समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

07 सितम्बर 2019

एटा : फूड विभाग की बड़ी कार्यवाई।

अधिकारियों ने एसडीएम के साथ हिंदू नगर में चौहान डेरी पर मारा छापा ।
पनीर और मक्खन  के भरे सैंपल।
 चौहान डेरी पर फंगस लगा हुआ मिला मक्खन।
फूड विभाग और एसडीएम सदर नंदलाल सिंह की कार्रवाई से दुकानदारों मचा हड़कंप।
-----------------------------------

एटा - थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के गंगा रेस्टोरेस्ट पर रंगबाजी में आपस में झगड़ा तथा फायरिंग कर रहे अभियुक्तों को थाना कोतवाली नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार, 4 अवैध तमंचे, 1 लाइसेन्सी रिवाल्वर तथा 23 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस बरामद।

              वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के परिदृश्य थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा पाॅच शातिर अभियुक्तों को रंगबाजी में फायरिंग करते समय गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।
              घटनाक्रमानुसार दिनांक 06.09.2019 की रात्रि में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा ठण्डी सड़क स्थित गंगा रेस्टोरेंट पर रंगबाजी में आपस में झगड़ा कर फायरिंग कर रहे पाॅच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, तथा चार अभियुक्त मौके से भाग निकले। जामातलाशी में अभियुक्तों के कब्जे से चार अवैध तमंचे, 6 जिंदा व 2 खोखा कारतूस 315 बोर तथा 1 लाइसेन्सी रिवाल्वर व 17 जिंदा कारतूस .32 बोर बरामद किये गये हैं। अभियुुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 1002/19 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट बनाम राजा दीक्षित आदि 9 नफर पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपताः-
1- राजा दीक्षित पुत्र राजेन्द्र दीक्षित निवासी दिनेश नगर, थाना कोतवाली नगर एटा।
2- अमन गुप्ता पुत्र योगेश गुप्ता निवासी विजय नगर कालोनी थाना कोतवाली नगर एटा।
3- आकाश यादव पुत्र राजेश यादव निवासी वर्मा नगर थाना कोतवाली नगर एटा।
4- अभिषेक यादव निवासी शीतलपुर थाना कोतवाली नगर एटा।
5- अजीत सोलंकी निवासी पीपल अड्डा थाना कोतवाली नगर एटा।

फरार अभियुक्तों का नामपताः-
1- दुष्यन्त पुत्र वीरेन्द्र यादव निवासी दिनेश नगर थाना कोतवाली नगर, एटा।
2- अंकित यादव उर्फ छोटू पुत्र योगेश यादव निवासी आवास विकास कालोनी कोतवाली नगर एटा।
3- बृजेश यादव पुत्र रामकिशन निवासी निधौली रोड थाना कोतवाली नगर एटा।
4- शिव चैहान उर्फ शिवी निवासी शांति नगर थाना कोतवाली नगर एटा।

बरामदगीः-
1- 4 अवैध तमंचे, 6 जिंदा व 2 खोखा कारतूस 315 बोर
2- 1 लाइसेन्सी रिवाल्वर व 17 जिंदा कारतूस .32 बोर

अभियुक्त राजा दीक्षित का आपराधिक इतिहास :-
1. मुअसं- 944/16 धारा 386 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा।
2. मुअसं- 755/16 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा।
3. मुअसं- 1419/16 धारा 147, 323 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा।
4. मुअसं- 726/18 धारा 452, 504, 506, 384, 193 भादवि व 66 आईटी एक्ट कोतवाली नगर एटा
5. मुअसं- 792/18 धारा 394, 307 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा
6. मुअसं- 829/18 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा
7. मुअसं- 321/18 धारा 147, 148, 149, 307, 323, 504, 506 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा।
8. मुअसं- 702/18 धारा 394, 504 भादवि व 3(2) एससी/एसटी एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा
9. मुअसं- 387/18 धारा 307, 504, 506 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा।
10. मुअसं- 1002/19 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा
11. मुअसं- 1003/19 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा।

अभियुक्त अमन गुप्ता का आपराधिक इतिहासः-
1. मुअसं- 1457/18 धारा 323, 504, 506, 307, 356 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा।
2. मुअसं- 274/18 धारा 323, 324, 504, 506, 307 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा।
3. मुअसं- 1416/16 धारा 354(ख), 504 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा।
4. मुअसं- 1585/17 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा
5. मुअसं- 65/19 धारा 147, 148, 504, 307 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा
6. मुअसं- 163/19 धारा 504, 506, 307 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा
7. मुअसं- 1002/19 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा
8. मुअसं- 1004/19 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा।

अभियुक्त आकाश यादव का आपराधिक इतिहासः-
1. मुअसं- 939/16 धारा 147, 148, 149, 307, 452, 427 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा
2. मुअसं- 356/19़ धारा 147, 323, 504, 364, 506 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा।
3. मुअसं- 1122/17 धारा 307, 504, 506, 323 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा।
4. मुअसं- 1002/19 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा
5. मुअसं- 1005/19 धारा 27/30 आम्र्स एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा।

अभियुक्त अभिषेक यादव का आपराधिक इतिहासः-
1. मुअसं- 356/19़ धारा 147, 323, 504, 364, 506 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा।
2. मुअसं- 1002/19 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा
3. मुअसं- 1006/19 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा।

अभियुक्त अजीत सोलंकी का आपराधिक इतिहासः-
1. मुअसं- 1002/19 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा
2. मुअसं- 1007/19 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा।                                             
---------------------------------------

एटा : मंदबुद्धि बालक को S.H.O संजीव त्यागी ने नया जीवन दिया

निधौली कलाँ एक मन्दबुद्धि बालक नगर में आने से बच्चा चोर आने की अफवाह से जहां भीड़ इकटठी हो गई ।
वही थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव त्यागी सूचना पर तुरंत पहुंचे।
तो उन्होंने उसे लोगों के चुंगल से छुडाकर मानबता का उदाहरण दिया।
उसकी भाषा जानने का प्रयास किया, जब भाषा आड़े तो उसे वह थाना पर लाये।
जहाँ पर S.H.O. संजीव त्यागी ने उसे तुरन्त स्नान कराकर भोजन खिलाया और उसे आराम उपरांत सुबह उसे चिकित्सा के लिये कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी।
उसे मानसिक स्वास्थ्य के लिए चिकित्सालय भेजने के प्रयास किया गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव त्यागी के इस सराहनीय कार्य के लिए क्षेत्र में भूर भूर प्रशंसा की जा रही है।
-------------------------------------------------

दिनांक 6 सितम्बर शाम 7 बजे 

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर बिज़ली की बड़ी हुई कीमतें के विरोध में ज़िला एवं शहर अध्यक्ष के नेतृत्व में एक विरोध लालटेन मार्च हाथों में प्रदेश सरकार के विरुद्ध तख्तियाॅ लेकर शहर कांग्रेस कार्यालय  कलेक्टरेट से एम जी रोड पर जैसे ही निकले सी ओ कोतवाली मय फोर्स आकर कांग्रेसियो को बल पूर्वक रोका जिससे कांग्रेसियो मे आक्रोश फैल गया और प्रदेश सरकार के विरुद्ध बिज़ली के बड़े हुए दाम वापस लो के ज़ोरदार नारेबाजी करनें लगें और कांग्रेसियो ने कहा जब तक प्रदेश सरकार बड़े हुए बिज़ली के दाम वापस नहीं लेंगी काग्रेसी अन्दोलन करतें रहेंगे।आज प्रदेश मे रोज़गार समाप्त हो चुका है।किसान और गरीब आत्महत्या करनें पर मजबूर हो रहा है।महंगाई अपनी चरम सीमा पर है जिससे पूरा प्रदेश त्रस्त है इसलिए बिज़ली की बड़ी हुई कीमतें वापस लेनी चाहिए।लालटेन मार्च को कलेक्टरेट पर ही रोककर सिटी मजिस्ट्रेट ने आकर ज्ञापन लियाँ मार्च मे मुख्य रूप से ज़िला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा,शहर अध्यक्ष हाजी जमीलउददीन कुरैशी,दिनेश सिंह भानु,यशपाल राणा,प्रताप सिंह बघेल,विशनू दत्त शर्मा,अरविंद दौनेरिया,अनिल विधोलिया,शिल्पा दिक्षित शर्मा,प्रवलीन मलहोत्रा,याकूब शेख,यूथ कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष नदीम नूर,डॉ एस पी माथुर,कृष्णा तिवारी,कपिल गौतम,इरफान कुरैशी,मो मोहसिन,मनीष जुम्मानी,निक्की भाई,यावर,शानू कुरैशी,मो रिजवान,आदि लोग रहें।
-----------------------------------------------

कासगंज : लायंस क्लब ने मनाया शिक्षक दिवस

लायंस क्लब कासगंज गोल्ड द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर जनपद कासगंज के 5 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का शॉल ओढ़ाकर माला पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक श्री आर एस राजपूत साहब एवं लायन्स क्लब कासगंज गोल्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्यक्रम की अध्यक्षता करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन