➡️मेरठ : महाविद्यालय परिसर में कंपोस्ट पिट द्वारा जैविक खाद तैयार की जाती हैं।
शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ में, गत वर्ष कंपोस्ट पिट का निर्माण, डॉ कुमकुम के निर्देशन में,ईको क्लब सह प्रभारी के निर्देशन में, माली द्वारा तैयार करवाया गया। चार फीट लंबा एवं चार फीट गहरे, कंपोस्ट पिट में, महाविद्यालय का ग्रीन वेस्ट, जिसमें पेड़ो की हरी पत्तियां, डिकंपोस्ट होने वाला कचरा डाला गया, जब पिट भर गया तो, उसमे समय समय पर पानी का छिड़काव कर , उसे ऊपर मिट्टी से ढक दिया। तकरीबन चार महीने बाद , कंपोस्ट पिट के ऊपर से मिट्टी हटवा कर, उसके अंदर से बन चुकी, जैविक खाद निकाली गई।
जिसका इस्तेमाल पेड़ पौधों के पोषण में किया जाता है। इस प्रकार कंपोस्ट पिट द्वारा तैयार जैविक खाद का इस्तेमाल समय समय पर, परिसर में लगे पेड़ पौधो पर किया जाता हैं, ताकि उनकी वृद्धि सही ढंग से होती रहे। ऑर्गेनिक फार्मिंग की छात्राओं को भी , कैसे जैविक खाद तैयार करते हैं, यह प्रयोगात्मक तरीके से, परिसर में बताया जाता हैं। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अंजू सिंह ने छात्राओं, माली एवं सफाई कर्मियों को बताया कि परिसर के पत्तियों के कचरे से कैसे, जैविक खाद तैयार कर उसका इस्तेमाल कर, पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकते है। डॉ कुमकुम ने बताया कि कंपोस्ट पिट में खाद तैयार होने के लिया पर्याप्त नमी की आवश्यकता होती हैं, इस प्रकार कंपोस्ट पिट हम, पार्कों, परिसर, एवं खेतो में तैयार कर, जैविक खाद तैयार कर सकते है। सुखी पत्तियों द्वारा बनी जैविक खाद को ब्लैक गोल्ड भी कहते हैं।
जो मार्किट में साधारणतय जल्दी से उपलब्ध नहीं होती। यह खाद पौधो की वृद्धि, उनके पोषण के लिए बहुत सहायक होती हैं, जिसका इस्तेमाल कर हम पर्यावरण को साफ एवं सुरक्षित रख सकते है, साथ ही साथ जैविक खाद के, पैकेट तैयार कर इससे स्वरोजगार स्थापित कर सकते है। महाविद्यालय मे ही हम छात्राओ को समय समय पर, हमारे द्वारा कार्यशाला का आयोजन भी किया जाता रहा है, इसके अलावा रसोई के कचरे से कैसे जैविक खाद बनाते हैं, उसकी जानकारी एवं जागरूकता समय समय पर करते रहते है।
➡लखनऊ- KGMU ट्रामा सेंटर में डॉक्टर-तीमारदारों में मारपीट,तीमारदारों पर डॉक्टर को पीटने का लगा आरोप,KGMU स्टाफ, डॉक्टरों ने मौके पर पुलिस बुलाई,मारपीट के दौरान एक डॉक्टर गंभीर घायल हुआ,मारपीट करने वाले तीमारदार पुलिस हिरासत में,चौक थाना क्षेत्र के KGMU ट्रामा सेंटर का मामला।
➡अयोध्या- अयोध्या के अधिकारियों से नाराज हुए सीएम योगी,विजन डॉक्यूमेंट की समीक्षा बैठक में नाराज हुए सीएम,निर्माण कार्यों में हो रही देरी पर नाराज हुए सीएम,राम पथ,जन्मभूमि पथ,भक्ति पथ के निर्माण में देरी,राम पथ में सहादतगंज से नया घाट तक होने है बैनामा,1100 बैनामे में अभी तक 55 बैनामे होने से नाराज,कार्य में शिथिलता होने पर तय होगी जवाबदेही,विश्व देख रहा है अयोध्या की तरफ-सीएम योगी,मैं लगातार 3 साल से कह रहा हूं-सीएम योगी,समीक्षा भी हो रही है-सीएम योगी आदित्यनाथ,लेकिन कार्य में दिखाई पड़ रही है उदासीनता-सीएम।
➡वाराणसी- चोलापुर पुलिस आरोपियों के घर कर रही दावत,आरोपियों के घर दावत करने का वीडियो वायरल,मारपीट के आरोपियों के घर दावत पर पहुंची पुलिस,एसओ,सिपाहियों ने खाया आरोपी के घर बाटी चोखा,पुलिस के बाटी-चोखा खाने का वीडियो हुआ वायरल,वायरल वीडियो 21 नवम्बर का बताया जा रहा है,अधिकारियों ने वायरल वीडियो का लिया संज्ञान,एडीसीपी ने दिए वायरल वीडियो की जांच के आदेश।
➡वाराणसी- बाबा रामदेव के बयान पर मचा घमासान,बाबा रामदेव के बयान को लेकर आक्रोश,सपा कार्यकर्ता ने बाबा रामदेव का पुतला फूंका,रामदेव ने महिलाओं पर की थी अपत्तिजनक टिप्पणी,सपाइयों ने बयान पर माफी मांगने की मांग की।
➡कुशीनगर- देशी शराब की दुकान पर छापेमारी से हड़कंप,गोरखपुर डिप्टी कमिश्नर आबकारी विभाग का छापा,छापेमारी के दौरान पकड़ी गई अवैध शराब,सामग्री,गोरखपुर से आ कर कुशीनगर में की छापेमारी,अवैध शराब बनाकर अंदर ही की जाती थी पैकिंग,छापेमारी के बाद अवैध शराब कारोबारियों में खलबली,हनुमानगंज थाना क्षेत्र के पनियहवा में छापेमारी।
➡सम्भल- वार्षिकोत्सव समारोह में पहुंचे जगद गुरु शंकराचार्य,राजराजेश्वर जगद गुरु शंकराचार्य महाराज ने दिया बयान,ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर महाराज ने दिया बयान,हिंदुओं की आस्था का सवाल है-जगद गुरु शंकराचार्य,राम मंदिर बनने पर खुशी का माहौल है- शंकराचार्य,यह हर हिंदू की तमन्ना थी की राम मंदिर बने-शंकराचार्य,सनातन धर्म सबसे पुराना धर्म है-जगद गुरु शंकराचार्य,‘इसे न कोई बदल सकता है न इसका कोई बिगाड़ सकता’,लव जिहाद एक मिशन के तहत काम किया जा रहा-शंकराचार्य।
➡अम्बेडकरनगर- गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली के चपेट में आए बाइक सवार,बाइक पर सवार पिता-पुत्री की दबकर मौत,एक की हालत गंभीर,जिला अस्पताल में भर्ती,ट्रैक्टर-ट्रॉली पुलिस हिरासत में, चालक फरार,दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सम्मनपुर थाना क्षेत्र के अशरफपुर पट्टी की घटना।
➡मैनपुरी- प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में भोगांव पहुंचे डिप्टी CM,भाजपा भारी बहुमत से जीत रही है-केशव मौर्य,चारों तरफ भाजपा की हवा है -केशव मौर्य,सपा के अन्दर हारने का डर है- केशव मौर्य,सपा के राज में गुंडागर्दी थी- केशव मौर्य,इस बार की जनता बदलाव चाहती है- केशव।
➡झांसी- सपा पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह की संपत्ति कुर्क,130 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क कर किया जब्त,पूर्व विधायक के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई,अवैध तरीके से धन इकट्ठा करके जमीन अर्जित की गई थी,पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव जिला जेल में बंद है।
➡आगरा- सीएम योगी आदित्यनाथ का आगरा दौरा कल,कल प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे,आगरा के तारघर मैदान में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन,कार्यों की एक प्रदर्शनी का भी निरीक्षण करेंगे,नगर निगम द्वारा किए गए कार्यों की प्रदर्शनी।
➡आगरा- नाबालिग छात्रा की अपहरण का आरोपी अरेस्ट,आगरा से पुलिस ने छात्रा-आरोपी को किया बरामद,15 दिन पहले हुआ था छात्रा का अपहरण,पुलिस ने छात्रा को डॉक्टरी परीक्षण को भेजा,बाह के बटेश्वर से हुआ था छात्रा का अपहरण।
➡अयोध्या- सुप्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल पहुंची अयोध्या,अनुराधा पौडवाल ने किया रामलला, हनुमानगढ़ी का दर्शन,आज शाम 6 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम में देंगी प्रस्तुति,रामकथा पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगी।
➡लखीमपुर- धारदार हथियार से युवक की निर्मम हत्या,खेत की मेड़ को लेकर हुए विवाद में हत्या,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,वारदात को अंजाम देकर आरोपी हुआ फरार,शहर के सहरुआ में हुई हत्या की वारदात।
➡अमेठी- फरार चल रहे अभियुक्त के घर पहुंची पुलिस,घर पहुंचकर मुनादी कर नोटिस चस्पा किया,कई बार दबिश के बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी,अभियुक्त के सरेंडर नहीं होने पर संपत्ति होगी कुर्क,जायस थाना क्षेत्र के मवई आलमपुर निवासी है।
➡कानपुर- बजरंग दल के कार्यकर्ता चकेरी थाने में धरने पर बैठे,चकेरी थाने परिसर में नारे लगाकर जताया विरोध,लव जिहाद के मामले में लगाया लापरवाही का आरोप,मामले में आरोपी पर शांति भंग की कार्रवाई का आरोप,कार्यकर्ता आरोपियों की गिरफ्तारी की कर रहे हैं मांग।
➡सोनभद्र- रोडवेज बस का ब्रेक फेल होने से बड़ा हादसा टला,ड्राइवर ने सूझबूझ से बस को सड़क किनारे रोका,बस में लगभग 45 यात्री सवार थे सभी सुरक्षित,मिर्जापुर से चलकर रेणुकूट के लिए जा रही थी बस,मिर्जापुर डिपो की बस बताई जा रही है,पिपरी क्षेत्र के मुर्धवा मोड़ के पास की घटना।
➡मुरादाबाद- महिला जवान की पुलिस कार्यालय में तैनाती मिली,ट्रैफिक कंट्रोल में लगाई गयी थी मधु चौधरी की ड्यूटी,1 साल की बच्ची को लेकर ड्यूटी कर रही महिला सिपाही,सड़क पर प्रदूषण में रहने से बच्ची हो रही थी बीमार ।
➡कुशीनगर- बेटे ने अपनी बूढ़ी मां-बहन को घर से निकाला,दो दिनों से सड़क पर रहने को मजबूर हैं मां-बेटी,सड़क पर ठंड में रात बिताने को मजबूर,कसया के दीवानी कचहरी के पास का मामला।
➡गोरखपुर- डीएम और एसएसपी के निर्देश पर कार्रवाई,SHO गुलहरिया मनोज पांडेय की कार्रवाई,शातिर पशु तस्करों पर गैंगस्टर पर कार्रवाई,गैंग लीडर समेत 6 पशु तस्करों पर कार्रवाई।
➡देहरादून- उत्तराखण्ड पुलिस के कांस्टेबलों के लिए खुशखबरी,उत्तराखंड पुलिस के 1611 कांस्टेबल का प्रमोशन,1611 कॉन्स्टेबल को हेड कांस्टेबल बनाया गया,हेड कांस्टेबल पद पर प्रोन्नत जवानों की सूची जारी।
➡दिल्ली- उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की मुलाकात,केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से की मुलाकात,गौचर और चिन्यालीसौड़ के लिए जल्द शुरू होगी हवाई सेवा,उड़ान योजना के अगले टेंडर में शामिल किया जाएगा,पिथौरागढ़ से फिक्सड विंग एयरक्राफ्ट सेवाएं शुरू होंगी।
➡महाराष्ट्र- चंद्रपुर में रेलवे फुटओवर ब्रिज का हिस्सा गिरा,हादसे में 20 लोग घायल, 8 की हालत गंभीर,चंद्रपुर के बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर है ब्रिज,लगभग 60 फिट ऊंचा था रेलवे फुटओवर ब्रिज।
| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com