समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

13 नवम्बर 2022


➡️कासगंज : नवजात शिशुओं की विशेष देखभाल कर रही है आशा कार्यकर्ता ।
-शुरू के 42 दिनों तक शिशु को होती है विशेष देखभाल की जरूरत ।
-माँ का दूध बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में काफी मददगार  है ।
शिशु के जन्म के 42 दिनों तक आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर नवजात का ख्याल रख रही है। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से नवजात को लेकर आशा कार्यकर्ता एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई रही है । साथ ही कमजोर नवजात शिशुओं की विशेष देखभाल के लिए आशा (एचबीएनसी) यानि गृह भ्रमण के दौरान आधारित नवजात की देखभाल करती है। नवजात शिशुओं के ख्याल रखने के लिए आशा कार्यकर्ता गृह भ्रमण कर माँ-बच्चे को स्वस्थ रखने, मां को खानपान के साथ साथ बच्चे को शुरू के छह माह तक केवल स्तनपान कराने, बच्चे को छूने से पूर्व हाथ धोने, बच्चा कहीं निमोनिया का शिकार तो नहीं हो रहा है आदि गतिविधियों की जानकारी दे रहीं हैं। 
कुसुमपुर की आशा मुन्नी देवी ने बताया कि प्रसव के बाद नवजात की बेहतर देखभाल की आवश्यकता होती है। खासतौर पर गृह प्रसव के मामलों में। शिशु जन्म के शुरुआती 42 दिन खास होते हैं। इस दौरान उचित देखभाल के अभाव में शिशु के मृत्यु की संभावना अधिक होती है। उन्होंने बताया  कि प्रसव से पहले से तैयारी करती हैं। सरकारी अस्पताल एवं गृह प्रसव दोनों स्थितियों में आशा घर जाकर 42 दिनों तक नवजात की देखभाल करती है। गृह भृमण के दौरान नवजात की देखभाल के बारे मे मां को बताती हैं | मुन्नी बताती है कि ग्रह भृमण के दौरान वे संस्थागत एवं गृह प्रसव दोनों स्थितियों में गृह भ्रमण कर नवजात शिशु की देखभाल करती है। संस्थागत प्रसव की स्थिति में 6 बार गृह भ्रमण करती है। इसमें जन्म के 3, 7, 14, 21, 28 एवं 42 वें दिवस पर भ्रमण का कार्य होता है। गृह प्रसव की स्थिति में सात बार गृह भ्रमण करती है। इसमें जन्म के 1, 3, 7,14, 21, 28 एवं 42 वें दिवस पर यह भ्रमण होता है। इसलिए गृह आधारित देखभाल जरूरी है।
धंतोरिया की आशा कुसुमा ने बताया कि जन्म के 42 दिन नवजात की देखभाल ज़रूरी है उसके साथ ही जन्म के तुरंत बाद ही माँ का पहला पीला गाड़ा दूध (कोलस्ट्रम ) बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखता है । कुसुमा ने कहा बच्चे को केवल माँ का दूध ही पिलाएं ऊपरी शहद,पानी घुट्टी कुछ नहीं देना चाहिए । आशा ने बताया कि गर्भ से ही वे गृह आधारित देखभाल व स्तनपान की जानकारी गर्भवती व उसके परिवार को देती है, शिशु के जन्म के बाद गृह भ्रमण के दौरान 42 दिन की देखभाल के साथ स्तनपान की जानकारी देती है ।
जिला समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक केपी सिंह  ने बताया कि ग्रह भ्रमण आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर स्तनपान के बारे में जानकारी देती हैं । बच्चे मां का दूध पर्याप्त ले रहा है या नहीं। छह माह तक अन्य आहार और पानी तक नहीं देना आदि के बारे में जानकारी देती हैं । डीसीपीएम ने बताया कि नवजात देखभाल सप्ताह के दौरान आशाओं द्वारा किए जा रहे गृह भृमण नवजात देखभाल पर अधिक जोर दिया गया है। इसके लिए आशाओं को निर्देशित भी किया गया है कि वह गृह भ्रमण के दौरान नवजातों में होने वाली समस्याओं की अच्छे से पहचान करें एवं जरुरत पड़ने पर उन्हें रेफर भी करें। आशाएं गृह भ्रमण के दौरान न सिर्फ बच्चों में खतरे के संकेतों की पहचान करती है बल्कि माताओं को आवश्यक नवजात देखभाल के विषय में जानकारी भी देती हैं ।
इन लक्षणों को नही करें अनदेखा :
-सही समय पर नवजात की बीमारी का पता लगाकर उसकी जान बचाई जा सकती है। इसके लिए खतरे के संकेतों को समझना जरुरी होता है। खतरे को जानकर तुरंत शिशु को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाएं। 
- शिशु को सांस लेने में तकलीफ हो 
- शिशु स्तनपान करने में असमर्थ हो 
- शरीर अधिक गर्म या अधिक ठंडा हो 
- शरीर सुस्त हो जाए
- शरीर में होने वाली हलचल में अचानक कमी आ जाए
गृह भ्रमण के दौरान पूछती है यह सवाल:
- सभी नवजात शिशुओं को अनिवार्य नवजात शिशु देखभाल सुविधाएं उपलब्ध कराना एवं जटिलताओं से बचाना
- समय पूर्व जन्म लेने वाले नवजातों एवं जन्म के समय कम वजन वाले बच्चों की शीघ्र पहचान कर उनकी विशेष देखभाल करना
- नवजात शिशु की बीमारी का शीघ्र पता कर समुचित देखभाल करना एवं रेफर करना 4. परिवार को आदर्श स्वास्थ्य व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित करना एवं सहयोग करना 5. मां के अंदर अपने नवजात स्वास्थ्य की सुरक्षा करने का आत्मविश्वास एवं दक्षता को विकसित करना ।

➡लखनऊ - लखनऊ में रविवार को भी खुले रहेंगे खाद विक्रय केंद्र, किसानों की मांग को देखते हुए जारी हुए आदेश , डीएम सूर्य पाल गंगवार ने आदेश जारी किया, लखनऊ में सुबह 10 बजे से खुलेंगे खाद विक्रय केंद्र.
➡लखनऊ- पुलिस आयुक्त ने एसबी शिरडकर ने भेजा प्रस्ताव, पांचों जोन के थाने,सर्किल क्षेत्र को लेकर प्रस्ताव, नर्गठित कर पुलिस मुख्यालय में प्रस्ताव भेजा, नए प्रस्ताव में भौगोलिक स्थिति को देखते हुए फैसला, लखनऊ कमिश्नरेट को पुनर्गठित किया गया है.

➡लखनऊ- यजदान बिल्डर की बिल्डिंग पर पहुंची फोर्स, पराग नारायण रोड स्थित है बिल्डिंग , महिला पुलिस के साथ बड़ी संख्या में फोर्स मौजूद, बिल्डिंग में रह रहे लोगों को निकाला जा रहा, बिल्डिंग में रह रही महिलाओं को कर रही बाहर, पुरुषों को पुलिस सिपाही पकड़ कर बाहर कर रहे हैं, आज से बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरु होनी है.

➡लखनऊ- सांबले अजय से रिश्वत मांगने का मामला ,जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर के जांच के आदेश पर कार्रवाई,जांच के आदेश पर ट्रैफिक अफसरों ने की कार्रवाई, तेलंगाना के ट्रैवलर चालक से रिश्वत मांगा था , ट्रैफिक उपनिरीक्षक राजू भास्कर को किया सस्पेंड,सिपाही धर्मेंद्र सिंह और अंकुर भी किए गए सस्पेंड, तीनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश, अहिमामऊ से गुजरते वक्त जेसीपी पकड़ा था , पीयूष मोर्डिया ने रिश्वत मांगते खुद पकड़ा था, लखनऊ के अहिमामऊ अंडरपास का मामला.

➡चंदौली- मोरबी में पुल हादसे के बाद जागा प्रशासन,जिला प्रशासन ने जर्जर पुलों का सर्वे कराया, सर्वे के दौरान मिली रिपोर्ट चौकाने वाली है , चंदौली जिले के चार पुलों को जर्जर बताया है, इस जर्जर पुलों की रिपोर्ट को शासन को भेजा, सर्वे में जर्जर घोषित होने के बाद भी आवागमन जारी.

➡मुजफ्फरनगर - खतौली उपचुनाव पर RLD की जनसभाएं, 3 अलग-अलग गांव में आज होगी जनसभा,जयंत चौधरी आज फूकेंगे उपचुनाव का बिगुल,पीपलखेड़ा व तिसंग और मंसूरपुर में जनसभा, RLD लड़ेगी खतौली से गठबंधन उपचुनाव,जयंत की 3 जनसभाओं को लेकर तैयारी.

➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर निजी कार्यक्रम में आज कई VIP, उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आएंगे, यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी आएंगे, यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी आएंगे
छपार में निजी शादी कार्यक्रम में होंगे शामिल,सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस हुई अलर्ट.

➡अमरोहा- नगर पालिका ने चलाया संचारी रोग नियंत्रण अभियान,DM बीके त्रिपाठी ने की अभियान की शुरुआत, कीटनाशक दवाओं का किया जा रहा छिड़काव, युद्धस्तर पर चल रही रात्रिकालीन फॉगिंग- DM, संचारी रोग की रोकथाम को लेकर अभियान,अमरोहा नगर पालिका से की गयी शुरुआत.

➡कानपुर देहात- अपर पुलिस अधीक्षक ने लालपुर चौकी का किया निरीक्षण, चौकी के अभिलेख समेत ड्यूटी डायरी की जांच पड़ताल की, सम्बन्धित पुलिस कर्मियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश, कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली का मामला.

➡मिर्जापुर- स्टंट करते समय ओवरब्रिज से गिरकर छात्र की मौत,ओवरब्रिज पर दोस्तों संग छात्र मना रहा था बर्थडे पार्टी, बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था मृतक युवक, स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, चुनार थाना क्षेत्र के दीक्षितपुर ओवरब्रिज की घटना.

➡कानपुर- GSVM मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को नोटिस ,गंदगी और बीमारी फैलने पर कारण बताओ नोटिस , मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को शासन ने माना दोषी, विशेष सचिव शिक्षा दुर्गा शक्ति नागपाल ने मांगा, जवाब, पत्र जारी कर 1 सप्ताह में मांगा स्पष्टीकरण,गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन स्त्री को भी चेतावनी,प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष को भी दी चेतावनी.

➡कानपुर- जीआरपी सिपाही की गुंडागर्दी आयी आमने, जयपुर गोमती नगर एक्सप्रेस में विवाद , ट्रेन में सफर के दौरान सिपाही ने यात्री को उतारा, विवाद के बाद यात्री को अनवरगंज स्टेशन पर उतारा,यात्री को जीआरपी में जमकर डंडों से पीटा,सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो, यात्री उज्जवल के शरीर पर डंडों के निशान बने

➡कानपुर- जीआरपी सिपाही की गुंडागर्दी आयी आमने,यात्री को जीआरपी में जमकर डंडों से पीटा, सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो हुआ वायरल , यात्री उज्जवल के शरीर पर डंडों के निशान बने, जयपुर-गोमती नगर एक्सप्रेस में विवाद की घटना, पुलिस ने अनवरगंज स्टेशन पर यात्री को उतारा.

➡गाजियाबाद- शिवपाल सिंह यादव आज गाजियाबाद में, दोपहर 1:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे शिवपाल.

➡गाजियाबाद- आज गाजियाबाद में यशोदा मैराथन 2022 शुरू, संसद वीके सिंह ने हरी झंडी दिखाकर शुरू कराई, 21 किमी मैराथन को अस्पताल से दिखाई हरी झंडी , 2 घण्टे के लिए राजनगर एक्सटेंशन एलिवेटेड रोड बंद, एलिवेटेड रोड पर मैराथन,पुलिस ने किया डायवर्सन.

➡औरैया- डेंगू की मौत से सहायल गांव में मचा कोहराम, लगातार हो रही मौतों से ग्रामवासी भयभीत.औरैया में आज फिर एक महिला की मौत , दो लोगों की पहले भी हो चुकी है मौत,पूरे गांव में हर घर में मरीजों का लगा अंबार, कई की हालत गंभीर,झोलाछाप कर रहे इलाज , औरैया जनपद के सहायल गांव का मामला.

➡रायबरेली- तेज रफ्तार ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर,बाइक के उड़े परखच्चे, बाइक सवार युवक की मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लिया, बछरावां के रामपुर सरैया गांव के पास की घटना.

➡अम्बेडकरनगर- बीते 24 घंटे में डेंगू के 7 नए मरीज मिले, जनवरी से अबतक डेंगू मरीजों की संख्या हुई 243, अकबरपुर में 38 टाण्डा में 146 डेंगू के मरीज, मेडिकल कॉलेज में डेंगू के 9 मरीज भर्ती, जिला अस्पताल में डेंगू के 2 मरीज भर्ती, बुखार के मरीजों में हो रही है बेतहाशा वृद्धि, मेडिकल कॉलेज,जिला अस्पताल में ज्यादा मरीज.

➡दिल्ली- संत ईश्वर सम्मान समारोह 2022 का आयोजन आज, नई दिल्ली विज्ञान भवन में 3.30 बजे आयोजन, जूना पीठाधीश्वर परम पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी, जगदीप धनखड़ जी, माननीय उपराष्ट्रपति होंगे शामिल, डॉ. जितेंद्र सिंह,मीनाक्षी लेखी जी होंगी शामिल, अध्यक्ष संत ईश्वर फाउंडेशन कपिल खन्ना होंगे शामिल.

✒️उत्तर प्रदेश के दो हजार से ज्यादा बच्चों को मिलेंगे लैपटॉप, योगी सरकार ने जारी की धनराशि
यूपी के दो हजार से ज्यादा बच्चों के लिए योगी सरकार ने खजाना खोल दिया है। इन बच्चों को योगी सरकार लैपटॉप देगी। इसके लिए योगी सरकार ने धनराशि जारी कर दी है। दरअसल मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत कोविड  महामारी के दौरान अपने माता-पिता (या अभिभावकों) को खोने वाले 13,371 बच्चों के लिए पहली छमाही किस्त जारी की है। इस योजना के तहत निराश्रित बच्चों को उनके भरण-पोषण के लिए प्रति माह 4,000 रुपये तक की राशि दी जाती है।सरकारी आदेश के अनुसार राज्य ने पहले शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए दो त्रैमासिक किस्तें-प्रति बच्चा 2,500 रुपये प्रति माह-जारी की थीं। इसके साथ ही 18 वर्ष से कम आयु के सभी बच्चे-जिनके माता-पिता या अभिभावक की मृत्यु 1 मार्च, 2020 के बाद- कोविड-19 के अलावा किसी अन्य कारण से हुई हो, को भी योजना के तहत धनराशि आवंटित की गई है।इसके अतिरिक्त, 2,217 छात्रों को लैपटॉप प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन को धनराशि भी जारी की गई है। इसके अलावा, राज्य ने पांच महिलाओं के लिए विवाह अनुदान भी जारी किया है। 18 से 23 वर्ष की आयु के किशोर जो कोविड या अन्य कारणों से अपने माता-पिता या अभिभावक को खो चुके हैं और उच्च शिक्षा (बारहवीं कक्षा पूरी करने के बाद) कर रहे हैं, उन्हें भी वित्तीय सहायता दी जाती है।

✒️मायावती की नीदें उड़ा सकता है अखिलेश यादव का 1857 वाला कार्ड, दलितों को साधने के लिए सपा ने बनाया प्लान
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मयावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को बड़ा झटका देने की तैयारी कर रहे हैं। दरअसल दलितों को बसपा का वोट बैंक माना जाता है लेकिन अब सपा भी इसमें सेंध लगाने की कोशिश में है। दलित वोटरों को ध्यान में रखते हुए समाजवादी पार्टी स्वतंत्रता सेनानी ऊदा देवी पासी की पुण्यतिथि पर पार्टी मुख्यालय में कार्यक्रम करने वाली है।स्वतंत्रता सेनानी ऊदा देवी पासी ने 1857 के विद्रोह के दौरान देश के लिए अपना बलिदान दिया था। उनका सम्मान करने वाला यह कार्यक्रम राज्य में सपा के लिए अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है।पार्टी नेताओं का कहना है कि कार्यक्रम के पीछे का उद्देश्य मध्य यूपी क्षेत्र के पासी समुदाय तक पहुंचना है। पार्टी नेताओं ने कहा, “यूपी में बसपा अपने वोट बैंक को बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रही है। ऐसे में राज्य के दलित मतदाताओं के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए सपा को एक मौका दिख रहा है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि समुदाय हमें भविष्य के चुनावों में बसपा के विकल्प के रूप में चुने।"द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सपा नेता ने कहा, “हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अंबेडकरवादी और लोहियावादियों को एक साथ लाने की बात करते रहे हैं। इस कार्यक्रम के साथ भी हम ऐसा ही करने की कोशिश कर रहे हैं।2019 के बाद जब मायावती जी ने हमारी पार्टी से गठबंधन खत्म किया, तब से कई महत्वपूर्ण दलित नेता हमारे साथ जुड़े हैं।” यूपी में दलितों ने राजनीतिक प्रतिनिधित्व के लिए मायावती के नेतृत्व वाली बसपा पर हमेशा ही भरोसा किया है, लेकिन इस साल राज्य के चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। बसपा 403 में से सिर्फ एक सीट ही जीत सकी। 

✒️ दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, एक हफ्ते में दूसरी बार हिली धरती; नेपाल रहा केंद्र
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में एक बार फिर से धरती हिली है। शनिवार देर शाम 7.57 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। एक हफ्ते में दूसरी बार राजधानी में भूकंप का झटका महसूस किया गया है। वहीं, उत्तराखंड के पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस हुए। एक बार फिर से भूकंप का केंद्र नेपाल रहा है।रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, राजधानी और उसके आसपास के गाजियाबाद, नोएडा जैसे इलाकों में तकरीबन 54 सेकंड तक झटकों को लोगों ने महसूस किया। भूकंप के फौरन बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। वहीं, हाईराइज सोसाइटी में रहने वाले कई लोग भी अपनी सोसाइटी के बाहर आ गए। भूकंप का झटका महसूस होते ही लोगों ने इसकी पुष्टि करने के लिए सोशल मीडिया वेबसाइट्स का भी सहारा लिया। कई लोगों ने ट्विटर की ओर रुख किया और वहां अन्य यूजर्स के लिए जरिए जाना कि भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं, कई लोगों ने भूकंप को लेकर ट्विटर पर मजेदार मीम्स भी शेयर किए।

✒️मेटा-ट्विटर के बाद Disney ने भी उठाया बड़ा कदम, कर्मचारियों की करेगा छंटनी; मंदी की आहट ?
सोशल मीडिया वेबसाइट्स ट्विटर, मेटा समेत कई कंपनियों में हुई छंटनी के बाद अब वॉल्ट डिज्नी ने भी कड़े कदम उठाए हैं। कंपनी नई हायरिंग को फ्रीज करने और कई कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की योजना बना रही है। इसके पीछे स्ट्रीमिंग सर्विस डिज्नी प्लस को प्रॉफिट में न होना वजह है। मालूम हो कि वेस्टर्न कंट्रीज में आर्थिक अनिश्चितता का दौर चल रहा है, जिससे मंदी की भी आहट होने लगी है। डिज्नी के चीफ एग्जीक्यूटिव बॉब चापेक ने कंपनी के टॉप लीडरशिप को एक मेमो भेजा और कहा कि वह टारगेटेड हायरिंग को फ्रीज कर रही है। साथ ही कुछ स्टाफ में कटौती किए जाने की भी आशंका है, जिससे लागत को मैनेज किया जा सके।चापेक ने मेमो में लिखा है, "कुछ व्यापक आर्थिक फैक्टर्स हमारे नियंत्रण से बाहर हैं। लक्ष्यों को पूरा करने के लिए हम सभी को उन चीजों को प्रबंधित करने के लिए अपना काम जारी रखना होगा जिन्हें हम नियंत्रित कर सकते हैं - विशेष रूप से, हमारी लागत।'' चापेक ने कहा कि डिज्नी ने मुख्य वित्तीय अधिकारी क्रिस्टीन मैकार्थी और जनरल काउंसल होरासियो गुटिरेज़ सहित एक टास्क फोर्स की स्थापना की है, ताकि उन्हें महत्वपूर्ण बड़े निर्णय लेने में मदद मिल सके।कंपनी ने पहले से ही सामग्री और मार्केटिंग खर्च को देखना शुरू कर दिया है। हालांकि, उन्होंने कहा है कि कटौती के चलते गुणवत्ता से त्याग नहीं होगा। चापेक ने कहा कि व्यापार यात्रा सीमित होगी और यात्राओं के लिए अग्रिम स्वीकृति की आवश्यकता होगी। डिज्नी ने तिमाही आय के लिए वॉल स्ट्रीट के अनुमानों के बाद यह कदम उठाया है। मनोरंजन जगत की दिग्गज कंपनी को अपने स्ट्रीमिंग वीडियो से काफी नुकसान उठाना पड़ा है। कंपनी इसे डायरेक्ट टू कस्टमर भी कहती है।

✒️श्रम विभाग में 14 वादों का सत्यापन
अलीगढ़ राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न श्रम अधिनियमों के तहत शनिवार को श्रम विभाग में 14 वादों का सुलह-समझौता कर निस्तारण किया गया। जिसमें कुल 6,51,300 रुपये समझौते के रूप में जमा करने के आदेश दिया गया। साथ ही उप श्रमायुक्त सियाराम ने एक श्रमिक को कर्मचारी प्रतिकर अधिनियम के तहत 13,03,903 रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। बताया कि प्री-लिटीगेशन के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के श्रमिक पंजीयन व आयुष्मान भारत योजना ( गोल्डन कार्ड) के रूप में 190 एवं निर्माण स्थलों के अधिष्ठान पंजीयन के रूप में 60 पंजीकरण कराए गए।

✒️बिजली के 371 मामलों का निस्तारण, 3 लाख की वसूली
अलीगढ़ राष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को विशेष न्यायाधीश ईसी एक्ट सुभाष चंद्र ने विद्युत विभाग के 371 केसों का निस्तारण किया। जिसमें 3,27,000 का जुर्माना वसूल गया। विभाग के अधिवक्ता प्रमोद कुमार कुलश्रेष्ठ, विरोध गौतम, रीडर अजय गर्ग, स्टेनो विपुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ लिपिक शुभेंद्र शेखर का योगदान रहा।न्यायालय में विद्युत विभाग की ओर से अतिन अग्रवाल, उत्तम जोहरी, ललित कुमार, संजीव, भगत, हाकिम सिंह, बृजेश, एसपी सिंह मौजूद रहे।

✒️अलीगढ़ के मडराक क्षेत्र में हेडमास्टर के निलंबन से नाराज बच्चे सड़क पर उतरे, बोले-गुरुजी अच्छे, मैडम झूठ बोल रही
अलीगढ़ के मडराक क्षेत्र के संविलियन विद्यालय रामनगर में प्रधानाचार्य राजकुमार को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को निलंबित कर दिया था। जिसके विरोध में छात्र स्कूल ही नहीं गए। बच्चे बोले बड़े सरजी जब स्कूल आएंगे, तभी हम स्कूल जाएंगे। अगर सरजी स्कूल नहीं आएंगे तो हम पढ़ाई नहीं करेंगे। हंगामा देख विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्चों को शांत कराया।शनिवार सुबह स्कूल खुला तो एक भी बच्चे स्कूल नहीं आए। शिक्षकों ने अभिभावकों ने पूछताछ की तो मामला अभिभावकों के संज्ञान में आया। उस बात को सुनकर सभी बच्चों के परिजन बच्चों को लेकर स्कूल आए तो बच्चों ने स्कूल में पढ़ने से मना कर दिया। कहा कि पहले बड़े वाले सरजी को स्कूल में बुलाओ तब हम स्कूल में पढ़ेगे इसके साथ-साथ लगभग सभी गांव के जिम्मेदार लोग स्कूल के बाहर आकर मौके पर खड़े हो गए। मांग करने लगे कि पहले राजकुमार मास्टर साहब को बुलाओ तभी बच्चों को स्कूल पढ़ने भेजेंगे। स्कूली बच्चों के सड़क पर बैठने की सूचना पर मडराक पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बच्चों और उनके परिजनों को समझाने की कोशिश की। लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुए। शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन बच्चे उनकी भी नहीं सुन रहे थे। बीईओ लोधा गिलहराज सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बच्चों को आश्वासन दिया कि उनके हेडमास्टर अगर निर्दोष हैं उन्हें बहाल किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने अभिभावकों को भी शांत कराया। उन्होंने जांच अधिकारी के सामने अपना पक्ष रखने की बात कही, जिसके बाद ही अभिभावक शांत हुए और धरना हटाया गया।

✒️आजम खां को सजा से जया प्रदा को मिला सुकून, बोलीं-जो बोया वो काटना भी पड़ता है
समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता आजम खां को हेट स्‍पीच मामले में तीन साल की सजा मिलने से जहां उनके समर्थक सदमे में हैं तो वहीं फिल्‍म अभिनेत्री और कभी उनकी करीबी और रामपुर से सांसद रहीं जया प्रदा को सुकून मिला है। वाराणसी पहुंची जया प्रदा ने उनकी मौजूदा स्थिति पर बड़ा बयान दिया। जया ने कहा कि जो बोया वो काटना भी पड़ता है। बता दें कि अदालत से तीन साल की सजा मिलने के बाद आजम खां की विधानसभा सदस्‍यता भी चली गई है। उन्‍हें सुप्रीम कोर्ट से भी कोई राहत नहीं मिली है। आजम लगातार कानूनी पचड़ों में फंसे दिखाई दे रहे हैं। वाराणसी में पत्रकारों ने जब जया प्रदा से आजम खां को लेकर सवाल किया तो शायद पुराने दिनों के उनके जख्‍म ताजा हो गए। जया प्रदा ने इशारों ही इशारों में आजम के पुराने बयानों की याद दिलाते हुए कहा कि अभद्रता अच्छी बात नहीं है। आजम ने जो बोया है, वही काट रहे हैं। इस दौरान जया प्रदा ने 17 नवंबर से 18 दिसंबर तक आयोजित किए गए काशी तमिल समागम के बारे में कहा कि पीएम मोदी की सोच एक भारत श्रेष्ठ भारत की है। यह कार्यक्रम इसी सोच पर आधारित है। निश्‍चित ही इसके दूरगामी परिणाम होंगे। ऐसे कार्यक्रमों से उत्तर और दक्षिण के बीच सांस्कृतिक और सामाजिक दूरियां घटेंगी। लोग एक दूसरे को बेहतर ढंग से समझ सकेंगे।

✒️नास्त्रेदमस की डरावनी भविष्यवाणी, इतने दिन में मच सकती है तबाही, लोगों में खौफ
रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग खत्म होती नहीं दिख रही है। अब इस बीच मशहूर नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां दुनिया को डरा रही हैं। फ्रांस के मशहूर भविष्यवक्ता 'माइकल दि नास्त्रेदमस'की हजारों भविष्यवाणियां की हैं। बताया जा है कि नास्त्रेदमस ने अपनी किताब लेस प्रोफेटिज में 3997 तक की भविष्यवाणियां की थीं। आंकड़ों के मुताबिक, उनकी अब तक 800 भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं। रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध ने दुनिया को दो गुटों में बांट दिया है और तबाही मचाने वाले परमाणु बम से हमले की धमकियां दी जा रही हैं। अंतराष्ट्रीय संस्थाएं शांति की अपील कर रही हैं, लेकिन हालात को देखकर नहीं लग रहा है कि दुनिया में फैली अशांति जल्द शांत होने वाली है। सबसे बड़ा डर यही है कि अगर इसी तरह तनाव बढ़ता रहा, तो कहीं तीसरा विश्व युद्ध शुरू न हो जाए। बाबा वेंगा के बाद नास्त्रेदमस की तीसरी विश्व युद्ध की भविष्यवाणी लोगों को डरा रही है। नास्त्रेदमस ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की मृत्यु जैसी भविष्यवाणियां की थीं जो सच साबित हो चुकी हैंनॉस्त्रेदमस की भविष्यवाणियों पर रिसर्च करने वाले लोगों के मुताबिक, नास्त्रेदमस ने सैंकड़ों साल पहले भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने की भविष्यवाणी कर दी थी। साल 2022 के खत्म होने में डेढ़ महीने बचे हैं, लेकिन साल 2022 के लिए नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों से लोगों में खौफ है। नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के मुताबिक, दुनिया में इस साल परमाणु बम फटेगा। अगर ऐसा होता है कि करोड़ों लोगों के सामने भूखमरी जैसी नौबत आ सकती है। नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणी में बताया है कि तीसरा विश्व युद्ध सात महीने तक चलेगा जिसमें लाखों लोगों की मौत हो सकती है। नॉस्त्रेदमस के मुताबिक, इस विश्व युद्ध में दुनिया के कई देशों का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। इस युद्ध में जो लोग बच जाएंगे वो नए सिरे से अपनी जिंदगी की शुरुआत करेंगे।

✒️अलीगढ़ में यातायात नियमों का करें पालन, रेड लाइट जंप करने पर अलीगढ़ शहर में छह हजार से अधिक चालान
अलीगढ़ पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसती है। पर, यातायात माह में जागरूकता के साथ सख्ती भी तीन गुना हो गई है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज 11 दिन के अंदर 25 हजार से अधिक चालान किए गए हैं। सबसे अधिक छह हजार 730 चालान रेड लाइट जम्प करने को लेकर किए गए। दूसरी तरफ, सड़क पर खड़े होने वाले पुलिसकर्मी से आप जरूर बच सकते हैं पर, शहरभर में लगे कैमरों से आप नहीं बच सकते।
 सीसीटीवी से अब तक हुए चालान
2683 चालान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने पर
6730 चालान लाल बत्ती जंप करने के
86 चालान हुए तीन सवारी बैठाने पर
558 चालान भारी वाहनों की ओवरस्पीडिंग पर
3225 चालान हल्के वाहनों की ओवरस्पीडिंग पर
1064 चालान बिना सीट बेल्ट ड्राइविंग
 *पुलिस की कार्रवाई* 
7802 चालान बिना हेलमेट ड्राइविंग
1325 चालान बिना सीट बेल्ट ड्राइविंग
935 चालान तीन सवारी
583 चालान नो पार्किंग
300 चालान फाल्टी नंबर प्लेट
296 चालान बिना इंश्योरेंस के वाहन
290 चालान बिना लाइसेंस के वाहन
118 चालान ड्राइविंग के दौरान मोबाइल का प्रयोग।

✒️पीडब्लूडी के ठेकेदारों ने किया टेंडर का बहिष्कार, प्रमुख अभियंता से मिले
अलीगढ़ पीडब्लूडी के ठेकेदारों ने टेंडर का बहिष्कार कर दिया है। जिसके कारण जिले में पैचवर्क से लेकर अन्य निर्माण कार्य नहीं हो पा रहे हैं। जिसके कारण जिले की स्थिति बहुत ही खराब है। अपनी मांगों को लेकर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रदेश भर के पदाधिकारियों के साथ लखनऊ में लोनिवि विभागध्यक्ष प्रमुख अभियंता से मुलाकात की। ठेकेदारों की समस्या सुनने के बाद प्रमुख अभियंता ने सप्ताह भर में निदान करने का आश्वासन दिया है। आश्वासन मिलने के बाद भी ठेकेदारों का कार्य बहिष्कार समाप्त नहीं हुआ है।लोनिव के सभी ठेकेदारों ने जीएसटी, रायल्टी और पार्ट 5 में फंसे भुगतान को लेकर लगातार अधिकारियों से मिलकर समाधान करने की बात करते आए। मगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। ऐसे में ठेकेदार वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले सभी ठेकेदारों ने टेंडर प्रक्रिया का बहिष्कार कर दिया। संगठन में यूनिटी होने के कारण लोनिवि अफसरों को परेशानी उठानी पड़ रही है। जिले स्तर पर समस्या का समाधान न होने पर प्रदेश भर के विभिन्न ठेकेदार संगठनों के अध्यक्ष व मंत्रियों ने लखनऊ में पहुंचकर लोनिवि के प्रमुख अभियंता से मुलाकात की। जिसमें संगठन ने कहा कि मार्च 2020 से पहले पार्ट 4 व 5 में की गई कटौती वापस किया जाए। पिछले वित्तीय वर्ष में पूर्ण कराए गए कार्यों का भुगतान किया जाए। रायल्टी के नाम पर ठेकेदारों का शोषण हो रहा है। जीएसटी 12 की जगह 18 प्रतिशत दिया जाए। ऐसासिएशन के अध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि प्रमुख अभियंता ने समस्याओं को सुना और सप्ताह भर में समाधान का आश्वासन दिया है। मगर हमें आश्वासन नहीं निस्तारण चाहिए। निस्तारण होने तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। इस मौके पर राजेश चौधरी, अजय राज सिंह, प्रमोद कुमार मित्तल, किशन सारस्वत, विजय चौधरी, नरेश बंसल, राजीव, श्रीपाल यादव, रघुवेश, रफीक शकील, विशाल, राघवेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

✒️अलीगढ़ में चार शहरी और पांच देहात क्षेत्र में मिले डेंगू रेागी
अलीगढ़ में डेंगू संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को चार शहरी और पांच देहात क्षेत्र से रोगियों रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जनपद में डेंगू संक्रमण का आंकड़ा 300 के पार हो गया है। डेंगू के बढ़ते संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया। वहीं डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में रैपिड रिस्पॉन्स टीम ने लार्वा निस्तारण की कार्रवाई की।अलीगढ़ में डेंगू संक्रमण अपने पीक पर चल रहा है। प्रतिदिन आठ से दस लोग डेंगू से संक्रमित हो रहे हैं। डेंगू संक्रमण रोकथाम में अभी तक विभाग कामयाब नजर नहीं आ रहा है। शनिवार को भी नौ लोगों की डेंगू की एलाइजा रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पिछले पांच दिनों 50 से अधिक डेंगू संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं। वहीं जनपद में डेंगू संक्रमण का आंकड़ा 300 के पार हो गया है। शनिवार को जिला मलेरिया अधिकारी के नेतृत्व में खैर में हुई मौत के बाद आरआरटी और सीएचसी की टीम ने कैंप लगाकर बुखार से पीड़ित मरीजों का उपचार किया। वहीं खैर के डेंगू संवेदनशील ग्राम रतनपुर में ग्राम प्रधान ओमप्रकाश, सीएचओ व ग्राम आशाओं के साथ हाउस टू हाउस सर्वे किया गया। कई घरों में लार्वा पाया गया, जिसे मौके पर ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निस्तारित किया। एंटी लार्वा दवा का स्प्रे कराया गया। लोगों को डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों से बचने हेतु पानी इकठ्ठा न होने देने, कूलर का पानी हर 3-4 दिन में बदलने, उसे जूने से रगड़कर साफ करने, अपने आस पास साफ सफाई रखने, पूरी बाजू के कपड़े पहनने, बुखार होने पर केवल पैरासिटमॉल लेने की सलाह दी गई। डेंगू मलेरिया से बचाव हेतु 12 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के संवेदनशील ग्रामों/क्षेत्रों में हेल्थ कैंप लगाकर ब्लड स्लाइड बनाई।

✒️लोहे के गाटरों से लदे ट्रैक्टर में घुसा ट्रक, चालक की मौत
अकराबाद में नेशनल हाइवे पनैठी ओवरब्रिज के निकट शनिवार की सुबह एक सड़क हादसे में एटा के ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक दिल्ली की ओर से एटा की ओर जा रहा था। इसी दौरान शनिवार की सुबह समय करीब 6:30 बजे नेशनल हाइवे स्थिति पनेठी ओवरब्रिज के निकट घटना उस समय हुई जब एक ट्रैक्टर चालक ट्रैफिक नियमों की सारी धज्जियां उड़ाते हुए अपने पीछे एक लंबे चैस पर बड़े-बड़े लोहे के गाटरों को लादकर जा रहा था। चालक ट्रैक्टर को रोड पर खड़ा कर चाय पीने के लिए ढाबे पर चला गया। ट्रैक्टर चालक ने पीछे लदे लोहे के गाटरों पर खतरे की सूचक लाल लाइट व कपड़ा भी नहीं लगा रखा था। इसी दौरान अलीगढ़ की ओर से आ रहे ट्रक चालक को आसमान में हल्की धुंध के चलते सामने खड़ा ट्रैक्टर नहीं दिखाई दिया। जिसके चलते तेज रफ्तार ट्रक लोहे के गाटरों में जा घुसा। हादसे में ट्रक चालक 22 वर्षीय शैलेश पुत्र अजब सिंह निवासी गांव बिरामपुर थाना मलावन जनपद एटा की मौके पर ही मौत हो गई। शैलेश अपने छह बहन भाईयों में सबसे छोटा था। अविवाहित था। हादसे की जानकारी पर प्रभारी निरीक्षक रामवकील सिंह पनेठी पुलिस चौकी प्रभारी अंशुल शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। घटना इतनी भयंकर थी कि पुलिस व मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह ट्रक की केबिन को काटकर चालक शैलेश के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अलीगढ़ भेजा। पुलिस ने चालक शैलेश के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सोंप दिया है।

✒️दादों क्षेत्र में कंपनी के अधिकारी से अज्ञात बदमाशों से छीने 70,हजार रुपये
अलीगढ़ के दादों क्षेत्र के हुसैनपुर रामनगर रोड से अज्ञात बाइक सवार बदमाश एक कंपनी के सीएमओ से नोटों से भरा थैला छीनकर फरार हो गये। घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने छानबीन की मगर बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने पीड़ित की ओर से मुकदमा दर्ज करके बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।गांव छौकर थाना सकरौली जनपद एटा निवासी पुष्पेंद्र पुत्र जगदीश कुमार स्टैन क्रेडिट केयर कंपनी लिमिटेड में सीएसओ के पद पर तैनात है। बीते बुधबार को समय शाम छह बजे रामनगर व हुसैनपुर मैं अपनी कंपनी द्वारा दिए गए लोन की किस्त लेकर छर्रा आपिस वापस लौट रहा था हुसैनपुर रामनगर रोड पर शाम 7:30 बजे दो अज्ञात बाइक पर सवार बदमाशों ने बाइक के बराबर में अपनी बाइक लगा दी। कन्धें पर लटक रहे थैले को छीनकर बदमाश भाग गए। पीड़ित ने इसकी सूचना अपने कंपनी के मैनेजर हरेंद्र कुमार को दी गयी। मैनेजर हरेंद्र कुमार के द्वारा शुक्रवार को थाना दादों में बाइक सवार अज्ञात दो लोगों के खिलाफ धारा 356 में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

✒️भारत विकास परिषद शिवम शाखा महिला प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन
अलीगढ़ भारत विकास परिषद ब्रज उत्तर प्रांत एनसीआर की ओर से शनिवार को शिवम शाखा प्रांतीय महिला सम्मेलन का आयोजन रामघाट रोड पर एक होटल में किया गया। प्रांत की 17 शाखाओं ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। बेहतर प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही अतिथियों को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. तरुण शर्मा व यूपी राज्य महिला आयोग सदस्य निर्मला दीक्षित व विशिष्ट अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष अशोक वार्ष्णेय, प्रांतीय महासचिव रश्मि सिंह व भारत माता के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पण आर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आकृति वार्ष्णेय ने गणेश वंदना प्रस्तुत किया। तरुण शर्मा ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे है। शिक्षा के प्रति जागरूकता से महिलाएं आत्मनिर्भर होकर समाज को नई दिशा प्रदान कर रहीं है। महिला आयोग सदस्य निर्मला दीक्षित ने कहा कि पढ़ी-लिखी बेटियां परिवार के लिए वरदान होती है। परिवार अगर सकारात्मक है तो उसका विकास कोई नहीं रोक सकता है। स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए सभी को जागरूक होना होगा। संचालन मीनाक्षी जैन और स्वागत उद्बोधन शाखा सचिव नूतन गुप्ता ने किया। क्षेत्रीय सचिव महिला एवं बाल विकास योगेश वशिष्ठ, क्षेत्रीय संरक्षक जेपी गुप्ता, क्षेत्रीय सचिव आरसी नरुला, डॉ. दिव्या लहरी, डॉ. राजेश पालीवाल, डॉ. इंदू वाष्र्णेय, प्रांतीय अध्यक्ष अशोक वार्ष्णेय, प्रांतीय महासचिव रश्मि सिंह, प्रांतीय वित्त सचिव प्रभात वार्ष्णेय व रजनीश, महिला संयोजिका नीलम शर्मा, शिवम शाखा अध्यक्ष शिव शंकर, सचिव नूतन गुप्ता, यतेंद्र कुमार, रितु गुप्ता, डॉ. अनिल वार्ष्णेय, डीके अस्थाना व हरिशंकर आदि मौजूद रहे। संभाषण और स्लोगन प्रतियोगिता हुई। जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर आने वालों को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा संत्तावना पुरस्कार भी दिया गया। महिला सशक्तिकरण पर संवाद नृत्य नाटिका का मंचन भूमिका, प्रतुल गुप्ता, हेमलता, पल्लवी, रितु, नीलम, कनक, मोना व अदिति द्वारा शानदार प्रस्तुति की गई।

✒️इन्टर स्कूल खेल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन
जट्टारी। कस्बा जट्टारी के जरतौली मोड़ स्थित भगवती सरला पालीवाल इंटर कॉलेज में शनिवार को इंटर स्कूल खेल खो-खो (जूनियर), शतरंज व गणित की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही व्यवस्थित तरीके से कराया जिसमें क्षेत्र की अनेकों टीमों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया जिसमे खो-खो प्रतियोगिता में कस्बा स्थित आर०पी०एस० ग्लोबल स्कूल जट्टारी की टीम ने प्रथम व द्वितीय एवम तृतीय स्थान भगवती सरला पालीवाल कन्या इण्टर कालिज की रीमें रही। वहीं शतरंज प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्राओं आंकाक्षा ने प्रथम व सोनम शर्मा ने दूसरा व आर०पी०एस० ग्लोबल स्कूल जट्टारी के छात्र शिवा चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में मैथ क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संयुक्त रूप से भगवती सरला पालीवाल कन्या इंटर कॉलेज व आर०पी०एस० ग्लोबल स्कूल जट्टारी की टीम ने प्राप्त किया एवम द्वितीय व तृतीय स्थान भगवती सरला पा० क० इ० कॉ० की टीम रही।विद्यालय की प्रधानाचार्या राकेश ने विभिन्न प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल जीवन का एक अहम हिस्सा है। किसी भी खेल में हार जीत मायने नहीं रखती बल्कि उसमें प्रतिभाग करना आवश्यक होता है। सभी विजेताओं को प्रधानाचार्या महोदया व अतिथियों द्वारा ट्रॉफी और सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर दिगम्बर सिंह (खेल प्रभारी), रामेश्वरी शर्मा कोच (पैश), अशोक जुगशाल (गणित प्रवक्ता), अजय चौधन, नीरज, सौरभ, आर०पी०एस० ग्लोबल स्कूल जट्टारी से उमेश कुमार वर्मन उप-प्रधानाचार्य, कौशलेन्द्र मुदगल शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता, हरेन्द्र शर्मा सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
 
✒️खैर में छात्र के खाते से जालसाज ने रुपये उड़ाए
खैर अंडला निवासी एक छात्र के खाते से जालसाज ने 5800 रूपये पार कर दिये। पीड़ित ने जालसाज के खिलाफ कोतवाली खैर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। अंडला निवासी ऋषभ रावत पुत्र विनोद रावत प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। बीते दिनों उसके मोबाइल पर किसी जालसाज ने फोन कर एक टास्क दिया। जिसे पूरा करने की एवज में एक हजार रूपये दिये जाने की पेशकश की। पहला टास्क छात्र ने पूरा कर लिया तो उसके खाते में एक हजार रूपये आ गये। बाद में और टास्क दिये। अधिक रूपयों के लालच में छात्र जालसाज की बातों में आ गया। इस प्रकार जालसाज ने खाते से 5800 रूपया पार कर दिये। बाद में जालसाज का मोबाइल बंद हो गया। रविवार को पीडित छात्र ने खैर कोतवाली आकर पुलिस से गुहार लगाई है। एसएसआई योगेन्द्र सिंह ने छात्र को विधिक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। साथ ही फिर किसी के झांसे में न आने की नसीहत दी।

✒️जिला पंचायत अध्यक्ष का वाल्मीकि मोर्चा ने किया स्वागत
अलीगढ़ भारतीय क्रांतिकारी वाल्मीकि मोर्चा की ओर से वाल्मीकि बस्ती में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह व भाजपा नेता ठाकुर श्योराज सिंह को फूल माला और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। मोर्चा के अध्यक्ष संजीव वाल्मीकि ने कहा कि अतिथियों के स्वागत से पूरा समाज अभिभूत है। इस मौके पर डॉ. हरिओम वाल्मीकि, संजीव वाल्मीकि, टीडी चौधरी, अजय राजौरिया, राजतिलक वाल्मीकि, आकाश वाल्मीकि, प्रमोद कुमार, आशीष वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

✒️घर में घुसकर की मारपीट
इगलास : कोतवाली क्षेत्र के गांव बरौठ निवासी चंद्रवती देवी का कहना है कि गांव के ही भोला, सोरन व प्रवीन विगत चार नवंबर को हमलावर होते हुए उसके घर में घुस आए। आरोपितों ने उसके व बेटों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। घटना के संबंध में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

✒️भारत रत्न पं. मदनमोहन मालवीय को दी श्रद्धांजलि
इगलास : परोपकार सामाजिक सेवा संस्था द्वारा गांव तोछीगढ़ में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक, स्वतंत्रता सेनानी, भारत रत्न पं. मदन मोहन मालवीय की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजित की गई। विद्यार्थियों ने महामना को श्रद्धांजलि देते हुए शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदानों का स्मरण किया। अध्यक्ष जतन चौधरी ने कहा कि मालवीय एक महान भारतीय विद्वान एवं शिक्षा सुधारक और कुशल राजनीतिज्ञ थे। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी। वह राष्ट्रभाषा हिंदी के प्रबल समर्थक थे, उनका मानना था कि बिना हिंदी ज्ञान के देश की उन्नति संभव नहीं है। इस मौके पर ऋषि ठैनुआं, अमन ठैनुआं, सागर, सुमित ठैनुआं, आदित्य, सूरज चौधरी, लक्ष्य, ईसू, अभिषेक, मनु चौधरी, वंदना, सोनम, साधना आदि थे।







| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन