समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

07 नवम्बर 2022

➡️कासगंज : भाजपा महिला मोर्चा का एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग संपंन 
कासगंज। शहर के सोरों गेट स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर रविवार की देर शाम भाजपा महिला मोर्चा का एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग संपंन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। संपूर्ण प्रशिक्षण वर्ग तीन सत्रों में संपंन हुआ। 
उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा मधुलिका राघव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ रहा है। भारतीय जनता पार्टी सत्ता के माध्यम से जनता की सेवा कर रही है। नारी सशक्तिकरण की तरह तमाम कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को उनका पथ दिखाया जा रहा है। दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा दीक्षा माहेश्वरी रहीं। उन्होंने भाजपा महिला मोर्चा की बहनों का मार्गदर्शन किया और कहा कि संगठन से जुड़ीं प्रत्येक बहनें अपने संस्कारों और विचारों से समाज में विशेष स्थान बनाए हुए है। क्षेत्रीय मंत्री रेनू सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सीमा राठौर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। समापन सत्र में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी रहे। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने व संगठन मजबूती के लिए कार्य करने को कहा। जिससे आगामी चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को बहुमत से जीत हासिल हो सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष डा. सांत्वना पाराशर ने की, संचालन जिला महामंत्री महिला मोर्चा किरन सोलंकी ने किया। इस दौरान मंचासीन कुमकुम वाष्र्णेय, सीमा शाक्य, रुचि सोलंकी, हिना सिंह, अनीता उपाध्याय के अलावा मीना चौहान, प्रियंका सोलंकी, प्रियंका पुंढीर, सविता गुप्ता, मीना चौहान, नेहा चौहान, स्नेहलता शर्मा, नीलम सोलंकी, ममता राघव, ममता राजपूत, अनीता गुप्ता, ललिता चौहान, विनीता सोलंकी, ज्योति सोलंकी, अंजलि राना, कीर्ति भारद्वाज मौजूद रहे।

➡️कासगंज : अपर निदेशक डॉ. वीके सिंह ने की संचारी रोगों के प्रति समीक्षा बैठक
एडी हेल्थ और एसीएमओ ने सयुंक्त जिला चिकित्सालय, सीएचसी गंजडुंडवारा, सहित सीएचसी अशोकनगर का किया निरिक्षण ।
जिले के सीएमओ कार्यालय में अपर निदेशक (एडी हेल्थ) डॉ.वीके सिंह की अध्यक्षता में संचारी रोगों पर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिसमें संचारी  रोग नियंत्रण एवं डेंगू व मलेरिया से सम्बंधित भर्ती मरीजों, दवाओं व रसायन पर विस्तृत चर्चा की | 
एडी हेल्थ डॉ. वीके सिंह और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के. सी जोशी ने आईडीएसपी टीम द्वारा सयुंक्त जिला अस्पताल मामो, सीएचसी गंजडुंडवारा, सीएचसी अशोकनगर पर ऑक्सीजन प्लांट, डेंगू मलेरिया की जाँच एवं भर्ती व डेंगू वार्ड का निरीक्षक किया| निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक के द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं और भी बेहतर करने के निर्देश दिए गए|
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरों से बचाव ज़रूरी है | उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 62 डेंगू  व 17 मलेरिया केस हैं |   मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए अपने आस पास पानी इकट्ठा न होने दें। घर के आस पास नालियों में सफाई का विशेष ख्याल रखें।
मच्छरों से करें बचाव :
-घर के आस-पास जलभराव न होने दें  
-सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें
-दरवाज़ों व खिड़कियाँ जालीदार होनी चाहिए 
-छतों पर पुराने टायरों में पानी इकट्ठा न होने दें 
-पीने के पानी को साफ बर्तन में ढककर रखें, डंडीदार लोटे का प्रयोग करें 
-पूरी आस्तीन वाली कमीज और पैंट पहनें 
-कूलर, गमलों को सप्ताह में खाली कर सुखाएं |
-गड्डों को मिट्टी से भर दें पानी इकट्ठा न होने दें 
-नालियों में पानी इकट्ठा न होने दें रोज़ना सफाई करें 
-खाना बनाने व खाने या बच्चों को खिलाने से पहले हाथों को साबुन व पानी से अच्छी तरह धोयें
-खुलें में शौच न करें, शौचालय का प्रयोग करें

➡️मेरठ : महात्मा गांधी नेशनल एंटरप्रेन्योरशिप मंथ के तहत छात्राओं द्वारा बिज़नेस प्रोडक्ट निर्माण एवं सेल का आयोजन
शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम मेरठ ।
शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय माधवपुरम, मेरठ में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद, उच्च शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम "महात्मा गांधी नेशनल एंटरप्रेन्योरशिप मंथ" 20 अक्टूबर -19 नवंबर 2022 के उपलक्ष में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा बिजनेस प्रोडक्ट (मूर्ति शिल्प) बनाकर उसकी एग्जिबिशन -कम-सेल का आयोजन किया गया। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद के प्रेसिडेंट डॉ. रविंद्र कुमार एवं कार्यक्रम संयोजिका डॉ. गौरी -गृह विज्ञान विभाग एवं डॉ. कुमकुम -जंतु विज्ञान विभाग के निर्देशन में छात्राओं के द्वारा नेशनल एंटरप्रेन्योरशिप डे" के उपलक्ष में विभिन्न प्रकार की मूर्तियों की प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में हस्तनिर्मित लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति, सूर्य देवता की मूर्ति, ग्रामीण महिला व पुरूषो की मूर्तियों को छात्राओ द्वारा महाविद्यालय में ही बनाया गया तथा मूर्तियों को विभिन्न प्रकार के रंगो से रंगकर बेचा गया। महाविद्यालय की छात्राओं ने महाविद्यालय में ही मूर्तियों के रबड़ से बने हुए एवं प्लास्टर ऑफ पेरिस से बने सांचो (मोल्ड) का भी निर्माण किया तथा सांचो (मोल्ड) के द्वारा मूर्ति बनाकर तैयार की गई । प्रदर्शनी में रखी समस्त मूर्तियाँ महाविद्यालय के शिक्षकों एवं छात्राओं के द्वारा खरीद ली गई। जिससे छात्राओं का अति उत्साहवर्धन हुआ। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. (डॉ) अंजू सिंह ने छात्राओं को कहा कि पढ़ाई के साथ साथ कौशल विकास भी जरूरी है यदि छात्राओं के हाथों में कौशल होगा तो वह आगे चलकर अपने पारिवारिक जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में अपना योगदान दे सकती है। कु. रेखा, सपना, आरती, वर्षा, आंचल, प्रियांशी, मनीषा भारती, मोहिनी आदि की मूर्तियों की बहुत ही सराहना की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. सुरेश जैन, डॉ.अनुजा रानी गर्ग, डॉ.जितेंद्र बाॅलियान, डॉ. मोनिका चौधरी, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. मनीषा भूषण, डॉ. सबीना परवीन आदि के साथ रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं में कु. वर्षा, शिखा, नजमा, रिजवाना, शाहीन, रेखा, सपना तनु रविता कश्यप और उरूषा, रिंकी, सना, अनु, आरती, मोनीषा भारती, वर्षा, मोनिका, आंचल सैनी आदि रहीं।

➡️बीएड प्रथम वर्ष (सत्र: 2022-23) की छात्राओं का ओरियंटेशन प्रोग्राम बीएड विभाग द्वारा आयोजित किया गया। 
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो.(डॉ) अंजू सिंह के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप- प्रज्वलन एंव पुष्प अर्पण करके किया गया।
 तत्पश्चात  विभाग  प्रभारी डॉ अमर ज्योति द्वारा सभी प्राध्यापकों का  परिचय छात्राओं से कराया गया और छात्राओं को अनुशासन संबंधी नियम  बीएड पाठ्यक्रम व अन्य पाठ्यचर्या  से अवगत कराया गया। प्रॉक्टोरियल बोर्ड की सदस्य डॉ पारुल मलिक द्वारा शास्ता मंडल के नियमों से परिचित कराया गया। एंटी रैगिंग सेल प्रभारी डॉ मंजू रानी द्वारा सेल से संबंधित नियमों पर प्रकाश डाला गया। डॉ भावना सिंह ने छात्राओं को प्रैक्टिकल कार्य से संबंधित जानकारी दी, साथ ही डॉ आशीष पाठक द्वारा छात्राओं को फॉर्म भरने व उनकी त्रुटियों के  संशोधन हेतु निर्देश दिए गए। डॉ शालिनी सिंह द्वारा छात्राओं को उपस्थिति तथा छात्रवृत्ति आदि संबंधी महत्वपूर्ण बिंदुओं से परिचित कराया गया। तत्पश्चात सभी छात्राओं ने अपना परिचय प्राध्यापकों को दिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो (डॉ ) अंजू सिंह ने छात्राओं को सत्र के दौरान अनुशासित रहने तथा महाविद्यालय के सभी कार्यों में सक्रिय सहयोग देने की अपेक्षा की। और छात्राओं को महाविद्यालय परिवार में सदस्य के रूप में सम्मिलित होने हेतु शुभ आशीष दिए।
कार्यक्रम का संचालन बीएड विभाग प्रभारी डॉ अमर ज्योति द्वारा किया गया । कार्यक्रम के आयोजन में डॉ पारुल मलिक, डॉ मंजू रानी, डॉ गौरव तथा डॉ ऋचा राणा का विशेष सहयोग रहा।

➡️मेरठ : शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ में भारत स्काउट और गाइड के स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया 
महाविद्यालय की क्रांति रेंजर्स टीम की रेंजर्स ने स्काउट गाइड भवन लालकुर्ती मेरठ में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा, ध्वज शिष्टाचार एवं समारोह में प्रतिभागिता की । तत्पश्चात महाविद्यालय में रेंजर लीडर डॉ. अनुज गर्ग के नेतृत्व में स्काउट गाइड के स्थापना दिवस के अवसर पर जारी किए गए झंडा स्टीकर प्राचार्य महोदया, महाविद्यालय प्राध्यापकों एवं छात्राओं को लगाए एवं जिला संस्था मेरठ के कार्यालय में जमा करने हेतु धनराशि एकत्रित की। प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) अंजू सिंह ने रेंजर्स को सभी कार्यक्रमों में उत्साह पूर्वक प्रतिभागिता करने हेतु प्रोत्साहित किया। रेंजर्स गरिमा पाल, मुस्कान, एलिस, मोनी, आंचल, खुशबू आदि का विशेष सहयोग रहा।

✒️सात में से चार सीटों पर बीजेपी की जीत, तीन पर विपक्ष विजयी
उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, ओडिशा, तेलंगाना, महाराष्ट्र की कुल सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजें सामने आ गए हैं। सात सीटों में से चार पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है। एक सीट पर शिवसेना, एक सीट पर राजद और एक सीट पर टीआरएस को जीत हासिल हुई है। चुनाव में केंद्र की सत्ताधारी पार्टी का एक बार फिर से दबदबा देखने को मिला है। छह राज्यों में  बिहार से गोपालगंज और मोकामा, तेलंगाना में मुनुगोडे, ओडिशा में धामनगर, उत्तर प्रदेश में गोकर्णनाथ, हरियाणा में आदमपुर, महाराष्ट्र में अंधेरू पूर्व सीट पर उपचुनाव के नतीजें सामने आ गए हैं। सुबह 8 बजे से ही मतगणना शुरू हो गई थी,बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन और विपक्षी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के लिए मुकाबला बराबरी का रहा क्योंकि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को क्रमश: मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीटों को बरकरार रखा। इस साल अगस्त में हुई राजनीतिक उथल-पुथल में राजद नीत महागठबंधन के सत्ता में आने और भाजपा के बाहर होने के बाद से उपचुनाव दोनों का पहला शक्ति-प्रदर्शन था। राजद का मोकामा में जीत का अंतर इस बार घट गया, वहीं पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद के गृह जिले गोपालगंज में उसे भाजपा से शिकस्त मिली। मोकामा के विधायक अनंत कुमार सिंह (राजद) को अयोग्य करार दिए जाने और गोपालगंज के विधायक सुभाष सिंह (भाजपा) के निधन के कारण दोनों सीट पर उपचुनाव कराया गया। पिछले विधायकों की पत्नियों ने दोनों सीट पर अपनी-अपनी पार्टियों के लिए जीत हासिल की है। अनंत कुमार सिंह की पत्नी नीलम देवी ने 16,000 से अधिक मतों के अंतर से मोकामा सीट जीत ली। भाजपा ने सोनम देवी को मैदान में उतारा, जिन्हें दिवंगत रामविलास पासवान के परिवार के दोनों गुटों से समर्थन मिला।
✒️भाजपा और कांग्रेस दोनों जनता का शोषण करने वाली पार्टियां: बसपा सुप्रीमो मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि भाजपा व कांग्रेस दोनों ही गरीब व मेहनतकश जनता का शोषण करने वाली पार्टियां हैं। इसके चलते ही हिमाचल में रही सरकारों में प्रदेश की जनता का आपेक्षित व सुखद भला नहीं हो पाया है। दोनों पार्टियों की सरकारों ने हिमाचल की जनता को मायूस किया है। जनता को इसलिए इस बार बसपा को आजमाना चाहिए।बसपा सुप्रीमो रविवार को हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की बद्दी तहसील में चुनावी सभा को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि चुनावों के बाद इन पार्टियों की सरकार आती-जाती रहती हैं, लेकिन प्रदेश की भोली-भाली जनता अपनी खुशी, खुशहाली व विकास को तरसती रह जाती है, यह अति-दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण भी है। यूपी, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात व असम आदि राज्यों की तरह हिमाचल प्रदेश में भी भय व भ्रष्टाचार आधारित सरकार चलाने के लिए भाजपा की आलोचना की।उन्होंने कहा कि जबरदस्त महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, बदतर सड़कें, अस्पताल व शिक्षा व्यवस्था और मजबूरी के पलायन आदि जैसी देश की ज्वलंत समस्याओं के खिलाफ आंदोलन तो दूर की बात है, इसके खिलाफ कुछ बोलने पर भी सरकार द्वारा जनता को चुप कराने का भरसक प्रयास किया जाता है। बसपा गरीबों, मजलूमों, शोषितों व उपेक्षितों आदि के हितों की रक्षा व कल्याण को समर्पित ‘सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय के सिद्धांत पर चलने वाली पार्टी है। इस आधार पर उत्तर प्रदेश जैसे विशाल आबादी वाले राज्य में चार बार अपनी सरकार भी चलाई है।

✒️ अखिलेश का बड़ा आरोप, भाजपा सरकार ने लोकतंत्र को किया पराजित, मर्यादाएं तार-तार
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लोकतंत्र को पराजित किया है। मतदाताओं ने 90 हजार से ज्यादा वोट समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को देकर भाजपा को चुनौती दी है। इस चुनाव में लोकतंत्र की मर्यादाएं तार-तार हुई है। भाजपा ने चुनाव जीत लेने का दावा मतदान का परिणाम आने से पहले किया था। भाजपा के पक्ष में चुनाव में जोर जबर्दस्ती वोट बटोरे गए।सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में कदम-कदम पर धांधली हुई। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को तरह-तरह से प्रताड़ित किया गया। पुलिस ने समाजवादी समर्थकों को घरों से उठाकर भयभीत किया। प्रशासन तंत्र ने भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम किया।सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में यह बात तो मतदान के दिन ही स्पष्ट हो गई थी कि भाजपाराज में कहीं भी स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं। मतदाताओं को स्वतंत्र रूप से भाजपा काम ही नहीं करने देती है। मतदान के दिन पुलिस लाठीचार्ज, पोलिंग एजेंट को भगा देने, खासकर मुस्लिमों, समाजवादी पार्टी के समर्थकों तथा बूथ प्रभारियों को प्रताड़ित करने, मतदाताओं में पैसे बांटने जैसी घटनाओं से साफ था कि भाजपा बौखलाहट में जीत के लिए कुछ भी करेगी।

✒️राकेश टिकैत का हमला: देश में कमजोर विपक्ष की वजह से हावी है तानाशाही, किसानों का एक मंच पर आना जरूरी
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने रविवार को केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी मनमानी पर उतारू है। इसकी मुख्य वजह देश में विपक्ष का कमजोर होना है। विपक्ष सड़क पर उतर कर आंदोलन नहीं करता। कमजोर विपक्ष की वजह से ही देश में तानाशाही हावी हो रही है। राकेश टिकैत ने यह बातें झलवा चौराहे के पास एक मैदान में यूनियन की ओर से आयोजित किसान महापंचायत में कहीं। महापंचायत में टिकैत ने मोदी और योगी सरकार पर तमाम आरोप लगाए। कहा कि चुनाव के पहले किसानों को मुफ्त बिजली देने का दावा किया गया था, लेकिन अब मीटर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि क्या कोई बता सकता है कि मीटर से मुफ्त बिजली कैसे मिलती है। कहा कि पीएम मोदी डिजिटलीकरण को बढ़ावा दे रहे हैं। अगर देश डिजिटल हो रहा है तो किसानों को भी डिजिटल कर दें। क्योंकि किसानों की फसल का भुगतान उनके खाते में आने में एक वर्ष तक का समय लग जाता है। अगर डिजिटल हो तो उनके खाते में पैसा तुरंत आ जाएगा।

✒️व्हाट्सएप: टैबलेट यूजर्स के लिए नया वर्जन जारी करेगा व्हाट्सएप, पुराने नंबर से ही बना सकेंगे अकाउंट
इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप यूजर्स की सुविधा और यूजर इंटरफेस को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स ला रहा है और अपडेट भी जारी कर रहा है। इसी कड़ी में अब व्हाट्सएप टैबलेट यूजर्स के लिए एक नया व्हाट्सएप वर्जन लाने की तैयारी कर रहा है। लीक्स के अनुसार कंपनी ने नए वर्जन को बीटा टेस्टिंग के लिए रोल आउट कर दिया है। बता दें कि हाल ही में व्हाट्सएप पर ऑनलाइन स्टेटस को हाइड करने का ऑप्शन जारी किया गया है। व्हाट्सएप के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने इस आगानी व्हाट्सएप वर्जन के बारे में जानकारी दी है। WABetaInfo के अनुसार व्हाट्सएप कम्पैन्यन मोड का एक नया वर्जन रिलीज करने वाला है, जिससे एंड्रॉयड टैबलेट को मौजूदा व्हाट्सएप अकाउंट से लिंक किया जा सकेगा। इस फीचर की खास बात यह है कि यूजर्स अपने वर्तमान अकाउंट वाले फोन नंबर से ही टैबलेट में भी व्हाट्सएप चला सकेंगे।

✒️एसएसपी ने ढे़ड वर्ष से अधिक समय से थाना चौकी पर तैनात 55 उपनिरीक्षकों सहित 61 दरोगाओं को किया स्थानान्तरित
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने 55 उपनिरीक्षक सहित 61 दरोगाओं को किया स्थानान्तरित जिसमें उपनिरीक्षक अजहर हसन को कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी मैडिकल, हरेन्द्र कुमार को चौकी प्रभारी मदार गेट से चौकी प्रभारी जयगंज, जुगेन्द्र को कोतवाली नगर से थाना अकराबाद, तरूण तौमर को कोतवाली नगर से थाना अतरौली, उपदेश कुमार कोतवाली नगर से थाना हरदुआगंज, नीतू वर्मा को कोतवाली नगर से थाना सासनी गेट, विनित चौधरी चौकी प्रभारी जयगंज से चौकी प्रभारी दहेली गेट, दीपक को चौकी प्रभारी एडीए से चौकी प्रभारी मदार गेट, शनि पवार को चौकी प्रभारी सराय सुल्तानी से चौकी प्रभारी हवाई अड्डा, अकलेश कुमार प्रधान चौकी प्रभारी खिरनी गेट से चौकी प्रभारी घुड़िया बाग, सुशील कुमार यादव को थाना सासनी गेट से थाना गंगीरी, अरबिन्द यादव को थाना सासनी गेट से थाना इगलास, तेजवीर सिंह को सासनी गेट से पालीमुकीमपुर, लक्ष्मी सिंह को सासनी गेट से कोतवाली नगर, ईशान्त सिंह को चौकी प्रभारी देहली गेट से चौकी प्रभारी पुलिस लाइन, अच्युतानन्द राय चौकी प्रभारी घुड़िया बाग से चौकी प्रभारी मड़ौली, अमित कुमार को चौकी प्रभारी एडीए से चौकी प्रभारी पुलिस लाइन, छीतर प्रसाद गौतम को देहली गेट से विजयगढ़, निजामुद्दीन को रोरावर से क्वार्सी, जितेन्द्र कुमार तेवतिया को रोरावर से पिसावा, अनुज कुमार चौकी प्रभारी जलालपुर से चौकी प्रभारी रोडवेज, जगदीश कुमार चौकी प्रभारी मलखान सिंह से चौकी प्रभारी एडीए, अमित कुमार मलिक चौकी प्रभारी रोडवेज को चौकी प्रभारी अमरौली, मधु दुबे महिला थाने से हरदुआगंज, अल्का तौमर को चौकी प्रभारी अमीर निशां से गांधी पार्क, योगेन्द्र सिंह राणा को चौकी प्रभारी हवाई अड्डा से मडराक, जुगेन्द्र सिंह महुआ खेड़ा से टप्पल, नौशाद अली को चौकी प्रभारी से मेडिकल से चौकी प्रभारी मलखान सिंह, पारूल कुमारी को क्वार्सी से चौकी प्रभारी अमीर निशां, धर्मेश कुमार को चौकी प्रभारी अमरौली से चौकी प्रभारी एडीए, हेमेन्द्र सिंह को जवां से इगलास, अवनीश कुमार अतरौली से गांधी पार्क, अजव सिंह चौकी प्रभारी मड़ौली से चौकी प्रभारी सराय सुल्तानी, अन्जु रानी अतरौली से महिला थाना, रमेश यादव को हरदुआगंज से महुआ खेड़ा, निर्मल कुमार चौकी प्रभारी भुड़ासी से चौकी प्रभारी सासनी गेट, सुमन कुमारी को हरदुआगंज से क्वार्सी, मनोज रावत को गंगीरी से सासनी गेट, अमित चौहान गंगीरी से सासनी गेट, राजेश कुमार चौकी प्रभारी जिरौली से चौकी प्रभारी सिमरोठी, अंकुश चौहान पालीमुकीमपरु से सासनी गेट, आदेश पाल सिंह पालीमुकीमपुर से रोरावर, नरेश कुमार बरला से चौकी प्रभारी सांकरा, मनोज कुमार अकराबाद से कोतवाली नगर, विजय सिंह अकराबाद से कोतवाली नगर, सतेन्द्र गौतम विजयगढ़ से कोतवाली नगर, रामकेश सिंह इगलास से दहेली गेट, राजीव कुमार चौकी प्रभारी बहादुरपुर से चौकी प्रभारी जलालपुर, महावीर सिंह इगलास से जवां, अबधेश कुमार को मडराक से महुआ खेड़ा, वीरेन्द्र कुमार को चौकी प्रभारी सिमरोठी से चौकी प्रभारी जिरौली, अंकित कुमार को टप्पल से गांधी पार्क, मनीष कुमार को पिसावा से कोतवाली नगर, दीपक नागर को चौकी प्रभारी सासनी गेट से चौकी प्रभारी बहादुरपुर इगलास, वीरराज सिंह सिविल लाइन चौकी प्रभारी भुड़ासी, सुरेन्द्र मोहन को क्वार्सी से चौकी प्रभारी खिरनी गेट, प्रमोद कुमार राठौर को गोधा से चौकी प्रभारी अतरौली, गिर्राज सिंह को चौकी प्रभारी कस्बा अतरौली से मडराक, सुशील कुमार चौकी प्रभारी सांकरा से गौण्डा, सुभाष मलिक चौकी प्रभारी पनैठी से अतरौली, अंशुल शर्मा महुआ खेड़ा से चौकी प्रभारी पनैठी बनाया गया है।

✒️खनन माफियाओं ने मीडिया कर्मी से मारपीट कर कैमरा छीना
टप्पल क्षेत्र के अंतर्गत बीते कई माह से अवैध रूप से  चल रहे अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर समाचार कवरेज करने को गए मीडिया कर्मी के साथ खनन माफियाओं ने गाली गलौज कर मारपीट करते हुए उनके कैमरे को छीन लिया,मीडिया कर्मी ने अपने साथ घटित घटना की लिखित तहरीर आरोपी खनन माफियाओं के खिलाफ थाना टप्पल में दी है, थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर खनन माफियाओं के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है, खनन माफियाओं ने मीडिया के ऊपर हमला बोल दिया।डंडों थप्पड़ों से जमकर मारपीट करते हुए उनके कैमरे को छीन लिया! चीख-पुकार सुनकर रास्ते से जा रहे ट्रैक्टर लेकर किसानों ने व साथी पत्रकार ने खनन माफियाओं से उन्हें बचाया! घटना के संबंध में 7 नामजद व 5-6 अज्ञात खनन माफियाओं के खिलाफ थाना टप्पल में लिखित तहरीर दे दी है, क्राइम इंस्ट्रक्टर  जगदत्त सिंह ने बताया कि तहरीर मिल गई है जांच की जा रही है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

✒️अलीगढ़ रेलवे रोड पर कपडे की दुकान में युवक से मारपीट का आरोपी धरा
अलीगढ़ गांधीपार्क क्षेत्रांतर्गत रेलवे रोड स्थित कपड़े की दुकान में युवक को पीटने के मामले में पुलिस ने शनिवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय में पेश कर उसको जेल भेज दिया गया है।सासनीगेट क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली महिला की रेलवे रोड स्थित मोहल्ला दुबे जी का कूचा में कपड़े की दुकान है। 19 अक्टूबर की दोपहर देहलीगेट निवासी अशोक कुमार ने दुकान में पहुंचकर अश्लील हरकतें की थीं। विरोध करने पर महिला व कर्मचारियों से मारपीट कर दी थी। इसके बाद लोगों ने युवक की धुनाई कर दी थी। इसके विरोध में गुस्साए लोगों ने देहलीगेट चौराहे पर जमकर हंगामा किया था। युवक की धुनाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। पुलिस ने मुकदमा पंजी़कृत कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कुछ आरोपी शेष रह गये थे। जिसमेंएक और आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।थाना गांधीपार्क इंस्पेक्टर रविंद्र दुबे ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी मदद से प्रकाश में आए आरोपित सराय मियां निवासी कलीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कलीम उसी दुकान पर काम करता था।

✒️मुकुंदनगर में कार सवार बदमाशों ने कार चोरी की घटना को दिया अंजाम, लाइव घटना CCTV कैमरे में कैद
थाना गांधी पार्क क्षेत्र अंतर्गत मुकुंद नगर इलाके में कार सवार बदमाशों द्वारा कार चोरी की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है, वही कार सवार बदमाशों द्वारा कार चुराने की लाइव घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है, वहीं इस घटना के बाद इलाका पुलिस कार चुराने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार थाना गांधी पार्क इलाके के मुकुंद नगर में 3 नबम्बर की रात्रि 2 बजे के बाद इलाके में कुछ कार सवार बदमाश प्रवेश कर गए, इसी दौरान कार से एक व्यक्ति उतरा और कॉलोनी में खड़ी एक गाड़ी का लॉक तोड़कर गाड़ी लेकर फरार हो गए, वही अज्ञात बदमाशों द्वारा कार चुराने की लाइव घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है, वहीं इस घटना के बाद इलाका पुलिस कार चुराने वाली बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

✒️प्रशासनिक अधिकारियों पर हाईकोर्ट की टिप्पणी प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान:पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह
अलीगढ़ पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों पर हाईकोर्ट की टिप्पणी प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान है। कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की सात जजों की बेंच को प्रदेश सरकार के अधिकारियों की आदेशों की अवहेलना, अनुसनी करने पर कहना पड़ा कि न यह अधिकारी आदेश मानते हैं, और न ये काम करते हैं। इससे बड़ी सरकार के लिए अपमानजनक कोई बात हो नहीं सकती। क्यों कि हाईकोर्टों के आदेश के बावजूद जब यह रवैया है तो आम जनता के साथ क्या होगा। कहा कि भाजपा की सरकारों के खिलाफ हाईकोर्ट और सर्वोच्च न्यायालय की फटकार कोई पहली बार नहीं है।

✒️हिन्दू महासभा ने राष्ट्रपति को खून से लिखा पत्र
पंजाब के अमृतसर में हिंदूवादी नेता सुधीर सूरी की सरेआम हुई हत्या के विरोध में अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने खून से पत्र लिखकर राष्ट्रपति को नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया।राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक कुमार पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए पंजाब सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करे। पंजाब सहित देश के 8 से अधिक राज्यों में हिंदू अल्पसंख्यक हैं, वहां पर केंद्र सरकार द्वारा सीआरपीएफ के कैंप लगाकर हिंदुओं को सुरक्षा प्रदान की जाए। क्योंकि उन राज्यों में बड़ी संख्या में हिंदुओं का धर्मांतरण किया जा रहा है। प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र पाल सिंह आर्य ने कहा कि देश में हिंदू नेताओं की हत्या की जा रही है। हिंदू महासभा कार्यकर्ताओं ने मांग किया कि सुधीर सूरी की हत्या की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। सभी सुरक्षाकर्मियों की जांच की जाए जो हत्या के समय मूकदर्शक बने बैठे रहे। इस अवसर पर जयवीर शर्मा, संजय दीक्षित, सचिन शर्मा, हरी शंकर शर्मा, अनिल वर्मा आदि मौजूद रहे।

✒️मंदिर से पीतल की मूर्तियां चोरी करने के तीन और आरोपी गिरफ्तार
अलीगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के नगला आशिक स्थित मंदिर से माता दुर्गा की पीतल की मूर्तियों की चोरी के मामले में पुलिस ने शनिवार को तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बाल अपचारी है।बता दें कि नगला आशिक स्थित मां चामुंडा मंदिर पथवारी में 29 अक्टूबर की रात बदमाशों ने मैन गेट का ताला तोड़कर चोरी कर ली थी। आरोपी मां दुर्गा की पीतल की एक बड़ी व छोटी मूर्तियां के अलावा दो घंटे ले गए थे। इसमें लोगों ने पुलिस की मदद से एक कबाड़ी शराफत अली को दबोच लिया था, जिसने मूर्तियां खरीदी थीं। इंस्पेक्टर क्राइम यतेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में वांछित भुजपुरा निवासी मोना उर्फ फैसल, नदीम उर्फ भांगड़ा व एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से क्षतिग्रस्त मूर्ति के टुकड़े मिले हैं, जिनका वजन 1.105 किलो है। बताया कि तीन और आरोपी गिरफ्तार कर लिये गये है। सभी आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

✒️क्वार्सी क्षेत्र में आमने सामने बाइकों की भिड़ंत में तीन घायल
थाना क्वारसी क्षेत्र में संजय गांधी कॉलोनी निवासी दीपक शर्मा पुत्र टी पी शर्मा बाइक द्वारा खुर्जा की ओर जा रहा था शनिवार की रात्रि 12:00 बजे जैसे ही वह रिलायंस पेट्रोल पंप पैराई पुलिस चौकी गभाना पर पहुंचा ही था कि तभी सामने से आ रही बाइक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिसमें नेपाल सिंह पुत्र राम सिंह तथा उनका बेटा उपेंद्र निवासी मधु विहार खुर्जा बुलंदशहर गंभीर रूप से घायल हो गया घटना घटित होते ही राहगीर एकत्रित हुए सूचना पुलिस को दी थी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची एंबुलेंस बुलाकर तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह लाया गया यहां से तीनों की हालत को देखते हुए डॉक्टर ने मेडिकल रेफर कर दिया चौकी प्रभारी ने बताया कि दोनों की आमने-सामने की टक्कर से बाइक गई और तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका उपचार मेडिकल में चल रहा है।

✒️अलीगढ़ एसपी सिटी दफ्तर के पास ई-रिक्शा चालक का लूटा मोबाइल,दबोचे
अलीगढ़ बन्नादेवी क्षेत्र के एसपी सिटी दफ्तर के पास बाइकर्स ई-रिक्शा चालक से मोबाइल लूट ले गए। फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों लुटेरों को दबोच लिया। रविवार को उन्हें अदालत में पेश किया,जहां से जेल भेज दिया।क्वार्सी क्षेत्र के निशातबाग कालोनी निवासी नाजिम ई-रिक्शा चालक है। रोजाना की तरह शनिवार को वह रसलगंज स्थित एसपी सिटी दफ्तर के पास सवारियों का इंतजार कर रहा था। आरोप है कि इसी बीच पीछे से आए दो बाइक सवार हाथ में लगे मोबाइल को झपट ले गए। इस संबंध में नाजिम ने हाफिज और आसिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों की तस्वीर कैद हो गई। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी हाफिज और आसिफ को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि ई-रिक्शा चालक से मोबाइल लूट हुई थी। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

✒️मडराक क्षेत्र में छत से गिरकर मासूम बच्ची घायल मेडिकल में भर्ती
थाना  मडराक क्षेत्र के गांव घासीपुर निवासी शराफत अली ने बताया कि मेरी 7 वर्षीय बच्ची नूरानी रविवार की सुबह छत पर खेल रही थी तभी अचानक खेलते खेलते बरामदे में गिर गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई घटना घटित होते ही माता-पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई, परिजन  आनन-फानन में उपचार के लिए एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल लाया जहां बच्ची की हालत को देखते हुए डॉक्टर ने मेडिकल रैफर कर दिया।

✒️इगलास के कांडली में बंबा के पास आम के पेड से लटका मिला महिला का शव
सादाबाद निवासी सीताराम ने बेटी नीलम 26 वर्ष की शादी गोंडा के गांव विजयगढ निवासी श्याम सिंह से पांच साल पहले की थी। नीलम पिछले कुछ दिनों मामा के घर गोंडा के गांव मुरवार में रह रही थी। नीलम पर दो साल की बच्ची भी है, शनिवार को नीलम किसी बात से नाराज होकर मामा के घर अपनी बेटी को छोडकर घर से निकल गई।शनिवार सुबह नीलम की बात मोबाइल फोन पर अपने पिता सीताराम से हुई। इसके बाद देर शाम नीलम घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला।रविवार सुबह इगलास के गांव कांडली स्थित बंबा के पास रमेश चंद्र के आम के पेड से पास होकर ग्रामीण निकल रहे थे, जिन्होंने महिला की लाश पेड पर लटकी देखी तो हडकंप मच गया। कुछ ही देर में आस-पास के ग्रामीणों की भीड एकत्र हो गई और इसकी जानकारी थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर विजय सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस को लाश के पास से एक मोबाइल फोन भी मिला, पुलिस ने उसे कब्जे में किया, मोबाइल फोन की बैटरी डिस्चार्ज थी, जिसे चार्ज करने के बाद पुलिस ने अंतिम वाले नंबर पर फोन मिलाया तो पता चला कि वह नीलम के पिता सीताराम का था। आनन-फानन में महिला के परिजन गांव कांडली पहुंचे और शव की शिनाख्त की। पुलिस ने शव कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम को भेजा।

✒️टप्पल के गांव बाजौता में एक और मौत की सूचना पर पहुंचे सीएमओ
जट्टारी क्षेत्र के गांव बजौता में शनिवार को एक और मौत की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ गांव पहुंचे सीएमओ नीरज त्यागी ने बड़ी संख्या में मरीजो के स्वास्थ्य की जांच कराई।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव में नियमित दवा छिड़काव  व जिन घर मे डेंगू से ग्रस्त मरीज है उन घर में लगातार स्प्रे का छिड़काव तथा जब तक गांव में डेंगू का प्रकोप कम नहीं हो जाता तब तक लगातार लार्वा नष्ट करने के लिए नियमित पूरे गांव में दवा छिड़काव का कार्य चलता रहना चाहिए। गांव बजौता निवासी राधेश्याम शर्मा पुत्र सौदान उम्र 53 की शुक्रवार को अचानक तबियत बिगड़ने पर परिजन उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया था। आज रविवार को प्रातः उनकी अस्पताल में मौत हो गई। म्रतक के छोटे बेटे बनवारी ने बताया कि दिल्ली अस्पताल में डॉक्टरों ने डेंगू की पुष्टि की थी। आज दिन रविवार को भी सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र टप्पल के प्रभारी डॉ ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में 40 सदस्यी स्वास्थ्य टीम रविवार सुबह गांव बजौता पहुंची थी। चिकित्सा टीम ने गांव के ही दो अलग अलग स्थानों पर शिविर लगाकर बुखार से पीड़ित लोगों का इलाज शुरू किया। टीम के सदस्य अलग अलग टीमो ने शेष घरों से डेंगू का लार्वा तलाशने में जुटे रहे। अब तक गांव में 800 घरों को स्वास्थ्य विभाग टीम चेक कर चुकी है। जिन घरों में लारवा मिला है। उसे स्प्रे मशीन के जरिये नष्ट करने का प्रयास किया गया है। आज भी 100 लोगो के स्वास्थ का परीक्षण किया गया। जिनमे से तीन लोगों में डेंगू के लक्षण मिले जिसमे रेखा पत्नी हरिशंकर, बंटी पुत्र बल्लू व बच्चू पुत्र बाबू प्रधान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है।

✒️श्री वार्ष्णेय मंदिर में 7 नवंबर  को  धूमधाम से मनाई जाएगी देव दीपावाली
श्री वार्ष्णेय मंदिर में इस वर्ष भी देव दीपावली बहुत ही धूमधाम से मनाने की तैयारी चल रही है । श्री वार्ष्णेय मन्दिर के प्रवक्ता भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार इस देव दीपावली कार्यक्रम को धूमधाम से मनाने के लिए श्री वार्ष्णेय मंदिर के सभी भक्त तैयारियों में लगे हुए हैं । श्री वार्ष्णेय मंदिर  के व्यवस्थापक राधेश्याम गुप्ता स्क्रैप के अनुसार देव दीपावली पर 7 नवम्बर 2022 दिन सोमवार को साँय 7बजे यह कार्यक्रम प्रारम्भ होगा । 5100 दीपकों की रोशनी से नहाएगा श्री वार्ष्णेय मंदिर । सम्पूर्ण मन्दिर परिसर  जब एक साथ 5100 दीपको के प्रकाश  से जगमगायेगा तो एक अलग ही देखने लायक दृश्य होगा । इस अवसर पर एक भव्य रंगोली भी सजाई जाएगी । अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि पर हमारे प्रभु श्री राम जी के भव्य मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने के बाद श्री राम जी का भव्य मंदिर निर्माण प्रारम्भ हो चुका है । इस खुशी के अवसर पर इस रंगोली में भव्य श्री राम मंदिर के मॉडल को भी प्रदर्शित किया जाएगा ।इस अवसर पर भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा । इस कार्यक्रम में महानगर के सभी विधायक उपस्थित रहेंगे । इस अवसर पर होने वाली महा आरती में  प्रभु से  जगत की खुशहाली व सुख सम्रद्धि की प्रार्थना की जाएगी ।










| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन