➡️कासगंज : यूनीसेफ व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से ब्लॉक गुनौर में सामुदायिक बैठक आयोजित
-टीकाकरण के प्रति 14 परिवारों को किया जागरूक
-परिवार को गिनाए टीके का महत्व और बीमारी की गंभीरता
जिले के सहावर ब्लॉक के ग्राम गुनौर में यूनिसेफ व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सामुदायिक बैठक आयोजित हुई। जिसमें गाँव वालों को नियमित टीकाकरण के प्रति 14 विरोधी परिवारों को राज़ी करने के लिए जागरूक किया। साथ ही परिवार को टीके का महत्व गिनाया और बीमारी की गंभीरता के बारे में जानकारी के साथ - साथ नियमित टीकाकरण के फायदे बताकर सामुदाय में फैली भ्रान्तियों को दूर कर टीका लगवाने के लिए राजी किया |
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने बताया कि नियमित टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए जिला स्तरीय व सामुदायिक स्तरीय बैठक आयोजित की जा रही है | इसका मुख्य उद्देश्य टीकाकरण से मना करने वाले विरोधी परिवार को मनाना व समुदाय में टीके के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए बैठक आयोजित की जा रही है | जिससे मना करने वाले परिवार को समझाया जा सके | उन्होंने सभी अभिभावको से अपील की है कि अपने बच्चों का टीकाकरण करवाकर उनको जानलेवा बीमारियों से बचाए ।
यूनिसेफ ब्लॉक मोबलाइज़र लईक अहमद व एएनएम सुधांशु ने गाँव के प्रभावशाली व्यक्ति के साथ पंचायत घर पर बैठक की | बीएमसी लईक ने १૪ इनकार करने वाले परिवारों को टीकाकरण के फायदे गिनाकर उनमें फैली हुई भ्रांतियों को दूर किया | और टीकाकरण करवाने के लिए राजी किया,साथ ही साथ ही गर्भवती माताओं को प्रसव पूर्व होने वाली 4 एएनसी जांच के बारे में विस्तार से समझाया | उन्होंने बच्चों को हेपाटाइटिस,टीबी,काली खाँसी,गलघोटू,निमोनिया, खसरा रुबैला, रोटावायरस जैसी जानलेवा बीमारियों के बारे में जागरूक किया | बैठक के पश्चात सभी गांव के लोगों ने संकल्प लिया कि अपने बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए समझदारी दिखाएंगे टीकाकरण जरूर कराएंगे ।
बैठक में आशा सुखदेवी, नेमादेवी, रेखादेवी, आंगनबाड़ी, विमलेश, कमलेश व गाँव के लोग उपस्थित रहे ।
टीकाकरण न होने से गंभीर बीमारियां :
•टिटनेस
•हेपाटाइटिस
•पोलियो
•टीबी
•काली खाँसी
•गलघोटूँ
•निमोनिया
•खसरा
➡️मेरठ : ई- वेस्ट का निस्तारण- शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम, मेरठ की ई वेस्ट कमेटी द्वारा महाविद्यालय के ई वेस्ट सेंटर में एकत्रित ई वेस्ट का निस्तारण किया गया।
ई-वेस्ट कमेटी द्वारा पूर्व में छात्राओं को दिए गए निर्देशों, अतिथि व्याख्यान तथा जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया गया कि वह अपने घर व आसपास उपस्थित ई वेस्ट को महाविद्यालय के ई वेस्ट सेंटर पर एकत्रित कर सकते हैं।
महाविद्यालय के सभी विभागों की छात्राओं द्वारा वर्ष भर ई वेस्ट एकत्रित किया गया। जिसे आज ई वेस्ट कमेटी की समन्वयक डॉ उषा साहनी एवं सह समन्वयक डॉ अमर ज्योति द्वारा गणपति स्क्रैप, बागपत रोड, मेरठ के कर्मचारियों को बुलाकर निस्तारित कराया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अंजू सिंह ने छात्राओं तथा ई वेस्ट कमेटी के इस प्रयास की प्रशंसा की तथा छात्राओं को इसी प्रकार आगामी सत्र में भी ई वेस्ट के एकत्रीकरण करने हेतु आह्वान भी किया।
इस दौरान महाविद्यालय की छात्राओं के साथ प्राध्यापक गण डॉ लता कुमार, डॉ अनुजा गर्ग, डॉ एसपीएस राणा, डॉ अनीता गोस्वामी, डॉ गीता चौधरी, आर सी सिंह, डॉ जितेंद्र बालियान एवं महाविद्यालय कार्यालय से श्री मनोज कुमार तथा मुकेश कुमार भी उपस्थित रहे।
➡️मेरठ : शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम मेरठ में पुरातन छात्रा सम्मेलन आयोजित किया गया।
सम्मेलन में कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय की अधिसंख्य छात्राएं सम्मिलित हुईं। कार्यक्रम का शुभारंम्भ महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन पुरातन छात्रा सम्मेलन प्रभारी प्रो0 (डॉ0) सुधारानी सिंह, डी० लिट्० हिन्दी विभागाध्यक्ष द्वारा किया गया।
सम्मेलन में' छात्राओं ने अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव सभी के साथ साझा किए तथा सुखद स्मृतियों के साथ परमानन्द का अनुभव करते हुए प्राध्यापकों के सहयोगी एवं आत्मिक व्यवहार की
सराहना की साथ ही महाविद्यालय में
हुए परिवर्तन विकास एवं उपलब्धियों की भी चर्चा की। कुछ छात्राओं ने कहा कि वे अपने आपको पुरातन मानती ही नहीं है, उन्होंने अपने आपको कभी कालेज से अलग नहीं माना। छात्राओं ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए इनसे हमें एक दूसरे से मिलने तथा अपने अनुभव साझा करने का अवसर मिलता है और हम महाविद्यालय से भी जुड़ाव महसूस करते हैं। पुरातन छात्रा सम्मेलन प्रभारी डॉ0 सुधारानी सिंह ने छात्राओं को बताया कि वे कॉलेज की वेबसाइट से जुड़कर कॉलेज में होने वाली गतिविधियों एवं रोजगार प्रकोष्ठ संबंधी जानकारी भी प्राप्त कर सकती हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 (डॉ0) अंजू सिंह ने छात्राओं का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि पुरातन छात्राएं महाविद्यालय की महत्वपूर्ण कड़ी होती है जो महाविद्यालय को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका निभाती हैं।
उन्होंने छात्राओं को नैक मूयांकन तथा आगामी सम्मेलन में आने हेतु आमंत्रित भी किया साथ ही यह भी कहा कि वे आगे भी अपना संपर्क महाविद्यालय से बनाए रखेंगी। इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में प्रोफ़ेसर भारती दीक्षित, प्रोफ़ेसर मोनिका चौधरी, प्रोफ़ेसर मंजू रानी, डॉ0 नीता सक्सेना, डॉ0 मनीषा भूषण, डॉ0 शाहिदा परवीन डॉ0 ॠचा राणा तथा डॉ0 गौरव सहित महाविद्यालय केअन्य प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।
➡लखनऊ- सपा विधायक डॉक्टर रागिनी सोनकर का बयान, डिंपल यादव बड़े अंतर से जीत हासिल करेंगी- रागिनी, डेंगू से लोग मर रहे, सरकार कुछ नहीं कर रही- रागिनी, मेरी विधानसभा में इलाज नहीं मिल पा रहा– रागिनी, सरकार कागजों पर ही कार्रवाई कर रही है– रागिनी.
➡लखनऊ- नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने की समीक्षा बैठक, डेंगू के रोकथाम को लेकर वर्चुअल समीक्षा बैठक की, 230 से ज़्यादा प्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल बैठक की, IMA,IMC,NHA नर्सिंग होम चिकित्सक रहे मौजूद, विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में चर्चा की, लोगों को डेंगू के प्रति कैसे जागरुक किया जाए- शर्मा, स्कूलों में भी फ़ॉगिंग होनी चाहिए - एके शर्मा.
➡रामपुर- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का रामपुर दौरा, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया संबोधित, बिना नाम लिए आजम खान पर बोला हमला, बड़े मियां ने जब कहा आपने उनका हुक्का भर दिया-पाठक, बहुत बार उनका हुक्का भरा है- ब्रजेश पाठक, अब कह दो आपका कोई हुक्का भरके नहीं देगा-पाठक, ये लोग बिरयानी में सभी मसालों का मज़ा लेते हैं-पाठक, लेकिन आपको तेज पत्तों की तरह निकाल देंते हैं-पाठक, इस बार इन्हें आपको बाहर करना है- ब्रजेश पाठक, रामपुर की तस्वीर और तकदीर बदलकर रहेंगे- पाठक, योगी-मोदी 'रामपुर की तस्वीर बदलने का काम करेंगे.
➡वाराणसी- बीएचयू में लड़की के चीखने का वीडियो हुआ वायरल , रात के अंधेरे में लड़की के चीखने का किया गया दावा, वीडियो को लेकर छात्रों ने जताई अनहोनी की आशंका, वायरल विडियो का विश्वविद्यालय नहीं ले रहा संज्ञान , मामले की जांच में हीलाहवाली होने से छात्रों की आशंका, विवि में विगत कई दिनों से वीडियो बना चर्चा का विषय, वीडियो की सच्चाई सामने न आने से छात्रों में आक्रोश, छात्रों ने चीफ़ प्रॉक्टर ऑफिस का घेराव कर जांच की मांग की, विवि प्रशासन किसी भी घटना से कर रहा है इनकार.
➡मेरठ- T&T ग्रुप पर बीजेपी नेता ने लगाए आरोप, जमीन देने वाली समितियों से 170 करोड़ की वसूली, कौड़ियों के रेट में समितियों ने बेच दी जमीन, कमिश्नर की कमेटी,आवास विकास कर रहा जांच, आवास विकास ने 170 करोड़ वसूली की रिपोर्ट भेजी, भ्रष्टाचार की जांच मेरठ कमिश्नर कर रही है, T&T ग्रुप आवास विकास की जमीन विकसित कर रहा.
➡रायबरेली- पीड़िता की कीमत पंचायत ने लगाई 70 हजार, छेड़छाड़ के मामले में पंचायत में समझौता, पंचायत पर जबरन समझौता करवाने का आरोप, पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर लगाई गुहार, आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग, पीड़िता से गांव के युवक ने रेप का किया था प्रयास, सलोन कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है पीड़िता.
➡अलीगढ- AMU कैंपस में एक युवक को सुरक्षाकर्मियों ने दबोचा,तमंचा और 2 दर्जन कारतूस के साथ दबोचा गया,असलहा, कारतूस के साथ कैंपस में आये थे 2 युवक,सुरक्षाकर्मियों को आता देख हवाई फायर एक फरार हुआ,पकड़े गए अभियुक्त को AMU प्रशासन ने पुलिस को सौंपा,सिविल लाइन थाना इलाके के AMU कैंपस का मामला.
➡जालौन- जालौन को मिली हेल्थ एटीएम की सौगात, डीएम-एसपी समेत जनप्रतिनिधियों ने किया लोकार्पण, जिला पुरुष अस्पताल में हेल्थ एटीएम का लोकार्पण, भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा स्थापित की गई मशीन, जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाये जाएंगे हेल्थ एटीएम, उरई के जिला पुरुष अस्पताल में स्थापित हेल्थ एटीएम.
➡मेरठ- शमशान में गड्ढे में दबा शव मिलने से हड़कंप, हत्या कर शमशान में दबाया गया शव, आधा शव जमीन में आधा जमीन से बाहर दबा था, पिछले 7 दिनो से लापता मृतक आकाश, अपहरण के बाद हत्या की आशंका, पुलिस ने शव गड्ढे से निकाल पोस्टमार्टम को भेजा, मुंडाली से लापता आकाश का शव जानी में मिला.
➡रायबरेली- स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का लगा आरोप, संदिग्ध परिस्थितियों में मासूम की मौत पर हंगामा, परिजनों ने एएनएम सेंटर कर्मचारियों पर लगाया आरोप, मासूम को एक दिन पहले ही लगाया गया था टीका, टीका लगने के कारण मौत का लगाया आरोप, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के खजूरगांव का है मामला.
➡कानपुर देहात - कानपुर देहात में शिक्षा विभाग की खुली पोल, कानपुर-झांसी रेलवे ट्रेक के किनारे लगा स्कूल, खुले आसमान के नीचे चल रहा सरकारी स्कूल, बच्चों की जान जोखिम में डाल रहे जिम्मेदार, प्रतिवर्ष जलभराव के चलते स्कूल का भवन जर्जर, शिकायतों के बाद भी अधिकारियों ने नहीं दिया ध्यान, भोगनीपुर के मीरपुर प्राथमिक,जूनियर विद्यालय का मामला.
➡कासगंज- आपसी विवाद में फायरिंग करने का मामला, मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस ने मौके से तमंचा किया बरामद, मुख्य आरोपी पर 20 से अधिक मुकदमे दर्ज, सदर क्षेत्र के हजारा नहर के पास से हुई गिरफ्तारी.
➡मैनपरी- पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का बयान, मैनपुरी लोकसभा में कमल खिलेगा- जयवीर, लड़ाई दो के बीच होगी सपा और भाजपा- मंत्री, अब वोटर को कोई भी धमका नहीं सकता-मंत्री, इस बार मुस्लिम का भी समर्थन हमें मिलेगा-मंत्री, 'सर्वाधिक पसमांदा मुस्लिमों का भी सहयोग मिलेगा'
➡वाराणसी- ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य विवाद में काशी में घमासान, शंकराचार्य मुद्दे पर काशी विद्वत परिषद में दो फाड़, एक पक्ष को शंकराचार्य पद के लिए अविमुक्तेश्वरानंद का समर्थन, दूसरे पक्ष ने कहा फर्जी लेटर हेड का प्रयोग,करेंगे कार्रवाई, काशी विद्वत परिषद को बताया फर्जी परिषद.
➡आगरा- कमिश्नर ने किया ऐतिहासिक इमारत का निरीक्षण, ऐतिहासिक बुढ़िया का ताल बनेगा पर्यटन स्थल, पुरातत्व विभाग ने भेजा है शासन को प्रोजेक्ट, विधायक धर्मपाल सिंह के प्रयासों पर लग रही मोहर, एत्मादपुर में स्थित है एएसआई संरक्षित बुढ़िया का ताल.
➡कानपुर- पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचा इरफान सोलंकी का परिवार, पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंचा इरफान सोलंकी का परिवार, सपा का प्रतिनिधिमंडल भी सीपी से आज मुलाकात करेगा, मनोज पांडेय के नेतृत्व में सीपी से सपा नेता मुलाकात करेंगे.
➡चित्रकूट- BRC मानिकपुर में शिक्षकों का हो रहा प्रशिक्षण,प्रशिक्षण के दौरान लंच में भारी अव्यवस्था,रसोइया में रखी पूड़ियों को खा रहे जानवर,शेष बची पूड़ियों को खिलाया जा रहा शिक्षकों को,प्रशिक्षण दे रहे शिक्षकों में भारी आक्रोश.
➡एटा- पुरानी रंजिश को लेकर व्यक्ति की हत्या, नामजद आरोपियों पर घेरकर हत्या का आरोप, प्रधान पति सहित कई नामजद पर आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, आरोपियों के खिलाफ किया मामला दर्ज.
➡कानपुर देहात - 11 साल बाद मंदिर लौटे राम, लक्ष्मण व जानकी, कोर्ट के आदेश पर मंदिर लौटे राम, लक्ष्मण,जानकी, मंदिर में भगवान को लौटते देख ग्रामीणों में खुशी, ग्यारह साल पहले मंदिर से मूर्तियां चोरी की गईं थीं, 2012 में पुलिस ने मूर्तियों को किया था बरामद, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सौंपी अष्टधातु की मूर्तियां, थाना रूरा क्षेत्र के गढ़ी के पास रामजानकी का मामला.
➡कन्नौज - SDM ने फर्जी स्कूल की बिल्डिंग पर चलवाया बुलडोजर, सरकारी जमीन कब्जा करके स्कूल का बिल्डिंग बना था , अवैध कब्जे का SDM न्यायालय में चल रहा था मुकदमा, एसडीएम ने मुकदमे को निस्तारण कर भेजा था नोटिस, नोटिस के बाद बुलडोजर चलाकर खाली कराई जमीन, ठठिया थाना क्षेत्र के भखरौली गांव का मामला.
➡अयोध्या- अयोध्या पहुंचे राकेश टिकैत का बयान, सरकार के गलत फैसलों का करेंगे विरोध- टिकैत, किसान-नौजवान-मजदूर के खिलाफ काम हो रहे, बेलगाम हुई सरकार संविधान को नहीं मानती-टिकैत, कैमरा और कलम पर है बंदूक का है पहरा- टिकैत, अयोध्या में किसानों की जमीन छिनने का काम हो रहा, एयरपोर्ट के नाम पर जमीन छीनने का हुआ कार्य.
➡गोंडा- आर्थिक तंगी में युवक ने लगाई फांसी, घर के कमरे में कुंडे से लटककर दी जान, पैसों को लेकर काफी दिनों से परेशान था, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया, कोतवाली नगर के काशीराम कॉलोनी का मामला.
➡गाजीपुर- विवादित बयान पर मंत्री संजय निषाद की सफाई, कभी-कभी जबान फिसल जाती है- संजय निषाद, हम कोई ट्रेंड लीडर नहीं हैं,अन्यथा न लें- संजय, हमारे जो अच्छे काम हैं उनको देखना चहिए-संजय, केवल मुसलमानों पर कार्रवाई नहीं हो रही- संजय, जिन्होंने कानून तोड़ा है उनपर भी कार्रवाई हो रही.
➡हरिद्वार- उत्तराखंड बसपा प्रदेश प्रभारी ने दिखाई गर्मजोशी, पार्टी को पुन: खड़ी करने के लिए इमरान मसूद जुटे, इमरान मसूद कार्यकर्ताओं के साथ की समीक्षा बैठक, संगठन और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए की बैठक, 2027 विधानसभा चुनाव में सरकार बनाने का लक्ष्य-मसूद, बसपा नेता बनाने की फैक्ट्री है,पार्टी छोड़ने से नहीं फर्क पड़ता.
➡ललितपुर- दबंग ने दलित महिला की जमकर पिटाई की, जमीनी विवाद के चलते दबंग ने की पिटाई, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, थाना जखौरा क्षेत्र के मुहारा कल्याणपुरा की घटना.
➡कानपुर- शराब पीने से रोकना दुकानदार को पड़ा भारी, दबंगों ने दुकानदार को पीटा, पथराव किया, उत्पात मचाते दबंग सीसीटीवी में कैद, पुलिस मामले की जांच में जुटी, बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा 7 इलाके की घटना.
➡मिर्जापुर- वाराणसी कैम्पस में छात्र की पिटाई का मामला, आक्रोशित बीकॉम के छात्र धरने पर बैठे, बीएचयू साउथ कैम्पस के छात्र की हुई है पिटाई, साउथ कैम्पस के प्रशासनिक भवन पर धरने पर बैठे.
➡कानपुर- जमीन विवाद में बुजुर्ग को बेरहमी से पीटा, बुजुर्ग को लाठी-डंडों से पीटने वीडियो वायरल, घाटमपुर के बरनाव गांव का बताया जा रहा वीडियो, वीडियो सामने आने के बाद जांच में जुटी पुलिस.
➡शामली- शामली में दारोगा की ड्यूटी पर बॉडी मालिश, सदर कोतवाली में तैनात है दारोगा इंद्रपाल, थाने में ड्यूटी के दौरान की मसाज करवाते हैं, दारोगा की मसाज कराते वीडियो हुआ वायरल.
➡बागपत- अज्ञात चोरों ने दो ट्रकों को बनाया निशाना, दोनों ट्रकों से 650 लीटर डीजल चोरी, ट्रक मालिकों की तहरीर पर जांच में जुटी पुलिस, बालैनी थाना के बिजली घर के सामने का मामला.
➡बुलन्दशहर- सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने किया ई-रिक्शा से सफर,सीएम आवास के लिए निकले विधायक ने पकड़ा ई-रिक्शा,सीएम योगी के आवास पर पहुंचे सदर विधायक प्रदीप चौधरी.
➡सुल्तानपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, गांव के बाहर पेड़ से लटकता मिला शव, सूचना पर पहुंची पुलिस पड़ताल में जुटी, गोसाईंगंज थाना के ढीहढग्गूपुर गांव का मामला.
➡हापुड़- दलित युवक की दबंगों ने की जमकर पिटाई, ऑटो में तेज गाने का विरोध करने पर पीटा, ऑटो सवार 4 युवकों ने जमकर पिटाई की, हापुड़ में थाना धौलाना क्षेत्र का मामला.
➡कानपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में बैंक के बाहर मिला शव, विक्षिप्त बताया जा रहा व्यक्ति, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, किदवई नगर के SBI के सामने का मामला.
➡बदायूं- डेंगू बुखार से एक महिला की मौत, महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम, महिला को 4 दिन से आ रहा था बुखार, बिल्सी नगर के मोहल्ला संख्या 8 का मामला.
➡रायबरेली- लापता युवक का शव कुएं में मिलने से हड़कंप,घर में कहासुनी के बाद से लापता हुआ था युवक,महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के थरि गांव का मामला.
➡रुद्रपुर - कल्याणी नदी के किनारे मिला अज्ञात नर कंकाल, पंतनगर सिडकुल सेक्टर 10 में मिला नर कंकाल, नर कंकाल मिलने से पुलिस महकमें में मचा हड़कंप, पुलिस से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी.
➡दिल्ली- दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की प्रेसवार्ता, केंद्र सरकार, सीबीआई और ईडी पर साधा निशाना, PMO फिल्में बनाता है,ED, CBI फिल्म डायरेक्ट करते हैं, CBI-ED में स्क्रिप्ट लिखी जाती है- केजरीवाल, भ्रष्टाचार किया तो जेल में डालो- अरविंद केजरीवाल, बॉलीवुड से अच्छी कहानियां ED-CBI लिख रही हैं.
➡लखनऊ- श्रम विभाग की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए आज कार्यक्रम, उत्तर प्रदेश भवन एवं कल्याण बोर्ड श्रम विभाग करेगी कार्यक्रम, मंत्री अनिल राजभर, रघुराज प्रताप सिंह, मनोहर लाल कोरी रहेंगे मौजूद, कार्यक्रम का आयोजन आज 12 बजे हेरीटेज लॉन में किया जाएगा.
➡लखनऊ- आतिशबाजी की चपेट में आई कार में लगी आग, कार में लगी भीषण आग,धू-धूकर जली मारुति कार, सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, तालकटोरा थाना क्षेत्र के जेके मैरिज हॉल की घटना.
➡लखनऊ- आज व्यापारी मंगल दिवस का आयोजन, 12 बजे नगर निगम मुख्यालय आयोजन, महापौर संयुक्ता भाटिया करेंगी शिरकत, व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण कराएंगी.
➡रायबरेली- तेज रफ्तार बस और ट्रैक्टर ट्रॉली में भीषण टक्कर, हादसे में प्रशासन ने 1 लोग के मौत की पुष्टि की, हादसे में एक दर्जन लोगों के घायल होने की दी सूचना, घायलों में 3 की हालत नाजुक, जिला अस्पताल में भर्ती, डीएम जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का जाना हाल, बछरावां थाना क्षेत्र के नंदा खेड़ा में हुआ था हादसा.
➡रामपुर- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का रामपुर दौरा आज, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एम अब्बास नकवी भी होंगे शामिल, सुबह 11 बजे फिजिकल ग्राउंड में पहुंचेंगे डिप्टी सीएम, पसमांदा समाज के कार्यक्रम में हिसा लेंगे ब्रजेश पाठक, एम अब्बास नकवी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे, डिप्टी सीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज, कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं भाजपाई.
➡कानपुर- कानपुर में गुरु रंधावा के गानों पर झूम उठे छात्र, दीक्षांत समारोह के समापन के बाद था कार्यक्रम, बॉलीवुड सिंगर गुरु रंधावा के गानों ने शमा बांध दिया, कार्यक्रम में गानों को सुनकर छात्र छात्राएं झूम उठे, फोन की फ्लैश लाइट ऑन कर रंधावा का स्वागत किया, रामा विवि में दीक्षान्त समारोह के समापन पर था कार्यक्रम.
➡नोएडा- आम्रपाली सोसाइटी में गार्ड को टक्कर मारने का मामला, टक्कर मारकर भागने वाला आरोपी नीरज गिरफ्तार, नोएडा के सेक्टर 120 आम्रपाली सोसाइटी का मामला, गार्ड को जान से मारने की नियत से मारी थी टक्कर, कार से टक्कर मारने की वारदात सीसीटीवी में हुई थी कैद, FIR के बाद सेक्टर 113 थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार.
➡अम्बेडकरनगर- बीते 24 घंटे में डेंगू के 14 नए मरीज मिले, बेकाबू डेंगू को कंट्रोल नहीं कर पा स्वास्थ्य विभाग, जनवरी से अबतक डेंगू मरीजों की संख्या हुई 236, अकबरपुर में 37 टाण्डा में 143 डेंगू के मरीज, मेडिकल कॉलेज में डेंगू के 14 मरीज भर्ती, जिला अस्पताल में डेंगू के 2 मरीज भर्ती, बुखार के मरीजों में हो रही है बेतहाशा वृद्धि, मेडिकल कॉलेज,जिला अस्पताल में बुखार के ज्यादा मरीज.
➡गाजियाबाद- साहिबाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, चेकिंग के दौरान पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़, पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों को लगी गोली, मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से हुए घायल, कार का शीशा तोड़कर ढाई लाख रुपए की चोरी की थी, दिल्ली समेत NCR में बदमाशों पर दर्ज है 6 मुकदमें, साहिबाबाद थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़.
➡रायबरेली- देर रात डीएम के औचक निरीक्षण से हड़कंप, डीएम ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, अस्पताल के डेंगू वार्ड का किया औचक निरीक्षण, डेंगू मरीजों की असुविधाओं की चलाई गई थी खबर, भारत समाचार ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर, खबर का डीएम माला श्रीवास्तव ने लिया संज्ञान.
➡कानपुर- इरफान सोलंकी मामले में प्रतिनिधि मंडल जाएगा घर, सपा विधायकों का प्रतिनिधिमंडल उनके घर जाएगा, 11 बजे इरफान सोलंकी के डिफेंस कॉलोनी घर पहुंचेगा, पुलिस के परिवार पर मारपीट,अत्याचार की जांच करेंगे, जांच के दौरान पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करेगा प्रतिनिधिमंडल, प्रतिनिधि मंडल अपनी रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय में करेगा प्रेषित.
➡गाजियाबाद- गाजियाबाद के फार्महाउस बने अय्याशी का अड्डा, गंगा सागर कृषि वाटिका फार्म में मुजरा कराया जा रहा, पार्टी में खुलेआम चलती है शराब और मुजरा, दिल्ली से आकर गाजियाबाद में करते हैं पार्टी, इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कानावनी स्थित है फार्महाउस.
➡गाजियाबाद- पुलिस और गौ तस्कर के बीच हुई मुठभेड़, पैर में गोली लगने से तस्कर मोहम्मद घायल, आरोपी पर 1 दर्जन से अधिक दर्ज है मुकदमे, मुजफ्फरनगर-बुलंदशहर में भी कर चुका है गौकशी, मोदीनगर के तिबड़ा रोड के पास हुई मुठभेड़.
➡कानपुर- पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड की रिश्वतखोरी का मामला, रिश्वतखोरी का कच्चा चिट्ठा आया सामने, ज़ाजमऊ के टेनरियों से ली जाती है लाखों में रिश्वत, रिश्वतखोरी के कच्चे चिट्ठे पर कब कराएगी जांच?.
➡देहरादून- सीएम धामी का दो दिवसीय पिथौरागढ़ का कार्यक्रम आज, 10 बजे कानून,महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक, 1.15 बजे ‘मुख्य सेवक आपके द्वार' कार्यक्रम में 'जन संवाद', 3 बजे महिला संगठनों, महिला स्वयं सहायता समूहों से भेंट-वार्ता, 3.30 बजे प्रबुद्ध नागरिकों से संवाद-सुझाव करेंगे सीएम, 4 बजे पंचायत प्रतिनिधियों से भेंट-वार्ता करेंगे सीएम धामी, 4.40 बजे विभिन्न विकास योजनाओं कालोकार्पण-शिलान्यास, शरदोत्सव एवं विकास प्रदर्शनी- 2022 का शुभारम्भ करेंगे सीएम, 6.15 बजे कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों के साथ भेंट-वार्ता, भाजपा कार्यालय पिथौरागढ़ में कार्यकर्ताओं से भेंटवार्ता करेंगे, 7.45 बजे विभिन्न संगठनों के साथ भेंट-वार्ता करेंगे सीएम, 13 नवम्बर का सीएम पुष्कर सिंह धामी का कार्यक्रम, 9.15 बजे NCC,अन्य प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के साथ संवाद, सीएम धामी वन विश्राम गृह पिथौरागढ़ में करेंगे संवाद, 10 बजे से उच्चाधिकारियों के साथ कार्यों की समीक्षा बैठक.
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com