✴️कासगंज : आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कासगंज जनपद के विधानसभा क्षेत्र अमापुर के गांव सरसवा में किया जनसंवाद कार्यक्रम ।
जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान लगभग 40 नए सदस्य बनाए गए प्रधान तौर पर पूर्व प्रधान इम्तियाजुद्दीन को जिला महासचिव राकेश कुमार असोलिया के द्वारा पार्टी की सदस्यता दिलाई गई वही गांव वालों की सर्वसम्मति से आम आदमी पार्टी गांव सरसवा प्रभारी के रूप में खेतपाल सिंह टेलर को नियुक्त किया गया खेतपाल सिंह के नियुक्त किए जाने पर ग्राम वासियों ने हर्ष व्यक्त किया है जनसंवाद कर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गांव वालों को आम आदमी पार्टी की नीतियों से अवगत कराया और दिल्ली सरकार की उपलब्धियों को बताया जनसंवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता राम चरण सिंह राजपूत निवासी सरसवा ने की,जनसंवाद कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता संतोष राजपूत ने किया जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जिला उपाध्यक्ष कमल कुमार गोला संजू कश्यप योगेश ओमवीर सिंह नारायण सिंह राजकिशोर टेलर मास्टर गुलाब सिंह रामप्रसाद जानकी प्रसाद रोहिताश सोनू कुमार रवि कुमार गोला रामनिवास सोबरन सिंह रामदास शिवम कुमार बबलू राम भूपेंद्र इन ताजुद्दीन सुभाष चंद्र सहित भारी संख्या में गांव वासी एवं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे वहीं वार्ड नंबर 13 से गांव वालों की एवं क्षेत्र बालों की सर्वसम्मति से वार्ड नंबर 13 जिला पंचायत प्रत्याशी के रूप में संतोष राजपूत को चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी घोषित किया गया ।
✴️खेरवाडा : पंचायत बंजारिया के खोखादरा निवासियों ने उप-खण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार खेरवाड़ा को ज्ञापन देकर गांव की चरागाह जमीन पर अवैध खनन रोकने की मांग की।
खोखादरा निवासी राजेन्द्र मीणा ने बताया कि खोखादरा में चरनोट भूमि पर अवैध खनन का कार्य शुरू करने की कोशिश की जा रही है। जिससे ग्रामीण आमजन, मवेशियों और फसलों का नुकसान होने की सभावना है। उन्होने बताया कि अवैध खनन होने से आस-पास के करीब 100 से 150 परिवारों पर कुप्रभाव पडेगा।
खोखदरा संघर्ष समिति के सुनिल डामोर ने बताया कि क्षेत्र में बालिका महाविद्यालय, बालिका छात्रावास, खेल छात्रावास, आई. टी. आई. एवं फायरिंग रैंज आदि होने से लगभग 3000 विद्याार्थियों की आवाजाही में परेशानी होगी। नरेन्द्र मीणा ने बताया कि पडियाकाड, खोखादरा, थोबावाड़ा आदि गांवों का एकमात्र रास्ता होने से स्थानीय निवासियों और मवेशियों को पूर्व में भी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। ग्रामिणों ने बताया कि पुर्व में भी दो लोग खान में दबने से मर गये थे तभी से खान बंद कर दी गई और अब वापस खोलने का प्रयास किया जा रहा है जिससे स्थानिय निवासियों में रोष है।
प्रतिनिधियों ने उपखण्ड अधिकारी महोदय को बताया कि मवेशियों का चरागाह समाप्त हो जाएगा जिससे गांव की अर्थव्यवस्था और शान्तिपूर्ण जीवन पर असर पडेगा। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि अवैध खनन की कुचेष्टा को तत्काल रोका नहीं गया तो ग्रामवासियों को मजबूर होकर अगला निर्णय लेना पडेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी लिए राजू मीणा, मनिष कुमार, दिलीप, चेतन मीणा, ताराचंद, नानालालजी के साथ ही दर्जनों ग्रामिण मोजुद थे।
✴️खंड शिक्षा अधिकारी पटियाली को दिया ज्ञापन ।
कासगंज/पटियाली- शिक्षक समस्याओं के निराकरण के लिए सदैव तत्पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों ने ब्लॉक संसाधन केंद्र पर एकत्र होकर शिक्षक समस्याओं के निराकरण हेतु खंड शिक्षा अधिकारी श्रीकांत पटेल को ज्ञापन दिया ,ज्ञापन देने वाले पदाधिकारियों ने मांग की कि उपार्जित अवकाश का मानव संपदा पोर्टल पर अंकन किया जाए, पे रोल से वेतन वितरण प्रणाली को समय से अपडेट कराने ,ऑनलाइन प्रपत्र 9 भरने की जानकारी प्रदान करने,बीआरसी पर प्राप्त समस्याओं एवं सूचनाओं को रिसीव कराने ,नवनियुक्त शिक्षकों की मानव संपदा आईडी एवं सर्विस बुक बनाने एवं गलतियों को सुधारने, सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों की पत्रावली यथा शीघ्र पूर्ण कर भेजने, यदि किसी शिक्षक का वेतन अकारण अवरुद्ध हुआ हो तो बहाली का आदेश प्राप्त होने पर स्वतः ही समय से निर्गत करने, अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में जनपद कासगंज से कार्यमुक्त शिक्षकों की सर्विस बुक और एलपीसी शीघ्र संबंधित जनपद को भेजने की मांग की, ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से राजकुमार यादव ,प्रदीप कुमार यादव, रतन प्रकाश, आमोद बाबू, रामेंद्र शाक्य,स्वप्निल शर्मा,सौरभ पांडे, वृहम सिंह,वेद प्रकाश, सुरजीत सिंह, जय प्रकाश,शिव कुमार सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com