कासगंज : बिलराम गेट बिजली घर के पास ऐस्सार पैट्रौल पंप के सामने कब्रस्तान मे एक लावारिस बॉडी मिलने से हड़कंप मच गया
मौके पर पुलिस पहुंचकर उसने अपने बॉडी कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया ।
---------------------------------------------------------
कासगंज : अमांपुर विधायक ने पुत्र के साथ प्रधान और महिला बीडीसी को पीटा ।
विधायक द्वारा जेसीबी से कराया जा रहा था मनरेगा का कार्य ।
जेसीबी से न डलवा कर मनरेगा मजदूरों से काम कराना चाह रहे थे प्रधान
कासगंज की अमांपुर विधान सभा से मौजूदा बीजेपी विधायक देवेंद्र प्रताप ओर उनके वेटे कृष्णा राजपूत की खुली गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। विधायक द्वारा जेसीबी से मनरेगा का कार्य कराने की मना करने पर ऊंचा गांव के प्रधान और प्रधान की बीडीसी पत्नी के साथ गाली गलौज करते हुए पुलिस के सामने मारपीट कर दी। पूरा मामला अमांपुर विकास खंड क्षेत्र के ऊंचा गांव का है। जहाँ प्रधान पुत्र प्रतीत वर्मा की माने तो गांव में मनरेगा द्वारा कार्य किया जाना था। जिसे विधायक जेसीबी से डलाना चाह रहे थे। जिसका विरोध मेरे प्रधान पिता ने मना किया। इसी बात को लेकर बीजेपी विधायक देवेंद्र प्रताप ओर उनका वेटा कृष्णा राजपूत भी आ गया। इन्होंने पुलिस के सामने मेरा के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे, तभी मेरी मम्मी जोकि बीटीसी सदस्य हैं वह बीच वचन को आई, तो उनको भी पेट में लात घूसों से पिटाई करदी। आपको बता दें कि विधायक ओर उनके पुत्र का यह कोई पहला मामला नहीं, कुछ माह पहले विधायक पुत्र ने सहावर थानाध्यक्ष को भी देख लेने की धमकी दी। कहा था विधायक से ही मुख्यमंत्री बनता है। फिलहाल विधायक ओर उनका वेटा बाप एक नंबरी तो वेटा दस नंबरी वाली कहावत पेश करने से भी नहीं चूक रहे हैं।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com