👉अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सोनम सैन एवं अमरचंद शर्मा को पोट्टी श्रीरामुलु इंटरनेशनल बेस्ट सर्विस अवार्ड 2020 से किया सम्मानित ।
राजस्थान सीकर कांवट चैरिटेबलट्रस्ट (फाउंडर चेयरमैन) (आंध्रप्रदेश भारत) की ओर से आयोजित ।
पोट्टी श्रीरामुलु इंटरनेशनल बेस्ट सर्विस अवार्ड 2020 के लिए आदरणीया विद्या स्वर्णा कुमारी जी विशंभरा चैरिटेबल ट्रस्ट (फाउंडर चेयरमैन) (आंध्र प्रदेश भारत) की ओर से आयोजित प्रोग्राम में पोट्टि श्रीरामुलु (तेलुगु : పొట్టి శ్రీరాములు; 16 मार्च 1901 – 15 दिसम्बर 1952) भारत के एक क्रांतिकारी थे। मद्रास राज्य से अलग आंध्र प्रदेश राज्य के निर्माण की मांग को लेकर उन्होने आमरण अनशन किया ! जिनकी ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सोनम सैन- जिलाध्यक्ष, महिला मोर्चा - सीकर, राजस्थान अमर चन्द शर्मा - जिलाध्यक्ष, मुख्य मोर्चा - सीकर,राजस्थान ललित कुमार सैन- जिला प्रभारी - सीकर,राजस्थान केसरिया हिंदू वाहिनी संगठन के सीकर के पदाधिकारियों का सम्मान किया ।
समाजसेवी महेंद्र सिंह खोखर पूर्व ग्राम विकास समिति अध्यक्ष घसीपुरा एवं पूर्व पंचायत समिति खंडेला सदस्य रंगलाल स्वामी की उपस्थिति में सम्मानित किया गया केसर हिंदू वाहिनी संगठन की ओर से कोरोना महामारी में जरूरतमंदों के लिए अपनी ओर से हर संभव मदद कर योगदान दिया साथ में संपूर्ण देश के अनेक राज्यों में कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाया साथ में देश की अनेक संस्थाओं ने केसर हिंदू वाहिनी संगठन के कार्यकर्ताओं को सम्मान देकर जो हौसला बढ़ाया उसके लिए केसरिया हिंदू वाहिनी संगठन के पदाधिकारियों ने देश के सभी संस्थाओं का हार्दिक हार्दिक धन्यवाद आभार व्यक्त किया ।
👉महिला दिवस पर महिलाओं को सम्मानित किया ।
कासगंज - अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उलक्ष में क्रिएटिव एजुकेशन एंड डिप्लोमेट सोसायटी (सीड्स) एटा द्वारा देवी सरस्वती मंदिर श्री मनमस्त आश्रम आवास विकास कालोनी पर महिलालो को सम्मानित किया गया , इस अवसर पर सोसायटी के प्रवंधक सचिव श्री योगेश कुमार सक्सेना द्वारा महिलाओं को प्रशस्ति - पत्र एवं विश्व हिन्दू महा संघ एटा की जिलाध्यक्ष श्री मती अंजो देवी द्वारा माल्यार्पण मेडल प्रदान कर महिलाओं को सम्मानित किया , कासगंज विश्व हिन्दू महा संघ की जिलाध्यक्ष कुमारी प्रतिज्ञा ने समस्त अतिथियों का जलपान कराकर स्वागत किया तथा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए इनके साथ - साथ श्रीमती शालू गुप्ता , श्रीमती शेलवला , श्रीमती रिंकी ठाकुर , श्री विजय कुमार सक्सेना , आदि ने भी महिला दिवस ओर अपने विचार व्यक्त किए ।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com