कासगंज : मक्का की रखवाली करते किसान के बदमाशो ने मारी गोली किसान घायल ।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल किसान को उपचार हेतु भेजा जिला हॉस्पीटल कासगंज ।
घटना है थाना सिकंदरपुर वेश्य के ग्राम राजा रिजोला की आज रात्रि 11बजे की घटना ।
किसान शिबकुमार पुत्र रामशंकर शर्मा जोकि अपनी खेत मे मक्का की रखवाली रहाथा कर ।
किसान शिबकुमार को कुछ आहट एवं कुछ बदमाश दिए आते दिखाई उसने भागकर जान बचाने की की कोशिश।
किसान के बदमाशो ने भागते समय मारे फायर जिसमे दो गोलियां लगने से होगया घायल ओर गिरपडा खेत मे।
घायल अवस्था मे दी फोन पर अपने भाई को जानकारी तब गांव बाले एवं पुलिस पहुंची घटनास्थल समीपी खेत ग्राम रिजोला में ।
पुलिस ने घायल किसान को कासगज भेजा उपचार हेतु जिला अस्पताल।
जहा इलाज है जारी ।
--------------------------------------------
कासगंज- एक दर्जन श्रद्धालु फूड प्वाइज़निंग का शिकार
मथुरा से दर्शन कर लौट रहे थे पीलीभीत पूरनपुर के श्रद्धालु,
कासगंज जंक्शन पर खाना खाने के दौरान बिगडी हालत
खाने के लिए लिए गये छोले की सब्जी में निकली छिपकली
जीआरपी ने कराया जिला अस्पताल में भर्ती,
एडीएम, एसडीएम, सीएमओ सहित अन्य अधिकारी पहुंचे अस्पताल,
कासगंज रेलवे जंक्शन पर सभी यात्रियों ने खाया था खाना।
--------------------------------------------
कासगंज- जनपद के नगर सहावर में मोहर्रम पर देश भक्ति नजर आज साफ नजर आई।
नगर के मोहल्ला काजी के ताजिये को तिरंगा में बनाकर देश की एकता का परिचय नगर के मुस्लिम भाइयो ने दी नगर के मरहूम चाँद मिया भट्टे बालो के पुत्र द्वारा 15 फुट ऊंचा ताजिया तिरंगा के रूप में बनवाकर देश के प्रति एक मिसाइल कायम कर यह एहसास करा दिया है आज बड़े धूम धड़ाके के साथ। पुलिस के छाया में 5 ताजिये अपने अपने गंतब्य से निकले जा रहे है,,
ब्यूरो रिपोर्ट,,,बृजेश मिश्रा a1t v कासगंज उत्तर प्रदेश
---------------------------------------------------
सहावर: मुहर्रम पर मोहल्ला काज़ी के तकिया मैदान पर में हुआ लंगर
सहावर : इस्लामी साल के पहले महीने मोहर्रम की दस तारीख को अक़ीदमन्दो द्वारा कस्बा के मोहल्ल काज़ी स्थित तकिया मैदान में बड़े लंगर का आयोजन किया गया।कस्बा ताजियों के जुलूस से पूर्व प्रातः को कमेटी ने तकसीम होने वाले लंगर को श्रद्धापूर्वक तैयार कर फ़ातिहा ख्वानी कारी अकीलउर्रहमान द्वारा की गई।फ़ातिहा ख़्वानी के बाद लंगर तकसीम का कार्य प्रारम्भ हुआ हजारों की संख्या में लोगो ने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया लंगर आयोजित करने वालों में प्रमुख रूप से फिरोज हसन,मुजीबुल हसन, शोबी खान, बिलाल राजा, इरशादउद्दीन,सभासद शादाब खां, शानू अंसारी आदि मौजूद थे।
सहावर : बीते पांच वर्षों से लंगर के सफल आयोजन पर पांच मुख्य सहयोगियों को किया सम्मानित
कस्बा के मोहल्ला काज़ी स्थित तकिया मैदान में मोहर्रम के अवसर पर बीते पांच वर्षो से लगातार भव्य और बड़े लंगर का आयोजन किया जा रहा है।लंगर का कार्य बेहद खूबसूरत और सफलतापूर्वक चलने से इस वर्ष लंगर कमेटी द्वारा चेयरमैन प्रतिनिधि मुईर अहमद खां, साबिक चेयरमैन चौधरी कौसर हमीद खां, ठेकेदार शहादत अली, अनम खान,कारी अकीलउर्रहमान को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर फ़िरोज हसन, मुजीबुल हसन, सभसाद शादाब खां, नवेद खां, इरशाद उददीन, अकील अंसारी, नूरी अंसारी, शोबी खां, बिलाल राजा, शानू अंसारी, अज़ीम खां, बिलाल, सय्यद फ़ेशल हसन आदि मौजूद थे।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com