बरेली : विद्या भारती द्वारा आयोजित प्रांतीय प्रश्न मंच में शिशु मंदिर कासगंज के बच्चे रहे अव्वल
विज्ञान प्रदर्श में प्रशांत सुधाकर द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया शील्ड एवं सम्मान पत्र किया गया भेंट
कासगंज नगर के राव महेंद्र पाल सिंह सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने बरेली में आयोजित विद्या भारती के प्रांतीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में अहम भूमिका अदा की जिसमें वैदिक गणित प्रयोग में कृष्णकांत प्रथम , गीत में कुमकुम प्रथम , विज्ञान प्रयोग में प्राची राजपूत द्वितीय, नूपुर तृतीय रही, विज्ञान प्रदर्श में प्रशांत सुधाकर और कुश यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
---------------------------------------
लखनऊ : पिछले 23 दिनों में 13वां गोलीकांड आज फिर चली गोली, घायल की हालत गंभीर
लखनऊ में पिछले 22 दिनों में हुई चार हत्याएं, ताबड़तोड़ घटनाओं से पुलिस के इकबाल पर उठे सवाल, आज 23वें दिन भी चली गोली। राजधानी में अवैध पिस्टल, असलहों से गोलीकांड जैसे आम बात हो गई है।
सितम्बर माह में हुई संगीन वारदातें 5, 7, 9, 11, 12, 13, 16, 17, 20, 21 एवं 21 सितम्बर को राजधानी में बदमाशों ने बरसाई गोलियां और आज सुबह-सुबह चारबाग के एपी सेन रोड चली गोली। बदमाश शाहनवाज नामक युवक को गोली मारकर हुआ फरार, गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया।
राजधानी में बड़े पैमाने पर जारी वाहन चेकिंग के बीच तमंचा, पिस्टल लेकर घूम रहे हैं बेखौफ अपराधी फिर भी अधिकारियों का दावा है कि राजधानी में कानून व्यवस्था ठीक है, घटनाएं तो हो रहीं हैं पर हत्या कर व फायरिंग कर भागने वाले अपराधियों को पकड़ा जा रहा है।
एपी सेन रोड गोलीकांड, सीसीटीवी में कैद हुई घटना।👆
-----------------------------------------------------
युवक की हत्या के बाद गुस्साई भीड़ ने हाईवे पर लगाया जाम, तोड़फोड़
संतकबीरनगर के कोतवाली खलीलाबाद के नेदुला में सोमवार की सुबह एक युवक की गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी। घटना से गुस्साए लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गोरखपुर-लखनऊ नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। इस बीच परिवहन निगम की बस सहित कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए।
कोतवाली क्षेत्र के ओनिया गांव निवासी लवकुश यादव (35) का गांव के ही एक व्यक्ति से विवाद चल रहा था। इस मामला पुलिस तक भी पहुंचा था, लेकिन पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। सोमवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे लवकुश किसी काम से नेदुला आया था। इसी दौरान बाइक सवार युवकों ने उसे गोली मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
संतकबीरनगर : युवक की हत्या के बाद गुस्साई भीड़ ने हाईवे पर लगाया जाम, तोड़फोड
आसपास से जुटे ग्रामीणों और सूचना पर आए परिवारीजनों ने कोतवाली पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने युवक के शव को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। आक्रोशित भीड़ ने परिवहन निगम की बस, एयरफोर्स के वाहन सहित कई वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की।
सूचना एएसपी असित श्रीवास्तव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। अभी भी भीड़ को शांत कराने का प्रयास जारी है। पिछले करीब डेढ़ घंटे से हाइवे जाम है।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com