उत्तर प्रदेश में बेसिक स्कूलों में सिर्फ दो दिन यानी 25 व 26 मार्च को वार्षिक परीक्षा कराने के बाद 31 मार्च तक परीक्षाफल भी तैयार हो जाएगा। इसी बीच शिक्षकों को 27 से 30 मार्च के बीच में मूल्यांकन भी करना होगा। यानी होली के अवकाश पर संशय है। महानिदेशक स्कूली शिक्षा के अधिकारियों के लिए जारी निर्देश का तो यही अर्थ निकाला जा रहा है कि प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में इस बार होली का अवकाश नहीं होगा।बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा की समय सारिणी जारी हो गई है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जिस तरह के निर्देश दिए हैं उससे शिक्षक परेशान हैं कि इस बार होली का अवकाश क्या नहीं होगा। इस बार रविवार 28 मार्च को होली जलेगी और सोमवार को 29 मार्च को रंगोत्सव है। इसके बाद 30 मार्च को भाईदूज का पर्व है। इसी दौरान महानिदेशक स्कूली शिक्षा ने मूल्यांकन व परिणाम तैयार करने का आदेश दिया है।
👉त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रस्तावित आरक्षण जारी, कहीं खुशी, कहीं होली से पहले उड़े रंग
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण जारी हो गया।बीते दिनों जारी हुए प्रस्तावित आरक्षण पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी। इस संशोधित आरक्षण में इस बार 60 फीसद से अधिक सीटें बदल गई हैं। हालांकि, इस आरक्षण से भी जहां मनपंसद सीट वाले लोगों के चेहरे खिल गए हैं। वहीं, कुछ लोगों के होली से पहले रंग उड़ गए। जिले के सभी पदों पर महिलाओं का जमकर बोलबाला रहेगा। चार ब्लाक प्रमुख, 16 जिला पंचायत सदस्य व 294 प्रधानी के पद महिलाओं के लिए आरक्षित हुए हैं। हालांकि, अभी मंगलवार तक आपत्ति दर्ज कराने का मौका है। इसके बाद 28 मार्च को अंतिम आरक्षण जारी होगा। जिले में इस बार कुल 867 ग्राम पंचायतों में चुनाव होने हैं। प्रस्तावित आरक्षण के मुताबिक इस बार जिले में कुल 69 पद एससी महिला के लिए आरक्षित किए गए हैं। वहीं, 122 एससी के लिए तय किए गए हैं। 84 पद पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए व 152 पद पिछड़ा वर्ग पुरुषों के लिए निर्धारित हुए हैं। 141 सीटें महिलाओं के लिए तय हुई हैं। इसमें किसी भी वर्ग की कोई भी महिला अपनी दावेदारी कर सकती है। इसके अलावा 299 पद अनारक्षित रखे गए हैं। इसमे किसी भी वर्ग का कोई भी व्यक्ति चुनाव लड़ सकेगा।
👉 महिलाओं की सुरक्षा को लेकर रेलवे का बड़ा एलान
महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर लगाम की दिशा में रेलवे के नए दिशानिर्देशों के तहत यह कदम उठाया आरपीएफ के डीजी अरुण कुमार ने अधिकारियों को इस संदर्भ में आदेश जारी किया है।आदेश में प्लेटफार्म्स और यार्ड के खाली पड़े ढांचों, खाली क्वार्टर, प्लेटफार्म्स से दूर ऐसे भवनों को तत्काल ध्वस्त करने को कहा गया है, जहां कोई सुरक्षा और आवाजाही नहीं होती। जब तक इन्हें ध्वस्त नहीं किया जाए, तब तक नियमित तौर पर ड्यूटी स्टाफ उन जगहों की निगरानी करता रहेगा। विशेषरूप से रात में या ऐसे समय जरूर निगरानी हो जब लोगों का आना-जाना बहुत कम रहता है।इसके साथ ही रेलवे परिसर में महिलाओं के विरुद्ध अपराध में शामिल लोगों का डाटाबेस भी तैयार किया जाएगा।लंबी अवधि की योजनाओं में बेसिक इन्फ्रा सुधार, सीसीटीवी लगाना और सुरक्षा के अन्य पहलुओं को बेहतर करने जैसे कदम शामिल रहेंगे। अधिकारियों से महिला कोच पर नजर रखने और ट्रेन आने-जाने के समय सुरक्षाकर्मी तैनात रखने जैसे कदम भी उठाने को कहा गया है। इसमें यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि रेलवे प्लेटफार्म पर उपलब्ध वाईफाई का इस्तेमाल पोर्न डाउनलोड करने में न हो।
👉मोबाइल लूट कर भाग रहे एक अभियुक्त को चोरी की बाइक और मोबाइल सहित किया गिरफ्तार
खैर कोतवाली इंसपैक्टर प्रवेश कुमार सिंह ने बताया कि कस्बा के मौहल्ला बराई चैक निवासी राजकुमार रामा एजेंसी में मुनीम है वह शनिवार की शाम सवा छह बजे टैंटी गांव तिराहे पर मोबाइक से बात करते हुए जा रहे थे तभी बाइक सवार बदमाश उनका मोबाइल लूट कर भागने लगा, पीडित के चीखन चिल्लाने पर राहगीरों ने बाइक सवार बदमाश को दबोच लिया, सूचना पर पहुॅची पुलिस ने बदमाश के कब्जे से लूटा हुआ सेमसन मोबाइल बरामद कर लिया। वहीं लुटेरे से मिली बाइक यूपी 81 एएच 4207 पैशन प्रो भी चोरी की है पुलिस पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम विशाल पुत्र योगेश निवासी नगौला खैर बताया। पुलिस ने रविवार को अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकत कर अभियुक्त को कोर्ट मे पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
👉देहली गेट क्षेत्र में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
थाना दिल्ली गेट क्षेत्र के गोंडा रोड निवासी गुलफाम की शादी 4 माह पूर्व रुखसाना (20 वर्षीय) निवासी हसनगढ़ जलेसर के साथ हुई थी। गुलफाम दिल्ली आजाद मंडी के पास फल का कारोबार करता है और वही अपनी पत्नी को लेकर रहता था गुलफाम के भाई जमील की आज बारात जाने वाली थी जिसके लिए वह 2 दिन पूर्व अपनी पत्नी रुखसाना को लेकर अलीगढ़ अपने घर पर आया हुआ था। और रुखसाना ने रात 3:00 बजे तक ससुरालीजनों के साथ डांस किया था लेकिन सुबह 6:00 बजे जब उसने घर का दरवाजा नहीं खोला तो परिजनों ने जंगले से झांककर देखा तो वह दुपट्टे से फांसी का फंदा लगाकर फांसी पर लटकी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर फांसी के फंदे पर लटकी रुखसाना को नीचे उतारा और सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका के परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर थाने नहीं आई है।
👉 गोली से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत
थाना मडराक क्षेत्र के गांव अलीपुर निवासी नितिन (28 वर्षीय) पुत्र हरिश्चंद्र 15 मार्च को अपने भांजे सनी की शादी में मेहरावल की नगरिया गया था वही पुरानी रंजिश के चलते आंसू नाम के युवक ने बारात में डांस करने को लेकर हुए विवाद में गोली मार दी थी, पुलिस ने पूरे मामले पर तत्परता दिखाते हुए उसी दिन आशु को तमंचा और मैं दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। घायल का उपचार जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में चल रहा था रविवार की सुबह तड़के घायल नितिन ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया पुलिस मुकदमे में धारा बढ़ाने की कार्रवाई में जुटी है।
👉अलीगढ़ से कल शहीदी यादगार किसान यात्रा होगी रवाना
शहीदेआजम भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरू के शहादत दिवस 23 मार्च को संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर लाखों किसान मजदूर दिल्ली के बार्डरों पर जुटेंगे। अलीगढ़ से भी कल शहीदी यादगार किसान यात्रा कल पलवल के लिए रवाना होगी। तय कार्यक्रम के अनुसार कल 12 बजे अंबेडकर पार्क से यात्रा शुरू होगी। वाहन रैली के रूप में किसान पहले भगतसिंह की कर्मस्थली शादीपुर गांव में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित करेंगे। शादीपुर में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के पश्चात किसानों का जत्था 23 मार्च को 10 बजे पलवल धरनास्थल के लिए रवाना होगा। यात्रा के दौरान नगलिया, कन्होई, गभाना, चंडौस में जनसभाओं का आयोजन होगा। जनसभाओं और यात्रा के दौरान किसान शहीदों की साझी शहादत साझी विरासत को याद करते हुए नफरती ताकतों को देश से उखाड़ फेंकने का प्रण लेंगे। साथ तीनों कृषि बिलों के विरोध में हुंकार भरेंगे।
👉314 महिलाओं के हाथों में प्रधानी से लेकर जनपद सदस्य की कमान
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार 314 महिलाओं के हाथों में प्रधानी से लेकर जनपद सदस्य की कमान होगी। शनिवार को जारी हुए आरक्षण के अनुसार 294 महिलाएं ग्राम प्रधान बनेंगे तो 16 जनपद सदस्य व 4 ब्लॉक बनेंगे। चुनाव में आधी आबादी अपनी ताकत का अहसास कराएगी। ग्राम प्रधानों के लिए हुए आरक्षण में सबसे ज्यादा पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के गृह क्षेत्र अतरौली में 19 सीटें तो चंडौस में सबसे कम 21 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं। आने वाले समय में महिलाएं और महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।
👉 चुनाव में गड़बड़ी फैलाने पर पुलिस करेगी कार्रवाई
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आरक्षण घोषित होने के साथ ही पुलिस ने चुनाव में गड़बड़ी करने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित करने का अभियान छोड़ दिया है। ऐसे लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही की जाएगी। एडीजी जोन आगरा राजीव कृष्ण ने पिछले दिनों जिले के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया था और उन्हें लक्ष्य लेकर काम के आधार पर नंबर देने की बात कही थी। सीए सर्किल बताना स्तर पर इसके लिए लक्ष्य तय कर प्रभारियों की तैनाती कर दी गई है। काम के बदले अफसरों को नंबर भी मिलेंगे। नंबर कम मिलने पर दंडात्मक कार्रवाई भी झेलनी होगी। अच्छे काम करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। एसएसपी मुनिराज ने बताया कि यह अभियान सोमवार से शुरू हो जाएगा।
👉 बारहसैनी महासभा ने वार्ष्णेय मंदिर में आशुतोष वार्ष्णेय का किया सम्मान
अखिल भारतीय वैश्य बारहसैनी महासभा के संरक्षक आशुतोष वार्ष्णेय का भाजपा उत्तर प्रदेश में कार्यसमिति सदस्य बनाने पर वार्ष्णेय मंदिर में भव्य स्वागत किया गया। बारहसैनी महासभा की राष्ट्रीय महामंत्री सुशील वार्ष्णेय ने कहा कि आज वार्ष्णेय समाज गौरवान्वित महसूस कर रहा है। विधायक संजीव राजा ने भी शुभकामनाएं दी। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एलडी वार्ष्णेय, संरक्षक हरिशंकर प्रभाकर, सुशील वार्ष्णेय, नितिन घुट्टी, डॉ.चंद्रशेखर ऋषि, अन्नू बीड़ी, सीए गौरव वार्ष्णेय, प्रभात वार्ष्णेय रजनीश, राधेश्याम गुप्ता आदि ने सम्मान किया।
👉 यातायात पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से यूपी में लागू होगा ‘गोल्डन ऑवर प्लान ।
सड़क हादसे के गंभीर घायलों को एक घंटे के भीतर इलाज दिलाने के लिए अलीगढ़ की यातायात पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से शुरू किया गया ‘गोल्डन ऑवर प्लान’ प्रदेश स्तर पर लागू होगा। शनिवार को विधान परिषद की संसदीय एवं सामाजिक सद्भाव समिति समीक्षा के लिए अलीगढ़ आई। समिति के समक्ष इस प्लान को रखा गया, जिसको समिति ने शासन को भेजने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि इस प्लान को पूरे प्रदेश में लागू करने के लिए संस्तुति की जाएगी।शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में विधान परिषद की संसदीय एवं सामाजिक सद्भाव समिति की बैठक हुई। सभापति शशांक यादव, सदस्य घनश्याम सिंह लोधी, अनु सचिव तेज प्रताप, समीक्षा अधिकारी सुनील कुमार व निजी सचिव कमला प्रसाद मौजूद रहे। समिति ने जनपद में पिछले 5 वर्षों में संप्रदायों तथा जातियों के बीच सद्भाव उत्पन्न करने के लिए किए गए प्रयासों, आबकारी विभाग द्वारा राजस्व वसूली, महिलाओं की समस्याओं, स्वास्थ्य व आरटीओ आदि की चर्चा की गई।एसएसपी से कहा गया कि महिला फरियादियों की थाने पर सुनवाई हो। आबकारी विभाग से जहरीली शराब को लेकर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट ली। बैठक में डीएम चंद्रभूषण सिंह, एसएसपी मुनिराज जी, सेनानायक 45वीं बटालियन पीएसी, सीडीओ अंकित खंडेलवाल, एडीएम सिटी राकेश कुमार मालपाणी, एडीएम प्रशासन डीपी पाल सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
👉 सीबीएसई ने दी छात्रों को सुविधा, 10 वीं व 12वीं के परीक्षार्थी बदल सकेंगे परीक्षा केंद्र
सीबीएसई में दसवीं और बारहवीं के परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र बदलने का विकल्प दिया है। बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक कोरोनावायरस के चलते कई परीक्षार्थी अपने गृह राज्यों को लौट गए थे। अब उन्हें परीक्षा के लिए पंजीकृत केंद्रों में वापस नहीं आ सकते। ऐसे में उन छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने परीक्षार्थियों को प्रैक्टिकल व चोरी परीक्षा का केंद्र बदलने की सुविधा दी है। परीक्षा केंद्र बदलने के लिए परीक्षार्थियों को 25 मार्च तक आवेदन करना होगा।
👉 कोरोना पीड़ितों में हो सकता है स्ट्रोक का अधिक खतरा
कोरोना की चपेट में आने वाले लोगों में स्वास्थ्य संबंधी दूसरी गंभीर समस्याओं के खतरे को लेकर एक नया अध्ययन किया गया है। इसका दावा है कि अस्पताल में भर्ती होने वाले कोरोना पीड़ितों में इस तरह के दूसरे संक्रमण के मुकाबले स्ट्रोक का खतरा पाया गया है। अमेरिकन स्ट्रोक एसोसिएशन के इंटरनेशनल स्टॉक कॉन्फ्रेंस 2021 में प्रस्तुत अध्ययन के अनुसार, बुजुर्गों पुरुषों, अश्वेतों या उच्च रक्त चाप वाले रोगों में इस्केमिक स्ट्रोक का ज्यादा जोखिम पाया गया। यह निष्कर्ष पूर्व में किए गए एक अध्ययन के विश्लेषण के आधार पर निकाला गया है। वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता एसएस शकील ने कहा,' इन नतीजों से जाहिर होता है कि कोरोना के चलते स्ट्रोक का खतरा बढ़ सकता है। अभी उस सटीक कारण पता चल नहीं पाया है, जिसके चलती है खतरा हो सकता है।' हम अध्ययनों से यह पा रहे हैं कि कोरोना कई अंग प्रणालियों को भी प्रभावित कर सकता है।
जिसमें संस्थापक मास्टर चंद्रपाल सिंह, नारी साहसी की डायरेक्टर अंजली सिंह , चेयरमैन रोहित कुमार, मुख्य कानूनी सलाहकार अधिवक्ता चरणजीत सिंह, एजुकेशन डायरेक्टर पवन मॉरल, डायरेक्टर राजकुमार, Managing डायरेक्टर निशांत, मुख्य volunteer लावण्या वार्ष्णेय,तेलंगाना स्टेट डायरेक्टर अनूप चक्रवर्ती, मुख्य अतिथि आईआरएस अमन प्रीत जॉइंट कमिश्नर इनकम टैक्स, विशेष अतिथि योगेन्द्र सिंह जिला मंत्री भाजपा , आईपीएस आरती वर्मा,प्रधानाचार्य दीप्ति शर्मा,द्वारा पोस्टर लॉन्च कर इस कार्यक्रम में सामजिक कार्य को लेकर जेवर में पूरे भारतवर्ष से 101 महिलाओ को राष्ट्रीय नारी साहसी पुरस्कार 2021, से शिक्षा, चिकित्सा, खेल, समाज सेवा, संस्कृति, साहित्य कला, आत्मनिर्भरता, नारी सशक्तिकरण क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ज्वाइंट इनकम टैक्स कमिश्नर अमन प्रीत,व डायरेक्टर मिशन नारी साहसी अंजली सिंह , संस्थापक मास्टर चंद्रपाल सिंह ने आईपीएस आरती वर्मा ने जेवर की झुग्गियों में जाकर सेनेटरी पैड विवरण किया अंजली सिंह ने कहा कि इस अभियान के अन्तरगर्त पूरे देश में गरीब नारियों को सेनेटरी पैड व आत्मरक्षा गुड शिखाएं जाएंगे ।
इस पुरस्कार प्राप्त करने के लिए उत्तराखंड, तेलांगना, मध्यप्रदेश, आदि स्थान से बहुत नारी आई पैड वितरित कर नारी में जागरूकता कर विद्यालय की अध्यापिका व छात्राएँ व चेयरमैन रोहित कुमार ने बताया कि इस एसोसिएशन के द्वारा सामजिक कार्य किए जाते है शिक्षा ,स्वास्थ्य ,महिला सशक्तिकरण आत्मरक्षा, रोज़गार आदि संस्थापक मास्टर चंद्रपाल सिंह ने सभी का धन्यवाद किया
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com