Posts

Showing posts from October, 2021

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

01 नवम्बर 2021

Image
✴️ कासगंज : नमो नमो मोर्चा भारत के  अलीगढ और आगरा मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र राजपूत की अध्यक्षता में जिला कासगंज की टीम ने जिला अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सों, जिला अस्पताल मैनेजर व कम्प्यूटर आपरेटरों को किया सम्मानित। नमो नमो मोर्चा भारत अलीगढ और आगरा मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र राजपूत जी ने आज अपने जिला कासगंज में अपने पदाधिकारियों के साथ सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासगंज में जाकर कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए और हमारे देश में 100 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का इतिहास रचने वाली टीमों डॉक्टरों और नर्सों जिला अस्पताल मैनेजर व कम्प्यूटर आपरेटरों को किया सम्मानित। जिसमें हमारे डॉक्टरों व नर्सों मैनेजर कम्प्यूटर आपरेटरों  की बहुत ही अहम भूमिका है। इस अहम भूमिका को निभाने वाले डॉक्टरों और नर्सों को हमारा संगठन हमेशा मनोबल बढ़ाते आ रहे हैं और ऐसे ही हमारे लिए रात दिन कार्य करते रहें।  इसके लिए हमारे अलीगढ और आगरा मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र राजपूत जी ने अपने पदाधिकारियों की उपस्थिति में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एस0 पी0 एस0 सिंधु  जी डाॅ0 कृष्ण अवतार वरिष्ठ परामर्श द...

31 अक्टूबर 2021

Image
➡लखनऊ- गुरु तेग बहादुर का 400वां प्रकाशवर्ष,मुख्यमंत्री योगी कार्यक्रम में शामिल हुए,गुरु तेग बहादुर का त्याग,बलिदान प्रेरणा-CM,‘सभी गुरुओं के त्याग,बलिदान को देश पर गर्व’,‘गुरु गोविंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी’,आज हम सब के लिए गौरव का क्षण- सीएम,गुरु तेग बहादुर के बलिदान से कश्मीर सुरक्षित-CM, पिछले एक साल से किसान आंदोलन कर रहे-जयंत, किसानों पर लाठियां चला रही सरकार- जयंत, सरकार किसानों का उत्पीड़न कर रही - जयंत, लखीमपुरकांड में किसानों की मौत हो गई- जयंत, हमारे घोषणा पत्र में  ‘2022 के 22 संकल्प’-जयंत, बीजेपी मुद्दों से भटकाती है – जयंत चौधरी, ‘सरकार बनी तो किसानों के लिए खजाना खोलेंगे’, ‘हमारी सरकार की चाबी किसानों के हाथ में होगी’, ‘किसानों का विकास,नौजवानों को रोजगार ही लक्ष्य’। ➡लखनऊ- अयोध्या में बैंक कर्मी की मौत का मामला, AAP सांसद संजय सिंह पहुंचे राजाजीपुरम्, मृतका श्रद्धा गुप्ता के घर पहुंचे संजय सिंह, राजाजीपुरम स्थित घर पहुंचे सांसद संजय सिंह, संजय सिंह ने परिजनों से मिलकर सांत्वना व्यक्त की, परिजनों ने विवेक गुप्ता पर आरोप लगाए हैं-संजय, 2 पुलिस कर्मियों ...

30 अक्टूबर 2021

Image
➡दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट, यूपी सरकार ने MDM की रसोइयों का मानदेय रोका, रसोइया बहनों का मानदेय 8 माह से रोककर रखा है, महंगाई, कम मानदेय और ये रुकावट- प्रियंका गांधी, क्या सरकार ने सोचा उनका खर्च कैसे चलेगा-प्रियंका, कांग्रेस रसोइया बहनों के श्रम का महत्व समझती है, कांग्रेस सरकार बनने पर उनका मानदेय बढ़ाएंगे-प्रियंका।  ➡लखनऊ- शाइन सिटी फ्रॉड केस के मास्टरमाइंड की संपत्ति कुर्क होगी, राशिद नसीम,आसिफ नसीम की संपत्ति कुर्की के आदेश, गोमती नगर में दर्ज 80 केस में कुर्की के आदेश हुए, राशिद नसीम,आसिफ नसीम पर 80 से अधिक केस, EOW कर रही है शाइन सिटी फ्रॉड केस की जांच, ईओडब्ल्यू की अर्जी पर कोर्ट ने दिए कुर्की के आदेश।  ➡लखनऊ- बीएसपी प्रदेश कार्यालय पर की गई समीक्षा बैठक, सभी जिलों से पदाधिकारी,कार्यकर्ता मीटिंग में पहुंचे, सतीश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में समीक्षा बैठक की गई, युवा वर्ग एवं वित्तविहीन शिक्षकों की समीक्षा बैठक, गांव-गांव बीएसपी द्वारा किए काम बताने के निर्देश। ➡लखनऊ- प्रशांत सिंह अटल चीफ स्टैंडिंग काउंसिल बने, CSC प्रथम बने प्रशांत सिंह अटल, ...

29 अक्टूबर 2021

Image
➡दिल्ली- बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया का बयान- कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी की सूची आई, उन नेताओं में जगदीश टाइटलर का नाम है, कांग्रेस ने जगदीश टाइटलर को आमंत्रित किया, 84 दंगों का आरोपी है जगदीश टाइटलर-भाटिया, गांधी परिवार नमक छिड़कना का काम रही है, कांग्रेस ने आरोपियों को दंड नहीं दे पाई-भाटिया, आरोपियों को सलाखों के पीछे होना चाहिए था, कांग्रेस पार्टी उसे संरक्षण दे रही है- गौरव भाटिया।  ➡दिल्ली- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान- संकट को मोदी जी ने ख़त्म किया-राजनाथ, जो वादा किया उसे पूरा किया है-राजनाथ, विषम परिस्थितियों को अवसर में बदला, ये प्रधानमंत्री मोदी की सबसे बड़ी खासियत, मोदी जी के जीवन में बहुत चुनौतियां आई, लेकिन हार नहीं मानी,विजय प्राप्त की-राजनाथ, जनता को भरोसेमंद विकल्प की जररूत थी-राजनाथ, और वो मोदी जी के रूप में पूरा हुआ-राजनाथ।  ➡दिल्ली- यूपी में चुनावी अभियान तेज़ करेगी बीजेपी- सूत्र, दिवाली के बाद चुनावी अभियान तेज़ करेगी बीजेपी, गृह मंत्री अमित शाह नवंबर में 2 बार यूपी जाएंगे-सूत्र, अमित शाह 13-14 नवंबर को वाराणसी जाएंगे, वाराणसी में कई कार्यक्रमों में शा...

28 अक्टूबर 2021

Image
➡ मेरठ : शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम, मेरठ में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो ( डॉ) अंजू सिंह की अध्यक्षता में तथा बी एड विभाग की प्रभारी डॉ अमर ज्योति के निर्देशन में बी एड द्वितीय वर्ष सत्र 2020- 22 की छात्राओं  द्वारा सामुदायिक कार्य के अंतर्गत पौधरोपण कार्यक्रम किया गया। छात्राओं ने सर्वप्रथम महाविद्यालय में गमलों को सुंदर पेंट से रंगा, आसपास के वातावरण की स्वच्छता व सौंदर्यीकरण किया। कुछ पौधे जमीन में लगाए व वाटिका तैयार की व कुछ पौधे गमले में लगाकर महाविद्यालय का सौंदर्यीकरण किया। महाविद्यालय में विभिन्न औषधि पौधों का रोपण किया जैसे इलायची, काला बाशा, लॉन्ग, अदरक, कपूर, ग्रीन लेमन, लेमन ग्रास , अंजीर , ऐलोवेरा आदि। इसके अतिरिक्त कई सजावटी पौधे जैसे सिंगेवियम, टाइगर डिपस,एंथोरियम एवं औरेका आदि भी लगाए। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य ने सभी छात्राओं के कार्यों की सराहना की तथा उनसे वर्ष भर उनके द्वारा लगाए गए पौधों का ध्यान रखने, पानी देने व पोषण करने का आह्वाहन  किया। तत्पश्चात छात्राओं ने सूक्ष्म जलपान भी ग्रहण किया। सामुदायिक कार्य ...