समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

04 मार्च 2021

 👉हाथरस : उत्तर प्रदेश का हाथरस जिला फिर चर्चा में है। 
 सासनी क्षेत्र के गांव नौजरपुर में सोमवार शाम बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करने वाले पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि आरोपित छेड़छाड़ का केस वापस लेने के लिए पीड़ित परिवार पर दबाव बना रहा था। मृतक की बेटी ने छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इनमें से दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने वारदात में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाने के भी निर्देश दिए हैं।
हाथरस के सासनी क्षेत्र के गांव नौजरपुर में सोमवार शाम ताबड़तोड़ फायरिंग कर खेत में आलू की खोदाई कर रहे 52 वर्षीय किसान अमरीश शर्मा की हत्या कर दी गई।बताया जा रहा है कि खेत में कुछ मजदूर आलू की बिनाई में लगे थे, तभी आरोपित गौरव शर्मा, रोहिताश शर्मा, निखिल शर्मा व ललितेश शर्मा अपने दो अन्य साथियों के साथ खेत पर हथियारों से लैस होकर पहुंचे। यहां उन्होंने दो साल पहले अमरीश शर्मा के परिवार की एक लड़की की ओर से दर्ज कराए गए छेड़छाड़ के मुकदमे में समझौते के लिए धमकाते हुए फायरिंग कर दी। कई राउंड फायरिंग में अमरीश शर्मा गोली लगने से वहीं गिर पड़े। आरोपित कार से भाग गए। पुलिस की मदद से अमरीश को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उन्हें कई गोली लगी है।
दिनदहाड़े हत्या की सूचना पर सीओ सिटी रुचि गुप्ता, इंस्पेक्टर गौरव सक्सेना ने मौके पर पहुंचे। मृतक की बेटी ने गौरव शर्मा मूल निवासी गांव सोंगरा, थाना जवां (अलीगढ़) समेत छह लोगों को नामजद करते हुए केस दर्ज कराया है। गौरव के पिता श्रावस्ती जिले में कृषि विभाग में कार्यरत हैं। गौरव परिवार के साथ वहीं रहता था। नौजरपुर में अपनी मौसी के यहां उसका आना-जाना था। गौरव के खिलाफ ही मृतक के परिवार की एक लड़की ने छेड़छाड़ का मुकदमा 16 जुलाई, 2018 को दर्ज कराया था, जिसमें गौरव जेल भी गया था। दोनों पक्षों में तभी से रंजिश चली आ रही थी।
आरोपित गौरव शर्मा मूलरूप से अलीगढ़ का निवासी : दो साल पुरानी रंजिश में पहले दोनों पक्षों की महिलाओं में कहासुनी हुई थी। इसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग से किसान अमरीश शर्मा को मौत के घाट उतार दिया गया। आरोपित गौरव शर्मा मूलरूप से गांव सोरखा, थाना जवां, अलीगढ़ का रहने वाला है। वर्तमान में श्रावस्ती में अपने परिवार के साथ रहता है। श्रावस्ती में उसके पिता मुनेश कुमार शर्मा कृषि विभाग में कार्यरत हैं। सासनी के गांव नौजरपुर में उसकी मौसी रहती हैं। इसी लिए गौरव का यहां आना-जाना लगा रहता था।
सुबह हुई कहासुनी, शाम को ले ली जान : बताया जा रहा है कि ढाई साल पहले मृतक के परिवार की एक युवती से आरोपित गौरव की शादी तय हुई थी। बाद में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस मामले में युवती की ओर से छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में गौरव शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसको लेकर वह 15 दिन के लिए जेल गया था। जमानत पर जेल से बाहर आया था। सोमवार को युवक अपनी मौसी के घर पत्नी को लेकर आया था। सुबह आरोपित की मौसी व पत्नी मंदिर गई हुई थी। वहीं अमरीश के परिवार की युवती भी आई थी। वहां दोनों पक्षों की महिलाओं में कहासुनी हो गई थी। शाम तक घटना ने बड़ा रूप ले लिया। मृतक की बेटी के अनुसार गौरव ने अपने साथियों के साथ उसके पिता पर गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस ने दिखाई होती सजगता तो न होती वारदात : गांव में दिनदहाड़े किसान की रंजिशन हत्या हो जाने से कोहराम मचा हुआ है। मृतक के स्वजन का आरोप है कि सुबह झगड़ा हो जाने के बाद आरोपित ने देख लेने की धमकी दी थी। धमकी दिए जाने के बाद अमरीश ने कई बार इलाका पुलिस को अवगत कराया, लेकिन पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई और टालमटोल रवैया अपनाते हुए 112 नंबर पर कॉल करने की बात स्वजन से कही। हत्याकांड के बाद मृतक की पत्नी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रही थी।
घटनास्थल पर मिले आधा दर्जन कारतूसों के खोखे : घटनास्थल पर पुलिस की जांच पड़ताल में स्पष्ट हो गया है कि आरोपितों ने कई राउंड फायरिंग की थी। घटनास्थल से आधा दर्जन खाली कारतूस के खोखे मिले हैं, जिनमें तीन खोखे 315 बोर व दो पिस्टल के कारतूस शामिल हैं, जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
✴️ उदयपुर : संसार में मानव मात्र को सच्चे सद्गुरू की शरण लेना आवश्यक है'---- किरणराम महाराज
 उपखण्ङ खैरवाङा के ग्राम छाणी में धनोल रोङ के समीप स्व,उल्लाशी बाई (कंकू बाई)की प्रथम निर्वाण तिथि के अवसर पर निरान्त दिव्य सत्संग समारोह दिनांक 03/03/2021 बुधवार साँय  8बजे से देर  मध्य रात्रि तक भाव भोर मंत्र मुग्ध मधुर  भजन संत वाणी का हारमोनियम सहित विभिन्न  वाद्यंयंत्र द्वारा   आयोजन हुआ, विभिन्न क्षेत्रों से  हरिगुरू भक्त जनों की उपस्थिति रही। व्यास पीठ पर उपस्थित किरणराम महाराज सरेरा ने प्रवचन देते हुए कहा कि  संसार में  मनुष्य तन को ईश्वर भक्ति में एवं जीवन को सदैव सद्कार्य महापुरुषों के जीवन दर्शन संदेश के सिद्धांत व  कर्तव्य गुरू वचन कि गुरू महिमा  का वर्णन  की समझ विकसित करना , साथ ही जन्म -मृत्यु के बंधन से मुक्त होने के लिए प्रत्येक मनुष्य को विवेक द्वारा सच्चे गुरु की चरण लेना आवश्यक हैं । जीवन को सही दिशा  में मानव परोपकारी कार्य में  उपयोगी बनाने का संदेश दिया । विभिन्न प्रकार के व्यसनों से आमजन, मानव समाज विशेष कर युवा पीढ़ी  को दूर रहने का आह्वान किया गया है।इस भजन संध्या कार्यक्रम में संत किरणराम महाराज सरेरा, शान्ति राम महाराज चान्दपुरा, बंशीराम महाराज, प्रकाशराम महाराज, हजारीराम महाराज मीठीमहुङी, गोपाल दास महाराज  बाबू लाल पटेल, रामा भाई भाटिया   सहित सैकड़ों पुरूष- महिला  भक्त   की  उपस्थिति रहीं ।

👉राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती रामसखी कठेरिया 03 व 04 मार्च को एटा में ।
 राज्य आयोग की सदस्य श्रीमती रामसखी कठेरिया का जनपद एटा में 03 मार्च को पी0डब्लू0डी0 गेस्ट हाउस, गाॅधी मार्केट एटा में पीडित महिलाओं की जनसुनवाई करेंगी। इसके अलावा 04 मार्च को मिशन शक्ति महिला जागरूकता चैपाल का आयोजन प्रेन्टिस गल्र्स इण्टर काॅलेज, गाॅधी मार्केट में किया जाएगा। 
इस दौरान महिला कल्याण की विभिन्न योजनायें-मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी बढाओं योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना, अत्याचार से प्रभावित अनुसूचित जाति की पीडिताओं को आर्थिक सहायता योजना, चिकित्सा विभाग की योजनाओं महिलाओं की भागीदारी-दिव्यांगजन से शादी करने पर पुरस्कार, आंगनबाडी योजना, अल्पसंख्यक वर्ग हेतु शादी अनुदान योजना, महिला शिक्षा, ग्रामीण शौचालय की स्थिति, गाॅव में तैनात चैकीदार की उपस्थिति आदि का आकलन कर आवश्यकतानुसार सुधारात्मक उपाय कराने तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं को जरूरतमंदो तक शत-प्रतिशत पहुॅचाकर महिलाओं को उनके अधिकारों, विद्यमान कानूनों की जानकारी, पात्र महिलाओं का संबंधित योजनाओं में रजिस्ट्रेशन, संबंधित योजनाओं का साहित्य वितरण कर जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा। कार्यक्रम हेतु नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर अलंकार अग्निहोत्री के मो0 8090118640 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।

👉कम होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, वित्त मंत्रालय उठाएगा ये कदम ।
दिल्ली-पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से आमजन की जेब में भारी बोझ पड़ रहा है। इन दिनों लगभग रोज पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो रही है। 
जिससे जनता त्राहि कर रही है। लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच अब सरकार आमजन को राहत देने की योजना बना रही है। 
यानी अब वित्त मंत्रालय की तरफ से डीजल और पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने पर विचार कर रहा है।
सूत्रों की मानें तो सरकार आने वाले 10 से 15 दिनों के बीच में  टैक्स घटाने पर अंतिम निर्णय ले सकती है। 
केंद्रीय वित्त मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो, पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर मंत्रालय राज्य सरकारों, तेल कंपनियों और तेल मंत्रालय से बातचीत कर रहा है। 
इसमें तेल कंपनियों की तरफ से पॉजिटिव परिणाम आने की उम्मीद जताई जा रही है।

👉कासगंज : आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर मनाया जश्न ।
 आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में हुए एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की कुल 5 सीटों में से 4 सीटो पर विजय मिलने पर जनपद के कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई है आपको बताते चलें अभी हाल में ही दिल्ली में एमसीडी के उप चुनाव संपन्न हुए हैं जिसमें 5 सीटों पर उपचुनाव हुए थे जिसमें से 4 सीटें आम आदमी पार्टी ने अपने खाते में डाल कर उत्तर प्रदेश में भी चुनाव का आगाज कर दिया है जीत का जश्न मनाते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जनपद के कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की और दिल्ली की जनता को ढेर सारी बधाइयां दी कार्यक्रम के दौरान जिला मीडिया प्रभारी संतोष राजपूत जिला महासचिव राकेश कुमार असोलिया जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार पचौरी संजय सिंह राजपूत सुनील कुमार सिंह यूथ विंग जिला अध्यक्ष विकास माथुर महासचिव उमेश यादव नगर अध्यक्ष यूथ विंग अमन महेंद्र लालू कमल कुमार गोला आकाश पंकज टेंट हाउस ,सोनू सहित भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

➡दिल्ली- बंगाल के निमतिता स्टेशन पर विस्फोट मामला, स्टेशन पर बम विस्फोट की जांच की NIA करेगी, मंत्री जाकिर हुसैन और कई अन्य घायल हुए थे, धमाके की जांच में बांग्लादेशी लिंक का मिला है।
➡दिल्ली- देश में कोरोना वायरस के आंकड़े जारी, भारत में बीते 24 घंटे में 14,989 केस, देश में कोरोना के 14,989 नए केस आए, 24 घंटे में 98 कोरोना मरीजों की मौत, देश में मरीजों की संख्या 1,11,39,516 हुई, देश में अबतक 1,57,346 मरीजों की मौत, देश में अब तक 1,08,12,044 मरीज ठीक।
➡दिल्ली- उच्च शिक्षा पर बजट प्रोविजन वेबीनार, वेबिनार में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देश को शोध संस्थानों की सख्त जरूरत, आत्मनिर्भर भारत के लिए विश्वास जरूरी, नई शिक्षा नीति पर सबका साथ जरूरी, विद्या धन और विद्या दान सबसे जरूरी, R&D में लड़कियों की भागीदारी बढ़े, शिक्षा को रोजगार से जोड़ने की कोशिश, युवाओं को खुद पर विश्वास करना होगा, प्री नर्सरी से Ph.D तक बदलाव जरूरी, ग्लोबाल को लोकल से जोड़ना होगा।
➡दिल्ली- दिल्ली MCD उपचुनाव में AAP की जीत, 5 में से 4 सीटें AAP के खाते में आई, एक सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है, MCD उपचुनाव में BJP का खाता नहीं खुला, MCD उपचुनाव में जीत से AAP गदगद, AAP में जीत के जश्न की तैयारी शुरू, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दी बधाई, आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी, BJP के शासन से दिल्ली की जनता दुखी है, अगले साल MCD चुनाव होना है, जनता काम करने वाली राजनीति लेकर आएगी, 11.30 बजे AAP दफ्तर पहुंचेंगे सीएम केजरीवाल।
➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान, हाइड्रोजन वाहन का परीक्षण किया गया, भारत ने परीक्षण कर लिया है, अब हाइड्रोजन को फ्यूल के रूप में उपयोगिता, खुद को,इंडस्ट्री को रेडी करने के लिए बढ़ना होगा, इसके लिए अब हमें मिलकर आगे बढ़ना होगा।
➡दिल्ली- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान, दिल्ली के लोगों ने काम पर वोट दिया, फिर से काम के नाम पर वोट, सबको बधाई, BJP के कुशासन से जनता परेशान हो चुकी, MCD में 15 साल के भाजपा का कुशासन, लोग MCD में भी AAP की सरकार बनाने को बेताब।
➡दिल्ली- फारूख अब्दुल्ला पर देशद्रोह का मामला चलाने की मांग, अनु. 370 हटाए जाने पर दिए गए बयान का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने जनहित याचिका को खारिज किया, SC ने याचिकाकर्ता पर 50 हज़ार का जुर्माना लगाया।
➡दिल्ली- पंजाब विधानसभा में उठा मुख्तार अंसारी मुद्दा, अकाली नेता बिक्रम मजीठिया ने उठाया मामला, विधानसभा में उठाया मुख्तार अंसारी का मामला। 
➡दिल्ली- BJP की कल केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, 5 राज्यों में चुनाव को लेकर की जाएगी चर्चा, 4 राज्यों,केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव पर चर्चा।  
➡दिल्ली- मुख्तार अंसारी के बेटों की जमानत मामला, अब्बास,उमर अंसारी की जमानत को चुनौती, जमानत को चुनौती देने वाली यूपी सरकार की याचिका, याचिका पर SC ने हस्तक्षेप करने से इंकार किया, फर्जी बैनामा कराकर होटल बनाने का आरोप है।
➡दिल्ली- मुख्तार अंसारी के यूपी ट्रांसफर पर सुनवाई, पंजाब से यूपी ट्रांसफर करने की है याचिका, यूपी सरकार की याचिका पर सुनवाई शुरू, याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शूरू हुई।
➡दिल्ली- MCD उपचुनाव पर संजय सिंह का ट्वीट, MCD की गंदगी पर जनता की झाड़ू, AAP चार BJP साफ, केजरीवाल का कमाल, BJP का बुरा हाल।
➡लखनऊ- IAS अनीता मेश्राम 3 जिम्मेदारी निभाएंगी, मुख्य स्टाफ़ अफसर CS प्रोजेक्ट बनीं अनीता, निदेशक राजस्व विशिष्ट अभिसूचना भी बनीं, डायरेक्टर एड्स कंट्रोल की भी जिम्मेदारी मिली, IAS अनीता मेश्राम अब 3 जिम्मेदारी निभाएंगी, मेरठ कमिश्नर थीं आईएएस अनीता सी मेश्राम, IAS प्रथमेश कुमार CM के ने विशेष सचिव होंगे, IAS बीके सिंह राज्य संपत्ति अधिकारी बनाए गए।
➡लखनऊ- विधानसभा में आज सीएम योगी का भाषण, विधानसभा में बजट पर बोलेंगे सीएम योगी, 12.30 बजे बजट पर भाषण देंगे CM योगी।
➡लखनऊ- यूपी सैनिक स्कूल के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक, शाम 6.30 बजे सीएम आवास पर होगी बैठक, मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में बैठक होगी।
➡लखनऊ- यूपी में आईएएस अफसरों के तबादले, आंजनेय कुमार सिंह कमिश्नर मुरादाबाद बने, सुरेंद्र सिंह कमिश्नर मेरठ बने, संजय गोयल कमिश्नर प्रयागराज बने, दीपा रंजन डीएम बदायूं बनी, रविंद्र मंदार डीएम रामपुर बने, सौम्या अग्रवाल डीएम बस्ती बनी, आर रमेश कुमार कमिश्नर बरेली बने, शुभ्रांत शुक्ला डीएम चित्रकूट बने, आशुतोष निरंजन डीएम देवरिया बने, जितेंद्र कुमार सिंह डीएम कानपुर देहात बने, पंकज कुमार एमडी यूपीपीसीएल बने, अमित किशोर MD दक्षिणांचल विद्युत निगम।
➡लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती का ट्वीट, BJP सरकार पर मायावती ने साधा निशाना, यूपी में कानून व्यवस्था का बुरा हाल, UP में हर प्रकार के अपराध चरम पर, दलित,महिला उत्पीड़न की घटनाएं शर्मनाक, आएदिन घटनाओं से हर तरफ चिंता की लहर, सरकार की असंवेदनशील,लापरवाही अति-दुःखद, हाथरस में दलित उत्पीड़न,पिता की हत्या, गुजरात में दलित RTI कार्यकर्ता की हत्या, कांग्रेस की तरह BJP सरकार में भी सुरक्षा नहीं, दलित, शोषित और महिलाएं कतई सुरक्षित नहीं।
➡लखनऊ- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का ट्वीट, बुलदंशहर से बेहद दुखद खबर, 6 दिनों से लापता किशोरी का शव मिला, ये घटना अति दुःखद है, उप्र में आपराधिक गतिविधियां चरम पर, प्रदेश में भाजपा की निष्फल सरकार, इस बार BJP सरकार को महिलाएं ही गिराएंगी।
➡लखनऊ- दिल्ली MCD उपचुनाव की जीत का जश्न, जीत का यूपी में जश्न मनाएंगे कार्यकर्ता, 2.30 बजे मिष्ठान वितरण करेंगे कार्यकर्ता, प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह रहेंगे मौजूद।
➡लखनऊ- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का ट्वीट, राहुल गांधी ने सरकार से कहा ‘हिसाब दो’, छात्रों के सवालों का जवाब दो, बेरोज़गारी के इन सालों का जवाब दो, व्यवसायों में पड़े तालों का जवाब दो।
➡आगरा- कोरोना जांच के नाम पर हो रही अवैध वसूली, कोरोना सैंपल लेने के बाद स्वास्थ्य कर्मी ने लिए पैसे, जांच के नाम पर 300 से 400 तक की अवैध वसूली, सेना भर्ती के लिए कोरोना जांच करा रहे हैं युवा, अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, शमशाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला।
➡सीतापुर- पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची जारी होगी आज, 2 बजे विकास भवन में लगेगी सूची, आरक्षण सूची देखने को लेकर प्रत्याशियो में उत्साह, सुबह से ही विकास भवन पहुंच रहे प्रत्याशी।
➡बरेली- पुलिस की बर्बरता का वीडियो वायरल, युवक को डंडे से बेरहमी से पीट रहा दारोगा, एक पुलिसकर्मी युवक का पकड़े हुए है हाथ, दारोगा युवक को बेरहमी से पीट रहा है, बारादरी के जगतपुर का बताया जा रहा वीडियो।
➡कुशीनगर- पेट्रोल पंप से हुई 3.86 लाख की लूट, पिकप चालक ने लूटा पैसों से भरा बैग, पेट्रोल पंप मालिक ने दौड़ा कर पकड़ा गाड़ी, पिकप छोड़कर मौके से फरार हुए लुटेरे, लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, कसया थाने के सपहा नौका का मामला।
➡हरदोई- स्वास्थ्यकर्मियों की मनमानी से महिला की मौत, महिला की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, गलत इन्जेक्शन लगाने,अभद्रता करने का आरोप, बावन रोड स्थिति चिकित्सालय का मामला।
➡एटा- छात्रों का नकल करते वीडियो वायरल, शिक्षक की उपस्थिति में नकल कर रहे छात्र, कल आईटीआई कॉलेज में चल रही थी परीक्षा, इलेक्ट्रिशियन की परीक्षा में जमकर हुई नकल, वीडियो में मोबाइल से नकल करते दिखे बच्चे, एटा आईटीआई कॉलेज में चल रही थी परीक्षा।
➡जालौन- गुंडों से परेशान रिटायर्ड सिपाही ने दी जान, रिटायर्ड हेड कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली, गोली मारकर हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या, हेड कांस्टेबल के बेटों की पिटाई करते थे गुंडे, आए दिन जान से मार देने की देते थे धमकी, कार्रवाई न होने से परेशान होकर की आत्महत्या, परिजनो ने 6 आरोपियों के खिलाफ दी तहरीर, उरई कोतवाली के मोहल्ला पटेलनगर का मामला।
➡वाराणसी- बढ़ती महंगाई के खिलाफ अनोखा विरोध, सड़क पर कोयले पर भोजन बनाया गया, , सरकार से महंगाई कम करने की गुहार, पुराने दिन वापस लाने की मांग की गई।
➡आगरा- आगरा में फलफूल रहा अवैध सट्टा कारोबार, एसएसपी ने सभी थानेदारों को दिए आदेश, सट्टा और जुए पर अंकुश लगाने के आदेश, थाना पुलिस उड़ा रही आदेशों की धज्जियां, सट्टा लगाते वीडियो हो रहा वायरल, थाना सिकंदरा क्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो।
➡अलीगढ़- दलित किशोरी की हत्या का मामला, आईजी पीयूष मोर्डिया करेंगे खुलासा, पीड़िता के घर राजनेताओं की आवाजाही जारी, अकराबाद थाना इलाके में हुई थी वारदात।
➡हाथरस- छेड़छाड़ के विरोध में पिता की हत्या का मामला, फरार हत्यारोपियों पर इनाम घोषित किया गया, मुख्य हत्यारोपी गौरव शर्मा पर 1 लाख का इनाम, 2 अन्य अभियुक्तों पर 25-25 हजार का इनाम, ADG जोन राजीव कृष्णा ने इनाम घोषित किया, हाथरस के थाना कोतवाली सासनी क्षेत्र का मामला।
➡कौशाम्बी- 8 शिक्षक बर्खास्त किए गए, फर्जी दस्तावेजों के जरिए हासिल की थी नौकरी, एसआईटी की जांच में फर्जी निकली थी डिग्री।
➡आगरा- नाबालिग को भगा ले जाने का आरोपी अरेस्ट, नाबालिग से शादी करने का वीडियो वायरल, छात्रा के मेडिकल में रेप की हुई पुष्टि, जैतपुर थाना क्षेत्र का मामला।
➡अम्बेडकरनगर- संदिग्ध हालत में दुकानों में लगी आग, कई छप्पर की दुकानें, गुमटियां हुई राख, दुकानदारों की रोजी रोटी पर आया संकट, महरुआ थाना क्षेत्र के सुखारीगंज की घटना।
➡बिजनौर- दारोगा की वायरल वीडियो का मामला, जूते से सब्जी फेंकते दिख रहा था दारोगा, रविदास जयंती जुलूस के दौरान की बर्बरता, मण्डावर के शम्भा बाजार इलाके का मामला।
➡पीलीभीत- 3 घरों से जेवर और लाखों की नगदी चोरी, हाइवे से सटे घरों में चोरी से मचा हड़कंप, बीते दिनों 25 लाख की हुई थी चोरी, गजरौला पुलिस नहीं कर सकी खुलासा, लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं, गजरौला इलाके के बिठौरा कला का मामला।
➡हमीरपुर- जिले में चल रहा अंधविश्वास का खेल, नाबालिग लड़की को मोहरा बनाकर खेल, गंभीर रोगों के इलाज का किया जा रहा दावा, लाखों रुपए का प्रतिदिन चढ़ रहा है चढ़ावा, हवन-पूजन कर नाबालिक कर रही इलाज, मौदहा कोतवाली के नारायण गांव का मामला।
➡आगरा- नहर कर्मियों की लापरवाही आई सामने, किसानों की कई बीघा फसल बर्बाद, नहर के दूसरे पंप को चलाना भूले कर्मचारी, लापरवाही से नहर का पानी हुआ ओवरफ्लो, गेहूं और सरसों की फसल हुई जलमग्न, पिनाहट की चंबल डाल नहर का मामला।
➡ग्रेटर नोएडा- संदिग्ध परिस्थितियों में गार्ड की मौत, खुद की बंदूक से गोली लगने से हुई मौत, अचानक से बंदूक से गोली चलने की आशंका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बिसरख के पंचशील ग्रीन वन सोसाइटी की घटना।
➡उन्नाव- ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह का गजब कारनामा, नियम विरुद्ध सीएचसी का किया निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान प्रभारी की कुर्सी पर बैठे, डॉक्टरों को सामने खड़ा कर लगाई क्लास, निरीक्षण में 12 कर्मचारी मिले नदारद, ब्लॉक प्रमुख के निरीक्षण से स्वास्थ्यकर्मियों में रोष, ब्लॉक प्रमुख को नहीं निरीक्षण का कोई अधिकार, नवाबगंज ब्लॉक अरुण सिंह का कारनामा।
➡एटा- ईट से कूच-कूचकर युवक की निर्मम हत्या, पहचान छुपाने के लिए युवक का चेहरा कुचला, खेत में ले जाकर की युवक की निर्मम हत्या, खेत में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, शव कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने में जुटी पुलिस, जलेसर थाना क्षेत्र के नगला छोकर का मामला।
➡ग्रेटर नोएडा- पार्किंग में खड़ी बाइक हुई चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी, पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत, बीटा टू थाना क्षेत्र के हर्षा मॉल की घटना।
➡झांसी- गुंडों ने घर में घुसकर परिवार को पीटा, मारपीट में महिलाएं और बच्चे हुए घायल, पुलिस दोनों पक्षों को बुलाया चौकी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, नवाबाद थाने के बंसी नगर का मामला।
➡अलीगढ़- दलित किशोरी की हत्या का मामला, आईजी और एसपी देहात ने प्रेस वार्ता की, गांव के ही किशोर ने की थी हत्या, रेप की कोशिश में किशोरी की मौत, आरोपी नाबालिग लड़के को किया गिरफ्तार, थाना अकराबाद इलाके में हुई थी घटना।
➡बाराबंकी- किन्नरों के आपसी विवाद में जमकर मारपीट, लाठी-डंडे और लोहे की चेन से जमकर मारपीट, एक किन्नर ने दुकान में घुसकर बचाई जान, सरेबाजार मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने एक पक्ष से किया एनसीआर दर्ज, दरियाबाद के अलियाबाद चौकी का मामला।
➡मेरठ- आधी रात को 4 साल की बच्ची का अपहरण, भीख मांगने वाले परिवार की बेटी का अपहरण, 4 घंटे बाद बच्चा पार्क में बरामद हुई बच्ची, नौचंदी इलाके से हुआ था बच्ची का अपहरण, सिविल लाइन पुलिस ने बच्ची को किया बरामद, पुलिस की नाकेबंदी से डरा अपहरणकर्ता फरार, बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा गया।
➡बाराबंकी- बिजली के ट्रांसफार्मर पर मिला युवक का शव, बिजली की चपेट में आकर मौत की आशंका, युवक के शव की नहीं हो पाई शिनाख्त, मसौली थाना क्षेत्र के दड़ियामऊ का मामला।
➡अयोध्या- बिना किसी व्यवस्था के खुल गए प्राइमरी स्कूल, अव्यवस्था के चलते बच्चे नहीं जा रहें स्कूल, कोरोना को लेकर स्कूल में कोई व्यवस्था नहीं, मास्क और सेनिटाइजर की व्यवस्था नहीं, जिले के कई स्कूलों में यही हाल।
➡कानपुर- नशेबाज चालक की लापरवाही से पलटा डंफर, डंफर पलटने से क्षतिग्रस्त हुई मकान की दीवार, हादसे के बाद डंपर छोड़कर चालक हुआ फरार, गोविंदनगर के शिव नगर कच्ची बस्ती का मामला।
➡शामली- मदरसा टीचर ने नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ की, छात्रा की मां ने शिक्षक के खिलाफ दी तहरीर, पुलिस ने किया शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, घटना के बाद से आरोपी शिक्षक फरार, कैराना कोतवाली क्षेत्र का मामला।
➡सहारनपुर- नकुड़ क्षेत्र में रालोद की किसान महापंचायत, नकुड़ क्षेत्र के अघ्याना मार्ग पर महापंचायत, महापंचायत में किसानों का पहुंचना हुआ शुरू।
➡प्रयागराज- शिक्षा सेवा अधिकरण के गठन पर रोक, अधिकरण के गठन पर HC ने लगाई रोक, कोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब, सीजे गोविंद माथुर की खंडपीठ ने लगाई रोक, लुकिंग फार जस्टिस की PIL पर दिया आदेश, वकीलों की हड़ताल के चलते दाखिल की याचिका, 23 फरवरी से HC के वकीलों की चल रही हड़ताल, प्रधान पीठ लखनऊ में स्थापित करने का विरोध।
➡बिजनौर- गुंडा एक्ट में कार्रवाई में जिले का तीसरा स्थान, मिशन शक्ति के तहत 219 अपराधी जिलाबदर, 517 अपराधियों का गुंडा एक्ट में चालान।
➡सीतापुर- पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची जारी, विकास भवन में लगा प्रत्याशियो का तांता, सैकड़ो की संख्या में प्रत्याशी पहुचे विकास भवन, 79 जिलापंचायत सदस्य 19 ब्लॉक प्रमुख, 1599 ग्राम प्रधान, 1978 बीडीसी, 20215 ग्राम पंचायत सदस्य की सूची हुई जारी।
➡कन्नौज- जिला अस्पताल में भारी लापरवाही, महिला ओपीडी में जुट रही भारी भीड़, समय से नहीं मौजूद रहते डॉक्टर।
➡आगरा- युद्धाभ्यास के दौरान आगरा का लाल शहीद, जैसलमेर में तैनात थे जवान सतीश चाहर, सतीश 2010 में हुए थे बीएसएफ में भर्ती, युद्धाभ्यास में फायरिंग करते समय फटा गोला, अकोला के रहने वाले थे जवान सतीश चाहर।
➡जौनपुर- ग्राम पंचायत की आरक्षण सूची हुई जारी, जिले के सभी 21 ब्लाकों की सूची जारी, आरक्षण सूची जारी होते ही सरगर्मी बढ़ी, सूची जारी होते ही कुछ को हुई खुशी, मनमाफी सीट न मिलने से कुछ हुए मायूस, 21 ब्लाक में 1740 है ग्राम पंचायत, शाहगंज में सबसे अधिक 113 है ग्राम पंचायते, धर्मापुर विकास खण्ड में सबसे कम 40 है ग्राम पंचायते।
➡आगरा- बाह के 20 गांव में फैला पशुओं में रोग, खुरपका, मुंहपका से हजारों पशु बीमार, पशु चिकित्सक नहीं कर रहें टीकाकरण, बाह तहसील के कई गांवों का मामला।
➡बस्ती- खबर चलने के बाद जिले में मची खलबली, घोटाले की जांच करने पहुंची सीडीओ, सीडीओ ने बेनीपुर गांव में किया जांच, बहादुरपुर ब्लॉक में हुआ था घोटाला, कुछ लाभार्थियों के नाम कराया गया भुगतान, शपथ पत्र के साथ युवक ने की थी शिकायत, बीडीओ, डीसी मनरेगा जांच के दौरान रहे मौजूद।
➡बिजनौर- काली चील चाईनीज मांझे में फंसा, प्रतिबंधित मांझे की धड़ल्ले से हो रही बिक्री, बामुश्किल चील की राहगीर ने बचाई जान, थाना नगीना के मुस्लिम कटेरा का मामला।
➡कन्नौज- कन्नौज में लग्जरी कार से बकरा चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई हाईटेक चोरी की वीडियो, सड़क किनारे बैठे बकरे को कार में बैठा ले गए, बकरा मालिक ने दर्ज कराया मुकदमा, सदर कोतवाली के हाजीगंज का मामला।
➡फतेहपुर- रोड के किनारे रखी 3 गुमटियों में चोरी, करीब 60,000 रुपए का सामान चोरी, दुकानदारों ने थाने में दी तहरीर, जहानाबाद थाने के पिपरहापुर का मामला।


👉एक दिन के लिए बार एसोसिएशन की अध्यक्ष बनी डीएम एटा ।
अलीगंज :  बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अम्बरीष सिंह राठौर कर अनुरोध पर जिलाधिकारी एटा डॉ विभा चहल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह अलीगंज के पुरानी तहसील पहुँचे। जहां वार एसोसिएशन अलीगंज ने जिलाधिकारी एटा डॉ विभा चहल को नारी शक्ति मिशन के तहत एक दिन का बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर नामित किया गया। सर्व प्रथम एक दिन की बार एसोसिएशन की अध्यक्षा जिलाधिकारी एटा ने सरस्वती मॉं का माल्यार्पण कर सभी बार मेम्बरों का अभिवादन स्वीकार किया। वही बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अम्बरीष सिंह राठौर ने बकीलो को आये दिन हो रही समस्याओं से अवगत कराते हुए उन्होंने दाखिल खारिज समय से कराने, बैनामे के रख रखाव व कोर्ट समय से बैठे आदि समस्याओं से अवगत कराया। 
वही इस मौके पर पहुँचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह सभी अधिवक्ताओं आभार जताते हुए का कि जिस बार बैंच की कड़ी में जहाँ भी पुलिस की जरूरत रहेगी वहाँ हम साथ खड़े रहेंगे। 
वही जिलाधिकारी डॉ विभा चहल ने सभी बार मेंबर का बार अध्यक्ष नियुक्त करने पर आभार जताते हुए कहा जो भी बार मेंबर/अध्यक्ष ने समस्या को बताया है उन सभी समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाएगा। बार और बैंच के बीच आने वाली सारी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा।
वही इस मौके पर उपजिलाधिकारी राजीव पाण्डेय, नायाब तहसीलदार लक्ष्मीकांत वाजपेयी, थाना प्रभारी अलीगंज अशोक कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

➡दिल्ली- BJP की राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चे की नई टीम गठित, बीजेपी ने आज पार्टी के NSC मोर्चे की नई टीम गठित की, अमरोहा के हरपाल सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया,  बुलन्दशहर के सांसद भोला सिंह को राष्ट्रीय महामंत्री बनाया, दिल्ली के संजय निर्मल को भी मिली टीम में जगह, संजय निर्मल को मोर्चे का राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया, अनुसूचित जाति मोर्चा के 7 नए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए, 3 नए राष्ट्रीय महामंत्री बनाये गए, 7 राष्ट्रीय मंत्री बनाए गए। 
➡दिल्ली- गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा का इस्तीफा, विधायक दल नेता परेश धनानी ने इस्तीफ़ा दिया, निकाय चुनाव में हार के बाद चावड़ा का इस्तीफा, कांग्रेस आलाकमान ने इस्तीफ़ा मंज़ूर किया, मार्च के अंत तक नए अध्यक्ष,CLP नेता की घोषणा।
➡दिल्ली- करनाल में स्कूल में कोरोना का कहर, स्कूल के हॉस्टल में कोरोना का कहर, हॉस्टल के 50 छात्र कोरोना संक्रमित मिले, मेडिकल टीमें हॉस्टल में मौजूद हॉस्टल को कंटेनमेंट जोन बनाया गया। 
➡असम- प्रियंका गांधी ने तेजपुर में मेगा रैली की, असम आपकी मां है आप अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, BJP सरकार ने किए हुए वादे पूरे नहीं किए, आपकी पहचान पर भी हमला किया, हम वादे नहीं आपको गारंटी दे रहे हैं, 5 गारंटी आपके भविष्य को बेहतर बनाएंगे, ऐसा कानून बनाएंगे जिससे CAA लागू नहीं हो, महिलाओं के लिए प्रति माह 2000 रूपए मिलेंगे, गृहणी सम्मान राशि दी जाएगी, बिजली के 200 यूनिट मुफ्त किए जाएंगे, चाय बागान श्रमिकों को 365 का पारिश्रमिक देंगे, हम युवाओं को 5 लाख रोजगार देंगे। 
➡लखनऊ- गिरधारी एनकाउंटर मामले में HC से राहत, अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को राहत,  राज्य सरकार की याचिका पर स्टे ऑर्डर, एनकाउंटर टीम केस दर्ज करने के आदेश थे, हत्या का केस दर्ज करने के हुए थे आदेश, मुकदमे से बचे IPS संजीव सुमन,अन्य पुलिसकर्मी, सरकार की तरफ़ से AAG विनोद शाही ने रखा पक्ष।   
➡लखनऊ- बुजुर्ग को बेखौफ गुंडों ने जमकर पीटा,  गाड़ी खड़ी करने से मना करने पर पीटा, स्कूल गेट पर गाड़ी खड़ी करने पर विवाद, बुजुर्ग के सिर, सीने पर आई गंभीर चोट, घायल बुजुर्ग व्यक्ति अस्पताल में भर्ती, थाना गोमती नगर के जुगौली का मामला।  
➡लखनऊ- गुंडा नियंत्रण संशोधन विधेयक प्रवर समिति को भेजा, विधेयक विधानपरिषद में प्रवर समिति को भेजा गया, UP गुंडा नियंत्रण संशोधन विधेयक प्रवर समिति को भेजा, सपा ने विधेयक पर संशोधन का प्रस्ताव कर वोटिंग की, जिसके बाद विधेयक प्रवर समिति को भेजा गया।  
➡लखनऊ- किसानों के बाद व्यापारी सरकार से नाराज़, जीएसटी के विरोध में व्यापारियों की बैठक,  उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की बैठक, पदाधिकारियों ने गोमतीनगर में की बैठक, 8 मार्च को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे।       
➡लखनऊ- LDA में करोड़ो की संपत्ति का कल होगी नीलामी,  नीलामी पेटी में डाले गए टेंडर को किया सील, मैनुअल तरीके से लगाई जाएगी संपत्तियों की बोली, एलडीए कॉमन हाल में आवेदक लगाएंगे बोली।
➡बुलंदशहर- 6 दिन से लापता किशोरी का मिला शव,  आरोपी के घर में गड्ढे से शव बरामद, पुलिस, ग्रामीणों ने खोदकर शव निकाला, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका- परिजन, आरोपी ने हत्याकर शव गड्ढे में दबाया , अनूपशहर कोतवाली के सिरोरा की घटना।
➡रायबरेली- किशोरी के साथ दुष्कर्म की कोशिश, 2 युवकों ने रेप करने की कोशिश की, विरोध करने पर चाकू से हमला किया, पिता ने 7 लोगों के खिलाफ तहरीर दी, पुलिस मौके पर, जांच पड़ताल जारी, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र का मामला।
➡आगरा- नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला, नाबालिग लड़की सकुशल बरामद की गई, दिल्ली के PG से किशोरी बरामद की गई, इद्रीश और दानिश को भी किया गिरफ्तार, लड़की ने ही अपहरण की साजिश रची थी, बदला की बात सामने निकलकर आई है, मेहताब के साथ नहीं गई थी किशोरी, आरोपियों में से एक 28 फरवरी को गया जेल, ग्वालियर पुलिस ने दिव्यांशु को भेजा है जेल, फ्रॉड के मामले में दिव्यांशु को भेजा है जेल, 2018 में किशोरी का अपहरण,रेप हुआ था, अपहरण रेप मामले में दो आरोपी थे फरार, इन्ही की गिरफ्तारी के लिए कराया था अपहरण।
➡बलिया- शराब भरी पिकअप लूटकांड का हुआ खुलासा, पुलिस ने 48 धंटे के अंदर किया खुलासा, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, पिकप, तमंचा, कारतूस, रुपए बरामद, रेवती क्रॉसिंग पर बदमाशों ने की थी लूट।  
➡अमेठी- किसान यूनियन के लोगों ने SP की गाड़ी रोकी, DM से न मिल पाने पर रोकी SP की गाड़ी, किसानों की समस्याओं पर DM से मिलना था, SP से बात कर किसानों ने DM को सौंपा ज्ञापन।
➡आगरा- ताजमहल में दिखेगी अब बेहतर साफ-सफाई, नगर निगम ने लायन सर्विसेज कंपनी से किया करार, कंपनी पर नगर निगम की मॉनिटरिंग का रहेगा पहरा, सफाई व्यवस्था में कमी मिलने पर जुर्माने का प्रावधान।
➡ग्रेटर नोएडा- चाकू से गोदकर युवक की हत्या का मामला, नाराज ग्रामीणों ने NH-91  किया जाम, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर रोड जाम, एक आरोपी को पुलिस ने कल किया था अरेस्ट, अच्छेजा गांव के बाहर जीटी रोड जाम की।
➡सुल्तानपुर- घूस मांगने पर एंबुलेंस चालक सस्पेंड, तीमारदार से घूस मांगना पड़ा मंहगा, घूस न देने पर खड़ी की थी एम्बुलेंस, घायल मरीज की रास्ते में हुई थी मौत, बल्दीराय थाने के बारामऊ का मामला। 
➡गोंडा- मोटर साइकिल की डिग्गी तोड़कर चोरी, डिग्गी तोड़कर चोरों ने पार किए सवा लाख, ट्रेक्टर लेने के लिए पैसे निकालने गया था युवक, पिता के बैंक खाते से निकाले थे 1.20 लाख, खोडारे के कूकनगर ग्रंट खैडारी का मामला।   
➡सोनभद्र- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली के ब्रह्मनगर की घटना।
➡कौशांबी- पिता-पुत्र से बाइक सवार बदमाशों ने की छिनैती, बदमाशों ने पिता-पुत्र से की 25 हजार की छिनैती, बैंक से पैसा निकालकर घर जा रहे थे पिता-पुत्र , कोखराज थाने के भरवारी कस्बे की घटना।
➡संभल- सरकारी अधिकारी, कर्मचारियों के लिए आदेस, कार्यालय के समय में फॉर्मल ड्रेस पहननी होगी, जींस और टीशर्ट पहनने पर लगी पूर्ण पाबंदी, जिले के सभी विभागों के लिए डीएम का आदेश, डीएम के आदेश से अफसरों,कर्मियों में हड़कंप। 
➡हरदोई- सम्पत्ति विवाद में महिला की निर्मम हत्या, देवर ने भाभी,भतीजे पर किया जानलेवा हमला, महिला की गड़ासे का काटकर की हत्या, भतीजे को गोली मारकर किया घायल, मकान बंटवारे को लेकर चल रहा था विवाद, शहर कोतवाली के रेलवे गंज की घटना।
➡उन्नाव- लोहा कारोबारी के यहां GST टीम की रेड, GST की एसआईबी विंग कर रही छापेमारी, 16 सदस्यीय टीम कर रही है छापेमारी, राज रतन की जय मां मेटल्स फैक्ट्री में छापेमारी, फैक्ट्री में बनाए जाते हैं लोहे के एंगल, कर चोरी सामने आने पर चल रही छापेमारी, उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला।
➡शाहजहांपुर- बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतारा, मारपीट में बीच-बचाव करने पर की हत्या, गुस्साए बेटे ने लाठी से पीटकर की हत्या, पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया, रोजा थाने के पींग रमापुर गांव की घटना।
➡आगरा- श्रेया इवेंट के आगे अधिकारी नतमस्तक, कंपनी के आगे नगर निगम अधिकारी नतमस्तक, बार-बार चल रहा नोटिस-नोटिस का खेल, करार का उल्लंघन के बाद भी कार्रवाई नहीं, पैसे जमा न होने के बाद भी कार्रवाई नहीं, नोटिस पर नहीं रुक रहा यूनिपोल्स पर विज्ञापन।
➡कौशाम्बी- मानसिक विक्षिप्त की बेरहमी से पिटाई, चौराहे से कूड़ा हटाने पर गुस्साया था विक्षिप्त, विरोध पर सफाई कर्मियों ने बेरहमी से पीटा, डंडे और लात-घूंसों से जमकर की पिटाई, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मंझनपुर मुख्यालय के चौराहे का मामला।
➡कानपुर- कानपुर की एडीजे-7 कोर्ट का फैसला, दो रोहिंग्या युवक को सजा सुनाई, एक को 10 साल,दूसरे को 5 साल की सजा, पीड़ित और आरोपी दोनों है बांग्लादेशी, दो रोहिंग्या युवक को सजा सुनाई, सभी को कड़ी सुरक्षा में भेजा गया जेल। 
➡मेरठ- घरेलू गैस सिलेंडर लीक होने से हादसा, सिलेंडर लीग होने से घर में लगी आग, आग में झुलसकर मां-बेटे की हुई मौत, कई अन्य घायल, रेस्क्यू कर निकाला, पुलिस ने रेस्क्यू कर लोगों को निकाला, लिसाड़ी गेट के फतेहुल्लहपुर की घटना।
➡बलिया- समाधान दिवस पर DM ने लगाई SDM की क्लास, DM के स्वागत के लिए तहसील में बिछाई मैट, तहसील की सजावट देख भड़कीं DM, फरियादियों की समस्या पर दें ध्यान- DM, बांसडीह तहसील का मामला।   
➡शाहजहांपुर- लापता 3 नाबालिग छात्राएं बरामद हुई, हरिद्वार के ऋषिकेश में मिली 3 छात्राएं, मोबाइल सर्विलांस के जरिए हुई बरामदगी, शाहजहांपुर से पुलिस टीम ऋषिकेश रवाना, सदर बाजार थाना क्षेत्र का था मामला।
➡उन्नाव-अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार, चौराहे पर चेकिंग में पुलिस ने युवक को पकड़ा, युवक के पास से 12 बोर का अवैध तमंचा बरामद, सोहरामऊ पुलिस ने युवक को भेजा जेल।
➡कुशीनगर- मिस इंडिया रनरअप पहुंची हाटा, अपने पैतृक घर पहुंची मान्या सिंह, परिजनों ने फूल मालाओं से किया स्वागत, मुकाम पाने के लिए संघर्षों से पीछे न हटें, हर दिन महिलाओं के लिए होना चाहिए।
➡प्रयागराज- रोनिका सिंह की हत्या का हुआ खुलासा, हत्यारोपी सोनू पटेल को किया गिरफ्तार, 20 फरवरी को खेत में मिला था शव, शादी का दबाव बनाने पर की थी हत्या, मऊ आइमा थाना क्षेत्र का था मामला।
➡अमेठी- पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण सूची जारी, विकासखंड कार्यालय के बाहर सूची हुई चस्पा, 4 मार्च से 8 मार्च तक आपत्ति ली जाएगी, 12 मार्च को आपत्ति का होगा निस्तारण।  
➡अमरोहा- युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट लिखने के बाद की खुदकुशी, दुकान पर मजदूरी का काम करता था युवक, गजरौला थाने के बसंत बिहार का मामला। 
➡महोबा- बेटे ने पिता पर किया चाकू से हमला, 500 रुपये के लिए किया जानलेवा हमला, शराब के लिए रुपये न देने पर किया हमला, शहर कोतवाली के मुकेरीपूरा का मामला।
➡अमेठी- युवक की दिनदहाड़े हत्या का मामला, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को मिली बॉडी, अन्तिम संस्कार को तैयार हुए पीड़ित, अफसरों के समझाने पर माने परिजन, संग्रामपुर थाने के करौंदी का मामला।
➡हमीरपुर- राजस्व लेखाकार की हत्या का मामला, परिजनों ने थाना का घेराव किया, आरोपी को अरेस्ट करने की मांग की, बिवांर क्षेत्र का मामला।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन