Posts

Showing posts from October, 2022

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

31 अक्टूबर 2022

Image
➡️ मेरठ : प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' 'आजादी का अमृत महोत्सव'  'शारीरिक शिक्षा विभाग' तथा 'एनसीसी' के संयुक्त तत्वावधान में बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 (डॉ0) अंजू सिंह द्वारा सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया । तत्पश्चात डॉक्टर अनीता गोस्वामी द्वारा पटेल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर प्राचार्य महोदया ने छात्राओं को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा की हम सभी को सरदार पटेल की भांति अपने देश की एकता और अखंडता हेतु भरसक प्रयास करने चाहिए। राष्ट्र की उन्नति और विकास हेतु राष्ट्रीय एकता अत्यावश्यक है। कार्यक्रमों की इसी श्रृंखला में एकता दौड़ का आयोजन प्राचार्य महोदया द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।  एकता दौड़ में महाविद्यालय की अधिसंख्य छात्राओं ने प्रतिभाग किया तथा भारत माता की जय, वंदे मातरम, व सरदार पटेल अमर ...

30 अक्टूबर 2022

Image
➡️ कासगंज :  कोर्ट में आपस में भिड़ीं दो महिला वकील, एक-दूसरे के खींचे बाल, जमकर बरसाए थप्पड़ ।     दो महिला वकील की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो कासगंज जिले के सेशन कोर्ट का बताया जा रहा है. कोर्ट में दो महिला वकील एक-दूसरे पर बाल खींचते हुए थप्पड़ बरसाते दिख रही है. महिला वकीलों की गुत्थम-गुत्थी हो रही है।    दोनों एक दूसरे को छोड़ने को राजी नहीं थी, वहां मौजूद पुरुष वकीलों ने थोड़ी बहुत कोशिश की, लेकिन जब तक महिला सुरक्षाकर्मी वहां नहीं पहुंची तब तक दोनों में हाथापाई जारी रही. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मारपीट का यह मामला गुरुवार (27 अक्टूबर) का है, वीडियो में जिन महिलाओं के बीच मारपीट हो रही है, दोनों ही वकील हैं, एक अधिवक्ता कासगंज की हैं, जिनका नाम योगिता सक्सेना है. वहीं दूसरी अधिवक्ता अलीगढ़ की हैं, जिनका नाम सुनीता कौशिक बताया जा रहा है. दोनों महिलाएं एक ही केस की दो वकील हैं और गुरुवार को फैमिली कोर्ट में दोनों का केस था. इनके क्लाइंट आपस में पति-पत्नी हैं।  ➡️ Join 👉🏻   सच्ची पहल   ➡️ Join 👉?...

29 अक्टूबर 2022

Image
➡️ Join 👉🏻BBVS INDIA ➡️ कासगंज :  कासगंज को अपना दूसरा घर बताकर पुरानी यादों में खोए, कहा- विश्व गुरु बनने जा रहा भारत  । महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी शनिवार को कासगंज आए। उन्होंने शिक्षा, धर्म, विकास आदि हर पहलू को छुआ। राजनीति भी उनसे अछूती नहीं रही। उन्होंने कहा कि हमारी त्याग-तपस्या का ही परिणाम है कि आज भार विश्व गुरु बनने की स्थिति में पहुंच गया है। हमने अंग्रेजों और मुगलों के शान का दौर भी देखा है। उस समय आज के भारत की कल्पना नहीं की गई थी। आज देश प्रगति और विकास की ओर अग्रसर है । महाराष्ट्र के राज्यपाल कासगंज में अमांपुर मार्ग स्थित सूरज प्रसाद डागा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में स्नेह मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे। राजनीतिक पहलू पर उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की परिकल्पना मोदी ने साकार कर दी है। घर-घर बिजली, रसोई गैस और शौचालय के साथ-साथ गांव-गांव सड़कें भी पहुंचा दी हैं । राज्यपाल कोश्यारी ने तीर्थनगरी के लोगों को बताया भाग्यशाली अपने संबोधन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि तीर्थ नगरी सोरों का भी जिक्र किया ...

28 अक्टूबर 2022

Image
➡️ मेरठ : एनसीसी कैडेट्स पर देश की रक्षा की जिम्मेदारी- कैंप कमांडेंट कर्नल महेश कुमार चौहान          22 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी मेरठ के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर -264  में कैंप कमांडेंट कर्नल महेश कुमार चौहान ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है अनुशासन के साथ कड़ी मेहनत ही सफलता का मूल मंत्र है। कर्नल महेश कुमार चौहान ने एनसीसी कैडेट्स को बी व सी सर्टिफिकेट की महत्ता बताई तथा कैडेट्स को मेहनत के साथ सीखने के लिए प्रोत्साहित किया। यही एनसीसी कैडेट्स आगे चलकर सेना में भर्ती होते हैं और देश की सीमा पर तैनात रहकर देश की रक्षा करते हैं। कैंप में विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे कि भाषण प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, टग ऑफ वॉर, समूह गान ,समूह नृत्य, एवं गार्ड ऑफ ऑनर इत्यादि में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय व तृतीय एनसीसी कैडेट्स को कैंप कमांडेंट कर्नल महेश कुमार चौहान व डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल आदित्य चौधरी ने 18 गोल्ड, 12 सिल्वर व 12 ब्रोंज मेडल तथा 16 ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। ➡️ Join 👉🏻   सच्च...