समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

14 मार्च 2021

 
✴️त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिले के प्रत्येक बार्ड में 11 मार्च से 18 मार्च तक ग्राम चौपाल अभियान चला रही है ।
 कासगंज : भाजपा के वरिष्ठ नेता नवल कुलश्रेष्ठ ने बार्ड 23 के ग्राम तिलसई खुर्द,मुबारिकपुर सिंगतरा,गावँ मनौटा,औऱ वार्ड 17 के गावँ बनूपुर पुख्ता, उरकरी, दतलाना, में रामेश्वर दयाल महेरे, रविन्द्र ब्रह्मचारी,आदित्य ककोरिया,औऱ बार्ड 22 में  रामनिवास राजपूत ने ग्राम मुवारिकपुर माफी,कसेरी, करसरी,में ग्राम वासियों को केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी औऱ लाभकारी योजनाओं के बारे में बताया।इस मौके पर नवल कुलश्रेष्ठ ने कहा केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार बिना किसी भेदभाव के गांव में विकास करा रही है सरकार गरीबों को मुफ्त आवास,शौचालय, सिलेंडर, गैस चूल्हा दे रही है इसी के साथ आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब लोगों को बेहतर उपचार के लिए सुविधा दी जा रही है किसान सम्मान निधि योजना से गरीब किसानों को लाभान्वित किया जा रहा।सोरों देहात मंडल अध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे ने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए 7000 करोड़ और मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए 369 करोड़ों रुपए आवासों के निर्माण के लिए दिए गए हैं गांव वासियों से  अपील करते हैं कि पंचायत चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी को भारी बहुतमत से जिताये।  ग्राम चौपाल में मुख्य रूप से नवल कुलश्रेष्ठ,  रामेश्वर दयाल मेहरे,मिथलेश वर्मा, रामनिवास राजपूत, आदित्य काकोरिया, रविंद्र ब्रह्मचारी,अखंड प्रताप सिंह,रंजीत प्रधान, राम सिंह,मोकम सिंह,लवकुश राजपूत,जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना सहित सभी बूथ अध्यक्ष,सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी,बार्ड संयोजक,वार्ड प्रभारी मौजूद रहे।

✴️श्री स्वामी विवेकानंद सपूर्ति  राष्ट्रीय पुरस्कार से समाजसेवी महेंद्र सिंह  खोखर  को किया सम्मानित ।
राजस्थान सीकर के महेंद्र सिंह खोखर समाजसेवी  पूर्व ग्राम विकास समिति अध्यक्ष  को नेल्लूर आंध्रप्रदेश पिनाकीनी युवा वेलफेयर  एसोसिएशन नेलर द्वारा श्री स्वामी विवेकानंद सपूर्ति राष्ट्रीय पुरस्कार से किया सम्मानित नेल्लूर आंध्रप्रदेश पिनाकीनी युवा वेलफेयर एसोसिएशन नेलर के अध्यक्ष:  के. मुरली मोहन (राजू )के द्वारा  आयोजित  प्रोग्राम में   साफा माला एवं प्रशस्ति पत्र के साथ राष्ट्रीय पुरस्कार  देकर  सम्मानित किया गया अनेक राज्य के  सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ  राजस्थान  की  समाजसेविका एवं शिक्षिका  विजयवती चौधरी जयपुर  को भी सम्मानित किया ,होली के पावन पर्व पर"जब फागुन रंग झमकते हों तब देख बहारें होली की
और दफ़ के शोर खड़कते हों तब देख बहारें होली की " होली के रंगों की तरह आप सभी के जीवन में सदा रंगों की तरह खुशियां  छाई रहें, धरातल पर स्वास्थ्य संबंधी बिजली से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं को सभी के सामने उठाकर प्रमुखता से रखकर निस्तारण का प्रयास किया जाता है जरूरतमंदों को रक्तदान उपलब्ध करवाने में मदद की जाती है  किसान पुत्र ने पिछले 16 महीने में चार बार रक्तदान  किया है कोरोना महा संकट में जरूरतमंदों के लिए दो बार रक्तदान किया अब तक कुल 6 बार रक्तदान कर चुके हैं यह सभी कार्य पिछले काफी समय से किए जा रहे हैं  22 मार्च को कोरोना लॉकडाउन लग गया जिसके बाद 26 मार्च से निशुल्क मास्क वितरण  करना और आमजन को प्रेरित कर  सैनिटाइज करवाना जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाना फंसे हुए व्यक्तियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने में मदद करना ,कोरोना से बचाव के लिए आम नागरिक को जागरूक करना, कोरोना संकट में अपने जीवन की परवाह न करते हुए मानव जीवन के कल्याण के लिए जिन्होंने कार्य किया ऐसे कोरोना योद्धा का हौसला बढ़ाने के लिए  सम्मान किया किसानों का मजदूरों का कर्मचारियों का सभी को सम्मानित कर हौसला बढ़ाया गया कोरोना संकट में किसानों की  आर्थिक स्थिति खराब  हो गई जिसकी और सरकार का ध्यान केंद्रित  करवाया गया पशुपालकों  के साथ क्षेत्र की धरातल से आम व्यक्ति से जुड़ी हुई सभी समस्याओं को उठा कर सबके सामने प्रमुखता से रखा  जाता है और उनके निस्तारण का प्रयास किया जाता है  इनके इन्हीं संघर्ष और प्रयासों के लिए किसान  पुत्र महेंद्र सिंह खोखर को देश की अनेक संस्थाओं ने किसान पुत्र को सम्मानित कर उनका गौरव बढ़ाया ,सुधीर महरिया  समृति संस्था सीकर, की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष जी महरिया की ओर से भी समाजसेवी महेंद्र सिंह खोखर को सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करने के लिए किया  सम्मानित होने पर संपूर्ण क्षेत्र में दौड़ी खुशी की लहर , देश  की अलग-अलग राज्यों की संस्थाओं की ओर से 115 कोरोना योद्धा सम्मान पत्र  देकर कर सम्मानित किया गया देश की अनेक राज्य की संस्थाओं ने अपने आयोजित प्रोग्राम में  राष्ट्रीय सम्मान  से सम्मानित कर एक साधारण किसान पुत्र का गौरव बढ़ाया  किसान पुत्र को सम्मानित करने वाली संस्थाएं::सुधीर महरिया  समृति  संस्थान सीकर राजस्थान, संरक्षक: पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष  महरिया , निदेशक: बी. एल.मील,  सचिव :नंदकिशोर महरिया ,राज्य स्तरीय समाजभूषण पुरस्कार महाराष्ट्र, प्रेरणा फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रेरणा(दिप्ती)गावकर( बदलापुर ठाणे महाराष्ट्र) , पोट्टी श्रीरामुलु इंटरनेशनल बेस्ट सर्विस अवार्ड 2020विद्या स्वर्णा कुमारी  विशंभरा चैरिटेबल ट्रस्ट (फाउंडर चेयरमैन) (आंध्र प्रदेश भारत) की अध्यक्ष: श्रीमती तल्लूरी सुवर्णा कुमारी (आंध्रप्रदेश भारत) ,बाल उड़ान एवं राष्ट्रीय सम्मान से  सम्मानित किया 2021 पटना बिहार  दीदी का फाउंडेशन संस्थापक: डॉ:नम्रता आनंद उपमुख्यमंत्री बिहार रेणुका देवी की उपस्थिति में सम्मानित किया गया ,नेल्लूर आंध्रप्रदेश पिनाकीनी युवा वेलफेयर  एसोसिएशन नेलर द्वारा श्री स्वामी विवेकानंद सपूर्ति राष्ट्रीय पुरस्कार से  किया सम्मानित  अध्यक्ष :के. मुरली मोहन राजू आंध्र प्रदेश की ओर से सम्मानित कर किसान पुत्र  महेंद्र सिंह खोखर को सम्मानित कर एक किसान पुत्र का गौरव बढ़ाया  किसान पुत्र महेंद्र सिंह  खोखर ने   देश की सभी संस्थाओं  ने जो एक साधारण किसान पुत्र को यह मान सम्मान दिया उसके लिए  देश की सभी संस्थाओं का हार्दिक-हार्दिक  धन्यवाद आभार व्यक्त किया ।

❤️जीजा के प्यार में साली बन गई बागी, बहन से बोली जीजा के नाम से भरुंगी मांग तुम कोई और देखलो ।
मुरादाबाद : जीजा के प्यार में एक साली इस कदर पागल हो गई क‍ि उसने बहनी बहन के वैवाह‍िक जीवन में ही आग लगा दी। उसके घरवाले भी उसकी हरकतों से परेशान हैं। युवती ने पिता को देख पुलिस को बुला लिया। थाने में पिता से मुखातिब युवती ने दो टूक कहा कि बड़ी बहन का घर टूटने का उसे कोई मलाल नहीं, वह अपनी मांग में जीजा के नाम का ही स‍िंदूर डालेगी। इसके अतिरिक्त उसे कुछ और मंजूर नहीं है। बागी बेटी ने पिता को उल्टे पांव थाने से घर लौटने पर मजबूर कर दिया।
युवती और उसके जीजा की इश्किया कहानी महानगर की सुर्ख़ियों में है। मझोला थाना क्षेत्र में लाइनपार रहने वाली एक युवती का विवाह चार साल पहले अमरोहा के एक युवक के साथ हुआ।
दंपती एक बच्चे के मां- बाप हैं। कुछ दिन पहले महिला के पैरों तले जमीन तब खिसक गई, जब पता चला कि वह जिसके नाम का सिंदूर सजा रही है, वह तो छोटी बहन पर लट्टू है। महिला ने साली संग पति के नाजायज संबंध का विरोध किया तो इसका खामियाजा उसे ससुराल छोड़कर भुगतना पड़ा। मायके पहुंची महिला ने अपनी वेदना पिता को बताई। प्रकरण की गंभीरता भांप स्वजन उसकी छोटी बहन के हाथ पीले करने के प्रयास में जुट गए। इधर जीजा पर फिदा साली पाकबड़ा में किराए का कमरा लेकर रहने लगी। वहां युवती एक शिक्षण संस्थान में पढ़ती है। पढ़ाई के बहाने वह जीजा संग प्यार की पींगे बढ़ाने लगी। उधर रिश्ते की तलाश में जुटे स्वजन एक-एक कर तीन युवकों की तस्वीर युवती के पास ले गए। युवती ने सिरे से तीनों तस्वीरें खारिज कर दीं। तब परिजनों को समझते देर नहीं लगा कि युवती के भीतर कोई दूसरा तूफान उमड़ रहा है। युवती का पिता बेटी के कमरे पर पहुंचा। उसने पुत्री से साथ घर चलने को कहा। पिता का प्रस्ताव सुनते ही युवती भड़क गई। उसने तत्काल यूपी 112 पर काल किया। पुलिस मौके पर गईं। रिश्तों की उठापटक से पुलिस का सिर चकरा गया। दोनों थाने लाए गए। वहां पुलिस की मौजूदगी में पंचायत शुरू हुई। बड़ी बहन भी आ गई। हाथ जोड़ कर उसने छोटी बहन की मिन्नत की। कहा मेरा घर न तोड़ो। बख्श दो। कटीली मुस्कान के साथ बड़ी बहन का प्रतिवाद करते युवती ने कहा कि वह जीजा संग ही विवाह करेगी। विकल्प तुम्हें तलाशना होगा। युवती के दो टूक ने उसकी बड़ी बहन और पिता को झकझोर दिया। दोनों उदास चेहरे के साथ थाने से वापस लौट गए।
✳️✳️✳️✳️✳️✳️✳️✳️✳️✳️✳️✳️✳️✳️✳️✳️

✴️पांच माह तक नहीं मनाई सुहागरात पति को शक होने पर कराया मेडिकल जाँच में निकली किन्नर ।
मुजफ्फरनगर  पांच माह पहले दुल्हन बनकर आई युवती की असलियत पता लगने पर ससुराल वालों के होश उड़ गए। मेडिकल टेस्ट में वह युवती के बजाए किन्नर निकली। राज खुलने पर शिक्षित बहू के घर आने की खुशी चंद मिनटों में मायूसी में बदल गई। युवती ने ससुराल पक्ष पर बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाया तो पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। थाने पर घंटों हंगामा चला। ससुराल वालों ने उसे घर में रखने से इनकार कर दिया।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के निवासी युवक की 28 अक्टूबर, 2020 को सहारनपुर निवासी युवती से शादी हुई थी। हंसी-खुशी से युवती को दुल्हन बनाकर घर लाया गया। स्वजन के मुताबिक, दुल्हन ने कुछ माह तक बहाना बनाकर पति को पास नहीं आने दिया।
शक होने पर उसका चिकित्सीय परीक्षण कराया तो वह किन्नर निकली। परिवार में पढ़ी-लिखी बहू आने की खुशी काफूर हो गई। युवक के स्वजन ने मायके वालों को इसकी जानकारी दी और धोखे से किन्नर से शादी कराने का आरोप लगाया।
ससुराल वालों ने घर में रखने से किया मना : शुक्रवार को युवती ने पुलिस को फोन कर उसे ससुराल वालों द्वारा बंधक बनाने की जानकारी दी। पुलिस युवती और ससुराल वालों को थाने ले आई। मायके वालों को भी थाने बुलवाकर पुलिस ने जानकारी ली। युवक के स्वजन ने हंगामा किया और मेडिकल जांच के दस्तावेज पुलिस को दिखाकर उसे घर में रखने से मना कर दिया। इसके बाद युवती स्वजन के साथ चली गई। इंस्पेक्टर एचएन सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया था। युवती को उसके परिवार वालों के सिपुर्द कर दिया है। मामले में लिखा-पढ़ी नहीं हुई है।
घर से जाने से रोका तो बुलाई पुलिस : युवक के स्वजनों ने बताया कि शादी के समय उनसे किन्नर होने की बात छिपाई गई। शादी के बाद से ही उसने युवक को अपने पास नहीं आने दिया। शक होने पर उसने पति पर सर्जरी और अनैतिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। आरोप है कि उससे तलाक लेने को कहा तो उसने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। शुक्रवार को घर से चुपचाप जाने का प्रयास किया। उसे रोकने की कोशिश की गई तो पुलिस बुला ली। दुल्हन के किन्नर निकलने की जानकारी दिनभर क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही।


Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन