➡️मेरठ : 2022 को शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालय कबड्डी, महिला वर्ग प्रतियोगिता के दूसरे दिन लीग मैच का आयोजन किया गया ।
लीग मैच में प्रतिभाग करने वाली चार टीमें एनसीपी नोएडा, जनता वेदिक कॉलेज , बड़ौत, एन० एस० कॉलेज, मेरठ और मेरठ कॉलेज , मेरठ रही। अंकों के आधार पर प्रथम स्थान मेरठ कॉलेज ,मेरठ को, द्वितीय स्थान एन० एस० कॉलेज मेरठ की टीम को, तृतीय स्थान जनता वेदिक कॉलेज , बड़ौत, की टीम को व चतुर्थ स्थान एन ०सी ०पी ०ई ०, नोएडा की टीम को प्राप्त हुआ। विश्वविद्यालय द्वारा नामित पर्यवेक्षक व चयनकर्ता डॉ० डी० सी० मौर्य , डॉ० छाया चौधरी, व आयोजन सचिव डॉ० जितेंद्र कुमार बालियान
ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की महिला कबड्डी टीम का चयन किया। चयनित टीम सोनीपत में होने वाली अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी जो कि ०7 से 10 दिसंबर, 2022 को आयोजित होगी। अपराह्न में प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो० अंजू सिंह ने समस्त का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समस्त खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी व कहा कि खेल को मात्र जीतने और हारने के लिए ही न खेल कर सुचारू जीवन यापन के लिए खेलना चाहिए। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतियोगिता में श्री ०अमन सिंह जी ,विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष, श्री० हरवीर सुमन जी, वरिष्ठ समाजसेवी, आर्य समाज विद्वान व प्रचारक, श्री तेजपाल सिंह जी, राष्ट्रीय वॉलीबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी व श्री० राजन कुमार, क्रीड़ा भारती उपाध्यक्ष महाविद्यालय में उपस्थित रहे। सर्वांत में महाविद्यालय प्राचार्य व अन्य विशिष्ट अतिथियों ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाली छात्राओं को ट्रॉफियां प्रदान की। ०2 दिसंबर, 2022 से 5 दिसंबर, 2022 तक महाविद्यालय में ही चयनित छात्राओं हेतु प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया जाएगा। तत्पश्चात टीम महिला कबड्डी अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु सोनीपत जाएगी।
प्रतियोगिता के समापन दिवस में महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ ०भारती दीक्षित, डॉ० सुरेश कुमार जैन, डॉ० लता कुमार, डॉ ०मोनिका चौधरी, डॉ० गीता चौधरी ,डॉ०अनुजा गर्ग, डॉ० स्वर्णलता कदम, डॉ० एस ० पी ० राणा, डॉ० ऊषा साहनी , डॉ० विकास कुमार, डॉ० आवेश कुमार, डॉ० रंजन कुमार, डॉ० अरविंद कुमार की उपस्थिति सराहनीय रही। समारोह का संचालन डॉ० पूनम भंडारी व डॉ० भारती शर्मा के द्वारा किया गया।
➡️मेरठ : इनोवेटिव आईडियाज इस्तेमाल कर छात्राओं ने बनाए डेकोरेटिव आइटम ।
शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम. मेरठ में आज दिनांक 30-11-2022 को इंस्टिट्यूट ऑफ इनोवेशन काउंसिल (आई.आई.सी) के तत्वाधान में इनोवेटिव आईडियाज का इस्तेमाल कर कैसे डेकोरेटिव आइटम बना सकते है। प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया, जिसमें स्नातकोत्तर की छात्राओं के ग्रुप द्वारा विभिन्न प्रकार के डेकोरेटिव आइटम बनाए गए जिसमें खाली बोतल का इस्तेमाल कर लैंप, सॉल्ट लैंप, वॉल हैंगिंग, पुरानी लाइट प्लेट का इस्तेमाल कर, मधुबनी चित्रकारी कर, चाबी के छल्ले, फोन स्टैंड, घोंसला, डायरी, पत्थर कार्विंग कर गणेश जी की मूर्ति व कछुए वाला छल्ला, झूला, झोपड़ी,चाकू, फ्लावर पॉट आदि 100 प्रकार के आइटम इनोवेटिव आईडियाज इस्तेमाल कर बनाया। कार्यक्रम का आयोजन आई आई सी इन्नोवेटिव को ऑर्डिनेटर डॉ कुमकुम द्वारा करवाया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अंजू सिंह ने छात्राओं के इनोवेटिव आईडियाज की सराहना की और कहा कि कैसे इन्नोवेटिव आईडियाज इस्तेमाल कर घर में पड़ी वेस्ट चीजों का इस्तेमाल कर, उनसे डेकोरेटिव आइटम बना सकते हैं। आई आई सी प्रेसिडेंट डॉ रविन्द्र कुमार ने भी छात्राओं के प्रयास की सराहना की। ऑनलाइन प्लेटफार्म पर छात्राओं द्वारा प्रयास अत्यंत सराहनीय रहा। डॉ कुमकुम एवं डॉ गौरी ने छात्राओं को बताया कि कैसे इन आईडियाज को इस्तेमाल कर स्वरोजगार का साधन बना सकते हैं।प्रतियोगिता में मानवी, कुमकुम, अंशिका, अनुषा खान, काजल, तान्या, संगीता, अनामिका आदि ने भी प्रतिभाग किया।
➡️नमो नमो क्रांति फाउंडेशन की ओर से शिव कुमार निषाद को बहराइच जिला अध्यक्ष की मिली जिम्मेदारी ।
नमो नमो क्रांति फाउंडेशन देश का एक सामाजिक संगठन है इस संगठन का कार्य पूरे समाज को एकजुटता से बांधना और सरकार की योजनाओं को जन जन तक बातचीत के माध्यम से पहुंचाना और गरीबों की सेवा करना है यह संगठन इस समय देश में काफी तेजी से बढ़ रहा है।और सभी जाति व समाज के लिए कार्य करना इसका मकसद एस है और सभी जाति और धर्म के लोग इसने जुड़ कर कार्य कर रहे है। इसी क्रम में बहराइच जिला अध्यक्ष शिव कुमार निषाद को बनाया गया ।
नमो नमो क्रांति फाउंडेशन की संस्थापक रीपू सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल पांडेय प्रदेश अध्यक्ष दीपक तिवारी की आज्ञा अनुसार शिव कुमार निषाद को जिला अध्यक्ष बहराइच नियुक्त किया जाता है जिला अध्यक्ष शिव कुमार निषाद ने बताया जो इतनी बड़ी हमको जिम्मेदारी मिली है मैं इसको बखूबी निभाऊंगा संगठन का विस्तार करूंगा समाज सेवा के स्तर पर हमेशा गरीबों की सेवा करता रहूंगा जो हमारे लायक बनेगा हमेशा में संगठन के लिए खड़ा रहूंगा ।
| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com