समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

09 नवम्बर 2022

➡️कासगंज : जिले के सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस आयोजित 
568 गर्भवतीयों की हुई स्वास्थ्य जांच, 24मिली उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली
गर्भवतियों की काउंसलिंग कर किया जागरूक 
गर्भवतियों को गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व जांच सुविधाएं देने के उद्देश्य से बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस मनाया गया| इस दौरान  कुल 568महिलाओं गर्भवतियों की निशुल्क जांच की गई। जांच के दौरान 24 गर्भवती उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था की  मिली।
इन सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व महिला चिकित्सालय भी रेफेर भी किया गया। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद ने बताया कि जिला अस्पताल व सातो ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य इकाइयों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन किया गया। इस दिवस पर द्वितीय व तृतीय तिमाही वाली गर्भवती की एमबीबीएस चिकित्सक अथवा महिला रोग विशेषज्ञ की देखरेख में निशुल्क जांच की जाती है। साथ ही हीमोग्लोबिन, ब्लडग्रुप, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, वजन, यूरिन, एचआईवी, सिफलिस आदि जांच तथा अल्ट्रासाउंड के साथ अन्य जांच निशुल्क की जाती हैं। इसके अलावा  आवश्यकता पड़ने पर उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था (एचआरपी) को आयरन सूक्रोज इंजेक्शन  लगाया जाता है| व सभी गर्भवतियों को  आयरन फोलिक एसिड व कैल्शियम की गोली वितरित की जाती हैं।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी (एसीएमओ) डॉ. के सी. जोशी ने बताया कि हर माह की 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया जाता है| उन्होंने बताया इस योजना के अंतर्गत 568 गर्भवतीयों को लाभ प्राप्त हुआ है। कुल 24 उच्च जोखिम वाली गर्भवतियों महिलाओं को चिन्हित किया गया ।
लाभार्थी 25 वर्षीय रिंकी मौसमपुर ने बताया कि वह छ: माह की गर्भवती है । आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर पर उनकी खून, वजन, बीपी आदि सभी जांचें निशुल्क की गई है, साथ ही डॉ. ने उन्हे खान पान में दूध, घी  दाल, फल हरीपत्तेदार सब्जियां अधिक मात्रा में लेने, कैल्शियम व आयरन की गोली लेने के विषय में परामर्श भी दिया है।

➡लखनऊ-सपा विधायक इरफान सोलंकी का बयान,आरोप लगाने वाली महिला पेपर दिखाए – इरफान,मकान को अपना बता रही महिला पेपर नहीं दिखा रही,महिला साबित करे कि मैं झूठ बोल रहा हूं – इरफान,विधानसभा अध्यक्ष से मैंने गुजारिश की है- इरफान,मामले में जांच कमेटी बनाने की सिफारिश की- इरफान,जिस दिन घटना हुई मैं पार्टी कार्यालय में था- इरफान,मेरी बेटी, पत्नी के साथ पुलिस बदसलूकी कर रही है,पुलिस कमिश्नर कानपुर मुझे न्याय दिलाएं – इरफान,मैं आज डीजीपी से मुलाकात करने जाऊंगा – इरफान.

➡लखनऊ- एक लाख इनामी बदमाश राजेश सिंह गिरफ्तार,छत्तीसगढ़ से गोमती नगर पुलिस,क्राइम ब्रांच ने पकड़ा,2007 में अपहरण कर लाखों की फिरौती वसूली थी,फिरौती लेने के बाद लोकनाथ की हत्या कर दी थी,राजेश ने साथियों संग मिलकर पुलिस पर फायरिंग की थी,वाराणसी में भी पुलिस टीम पर फायरिंग का है आरोप,कई बड़ी वारदात में शामिल रहा राजेश और उसका गैंग।

➡लखनऊ- सीतापुर रोड पर शिया कॉलेज में हंगामा,एडमिशन के बाद छात्रों पर कैंपस बदलने का दबाव,छात्र-छात्राओं ने कैंपस न बदलने की अपील की,कॉलेज प्रबंधन के न मानने पर कॉलेज में हंगामा,शिया कॉलेज प्रबंधन ने छात्र-छात्राओं को धमकी दी,जहां टीचर बुलाएंगे वहां जाना पड़ेगा – शिया कॉलेज,कॉलेज कैंपस बदलने की कोई नोटिस नहीं दी गई थी,अगर नहीं पढ़ना तो कहीं और कराओ एडमिशन- शिया कॉलेज.

➡लखनऊ- शहरी क्षेत्र में भी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम को मंजूरी,जन्मजात बीमारियों की पहचान होगी, मुफ्त इलाज मिलेगा,ग्रामीण के साथ शहरी क्षेत्र में कार्यक्रम लागू किया जाएगा,NHM ने शहरी क्षेत्र में RBSK के संचालन को मंजूरी दे दी,पहले चरण में यूपी के 15 जिलों में योजना लागू की जाएगी,दूसरे चरण में 16 और जिलों को शामिल किया जाएगा,डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने सभी सीएमओ को दिए निर्देश,योजना पर जल्द से जल्द अमल में लाने के निर्देश दिए।

➡गाज़ियाबाद- पुलिस और अपहरणकर्ताओं के बीच हुई मुठभेड़,गोली लगने से एक घायल, दूसरा साथी गिरफ्तार,कारोबारी का बेटा मुठभेड़ के बाद सकुशल बरामद,विजयनगर से अगवा किया गया था बच्चा,परिवार से 20 लाख की मांगी गई थी फिरौती,विजयनगर के हिंडन पुश्ता पर हुई मुठभेड़।

➡जालौन- राजकीय मेडिकल कॉलेज की नर्स को मिला राष्ट्रपति पदक,कोरोनाकाल में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर किया गया सम्मानित,उरई के राजकीय मेडिकल कॉलेज में तैनात है सुमन दुबे,कोरोना महामारी के दौरान व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखा,मरीजों की उत्कृष्ट सेवा के दृष्टिगत किया सम्मानित,महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित,गोल्ड मेडल, प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित.

➡कुशीनगर- हाटा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के ऊपर चली गोली,बाल-बाल बचे हाटा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव ,नगर पालिका द्वारा नाली निर्माण के दौरान चली गोली ,एक डॉक्टर और प्रमुख प्रतिनिधि के बीच बहस हुई थी,बहस के दौरान पुलिस के सामने ही चली गोली ,पुलिस ने डॉक्टर संजीव कुमार सिंह को ले गई थाने,कसया थाना क्षेत्र के कस्बा की घटना.

➡मेरठ- 3 साल तक युवती को बंधक बनाने का मामला, खबर चलने के बाद पुलिस एक्शन में आई, पुलिस ने माता-पिता को हिरासत में लिया, जबरन पढ़ाई छुड़वा शादी कराना चाहते थे परिजनविरोध करने पर युवती को बेरहमी से पीटा जाता थायुवती ने SSP से शिकायत कर लगाई थी गुहारथाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र का मामला.

➡सीतापुर- किसानों से धान खरीद में केंद्र प्रभारी की मनमानी, 10 दिन केंद्र पर खड़ी रहीं ट्रॉली, नहीं तौला धान कमीशनखोरी हावी, किसान ने SDM से की शिकायत, केंद्र पर कई दलाल हावी, फर्जी कागजों पर बेच रहे धान कई भूमिहीनों ने फर्जीवाड़ा कर बेचा धान, 10 कुंटल धान को आनलाइन दिखा रहे, 200 कुंटल शिकायत के बावजूद न जांच हुई, न कार्रवाई महोली तहसील के क्रय केंद्र बरगावां का मामला.

➡अलीगढ़- मजदूरों से भरी ट्रैवल बस HT लाइन की चपेट में आई, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर बस में लगी आग, ग्रामीणों ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर बस में यात्रियों को उतारा, महिलाओं समेत करीब दर्जन भर मजदूर झुलसे, कुछ की हालत बताई जा रही है गंभीर, दमकल टीम ने हालात पर पाया काबू, दादों थाना इलाके के आलमपुर गांव की घटना.

➡आगरा- ताजमहल में गतिविधियां खत्म होने का मामला, 500 मीटर से व्यावसायिक गतिविधियों का मामला, मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, 500 मीटर से नहीं खत्म होंगी व्यावसायिक गतिविधियां, सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया आदेश, नया आदेश आने के बाद जश्न में डूबे व्यापारी, सर्वे के बाद अब होगी सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई.

➡मेरठ- निकाय चुनाव को लेकर मेरठ पुलिस एक्शन मोड में, संवेदनशील वार्ड और बवाली लोग किए चिन्हित, संभावित प्रत्याशियों की भी मेरठ पुलिस कर रही निगरानी, 300 से अधिक वार्डों में दो हजार लोग मुचलका पाबंद, माहौल खराब करने वाले लोगों पर होगी कड़ी कार्रवाई-SSP, सोशल मीडिया की लगातार हो रही मॉनिटरिंग, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण होगा चुनाव- SSP

➡कानपुर- बम चलने की सूचना से मचा हड़कंप, अतुल कुशवाहा ने थाने में नामदज दी तहरीर, सीसीटीवी में 3 युवक मुंह में रुमाल बांधे आए नजर, जिसको आरोपी बनाया उसमें एक युवक है कुवैत में, आरोपी की मां ने लगाया रंजिश में फंसाने का आरोप, पुलिस बम चलने की घटना से कर रही है इंकार, रावतपुर थाना क्षेत्र का है मामला.

➡कन्नौज- दवा रिएक्शन करने से किसानों की फसल बर्बाद, करीब 1 हजार बीघा आलू की फसल बर्बाद हुई, बुवाई के बाद बेल न निकलने पर हुई जानकारी, कृषि विभाग ने 2 दुकानदारों के लाइसेंस रद्द किए, विभाग ने दवा के सैंपल जांच के लिए भेजे, करीब 1 दर्जन गांवों में किसानों की फसल बर्बाद हुई.

➡कानपुर देहात- ट्राई साइकिल के लिए लगाई गुहार,दिव्यांग बुजुर्ग ने डीएम से लगाई गुहार,कई वर्षों से दिव्यांग सड़कों पर रेंगने को है मजबूर,बमुश्किल रेंगते हुए डीएम कार्यालय पहुंचा दिव्यांग,कई प्रार्थना पत्र देने के बाद भी नहीं मिली साइकिल,भोगनीपुर के अमरौधा का रहने वाला है दिव्यांग बुजुर्ग। 

➡रामपुर- भड़काऊ भाषण मामले में आजम खान को राहत,MP-MLA कोर्ट से आजम खां की जमानत मंजूर,15 नवंबर तक आजम खां की गिरफ्तारी पर रोक,MP-MLA कोर्ट में 15 नवंबर को होगी सुनवाई,27 अक्टूबर को MP-MLA कोर्ट से हुई थी सजा।

➡सम्भल- भारतीय किसान यूनियन का धरने पर पहुंचना शुरू, प्रशासन की वादा खिलाफी को लेकर धरना प्रदर्शन, धरना प्रदर्शन को लेकर भारी पुलिस फोर्स, कलेक्ट्रेट के किए गए सभी गेट बंद, किसान यूनियन को समझने पहुंचे एसडीएम-सीओ, मुख्यालय बहजोई स्थित कलेक्ट्रेट पर है प्रदर्शन.

➡बलिया- पत्रकारों की भी FIR  नहीं लिखती बलिया पुलिस, पत्रकार के ऑफिस से चोरी की दर्ज नहीं की FIR, 4 महीना बीत जाने के बाद भी दर्ज नहीं की FIR, पीड़ित पत्रकार ने चौकी परिसर में दिया धरना, चौकी प्रभारी को निलंबित करने के लिए धरना, उभांव के सीयर चौकी का मामला.

➡बागपत- बागपत में SGST की बड़ी कार्रवाई, टैक्स चोरी के मामले में 22 गाड़ियां सीज की गईं, SGST की एसटीएफ टीम ने चेकिंग की, 22 गाड़ियों में पान मसाला,आयरन स्क्रैब बिना बिल, केइनवाइस और ई-वे बिल भी नहीं पाया गया, प्रमुख सचिव राज्य कर और कमिश्नर के निर्देश पर कार्रवाई.

➡बिजनौर- BAMS के छात्रों ने कॉलेज में किया हंगामा, छात्र-छात्राओं ने किया कॉलेज में जमकर हंगामा, कॉलेज प्रशासन पर जबरन अवैध वसूली का आरोप, बैक पेपर कराने के नाम पर अवैध वसूली का आरोप, थाना कोतवाली शहर के विवेक कॉलेज का मामला.

➡अल्मोड़ा- अल्मोड़ा में मनाया गया राज्य स्थापना दिवस, डीएम कार्यालय में कार्यक्रम का हुआ आयोजन, मंत्री धन सिंह रावत ने कार्यक्रम में शिरकत की, प्रदेश व जनपद वासियों को धन सिंह ने बधाई दी, उत्तराखंड राज्य ने एक बड़ी प्रगति की- धन सिंह, IIT, एम्स, शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा काम किया- धन सिंह.

➡हल्द्वानी- प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ थाना बना चोरगलिया थाना, चोरगलिया थाने को उत्कृष्ट थाने का अवार्ड मिला, थाने के इंचार्ज हरेंद्र नेगी को सम्मानित किया गया, सीएम और राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया, एसएसपी ने थाने की पुलिस टीम को बधाई दी.

➡कोटद्वार- अवैध निर्माण के मामले में NGT सख्त, टाइगर सफारी के नाम पर पेड़ों की कटाई, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने जांच के आदेश दिए, उच्चस्तरीय 3 सदस्यीय जांच टीम का गठन, स्थलीय निरीक्षण का भी दिया गया निर्देश.

➡दिल्ली- आजम खान की सदस्यता रद्द होने का मामला,मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में जारी,आजम खान की तरफ से पी चिदंबरम कोर्ट में दलील दे रहे,27 अक्टूबर को आजम को सजा हुई- पी चिदंबरम,‘उसके अगले दिन उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई’,आजम मामले में सरकार ने तेजी से कदम उठाया – चिदंबरम,हमें अपील करने का समय भी नहीं दिया गया- चिदंबरम,हमें अपील करने का समय मिलना चाहिए – चिदंबरम,चुनाव आयोग की तरफ से कोर्ट में अरविंद दातार दलील दे रहे,सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कोर्ट में कहा,क्या चुनाव आयोग इंतजार नहीं कर सकता – CJI,सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को सुझाव दिया,कोर्ट ने आजम खान को समय देने का सुझाव दिया,आजम खान को एक मौका मिलना चाहिए – सुप्रीम कोर्ट,क्या चुनाव आयोग हर एक केस में ऐसा ही करेगा- कोर्ट,खतौली की सीट कल रिक्त घोषित की गई- सुप्रीम कोर्ट,दंगों के मामलों में विक्रम सैनी को सजा हुई- सीजेआई,आजम खान मामले में चुनाव आयोग पर बरसे सीजेआई,चुनाव आयोग के वकील ने सुप्रीम कोर्ट से समय मांगा,दोपहर 3 बजे तक का आयोग ने कोर्ट से समय मांगा,मामले की सुनवाई अब 3 बजे के बाद होगी,आश्वस्त करें कि गजट नोटिफिकेशन 72 घंटे तक न जारी हो- CJI,इससे इस बीच हाईकोर्ट का रूख किया जा सकता है- CJI,चुनाव आयोग के वकील अरविंद दातार कोर्ट में जवाब देंगे,कोर्ट को बताएंगे कि क्या गजट नोटिफिकेशन रोका जा सकता है,गजट नोटिफिकेशन 72 घंटे के लिए रोक सकते हैं या नहीं बताएंगे।

➡दिल्ली- बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक का बयान,यूपी उपचुनाव में बीजेपी की जीत तय – सुब्रत पाठक,सपा कभी परिवार से बाहर सोच नहीं सकती- सुब्रत पाठक,वो यादव भी लड़ाएंगे तो परिवार का ही होगा- सुब्रत पाठक,अपर्णा यादव के चुनाव लड़ाने पर बोले सुब्रत पाठक,अपर्णा कार्यकर्ता हैं,पार्टी किसी पर भी विचार कर सकती है,कांग्रेस मानसिक रूप से दिवालिया हो चुकी है- सुब्रत पाठक.

➡लखनऊ- सपा और आरएलडी मिलकर लड़ेंगी उपचुनाव, मैनपुरी और रामपुर में सपा उतारेगी प्रत्याशी, खतौली सीट पर आरएलडी प्रत्याशी लड़ेगा चुनाव, आगामी उपचुनाव में सपा और आरएलडी गठबंधन, मैनपुरी लोकसभा सीट पर सपा उतारेगी प्रत्याशी, रामपुर सीट पर सपा, खतौली सीट पर RLD प्रत्याशी.

➡लखनऊ- मतदाताओं को जागरुक करने के लिए जागरुकता रैली, केडी सिंह स्टेडियम से अटल चौक तक किया गया मार्च, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर किया गया जागरुक, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत किया जागरुक, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चन्द्र शेखर रहे मौजूद, पुलिस और प्रशासन के कई अफसर मार्च में रहे मौजूद.

➡लखनऊ- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी का बयान, अभी स्वास्थ्य सेवाएं सबसे खराब स्थिति में हैं- खाबरी, खराब सेवाओं पर सरकार ध्यान नहीं दे रही– खाबरी, डेंगू कोरोना से भी ज्यादा गंभीर साबित होगा- खाबरी, मरीज को ड्रिप से जूस चढ़ा दिया जा रहा है- खाबरी.

➡लखनऊ- सपा विधायक, पूर्व प्रत्याशी रहे नेता पहुंच रहे सपा कार्यालय,अपने क्षेत्र की गड़बड़ वोटर लिस्ट की रिपोर्ट देने पहुंचे नेता,चुनाव आयोग को नोटिस का जवाब देने के लिए जुटा रहे साक्ष्य, कल समाजवादी पार्टी चुनाव आयोग के पत्र का देगी जवाब।

➡लखनऊ-एक लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार, गोमती नगर पुलिस ने की गिरफ्तारी, एक लाख इनामी बदमाश गोमती नगर में अरेस्ट।

➡महोबा- आल्हा-ऊदल की धरती पर शुरू हुई पेयजल योजना, शिवहर गांव में हर घर नल से जल की सप्लाई होगी, महोबा में हर घर जल का 90% से ज्यादा काम पूरा, बुंदेलखंड में दिसंबर तक हर घर तक नल से जलापूर्ति, प्रमुख सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया, जल निगम के एमडी डॉ बलकार सिंह भी साथ रहे मौजूद, प्रमुख सचिव ने तय समय पर काम पूरा करने के दिए निर्देश, पेयजल योजना से महोबा के 69 गांवों में शुरू होगी सप्लाई, शिवहर ग्राम समूह के 27492 परिवारों को मिलेगा शुद्ध पानी, महोबा में 137460 जनता योजना से सीधे होगी लाभान्वित, इस माह के अंत तक योजना से महोबा वासी होंगे लाभांवित, पेयजल योजना पीएम मोदी और सीएम योगी की प्राथमिकता, अब तक 50499 परिवारों तक टैप कनेक्शन पहुंचाए गए हैं.

➡कानपुर- जाजमऊ में सपा विधायक इरफान सोलंकी पर केस, इरफान के भाई रिजवान सोलंकी पर भी केस दर्ज, सपा विधायक समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज, जाजमऊ में झोपड़ी में आग लगाने के मामले में केस, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, जमीन कब्जा मामले में पीड़ित को धमकी का आरोप, जाजमऊ थानाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला सस्पेंड किए गए, घटना के दिन पीड़ित की तहरीर पर केस नहीं लिखा था, पुलिस कमिश्नर के आदेश पर अभिषेक शुक्ला सस्पेंड, सपा विधायक इरफान सोलंकी, भाई रिजवान पर केस.

➡रायबरेली- जिला अस्पताल में भारी लापरवाही आई सामने, अस्पताल के OPD में समय से नहीं बैठते डॉक्टर, सीएमएस भी अपनी कुर्सी से रहते हैं नदारत, 8 बजे से डॉक्टर के बैठने का होता है समय, सुबह 9 बजे तक खाली मिली डॉक्टरों की कुर्सी, इलाज कराने आए मरीज भटकने को मजबूर, सीएमएस के साथ-साथ डॉक्टर भी है लापरवाह.

➡कानपुर- जाजमऊ इलाके में झोपड़ी में आग लगने का मामला, थानाध्यक्ष जाजमऊ अभिषेक शुक्ला सस्पेंड किए गए, जाजमऊ थानाध्यक्ष अभिषेक की लापरवाही आई सामने, 2 दिन पहले जाजमऊ में झोपड़ी में लगाई गई थी आग, पीड़ित की तहरीर पर SHO ने केस नहीं लिखा था, इरफान सोलंकी के भाई पर नहीं दर्ज किया था केस, पुलिस कमिश्नर ने थानाध्यक्ष को किया सस्पेंड.

➡बुलंदशहर- 7 दिन पहले बिजलीकर्मी की मौत का मामला, नाराज ग्रामीणों ने बिजली घर का घेराव किया, 7 दिन पहले फॉल्ट ठीक करने के दौरान हादसा, शटडाउन लेने के बाद भी पोल में करंट उतरा था, अफसरों पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग की, सिकन्द्राबाद के बिलसूरी बिजली घर का मामला.

➡मुरादाबाद- पूर्व जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ केस दर्ज, घर से गायब लड़कियों की कॉल डिटेल निकलवाता था, सर्विलांस सेल में पुलिस के जवानों से लेता था मदद, गायब लड़की के परिजनों से वसूली जाती थी रकम, आरोपी जिला पंचायत सदस्य हुआ फरार, कांठ थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ.

➡बरेली- हेराफेरी कर एडमिशन लेने वाले छात्रों पर कार्रवाई, आयुष कॉलेजों में हेराफेरी कर एडमिशन लिए गए थे, बरेली में 3 छात्रों पर हुई निलंबन की कार्रवाई, नोटिस बोर्ड पर लगे निलंबित छात्रों के नाम, तीनों छात्रों के दस्तावेज सील किए गए, प्रदेश में 891 छात्रों को निलंबित किया गया है.

➡बांदा- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, ससुर ने पुलिस को दी घटना की सूचना, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, विवाहिता की मां ने ससुराल पक्ष पर लगाया आरोप, दहेज के लिए हत्या करने का लगाया आरोप, पैलानी थाना के पड़ोहरा गांव का मामला.

➡मेरठ- परिजनों ने युवती को घर में बनाया बंधक, 3 साल तक युवती को घर में बनाया बंधक, 3 साल तक बंधक बना युवती को बेरहमी से पीटा, जबरन पढ़ाई छुड़वा शादी कराना चाहते हैं परिजन, अपनी मर्जी से शादी और पढ़ाई करना चाहती है युवती, युवती ने एसएसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार, SSP ने कार्रवाई और सुरक्षा का दिया आश्वासन, लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का मामला.

➡मेरठ- हत्यारोपी का हथियारों के साथ वीडियो वायरल , पीड़ित पक्ष को धमकाने के लिए रील्स बना रहा , हथियारों के साथ रील्स  बना रहा आरोपी, दो पक्षों में लंबे समय से चल रहा विवाद, आरोपी ने साथियों संग मारी थी युवक को गोली, पूरे परिवार को खत्म करने की दे रहा धमकी, दो महीने से थाना पुलिस ने नहीं की गिरफ्तारी, पीड़ित ने एसएसपी से सुरक्षा की लगाई गुहार, थाना सरधना के खिर्वा का मामला।

➡बस्ती- SHO परशुरामपुर अरविंद शाही का कारनामा, गैंगरेप के आरोपियों को बचा रहे अरविंद शाही, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ केस,अबतक गिरफ्तारी नहीं, पति से विवाद खत्म कराने के नाम पर ले गया था आरोपी,साथियों के साथ मिलकर महिला से गैंगरेप किया, पहले SHO परशुरामपुर ने तहरीर पर केस नहीं लिखा था, बाद में कोर्ट के आदेश पर केस लेकिन गिरफ्तारी नहीं, एसपी ऑफिस पहुंची पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार.

➡नोएडा- सरकारी स्कूलों के शिक्षकों पर कार्रवाई, लापरवाही पाए जाने पर 5 शिक्षक निलंबित, 60 शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोका गया, स्कूल में हाजिरी लगाने के बाद गायब मिले, स्टूडेंट के साथ गलत व्यवहार पर कार्रवाई, बीएसए ने जांच के बाद कार्रवाई की.

➡अलीगढ़- अलीगढ़ में डेंगू का प्रकोप जारी, गौंडा में डेंगू से शिक्षामित्र की हुई मौत, पिछले 24 घंटे में 7 नए मरीज मिले, डेंगू से अब तक कई लोगों की मौत, जिले में डेंगू के मरीज 270 के पार, अस्पतालों में बेड चल रहे हैं फुल, गौंडा थाना इलाके के कस्बा का मामला.

➡सम्भल- स्कूल प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज, फर्जी दस्तावेजों से मान्यता के लिए दाखिल की फाइल, जांच में फर्जी निकले मान्यता के कागजात, हायर सेकेंडरी की मान्यता की गई रद्द, DM के निर्देश पर पूरे मामले की हुई कार्रवाई, जिजौड़ा में संचालित है हायर सेकंडरी स्कूल. 

➡प्रतापगढ़- लालगंज CHC में प्रसव के बाद महिला की मौत मामला, लालगंज-सांगीपुर मार्ग पर परिजनों ने लगाया जाम, महिला का शव रखकर परिजनों,ग्रामीणों ने लगाया जाम, इलाज में लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की मांग, मौके पर पुलिस ने परिजनों को समझाकर जाम खुलवाया.

➡आगरा- बटेश्वर मेले से गायब बच्चे का नही लगा सुराग, पीड़ित परिजन थाने तहसील के काट रहे चक्कर, 3 माह पहले श्रवण मास मेले से गायब हुआ था बच्चा, फिरोजाबाद का रहने वाला है गायब बच्चे का परिवार, बाह के बटेश्वर में यमुना स्नान को आया था परिवार.

➡कुशीनगर- कुशीनगर से मगहर तक समाजवादी पार्टी निकालेगी पदयात्रा, नफरत छोड़ो, संविधान बचाओ अभियान के तहत निकलेगी यात्रा, सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर यात्रा को करेंगी रवाना, यात्रा में रामगोविंद चौधरी इस यात्रा में शामिल होंगे, यात्रा को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने कुशीनगर में की बैठक.

➡उन्नाव- तालाब में स्नान के दौरान तीन बच्चे डूबे, लोगों ने 2 बच्चों को निकाला बाहर, गहरे पानी में जाने से 1 बच्चे की डूबकर मौत, रेस्क्यू कर निकाला गया बच्चे का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बनारसी मंदिर दर्शन करने आया था परिवार, औरास थाना क्षेत्र बनारसी मंदिर का मामला.

➡रायबरेली-  गुरबख्शगंज थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह लाइन हाजिर किये गए, अवैध कारोबार को मिल रही थी स्थानीय पुलिस की शह, होम गार्ड द्वारा थानाध्यक्ष पर लगा था मिलीभगत का आरोप.

➡हमीरपुर- दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, फायरिंग, पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों फायरिंग, मारपीट में 1 महिला सहित 3 लोग घायल, सभासद सहित 50 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, सभासद इमरान सहित छह लोग हुए गिरफ्तार, राठ कोतवाली क्षेत्र के जुगयाना इलाके का मामला.

➡ललितपुर- फर्जी चिटफंड कम्पनी द्वारा ठगी का मामला, 35 से 40 करोड़ रुपए की ठगी का मामला, 1 माह से फरार आरोपी नहीं हुए गिरफ्तार, आर्थिक अपराध शाखा को ट्रांसफर किया मामला, अपराध शाखा करेगी की गयी ठगी की जांच, कोतवाली महरौनी क्षेत्र का मामला.

➡अमरोहा- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव, अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप, SP आदित्य भी घटनास्थल पर पहुंचे, मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, महिला के शरीर पर चोट के निशान, थाना गजरौला क्षेत्र के मछली मंडी की घटना.

➡बुलन्दशहर- दो दिन पूर्व हुई हत्या का खुलासा, बेटे ने ही अपने पिता की हत्या की थी, जमीन बेचने को लेकर नाराज था बेटा, बेटे ने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की थी, पुलिस ने बेटे सहित दोस्तों को किया गिरफ्तार, अरनिया थाना क्षेत्र का मामला.

➡महराजगंज- ट्रक की चपेट में आने से दारोगा की मौत, संतकबीरनगर के पुलिस लाइन में तैनात था मृतक, बाइक से शिवपुर जा रहा था दरोगा, कैम्पियरगंज के लोहपुरवा शिवपुर मार्ग की घटना, पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा का है मृतक. 

➡बागपत- बागपत में झूठी शान में डबल मर्डर की घटना, भाई ने बहन और उसके प्रेमी की निर्मम हत्या की, युवती का भाई प्रेम-प्रसंग से नाराज था, जंगल में पड़ा मिला प्रेमी युगल का शव, रमाला थाना के असारा में डबल मर्डर की घटना.

➡आगरा- खेत में काम करते समय गिरी आकाशीय बिजली, आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोग झुलसे, गंभीर हालत में तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव पूरा सुताहरी का मामला.

➡पीलीभीत- जिले में डेंगू के 18 नए मरीज मिले, डेंगू के मरीजों की संख्या हुई 150, जिला अस्पताल से डॉक्टर भी गायब, डेंगू मरीजों को हो रही भारी परेशानी, कल एक महिला मरीज की हुई थी मौत.

➡सीतापुर- महिला का कई टुकड़ों में मिला शव, शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप, कई दिन पुराना बताया जा रहा है शव, पुलिस मौके पर जांच पड़ताल में जुटी, थाना रामपुर कला इलाके का मामला.

➡सीतापुर- पति-पत्नी के बीच आपस में हुआ विवाद, पत्नी ने जहर खाकर की आत्महत्या, प्रेम-प्रसंग के शक में पत्नी ने खाया जहर, कोतवाली मिश्रिख इलाके का मामला.

➡बरेली- अंबेडकर मूर्ति लगाने पर हुए बवाल के बाद कार्रवाई, 72 लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ, 12 नामजद और 60 अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुई FIR, सिरौली थाना क्षेत्र में पुलिस पर हुआ था पथराव. 

➡मथुरा- मथुरा दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ, मथुरा में सीएम योगी ने अफसरों के साथ बैठक की, स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अफसरों के साथ समीक्षा, विकास कार्यों को लेकर सीएम योगी ने दिए निर्देश.

➡बांदा- पिछले 24 घंटे में 10 नए डेंगू मरीज मिले, अब तक कुल 109 डेंगू मरीज आए सामने, जिला अस्पताल में अलग से बनाए गए डेंगू वार्ड, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके श्रीवास्तव ने जानकारी दी.

➡कानपुर- युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, आर्थिक तंगी से जूझ रहा था युवक, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा 5 का मामला.

➡देहरादून- चुनावी सहभागिता के लिए युवाओं को जागरुक किया गया, मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जागरुकता रैली का आयोजन, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए किया गया जागरुक, उत्तराखंड प्रदेशवासियों को मतदान के लिए किया गया जागरुक.

➡देहरादून- उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस आज, बीजेपी प्रदेश कार्यालय में लगाई गई प्रदर्शनी, सीएम धामी ने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया, सीएम धामी ने प्रदेश वासियों को बधाई दी, शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी CM के साथ मौजूद रहे.

➡दिल्ली- कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का बयान, यूपी उपचुनाव पर बोले मंत्री अनिल राजभर, उपचुनाच में बीजेपी की जीत होगी- अनिल राजभर, बीजेपी के साथ जनता खड़ी है – अनिल राजभर, राष्ट्रीय नेतृत्व उम्मीदवारों पर फैसला लेगा- अनिल, मैनपुरी, रामपुर सीट हम जीत रहे हैं- अनिल राजभर, अब्बास अंसारी, ओपी राजभर मामले में बोले अनिल, ओपी राजभर जनता की आंख में धूल झोंक रहे- अनिल, अब्बास की गाड़ी में घूमते थे,उसे दूसरी पार्टी का नेता बता रहे, अब्बास पर कार्रवाई से OP राजभर क्यों डर रहे- अनिल राजभर.

➡दिल्ली- शपथ लेने के बाद बोले CJI जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, आम आदमी की सेवा करना मेरी प्राथमिकता- सीजेआई, हम नागरिकों को प्राथमिकता देंगे - सीजेआई चंद्रचूड़, तकनीकी रिफॉर्म, रजिस्ट्री रिफॉर्म, ज्यूडिशियल रिफॉर्म, सभी मामलों में नागरिकों को प्राथमिकता देंगे- CJI चंद्रचूड़.

➡दिल्ली- देश के 50वें CJI बने जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ देश के 50वें CJI बने, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जस्टिस चंद्रचूड़ को शपथ दिलाई, राष्ट्रपति भवन में हुआ शपथ ग्रहण समारोह.

➡लखनऊ- 62 प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षकों को जिलों में तैनाती, व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए जिलों में तैनात किया गया, प्रतीक दहिया पीलीभीत, शुचिता सिंह को मेरठ में तैनाती, आशुतोष चंदौली, दीपक कुमार को संभल में तैनाती मिली, सत्येंद्र सिंह शामली, सर्वम सिंह को बिजनौर में तैनाती, गौरव शर्मा आजमगढ़ और सैयद अरीब अहमद आगरा, हर्षित चौहान बाराबंकी,उमेश्वर प्रभात सिंह भदोही, आनंद राय बहराइच, राजेश कमल हमीरपुर में तैनात, हर्ष मोदी बरेली, रविशंकर मुजफ्फरनगर में तैनात, आशीष निगम अयोध्या,प्रिया सिंह कानपुर देहात, प्रवीण कुमार तिवारी फिरोजाबाद,अंकित तिवारी मुरादाबाद, अंकित मिश्रा हरदोई,दीपांशी राठौर संतकबीरनगर, सार्थक सेंगरबस्ती,अंशुमन श्रीवास्तव देवरिया में तैनात, स्वेता कुमारी झांसी, आशुतोष शिवम हापुड़ में तैनात, नेहा त्रिपाठी लखनऊ, गौरव सिंह अमेठी में तैनात, राजू निषाद कासगंज, फहीम कुरैशी बलिया में तैनात, राघवेंद्र सिंह बलरामपुर, अनुरुद्ध कुमार महराजगंज, सौरभ सामंत फतेहपुर, शिल्पा वर्मा गोंडा में तैनात, हर्षिता गंगवार महोबा, शुभेंदु सिंह अलीगढ़ में तैनात, श्वेता वर्मा मथुरा, अमरनाथ गुप्ता प्रतापगढ़ में तैनात, शुभम कुमार अंबेडकरनगर, करिश्मा गुप्ता कानपुर, शोभित कुमार सीतापुर, दीपक कुमार सिंह उन्नाव, जियाउद्दीन अहमद बांदा, भास्कर कुमार बुलंदशहर, सुनील कुमार बदायूं, रामकमल चित्रकूट में तैनात, कीर्ति निधि आनंद रामपुर, रक्षपाल सिंह ललितपुर, अभिषेक सिंह कौशांबी, अजय विक्रम सिंह मऊ, भरत पासवान औरैया, प्रीता बागपत में तैनात हुईं, वरुण कुमार प्रयागराज, जितेंद्र कुमार शर्मा गोरखपुर, अब्दुल सलाम खान सुल्तानपुर,रंजीत कुमार कानपुर आउटर, अभिषेक सिंह सहारनपुर और सौरभ श्रीवास्तव नोएडा, प्रतीक कुमार वाराणसी, अमित कुमार सोनभद्र में तैनात, प्रवीण कुमार यादव खीरी, अरुण कुमार नौहवार रायबरेली, श्वेताभ भास्कर अमरोहा, दीक्षांत राज मिर्जापुर में तैनात.

➡लखनऊ- यूपी समेत देश के कई राज्यों में भूकंप के झटके, भूकंप के झटके आने से लोग अपने घरों से निकले, करीब 1.57 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, दिल्ली एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, लगभग 15 सेकेंड तक महसूस किए गए झटके, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापा गया, पड़ोसी देश नेपाल में रहा भूकंप का केन्द्र.

➡लखनऊ- चुनाव को लेकर बीजेपी और सपा ने मंथन शुरु किया, BJP ने उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों पर मथन शुरु किया, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,महामंत्री धर्मपाल कर रहे मंथन, दावेदारों के बीच से 3-3 नाम निकल कर सामने आए, आगामी कोर कमेटी की बैठक में नामों पर लगेगी मुहर, केंद्रीय नेतृत्व को उपचुनाव के लिए नाम भेजे जाएंगे, सपा का भी मैनपुरी सीट के लिए मंथन जारी, तेज प्रताप को प्रबल दावेदार के रूप में देख जा रहा.

➡लखनऊ- 22 लाख कर्मचारियों,पेंशनर्स के लिए कैशलेस इलाज, कर्मचारियों,पेंशनर्स के कैशलेस इलाज का रास्ता आसान, चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जारी की गाइडलाइन, परिवार हेल्थ कार्ड दिखाकर करा सकेंगे इलाज, राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना की शुरुआत की, 75 लाख परिवारों को मिल सकेगा कैशलेस इलाज का लाभ, चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इसकी गाइडलाइन की जारी.

➡लखनऊ- लूट में नाकाम बदमाशों ने की फायरिंग, भाग रहे बदमाशों ने भीड़ पर चलाई गोली, बैग छीनकर भाग रहे बदमाशों ने चलाई गोली, पकड़ने को दौड़ रही पब्लिक पर झोंका फायर, पैर में गोली लगने से एक युवक हुआ घायल, सूचना के बाद पहुंची पुलिस जांच में जुटी, काकोरी थाना क्षेत्र के गोला कुआ का मामला.

➡लखनऊ- रोडवेज में 75% अनुबंधित बसें चलेंगी, 75 फ़ीसदी बसें निगम, 25 फीसद से अनुबंधित थी, प्रमुख सचिव ने MD को पत्र जारी कर नियम को पलटा, 25 फीसदी बसें निगम की यथाशीघ्र संचालित कराई जाएं-MD, वर्तमान में रोडवेज में 75% बसें उनकी खुद की हैं, 25% बसें अनुबंधित पर चलाई जा रही हैं, शासन ने इस नियम को पलटने का निर्णय किया. 

➡लखनऊ- अब मरीजों को MRI के लिए नही करना पड़ेगा इंतजार, KGMU में 15 करोड़ की लागत से लगेगी 3 MRI मशीनें, सरकारी सहायता से लगेगी नई एमआरआई मशीन, अभी तक पीपीपी मॉडल पर सिर्फ एक मशीन है, जांच के लिए मरीजों को करना पड़ता था इंतजार.

लखनऊ- डेंगू को लेकर साफ-सफाई न रखने पर लगा जुर्माना, कार्यदायी संस्था पर लगाया गया एक लाख जुर्माना, इंदिरा नगर में निरीक्षण के दौरान मिली भारी गंदगी, जोनल सेनेटरी अधिकारी का 1 माह का वेतन कटेगा, मंडलायुक्त के निरीक्षण के बाद नगर निगम ने की कार्रवाई.

➡कानपुर- इरफान सोलंकी के भाई की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी, देर रात कई थानों की पुलिस ने आवास पर की छापेमारी, सपा विधायक इरफान सोलंकी का भाई है रिजवान सोलंकी, विधायक के परिवार की महिलाओं ने बनाया पुलिस का वीडियो, पुलिस को देखकर सपा विधायक,उनके भाई हुए फरार, सपा विधायक के भाई के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा, महिला की झोपड़ी में आग लगाने के आरोप में केस, कानपुर के जाजमऊ थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा, सपा विधायक के घर पर कार्यकर्ताओं का पहुंचना शुरू, जाजमऊ थाना क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी का मामला.

➡आगरा- HMA ग्रुप पर IT की रेड 87 घंटे बाद हुई खत्म, रेड में सामने आए चौकाने वाले खुलासे, ग्रुप ने 100 करोड़ की अघोषित आय की सरेंडर, आयकर विभाग ने करोड़ों की ज्वेलरी भी जब्त की, ग्रुप से बड़ी मात्रा में नकदी भी की गई जब्त, वेंडर फर्मों के संचालक अपने ही स्टाफ के लोग बनाए, स्टाफ के 10 सदस्यों के खाते से हुआ करोड़ों का ट्रांजेक्शन, स्टाफ के सदस्यों को नहीं है ट्रांजेक्शन की जानकारी, प्रॉपर्टी के कागजात समेत कई सबूत साथ ले गई टीम, जुल्फिकार अहमद भुट्टो के ग्रुप पर बड़ी कार्रवाई.

➡बांदा- इंडियन बैंक शाखा में 2 करोड़ 39 लाख के गबन का मामला, तत्कालीन सहायक शाखा प्रबंधक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, दिवंगत कैशियर के खिलाफ भी गमन की रिपोर्ट दर्ज, 4 अगस्त को कैशियर अभिषेक चौधरी का मिला था शव, विभागीय जांच के बाद मामला हुआ दर्ज, इंडियन बैंक शाखा नरैनी का मामला.

➡रायबरेली- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामिया लुटेरा गिरफ्तार, मुठभेड़ में लुटेरे के पैर में लगी गोली, इनामिया लुटेरे के पास से लूट का माल बरामद, पुलिस ने अवैध तमंचा और बाइक भी की बरामद, बीते दिनों सर्राफा व्यवसाई से हुई थी लूट, मिल एरिया के शारदा नहर के पास हुई मुठभेड़.

➡बागपत- स्कूली छात्रों को मिड-डे-मील मिलने का मामला, स्कूलों में मिड-डे-मील की बढ़ाई गई राशि, प्राथमिक स्तर पर 1. 28 पैसे की बढ़ाई गई राशि, उच्च प्राथमिक स्तर पर 72 पैसे प्रति छात्र बढ़ाए, प्राथमिक स्तर पर 5.45 रुपये हुई राशि, उच्च प्राथमिक स्तर पर 8.17 रुपये हुई राशि, शासनादेश जारी होते ही बढ़ी हुई धनराशि भेजी जाएगी.

➡अलीगढ़- रिश्ते के भाई ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया, किशोरी ने घर पहुंचकर परिजनों को बताई आप-बीती, बदनामी के भय से किशोरी ने विषाक्त पदार्थ खाया, इलाज के दौरान अस्पताल में किशोरी ने तोड़ा दम, घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति, पुलिस तैनात, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार, हरदुआगंज थाना इलाके के एक गांव की घटना.

➡सम्भल- कृषि विभाग के अधिकारियों ने किया निरीक्षण, खाद बीज की दुकानों का किया गया निरीक्षण, दुकानदार नहीं दिखा पाए दुकान का लाइसेंस, दुकानदार बिक्री का रजिस्टर भी नहीं दिखा पाए, अधिकारियों ने 3 दुकानों के लाइसेंस निरस्त किए, दुकानों से खाद बीज के सैंपल लेकर भेजे जांच के लिए.

➡सम्भल- मेले में लकड़ी की बल्ली टूटने से झूला गिरा, झूला गिरने से आधा दर्जन लोग हुए घायल, घायलों को सरकारी अस्पताल में कराया भर्ती, सभी की घायलों की हालत बताई जा रही ठीक, जिला प्रशासन ने मेले में सभी झूले बंद कराये, डांडा गंगा घाट पर लगा है कार्तिक पूर्णिमा का मेला.

➡झाँसी- यात्री बसों के नाम पर सामान ढो रहे ट्रांसपोर्टर, कई ट्रैवल्स कंपनियां बसों में ढो रही सामान, सरकार के राजस्व को चूना लगा रहे ट्रेवल्स कारोबारी, कई राज्यों के लिए बस संचालित करते हैं प्राइवेट ऑपरेटर, लगातार चल रहा है बस मालिकों का अवैध कारोबार.

➡शामली- साइबर ठग्गी में महिला सिपाही गिरफ्तार, नोएडा पुलिस ने शामली से गिरफ्तारी की, महिला सिपाही का पति भी साइबर ठग, नोएडा में करोड़ों रूपयों की ठग्गी में शामिल, महिला सिपाही प्रियंका शर्मा गिरफ्तार हुई, शामली के मोहल्ला रेलपार से गिरफ्तारी हुई.

➡मेरठ- नायरा पेट्रोल पंपों पर मिलावट का मामला, रिटायर्ड DIG का बेटा केस में नामजद, DIG महेश मिश्रा का बेटा है सुशांत मिश्रा, नायरा का क्षेत्रीय प्रबंधक है सुशांत मिश्रा, मिलावटी तेल की खपत में मददगार मिश्रा, पेट्रोल पंपों पर दर्ज केसों में 420 धारा बढ़ी, मेरठ,बागपत के 5 पंपों पर हुई है कार्रवाई.

➡मेरठ- नजूल की जमीन पर 1100 अवैध दुकानें बनी, नगर निगम ने सरकारी जमीन पर किया निर्माण, जमीन फ्री-होल्ड बगैर किराये की वसूली जारी, भगतसिंह मार्केट समेत कई जगह बनी दुकानें, जमीन जिला प्रशासन की, वसूली कर रहा निगम, नियम विरूद्ध अवैध दुकानें किरायेदारों को दी गयी, RTI एक्टिविस्ट ने हाईकोर्ट में फाइल किया PIL.

➡लखीमपुर- शहर नगर पालिका की बड़ी लापरवाही आई सामने, स्वच्छता से जुड़े सामानों को कबाड़ में फेंका गया, एकदम नए सीवर सक्शन मशीन टैंक कबाड़ में फेंका, 100 से ज्यादा ठेलिया को कबाड़ में फेंका गया, 50 लाख से ज्यादा का माल कबाड़ में तब्दील, कांशीराम कॉलोनी में फेंकी गई ठेलिया और मशीने.

➡अमरोहा- अमरोहा में भीषण सड़क हादसा, अज्ञात टेंपो ने मारी जोरदार टक्कर, सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत, हादसे में एक युवक हुआ गंभीर घायल, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना गजरौला के हसनपुर रोड पर की घटना.

➡कानपुर देहात- रामलीला के मंच पर बार बालाओं का डांस, आस्था के नाम पर मंच पर हुई अश्लीलता, नाबालिग बच्चों एव महिलाओं के सामने डांस, रामलीला कमेटी ने रामलीला की जगह कराया डांस, इनायतपुर के प्राचीन मंदिर परिसर का मामला.

➡देवरिया- मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम पर गंभीर आरोप, मंत्री पर जमीन कब्जा करने का लगा आरोप, महिला ने लगाया जमीन कब्जा का आरोप, मंत्री ने कहा मुझे किया जा रहा है बदनाम, कोर्ट में मामला है जो निर्णय होगा मान्य होगा-मंत्री.

➡बागपत- आयुर्वेदिक एवं यूनानी अस्पतालों का होगा निर्माण, विभाग निर्माण के लिए जमीन तलाश रहा है, अस्पताल निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर जाएगा शासन, अस्पताल बनने से लोगों को मिलेगा फायदा,
बड़ौत तहसील क्षेत्र में बनेगा 4 बेड का अस्पताल.

➡गाजीपुर- 25 हजार का इनामिया पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल, अभिषेक उर्फ बंटी को मुठभेड़ में पैर में लगी गोली, आरोपी का एक साथी सीताराम भी हुआ गिरफ्तार, लूट की घटना में आरोपी अभिषेक था वांछित, सुहवल थाना क्षेत्र के नवली गांव के पास हुई मुठभेड़.

➡बागपत- नौसेना के INS अभिमन्यु हेड क्वार्टर के बेस से लापता, परिजनों ने यूरन थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी, सांसद ने कमिश्नर से पीड़ितों की मदद को कहा, जवान की तलाश में मुंबई में भटक रहे परिजन, छपरौली कस्बे का जवान विशाल वर्ष 2020 में भर्ती हुआ था.

➡सम्भल- डेंगू बुखार से एक महिला की हुई मौत, निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज, 4 दिन पूर्व आया था महिला को तेज बुखार, जांच कराने पर डेंगू की हुई पुष्टि हुई थी, असमोली विकास खंड के हरसिंगपुर गांव का मामला.

➡बागपत- घर लौट रही दंपति की युवकों ने पिटाई की, युवकों ने लाठी-डंडो से दंपति की पिटाई की, पीड़िता ने पुलिस को हमलावरों की तहरीर दी, पीड़िता की तहरीर पर जांच में जुटी पुलिस, कोतवाली के सूरजपुर महनवा गांव का मामला.

➡सम्भल- बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूटपाट की, बंधक बनाकर नकदी सहित सामान ले गए, एक-एक कर तीन घरों को बनाया निशाना, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, थाना हजरतनगर गड़ी क्षेत्र का मामला.

➡सम्भल- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया आरोप, ससुराल पक्ष पर हत्या का लगाया आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना केला देवी क्षेत्र के का मामला.

➡मेरठ- ठेकेदार ने की डूडा स्टाफ की पिटाई, विरोध करने पर ठेकेदार ने दी धमकी, पीएम आवास के प्रचार से जुड़ा है विवाद, ठेकेदार समेत 4 के खिलाफ दर्ज हुआ केस, सिविल लाइन पुलिस आरोपियों की तलाश में.

➡सुल्तानपुर- युवक की लाठी-डंडो से पीटकर हत्या का मामला, आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, शराब पीने के दौरान दोनों में हुआ था विवाद, जयसिंहपुर कोतवाली के बिरैता चौराहे की घटना.

➡गाजियाबाद- SSP ने 11 थाना प्रभारियों के किये तबादले, सचिन मालिक को साहिबाबाद का चार्ज, प्रदीप त्रिपाठी नंदग्राम कोतवाल बनाये गए, नीरज तोमर मधुबन बापूधाम थाने का चार्ज.

➡मुरादाबाद- मुरादाबाद जिले में महसूस हुए भूकंप के झटके, 1.58 बजे महसूस किए गए भूकंप के झटके, घबराए लोग अपने घरों से बाहर निकले, 4 से 5 सेकेंड तक महसूस हुए तेज झटके.

➡हापुड़- देर रात महसूस किये गए भूकंप के झटके, करीब 2 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए, घरों में रखा सामान अचानक हिलने लगा, झटके महसूस होने पर लोग घरों से बाहर निकले. 

➡देहरादून- पौड़ी की बेटी को न्याय दिलाने के लिए वार्ता, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की केंद्रीय मंत्री से बात, न्याय दिलाने के लिए किया जाएगा हर संभव प्रयास, न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए प्रवासी उत्तराखंडी भी एकजुट, पूर्व मुख्यमंत्री ने भी सरकार को दिया सुझाव, सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका करें दाखिल, बच्ची के साथ दरिंदगी करने के बाद की गई थी हत्या, दिल्ली के छावला इलाके में वर्ष 2012 में हुई थी घटना. 

➡देहरादून- लोक सेवा आयोग ने समूह ग की 12 भर्तियों के प्रस्ताव लौटाए, अधूरे अधियाचन बने लोक सेवा आयोग के लिए सिरदर्द, रोस्टर से लेकर सेवा नियमावली तक मिली गड़बड़ियां, सीएम ने भर्तियों से संबंधित सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश, विभागों को दिए थे भर्तियों से संबंधित कार्य पूर्ण के निर्देश, कई विभागों की कुल 891 पदों पर भर्ती का विज्ञापन होना था जारी.

➡दिल्ली- नेपाल में भूकंप से 6 लोगों की मौत हुई, देर रात 6.3 तीव्रता का आया था भूकंप, नेपाल में कई बार महसूस किये गए झटके.


➡लखनऊ- विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघ की बैठक हुई,संगठन सरकार के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा, पॉवर कॉरपोरेशन के संगठन खोलेंगे मोर्चा, संगठन ने आंदोलन की चेतावनी दी , मांगों पर सकारात्मक रिजल्ट न मिलने पर चेतावनी, पॉवर कॉरपोरेशन के फील्ड हॉस्टल में हुई बैठक, मांगे पूरी नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी, 17 नवंबर को शक्ति भवन पर सामूहिक सत्याग्रह, शक्ति भवन पर शांतिपूर्वक सामूहिक सत्याग्रह करेंगे, 21 नवंबर को सभी जिलों में 2 घंटे की विरोध सभा, 22 नवंबर से सभी जिलों में होगा कार्य आंदोलन , 28 नवंबर को शाम 5 बजे निकाला जाएगा मशाल जुलूस, सभी मुख्यालयों पर निकाला जाएगा मशाल जुलूस, 29 नवंबर से कार्य बहिष्कार करेंगे इंजीनियर.

➡लखनऊ- CM योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, 10 बजे भक्ति वेदांत गुरुकुल इस्कॉन में कार्यक्रम, श्री कृष्ण बलराम मंदिर का आज करेंगे उद्घाटन, दुग्ध प्रसंस्करण केंद्र का सीएम करेंगे उद्घाटन, गौशाला का अवलोकन करेंगे मुख्यमंत्री योगी।

➡लखनऊ- ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत , बंद क्रासिंग को पार करते समय हादसा, जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , मड़ियांव क्षेत्र के ताड़ीखाना क्रासिंग की घटना.

➡लखनऊ- 3 नवंबर को न्यायाधीश,पत्नी से लूट का मामला, पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया,आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस,जमीनी विवाद के चलते घटना को दिया था अंजाम, न्यायाधीश और पत्नी की पिटाई कर लूटा था, रायफल और रिवॉल्वर लूट की भी सूचना, लखनऊ के पारा थाना इलाके का मामला.

➡नोएडा- सिरफिरे आशिक ने गर्लफ्रेंड को छत से दिया धक्का, आशिक ने गर्लफ्रेंड को छत से धक्का देकर मार डाला, शव कार में लेकर भाग रहे गौरव का पुलिस ने किया पीछा, नोएडा पुलिस ने पीछा कर मेरठ हाईवे से किया गिरफ्तार , 7 सालों से लिव इन रिलेशन में रहे रहे थे दोनों , युवक से युवती अब दोस्ती नहीं रखना चाहती थी , नोएडा के सेक्टर 49 में सिरफिरे आशिक की करतूत.

➡कासगंज- दो पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर फायरिंग , फायरिंग में एक युवक गंभीर रूप से घायल , एक ही समुदाय के दो पक्षों में हुई फायरिंग, युवक की हालत गंभीर,अलीगढ़ किया गया रेफर, घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात, सदर कोतवाली के बद्दू नगर मीट मार्किट का मामला.

➡कानपुर- कार्तिक पूर्णिमा में दबंगों ने युवक को जमकर पीटा ,मेले में दबंगों ने बेल्टों से युवक को जमकर पीटा , मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, वीडियो के आधार पर पुलिस कर रही मामले की जांच, महाराजपुर मामला थाना क्षेत्र के ड्योढ़ी घाट की घटना.

➡इटावा- चोरी का आरोप लगाकर महिला के साथ बदसलूकी, पीट रहे दबंगों ने महिला पर चोरी का लगाया आरोप, बीच बचाव कर रहे होमगार्ड की भी दबंगों ने नहीं सुनी बात, सरकारी अनाज की चोरी का महिला पर लगाया आरोप, सिविल लाइन क्षेत्र के लुहन्ना चौराहे के पास की घटना.

➡बदायूं- नकली नोटों के साथ 2 लोगों को किया गिरफ्तार, सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया, युवकों से 79 हजार रूपए के नकली नोट बरामद, गिरफ्तार दोनों युवकों से पूछताछ में जुटी पुलिस, गश्त के दौरान सिविल लाइन के आंवला रोड से पकड़ा.

➡मुजफ्फरनगर- पुलिस ने सर्राफा व्यापारी को किया अरेस्ट, व्यापारी से 3 किलो सोना किया बरामद, सोने को लेकर कुछ लोगों से पूछताछ जारी, GST विभाग की टीम भी कार्रवाई में लगी, फारुख नाम का बताया गया सर्राफा व्यापारी,सऊदी अरब से स्मगलिंग से लाया सोना-सूत्र, नगर कोतवाली पुलिस की टीम ने की कार्रवाई.

➡महराजगंज- सिरफिरे आशिक का खौफनाक कारनामा, प्यार में धोखा खाने पर अपना गला रेता , सिरफिरे ने वीडियो बनाकर अपना गला काटा, सिरफिरे ने फेसबुक लाइव कर काटा गला, प्रेमिका की शादी कहीं और तय होने पर काटा गला,प्रेमिका से नाराज होकर आशिक ने उठाया कदम, अर्धनग्न होकर ग्लैडर मशीन से काटा गला.,प्रेमिका के नाम पते के साथ सुना रहा दास्तान , हैदराबाद में कमाने गए इस आशिक का कारनामा, वहां एक निजी अस्पताल में चल रहा इलाज, पुरंदरपुर के एक गांव का बताया गया युवक.

➡आगरा- HMA ग्रुप पर IT की रेड 100 घंटे बाद खत्म,IT की रेड में हुए चौकाने वाला खुलासा, ग्रुप ने 100 करोड़ की अघोषित आय की सरेंडर, प्रॉपर्टियों के कागजात समेत कई सबूत किया जब्त, जांच के बाद और कसेगा HMA ग्रुप पर शिकंजा,बड़ा मीट कारोबारी है जुल्फिकार अहमद भुट्टो, पूर्व विधायक भुट्टो के ग्रुप पर हुई बड़ी कार्रवाई.

➡बरेली- अंबेडकर मूर्ति लगाने पर हुए बवाल का मामला, मूर्ति लगाने पर हुए बवाल की इंस्पेक्टर पर गिरी गाज, इंस्पेक्टर राजीव कुमार को SSP ने किया लाइन हाजिर, सिरौली के साहूकारा मोहल्ले में जमकर हुआ था बवाल.

➡बलरामपुर- छापेमारी में 20 क्विंटल से अधिक पॉलिथीन जब्त, एसडीएम सदर ने छापेमारी कर जब्त की पॉलिथीन, एसडीएम ने 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया, अवैध पॉलिथीन बिक्री के विरुद्ध एसडीएम की कार्रवाई,अधिशासी अधिकारी के साथ नगर क्षेत्र में की छापेमारी., छापेमारी में नगर पालिका के कर्मचारी भी रहे मौजूद, बलरामपुर के नगर पालिका क्षेत्र में हुई कार्रवाई.

➡ललितपुर- अज्ञात वाहन की टक्कर से किसान की दर्दनाक मौत,फसल की सिंचाई के लिए डीजल लेने जा रहा था , ककरेला के निवासी वकवीर के रूप में हुई शिनाख्त, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, तालबेहट के NH 44 के बम्होरी सर गांव का मामला .

➡इटावा- चोरी का आरोप लगाकर महिला के साथ बदसलूकी, पीट रहे दबंगों ने महिला पर चोरी का लगाया आरोप, बीच बचाव कर रहे होमगार्ड की भी दबंगों ने नहीं सुनी बात, सरकारी अनाज की चोरी का महिला पर लगाया आरोप, सिविल लाइन क्षेत्र के लुहन्ना चौराहे के पास की घटना.

➡सितारगंज - सितारगंज में भूकंप के झटके महसूस किए गए,करीब 1.57 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, भूकंप आने से लोग अपने घरों निकले बाहर.

➡देहरादून- राज्य में रात करीब दो बजे भूकंप के झटके महसूस हुए,रात में जग रहे लोग दहशत में घरों से निकले बाहर, नेपाल में था भूकंप का केंद्र,6.3 रही भूकंप की तीव्रता, भूकंप की रिक्टर स्केल में तीव्रता 6.3 नापी गई,भूकंप का केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर था अंदर, उत्तराखंड के करीब नेपाल में रहा भूकंप का केन्द्र.

➡उत्तराखंड- औली में दूसरी बार दो से पांच फरवरी तक गेम्स होंगे , दो से पांच फरवरी 2023 तक नेशनल विंटर गेम्स होंगे, राज्य में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम, इसके लिए पर्यटन विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है,इनमें उत्तराखंड समेत कई राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी.

देहरादून- सीएम पुष्कर धामी का आज का कार्यक्रम, 8.35 बजे CM  मुख्यमंत्री आवास से होंगे रवाना, 8.50 बजे शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि देंगे, 9.20 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे, 9.55 बजे पुलिस लाइन में करेंगे शिरकत, 11.35 बजे बन्नू स्कूल मैदान कार्यक्रम में शामिल, 12.25 बजे भराड़ीसैंण हैलीपैड चमोली पहुंचेंगे, 13.35 बजे विधानसभा भवन परिसर पहुंचेंगे, 3 बजे IRDT सभागार सर्वे चौक पहुंचेंगे सीएम धामी, 6 बजे दून विवि कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

➡हल्द्वानी - राज्य स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ,राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर हुआ कार्यक्रम,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री रेखा आर्य ने की शिरकत, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने जनता को बधाई,शुभकामनाएं दी , हम सब राज्य आंदोलनकारियों के सपनों को आगे ले जाएंगे , 'राज्य की स्थाई राजधानी को लेकर कोई निर्णय नहीं हो पाया'.

➡दिल्ली- देश के 50वें सीजेआई आज लेंगे शपथ,जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ CJI पद की शपथ लेंगे, देश से 50वें सीजेआई होंगे डीवाई चंद्रचूड़.

➡दिल्ली- प्रधानमंत्री मोदी का हिमाचल प्रदेश दौरा आज, पीएम नरेंद्र मोदी रैलियों को करेंगे संबोधित, हिमाचल प्रदेश के चंबी में रैली करेंगे पीएम, सुजानपुर में प्रधानमंत्री मोदी रैली को करेंगे संबोधित।

➡️मैनपुरी : आज होगी गर्भवतियों की जांच
- माह में दो बार मनाया जाता है प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस
- उच्च जोखिम वाली गर्भवतियों का किया जाएगा चिन्हांकन
जनपद में बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस का आयोजन किया जाएगा। हर माह की नौ तारीख को आयोजित होने वाले पीएमएसएमए दिवस और 24 तारीख को आयोजित होने वाले पीएमएसएमए क्लीनिक में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की जाती है।  
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीपी सिंह ने बताया कि इसके लिए सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को पत्र लिखकर तैयारी करने के निर्देश दे दिए हैं। सीएमओ ने बताया कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए जनपद की शहरी व ग्रामीण स्वास्थ्य इकाइयों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन किया जाता है। इसमें विशेषज्ञ डॉक्टर के द्वारा गर्भवतियों की हर दूसरी व तीसरी तिमाही में प्रसव पूर्व जांच की जाती हैं। इस बार भी शत प्रतिशत गर्भवतियों की जांच करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि आशाएं गर्भवतियों को स्वास्थ्य इकाई तक लेकर आएंगी। प्रत्येक आशा को कम से कम दो गर्भवतियों को स्वास्थ्य इकाई पर लाकर जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं।  उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी नामित अधिकारी सहयोगात्मक पर्यवेक्षण करके चेकलिस्ट भरें।
एसीएमओ आरसीएच डॉ. संजीव राय बहादुर ने बताया कि गर्भवतियों के लिए स्वास्थ्य इकाई पर अलग से कोविड टीकाकरण काउंटर लगाया जाएगा, जिससे कि वह अपना टीकाकरण आसानी से करा सकें। उन्होंने बताया कि पीएमएसएमए दिवस में गर्भवती की प्रसव पूर्व हीमोग्लोबिन, शुगर, यूरिन, ब्लड ग्रुप, एचआईवी, सिफ़लिस, वजन, ब्लड प्रेशर एवं अन्य जांच की नि:शुल्क सुविधा मिलती है। इसके साथ ही टिटनेस-डिप्थीरिया (टीडी) का टीका, आयरन, कैल्शियम एवं आवश्यक दवाएं मुफ्त दी जाती हैं। उच्च जोख़िम वाली गर्भावस्था (एचआरपी) युक्त महिलाओं की पहचान, प्रबंधन एवं सुरक्षित संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित किया जाता है। पोषण, परिवार नियोजन तथा प्रसव स्थान के चयन के लिए सलाह भी दी जाती है।

जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता सचिन कुमार ने बताया कि अक्टूबर माह में जनपद की 15 स्वास्थ्य इकाइयों पर पीएमएसएमए दिवस मनाया गया था। इसमें कुल 1383 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई थी। इनमें से 96 उच्च जोखिम वाली गर्भवती चिन्हित हुई थीं। इनका प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृ अभियान क्लीनिक में प्रबंधन किया गया।




| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन