समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

13 मार्च 2021

✴️कासगंज : अमापुर विद्युत खंड में अपना बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं को करना पड़ रहा है कठिन परिश्रम लंबी-लंबी लाइने लगी होने के बावजूद अधिकारी लगे हुए हैं 
अपनी मनमानी में विद्युत विभाग की मनमानी के चलते आम जनमानस पूरी तरह त्रस्त हो गया है गरीब मजदूर लोगों के बिल 10,000 से लेकर 70000 तक विद्युत विभाग की गलतियों से भेजे जा रहे हैं उन को ठीक कराने के लिए लोग चक्कर काट काट कर परेशान है फिर भी उनको कोई समाधान दिखाई नहीं दे रहा है जहां एक तरफ माननीय मुख्यमंत्री योगी जी की सरकार के द्वारा उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य बिल जमा करने में 30 परसेंट की छूट दी गई है लेकिन अमापुर विद्युत विभाग उपखंड का तो बुरा हाल है यहां तो बिल जमा करने के लिए भी उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और किसी अधिकारी या संबंधित अधिकारी ने मामले का संज्ञान लेना उचित नहीं समझा है ।

✴️भीख मांगने वाली महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, दरिंदगो ने जंगल मे ले जाकर बनाया हवस का शिकार ।
पटना : बिहार के दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के बीसो बीघा गाछी में एक ऐसी घटना आई है, जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है। यहां भीख मांगकर गुजारा करने वाली 20 साल की एक महिला के साथ तीन लड़कों ने हैवानियत की हदें पार करते हुए, उसके साथ दरिंदगी की है। पीड़िता शादीशुदा है और वह सीतामढ़ी जिले के सुप्पी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली बताई जा रही है। सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत की है।
पुलिस इस कुकर्म की घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला किसी तरह भीख मांगकर अपने घर का गुजारा करती है। घटना की सूचना मिलने पर महिला थाने की एएसआई मीनू कुमारी मौके पर पहुंची। पुलिस को दिये बयान में पीडिता ने बताया है कि वह शादीशुदा है और भीख मांगकर गुजर-बसर करती है। गुरुवार को वह ऑटो से कमतौल भीख मांगने आई थी। भीख मांगकर वह पैदल ही लौट रही थी, इसी बीच बीसो बीघा गाछी के पास तीन लडके उसे पकडकर जंगल के तरफ ले गये। 
वहां दो लड़कों ने उसे पकड़कर रखा और तीसरे ने उससे दुष्कर्म किया. इसतरह से सभी ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया. वह किसी तरह उन दरिंदों के चंगुल से खुद को छुड़ाकर कमतौल-बसैठा एसएच-75 पर भागकर आई और शोर मचाने लगी। उसकी आवाज सुनकर वहां काफी लोग जमा हो गए। सबने तीनों युवकों को भागते हुए देखा। वहीं, मीनू कुमारी ने बताया कि पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके बाद सूचना मिलने पर कमतौल थानाध्यक्ष सरवर आलम भी महिला पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे।
उपस्थित लोगों एवं दुकानदारों ने पुलिस को तीनों युवकों के नाम बताए। उनके अनुसार तीनों आरोपित कमतौल निवासी राहुल कुमार ठाकुर, अजीत कुमार और गौतम कुमार हैं महिला थाने की पुलिस पीड़िता का बयान लेकर उसे मेडिकल जांच के लिए डीएमसीएच ले गई। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही तीनों पुलिस की गिरफ्त में होंगे।


✴️एटा : नगर पालिका परिषद में 196 सेवा प्रदाता सफाई कर्मचारी को तत्काल बिना नोटिस जारी किए निकाल दिया गया ।
इस संबंध में एटा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय सफाई कर्मचारी महासंघ विनीत पाराशर बाल्मीकि ने एटा जिला अधिकारी को दिए गए पत्र में कहा एटा नगर पालिका परिषद में और भी लोग सेवा प्रदाता में काम कर रहे हैं  नगर पालिका के अध्यक्ष एवं नगर पालिका ईओ द्वारा 196 कर्मचारियों को शासन द्वारा बजट नहीं है यह कह कर हटा दिया लेकिन और भी सेवा प्रदाता कर्मचारी लगे हुए हैं जैसे कंप्यूटर ऑपरेटर सुपरवाइजर स्कूल में ड्राइवर के लिए बजट कहां से आ रहा है यह सीधा सीधा जातिवाद को दर्शाता है और एटा में 43 सफाई कर्मचारी बैकलॉग के हैं जो सफाई का काम बिल्कुल नहीं कर रहे हैं ।
भारतीय सफाई कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष विकास अटल ने कहा एटा नगर पालिका ईओ और चेयरमैन इस पर खामोश है और जो कर्मचारी सफाई का काम कर रहे हैं उनको हटा दिया है हम जिलाधिकारी महोदय से मांग करते हैं तत्काल इन सभी को बहाल किया जाए और 4 महीने का इनकम रुका हुआ वेतन इन सभी कर्मचारियों को उपलब्ध कराया जाए और 3 साल का पीएफ जो नगरपालिका पर बकाया है उसको भी दिया जाए अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो हम आंदोलन करेंगे ।
इस अवसर पर एटा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गंगा सहाय लोधी महासचिव अमित हरियल रमेश चंद्र अटवरिया चंद्रकांत गांधी बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी मौजूद थे ।

✴️सभासदों ने नगर पालिका में ताला डालने की चेतावनी दी ।

मैनपुरी : अध्यक्ष नगर पालिका और सभासदों के बीच चल रहा विवाद 13वें दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को सभासदों ने नगर पालिका के सभागार में बैठक कर तीन दिन बाद भी मांगी गई जानकारी न मिलने पर सोमवार से नगर पालिका कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी दी है।

अध्यक्ष नगर पालिका और उनके पति लक्ष्मण गुप्ता के विरोध में नगर पालिका के सभासद पिछले 13 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। चार दिन पहले सभासदों ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से पिछले वित्तीय वर्ष में कराए गए कार्यों का विवरण मांगा था। शुक्रवार को दी गई समस सीमा समाप्त हो गई। सभासद नगर पालिका पहुंचे और अधिशासी अधिकारी से जानकारी मांगी। लेकिन वे जानकारी नहीं दे सके।

इसके बाद सभासदों ने नगर पालिका के सभागार में बैठक की। इसके बाद निर्णय लिया कि यदि रविवार तक मांगी गई जानकारी नहीं मिलती है तो सोमवार को वे लोग नगर पालिका कार्यालय में ताला डालकर धरना प्रदर्शन करेंगे। बैठक में राजीव मिश्रा, विश्वनाथ सिंह, देव कुमार, संजय कुमार, ब्रजेश कुमार, मधु यादव, निर्दाेश यादव, एलकार सिंह आदि सभासद मौजूद रहे।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन