Posts

Showing posts from January, 2021

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

01 फरवरी 2021

Image
✴️ लखनऊ : UP Board का बड़ा फैसला - अब साल में दो बार होगी यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा, पूछे जाएंगे 30 बहुविकल्पीय प्रश्न । UP Board Exam: शैक्षिक सत्र 2021-22 में एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर लागू कराया जाएगा बदलाव। UP Board Exam वर्ष 2023 से यूपी बोर्ड परीक्षा का पैटर्न भी बदलेगा। विद्यार्थियों को ऐसे विषयों में नंबर बढ़ाने का मौका मिलेगा जिनमें उन्हें कम अंक मिले हैं। इंग्लिश मीडियम के सेक्शन भी खोले जाएंगे होंगे बड़े बदलाव।  यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं अब साल में दो बार होंगी। वर्ष 2023 से बोर्ड परीक्षार्थियों को यह मौका दिया जाएगा। साल में दो बार बोर्ड परीक्षा होने से विद्यार्थियों को ऐसे विषयों में नंबर बढ़ाने का मौका मिलेगा, जिनमें उन्हें कम अंक मिले हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने बताया कि बोर्ड के सभी विद्यार्थियों को एक समान रूप से साल में दो परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा। विद्यार्थी बिना किसी तनाव के परीक्षा दे सकेंगे, जबकि कोचिंग के प्रति उनका रुझान भी कम होगा। एक बार परीक्षा अपने निर्धारित समय पर होगी और दूसर...

29 जनवरी 2021

Image
✴️ कासगंज : पंचायत चुनाव को लेकर हुई बैठक में महिला मोर्चा ने किया जिला अध्यक्ष का जोरदार स्वागत ।  जिला पंचायत सदस्य चुनाव के संबंध में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई जिसमें मुख्य अतिथि बीजेपी जिला अध्यक्ष के पी सिंह सोलंकी  जी का महिला मोर्चा की बहनों ने जोर दार स्वागत किया ।.... मीना चौहान जिला उपा अध्यक्ष महिला मोर्चा बीजेपी । ➡दिल्ली-विपक्ष के सांसद गांधी प्रतिमा पर कर सकते प्रदर्शन, प्रदर्शन को लेकर विपक्षी नेताओं में बातचीत जारी, राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगा विपक्ष, बॉयकॉट के बाद प्रतिमा के पास प्रदर्शन कर सकते  हैं, प्रदर्शन को लेकर विपक्षी नेताओं के बीच बातचीत जारी. ➡दिल्ली-विश्व आर्थिक फोरम में पीएम मोदी का संबोधन, एक-एक जीवन बचाने के लिए काम,दुनिया के देशों की हम मदद करते रहेंगे,भारत दुनिया को और वैक्सीन देगा,भारत में 2 कोरोना वैक्सीन बनीं, मोदीभारत में  कई और वैक्सीन बन रहीं. ➡दिल्ली- कोरोना वायरस के नए मामलों को लेकर आंकड़े 21 जिलों में 28 दिन से कोई नया केस नहीं आया, देश के 21 जिलों में कोई नया मामला नहीं मिला, 6 जिलों में पिछले 21 दिनों से ...

27 जनवरी 2021

Image
✴️ नई दिल्ली  – लाल किले पर हुई हिंसा में दीप सिद्धू नाम के एक अभिनेता और गायक का नाम सामने आया है। किसान नेताओं का आरोप है कि लाल किले पर जो भी प्रदर्शन और हिंसा हुई है उसके लिए दीप सिद्धू जिम्मेदार हैं। सूत्रों के अनुसार, दीप सिद्धू पर आरोप है कि वे ट्रैक्टर रैली में शामिल किसानों को निर्धारित मार्ग का पालन नहीं करने के लिए उकसा रहे हैं। वहीँ दीप सिधू के पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह व भाजपा सांसद सन्नी देओल के साथ फोटो वायरल होने से मामला गरमा गया हैं । भारतीय किसान यूनियन  की हरियाणा के प्रमुख  गुरनाम सिंह चढूनी  ने आरोप लगाया है कि सिद्धू ने लाल किले में घटना के बाद प्रदर्शनकारियों को उकसाया और गुमराह किया, यह कहते हुए कि किसान लाल किले पर चढ़ाई करने के पक्ष में नहीं थे। दीप सिद्धू प्रदर्शनकारियों को लाल किले तक ले गए। स्वराज पार्टी के नेता योगेंद्र यादव  ने भी दिल्ली में लाल किले पर झंडा फहराने और हिंसा के लिए दीप सिद्धू को दोषी ठहराया।योगेंद्र यादव ने कहा कि दीप सिद्दू पिछले कई दिनों से किसान आंदोलन में हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बारे में दिल्ली ...

25 जनवरी 2021

Image
✴️ खेरवाड़ा उपखंड के पहाड़ा पीएचसी पर टिकाकरण सरकार के निर्दशानुसार उदयपुर जिले में जिला कलेक्टर चेतन देवडा, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी के आदेशानुसार जिले के समस्त हेल्थ वर्कर को 138 वैक्सीन सेंटरों पर टिके लगाए जा रहे है जिसमें खेरवाड़ा ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण मीणा के देखरेख में पहाड़ा पीएचसी पर डॉ. अंजना मीणा के मोजुदगी में चिकित्सा अधिकारी, पेरा मेडिकल स्टाफ, आशा सहयोगिनी, समेत समस्त स्वास्थ कर्मचारियों को टिके लगाए हुए ।पहाड़ा पीएचसी पर 38 कर्मचारियों को  कोविड-19 वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था उसमे से 34 को वैक्सीन लगाई गई । किसी भी लाभार्थी को किसी भी तरह का साइड इफेक्ट कोविड-19 वैक्सीन लगाने से नहीं हुआ कोविड वैक्सीन लगाने। से पूर्व पहले स्वागत कक्ष से प्रतीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया  गया फ़िर वहा से लाभार्थी के रजिस्ट्रेशन की प्रकिया हुई इसके बाद टीकाकरण कक्ष में टीका लगा या गया फिर टीका लगने के बाद आधे घंटे तक लाभार्थी को चिकित्सा अधिकारी की देखरेख में रखा गया । टीकाकरण कार्यक्रम में डा. अंजना मीणा, मेल नर्श प्रवीण लबाना, बिंदु मीणा, दिग्विजय चोबीस...

24 जनवरी 2021

Image
✴️ एटा : मारहरा के पास ग्राम सुल्तानपुर में अमर पाल सिंह लोधी का भव्य स्वागत हुआ । ग्राम सुल्तानपुर में अमरपाल सिंह लोधी को आते ही गांव के सभी ग्रामवासी व अन्य  लोगों ने आकर अमरपाल सिंह लोधी जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया स्वागत के बाद उन्होंने बच्चों के हित में निशुल्क शिक्षा दिलाने का जो वीडा  उठाया है उस को सफल बनाने के लिए लोगों के पास जा जा कर जागरूक कर रहे हैं और उन्होंने एटा और कासगंज अन्य जनपदों में बचो पढ़ने के लिए काफी निःशुल्क कोचिग सेंटर खोल दिये गए है  गरीब परिबार के बच्चे वहां पर पढ़कर  अपनी  पढ़ाई  पूरी  कर पा रहे हैं और  अपने  भविष्य को  अच्छा बनाने में लगे हुए हैं स्वागत समारोह पर के पी सिंह मंडल अध्यक्ष मारहरा व हरिओम राजपूत न्यूटेक सेंटर मारहरा गोपाल,दीनदयाल ,अनिल,राजेन्द्र,बबलू मुनीम,गजेंद्र मास्टर,व अन्य काफी लोग मौजूद रहे । ..... रिपोर्ट आदेश कुमार सिंह ✴️ कासगंज : आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कासगंज विधानसभा के गांव रहमतपुर माफी में किया जनसंवाद कार्यक्रम । आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कासगंज जनपद के विधा...

23 जनवरी 2021

Image
✴️ कासगंज :   आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कासगंज विधानसभा क्षेत्र के गांव कुरामई एवं ग्राम नगला टटी में  किया जनसंवाद कार्यक्रम । आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय सिंह राजपूत के कुशल नेतृत्व में कासगंज विधानसभा के गांव कुरा मई और नगला टटी में  किया जनसंवाद कार्यक्रम    जनसंवाद कार्यक्रम कर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गांव वालों को आम आदमी पार्टी की नीतियों से अवगत कराया और दिल्ली सरकार के द्वारा दिल्ली में किए जा रहे जनहित के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया आम आदमी पार्टी की नीति से प्रभावित होकर कुरा मई नगला टटी के लोगों ने भारी संख्या में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की लगभग 100 नए सदस्य पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा जोड़े गए जनसंवाद कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी संतोष राजपूत ने किया संतोष राजपूत ने जनसंवाद कर लोगों को दिल्ली मॉडल का आइना दिखाया और कहा ऐसा क्या है दिल्ली मॉडल में जो विदेश के लोग भी दिल्ली मॉडल को पसंद कर रहे हैं जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जिला महासचिव राकेश कुमार असोलियाजिला कोषाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा जिला उपाध्यक्ष कमल कुमा...