैर तहसील  द्वारा आज  आज विजय दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। संगठन महामंत्री धर्मेंद्र नादर  ने जानकारी देते हुए बताया कि  समारोह के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल विशंभर सिंह (वीएसएम एवीएसएम) एवं रीयर एडमिरल राजवीर सिंह,कर्नल आर के सिंह  रहे ।कार्यक्रम में अलीगढ़ जिले की सभी तहसीलों के पूर्व सैनिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नायक वीरेंद्र सिंह एडवोकेट ने किया ।कार्यक्रम की शुरुआत जनरल विशंभर सिंह ने भारत माता की फोटो पर माल्यार्पण करके एवं दीप प्रज्वलित करके की। समारोह में इकट्ठा हुए वक्ताओं ने विजय दिवस के अवसर पर विजय दिवस के बारे में प्रकाश डाला। कैप्टन महाराज सिंह ने पूर्व सैनिकों को स्पर्श की समस्या और उनसे निबटने के जानकारी दी। खैर तहसील के अध्यक्ष सूबेदार राजेंद्र सिंह ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं के बारे में अपनी राय रखी।अंत में मुख्य अतिथि के द्वारा समारोह में आई हुई  वीरांगनाओं का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।अंत में भारत मां की जय घोष के साथ समारोह का समापन किया गया। समारोह में  लेफ्टिनेंट जनरल विशंभर सिंह ,रीयर एडमिरल राजवीर सिंह, कर्नल आरके सिंह, सूबेदार मेजर भृगुवीर सिंह,  कैप्टन आरपी पचौरी, तहसील कोल अध्यक्ष कैप्टन सुधीश तोमर ,सूबे. जगदीश सारस्वत, सूबेदार मेजर बीरबल सिंह (गोंडा टीम), सूबेदार मेजर महिपाल सिंह (इगलास टीम ),सार्जेंट सुखबीर सिंह (जट्टारी टीम) , सूबे. ओमवीर सिंह (अतरौली टीम), सूबे. रामवीर सिंह (पिसावा टीम), कैप्टन नरेंद्र (टप्पल टीम), एटा टीम अध्यक्ष, उपाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह ,बलविंदर सिंह ,जीत सिंह , सूबेदार ओमप्रकाश सिंह ,सार्जेंट प्रमोद शर्मा ,रुद्रांश शर्मा एवं खैर तहसील के इस शानदार समारोह आयोजन करने वाले सूबेदार राजेंद्र सिंह, कैप्टन विजेंदर सिंह, नायक वीरपाल सिंह, हवलदार अशोक कुमार सत्तू खेड़ा, खैर तहसील के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यों सहित लगभग 300 पूर्व सैनिक उपस्थित रहे ।

✒️जमीनी विवाद को लेकर दबंगो ने युवक पर किया हमला, एक घायल
जट्टारी। टप्पल थाना क्षेत्र के गांव पीपली मे जमीनी विवाद को लेकर दबंगो द्वारा युवक के साथ गाली-गलोच के साथ मारपीट कर युवक को किया घायल व जान से मारने की नियत से फायर किया।पीड़ित ने थाने मे तहरीर दी।पीड़ित प्रेम सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी पीपली थाना टप्पल ने थाना पुलिस को दिए शिकायती पत्र मे बताया कि शुक्रवार को गांव निवासी तीन दबंग भाइयो के साथ रास्ते को लेकर बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था ।जिसको सुलझाने के लिए शुक्रवार मे प्रातः दस बजे गांव मे एक पंचायत मे शामिल होने के पहुँच गया। पंचायत के दौरान गांव निवासी चार-पांच दबंगो ने पीड़ित को बुरी-बुरी गालिया देना शुरू कर दिया। पीड़ित ने पंचायत मे समाज का हवाला देतें हुए मामले को शांति से सुलझाने के लिए बोला तो उक्त लोगो द्वारा गाली-गलौच करते हुए मारपीट करने लगे । मारपीट देखकर पंचायत के दौरान ग्रामीणों ने आकर पीड़ित को बचाया। आरोपी पीड़ित को जान से मारने कि धमकी देकर चला गया। इसके बाद पीड़ित अपनी जान बचाकर पंचायत से अपने घर आ गया तो उक्त लोग एकराय होकर पीड़ित के घर पर पहुँच गए । पथराव करने लगे जिसके बाद पीड़ित ने शौर मचाया तो मौके पर ग्रामीणों ने आकर पीड़ित को बचाया। इसके अलावा दबंगो मे से एक ने जान से मारने की नियत से पीड़ित पर सीधा फायर किया।घटना के सम्बन्ध मे पीड़ित द्वारा नामजद तहरीर दें दी गयी है।थाना प्रभारी प्रमेन्द्र सिंह का कहना है कि घटना के संबंध मे तहरीर मिल गयी है व दोनों पक्षो द्वारा अपने अपने बचाव मे दलील दी जा रही है। घटना के सम्बन्ध मे जाँच पड़ताल कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।

✒️बहाली की मांग को लेकर सफाई कर्मचारियो का अनिश्चित कालीन धरना ग्यारहवें दिन भी जारी रहा
जट्टारी:- टप्पल नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों ने अपनी बहाली की मांग को लेकर नगर पंचायत कार्यालय पर ग्यारह वे दिन अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा। धरना स्थल पर शुक्रवार को प्रदेश सरकार के राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान पहुंचे।धरना स्थल पर उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष सुंदर सिंह बालियान व पूर्व प्रधान प्रवीण पांचाल ने राजस्व राज्यमंत्री से नगर पंचायत बहाली की मांग की।जिस पर राजस्व राज्यमंत्री ने बताया मेरी मुख्यमंत्री से नगर पंचायत का दर्जा बहाल करने के लिए बात हुई थी ।उन्होंने आश्वासन दिया जो भी नगर पंचायत के हित में होगा वही किया जाएगा। राजस्व राज्यमंत्री ने बताया कि बीस दिसंबर से पहले टप्पल क्षेत्र से पांच लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल ले जाकर नगर पंचायत की बहाली के लिए मुख्यमंत्री से मिलवाया जाएगा।धरना स्थल पर राज्यमंत्री ने दस सफाईकर्मियों को सफाई कार्य पर लगाने  को कहा तथा एक हफ्ता का समय मांग कर अन्य सफाई कर्मियों को भी काम पर लगाने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर किशन शर्मा, पूर्व प्रधान प्रवीण पांचाल, सुंदर सिंह बालियान, ऋषि पाल सिंह, पीतम चंद शर्मा उर्फ पप्पी प्रधान, सुखबीर शर्मा, शिवकुमार शर्मा,कमलेश चौहान, हरिशंकर गौड़, बीनू प्रधान, हरजीगढ़ी अर्जुन सिंह,  सुमितकुमार,अजय कुमार, सुनील,विजेंदर, अजीत, किशन, नीरज बाला, निशा पूनम आदि सफाई कर्मचारी उपस्थिति थे।

✒️जरा याद करो कुर्बानी- पोस्टर प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
 एसएमबी इण्टर कालेज, अलीगढ़ के प्रांगण में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज आजादी के अमर शहीदों की याद मे देशभक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के आरम्भ मे कैडेट् सुशांत के नेतृत्व में गार्ड सेक्शन के कैडेट्स ने शहीदों के परिजनों को सलामी दी!
तदोपरांत सयोजक सुरेंद्र शर्मा द्वारा सभी अतिथियों का परिचय करायागया.जिला विकास अधिकारी भरत मिश्र, व सयोजन सुरेंद्र शर्मा के साथ सभी शहीद परिजनों ने शहीद टोडरमल के चित्र पर माल्यार्पण किया।सभी अतिथियों को माल्यार्पण व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया! प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया! विद्यालय के शमीम अहमद ने स्वतत्रा संग्राम की बारीकियों पर प्रकाश डाला,  ए0एन0ओ0 भूपेन्द्र सिंह द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विद्यालय व एनसीसी विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रमों का, व आजाद हिन्द फौज के कैप्टन अब्बास अली के इस विद्यालय आगमन से जुड़े सस्मरण प्रस्तुत किये गए! मंच संचालन सयोजक सुरेंद्र शर्मा व एनसीसी ऑफीसर भूपेन्द्र सिंह, द्वारा किया गया ! शिक्षक महेंद्र सिंह, निखिल कुमार, कैडेट् करण, प्रशांत, गौरव, अभिषेक, साहिल, वंश, लव, सनी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में विशेष सहयोग प्रदान किया।

✒️महिला की हत्या, रिपोर्ट दर्ज
इगलास। कोतवाली क्षेत्र के गांव तोछीगढ़ में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पति ने मायके वालों को सूचना दिए बिना महिला का अंतिम संस्कार कर दिया।
अलीगढ़ के नगला मसानी क्षेत्र के लक्ष्मणपुरम निवासी हेमंत कुमार पुत्र मुनेश कुमार का कहना है कि उसकी बहन विनीता देवी की शादी विसनचंद पुत्र हरीशचंद निवासी तोछीगढ़ के साथ 2008 में हुई थी। इन पर दो बेटे ओम व प्रशांत हैं। उसने बहनोई पर पिछले कुछ समय से बहन के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए बताया कि कई बार उन्हें समझाने का प्रयास करता रहा। गुरुवार की रात्रि उसे सूचना मिली कि बहन की मौत हो गई है। बहन की ससुराल पहुंचा तो जानकारी हुई कि शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। भाई का आरोप है कि बहनाई ने उसकी बहन की पीट-पीट कर हत्या की है। कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

✒️एएनएम के साथ की छेड़छाड़, रिपोर्ट दर्ज
इगलास। कोतवाली क्षेत्र के गांव मनीपुर में सर्वे करने गई एएनएम के साथ गांव के एक व्यक्ति ने अभद्रता करते हुए धमकी दी। बताया जाता है आरोपित रिटायर्ड दारोगा है। सीएचसी इगलास क्षेत्र के एक उपकेंद्र पर तैनात एएनएम का कहना है कि वह 13 दिसंबर को गांव मनीपुर में खसरा, रुवेला व पेंटा के टीकाकरण से बंचित बच्चों का सर्वे कार्य कर रही थी। इस दौरान मनीपुर निवासी जानकी प्रसाद ने अभद्रता करते हुए गाली गलौज कर दी। आरोपित ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि वह रिटायर्ड दारोगा है और तेरी नौकरी खा जाऊंगा। पीड़िता का कहना है कि उसके पति नहीं है और वह नौकरी के साथ घरेलू जिम्मेदारियों का भी निर्वहन करती है। शंका जाहिर की है कि आरोपित उसके साथ अनहोनी कर सकता है। कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की है।

✒️यातायात सप्ताह का गोष्ठी के साथ समापन
इगलास। मंगलायतन विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाईयों द्वारा यातायात सप्ताह मनाया गया। शुक्रवार को गोष्ठी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। स्वयं सेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी डा. पूनम रानी, डा. सोनी सिंह, डा. दीपशिखा एवं लव मित्तल के साथ कार्यक्रम समन्वयक प्रो. सिद्धार्थ जैन की उपस्थित में अपने अनुभव सांझा किए। वहीं निकटवर्ती गांव में लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए जन जागरुकता अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों में जागरुकता की अत्यंत आवश्यकता है। क्योंकि हमारे देश में अज्ञानता व लापरवाही के कारण सड़क दुर्घटनाए होती हैं और तमाम लोग अकाल मृत्यु के शिकार हो जाते हैं। इसका दंश उनके स्वजनों को झेलना पड़ता है। सप्ताह के अंतर्गत उन्होंने विभिन्न गांव के साथ पेट्रोल पंप आदि पर भी जन जागरण किया। इस अवसर पर स्वयं सेवकों में ऋषभ, रोहित, योगेश, दानिश, तालिब, खुशबू, दीपिका, महक आदि प्रमुख थे।

✒️बैंक शाखा हुई स्थानांतरित
अलीगढ़। भूमि विकास बैंक की शाखा सराय बाजार से हाथरस रोड स्थित गोवर्धन धाम गेस्ट हाउस की प्रथम मंजिल पर पहुंच गई है। यह जानकारी प्रबंधक आलोक कुमार सचान ने देते हुए बताया कि कृषक बंधु डेयरी, पशुपालन, मुर्गी पालन, एसआरटीओ, ट्रैक्टर आदि कार्य हेतु शाखा से ऋण प्राप्त कर सकते हैं। वहीं अलीगढ़ मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बैंक ने विशेष योजना ओबीसी एवं एससी वर्ग के व्यक्तियों के लिए शुरु की है। जिसमें सरल व आसान शर्तों एवं न्यूनतम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।

➡लखनऊ- RLD ने 21 जिलाध्यक्ष,5 मंडल अध्यक्ष घोषित किए,राधेश्याम चौधरी बस्ती मंडल के अध्यक्ष बनाए गए,रामभुवन राव गोरखपुर मंडल के अध्यक्ष बनाए गए,सत्येंद्र सिंह वाराणसी मंडल के अध्यक्ष बनाए गए,नरेंद्र सिंह पटेल विंध्याचल मंडल के अध्यक्ष बने,विनोद यादव कानपुर मंडल के अध्यक्ष बनाए गए,केसर अब्बास संभल के जिला अध्यक्ष बनाए गए,अजीत कुमार सिंह मुरादाबाद के जिला अध्यक्ष बने,हरिओम यादव शाहजहांपुर के जिलाध्यक्ष बने,राजकुमार ओझा श्रावस्ती के जिला अध्यक्ष बने,अजीमुल्ला खान बहराइच, सिद्धदेव सिंह गोंडा,वाचस्पति सिंह बलरामपुर,मुकेश द्विवेदी हमीरपुर,विपिन शिवहरे जालौन,ओपी श्रीवास्तव बलिया,महमूद खान आजमगढ़,देवेंद्र सिंह मऊ जिलाध्यक्ष,सूर्यनाथ यादव गाजीपुर,विद्याकांत पटेल फतेहपुर,पारसनाथ प्रयागराज,आजाद अली पप्पू प्रतापगढ़,शिवशंकर पांडे मिर्जापुर, रामसेवक पटेल सोनभद्र,रामानंद गौड़ संतकबीरनगर,उदयभान चौधरी बस्ती,पतिराम चौधरी सिद्धार्थनगर के RLD जिलाध्यक्ष बने.

➡लखनऊ- निवेश के लिए संजीवनी बन रहा CM योगी का संदेश,टीम योगी को निवेशकों से मिल रहा भरपूर सहयोग,नीदरलैंड्स,जापान,सैन फ्रांसिस्को और सिंगापुर में समर्थन,एंटरप्राइज सिंगापुर के सहयोग से यूपी के बड़ा करार,वेस्टर्न सिडनी विवि और गौतम बुद्ध विवि की भागीदारी,मेडिकल डिवाइस पार्क निवेश करेंगी जापान की कंपनियां,फार्मास्युटिकल एडवांसमेंट में निवेश करेंगी कंपनियां.

➡लखनऊ- कल मनाया जायेगा पीएसी का स्थापना दिवस,महानगर स्थित 35 पीएसी बटालियन परिसर में आयोजन,मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ होंगे शामिल,डीजीपी डीएस चौहान,एडीजी,पीएसी होंगे शामिल,आयोजन में सीएम योगी करेंगे प्रदर्शनी का उद्घाटन,सुबह 10 बजे सीएम योगी पहुंचेंगे कार्यक्रम में,कार्यक्रम में पीएसी के तमाम अधिकारी,कर्मचारी रहेंगे मौजूद.

➡लखनऊ- लूलू मॉल में गाड़ी से चोरी का घटना का खुलासा,पुलिस ने चोरी का पूरा सामान किया बरामद,सुशांत गोल्फ सिटी, सर्विलांस सेल ने की बरामदगी,महिला की गाड़ी से 10 लाख की ज्वैलरी हुई थी चोरी,कानपुर से शॉपिंग करने आया आरोपी गिरफ्तार हुआ.

➡लखनऊ- यूपी बीजेपी कल लखनऊ में करेगी जोरदार प्रदर्शन,दोपहर 12 बजे राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन होगा,यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी करेंगे नेतृत्व,पाक मंत्री बिलावल भुट्टो के बयान का करेंगे विरोध,पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर होगा जोरदार प्रदर्शन.

➡लखनऊ- मंत्री दयाशंकर सिंह का परिवहन अफसरों को निर्देश,बसों का रख-रखाव,भौतिक दशा सुनिश्चित करने को कहा,लापरवाही बरतने वाले नियमानुसार होगी कार्रवाई-दयाशंकर,बसों के रख-रखाव में कमी होने पर अर्थदंड- दयाशंकर

➡गोरखपुर- गोरखपुर में SSP ने चलाया एंटी चियर्स अभियान,खुले,सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान,दुकानों और होटलों में शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान,शराब के दुकान पर खड़े होकर शराब पीने वालों के खिलाफ की चेकिंग,मोहद्दीपुर, जटेपुर, गोलघर और रेलवे पर की चेकिंग,लोगों को समझाने के साथ सख्त चेतावनी दी गई,चौकी इंचार्ज रेलवे, मोहद्दीपुर और जटेपुर मय फोर्स रहे मौजूद.

➡हमीरपुर- शादी में बुलडोजर देना चर्चा का विषय बना,शादी में उपहार स्वरूप बुलडोजर दिया गया,भारतीय नौसेना में कार्यरत योगेंद्र को मिला बुलडोजर,योगेंद्र को शादी में उपहार स्वरूप बुलडोजर मिला,लड़की का पिता बोला कार देते तो खड़ी रहती,बुलडोजर करेगा काम बिटिया को मिलेंगे दाम-पिता,सिविल सेवा की तैयारी कर रही है दुल्हन नेहा,सुमेरपुर के शिव लॉन गार्डन में शादी समारोह हुआ.

➡बरेली- बदमाशों ने पुलिस चौकी में घुसकर की फायरिंग,चौकी में बैठे पुलिसकर्मियों पर बदमाशों ने की फायरिंग,फायरिंग में सिपाही विशाल को लगी गोली,मचा हड़कंप,CCTV में भागते दिखे बदमाश,फायरिंग कर भागे बदमाश,पुलिस नहीं कर सकी बदमाशों को गिरफ्तार,SSP, SP सिटी समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर,कैंट थाना क्षेत्र के नकटिया पुलिस चौकी की घटना.

➡बागपत- संदिग्ध परिस्थितियों में लापता मासूम का मामला,7 साल के मासूम का अबतक नहीं लगा सुराग,जंगल की खाक छान रही कई थानों की पुलिस फोर्स,पुलिस ने जंगल में उड़ाए ड्रोन, सर्च ऑपरेशन जारी,डॉग स्क्वायड टीम भी जंगल में कर रही है तलाश,एसपी समेत 3 सीओ ने संभाली ऑपरेशन की कमान,कोतवाली खेकड़ा क्षेत्र के फखरपुर का है मामला.

➡बागपत- संदिग्ध परिस्थितियों में लापता मासूम का मामला,7 साल के मासूम का अबतक नहीं लगा सुराग,जंगल की खाक छान रही कई थानों की पुलिस फोर्स,पुलिस ने जंगल में उड़ाए ड्रोन, सर्च ऑपरेशन जारी,डॉग स्क्वायड टीम भी जंगल में कर रही है तलाश,एसपी समेत 3 सीओ ने संभाली ऑपरेशन की कमान,कोतवाली खेकड़ा क्षेत्र के फखरपुर का है मामला.

➡श्रावस्ती- अपराध नियंत्रण के लिए नवीन मॉर्डन थाना पुलिस ने की पहल,कटरा बाजार में कैमरा लगवाने को लेकर व्यापारी बंधुवों से की वार्ता,व्यापारियों के सहयोग से लगाए जाएंगे जल्द ही सीसीटीवी कैमरे,सीसीटीवी कैमरे से क्राइम कंट्रोल में मिलेगी मदद,पुलिस ने सहयोग करने वाले व्यापारीयों का जताया आभार,श्रावस्ती जनपद के कटरा बाजार का मामला.

➡गोंडा- गोंडा में लव जिहाद का मामला,नवाबगंज की युवती को प्यार में मिला धोखा,5 साल से एक दूसरे के संपर्क में रहे लड़का-लड़की,गैरबिरादरी के बाद भी लड़की वाले शादी को तैयार,वहीं शादी की बात पर लड़के का साफ इंकार,पीड़ित युवती को लड़के ने घर से भगाया,नवाबगंज थाने में लड़की ने सुनाई आपबीती,नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला.

➡जालौन- पत्नी की शिकायत पर पति की जमकर पिटाई,पति को पीटते हुए चौकी ले गए पुलिस कर्मी,रहम की भीख मांगता रहा युवक,पीटती रही पुलिस,स्थानीय लोगों ने पिटाई का वीडियो किया वायरल,हमीरपुर से पत्नी को लेने जालौन आया था युवक,पत्नी से विवाद के बाद पुलिस ने दिखाई दबंगई,उरई कोतवाली के बस स्टैंड चौकी के बाहर की घटना.

➡मेरठ,,टॉयलेट में नवजात का शव मिलने का मामला,डीएम ने किए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश,अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप,दिनदहाड़े कोई फेंक गया नवजात का शव,इमरजेंसी के पुरुष टॉयलेट में मिला था शव,अस्पताल में तैनात सिक्योरिटी, पुलिस सोती रही,देहलीगेट में है मेरठ का जिला अस्पताल.

➡मेरठ- रोटी बनाते समय थूकने का वीडियो का मामला,मवाना के रॉयल रेस्टोरेंट के खिलाफ मुकदमा,रेस्टोरेंट मालिक और कर्मी के खिलाफ हुआ मुकदमा,।

➡गाजियाबाद- ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर हुआ सड़क हादसा,घायल शख्स को जिला अस्पताल लेकर पहुंची एंबुलेंसरेफर के बाद अस्पताल में छोड़ भागी NHAI एम्बुलेंस,जिला अस्पताल की इमरजेंसी में फिर किया भर्ती,हेड इंजरी से दिल्ली की GTB अस्पताल किया था रेफर.

➡एटा- बाइक सवार 3 लुटेरों ने दम्पति को लूटा,तमंचे के बल पर ज्वैलरी लूटकर हुए फरार,लूट की घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप,सूचना पर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी,महिला से चेन और कुंडल लूटकर भागे बदमाश,थाना बागवाला के गांव नगला मढ़िया का मामला.

➡एटा- बाइक सवार 3 लुटेरों ने दम्पति को लूटा,तमंचे के बल पर ज्वैलरी लूटकर हुए फरार,लूट की घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप,सूचना पर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी,महिला से चेन और कुंडल लूटकर भागे बदमाश,थाना बागवाला के गांव नगला मढ़िया का मामला.

➡ललितपुर- बीच बाजार दो गुटों में जमकर चले लात घूंसे,आधा घण्टे तक दोनों गुट मचाते रहे तांडवमारपीट से आधा घण्टे तक जाम रहा मार्ग,सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस,वीडियो के आधार पर उपद्रवियों की तलाश,सदर कोतवाली के चौराहे के पास का मामला.

➡औरैया- 50000 रुपये रिश्वत लेते औरैया BSA गिरफ्तार,एंटी करप्शन टीम ने BSA कार्यालय से किया गिरफ्तार,रिटायर्ड शिक्षक से एरियर निकालने के नाम पर रिश्वत,सदर कोतवाली में बीएसएस के खिलाफ केस दर्ज,विजिलेंस कानपुर सेक्टर टीम ने किया गिरफ्तार.

➡मुजफ्फरनगर- कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मुजफ्फरनगर पहुंची,यात्रा में प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी पहुंचे,आम जनता के मुद्दों को लेकर भारत जोड़ो यात्रा,महंगाई और बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर यात्रा,मुजफ्फरनगर से कल बिजनौर पहुंचेगी यात्रा.

➡चित्रकूट- बाइक सवार 3 युवकों की सड़क हादसे में मौत,तीनो के रास्ते में लावारिश हालत में मिले शव,तीनों युवकों की अभी तक नहीं हो पाई शिनाख्त,सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी,राजापुर राजमार्ग में लोढवारा गांव के पास हादसा.

➡बलरामपुर- खेत में महिला की धारदार हथियार से हत्या,खेत में काम कर रही महिला की हत्या से हड़कंप,सूचना पर मौके पर कई थानों की पुलिस मौजूद,एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण,नगर कोतवाली क्षेत्र के कटिया मटेरा की घटना.

➡प्रतापगढ़- सड़क पर घायल को देख रुके एसपी सतपाल अंतिल,एसपी ने घायल युवक को भिजवाया मेडिकल कॉलेज,अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुआ युवक,एसपी के कार्य से इलाके में रही चर्चा,लीलापुर थाना के भुवालपुर का मामला.

➡अमेठी- ससुराल पक्ष से प्रताड़ित बीमार महिला की मौत,मृतक महिला के परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप,गंभीर रूप से घायल महिला की आज हुई मौत,जामो थाना कस्बा क्षेत्र का है मामला.

➡जालौन- तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर,दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही हुई मौत,दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,कदौरा थाना के पथरेहता गांव के पास की घटना.

➡कन्नौज- गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में पथराव,कोटेदार और प्रधान के बीच हुआ जमकर पथराव,2 घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती,सौरिख थाना क्षेत्र के नंदपुर खेरिया का मामला.

➡अमेठी- ससुराल पक्ष से प्रताड़ित बीमार महिला की मौत,मृतक महिला के परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप,गंभीर रूप से घायल महिला की आज हुई मौत,जामो थाना कस्बा क्षेत्र का है मामला.

➡मैनपुरी- एसपी ने 298 पुलिसकर्मियों का किया फेरबदल,90 पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन से थाने में तैनाती,लंबे अरसे से थाने में तैनात सिपाहियों के बदले गये थाने.

➡दिल्ली- केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का नीतीश कुमार पर आरोप,नीतीश कुमार सदन में झूठी बातें कह रहे हैं- कौशल,सदन में नीतीश कुमार को माफी मांगें- कौशल किशोर,'यूपी में शराब बंदी नहीं है जबकि बिहार में शराबबंदी है',पिछली सरकारों में यूपी में निवेश नहीं आया- कौशल,अब कई निवेशक यूपी में निवेश करना चाहते है-कौशल,आज यूपी में कानून व्यवस्था बेहतर हुई है- कौशल,निवेशकों की पहली पसंद उत्तर प्रदेश बना है-कौशल





| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन