समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

अभय मंजुला सेवा संस्थान गरीब बच्चों एवं बूढ़ों के साथ मनाई दीपावली

Image
02 नवंबर 2024 उदयपुर : रिपोर्ट - मीनल भंडारी  दिवाली के अवसर पर कल बच्चों को बड़ों को कपड़े , कंबल , जूस, चिप्स , शूज , ड्राई फ्रूट्स, बिस्कुट के पैकेट और  मिठाई देकर उनके साथ दीपावली की खुशियां बनाई । साथ ही  इस संस्था के मीनल जैन हर्षिल  भंडारी, मंथन मेहता साथी दिव्यांशी भंडारी और आयुष आमेटा भी  अवसर पर शामिल हुए ।            विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें | Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

11 सितम्बर 2019

लखनऊ - स्वास्थ्य विभाग की चली तबादला एक्सप्रेस

19 CMO सहित 66 के तबादले

लखनऊ : निदेशक और अपर निदेशक के तबादले

राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉ नेगी का तबादला, अब सिविल हॉस्पिटल के डायरेक्टर बने डॉ नेगी

19 CMO -----

डॉक्टर प्रभाकर राय-  देवरिया

डॉक्टर राजेन्द्र कुमार - फिरोजाबाद

डॉक्टर कौशल किशोर सिंह-  झांसी 

डॉक्टर रमेश चन्द्र पांडेय- मुरादाबाद

डॉक्टर पीके सिंह - सोनभद्र

डॉक्टर जय सिंह राणा-श्रावस्ती

डॉक्टर मधु गैरोला- गोंडा

डॉक्टर-विजय कुमार यादव-  बिजनोर

डॉ आनन्द ओझा- बाँदा

डॉ सुनील शर्मा-  बदायूं

डॉ अनूप कुमार - जौनपुर

डॉ दीपक सेठ-  फतेहपुर

डॉ परवीन चोपड़ा- चित्रकूट

डॉ सफल कुमार- सहारनपुर

डॉआलोक पांडेय- सिद्धार्थनगर

डॉ गिरीश चन्द्र नोउगाई- कुशीनगर

डॉ राम प्रताप सिंह -  लखीमपुर खीरी

डॉ राकेश कुमार ढल-  एटा 

डॉ वीर बहादुर ढाका-  संभल के बने CMO

----------------------------------------------------

कासगंज जनपद के थाना सोरों बरकुला रोड के सामने दबंगों ने अवैध कब्जा करने की की कोशिश   

  
 यह प्रयास दूसरी बार किया गया डेढ़ बीघा जमीन का बैनामा घेर रहे हैं पूरी 2 बीघा  ,  क्षेत्र में शो रो  के ही रहने वाले विनोद कुमार ने बताया कि उसने अपनी जमीन अरुण कुमार तरुण कुमार भट्टा मालिक को डेढ़ बीघा जगह बेची थी पर अब रोड में जाने की वजह से वह पूरी 2 बीघा कब्जा करना चाहते हैं वही विनोद कुमार ने बताया ने कि उसने ब जरिया डाक द्वारा माननीय जिलाधिकारी महोदय माननीय मुख्यमंत्री महोदय को घटना से अवगत कराया है साथ ही अपनी सुरक्षा एवं अपनी जमीन की सुरक्षा की गुहार लगाई है न्यायालय में बाद के उपरांत, भी स्टे आर्डर होने के बावजूद भी , भट्टा मालिक के द्वारा दबंगई से कब्जा करने की कोशिश की गई न्यायालय के आदेशों को ठेंगा दिखाया जा रहा है खुलेआम
-----------------------------------------------------------
*अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और सूचनानिदेशक की पहल,सभी विभागों में हड़कंप क्योंकि अब हर खबर पर दिखाई देगी योगी सरकार की संजीदगी*
यूपी की योगी सरकार अब आम जनता की समस्याओं को बड़ी संजीदगी से हल कर रही है,प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश अवस्थी और निदेशक सूचना शिशिर ने इसका रोडमैप तैयार किया था ,इस रोडमैप को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं ए डी त्रिपाठी, उप निदेशक हेमंत कुमार सिंह,ज्वाइंट डायरेक्टर  विनोद पान्डे 
जानकारी के मुताबिक श्री अवस्थी ने सूचना विभाग के निदेशक को एक ऐसी योजना बनाने को कहा जिसमे प्रदेश भर के हर जिले के समाचार पत्रों में जनसमस्याओं को लेकर प्रकाशित होने वाली खबरों को मुख्यालय स्तर पर एकत्र कर संबंधित विभागों को तत्काल प्रेषित कर उन समस्याओं का निराकरण कराया जाए,और सरकार की नज़र में कोई जनसमस्या अनदेखी न रह जाये,उच्चाधिकारियों के निर्देश पर प्रभारी ए डीश्रीनिवासत्रिपाठी,  उप निदेशक सूचना हेमंत सिंह,ज्वाइंट डायरेक्टर विनोद पानडे ने इस योजना पर अमल करना शुरू कर सभी  सूचना कार्यालयो से हर रोज वहाँ  से छपने वा वहाँ  प्रसारित होने वाले समाचारपत्रो में जिन विभागो की कमियां, वा जन समस्या तथा अधिकारीयो की सरकारी योजनाओं में लापरवाही के समाचारो की कटिंग मेल द्वारा  सूचना मुख्यालय में प्रतिदिन भेजी जाती है  प्रदेश भर के सूचना कार्यालयो से आई
समाचारों की कटिंग एकत्र  कर संबंधित विभागों एवम जिलों के समबन्धित अधिकारीयो को प्रेषित किया जाता है और उन समबन्धित  विभागो वा जिला कार्यालयों द्वारा क्या कार्यवही या क्या  निस्तारण किया उसकी एक कापी जिला सूचना कार्यालय एवम सूचना मुखयालय  भेजने का अनुरोध  किया है सूचना विभाग के इस प्रयास  का विभिन्न विभाग वा विभिन्न जिलो से अच्छा  रेस्पोंस मिल रहा है सूचना  विभाग द्वारा समबन्धित जिलो वा  विभागो एवम् निदेशालयो भेजी गई  कटिंगो पर उनके द्वारा कार्यवाही  की  गई  हैइस योजना के परिणाम निश्चित तौर पर योगी सरकार को आम जनता से करीब से जोड़ने में कारगर साबित होंगे।और मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ की छवि एक संवेदनशील मुख्यमंत्री के रूप में स्थापित हो सकेगी।---------------------------------------------------------------

बरामद/कुशीनगर👉पिकप वाहन से चार राशी गो बंश के साथ दो अभियुक्त ,एक अदद कट्टा कारतूस के साथ गिरफ्तार

👉रामकोला पुलिस की कामयाबी
जनपद में चलाए जा रहे पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र के अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के अभियान में बीती रात रामकोला पुलिस ने एक माल वाहक पिकप से चार राशी गो बंश को तस्करों से मुक्त कराने में कामयाब हुई है।

रात्रि गस्त पर निकले रामकोला थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र,उप निरीक्षक सुरेन्द्र बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल बिरेन्द्र कुमार यादव,मुकेश कुमार यादव,अश्वनी कुमार, देवेन्द्र कुमार यादव को साथ लेकर कप्तानगंज नोरंगिया मार्ग पर मुखबीर के सूचना पर पिकप से एक अदद गाय, एक अदद बछिया, दो अदद बछड़ा के साथ इस्लाम पुत्र बिगन निवासी बसिया, थाना कोतवाली पड़रौना को एक अदद देशी तमंचा 12 बोर एक अदद जिंदा कारतूस के साथ व रमतूला पुत्र जिन्ना निवासी नोका टोला खोट ही थाना रामकोला को गिरफ्तार किया।
मुकामी पुलिस बिधिक कार्यवाही  में लगी हुई है।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन