➡️मेरठ : कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के प्रांगण में एनसीसी शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस वर्ष से कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में 01 पी. एल. ऑफ 5/22 यू. पी. गर्ल्स बटालियन का प्रारंभ हुआ है।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या एवं संरक्षिका डॉ. अलका चौधरी जी के संरक्षण में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल महेश कुमार चौहान, कमांडिंग ऑफिसर (22 यू. पी. गर्ल्स बटालियन ) उपस्थित थे। अन्य सम्मानित अतिथि गण के रूप में एस.एम. हरजीत सिंह, एस.आर. (जीआईसी) संध्या सिंह, बी. एच. एम. सत्येंद्र सिंह व एम बंधु उपाध्याय 22 यू.पी.गर्ल्स बटालियन एनसीसी, मेरठ उपस्थित रहे। प्राचार्य जी ने अतिथियों का स्वागत किया तथा एकता व अनुशासन को महाविद्यालय के यू.एस. पी.के रूप में बताया व देश के भविष्य युवा शक्ति को राष्ट्र के विकास के लिए तत्पर होकर कार्य करने की प्रेरणा दी। साथ ही प्रधानमंत्री जी को एन.ई.पी में एनसीसी लाने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया ।कर्नल महेश कुमार चौहन, कमांडिंग ऑफिसर 22 यू.पी.गर्ल्स बटालियन, NCC ने प्राचार्य जी, प्रवक्ता वर्ग व महाविद्यालय की सभी छात्राओं का आभार व्यक्त किया। छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण ट्रेनिंग का आश्वासन दिया व 2024 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में होने वाले परेड में महाविद्यालय की छात्राओं की उपस्थिति की आशा की। एस.आर. (जीआईसी) संध्या सिंह मैम ने अधिकार से अधिक कर्तव्य के महत्व की बात कही तथा आश्वासन दिया कि एनसीसी के माध्यम से महाविद्यालय की छात्राओं को मूल्यवान व उत्तम शिक्षा देंगी जिससे उनके उत्तम चरित्र का निर्माण होगा जो देश की प्रगति में सहायक होगा।
इस अवसर पर एन.सी.सी.लेने हेतु छात्राओं में बहुत उत्साह रहा। आज के कार्यक्रम में.एस.एम. हरजीत सिंह, एस.आर. (जीआईसी) संध्या सिंह, बी. एच. एम. सत्येंद्र सिंह व एम बंधु उपाध्याय (22यू. पी. गर्ल्स बटालियन NCC मेरठ के द्वारा साक्षात्कार लिया गया। 80 छात्राओं में से 22 छात्राओं का प्रथम सत्र हेतु चयन किया गया। कार्यक्रम के अंत में एनसीसी प्रभारी सिद्धी गुप्ता ने सभी के प्रति हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया।
कार्यक्रम का सफल संयोजन एवं संचालन एनसीसी सी.टी.ओ. सुश्री सिद्धि गुप्ता ने किया। आज के कार्यक्रम के आयोजन में डीन डॉ.किरण प्रदीप ,चीफप्रोक्टर डॉ.विनीता गुप्ता ,सुश्री दीपा शर्मा, श्रीमती पूनम सिंह, श्रीमती सरस्वती जायसवाल, सुश्री स्मृति यादव समस्त छात्राओं, ऑफिस स्टाफ व सहायक वर्ग का पूर्ण सहयोग रहा।
डॉ० अलका चौधरी प्राचार्या एवं संरक्षिका
श्रीमती सोनिका नागर मीडिया प्रभारी
| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com