समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

22 नवम्बर 2022

➡️नमो नमो क्रांति फाउंडेशन की ओर से सुजीत शुक्ला को लखनऊ जिला अध्यक्ष की मिली जिम्मेदारी ।
नमो नमो क्रांति फाउंडेशन देश का एक सामाजिक संगठन है इस संगठन का कार्य पूरे समाज को एकजुटता से बांधना और सरकार की योजनाओं को जन जन तक बातचीत के माध्यम से पहुंचाना और गरीबों की सेवा करना है यह संगठन इस समय देश में काफी तेजी से बढ़ रहा है।और सभी जाति व समाज के लिए कार्य करना इसका मकसद एस है और सभी जाति और धर्म के लोग इसने जुड़ कर कार्य कर रहे है।
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here 
  इसी क्रम में लखनऊ जिला अध्यक्ष सुजीत शुक्ला को बनाया गया
नमो नमो क्रांति फाउंडेशन की संस्थापक रीपू सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल पांडेय प्रदेश अध्यक्ष दीपक तिवारी की आज्ञा अनुसार सुजीत शुक्ला  को जिलाअध्यक्ष अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है जिला अध्यक्ष अध्यक्ष सुजीत शुक्ला ने बताया जो इतनी बड़ी हमको जिम्मेदारी मिली है मैं इसको बखूबी निभाऊंगा संगठन का विस्तार करूंगा समाज सेवा के स्तर पर हमेशा गरीबों की सेवा करता रहूंगा जो हमारे लायक बनेगा हमेशा में संगठन के लिए खड़ा रहूंगा ।

➡️कासगंज : राष्ट्रीय लोधी महासभा का सदस्यता अभियान का शुभारंभ 23 नवंबर से मथुरा
राष्ट्रीय लोधी महासभा के प्रदेश प्रभारी विजय राजपूत ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया की राष्ट्रीय लोधी महासभा पूरे देश में सदस्यता अभियान का शुभारंभ  मनोज गार्डन सौंख रोड मथुरा मे करने जा रही है जिसमें प्रथम सत्र में उत्तर प्रदेश के मथुरा शहर से 23 नवंबर 2022 को सदस्यता अभियान का प्रारंभ राष्ट्रीय लोधी महासभा की संस्थापक अनुपमा सिंह लोधी स्वतंत्र निदेशक केंद्रीय भंडार निगम भारत सरकार के कर कमलों द्वारा किया जाएगा जिसमें उत्तर प्रदेश के सभी लोधी  बाहुल्य जनपदों में सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को गति प्रदान की जाएगी इस संबंध में पूरे जोर-शोर से तैयारी कर सदस्यता अभियान के लिए प्रत्येक जिले में जिला प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे और उन के माध्यम से प्रत्येक जिले में सदस्यता अभियान का कार्य प्रारंभ किया जाएगा जनपदों में सदस्यता कार्यक्रम 23 नवंबर 2022 से 31 जनवरी 2024 तक चलेगा जिसमें जिले से लेकर विधानसभा स्तर तक घर घर जाकर सदस्य बनाए जाएंगे  प्रथम चरण में 30 जिलों में सदस्य अभियान चलाया जाएगा सदस्यता अभियान चलाते समय प्रदेश के  पदाधिकारी तथा जिलों के पदाधिकारी संगठन के कार्य से एकजुट होकर के सदस्यता को गति प्रदान करेंगे 23 नवंबर को मथुरा की तपोभूमि के स्थान मनोज गार्डन  सौंख रोड  पर राष्ट्रीय लोधी महासभा  राष्ट्रीय संगठन संस्थापक श्रीमती अनुपमा सिंह लोधी स्वतंत्र निदेशक केंद्रीय भंडार निगम भारत सरकार राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रदेश पदाधिकारी उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के जिला अध्यक्ष महामंत्री तथा सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष को सदस्यता अभियान के लिए संबोधित  करेंगी ।

➡लखनऊ- व्यापारियों का संगठन कानपुर से लखनऊ पहुंचा,राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के ज्ञापन सौंपने पहुंचे,विधानसभा के बाहर धरना देकर निकाला मार्च,बापू भवन से लेकर विधानसभा तक किया मार्च,विधानसभा के सामने व्यापारियों ने दिया धरना,कृषि कानूनों को लागू किए जाने की मांग रखी,मंडियों में 0.25% मंडी शुल्क लागू की मांग की,तीन मांगों को लेकर व्यापारियों ने की नारेबाजी.

➡लखनऊ- औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल नंदी ने दिया निमंत्रण,ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 को पत्र लिखकर निमंत्रण, 13 देशों के औद्यौगिक मंत्रियों को दिया आने का निमंत्रण, यूएई, जापान, जर्मनी, थाईलैंड, मैक्सिको, सा.अफ्रीका को पत्र, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, नीदरलैंड, बेल्जियम को निमंत्रण, कैनेडा के औद्यौगिक विकास मंत्रियों को GIS का न्यौता।

➡लखनऊ- दो पक्षों में रास्ते के विवाद को लेकर खूनी संघर्ष,खूनी संघर्ष में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल,BKT के अस्पताल में घायलों को किया गया भर्ती,डॉक्टरों ने आधा दर्जन घायलों को भेजा ट्रामा सेंटर,राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र का मामला.

➡लखनऊ- जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने किया एलान,जल जीवन सर्वेक्षण में यूपी को मिली बड़ी उपलब्धि,उत्तर प्रदेश के 5 जिलों की टीमें होंगी सम्मानित,हर घर जल पहुंचाने के अभियान में जुटी सरकार.

➡लखनऊ- मत्स्य मंत्री संजय निषाद का बयान,मैनपुरी में बीजेपी प्रत्याशी को जीत मिलेगी-निषाद,जनता का पूरा सहयोग BJP को मिलता रहा-निषाद,बीजेपी प्रत्याशी भारी वोटों से जीतेंगे- निषाद.

➡लखनऊ- CM योगी के गुजरात चुनाव प्रचार का दूसरा दिन,गुजरात चुनाव में BJP के स्टार प्रचारक हैं CM योगी,छोटा उदयपुर, खेड़ा,पोरबंदर जिलों में करेंगे जनसभा.

➡लखनऊ- यजदान बिल्डिंग की ध्वस्तिकरण की कार्रवाई रोकी गई,फिल्हाल अभी कोई आदेश अधिकारियों को नहीं मिला,कल दोबारा की जाएगी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई.

➡शामली- जिले में बड़े पैमाने पर रेत खनन चल रहा,खनन करने वालों ने नदी के बीच धारा मोड़ी,यमुना के बीच भारी मशीनें चलाकर रेत खनन,कैराना के गांव मामौर और मंडावर में रेत खनन,झिंझाना के नाई नगला में मशीनों से रेत खनन,किसानों ने डीएम शामली से शिकायत की,खनन अधिकारी की माफियाओं से मिलीभगत,शामली जिलाधिकरी की भूमिका भी संदिग्ध,सरकार को लगा रहे लाखों रुपये राजस्व का चूना,खनन माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं की.

➡शामली- शामली में मेरठ एसटीएफ की छापेमारी,हथियार तस्करों की तलाश में छापेमारी,STF की 5 टीमें जिले में छापेमारी कर रही,पूछताछ के लिए दो संदिग्ध हिरासत में,विदेशी हथियार तस्करों की तलाश में छापेमारी,नेशनल इनपुट के बाद शामली में छापेमारी,एसटीएफ के एडिशनल एसपी बृजेश सिंह मौजूद,शामली के साथ अन्य कई जिलों में भी छापेमारी,वेस्ट यूपी से जुड़े हैं विदेशी हथियार तस्करों के तार,फिलहाल शामली कोतवाली में पूछताछ जारी.

➡अयोध्या- काशी तमिल संगमम के अतिथि कल पहुंचेंगे अयोध्या,216 अतिथियों की कल अयोध्या पहुंचेगी पहली टोली,रामलला का पूजन कर मंदिर निर्माण का करेंगे अवलोकन,रामलला देवस्थानम रामकोट में भी करेंगे दर्शन पूजन,प्रशासन ने अयोध्या-फैजाबाद में आरक्षित किए कई होटल,जन्मभूमि परिसर में भी होगा अतिथियों का भव्य स्वागत,21 नवंबर से 17 दिसंबर तक 12 टोली में आयेगीं अयोध्या.

➡हरदोई- न्यायालय के आदेश पर धोखाधड़ी का FIR दर्ज,DSO, पूर्ति निरीक्षक समेत कोटेदार पर FIR दर्ज,फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्रों पर लाइसेंस देने का आरोप,अधिकारियों पर भी मिलीभगत कर लाइसेंस देने का आरोप,कम मात्रा में राशन देने,अधिक मूल्य लेने का भी आरोप,संडीला कोतवाली में 3 लोगों के विरुद्ध एफआईआर,कोथावा ब्लॉक की हरैया ग्राम पंचायत का मामला.

➡मुरादाबाद- पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने,बच्चे के इलाज में पुलिस ने की आर्थिक मदद,बच्चे के दिल में बताया जा रहा है छेद,पैसे न होने से नहीं हो पा रहा ऑपरेशन,सूचना मिलते ही देर रात पहुंची पुलिस,थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बच्चे की आर्थिक मदद,सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो,मुरादाबाद के कुन्दरकी थाना क्षेत्र का मामला.

➡अयोध्या- अयोध्या मंडल के अंडर-19 महिला क्रिकेट का समापन, खिलाड़ियों को नवदीप रिणवा ने किया सम्मानित, कमिश्नर नवदीप रिणवा ने खिलाड़ियों को दी बधाई, बच्चियों को खेल में लाए परिजनों से की अपील-कमिश्नर , GGIC में कमिश्नर ने सभी को किया सम्मानित, प्रदेश के अयोध्या मंडल को मिला था प्रथम स्थान।

➡मेरठ- अवैध कटान की सूचना पर छापेमारी,मौके से भारी मात्रा में मीट बरामद किया,पुलिस ने मीट का सैंपल लेकर लैब भेजा,पुलिस ने 8-9 लोगों को हिरासत में लिया,पुलिस ने 11 जिंदा पशु भी किए बरामद,पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही पुलिस,भैंस चोरी कर करते थे आरोपी कटान,मेरठ के थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र का मामला.

➡कानपुर- नाले के भीतर खड़े होकर युवक का अनूठा प्रदर्शन,खुले नाले और गंदगी से परेशान होकर किया प्रदर्शन,खुले नाले को ढकने और सफाई कराने की मांग की,नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शनकारियों की नारेबाजी,पार्षद के खिलाफ लोगों में आक्रोश देखने को मिला,डीबीएस कॉलेज कच्ची बस्ती में किया गया प्रदर्शन.

➡कानपुर- MLA महेश त्रिवेदी के गुर्गे की एक और नई करतूत,विधायक के गुर्गे समेत 9 पर धोखाधड़ी का केस दर्ज,विधायक के खास गुर्गे का भाई भी है हिस्ट्रीशीटर,शहर में विभिन्न थानों में 27 मुकदमे हैं दर्ज,कई लोगों के मकान, जमीन पर कर चुका है कब्जा,DCP साउथ जोन के जूही थाने में दर्ज है मुकदमा.

➡अयोध्या- बब्लू खान के समर्थन मे खड़े हुए हिन्दू संगठन, राममंदिर संगठन के समर्थन है मुस्लिम बब्लू खान, मौलाना अल्ताफ हुसैन के खिलाफ जांच की मांग, अल्ताफ पर रोहगियों को बसाने का आरोप, बने आधार कार्ड,राशन कार्ड के जांच की मांग, अल्ताफ के खिलाफ हो प्रमुखता से जांच।

➡कानपुर- पति की तलाश में दर-दर भटकने को मजबूर पत्नी,बीते 20 अगस्त को पति घर से हो गया था गायब,पीड़िता ने गोविंद नगर थाने में गुमशुदगी लिखाई,पीड़िता ने पति के साथ अनहोनी की जताई आशंका,गोविंद नगर थाने के महादेव नगर का है मामला.

➡आगरा- ओपी ग्रुप एक बार फिर आया सुर्खियों में,ओपी चैन ग्रुप के खिलाफ लोगों ने की नारेबाजी,ओपी ग्रुप से लोगों का उठ रहा है भरोसा,बिल्डिंग के बाहर खड़े लोगों ने की नारेबाजी,फ्लैटों को समय पर ना देने का है मामला,फ्लैट के पैसे देने के बाद लोग हो रहे परेशान.

➡लखनऊ- क्रिसमस से पहले ईसाई समुदाय ने बड़ी रैली निकाली,हजरतगंज से कैथड्रेल चर्च तक कैंडल लेकर पैदल मार्च,सेंट फ्रांसिस स्कूल से होते हुए कैथड्रेल चर्च तक मार्च,बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग मौजूद रहे,चर्च में कैंडल जलाकर ईसामसीह को किया याद.

➡कानपुर- अग्निशमन विभाग ने जारी की चेतावनी,ऊंचे अपार्टमेंट के गलियारों में सेफ पैसेज का नोटिस,उसके बाद भी नहीं मानने पर होगी सख्त कार्रवाई,फायर NOC का भी नहीं किया जाएगा नवीनीकरण,अग्निकांड, भूकंप में सीढियां होती है 'सेफ पैसेज.' 

➡कन्नौज - खनन विभाग की रिपोर्ट के बाद बड़ी कार्रवाई, खनन माफियाओं में विवाद पर मांगी थी रिपोर्ट, एसपी ने 3 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया, तत्कालीन कोतवाल आलोक दुबे निलंबित हुए, चौकी इंचार्ज सुनील चौधरी,एक सिपाही निलंबित।

➡सिद्धार्थनगर- पीपुल्स इंटर कॉलेज की प्रबंधन समिति का गंभीर आरोप,हाईकोर्ट के आदेश को नहीं मानता सिद्धार्थनगर का प्रशासन ,कॉलेज की जमीन पर अवैध अतिक्रमण का लगाया आरोप, हाईकोर्ट के आदेश का डुमरियागंज में हो रहा उल्लंघन।

➡सोनभद्र- समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन,फॉगिंग,एंटी लारवा का छिड़काव ना होने से नाराज,जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की,सपा के पूर्व जिला सचिव के नेतृत्व में प्रदर्शन,रॉबर्ट्सगंज के स्वर्ण जयंती चौक पर प्रदर्शन.

➡रायबरेली- 21 नवंबर को सलोन आएंगी केंद्रीयमंत्री स्मृति ईरानी, एक दिवसीय दौरे पर सलोन विधानसभा पहुंचेंगी स्मृति, स्वैच्छिक रक्तदान समेत कई कार्यक्रम में होंगी शामिल, लखनऊ से सड़क मार्ग से रायबरेली पहुंचेंगी केंद्रीय मंत्री।

➡बाराबंकी- यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने सड़क पर उतरे यमराज,ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को पढ़ाया नियमों का पाठ,यातायात नियमों का पालन करने वाले को दिया आशीर्वाद,पटेल चौराहे पर यातायात माह के चलते किया जागरूक.

➡मेरठ- निकाय चुनाव को लेकर आयोजित हुई बैठक,SDM, CO के नेतृत्व में आयोजित हुई बैठक,बैठक में निकाय चुनाव को लेकर हुई चर्चा,नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई,किठौर कोतवाली में आयोजित हुई बैठक.

➡सोनभद्र- आपसी विवाद में पति-पत्नी की हुई मौत,कहासुनी के बाद पति ने खाया जहर,अस्पताल ले जाते समय पति की हुई मौत,पति की मौत के बाद पत्नी ने लगाई फांसी,पन्नूगंज थाने के तेलाड़ी मोड़ की घटना.

➡अयोध्या- सीएम योगी आदित्यनाथ का 27 नवंबर को दौरा,41वें रामायण मेले में शिरकत करेंगे सीएम योगी,3 दिवसीय रामायण मेले में उद्घाटन करेंगे सीएम,27 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगा रामायण मेला.

➡रायबरेली- ट्रैक्टर और बाइक में जोरदार हुई भिड़ंत,बाइक सवार की घटनास्थल पर हुई मौत,मौके से ट्रैक्टर समेत चालक हुआ फरार,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सलोन कोतवाली क्षेत्र की घटना.

➡सोनभद्र- सलखन फासिल्स पार्क में युवक का मिला शव,मृतक युवक के शरीर पर चोटों के निशान मिले,मृतक के शव की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस,चोपन थाने के सलखन फासिल्स पार्क का मामला.

➡सुल्तानपुर- गैंगस्टर का आरोपी मो.कैश घर से गिरफ्तार, कुर्की के लिए घर पहुंचने पर पुलिस ने पकड़ा, कई आपराधिक मामले मोहम्मद कैश पर दर्ज, हलियापुर थाने के डेहरियावां गांव का मामला।

➡फिरोजाबाद- 16 असलहाधारकों के लाइसेंस होंगे निरस्त,एसएसपी फिरोजाबाद में डीएम को भेजी रिपोर्ट,लाइसेंसी हथियारों के दुरुपयोग मामले की रिपोर्ट,SSP की कार्रवाई से लाइसेंस धारकों में हड़कंप.

➡नोएडा- सर्फाबाद में झुग्गी झोपड़ी में लगी भीषण आग,लाखों का सामान गरीबों का जलकर राख,मौके पर पहुंची दमकल आग बुझाने में जुटी,धीरे धीरे लगभग 35 झोपड़ियों तक पहुंची आग.

➡कानपुर- कानपुर में गांजा तस्करी का वीडियो वायरल,खुलेआम बेचा जा रहा अवैध तरीके से गांजा,पुलिस की नाक के नीचे गांजे की हो रही बिक्री,स्वरूपनगर थाना क्षेत्र का है वायरल वीडियो.

➡सुल्तानपुर- जिले में 207 जेसीबी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन,128 JCB मालिकों ने नहीं जमा किया टैक्स, 51 लाख रुपए जेसीबी का टैक्स है बकाया, एआरटीओ नंद कुमार ने दी जानकारी।

➡सहारनपुर- SDM नकुड रम्या आर ने की बड़ी कार्रवाई,अवैध उपखनिज से भरी 3 ट्रैक्टर ट्रॉली सीज,ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर चालक फरार हुआ,सहारनपुर के नकुड़ में एसडीएम की कार्रवाई.

➡नोएडा- खुले मैदान में कबाड़ में लगी भीषण आग,दमकल की 3 गाड़ियां पहुंचे पर पहुंची,थाना सेक्टर 113 की पुलिस फोर्स पहुंचे,सेक्टर 73 सर्फबाद में मैदान में लगी आग.

➡वाराणसी- श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में तमिल के लोग पहुंचे,दर्शन पूजन के बाद लोगों ने खाया बाबा का प्रसाद,लोगों ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का अवलोकन किया.

➡अयोध्या- अयोध्या पुलिस का बड़ा अभियान,विभिन्न थानों से 63 वारंटी गिरफ्तार,आरोपी कोर्ट से चल रहे थे वांछित,SSP प्रशांत वर्मा के आदेश पर गिरफ्तार.

➡फतेहपुर- धर्म परिवर्तन मामले फरार आरोपी गिरफ्तार, फरार आरोपियों की धरपकड़ में हुई गिरफ्तारी, आरोपी जानसन जैकब को लखनऊ से अरेस्ट।

➡रायबरेली- तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा,घटना स्थल पर बाइक सवार युवक की मौत,सलोन परशदेपुर मार्ग पर परवलिया में हादसा.

➡अयोध्या- बाइक में वेल्डिंग के दौरान लगी आग, आग से बाइक जलकर हुई राख, पूराकलंदर के चांदपुर हरबंस में हुआ हादसा।

➡देहरादून- BJP के पूर्व CM के बयानबाजी का मामला,कसरकार,पार्टी ने BJP प्रदेश अध्यक्ष को किया तलब, BJP अध्यक्ष महेंद्र भट्ट दिल्ली में किए गए तलब, अनर्गल बयानबाजी को लेकर दिए गए सख्त निर्देश, नेताओं,कार्यकर्ताओं का बयानबाजी रोकने के निर्देश, नेताओं,कार्यकर्ताओं को दिक्कत पर फोरम पर रखें बात, किसी समस्या को लेकर सार्वजनिक बयानबाजी से बचें, BJP मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने दी जानकारी।

➡देहरादून- CM पुष्कर धामी पीड़िता के पिता से की मुलाकात,छावला केस की पीड़िता के माता-पिता से मुलाकात,बेटी को न्याय दिलाने के लिए सम्भव प्रयासरत-CM,न्याय मंत्री किरेन रिजिजू से भी बात की है-CM,मामले में वकील चारू खन्ना से जानकारी ली-CM.

➡देहरादून- भाजपा जल्द ही संगठन का करेगी विस्तार,15 दिसंबर तक मंडल स्तर पर संगठन का विस्तार,कार्यकर्ताओं को सरकार में भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी,सीएम धामी का बीजेपी संगठन से लिस्ट देने का आग्रह,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दी जानकारी.

➡देहरादून- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का कल सचिवालय कूच,अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कल सचिवालय कूच ,कांग्रेस में शक्ति प्रदर्शन होता दिखाई दें रहा,कूच को सफल बनाने के लिए नेताओं को न्योता,‘मुद्दे उठाऊं,कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चल सकूं’

➡मसूरी - दिल्ली का युवक 100 मी. गहरी खाई में गिरा, सूचना पर SDRF टीम  ने घटनास्थल पर पहुंची, रोप स्ट्रेचर की मदद से किया सकुशल रेस्क्यू, SDRF टीम ने घायल को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा, मसूरी के कोलूखेत टोल टैक्स पास की घटना।

➡रुड़की- एसएसपी के सख्त निर्देश पर पुलिस अलर्ट,रुड़की पुलिस की स्पा सेंटरों पर छापेमारी,ताबड़तोड़ छापेमारी से क्षेत्र में मचा हड़कंप,आरोपियों पर जांच कर कानूनी कार्रवाई होगी-CO,गंगनहर पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास छापेमारी.

➡देहरादून- कांग्रेसियों में यात्राओं के कार्यक्रम लगातार जारी,हरीश रावत हरिद्वार में यात्रा की करेंगे शुरुआत,22 नवंबर को भारत जोड़ो यात्रा की करेंगे शुरूआत,रावत के मीडिया सलाहकार ने PC में दी जानकारी.

➡रुड़की- पुलिस ने स्पा सेंटर पर की छापेमारी,देहव्यापार की सूचना पर की छापेमारी,3 युवती समेत 2 युवक को हिरासत में लिया,पुलिस मामले में कर रही है पूछताछ,सिविल लाइन कोतवाली इलाके का मामला.

➡हरिद्वार- कांग्रेस ने हरिद्वार में बदले जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष होंगे सतपाल ब्रह्मचारी, ग्रामीण के अध्यक्ष होंगे राजीव चौधरी, रुड़की ग्रामीण अध्यक्ष वीरेंद्र जाति।

➡दिल्ली- उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे दिल्ली,MCD चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे CM धामी,दिल्ली में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री करेंगे रोड शो.

➡दिल्ली- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर दिल्ली में कार्यक्रम,22 नवंबर को सुषमा स्वराज भवन में होगी कार्यक्रम,सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में करेंगे शिरकत.

➡दिल्ली- MCD चुनाव के लिए बीजेपी ने किया रोड शो, आज अलग-अलग 14 जगहों पर रोड शो कियाउत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी शांति मार्ग पहुंचे, शांति मार्ग से रोड शो मंडावली गांव तक पहुंची, CM धामी के साथ सांसद गौतम गंभीर भी रहे।

➡दिल्ली- श्रद्धा मर्डर केस में एक और बड़ा खुलासा, आरोपी आफताब में तालाब में फेंका था सिर-सूत्र, मैदानगढ़ी के तालाब में फेंका था श्रद्धा का सिर, दिल्ली पुलिस ने एक तालाब को खाली कराया, आफताब की निशानदेही पर पुलिस का सर्च अभियान, तालाब खाली कराने के बाद शव के हिस्सों की खोज।

➡दिल्ली- उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी का भारत समाचार पर बयान, MCD चुनाव में दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी जीतेगी-धामी, ज्यादा से ज्यादा सीटों पर बीजेपी की जीत होगी- धामी, आप सरकार में दिल्ली में हुआ है भ्रष्टाचार- सीएम धामी।

➡दिल्ली- छावला केस में पीड़ित परिवार सीएम धामी से मिला,पीड़ितों ने सीएम धामी ने दिल्ली में की मुलाकात,मुख्यमंत्री धामी ने हरसंभव मदद का दिया आश्वासन,CM ने मामले में कानून मंत्री किरण रिजिजू से बात की,मामले से संबंधित वकील चारू खन्ना से जानकारी.









| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन