➡लखनऊ- वजीरगंज अवैध बस स्टैंड के मामले में कार्रवाई, जांच में दोषी पाये गये दो सिपाही लाइन हाज़िर, अवैध बस स्टैंड मामले डीसीपी ने की कार्रवाई, वजीरगंज पुलिस का ड्राइवर, सिपाही लाइन हाजिर, कल जेसीपी एलओ ने की थी अवैध स्टैंड पर छापेमारी, पुलिसकर्मियों की सरपरस्ती में चल रहा था अवैध स्टैंड।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgDZ4pvxDEAQv6mOsHA4Lon4BgxbowZaF2dxmsSdMsM_D1SCLSgwr2efTxoINI6eXWML_KyUZkV9k4CHrGXP99L-fkSZyhNjMs6lK0MzTamCLcqOVZOWYrPKavMChRULFFhfnFgobjDXTzcv17ijQn2dRQdhhzgPhZExw6C4JIg74h25sUTiDXd44GV/w640-h360/InShot_20221005_095957970.jpg)
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज कार्यक्रम, सीएम का आज गोरखपुर, बलिया, वाराणसी दौरा, गोरखपुर में गोरक्षपीठ में जनता दर्शन कार्यक्रम,11 बजे कुंवर सिंह महाविद्यालय, बलिया पहुंचेंगे, पूर्व PM चंद्रशेखर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे, 11.25 बजे परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे, पुलिस परेड ग्राउंड में जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जनपद में सब्ज़ियों के निर्यात हेतु ट्रक का फ्लैग ऑफ, महिलाओं को टूल किट का वितरण करेंगे सीएम, 12.30 बजे निरीक्षण भवन,बलिया पहुंचेंगे सीएम योगी, 1.35 बजे महिंद्रा टेक्निकल कॉलेज, चंदौली पहुंचेंगे, 1.45 बजे परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास, जनसभा, 3.15 बजे, से, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे, 5.05 बजे वाराणसी पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी, 5.15 बजे सर्किट हाउस वाराणसी पहुंचेंगे मुख्यमंत्री।
➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री एके शर्मा की आज आवास पर होगी बैठक, सुबह 7.45 बजे से समीक्षा बैठक करेंगे एके शर्मा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक करेंगे, "नगर सेवा पखवाड़ा", स्वच्छता एवं संचारी रोग के संबंध में बैठक।
➡लखनऊ- राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद की आज तीसरी वर्षगांठ, आज 12 बजे CMS ऑडिटोरियम गोमतीनगर में कार्यक्रम, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक करेंगे शिरकत।
➡लखनऊ- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी का आज अमेठी दौरा , भूपेन्द्र सिंह चौधरी आज दोपहर 1 बजे अमेठी पहुंचेंगे, विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे, अमेठी में संगठनात्मक बैठक में सहभागिता करेंगे, शाम 5 बजे जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।
➡लखनऊ- स्वच्छता एवं संचारी रोग के संबंध में वीडियो कॉफ्रेंसिंग, नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा कल करेंगे वीसी, सुबह 7.45 बजे "नगर सेवा पखवाड़ा" के तहत वीसी करेंगे, अपने आवास 14 कालिदास पर समीक्षा बैठक करेंगे।
➡अयोध्या - राज्यमंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना का आज अयोध्या दौरा , अरुण कुमार सक्सेना रामलला-हनुमानगढ़ी का करेंगे दर्शन, चित्रांश वंशज महासभा के अधिवेशन में होंगे शामिल।
➡चंदौली- सीएम योगी आदित्यनाथ का चंदौली दौरा आज, 900 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास,लोकार्पण करेंगे, जनसभा को भी संबोधित करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, सीएम योगी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे , चंदौली के महेन्द्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में जनसभा।
➡शामली- पूरे दिन बंद पड़ी शामली चीनी मिल,बार-बार तकनीकी खराबी आने से बंद , मिल के बॉयलर में खराबी आई है., चीनी मिल बंद किसानों को मैसेज भेजा, शुगर मिल के बंद होने से किसान परेशान।
➡रायबरेली- जिले में बुखार से पीड़ित दो लोगों की मौत ,वृद्ध की जिला अस्पताल में बुखार से हुई मौत , महिला की प्राइवेट अस्पताल में बुखार से मौत, वायरल फीवर के लगातार बढ़ रहे मरीज , जिले में डेंगू के 3 नए मरीज आए सामने , अब तक डेंगू के 90 केस आ चुके है पॉजिटिव, लगातार डेंगू,वायरल फीवर का बढ़ रहा प्रकोप।
➡शामली- जिले में 313 पहुंचा एक्यूआई लेवल, जिले के लोगों की फूल रही है सांसे, 150 उद्योग शुक्रवार-शनिवार बंद किए,पहले के मुकाबले ज्यादा बढ़ा AQI, जनता को आंखों में जलन की शिकायत, अगले कुछ दिनों में हालात बिगड़ सकते हैं।
➡वाराणसी- बीएचयू के इमरजेंसी में मारपीट से मचा हड़कंप,तीमारदारों का इलाज शुरू करने में देरी का आरोप ,मरीजों को दिखाने गए परिजनों ने की मारपीट, घटना के बाद मौके पर पुलिस बल की तैनाती।
➡सुल्तानपुर- अधिवक्ता से अभद्रता करना एसओ को पड़ा मंहगा,अधिवक्ताओं के आक्रोश के बाद की गई कार्रवाई,एसओ अनिरुद्ध कुमार सिंह गोसाईंगंज लाइन हाजिर,कादीपुर कोतवाल राघवेन्द्र रावत को गोसाईंगंज का प्रभार, अनिल कुमार सिंह को मिला कादीपुर कोतवाली का प्रभार,सुल्तानपुर एसपी सोमेन वर्मा ने किया फेरबदल।
➡लखीमपुर खीरी- गोला गोकर्णनाथ को आज मिलेगा नया विधायक, आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी, 32 राउंड में होगी उपचुनाव के वोटों की गिनती , मंडी समिति में मतगणना की प्रक्रिया पूरी होगी, 7 प्रत्याशियों की किस्मत का आज होगा फैसला, मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं, मतगणना की प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली, मंडी समिति में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए, मंडी के भीतर अर्धसैनिक बल के जवान रहेंगे,बाहरी हिस्से की जिम्मेदारी पीएसी-पुलिस संभालेंगी, ड्रोन से पूरे परिक्षेत्र की निगरानी की जाएगी, मजिस्ट्रेट,सीओ भी सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहेंगे, ईवीएम से मतगणना के लिए 56 कर्मचारी लगाए गए।
➡बलिया- मुख्यमंत्री के आज आगमन को लेकर पुलिस मुस्तैद, DIG,DM, SP ने तैयारियों का देर रात जायजा लिया, ADG, DIG, SP के साथ भारी पुलिस बल रहेगा तैनात।
➡अमेठी- जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि की मां की पुण्यतिथि आज, प्रदेश सरकार के कई मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी रहेंगे, राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवीपाटन का उद्घाटन भी होगा, गरीब युवाओं के लिए ब्याज मुक्त ऋण का वितरण करेंगे, 8000 निराश्रित लाभार्थियों को कंबल वितरण भी किया जाएगा।
➡कानपुर- शमा ज्वैलर्स के मालिक से लाखों रुपए की टप्पेबाजी, बाइक सवार टप्पेबाज घटना को अंजाम देकर फरार, पीड़ित ज्वैलर्स के मालिक ने पुलिस से की शिकायत, घाटमपुर मंडी गेट के ए.के. मोटर्स के पास टप्पेबाजी।
➡कानपुर- मरीज का इलाज न करने के मामले में कार्रवाई, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मामले का लिया संज्ञान, पुलिस आरक्षी के वायरल वीडियो के संबंध में संज्ञान, कानपुर मंडल से 7 नवंबर तक तलब की रिपोर्ट, अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से तलब की रिपोर्ट , रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई।
➡गाजियाबाद- संदिग्ध हालत में युवक गोली लगने से घायल , गंभीर हालत में दिल्ली के अस्पताल में भर्ती, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी , टीला मोड़ क्षेत्र के जावली गांव की घटना।
➡कानपुर- सरकारी बस पर हुआ जमकर पथराव, किसी बात को लेकर हुई थी कहासुनी, रोडवेज बस पर किया गया पथराव, रोडवेज बस पर महिलाओं ने किया पथराव, पथराव होते ही सवारी जान बचाकर भागी, मेरठ से कानपुर आ रही थी रोडवेज बस, कल्यानपुर क्षेत्र के इंदिरा नगर मोड़ की घटना।
➡झांसी- झांसी-ग्वालियर रोड पर दो कारों की टक्कर, कार सवार गंभीर रूप से घायल,एक की रास्ते में मौत, सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती, सीपरी बाजार के करारी पुल के पास की घटना।
➡देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम, महा जनसम्पर्क अभियान कार्यक्रम जाएंगे धामी, आज कुल्लू में 11.30 बजे से 12.30 बजे तक कार्यक्रम, 4 बजे देहरादून पहुंचेंगे सीएम पुष्कर सिंह धामी, उत्तराखण्ड लोक विरासत-2022 कार्यक्रम में जाएंगे, 6.45 से 7.30 बजे तक रेजर्स ग्राउंड में कार्यक्रम, आज 8 बजे गढ़ कौथिग मेला-2022 में शामिल होंगे , गढ़वाल भातृ मंडल संस्था की ओर से कार्यक्रम, देहरादून के बेल रोड क्लेमेन्टाउन गढ़ भवन में कार्यक्रम।
| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com