➡️कासगंज : अंतर महाविद्यालय अमेरिकन फुटबॉल प्रतियोगिता महिलाओं में के ए कॉलेज विजेता एवं डी एस कॉलेज अलीगढ़ उपविजेता।
पुरुषों में के ए कॉलेज विजेता एवं डी एस के कॉलेज एटा उपविजेता
महिलाओं में के ए कॉलेज कासगंज के शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग द्वारा राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ का अंतर महाविद्यालय अमेरिकन फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 4 नवंबर शुक्रवार को आयोजित किया गया।
अंतर महाविद्यालय अमेरिकन फुटबॉल प्रतियोगिता में पुरुषों में सात महाविद्यालय जिसमें मुख्यतः श्री वार्ष्णेय, कॉलेज अलीगढ़, शिवदान सिंह कॉलेज इगलास, डी एस कॉलेज अलीगढ़, एस के कॉलेज एटा, के ए कॉलेज कासगंज आदि टीमों ने भाग लिया।
पुरुष वर्ग में फाइनल मैच के ए कॉलेज कासगंज एवं एस के कॉलेज एटा के बीच हुआ। जिसमें के ए कॉलेज कासगंज ने एसके कॉलेज एटा को 14-6 से पराजित किया। पहले के ए कॉलेज कासगंज के अमित पुंढीर ने टच डाउन करके 6 अंक दिलाए। बोनस अंक के लिए मुनेंद्र ने टच डाउन करके दो अंक टीम को दिलाए। एस के कॉलेज एटा की और से सौरभ ने टच डाउन करके अपनी टीम को छह अंक दिलाए लेकिन टीम बोनस अंक नहीं प्राप्त कर पाई। उसके बाद के ए कॉलेज कासगंज की टीम के रविंद्र ने टच डाउन करके टीम को 6 अंक और दिलाए और अपनी टीम को 14-6 से जीत दिलाई।
महिला वर्ग में 10 महाविद्यालय की टीमों ने भाग लिया। जिसमें मुख्यतः श्री वार्ष्णेय, कॉलेज अलीगढ़, शिवदान सिंह कॉलेज इगलास, डी एस कॉलेज अलीगढ़, एसके कॉलेज एटा, श्रीमती शारदा जौहरी नगर पालिका गर्ल्स डिग्री कॉलेज कासगंज, के ए पीजी कॉलेज कासगंज रहे।
अंतर महाविद्यालय अमेरिकन फुटबॉल प्रतियोगिता के महिला वर्ग में फाइनल मुकाबला के ए कॉलेज कासगंज एवं डी एस कॉलेज अलीगढ़ के बीच हुआ। जिसमें के ए कॉलेज कासगंज ने डी एस कॉलेज अलीगढ़ को 6-0 से पराजित किया। खेल के दौरान अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मीनू धनगर ने टच डाउन करके अपनी टीम के ए कॉलेज कासगंज को विजय दिलाई।
प्रतियोगिता का उद्घाटन के ए कॉलेज कासगंज के प्राचार्य प्रोफेसर अशोक रूस्तगी ने सभी बच्चों से हाथ मिलाकर उनका परिचय प्राप्त करके,मैच शुरू करने की घोषणा की।
प्रतियोगिता का समापन समारोह में के ए कॉलेज कासगंज के प्राचार्य अशोक रूस्तगी ने सभी विजेताओं एवं विजेताओं को मेडल पहनकर एवं शील्ड देकर सम्मानित किया। समापन समारोह के अवसर पर हाथरस से आए फिजियो डॉक्टर प्रतीक चौधरी, यश चौधरी, महाविद्यालय की मुख्य नियंता डॉ मिथिलेश वर्मा, अधिष्ठाता डॉ बृजेंद्र यादव, प्रतियोगिता में चयनकर्ता के रूप में डॉ भावना टिमल, डॉ फुज़ेल अहमद, डॉ दुर्वेश कुमार रहे , महाविद्यालय के डॉ ए पी गुप्ता, डॉ पूनम शर्मा,
डॉ संतोष यादव, डॉ अभिषेक, डा अनुपम पाठक, डॉ पवन दुबे, डा सविस्ता अंजुम, डॉ हर्ष, शिवांशी, डॉ नरेश भारद्वाज एवं आगरा के बॉक्सिंग कोच विजेंद्र सिंह, डॉ सरिता सिंह जादौन, सुनील कुमार गौतम, इगलास के मुकेश दिनकर, दस कॉलेज अलीगढ़ के सत्य प्रकाश आदि प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका विनीता पचौरी, अजय कुमार चाहर, अजीत यादव ने निभाई।
डा प्रवीण कुमार सिंह जादौन आयोजन सचिव
अंतर महाविद्यालय अमेरिकन फुटबॉल प्रतियोगिता।
➡लखनऊ- दो दिन पूर्व कमल ड्रेसेस में आग लगने का मामला, नादान महल रोड स्थित दुकान में लगी थी आग, आग लगने से दुकान की छत समेत गिरा था लिंटर, दमकल कर्मियों ने आग पर पाया था काबू , कल शाम फिर एक बार दुकान में आग लगने से हड़कंप, दुकान के पिछले हिस्से में आग लगने से मचा हड़कंप, आग की सूचना पर दमकल कर्मियों को दी सूचना, आग लगने से पूरी दुकान में धुंआ ही धुंआ भरा, मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौजूद, दुकान में मलबे से निकल रही आग को बुझाया गया, दुकान में भरे धुंए को खत्म करने का चल रहा प्रयास, चौक थाना क्षेत्र के नादान महल रोड पर है दुकान.
➡लखनऊ- रईसजादों को खुलेआम बर्थडे पार्टी करना पड़ा महंगा, SHO गौतमपल्ली ने रईसजादों को सिखाया सबक, बर्थडे का जश्न मनाते हुए सड़क पर फैलाई गंदगी, 1090 चौराहे पर जश्न मनाते हुए सड़क पर फैलाई गंदगी, सड़क पर केक फैलाकर,हुड़दंग मचा कर मना रहे थे पार्टी, सड़क पर फैली गंदगी को रईसजादों से कराया साफ, खुलेआम बर्थडे पार्टी कर गंदगी फैला रहे थे रईसजादे, गौतमपल्ली पुलिस ने रईसजादों से करवाई सड़क की सफाई.
➡लखनऊ- राजधानी लखनऊ टैक्स वसूली में बड़ा खेल, ग्रहकर वसूली में बड़े बकायदारों को पहुंच रहा फायदा, 1009 चेक फाइलों में रखकर किए गए बेकार, ग्रहकर के चेक नहीं हुए जमा, लगभग 300 करोड़ का टैक्स दबाए बैठे बड़े बकाएदार, चेक न जमा करने के एवज में होती है मोटी कमाई, 1009 चेक का रिकॉर्ड सॉफ्टवेयर पर नहीं अपडेट, जोन 4 के 11 वार्डों से जमा कराए गए थे चेक, वित्तीय वर्ष 2017-18 से 2022-23 तक जमा चेक का मामला, बड़े बकाएदारों को सीलिंग,कुर्की से बचाने के होता है खेल, चेक बाउंस करा कर कानूनी कार्रवाई से बच रहे बकाएदार, नगर निगम को जोन 4 से मामला हुआ उजागर.
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, 11 बजे कॉलेज कॉलेज के कार्यक्रम में शामिल होंगे, बीआरडी मेडिकल कॉलेज का स्वर्ण जयंती समारोह , गोरखपुर BRD मेडिकल कॉलेज का स्वर्ण जयंती समारोह, उद्यमियों,व्यापारियों के साथ संवाद करेंगे सीएम योगी, दोपहर 3 बजे से एनेक्सी सभागार में करेंगे संवाद, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक,मयंक ईश्वर शरण सिंह रहेंगे, इसके बाद गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे, रविवार सुबह CM लगाएंगे जनता दर्शन कार्यक्रम.
➡प्रयागराज- मुख्तार अंसारी के बेटे को ईडी ने हिरासत में लिया, करीब 9 घंटे की पूछताछ के बाद हिरासत में लिया , विधायक अब्बास अंसारी को ईडी ने हिरासत में लिया, कल देर रात ईडी ने पूछताछ के बाद हिरासत में लिया, रात में ईडी,पुलिस ने अब्बास अंसारी का कराया मेडिकल, शहर के कालविन अस्पताल में अब्बास का मेडिकल कराया, मेडिकल के बाद दोबारा अब्बास को ईडी दफ्तर लाया गया, ईडी दफ्तर पर अब्बास अंसारी को नजरबंद किया गया, मनी लांड्रिंग के तहत मुख्तार अंसारी पर दर्ज है मुकदमा, मुकदमे में आरोपी अब्बास अंसारी को ईडी ने तलब किया था,
पूछताछ में ईडी के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दिया, अब्बास अंसारी अपनी संपत्तियों का नहीं दे सका जानकारी, संपत्ति अर्जित करने के सोर्स का भी जानकारी नहीं दे सका, ईडी की 3 अलग-अलग टीमों ने अब्बास अंसारी से पूछताछ की, अब्बास अंसारी ईडी के सवालों का गोलमाल जवाब देता रहा, ड्राइवर रवि प्रकाश शर्मा से भी करीब एक घंटे पूछताछ की, ड्राइवर के लाइसेंस,आईडी प्रूफ देखने के बाद उसे छोड़ दिया, मुख्तार अंसारी के खिलाफ मनी लांड्रिंग के तहत.
➡मथुरा- यमुना एक्सप्रेस वे पर हुआ भीषण सड़क हादसा, दिल्ली से आगरा की ओर जा रही कार का पहिया निकला, कार टायर निकलने के बाद गाड़ी में लगी आग , दूसरी कार बचने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी, बोलेरो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, भीषण सड़क हादसा बोलेरो सवार 3 लोगों की मौत, 5 लोग गंभीर रूप से घायल,अस्पताल में भर्ती, सूचना मिलते ही सुरीर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसे का वीडियो आया सामने, यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 87 की घटना.
➡कानपुर- सचेंडी क्षेत्र में खनन माफिया फिर हुए सक्रीय, सचेंडी में फिर से शुरू हुआ अवैध खनन का खेल, सचेंडी में रात होते ही दौड़ने लगे मिट्टी लदे डम्फर, आरटीओ,खनन इंस्पेक्टर न होने से हो रहा खनन, भेलामऊ की एक प्लाटिंग प्लांट में डाली जा रही मिट्टी, क्षेत्र के हाइवे किनारे कॉलेज में डाली जा रही मिट्टी, चकरपुर से भौती रॉन्ग साइड दौड़ रहे मिट्टी से लदे डंपर, पुलिस के संरक्षण में बिनौर समेत कई गांव में मिट्टी खनन, ग्राम समाज की जमीनों को भी खोद ले गए खनन माफिया.
➡प्रयागराज- ग्लोबल हॉस्पिटल का मालिक पप्पू साहू गिरफ्तार , खराब प्लेटलेट्स चढ़ाए जाने के आरोप में गिरफ्तारी, हॉस्पिटल में भर्ती मरीज को खराब प्लेटलेट्स चढ़ाया था, धूमनगंज थाने में पप्पू साहू पर दर्ज हुआ था मुकदमा, धूमनगंज पुलिस ने पप्पू साहू को किया गिरफ्तार, बमरौली निवासी प्रदीप पांडेय की हुई थी मौत , खराब प्लेटलेट्स चढ़ाए जाने से हुई थी मौत, सीएमओ ने ग्लोबल हॉस्पिटल को किया है सील, मृतक के, परिजनों ने हॉस्पिटल मालिक पर कराया था केस, मालिक समेत अन्य के खिलाफ दर्ज कराया था मुकदमा..
➡बांदा- डबल मर्डर से इलाके में मचा हड़कंप, दो लोगों की गोली मारकर हत्या से हड़कंप, शराबियों ने पड़ोसी के घर में घुसकर किया हंगामा, हंगामे का विरोध करने पर शराबियों ने मारी गोली, 2 लोग गंभीर रूप से घायल,जिला अस्पताल में भर्ती, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार, देर रात फरार आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, मुठभेड़ में पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी समेत एक अन्य को किया अरेस्ट, बबेरू के बेर्राव के मजरा अमरैइहा पुरवा की घटना.
➡आगरा- कल सुबह बस दुर्घटना की सच्चाई आई सामने , खड़े टैंकर से टकराई थी तेज रफ्तार रोडवेज बस , हाईवे पर जोधा द ग्रेट होटल के पास टकराई थी बस, दुर्घटना के समय होटल पर पुलिस गाड़ी भी मौजूद थी, रोडवेज बस दुर्घटना का लाइव सीसीटीवी आया सामने, फिरोजाबाद से आगरा आ रही थी आगरा फोर्ट डिपो की बस , रोडवेज बस हादसे में दो यात्रियों की हुई थी मौत, एत्मादपुर के कुबेरपुर के पास हुई थी बस दुर्घटना.
➡ललितपुर- महिला ने जहर खाकर आत्महत्या का किया प्रयास, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने उठाया कदम, 5 बार शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई, पति पर कार्रवाई न होने से परेशान होकर उठाया कदम, वार थाना क्षेत्र के देवरान गांव का मामला.
➡गाजियाबाद- बाइक सवारों को टक्कर मारने का मामला, बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद घसीटा था, बाइक को घसीटने वाला चालक हुआ गिरफ्तार, कार में बाइक फसने के बाद 1 किमी दौड़ाई थी कार, पुलिस ने कार चालक अभिषेक को किया गिरफ्तार, पहले पुलिस ने करा दिया था दोनों पक्षों में समझौता, गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र का मामला.
➡महोबा- भारत समाचार की खबर का असर, गौवंश को ट्रैक्टर से घसीटने का मामला, ट्रैक्टर से घसीटते वीडियो हुआ था वायरल, नायाब तहसील समेत 2 अफसरों की टीम ने की जांच, मामले में खंड विकास अधिकारी ने थाने में दी तहरीर, प्रधान पिता समेत 4 पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज,चरखारी कोतवाली के गौरहारी गांव का मामला.
➡ सम्भल- नगर पालिका लोगों को पानी उपलब्ध कराने में फेल, रायसत्ती मोहल्ले में नहीं पहुंच रहा नगर पालिका का पानी, इसी मोहल्ले में राज्यमंत्री गुलाबो देवी का है आवास, हैंड पंप से पानी लाने को मजबूर मोहल्ले के लोग, बीजेपी की नगर पालिका अध्यक्ष है इंदु रानी, चंदोसी नगर पालिका क्षेत्र का मामला.
➡कन्नौज- दो पक्षों में हुआ संघर्ष,जमकर चले लाठी डंडे, संघर्ष के दौरान फायरिंग की भी सूचना, संघर्ष का वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल, वीडियो वायरल होने पर पुलिस को हुई जानकारी, एसपी ने मामले की जांच सीओ छिबरामऊ को सौंपी, एसपी बोले मामले में जांच कराकर की जाएगी कार्रवाई, छिबरामऊ कोतवाली के अकबरपुर का मामला.
➡बदायूं- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आगमन आज, विधायक हरीश शाक्य के पिता को श्रद्धांजलि देंगे, श्रद्धांजलि सभा में पहुंचेंगे डिप्टी सीएम केशव मौर्य, 11.50 बजे कादराबाद पहुंचेंगे डिप्टी सीएम केशव , 1 बजे वापस हेलीपैड से लखनऊ के लिए होंगे रवाना.
➡कन्नौज- पति ने पत्नी पर धारदार हथियार से किया हमला, मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने अस्पताल में कराया भर्ती, पड़ोसियों ने घटना की सूचना महिला के परिजनों को दी, जालौन से कन्नौज पहुंचे महिला के परिजनों ने दी सूचना, सदर कोतवाली के लुधपुरी कांसीराम कॉलोनी का मामला..
➡ बागपत - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का आगमन आज, जनपद में होगा प्रदेश अध्यक्ष का अभिनंदन समारोह, सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलीज में होगा कार्यक्रम, कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता.
➡कानपुर- प्रयासों के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के दावे हवाहवाई, पुलिस महिला को लेकर पहुंची कांशीराम ट्रामा सेंटर , अस्पताल में नहीं मिला स्ट्रेचर और मेडिकल स्टाफ, उपचार के लिए महिला को लेकर पहुंची थी पुलिस, महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई थी फांसी, चकेरी थाना क्षेत्र के जगईपुरवा की घटना.
➡कानपुर- बिल्हौर थाने के चकत्तापुर में दलितों की जमकर पिटाई, पीड़ित के मुताबिक़ दबंगों ने घर में घुसकर मारा, कई पुरुषों समेत महिलाए और बच्चे भी हुए घायल, शिकायत लेकर थाने आये दलितों की नहीं लिखी रिपोर्ट, कई बार प्रार्थना पत्र बदलवाने में हो गई रात, पीड़ित के मुताबिक दूसरे पक्ष की लिखी गई रिपोर्ट.
➡मेरठ - पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में बदमाश नाजिम उर्फ इंतजार घायल, मुठभेड़ में घायल बदमाश समेत दो बदमाश गिरफ्तार, बदमाश ने चीनी व्यापारी से की थी 14 लाख की लूट, बाइक,तमंचे, खोखा कारतूस लूटा गया कैश बरामद, परीक्षितगढ़ पुलिस की हुई लुटेरों से मुठभेड़.
➡रायबरेली- लगातार बढ़ रहा डेंगू पॉजिटिव केसों का आंकड़ा, 24 घण्टे में 6 लोगों की डेंगू रिपोर्ट आई पॉजिटिव, शहर के करीब पहुंचा डेंगू पॉजिटिव केसों का आंकड़ा, अब तक कुल 87 लोग हो चुके हैं डेंगू पॉजिटिव.
➡देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम, राष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी में होंगे शामिल , आज 10 बजे देहरादून उत्तरांचल युनिवर्सिटी में कार्यक्रम, 1 बजे से 2 बजे तक उच्चाधिकारियों के साथ बैठक, प्रदेश में विभिन्न भर्तियों के सम्बन्ध में बैठक करेंगे, सीएम की कार्मिक विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक, सचिवालय में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक, 5.30 बजे मुख्यमंत्री आवास पर सीएम धामी की बैठक, शिक्षक समन्वय समिति की विभिन्न मांगों के सम्बन्ध में बैठक, 6 बजे से 8 बजे तक सीएम कार्यालय में शासकीय कार्य.
➡देहरादून- कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का देहरादून दौरा आज, माणा से निकलने वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों के संबंध में बैठक करेंगे, सुबह 11 बजे से कांग्रेस भवन में बैठक का सिलसिला, कल कुमाऊं क्षेत्र में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने ली थी बैठकें, माणा से भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों में जुटी कांग्रेस.
| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com