समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

19 नवम्बर 2022


✒️2007 की भारत की ऐतिहासिक जीत पर बनेगी वेब सीरीज
भारत ने सन 2007 में T20 वर्ल्ड कप में इतिहास रचते हुए इस ट्रॉफी को जीत लिया था। अब इस पर एक वेब सीरीज बनने जा रही है। इस बात की पुष्टि कर दी गई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम पर इस डॉक्यूमेंट्री वेब सीरीज के बनने की घोषणा की है। इसमें एमएस धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को दिखाया जाएगा।  इसके माध्यम से भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसकों को इन यादों को दोबारा से जीने का अवसर मिलेगा। यह जल्द ही बनकर रिलीज होगी। इस वेब सीरीज में कई ऐसे घटनाक्रमों को दिखाया जाएगा, जिसके चलते भारत की जीत हुई थी। यह वेब सीरीज कई भाषाओं में बनने वाली है। इसमें 15 भारतीय क्रिकेटरों को समायोजित करने का की योजना बनाई गई है। इसका निर्माण यूके स्थित प्रोड्यूसर गौरव बहिरवानी कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन आनंद कुमार कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म का लेखन सौरभ पांडे ने किया हैं।
✒️एएमयू प्रकरण में आरोपी छात्र के निष्कासन की मांग को लेकर कक्षाओं का बहिष्कार
अलीगढ़ मुस्लिम विश्ववद्यिालय में क्रिकेट खेलने के दौरान छात्रों के दो गुटों में हुई भिडंत का मामला शांत नहीं हो रहा है। शुक्रवार को कश्मीरी छात्र के समर्थन में विवि के अन्य छात्रों ने इंजीनियरिंग संकाय की कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया। कुछ कक्षाएं संचालित हो रहीं थीं, उनको भी छात्रों नेबंद करा दिया। चंदौली के छात्र शोभित सिंह के निष्कासन की मांग को लेकर यह पूरा विवाद रहा। इधर, एएमयू इंतजामिया ने प्रकरण में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर पांच दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है। विवि के प्रवक्ता के मुताबिक जांच समिति में विधि संकाय के प्रो. हसमत अली खान, इंजी. संकाय के प्रो. अरशद खान और हिंदी संकाय के अजय बिसारिया को जांच कर रिपोर्ट देने की जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें कि बुधवार की रात विश्वविद्यालय के नदीम तरीन हॉल में इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई करने वाले छात्र क्रिकेट मैच खेल रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर चंदौली निवासी छात्र शोभित सिंह और साजिद हुसैन निवासी कश्मीर में कहा सुनी हो गई। छात्र साजिद के दोस्त अनायत ने थाने में दी तहरीर मेंआरोप लगाया था कि शोभित सिंह ने साजिद के साथ पहले गाली गलौज शुरू की, उसके बाद बैट से हमला बोल दिया। आरोप है कि पहले साजिद के पेट पर बैट मारा गया। उसके बाद उसको गिरा कर सिर पर कई प्रहार किए गए। जिसमें वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया। आनन फानन में छात्र को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। घटना के विरोध में साजिद के समर्थन में छात्रों ने कैंपस में जमकर हंगामा काटा था। गुरुवार सुबह तक हंगामा जारी रहा। इंतजामिया ने आरोपी छात्र को निलंबित कर पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस ने गिरफ्तार कर धारा 504 और 307 में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

✒️छल-कपट से धर्म परिवर्तन का घिनौना खेल जारी, यूपी पुलिस ने इस वर्ष दर्ज किए 127 मुकदमे
दिल्ली का जघन्य श्रद्धा हत्याकांड हो या लखनऊ का निधि हत्याकांड। ऐसी वारदात अवैध मतांतरण (धर्म परिवर्तन) और युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनके उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं की गवाह हैं। यही वजह है कि अवैध मतांतरण के मामलों में एक ओर कानून को और सख्त किए जाने की मांग उठ रही है तो दूसरी ओर उत्तर प्रदेश पुलिस भी ऐसे मामलों में अपनी कार्रवाई का दायरा बढ़ा रही है।यूपी में इस वर्ष विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध एक्ट 2021 के तहत 127 मामले सामने आए हैं, जिनमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है। प्रदेश में 27 नवंबर, 2020 से प्रभावी विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध एक्ट के तहत अब तक कुल 291 मुकदमे दर्ज कर कुल 507 आरोपितों की गिरफ्तारी की गई है। छल-कपट से युवतियों का मतांतरण कराकर उनके शारीरिक उत्पीड़न के 150 मामले ऐसे भी हैं, जिनमें पीड़ित युवतियों ने कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराए हैं।

✒️अलीगढ़ की अदालत का अहम फैसला, 17 साल पहले संजीव हत्याकांड में आठ लोगों को उम्रकैद
अलीगढ़ खैर थाना क्षेत्र के गांव बिसारा में संजीव की हत्या के मामले में जिला जज डा. बब्बू सारंग की अदालत ने आठ लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इस हत्याकांड को कुख्यात अपराधी बलिया, उसके भाई कप्तान के गिरोह ने अंजाम दिया था। हत्या दो मार्च 2005 को हुई थी। बिसारा गांव के चाचा-भतीजे के दोहरे हत्याकांड में संजीव गवाह था। इसी के चलते घर में घुसकर उसकी हत्या की गई थी।

✒️बेसिक शिक्षा की दो शिक्षिकाएं निलंबित, ये हैं दोनों पर आरोप
अलीगढ़ बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में कुछ शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा अपने स्टाफ व प्रधान के साथ दुव्र्यवहार करने के प्रकरण थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। कुछ दिन पूर्व भी शिक्षकों-स्टाफ से अभद्रता करने के आरोप में निलंबन की कार्रवाई की गई थी। अब शुक्रवार को अभद्रता करने व अनियमितता बरतने के प्रकरण पर दो शिक्षिकाओं को निलंबित किया गया है। बीएसए सतेंद्र कुमार ढाका की ओर से ये कार्रवाई की गई है।बीएसए ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय नंबर-13 मढौली अतरौली की प्रधानाध्यापिका कुमारी निदा की कई बिंदुओं पर शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इस पर एबीएसए अतरौली को जांच रिपोर्ट सौंपी थी। जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि निदा ने विद्यालय के स्टाफ से बदसलूकी की। विभागीय अधिकारियों व ग्रामीणों के लिए गंदी भाषा का प्रयोग करने, आदेशों को नहीं मानने और अपनी सेवा पंजिका खुद अपने पास रखने के आरोप में निलंबित किया गया है। इनको प्राथमिक विद्यालय नंबर-13, भूड नगरिया में संबद्ध किया गया है।

✒️उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर से, विधानसभा सचिवालय ने जारी की अधिसूचना
उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र पांच दिसंबर से शुरू होगा। इस संबंध में शुक्रवार को विधानसभा व विधान परिषद सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। शीतकालीन सत्र के दौरान योगी आदित्यनाथ सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए पहला अनुपूरक बजट भी पेश करेगी। तीन दिनों के इस संक्षिप्त सत्र के दौरान सरकार कुछ विधेयक भी पास करा सकती है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में 16 नवंबर को हुई कैबिनेट बैठक में विधानमंडल का शीतकालीन सत्र पांच दिसंबर से शुरू करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई थी। विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे व विधान परिषद के प्रमुख सचिव डा. राजेश सिंह ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि पांच दिसंबर सोमवार को दिन में 11 बजे से विधानमंडल का तीसरा सत्र शुरू होगा। इससे पहले विधानमंडल का मानसून सत्र 19 से 23 सितंबर तक चला था।

✒️अलीगढ़ में सात डेंगू संक्रमित, कुल संख्या 370 के पार
अलीगढ़ जनपद एक सप्ताह बाद डेंगू के मरीजों की संख्या कमी आई है। अभी तक प्रतिदिन दस से अधिक मरीज संक्रमित पाए जा रहे थे। लेकिन शुक्रवार को सात लोगों की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कुल डेंगू संक्रमितों की संख्या 373 हो गई है। वहीं डेंगू से प्रभावित अतरौली के पनहेरा गांव मेंलार्वानिस्तारण के मेगा अभियान चलाया गया। सीएचसी अतरौली के डेंगू संवेदनशील ग्राम पनहेरा में आरआरटी टीम, अधीक्षक डॉ खालिद और आशाओं 10 टीम, ग्राम प्रधान के साथ 400 से अधिक घरों में हाउस टू हाउस सर्वेकर निरोधात्मक कार्रवाई की गई। हाउस टू हाउस सर्वेकर कूलर फ्रिज व अन्य पात्र चेक किए गए। कार्रवाई के तहत लार्वाधनात्मक पात्रों को मौके पर निस्तारित कराया गया। एंटी एं लार्वादवा का स्प्रे कराया गया। पायरेथ्रम दवा का स्प्रे तथा सायकाल में फॉगिंग कराई गई। लोगों को डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों से बचने हेतु पानी इकठ्ठा न होने देने, कूलर का पानी हर 3-4 दिन में बदलने, उसे जूने से रगड़कर साफ करने, अपने आस पास साफ सफाई रखने, पूरी बाजू के कपड़े पहनने के लिए जागरूक किया गया। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज त्यागी द्वारा गांव का भ्रमण मरीजों की जानकारी ली। उन्होंने मरीजों से सरकारी अस्पताल से उपचार लेने के लिए जागरूक किया। टीम में एसीएमओ डॉ. खान चंद, डॉ देवेन्द्र वार्ष्णेय, डॉ. खालिद, एएमओ राजेश गुप्ता, एचएस गिर्राज, एसएमआई जितेंद्र, ऋषि अजय, मदन आदि शामिल रहे।

✒️अकराबाद क्षेत्र में जन सेवा केंद्र स्वामी के साथ कंपनी ने की 50 हजार की ठगी
थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव मिर्जा चांदपुर से मामला प्रकाश में आया है जन सेवा केंद्र स्वामी सोमवीर सिंह पुत्र बाबू सिंह ने आरोप लगाया है ठगी का शिकार युवक गांव के चौराहे पर जन सेवा केंद्र चलाता है जन सेवा केंद्र का जब शुभारंभ किया था फाइनेंस फाइंड योर विश कंपनी की आईडी बनाई थी मनी ट्रांसफर करने के लिए कंपनी का सहयोग लेना पड़ता है जो मनी ट्रांसफर होती है वह पैसा कंपनी के पोर्टल में पहुंच जाता है कंपनी अपना कमीशन काट कर पोर्टल खाते से रुपया जन सेवा केंद्र स्वामी के खाते में देती है   जन सेवा केंद्र स्वामी ने तीन महीना पूर्व दो बार में 25 25 हजार रुपए कंपनी के खाते में ट्रांसफर किया मनी ट्रांसफर रुपया 50 हजार रुपया कंपनी ने मिलीभगत कर किसी और अन्य किसी खाते मैं ट्रांसफर कर दिया जन सेवा केंद्र स्वामी को चूना लगा दिया जन सेवा केंद्र स्वामी ने फोन द्वारा कंपनी मालिक से बात की तो बताया कि आपके साथ फ्रॉड हुआ है और मैं रुपया,वापस कर दूंगा 3 महीने से कंपनी मालिक टालमटोल कर रहा है ठगी का शिकार हुए युवक ने पहले थाना अकराबाद में तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई थी अकराबाद से पुलिस ने साबर सेल थाने भेजा पीड़ित ने अलीगढ़ साइबर सेलथाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है वही साइबर सेल अधिकारी  द्वारा फोन करने पर कंपनी मालिक ने 30 नवंबर तक रुपया वापस करने का समय दिया है अलीगढ़ साइबर सेल थाने से जन सेवा केंद्र स्वामी को आश्वासन दिया है  समय तक आपका रुपया वापस नहीं होता है तो हम कार्रवाई करेंगे और कंपनी का खाता,सीज कर कार्रवाई की जाएगी और आपका रूपया वापस कराया जाएगा।

✒️पतंग के चाइनीज मांझे से कटा हरिंदर का गला,हालत गंभीर
अतरौली के हरिंदर पुत्र रमेश चंद्र निवासी गणेशपुर गोविंदपुर का आज शाम लगभग 5.30 बजे अपनी बहन के घर से अपनी मां के साथ मीनाक्षी पुल से होकर रामघाट रोड की तरफ से जा रहा था तभी एक कटी हुई पतंग के चाइनीज मांझे से गला कट गया तभी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे दीनदयाल हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां से हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने वरुण रेफर कर दिया।

✒️बीमारी से तंग आकर महिला ने जहर खाकर की आत्महत्या
थाना विजयगढ़ क्षेत्र के गांव भूरा की गढी निवासी 31 वर्षीय रचना देवी पत्नी सुनील सिंह ने बुधवार की सुबह 11:30 बजे जहर खा लिया बिगड़ने पर परिजन निजी हॉस्पिटल लेकर आए गांधी पार्क क्षेत्र जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई मौत की सूचना पाकर परिवार में कोहराम मच गया सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतका के पति ने बताया कि 8 महीने से बीमार चल रही थी गुरुवार की सुबह मेरे तीनो बच्चे स्कूल चले गए मेरी मां घेर पर चली गई मैं दुकान पर चला गया तथा खेत पर चले गए घर पर अकेली रह गई उसी दौरान मेरी पत्नी ने जहर खा लिया हालत बिगड़ने पर निजी हॉस्पिटल लेकर आए जहां उपचार के दौरान मौत हो गई मृतका के पिता ने बताया कि दोनों पति-पत्नी में विवाद हुआ था जिसके चलते मेरी बेटी ने जहर खा लिया और उसकी मौत हो गई।

✒️सर्प के डसने से युवक हुआ बेहोश जिला अस्पताल से भेजा मेडिकल
थाना गोंडा क्षेत्र के गांव गिडौरा निवासी दीपक कुमार पुत्र बदन सिंह रोजाना की तरह शुक्रवार की सुबह अपने खेत पर टहलने के लिए गए थे खेत पर टहल रहे थे कि तभी अचानक सर पर पैर पड़ गया और उसने डस लिया युवक की चीख-पुकार सुनकर सोच कर रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे आनन-फानन में उपचार के लिए खैर सीएचसी ले गए मां से जिला अस्पताल मलखान सिंह भेज दिया यहां से युवक की हालत को देखते हुए मेडिकल रेफर कर दिया।

✒️कोतवाली क्षेत्र में ससुरालीजनों ने दामाद और धेवते को बुरी तरह पीटकर किया घायल
शहर कोतवाली क्षेत्र इस्लामनगर मुल्ला पाड़ा निवासी रहीस पुत्र शकील ने आरोप लगाते हुए बताया मेरी पत्नी नूरी कई दिन से अपने मायके मोहल्ले में चली गई है अपने पिता गुल्लू के यहां शुक्रवार की सुबह मुझे धोखे से अपने घर बुला लिया और कहा कि बैठ कर बात करनी है बात करते-करते मुझसे ₹600000 मांगे कहा कि मेरी बहन से तलाक दे दे और मैं अपने भांजी की शादी करूंगा मैंने मना कर दिया उसी दौरान मेरा बेटा सानू भी मौके पर पहुंच गया इतनी ही देर में मेरे साले जफर समीम साली फातमा ससुर गुल्लू सात सावरा सभी लोगों ने मिलकर अचानक मुझे वह मेरे बेटे को पकड़ लिया और मेरे सर पर लोहे के पाइप से प्रहार कर दिया मुझे बचाने आए मेरे बेटे सानू को भी बाल पकड़कर नीचे गिरा दिया और उसके साथ सभी लोगों ने मिलकर बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया हमारे द्वारा शोर मचाने पर काफी लोग एकत्रित हो गए सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची घायल पीड़ित रहीस को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह लेकर आई घटना की जानकारी पीड़ित घायल ने दी।

✒️लगातार चल रही है अवैध  अतिक्रमण  पर कार्रवाई वसूला जा रहा है जुर्माना
नगर आयुक्त अमित आसेरी के आदेश के अनुपालन में सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद सिंह की देखरेख में आज प्रवर्तन दल और खाद्य निरीक्षक योगेंद्र यादव,अनिल सिंह और अनिल आजाद ने स्वर्ण जयंती नगर रोड पर पॉलिथीन और अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जिसमें 13300 का जुर्माना भी लगाया l नगर निगम प्रवर्तन टीम ने अवैध अतिक्रमण करने वालों से कहा भविष्य में दोबारा अतिक्रमण करने पर दंडात्मक एवं विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी प्रवर्तन दल से अशोक कुमार शर्मा मुनेश कुमार पुलिस विभाग व अन्य स्टाफ मौजूद था

✒️लोधा कस्बा में ताले तोड़कर विद्यालय,सचिवालय और ट्यूवैल में चोरी
थाना व कस्बा लोधा के प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या विमलेश सगर शुक्रवार को जैसे ही स्कूल पहुंची तो देखा कि सभी कमरों के कुंडे और अलमारी खुले पड़े थे जिनमें से छः पंखे,एक गद्दा, फर्स,कुर्सी व अन्य सामान चोरी हो चुका था इसकी सूचना पुलिस को दी गयी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की।प्रधानाध्यापिका विमलेश सगर एवं ग्राम प्रधान शीलू ठाकुर ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।

✒️प्रबुद्ध नागरिकों से जाना शहर का हाल-अलीगढ़ को बेहतर बनाने के लिए हुआ मंथन
प्रबुद्ध नागरिकों के साथ आहूत
जवाहर भवन में बैठक शहर के प्रमुख बुद्धिजीवी सामाजिक संगठन व्यापारी संगठन से आए लोगों से नगर आयुक्त ने दुकानों व प्रतिष्ठानों के कूड़े को नियत स्थल पर डालने कूड़ेदान का इस्तेमाल करने साफ सफाई हो जाने के पश्चात दोबारा कूड़ा न डालने के बारे में बताते हुए कहा दुकान के बाहर कूड़ा होने से लक्ष्मी का वास नहीं होता दुकान और प्रतिष्ठान में साफ-सफाई जिस तरह हम ध्यान रखते हैं उसी तरह शहर की सफाई का भी हमें ध्यान रखने की जरूरत है तभी अलीगढ़ कुछ सुंदर और बेहतर अलीगढ़ बनेगा।
प्रबुद्ध नागरिकों को नगर आयुक्त ने वर्तमान डेंगू के बढ़ते प्रकोप से सावधान रहें घर में पानी एकत्रित ना होने के बारे में भी विस्तार से जानकारी दें। बैठक में नागरिकों ने सड़कों पर मेनहोल के ढक्कन लगाने सुबह की पारी में कूड़ा जल्द से जल्द उठाने आम नागरिकों को सड़क किनारे लगने वाले जाम से निजात दिलाने नाले नालियों की सफाई नियमित कराने सड़क पर झाड़ू लगाने के साथ-साथ पब्लिक से बेहतर संवाद और समन्वय स्थापित करने जैसे जन उपयोगी सुझाव दिए।
बैठक में जनहित सुझावों पर बोलते हुए नगर आयुक्त ने कहा अलीगढ़ नगर निगम जन आकांक्षाओं के आधार पर अलीगढ़ को बेहतर अलीगढ़ बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है और इस प्रयास को सफलता शहर वासियों के सहयोग से ही मिलेगी।बैठक में उप नगर आयुक्त राजकिशोर प्रसाद कर अधीक्षक राजेश जैन सभापति यादव तरुण मोहन पाठक, स्मार्ट सिटी पीआरओ उमैर इफ्तिखार, अहसान रब,संजय सक्सेना, देश दीपक सहित प्रबुद्ध नागरिकों में अर्चना अग्रवाल,एडवोकेट मानव महाजन,मनोज शर्मा,अनुभा सिंह,आर्टिस्ट मिंटू डागौर,राकेश कुमार,पानी बचायो देश प्रवीण आर्य,दिनेश वार्ष्णेय, कल्पना सिंह, पंकज कुमार,निशा शर्मा, जीतेन्द्र शर्मा,आहुति सस्था से अशोक चौधरी,दीपक गर्ग गौरव शर्मा, मास्टर ओमप्रकाश,सतीश माहेश्वरी,नवरत्न नाथ मैसी,अनूप कुमार गुप्ता,अनिल सेंचुरी,हरि किशन अग्रवाल,इमरान अहमद,उपेंद्र गुप्ता,पंकज धीरज,विवेक, दीपक गर्ग,आरती मित्तल,दिनेश शर्मा,प्रभाकर चौधरी,अमरीक सिंह,राची सिंह, इरफ़ान खान,राकेश कुमार,रशीद आलम, शिव शर्मा,दिनेश कुमार, निकुंज द्विवेदी,मनोज आर्य, होमेश शर्मा,सुशील सिंह,नमन रावत,पंकज शर्मा, आशीष पॉल, सतीश चंद्र शर्मा आदि मौजूद थे।

✒️जनपद में काली नदी के प्रवेश एवं निकास स्थान पर सर्वे कराने के निर्देश
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला गंगा, जिला पर्यावरण, जिला वेटलैंड एवं जिला वृक्षारोपण समिति की संयुक्त बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। प्रभागीय वन अधिकारी दिवाकर वशिष्ट ने अवगत कराया कि राष्ट्रीय गंगा समिति की बैठक शीघ्र ही होने वाली है एवं उसके परिप्रेक्ष्य में जो एजेंडा कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा जारी किया गया है उसके अनुरूप सभी विभाग कार्य कर समय से उसकी अनुपालन आख्या जिला गंगा समिति को उपलब्ध कराएं। जिला गंगा समिति के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने गंगा की सहायक काली नदी का जनपद में सर्वे करने के निर्देश संबंधित उप जिलाधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि काली नदी के सर्वे से यह ज्ञात हो सकेगा कि जनपद में काली नदी के प्रवेश पर और जनपद से काली नदी के निकलने पर कहां पर अधिक प्रदूषण हो रहा है ताकि उन कारणों को चिन्हित कर उसके उपचार की रणनीति तैयार की जा सके।जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए गए कि गंगा नदी किनारे स्थित 8 गंगा ग्रामों में विशेष रुप से सफाई अभियान चलाते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण भी कराया जाए। उन्होंने घर-घर कूड़ा उठाने के निर्देश देते हुए कहा कि सूखे एवं गीले कूड़े का अलग से निस्तारण किया जाए ताकि सभी गंगा ग्राम स्वच्छ गंगा ग्राम घोषित किये जा सकें।

✒️विशेष पुनरीक्षण तिथि 20 नवम्बर को छूटे मतदाता जुड़वायें अपना नाम
जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 09 नवम्बर को किया जा चुका है। संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 09 नवम्बर से 08 दिसम्बर तक आलेख्य प्रकाशन अवधि में दावे और आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी। उन्होंने बताया कि इसके लिये विशेष अभियान की तिथि 20 नवम्बर, 2022 दिन रविवार को जनपद के समस्त मतदान केन्द्रों पर बीएलओ, पदाभिहित अधिकारी प्रातः 10.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक उपस्थित रहेंगे, किसी भी प्रकार की शिकायत एवं समस्या के समाधान के लिये जिला निर्वाचन कार्यालय स्थित ई0वी0एम0 वेयर हाउस के दूरभाष नम्बर 0571-2400582 को कॉल सेण्टर के रूप में क्रियाशील किया गया है।सभी निर्वाचक नामावलियों में नाम दर्ज कराये जाने के लिये फार्म-6, प्रवासी मतदाताओं के लिये फार्म-6ए मतदाता सूची में आधार नम्बर, लिंक कराये जाने के लिये सम्बन्धित साक्ष्यों सहित भरकर बूथ लेविल अधिकारी को सम्बन्धित मतदेय स्थल पर एवं सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।

✒️वृहद रोजगार मेले का आयोजन श्री रघुनन्दन इण्टर कालेज छर्रा में 22 नवम्बर को
सहायक निदेशक सेवायोजन अनिल कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि 22 नवम्बर को प्रातः 10.00 बजे से मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत चयनित आकांक्षात्मक विकास खंण्ड गंगीरी में एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन श्री रघुनन्दन इण्टर कालेज छर्रा में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा। मेले में 25 कम्पनियों द्वारा लगभग 3150 रिक्त पदों पर चयन कर बेरोजगारों को स्थल पर ही आफरलैटर वितरित किये जायेंगे.उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में प्रेरणा इन्नोवेटिव सोल्यूंसस प्रा0लि0 नोयडा, टाईम्स ग्रुप प्रा0लि0 दिल्ली, विषय कुशल इण्डिया प्रा0लि0 नोयडा, के07 सौल्यूंसस न्यू दिल्ली, होण्डा आटो मैनेजमेन्ट सर्विस प्रयागराज, भारतीय बौद्धिक विकास समिति उ0प्र0 कासगंज, जी04एस0 सिक्योर सोल्यूंसस प्रा0लि0 गुडगांव,  एवं अन्य के द्वारा सोलर मार्केटिग एण्ड सर्विस, अप्रेन्टिशिप, अकाउण्टेन्ट, प्रोडक्शन एसोसिएट, सिक्योरिटी गार्ड, कम्प्यूटर आपरेटर, सेल्स, वेलनेस एडवाईजर, सुपरवाईजर, स्टोर इंचार्ज, पैकिंग इन्चाज, टैक्नीशियन, टेलीकालर आदि के पदों पर हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक,  आई0टी0आई0, डिप्लोमा, बी0टैक0, बी0बी0ए0, एम0बी0ए0 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक पंजीकृत अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल https://sewayaojan.up.nic.in  पर ऑन लाइन आवेदन करें।  किसी भी असुविधा के लिये सेवायोजन कार्यालय 
एवं दूरभाष 0571-2403304, 9639488583 से सम्पर्क किया जा सकता है।

✒️मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न
मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर निगम अलीगढ द्वारा औद्योगिक इकाईयों पर आरोपित सम्पत्ति कर, जल कर से सम्बन्धित रहा। जनपद के प्रमुख उद्योगपति दिनेश चन्द्र वार्ष्णेय एवं विवेक कुमार वार्ष्णेय द्वारा यह मांग की गयी कि नगर निगम, इन्डस्ट्रीयल एक्ट में उल्लेखित व्यवस्था के अनुसार औद्योगिक इकाईयों को कर में 25 प्रतिशत की छूट दे सकती है जोकि नगर निगम अलीगढ द्वारा नहीं दी जा रही है। इसी प्रकार उनके द्वारा यह मांग की गयी कि औद्योगिक इकाईयों के लिये आंगणन किये जाने वाले सम्पत्ति कर का आधार औद्योगिक क्षेत्र में आयुक्त एवं निदेशक उद्योग द्वारा निर्धारित दर पर होना चाहिये
मण्डलायुक्त द्वारा नगर निगम से उपस्थित कर निर्धारण अधिकारी को उपरोक्त दोनों बिन्दुओं का परीक्षण कर शासन से मार्गदर्शन प्राप्त करने के निर्देश दिये। बैठक का संचालन संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त सर्वेश चन्द्र, उद्यमी लल्लू सिंह, चन्द्रशेखर शर्मा, नेकराम शर्मा, अखिलेश चन्द्र गुप्ता, बृजमोहन गुप्ता, सुनील दत्ता, ओपी राठी, डीएलसी सियाराम, एलडीएम ए0के0 सिंह, सीएमओ डा0 नीरज त्यागी समेत अन्य अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहे।

✒️रिश्वत लेने वाला लेखपाल भगवान सिंह सस्पेंड
इगलास। तहसील के हल्का तोछीगढ़ पर तैनात एक लेखपाल वीडियो में रिपोर्ट लगाने के नाम पर रिश्वत लेते हुए दिख रहा है। प्रसारित वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने लेखपाल को सस्पेंड कर दिया है।शुक्रवार को एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। इस वीडियो में एक कमरे में बैठे व्यक्ति द्वारा रुपये लिए जा रहे हैं। वीडियो में दिख रहा व्यक्ति तहसील के हल्का तोछीगढ़ पर तैनात लेखपाल भगवान सिंह बताया जाता है। कहा जा रहा है कि किसी मामले में रिपोर्ट लगाने के नाम पर लेखपाल द्वारा रिश्वत ली गई। इस मामले में संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने कार्रवाई की है। एसडीएम भावना विमल ने बताया कि प्रथम दृष्टया रिश्वत लेने का मामला संज्ञान में आया है। लेखपाल भगवान सिंह को संस्पेंड कर तहसील कार्यालय से अटैच किया गया है। आरोप पत्र जारी किया है, इसकी जांच तहसीलदार को सौंपी गई है।शुक्रवार को एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। इस वीडियो में एक कमरे में बैठे व्यक्ति द्वारा रुपये लिए जा रहे हैं। वीडियो में दिख रहा व्यक्ति तहसील के हल्का तोछीगढ़ पर तैनात लेखपाल भगवान सिंह बताया जाता है। कहा जा रहा है कि किसी मामले में रिपोर्ट लगाने के नाम पर लेखपाल द्वारा रिश्वत ली गई। इस मामले में संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने कार्रवाई की है। एसडीएम भावना विमल ने बताया कि प्रथम दृष्टया रिश्वत लेने का मामला संज्ञान में आया है। लेखपाल भगवान सिंह को संस्पेंड कर तहसील कार्यालय से अटैच किया गया है। आरोप पत्र जारी किया है, इसकी जांच तहसीलदार को सौंपी गई है।

✒️सरकारी जमीन पर पुन: कब्जा करने पर दर्ज कराई रिपोर्ट
इगलास। तहसीलदार सौरभ यादव ने बताया कि गांव अलीपुर के मजरा लालपुर में सरकारी जमीन पर अबैध कब्जा कर लिया गया था। शिकायत पर जांच के बाद विगत 24 मई को अबैध कब्जा हटवाकर सरकारी जमीन को खाली करा दिया था। इसके बाद हल्का लेखपाल राष्ट्र गौरव ने जांच की तो पाया गया कि सरकारी जमीन गाटा संख्या 316 पर पुनः पप्पू सिंह व चंद्रपाल पुत्रगण महावीर, वीरपाल सिंह पुत्र शंकरलाल, रामवीर सिंह पुत्र करन सिंह, विनोद कुमार पुत्र गोपाल, महेश कुमार पुत्र बच्चू सिंह, राधेश्याम व बनी सिंह पुत्रगण भूदेव सिंह ने बिटोरा, बुर्जी व घूरा डालकर अवैध कब्जा कर लिया है। सभी आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

✒️महिला के साथ की मारपीट, रिपोर्ट दर्ज
इगलास। कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला चमन निवासी बबली पत्नी दिनेश का कहना है कि कुछ दिन पहले उसका पति अपनी बहनों के यहां गांव फतेहगढ़ी थाना खैर चला गया था। गुरुवार की रात्रि करीब 11 बजे पति अपनी बहन चंद्रवती व नहना के साथ घर आया। आरोप है कि तीनों ने मिलकर महिला के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। वहीं कोतवाली क्षेत्र के गांव तोछीगढ़ निवासी संतोष कुमार पुत्र भरत सिंह का कहना है कि थाना गौंड़ा के गांव रजाबल निवासी मुकेश उर्फ मुक्के ने मोबाइल से काल किया था। आरोप है कि फोन पर बात करने के दौरान उसको तथा भाई व पिताजी को गाली-गलौज करने के साथ जान से मारने की धमकी दी। दोनों घटना के संबंध में कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।





| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन