कासगंज : शुक्रवार की परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक कासगंज ने परखीं आरक्षियों की शारीरिक दक्षता, पुलिस लाइन परिसर का किया निरीक्षण
आज दिनांक 13.09.2019 को पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सुशील घुले द्वारा पुलिस लाइन ग्राउण्ड में शुक्रवार की परेड का आयोजन किया गया इस दौरान सर्व प्रथम सलामी ली गयी तथा परेड की टोलियों को निरीक्षण किया गया एवं टर्न आउट उच्च कोटि का रखने के निर्देश दिए गए। इसके बाद सभी कर्मचारियों की ड्रिल कराकर शारीरिक दक्षता परखी गई। उक्त परेड में कोतवाली कासगंज एवं थाना अमांपुर से आये प्रभारी निरीक्षकों तथा उनके साथ लगे हमराही पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने सरकारी वाहन मेें हमेशा बाॅडी प्रोटेक्टर, हेलमेट एवं एंटी राईट उपकरण आदि रखना सुनिश्चित करें, जिससे किसी भी परिस्थिति में समय से उनका उपयोग किया जा सके। इसी दौरान डायल 100 की गाड़ियों को भी चेक किया गया जिनमें भी हूटर सायरन, एंटी राइट उपकरणों को दुरुस्त रखने की निर्देश दिये गये। बाद परेड पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस लाइन परिसर का भ्रमण किया गया, जिसमें मैस, प्रतिसार निरीक्षक कार्यालय, परिवहन शाखा, क्वार्टर गार्ड, गणना, कैंटीन आदि के निरीक्षण के उपरांत संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उक्त मौके पर प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com