समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

28 मार्च 2021

✴️ सोरों : ग्राम पंचायत होडलपुर प्रधान प्रत्याशी नेकसे उर्फ गुरू की तरफ से होली की हार्दिक शुभकामनाएं

👉उत्तर प्रदेश में बढ़ा कोरोना वायरस संक्रमण, अप्रैल में लग सकता है नाइट कर्फ्यू                                                 उत्तर प्रदेश में मार्च में कोरोना वायरस संक्रमण 170 फीसद बढ़ने के बाद प्रदेश की सरकार ने होली तथा अन्य पर्व के साथ पंचायत चुनाव को लेकर हाई अलर्ट घोषित किया है। माना जा रहा है कि सरकार अप्रैल के पहले हफ्ते से प्रदेश में नाइट कर्फ्यू भी लगा सकती है। सरकार ने इसको लेकर अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। होली के पर्व पर जांच के साथ कांटेक्ट ट्रेसिंग बढ़ा दी गई है। जिलों में कोविड अस्पतालों की संख्या भी लगातार बढ़ाई जा रही है। प्रदेश में 28 फरवरी को 2,104 संक्रमित थे थे और अब यह बढ़कर 5,824 संक्रमित है। मार्च में 170 प्रतिशत मरीज बढ़े है।प्रदेश सरकार कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते नए संक्रमण से फिर लडऩे की तैयारी में है। माना जा रहा है कि अप्रैल के पहले हफ्ते से राज्य में नाइट कर्फ्यू लग जाएगा। होली के अवकाश के कारण सरकार के आदेशों पर 31 मार्च तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद हैं। इलाहाबाद हाई कोर्ट के निर्देश पर सभी कोर्ट दो अप्रैल तक बंद हैं।
👉 उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह की हत्या की धमकी मिलने पर पूर्व विधायक सपा की महिला नेता ने लिखाया मुकदमा
सपा की महिला नेता एवं पूर्व विधायक ने पति के मोबाइल पर पूर्व मुख्यमंत्री की हत्या करने की धमकी भरा वीडियो आने पर मुकदमा दर्ज कराया है। वीडियो में धमकी देते हुए वीडियो वायरल करने, अनुसूचित जाति जनजाति व पिछड़ा वर्ग का आरक्षण वापस लेने की मांग करने की बात कही गई है। पुलिस ने पूर्व विधायक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी है।पूर्व विधायक सपा की महिला नेता उर्मिला राजपूत की तहरीर पर गौतम नाम के व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।एफआइआर के मुताबिक 15 फरवरी को पूर्व विधायक उर्मिला के पति के मोबाइल पर फारवर्डड वीडियो आया था। वीडियो में गौतम नाम का व्यक्ति पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह को गोलियों से छलनी करके हत्या करने की धमकी दे रहा है। आरोपित अनुसूचित जाति जनजाति व पिछड़ा वर्ग का आरक्षण समाप्त करने और सवर्णों को एकजुट होने का आह्वान कर रहा है।इस संबंध में 22 फरवरी को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र दिया था। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कोतवाली प्रभारी वेदप्रकाश पांडेय को विवेचना दी गई है।
👉 जिलाधिकारी ने पंचायतों के भुगतान पर लगाई रोक, अनियमिताओं की मिल रही थीं शिकायतें
पंचायतों में विकास कार्यों के भुगतान पर रोक लग गई है। अनियमिताओं की शिकायत के बाद डीएम चंद्रभूषण सिंह ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। अब अग्रिम आदेशों तक कोई भी प्रशासक व सचिव भुगतान नहीं कर सकेंगे। इसके चलते लाखों रुपये का भुगतान फंस गया है। बता दें कि 25 दिसंबर को प्रधानों का कार्यकाल खत्म होने के बाद संबंधित ब्लाक के एडीओ पंचायत को प्रशासक बनाया गया है। ऐसे में एडीओ पंचायत व सचिव की संयुक्त रूप से भुगतान कर रहे हैं, लेकिन पिछले काफी दिनों इनमें अनियमिताओं की शिकायतें मिल रही थीं। ऐसे में अब इनके भुगतान को रोक दिया गया है।   जिले में कुल 867 ग्राम पंचायतें हैं। 2015 में पिछले पंचायत चुनाव हुए थे। अब 25 दिसंबर को इन प्रधानों का कार्यकाल खत्म हो गय है, लेकिन इस समय तक तमाम पंचायतों में ठेकेदारों द्वारा कराए गए विकास कार्यों का भुगतान अटक गए। ऐसे में पिछले दिनों शासन स्तर से संबंधित ब्लाक के एडीओ को ही प्रशासन के तौर पर नियुक्त कर दिया गया।लेकिन पिछले काफी दिनों एडीओ पंचायत ने पुराने भुगतान को भी करना शुरू कर दिया। इसमें कमीशन का खेल भी शुरू हो गया।

👉 बिजली विभाग की लापरवाही से हुई पीड़िता के पुत्र की म्रत्यु, अदालत ने किया न्‍याय
दो साल पहले बिजली के तार से एक युवक की मौत के मामले में अदालत ने सख्‍त फैसला किया है। अदालत ने इसके लिए बिजली विभाग को लापरवाह माना है। साथ ही बिजली विभाग को पांच लाख का भुगतान करने के आदेश किए हैं।पीड़िता सावित्री देवी निवासी शिवाला कला खैर पुत्र अशोक कुमार  13 अक्‍टूबर 2018 की शाम समय 4.50 बजे अपने घर से खेतों की तरफ जा रहा था । तभी सोफा फीडर से शिवाला कला की ओर से 11000 वॉल्टेज का तार अचानक मृतक के ऊपर टूटकर गिर गया, जिससे अशोक कुमार की घटना स्थल पर ही म्रत्यु हो गयी। घटना बिजली के जर्जर तारों  के कारण हुई । जिसे विभाग द्वारा काफी समय से बदला नही गया था। पंचायत नामा,पोस्टमार्टम व चिक्तस्य प्रपत्र से साफ पता चलता है कि घटना बिजली के कारण घटित हुई। परन्तु बिजली विभाग द्वारा तमाम प्रपत्र होने के बाद भी कोई मुआवजा नहीं दिया गया। स्थाई लोक अदालत की दो सदस्य पीठ ने पीड़िता सावित्री देवी के हक़ में फैसला सुनाया। पांच लाख  के भुगतान का आदेश बिजली विभाग के खिलाफ सुनाया तथा निर्णय होने की वास्तविक तिथि से भुगतान न करने की स्थिति में 7% का ब्याज भी पीड़िता के हक़ में तय किया।

👉 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन स्थल के 200 मीटर की परिधि में लागू होगी धारा 144
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन स्थल के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। उम्मीदवार ब्लॉक परिसर में जुलूस नहीं निकाल सकेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने नामांकन के दिन ब्लॉक मुख्यालयों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। आयोग के अपर आयुक्त वेद प्रकाश ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को नामांकन के दौरान उम्मीदवार के साथ आने वाली भीड़ को नामांकन स्थल से दो सौ  मीटर की परिधि से दूर रोकने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि नामांकन स्थल पर उम्मीदवार के साथ प्रस्तावक,  अभिकर्ता और सहायता के लिए एक व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जाएगा। नामांकन पत्रों की जांच और प्रतीक चिन्ह आवंटन के दिन उम्मीदवार के साथ सिर्फ एक ही व्यक्ति को प्रवेश देने के निर्देश दिए गए हैं। कोई भी व्यक्ति अस्त्र-शस्त्र लेकर नामांकन स्थल पर प्रवेश नहीं कर सकेगा।आयोग ने निर्वाचन अधिकारियों को धारा 144 लागू करने पर उसके प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं।
👉 कोरोना काल में शिक्षक और छात्र बने योद्धा : केंद्रीय शिक्षा मंत्री
एजुकेशन अवार्ड, 2021 के कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल (निशंक) बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कोरोना वायरस महामारी के कारण इस अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन वर्चुअल मोड में किया गया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि दर्जनों देशों की जनसंख्या से अधिक हमारे देश में छात्रों की संख्या है। महामारी के इस संकट के दौर में हमारे देश के शिक्षकों सहित छात्रों ने योद्धा के रूप में कार्य किया। महामारी के दौर में छात्रों व शिक्षकों ने सहजता, शालीनता का परिचय देते हुए पूरा धैर्य रखा।शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमने महामारी में भी नीट आदि बड़ी-बड़ी परीक्षाएं सहित अंतिम वर्ष की परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित कीं। इस विषम परिस्थिति में भी शिक्षकों व अभिभावकों ने अद्भुत क्षमता दिखाई, वो दुनिया के लिए उदाहरण है। शिक्षा मंत्री ने छात्रों की सराहना करते हुए आगे कहा कि महामारी संकट के दौर में जब लोग घरों में कैद हो गए थे तो छात्रों ने न सिर्फ अपने परिवार की मदद की, बल्कि उन्होंने अपने पड़ोसियों सहयोग किया। छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों ने इस चुनौती भरे वातावरण का मुकाबला किया, वो पूरी दुनिया के लिए उदाहरण है। बता दें कि इस पुरस्कार कार्यक्रम का उद्देश्य उन एजुकेशनल लीडर्स और टीचर्स के प्रयासों को स्वीकार करते हुए उनकी सराहना करना है, जिन्होंने कोविड-19 महामारी के कारण लॉकडाउन के दौरान शिक्षा में उत्कृष्टता प्रदर्शित की।

👉 नियमों का उल्लंघन किया तो बैंक एक अप्रैल से ओटीपी नहीं भेज सकेंगे
दूरसंचार नियामक ट्राई ने थोक वाणिज्यिक मैसेज के मानकों का पालन नहीं करने वाली 40 कंपनियों को सूची जारी की है। इसमें एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई सहित कई बैंक शामिल हैं। ट्राई ने कहा, बार-बार याद दिलाने के बावजूद ये कंपनियां थोक संदेशों का पालन नहीं कर रही। अगर 31 मार्च, 2021 तक सभी कंपनियां दूरसंचार नियमों का पूरी तरह पालन नहीं करती हैं, तो एक अप्रैल से उन्हें अपने ग्राहकों के साथ संपर्क में मुश्किल आ सकती है। ऐसे में बैंक या अन्य कंपनियां ग्राहकों तक ओटीपी सहित अन्य जरूरी संदेश नहीं भेज पाएंगी। बिना मानक का पालन किए किसी भी कंपनी के थोक वाणिज्यिक संदेशों को अग्रसारित नहीं किया जाएगा। इस बाबत पहले ही पर्याप्त समय दिया जा चुका है। ट्राई ने सभी संदेशों की वैधता जांचने के लिए कंपनियों को स्क्रबिंग सिस्टम अपनाने का आदेश दिया है।

👉 कार्यक्रम में बेहतर काम करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र दिए गए: डीपीओ श्रेयस कुमार
बाल विकास पुष्टाहार विभाग ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय पोषण पखवाड़े का आयोजन किया गया। डीपीओ श्रेयस कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में बेहतर काम करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र दिए गए। अतरौली के काजिमाबाद से श्वेता शर्मा, औरेनी दलपतपुर से विमला,चाऊपुर से निर्मला, बिजौली के रामपुर चंदियाना से संगीता यादव, तेबथू से लता शर्मा, गंगीरी के केसर से सीमा, शहर से निशा राजपूत, ललितेश, धनीपुर से मीना, शाहबानो, लोधा के सारसौल से नीलम चौहान, नदरई से विमलेश, मडराक से पुष्पा रानी, धनसारी से ममता गुप्ता, मटोला से राजकुमारी सम्मानित हुई।

👉 केंद्रीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा एक अप्रैल से होंगी शुरू
केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया एक अप्रैल से प्रारंभ होगी।इसके लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन में प्रवेश की समय सारणी जारी कर दी है। समय सारणी के मुताबिक कक्षा एक में प्रवेश के लिए एक अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेंगे।जिसकी अंतिम तिथि 19 अप्रैल है। सभी पंजीकृत विद्यार्थियों की चयनित और प्रतीक्षा सूची का प्रदर्शन 23 अप्रैल को होगा। सेवा श्रेणी वरीयता क्रम में चयनित विद्यार्थियों की सूची का प्रदर्शन एवं आरक्षित वर्ग की सीटों को सुरक्षित रखते हुए प्रवेश प्रक्रिया तीन मई को संपन्न होगी। शिक्षा का अधिकार, अनुसूचित जाति -जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के कक्षा एक में प्रवेश के लिए दूसरी अधिसूचना 10 मई को जारी होगी। इसके आवेदन ऑफलाइन 13 मई तक भरे जा सकेंगे। कक्षा दो तथा अन्य कक्षाओं का पंजीकरण ऑफलाइन तरीके से तभी संपन्न होगा, जब सीटें खाली होंगी। यह आवेदन 8 अप्रैल से 15 अप्रैल तक होंगे। कक्षा द्वितीय तथा आगे की कक्षाओं के लिए प्रवेश 20 से 27 अप्रैल के बीच होंगे। कक्षा 11 को छोड़कर सभी कक्षाओं में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 मई है।

👉 सिविल बार एसोसिएशन ने होली मिलन समारोह का किया आयोजन
सिविल कोर्ट की दि सिविल बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को होली मिलन समारोह और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट शुभेंदु पाठक को मूर्खाधिराज की उपाधि देकर अधिवक्ताओं ने हंसी ठिठोली की। यहां गीत-संगीत के साथ सांस्कृतिक नृत्य की त्रिवेणी भी बही।अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट राम सिंह ने की। संचालन नरेंद्र शर्मा व केके तिवारी ने किया। इस मौके पर मो. तारिक, नीरज शर्मा, योगेश कुमार, अनिल राज, बैजू सनम, अनिल वर्मा, सतीश कुमार, संजय वार्ष्णेय, महेंद्र कुमार कुलश्रेष्ठ, वरुण राघव, नीरेश शर्मा, जयहिंद शर्मा, नंदराम पाठक, रोहताश अग्रवाल, कुसुम गुप्ता, आरडी राजपूत, बीपी सिंह, जेपी सिंह, आलोक कुमार सिंह आदि मौजूद रहे ।
👉 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से परीक्षा पर चर्चा के लिए अलीगढ़ से 23 बच्चों का चयन
यूपी बोर्ड परीक्षाओं से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में जिले के छात्र-छात्राएं भी शामिल होंगे। विद्यार्थियों के चयन के लिए पोर्टल पर रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता कराई गई थी। इसमें जिले से सबसे ज्यादा 23 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। इस उपलब्धि ने जिले को प्रदेश में नंबर-वन बना दिया है। इन 23 नामों में से माध्यमिक विद्यालयों से करीब डेढ़ दर्जन विद्यार्थियों ने जगह बनाई है।डीआइओएस डॉ. धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि चर्चा कार्यक्रम की तिथि जारी होते ही विद्यार्थियों व अभिभावकों को अवगत कराया जाएगा। डीआइओएस ने बताया कि प्रदेशभर में अन्य किसी जिले से 23 विद्यार्थियों का चयन नहीं हुआ है। इनके अलावा जिले से तीन शिक्षकों व दो अभिभावकों का चयन भी किया गया है। तीन शिक्षकों में से दो माध्यमिक विद्यालयों के ही चयनित हुए हैं। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में नकल के लिए कभी मशहूर रहने वाले अलीगढ़ जिले से नकल का किला ढहा तो प्रतिभाओं ने ज्ञान की ओर रुख किया। अलीगढ़ में खासतौर से अतरौली क्षेत्र नकल का गढ़ माना जाता था। शिक्षा व प्रशासनिक अफसरों के सहयोग से इस नकल रूपी किले को ढहाया गया। पिछले तीन साल से नकल पर पूरी तरह नकेल कस दी गई है। इसका असर ये दिखा कि जहां सीबीएसई स्कूलों के बच्चे आगे रहते थे वहां यूपी बोर्ड के बच्चों ने अपना नाम चयनित कराया है।

👉भारी वाहन शहर में 2 दिन नहीं करेंगे प्रवेश
होली के त्यौहार पर शहर में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर 2 दिन तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इन वाहनों को बाईपास से होकर गुजारा जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को एडवाइजरी जारी कर दी है। नागरिकों से अपील है कि वे जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकले व आवागमन में वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। एसपी ट्रैफिक सतीश चंद्र ने बताया कि रविवार सुबह 8:00 बजे से सोमवार शाम 8:00 बजे तक भारी वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

👉भविष्य की भर्तियों के लिए सिर्फ एकबार पंजीकरण, समूह ग की परीक्षाओं के लिए पंजीयन शुरू
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से भविष्य में विज्ञापित और आयोजित की जाने वाली समूह ग की विभिन्न परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों को अपनी मूलभूत सूचनाओं को बार-बार भरने और शैक्षिक योग्यता व अर्हता से संबंधित अभिलेखों को हर बार अपलोड करने की जरूरत नहीं होगी।भविष्य में आयोजित की जाने वाली किसी भी प्रारंभिक या मुख्य परीक्षा में शामिल होने व उसके लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सिर्फ एक बार (वन टाइम) पंजीकरण करना होगा। आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने बताया कि पंजीकरण निशुल्क होगा। पंजीकरण के बाद आयोग की किसी भी परीक्षा के लिए आवेदन के लिए अभ्यर्थी को फिर से विवरण भरने की आवश्यकता नहीं होगी।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022