समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

26 फरवरी 2021


✴️नेपाल में डीजल-पेट्रोल सस्ता, शुरू हो गया ये गजब खेल ।
यूपी के महराजगंज जिले की लगभग 84 किलोमीटर की सीमा नेपाल से सटी है. नेपाल में इस समय पेट्रोल भारत से काफी सस्ता है. कीमतों में 21 से 22 रुपये प्रति लीटर का अंतर है. लोगों ने इसी बात का फायदा उठाना शुरू कर दिया है ।
महाराजगंजः पेट्रोल की आसमान छूती कीमतें जहां लोगों के चेहरे पर 12 बजा रही हैं, वहीं इससे शातिरों की पौ-बारह हो रही है. दरअसल, कई लोगों ने नेपाल से पेट्रोल-डीजल भरवाना शुरू कर दिया है. यहीं नहीं, कुछ ने तो तस्करी भी शुरू कर दी है. तेल का यह खेल चल रहा है महाराजगंज जिले में ।
कीमतों का गणित
भारतीय सीमा क्षेत्र में जहां डीजल लगभग 81 रुपये लीटर और पेट्रोल 90 रुपये लीटर के करीब बिक रहा है. वहीं नेपाल में डीजल 59 रुपये ( 95 नेपाली रुपये) और पेट्रोल 70 रुपये ( 113 रुपये नेपाली रुपये) में बिक रहा है. इस तरह डीजल में 21 और पेट्रोल में 19 से 20 रुपये का अंतर है ।

➡दिल्ली: रेल के बढ़े किराए पर बोले कांग्रेस नेता पवन खेड़ा, सरकार महंगाई को लेकर संजीदा नहीं है, लगातार महंगाई बढ़ती ही जा रही है, LPG सिलेंडर,पेट्रोल-डीजल का दाम बढ़ा, किसानों से सरकार बातचीत नहीं कर रही है।
➡दिल्ली: MP के जिला जज को SC से राहत नहीं मिली, यौन उत्पीड़न के आरोप मामले में राहत नहीं, SC ने याचिका पर दखल से इनकार किया।
➡लखनऊ: हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में वकीलों का प्रदर्शन, 3 दिनों से कार्य बहिष्कार,प्रदर्शन कर रहे वकील, क्षेत्र विस्तार की मांग कर रहे लखनऊ के वकील, जीएसटी ट्रिब्यूनल को भी लखनऊ लाने की मांग।
➡लखनऊ: CM योगी ने PM मोदी का आभार व्यक्त किया, अयोध्या में एयरपोर्ट निर्माण के लिए 250 करोड़, 250 करोड़ की धनराशि के लिए आभार व्यक्त किया, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का धन्यवाद किया।
➡लखनऊ: लोहिया अस्पताल के कर्मचारियों का प्रदर्शन, कर्मचारी काला फीता बांधकर कर रहे काम, सरकार से सेवा नियमावली लागू करने की मांग, 18 सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन, मांगों पर विचार नहीं तो 
कार्य बहिष्कार करेंगे।
➡लखनऊ: CM आवास पहुंचे VDO-2018 के अभ्यर्थी, चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति की कर रहे मांग, मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचकर प्रदर्शन किया, प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी ईको गार्डन भेजे गए।
➡लखनऊ: KGMU पीडियाट्रिक्स डिपार्टमेंट में कार्यक्रम, एमएलसी एके शर्मा कार्यक्रम में शामिल हुए, TB संक्रमित बच्चों को टूलकिट,खाद्य सामग्री दी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट का प्रोग्राम, कार्यक्रम में 
कई वरिष्ठ डॉक्टर भी रहे मौजूद।
➡लखनऊ: धूमधाम से मनाया जा रहा हजरत अली का जन्मदिन, लोगों ने एक-दूसरे को दी मुबारकबाद, जगह-जगह गरीबों के लिए लगाया गया लंगर।
➡लखनऊ: लाला जुगल किशोर ज्वैलर्स में चोरी की घटना, चोरों ने सेंध लगाकर ज्वैलर्स शॉप में चोरी की, अमीनाबाद पुलिस की रात्रि गश्त की खुली पोल, दीवार में सेंध लगाकर दुकान में चोरी की घटना, रात में 
अधिकारी, पुलिसकर्मी नहीं करते गश्त।
➡लखनऊ: लाला जुगल किशोर ज्वैलर्स में चोरी मामला, जांच के लिए कमिश्नर और,एसटीएफ पहुंची, फॉरेंसिंग और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर, सीसीटीवी सहित तमाम साक्ष्य की पड़ताल, पड़ोस के खाली मकान की छत से घुसे चोर, चोरों ने दिया चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम।
➡लखनऊ: KGMU के कर्मचारी पर मारपीट के आरोप, प्राइवेट एंबुलेंस चालक ने लगाए आरोप, KGMU के कैजुअलटी के इंचार्ज पर आरोप, अस्पताल से मरीज ले जाने पर मांगी थी घूस, चालक से संविदा चालक ने मांगा था कमीशन, चालक ने कैजुअलटी इंचार्ज से की थी शिकायक, पुलिस से शिकायत पर भी नहीं हुई कार्रवाई।
➡लखनऊ: लाला जुगल किशोर ज्वैलर्स में चोरी मामला, पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर का बयान, पड़ोस के मकान से चोर घुसे थे, गैस कटर से ताले और दरवाजे को काटा, अंदर स्ट्रांग रूम को नुकसान पहुंचाया है, ज्वैलरी व अन्य कीमती सामान गायब है, मेन तिजोरियों को काटने की कोशिश की है, लेकिन चोर सफल नहीं हुए है, एसटीएफ को भी लगाया गया है, कितना कैश,ज्वैलरी गई अभी साफ नहीं है, जल्द इसका खुलासा होगा, घटना के वक्त सीसीटीवी बन्द थे।
➡लखनऊ: लाला जुगल किशोर ज्वैलर्स में चोरी मामला, ज्वैलर्स के मालिक अरविंद रस्तोगी का बयान, कल बाजार बंद थी, आज शो रूम खोला गया तो जानकारी हुई, मौके पर गैस कटर और अन्य चीजें मिलीं, एक स्ट्रांग रूम से नकदी,ज्वैलरी चोरी हुई, अभी नही पता कितने की चोरी हुई है, रात में सीसीटीवी हम लोग बन्द कर देते हैं।
➡जयपुर: रॉबर्ड वाड्रा ने भगवान गणेश के दर्शन किए, रॉबर्ड वाड्रा ने राजनीति में आने का एलान किया, मैं राजनीति में आऊंगा, डूंगरी गणेश जी के दरबार में पूजा-अर्चना की। 
➡मेरठ: रोडवेज बस ने पुलिस जीप में मारी टक्कर, 3 पुलिसकर्मी गंभीर घायल,अस्पताल में भर्ती, बस चालक बस मौके पर छोड़कर फरार, बस की टक्कर से पुलिस जीप क्षतिग्रस्त, इंचौली थाने के मेरठ-पौड़ी हाइवे पर 
हादसा।
➡प्रयागराज: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू जाएंगे प्रयागराज, एयरपोर्ट से यमुनापार के बसवार जाएंगे अजय लल्लू, प्रभावित मछुआरों से मिलेंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, मछुआरों को 10 लाख की मदद का सौंपेंगे चेक, 
कांग्रेस 1 से 20 मार्च तक निकालेगी अधिकार यात्रा।
➡वाराणसी: एयरपोर्ट पहुंचे पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, इन दिनों पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी हुई है, कंजूमर को थोड़ी दिक्कत आई है, जैसे-जैसे ठंडी जाएगी दामों में गिरावट होगी, यह एक अंतर्राष्ट्रीय मामला है, डिमांड 
बढ़ने से दामों में बढ़ोतरी हुई।
➡फिरोजाबाद: प्रेम-प्रसंग में घर बुलाकर युवक की हत्या, युवक को कमरे में बंधक बनाकर पीटा था, लाठी-डंडों और बेल्ट से युवक की पिटाई, पिटाई के बाद युवक का सिर गंजा किया, अस्पताल में इलाज के दौरान 
युवक की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रसूलपुर थाने के प्रेमनगर इलाके की घटना।
➡मिर्जापुर: पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का आगमन, मां विंध्यवाशिनी का दर्शन पूजन करेंगे, 4 बजे आएंगे पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, तीर्थ और पुरोहित कराएंगे दर्शन पूजन।
➡गोरखपुर: भू माफियाओं पर ADG जोन अखिल कुमार सख्त, जोन के सभी SSP-SP को दिए सख्त निर्देश, चिन्हित कर कार्रवाई करने के दिए निर्देश, भूमाफियाओं की अवैध संपति की जाएगी जब्त, भूमाफियाओं 
पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश।
➡झांसी: भारत बंद को लेकर 2 व्यापारी संगठन आमने सामने, उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल ने बाजार बंद कराया, दूसरी ओर झांसी व्यापार मंडल ने दुकानें खुलवाई, दोनों संगठनों में एक दूसरे की खिलाफत बनी हुई है, 
दोनों संगठनों के व्यापारियों में आपस में हुआ मतभेद।
➡महोबा: अन्तर्जनपदीय 3 बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पर की फायरिंग, बाइक पर सवार होकर जा रहे थे तीनों बदमाश, बदमाश अंशु राजपूत पैर में गोली लगने से घायल, अंशु 
राजपूत,विकास राजपूत पर 9-9 मुकदमे दर्ज, 3 अवैध तमंचे, 12 कारतूस, 2 खोखा बरामद, पनवाड़ी थाना क्षेत्र की झांसी रोड पर हुई मुठभेड़।
➡अलीगढ़: 3 मार्च को किसानों की महापंचायत, अखिलेश यादव किसानों को संबोधित करेंगे, टप्पल इंटरचेंज पर किसानों की महापंचायत, सपा नेता,कार्यकर्ता पंचायत की तैयारी में जुटे।
➡हाथरस: पुरानी रंजिश में गुंडों ने युवक को पीटा, पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिए भेजा, कोतवाली हाथरस के जोगिया का मामला।
➡बिजनौर: जनसेवा केंद्र में लाखों की चोरी का मामला, पूछताछ करने गई पुलिस पर ग्रामीणों का हमला, लाठी- डंडों से पुलिस की जमकर की पिटाई, दारोगा समेत 2 सिपाही गंभीर रूप से घायल, घायलों को कराया 
ज़िला अस्पताल में भर्ती, हफ्ते भर पहले हुई थी 13 लाख की चोरी, कोतवाली देहात के सादात इलाके का मामला।
➡हरदोई: ग्रामीणों ने पुलिस टीम के साथ की मारपीट, सिपाही की नेमप्लेट और मोबाइल तोड़ा, हत्या केस में पूछताछ को गई थी पुलिस, महिलाओं समेत 7 नामजद पर मुकदमा, सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस 
दर्ज, हरपालपुर थाने के मिरगांवा गांव की घटना।
➡आगरा: यमुना के जंगल से हरे पेड़ों का कटान जारी, लकड़ी माफिया हरे पेड़ों पर चला रहे आरी, ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर ले जा रहे लकड़ियां, वन विभाग अधिकारी, कर्मचारी मौन, ग्रामीणों ने प्रशासन से कार्रवाई की 
मांग, बाह थाना क्षेत्र के सुंसार गांव का मामला।
➡ग्रेटर नोएडा: तेज रफ्तार ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर, हादसे में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, ट्रक में अचानक से लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, दनकौर के यमुना एक्सप्रेसवे की घटना।
➡ललितपुर: ललितपुर पुलिस की बड़ी लापरवाही, कोर्ट ले जाते बंदी को खिलाई चाट, बंदी का चाट खाते वीडियो वायरल, बंदी का हाथ छोड़कर खिलाई चाट, बंदी खा रहा चाट,सिपाही बातों में लगे, जिला अस्पताल के 
गेट का है वीडियो।
➡मथुरा: कोसी कोटवन बॉर्डर पर पकड़ी अवैश शराब, चेकिंग में शराब का ट्रक छोड़कर चालक फरार, हरियाणा मार्का 500 पेटी शराब बरामद, हरियाणा से यूपी ले जाई जा रही थी शराब, शराब की कीमत 35 लाख बताई 
जा रही है।
➡कौशाम्बी: ट्रैक्टर से गिरकर युवक की मौत, पहिए के नीचे दबने से युवक की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, कड़ा धाम थाना क्षेत्र का है मामला।
➡जालौन: 23 साल पहले युवक की हत्या का मामला, पूर्व थानाध्यक्ष को उम्रकैद की सुनाई सजा, विशेष जज डकैती कोर्ट ने सुनाई सजा, कदौरा थाना के ग्राम नाका का था मामला।
➡कानपुर: कानपुर में शादी अनुदान में बड़ा फर्जीवाड़ा, शादी अनुदान में लेखपाल-बाबुओं की मिलीभगत, तहसील में प्राप्त अनुदान आवेदनों में घपला, 2019-20, साल 2020-21 के आवेदनों की जांच, 1700 से अधिक मामलों की होगी जांच, 2 साल में 4 करोड़ का दिया शादी अनुदान, CDO की जांच 198 आवेदकों में 75% फर्जी, एक दम्पति समेत 2 लेखपालों पर FIR दर्ज, डीएम के आदेश पर बनाई गई कमेटी, 3 सदस्यीय कमेटी करेगी मामले की जांच।
➡पीलीभीत: संविदाकर्मी लाइन मैन कर तार की तस्करी, SDO दीपक नेगी की मिलीभगत से तस्करी, लाइनमैन के घर से लाखों का तार बरामद, कई कुंतल एल्यूमीनियम का तार बरामद, टुकड़ों में काटकर जमीन में पाया था तार, ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस से गुंडागर्दी करने अमादा हुआ SDO, जहानाबाद इलाके के गौनेरा गांव का मामला। 
➡गाजियाबाद: पारिवारिक विवाद में युवक की हत्या, गोली लगने से युवक की हुई मौत, बीचबचाव करने में युवक को गोली लगी, मसूरी थाने के कल्लुगढ़ी गांव की घटना।
➡देवरिया: जमीन के विवाद में पट्टीदारों में मारपीट, CCTV में मारपीट की तस्वीरें हुई कैद, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, सदर कोतवाली के चटनी गढ़ही का मामला।
➡प्रयागराज: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू पहुंचे बसवार, नाविकों को सौंपी 10 लाख के चेक की छायाप्रति, प्रभावित नाविकों से भी मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, नाविकों की लड़ाई में कांग्रेस उनके साथ खड़ी, नाविकों के लिए कांग्रेस निकलेगी अधिकार यात्रा।
➡कानपुर: केडीए के दागी इंजीनियरों पर मेहरबानी, जिस जोन में घूस लेते पकड़े गए वहीं फिर तैनाती, कार्रवाई के बाद फिर उसी जोन में तैनाती मिली, 2 दागी इंजीनियरों पर केडीए अफसर मेहरबान, बिल्डर,आम जनता से लाखों की वसूली करते थे।
➡हरदोई: संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा लापता, दलिता भाजपा नेता की बेटी हुई लापता, युवक पर भगा ले जाने का लगा आरोप, घर से स्कूल के लिए निकली थी छात्रा, युवक के खिलाफ SC-ST का केस दर्ज, मल्लावां थाना पुलिस जांच में जुटी।
➡शाहजहांपुर: छात्रा को जलाकर मारने का प्रयास मामला, तिलहर पुलिस ने किया घटना का खुलासा, रेप में विफल होने पर छात्रा को जलाया था, तीन छात्रों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पीड़ित छात्रा की दोस्त पिंकी भी गिरफ्तार, 23 को अधजली हालत में मिली थी छात्रा।
➡महोबा: PWD राज्यमंत्री सीपी उपाध्याय पहुंचे महोबा, मृतक मुकेश पाठक के परिजनों से की मुलाकात, 13 फरवरी को वकील ने किया था सुसाइड।
➡कानपुर: 'पर्ल पेट' कंपनी पर परिवहन विभाग मेहरबान, मुम्बई,दिल्ली समेत कई राज्यों में किया फ्रॉड, विवेक नागपाल की पर्ल पेट को दिया काम, पुरानी गाड़ियों के नंबर प्लेट बदलने का काम, मनमाने रेट पर पर्ल पेट बेच रही नम्बर प्लेट।
➡अलीगढ़: कारोबारी से 5 लाख लूट का खुलासा, 2 अभियुक्तों को पुलिस ने अरेस्ट किया, 5 लाख की जगह एक लाख की थी लूट, 4 लाख रुपए तिजोरी से ही बरामद हुए, लूटी हुई रकम में 50 हजार रुपए बरामद, 1 कार बरामद,SP देहात ने किया खुलासा।
➡जौनपुर: युवक ने चचेरे भाई पर फेंका सुतली बम, जमीनी विवाद को लेकर किया हमला, गंभीर झुलसा युवक अस्पताल में भर्ती, खुटहन क्षेत्र के कपसिया गांव का मामला।
➡मिर्जापुर: सपा सुप्रीमो पहुंचे शक्तेषगढ़ परमहंस आश्रम, अखिलेश ने स्वामी अड़गड़ानंद का आशीर्वाद लिया, 20 मिनट बाद मिर्जापुर के लिए हुए रवाना।
➡जालौन: गुंड़ों ने एक व्यक्ति को जमकर पीटा, सट्टा के मामले में हुआ व्यक्ति से विवाद, उरई के रामजानकीपुरम कॉलोनी का मामला।
➡मुरादाबाद: लूट की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेम प्रसंग के चलते रची गई थी पूरी साजिश, प्यार की चाह में पति को फंसाने की साजिश, प्रेमी चचेरे देवर के साथ भाभी ने रचा था ड्रामा, घर के जेवरात हड़पने के लिए रची थी साजिश, लूटी गई नगदी के साथ जेवरात बरामद किया, नागफनी के दीवान का बाजार मोती बाग का मामला।
➡देवरिया: लकड़ी के तस्करी के गैंग का खुलासा, एक ट्रक में लदी कीमती लकड़ी बरामद, बिहार राज्य में होनी थी लकड़ी की तस्करी, चार तश्कर अरेस्ट,ट्रक समेत लकड़ी सीज, सलेमपुर के मझौलीराज कस्बे का मामला।
➡कासगंज: एक युवक का शव पेड़ से झूलता मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, मृतक पर युवती भगाने का झूठा आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सहावर थाने के कुंवरपुर गांव का मामला।
➡बहराइच: पुलिस चौकी में हुई दारू पार्टी का वीडियो वायरल, दारूबाज वर्दीधारियों ने किया खाकी को शर्मसार, पैग पर पैग मारते दिखे वर्दीधारी पुलिस कर्मी, पुलिसकर्मी राजाबाजार पुलिस चौकी पर हैं तैनात, नानपारा की राजाबाजार चौकी परिसर का मामला।
➡आगरा: गोली लगने से युवक की मौत, कमरे में पार्टी कर रहे थे 2 दोस्त, पिस्टल से चली गोली कनपटी पर लगी, पुलिस को मौके से अवैध पिस्टल बरामद, शमसाबाद रेलवे स्टेशन आवास का मामला।
➡बाराबंकी: दो बाइकों में आमने-सामने भीषण भिड़ंत, बाइक सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल, 2 साल की मासूम बच्ची बाल-बाल बची, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, बदोसराय के टिकुरी के पास का मामला।
➡सोनभद्र: दाल की खड़ी फसल में लगी भीषण आग, देखते ही देखते पूरी अरहर जलकर राख, ग्रामीणों ने भीषण आग पर पाया काबू, राबर्ट्सगंज के सिंधोरा गांव का मामला।
➡बांदा: पुलिस ने मोस्ट वांटेड अपराधी को किया अरेस्ट, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की गिरफ्तारी, अवैध बंदूक और कारतूस भी बरामद किया गया, बबेरू कोतवाली अंतर्गत कस्बे से किया गिरफ्तार।
➡अमेठी: पूर्व प्रधान की हत्या का मामला, पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, दोनों आरोपियों को भेजा गया जेल, मोहनगंज थाना क्षेत्र का मामला।
➡बुलंदशहर: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, बाइक सवार युवक की मौके पर मौत, आरोपी चालक वाहन समेत हुआ फरार, सिकंदराबाद के NH-91 पर हुआ हादसा।
➡पीलीभीत: थाने के सामने सैक्स रैकेट का मामला, सीओ के आदेश पर आरोपी पर मुकदमा, आरोपी युवक को जेल भेज रही पुलिस, कपड़े की दुकान में चल रहा था गोरखधंधा, थाना बरखेड़ा के सामने का मामला।
➡सुल्तानपुर: दो दिन पूर्व 4 दुकानों में चोरी का मामला, पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, 81 मोबाइल, LCD TV, लैपटॉप  हुआ बरामद, चोरी के अन्य सामान भी बरामद हुए, सीसीटीवी में कैद हुई थी चोरी की घटना।
➡सुल्तानपुर: पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, घर से चोरी किया गया जेवरात बरामद, जयसिंहपुर के हालापुर तिराहे से गिरफ्तारी।
➡हापुड़: युवक के शव की सूचना से सनसनी, खेत में शव को दबाए जाने की आशंका, पुलिस शव निकालने को खोदवा रही खेत, गढ़ के माणकचौक गंब का मामला।
➡बाराबंकी: घर का लिंटर डालते समय दर्दनाक हादसा, मिक्सर मशीन से दबकर मजदूर की मौत, मिक्सर मशीन के गिरने से हुआ हादसा, मोहम्मदपुर खाला के बल्लोपुर का मामला। 
➡उन्नाव: पत्रकार के पिता ने की आत्महत्या, दारोगा पर प्रताड़ित करने का आरोप, जमीन पर कब्जेदारी का है मामला, दारोगा लगातार कर रहा था परेशान, परेशान व्यक्ति ने फांसी लगाकर दी जान, दरोगा समेत 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज, अचलगंज क्षेत्र के बेथर गांव का मामला। 
➡महोबा: 2 मजदूरों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, परिजनों ने शराब पीने से मौत की जताई आशंका, महोबा जिला अस्पताल का मामला।
➡सीतापुर: करंट लगने से युवक की मौत, मौत से परिवार में मचा कोहराम, थाना थानगांव इलाके में हुआ हादसा।
➡अयोध्या: राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में मंथन, बैठक में समन्वय स्थापित करने पर हुआ मंथन, परिसर के भीतर-बाहर विकास के बीच समन्वय, प्रशासनिक टीम ने दिया एनिमेटेड प्रेजेंटेशन, कॉटेज इंडस्ट्री के माध्यम से मिलेगा रोजगार, ग्रामीणों को मुहैया कराया जाएगा रोजगार, निराश्रित महिलाओं के लिए बनेगा कौशल्या भवन, नींव खुदाई का कार्य 60% पूरा,बाकी मार्च तक होगा पूरा, अप्रैल में मंदिर की नींव भराई का कार्य होगा शुरू।
➡कानपुर देहात: 7 साल की मासूम के साथ हैवानियत, व्यक्ति ने मासूम के साथ किया रेप, खेतो में बेशुद हालात में मिली मासूम, अस्पताल में बच्ची की इलाज जारी, आरोपी व्यकित मौके से हुआ फरार, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस, अकबरपुर के रनियां इलाके की घटना।
➡बदायूं: बिजली का तार टूटने से हुआ हादसा, तार टूटने से 2 दुकानों में लगी आग, आग लगने से हजारों का हुआ नुकसान, स्थानीय लोग आग बुझाने में जुटे, वजीरगंज के बिल्सी रोड पर हुआ हादसा।
➡बुलंदशहर: स्क्रैप कारोबारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, गोदाम में फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, ससुराल में रहकर स्क्रेप का कारोबार करता था, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, सिकन्द्राबाद क्षेत्र के गुलावठी रोड की घटना।
➡कानपुर: BJP पार्षद खराब करना चाहते शहर का माहौल, मुस्लिम युवक के घर पर किया गया कब्जा, पार्षद प्रशांत शुक्ला और उनके साथी की गुंडई, सत्ता के नशे में चूर गुंडे पार्षद ने किया कब्जा, पीड़ित की सुनवाई नहीं कर रही बिधनू पुलिस।
➡सूरत: सूरत में अरविंद केजरीवाल को रोड शो, सूरत में रोड शो कर रही अरविंद केजरीवाल, केजरीवाल के रोड शो में भारी भीड़, निकाय चुनावों में सफलता पर रोड शो, सूरत में 7 किलोमीटर लंबा रोड शो जारी, सूरत पालिका में AAP मुख्य विपक्षी पार्टी, मानगढ़ चौक से तक्षिला कॉम्प्लेक्स तक रोड शो।
👉अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण एवं करापवंचन रोके जाने हेतु 33 जनपदों में सचल जांच दलों का किया गया गठन-डाॅ0 रोशन जैकब
 लखनऊ 26 फरवरी 2021 सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उत्तर प्रदेश ।
सचिव/निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उ0प्र0, डाॅ0 रोशन जैकब के निर्देश पर अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण एवं करापवंचन रोके जाने के उद्देश्य से 33 जनपदों में चिन्हित रूटों पर सचल जांच दलों का गठन किया गया है। 
निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग डाॅ0 रोशन जैकब ने बताया कि जनपद हमीरपुर में 07, प्रयागराज, झांसी, बांदा, फतेहपुर, मीरजापुर व महोबा में 03-03 सचल दलों, सहारनपुर, बागपत, बिजनौर, रामपुर, आगरा, सोनभद्र, जालौन व चित्रकूट में 02-02 तथा बरेली, मथुरा, फिरोजाबाद, हाथरस, गाजीपुर, बलियां, आजमगढ, कुशीनगर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, बाराबंकी, बस्ती, *इटावा*, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव व ललितपुर में 01-01 सचल जांच दल का गठन किया गया है।
डाॅ०जैकब ने बताया खनिज वाहनों की जांच हेतु जनपदों को आर0एफ0आई0डी0, हैण्डहेल्ड रीडर मशीन के अलावा सचल दल के उपयोगार्थ आवश्यक अवस्थापना सुविधाओं जैसे लैपटाॅप, इण्टरनेट, कैमरा, प्रिन्टर, पावर बैकअप, साॅफ्टवेयर इत्यादि की व्यवस्था जिले की खनिज न्यास निधि से करायी गयी है। जांच दल द्वारा खनिजों के परिवहन की जांच के समय आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु सम्बन्धित थानों को भी निर्देशित किया गया है।


✴️ कासगंज : ठेला खोमचा एवं आइसक्रीम आदि बेचने वाले खाद्य सामग्री व्यवसायी 31 मार्च 2021 तक अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करें ।
कार्यालय खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन कार्यालय कासगंज द्वारा एक अधिसूचना जारी कर सभी रेडी ठेले खौमचा व्यवसायियों को निर्देशित किया है कि वे अपना पंजीकरण 31 मार्च 2031 से पूर्व निश्चित करें अन्यथा की दृष्टि में 01 अप्रैल 2021 के बाद उन पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत दंडनीय कार्रवाई की जाएगी ।

▶️ सरकारी कंपनियों के निजीकरण पर प्रधानमंत्री का जोर, कहा- सरकार का काम नहीं है बिजनेस करना ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सरकार का बिजनेस यह नहीं है कि वह बिजनेस में रहे। पीएम ने कहा कि उनका प्रशासन चार रणनीतिक क्षेत्रों में कुछ को छोड़कर सभी सरकारी कंपनियों का निजीकरण करने के लिए प्रतिबद्ध है। पीएम ने कहा, 'यह सरकार का कर्तव्य है कि वह उद्योगों और कारोबारों का सहयोग करे, लेकिन यह आवश्यक नहीं है कि सरकार खुद कारोबार का स्वामित्व अपने पास रखे और उसे चलाए।प्रधानमंत्री निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग द्वारा निजीकरण विषय पर आयोजित एक वेबिनार में बोल रहे थे। यहां पीएम ने कहा, 'हमारी सरकार का प्रयास लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के साथ ही लोगों के जीवन में सरकार के बेवजह के दखल को भी कम करना है। यानि जीवन में ना सरकार का अभाव हो, ना सरकार का प्रभाव हो।पीएम ने कहा सरकार जिस मंत्र को लेकर आगे बढ़ रही है, वो है मोनेटाइज और मॉर्डनाइज। जब सरकार मोनेटाइज करती है, तो उस स्थान को देश का प्राइवेट सेक्टर भरता है। प्राइवेट सेक्टर अपने साथ निवेश भी लाता है और वैश्विक स्तर की बेहतर प्रैक्टिस को भी लाता है। इससे चीजें और मॉर्डनाइज होती हैं, पूरे सेक्टर में आधुनिकता आती है, सेक्टर का तेजी से विस्तार होता है और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होते हैं ।

▶️ केन्द्र सरकार ने हटाया निजी बैंकों पर लगा प्रतिबंध,कर सकेंगे सरकारी लेनदेन
भारत सरकार ने निजी क्षेत्र के बैंकों पर सरकार संबंधी बैंक लेनदेन (टैक्स व अन्य राजस्व भुगतान सुविधा, पेंशन भुगतान और छोटी बचत) लगाया गया आधिकारिक प्रतिबंध हटा दिया है। यह जानकारी वित्त सेवाओं के विभाग ने बुधवार को दी। पूर्व में इन सेवाओं के लिए कुछ गिने-चुने निजी क्षेत्र के बैंकों को ही अनुमति थी।इस संबंध में वित्त सेवाओं के विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि यह कदम ग्राहक सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए व प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए लिया गया है। बयान में कहा गया कि निजी क्षेत्र के बैंक अब भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास और सरकार की सामाजिक क्षेत्र की पहलों में बराबर के भागीदार होंगे।

▶️ लव जिहाद विधेयक उत्तर प्रदेश की विधान सभा में ध्वनि मत से पारित, अब विधान परिषद में होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश विधान मंडल बजट सत्र के दौरान योगी आदित्यनाथ सरकार ने लव जिहाद पर अंकुश लगाने के लिए लाए गए उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2021 को विधान सभा में पास करा लिया है।आज यूपी विधान सभा में इस विधेयक को ध्वनि मत से पारित किया गया।हांलाकि अभी यह विधेयक विधान परिषद में पास होने के बाद राज्यपाल के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा जाएगा। उसके बाद यह एक कानून बन जाएगा।पिछले वर्ष नवंबर में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मंजूरी मिलने के साथ ही उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश-2020 लागू हो गया है। अध्यादेश लागू किए जाने की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इसे कैबिनेट ने 24 नवंबर को अध्यादेश को मंजूरी दी थी और उसे अनुमोदन के लिए राजभवन भेजा गया था। नियम के अनुसार अध्यादेश को छह माह के भीतर विधान मंडल के दोनों सदनों में मंजूरी दिलानी होती है। इसी के तहत सरकार ने आज विधान सभा में विधेयक को ध्वनि मत से पारित करा लिया। अब सरकार इस विधेयक को विधान परिषद में ले जाएगी ।

▶️ नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर राहुल गांधी का तंज, लिखा- सच कितनी खूबी से सामने आता है.. हम दो हमारे दो
गुजरात में बने दुनिया के सबसे बड़े और अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम के नाम को लेकर भी विवाद शुरू हो गया है। इसे लेकर राहुल गांधी ने भी टिप्पणी कर दी है, जिससे इस विवाद को और हवा मिलती नजर आ रही है। बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज दुनिया के सबसे बड़े और अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया। इसका नाम अब सरदार पटेल स्टेडियम की बजाय देश के प्रधानमंत्री के नाम पर नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए इसकी संकल्पना की थी।बहरहाल, राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा कि सच कितनी खूबी से सामने आता है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम - अडानी एंड - रिलायंस एंड जय शाह की अध्यक्षता में! हैशटैग हम दो हमारे दो।

▶️ तेजी के साथ बंद हुआ बाजार: सेंसेक्स 50 हजार के पार,निफ्टी में भी उछाल
आज शेयर बाजार जोरदार बढ़त पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1030.28 अंक यानी 2.07 फीसदी की तेजी के साथ 50781.28 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 274.20 अंक यानी 1.86 फीसदी की तेजी के साथ 14982 के स्तर पर बंद हुआ।आज शाम पांच बजे तक हुई ट्रेडिंग,सुबह 11:40 बजे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में कनेक्टिविटी से जुड़े मुद्दों के चलते कारोबार बाधित था। एनएसई के वक्तव्य में कहा गया था कि नेट कनेक्टिविटी के लिए वह दो दूरसंचार सेवा प्रदाताओं की सेवाएं लेता है लेकिन दोनों की सेवाएं ही एक साथ असफल होने से प्रणाली बाधित हुई है। इसके बाद दोपहर 3.45 बजे से बाजार में दोबारा कारोबार शुरू हुआ और पांच बजे ट्रेडिंग बंद हुई।

▶️ किसान इस पेशकश पर करें विचार तब करेंगे बातचीत:कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान संगठनों के साथ बातचीत के मसले पर बड़ी बात की है। केंद्रीय कृषि मंत्री ने आज कहा कि यदि आंदोलन कर रहे किसान नेता नए कृषि कानूनों को डेढ़ साल तक स्थगित रखने और इस दौरान संयुक्त समिति के माध्यम से मतभेद सुलझाने की केंद्र सरकार की पेशकश पर विचार करने को तैयार हों तो सरकार उनके साथ बातचीत को तैयार है।एक कार्यक्रम से केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि सरकार किसानों और उनके कल्याण को लेकर प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार किसानों की आय दोगुनी करने और भारतीय कृषि क्षेत्र को मजबूत बनाने की कोशिशें कर रही है।

▶️ वायदा कारोबार पर सोने  और चांदी के दाम में गिरावट
बुधवार को सोने और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई। वायदा कारोबार पर सोने का भाव 534 रुपये की गिरावट के साथ 46,268 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया,खबर लिखे जाने तक सोने का वायदा कारोबार पर 46,387 रूपए के स्तर पर कारोबार हो रहा था।मंगलवार को सर्राफा बाजार बंद होने के समय सोने का भाव 46,802 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था।वही चांदी में गिरावट देखने को मिली। इस वजह से चांदी 687 रुपये की भाव की गिरावट के साथ 68,654 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।मंगलवार को चांदी की कीमत 69,341 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी।वही चांदी में भी खबर लिखे जाने तक वायदा कारोबार पर 69,157 प्रति किग्रा के स्तर पर कारोबार हो रहा था।

▶️ 3 मार्च को होने वाली सपा की महापंचायत में सपा का हर कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर किसानों से करेगा संपर्क:गिरीश यादव
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा 3 मार्च को टप्पल में किसान महापंचायत के आह्वान पर आज जिला अध्यक्ष गिरीश यादव ने एक मीटिंग जिला कार्यालय पर आयोजित करी जिसमे पूर्व सांसद चौधरी विजेंद्र सिंह ,पूर्व विधायक जमीरउल्लाह,वरिष्ठ सपा नेता मनोज यादव,जिला उपाध्यक्ष रत्नाकर पांडे,पूर्व प्रत्याशी सगीर अहमद ( एम एस) , जिला महासचिव मुकेश माहेश्वरी, सगीर अहमद,गुड्डा यादव,उस्मान खान,बादशाह खान,जस्सूशेरवानी,यामीन अब्बासी,डॉ गुलिस्तान, लक्ष्मी धनगर,सितारा बेगम आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।मीटिंग में जिलाध्यक्ष गिरीश यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की 3 मार्च को होनी वाली किसान पंचायत टप्पल क्षेत्र में स्थित यमुना एक्सप्रेस के इंटरचेंज (नोयडा की तरफ) के मैदान में आयोजित होगी।जिला अध्यक्ष गिरीश यादव ने कहा कि 3 मार्च को होने वाली सपा की महापंचायत में सपा का हर कार्यकर्ता इसके लिए गांव-गांव जाकर किसानों से संपर्क करेगा। पूर्व सांसद चौधरी विजेंद्र सिंह ने कहा कि दिल्ली बॉर्डर पर लगभग 3 माह से किसान जमे हुए हैं वहां तकरीबन 200 से ज्यादा किसानों ने जान कुर्बान कर दी है लेकिन यह निर्मम और निर्दयी सरकार अपनी हठधर्मिता पर कायम है।

▶️ एडीएम वित्त ने जिला विकास प्रबन्धक हरी झण्डी दिखाकर कृषक दल को किया रवाना ।
आज राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा जनपद अलीगढ में गठित 15 कृषक क्लबो के 25 सदस्यों को नाबार्ड के कैट कार्यक्रम के अंतर्गत एक्सपोजर विजिट के लिए जीबी.पन्त कृषि विश्विद्यालय पंतनगर, उत्तराखण्ड में 24-26 फरवरी 2021 तक पशुपालन से सम्बंधित नयी तकनिकी को सीखने के लिए भेजा गया।एडीएम वित्त विधान जायसवाल एवं पंकज गुप्ता, जिला विकास प्रबन्धक राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) अलीगढ ने कलेक्ट्रेट कर्यालय से हरी झण्डी दिखाकर कृषक दल को बस से रवाना किया।एडीएम वित्त एवं राजस्व ने बताया कि तकनिकी उन्नयन और नव परिवर्तन भारतीय कृषि की पहचान रही है।नई कृषि प्रोधोगिकी के क्षितिज को विस्तार करने के लिए किसानो को परिचात्मक दौरे के माध्यम से शिक्षित करके नई तकनिकी को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए।जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड  पंकज गुप्ता ने बताया कि पशुपालन एवं कृषि को विकसित करने के लिए क्षमता वर्धन एवं नई कृषि प्रोधोगिकी को अपनाने से कृषको की आय में वृद्धि होगी तथा कृषकों का विकास होग।इस अवसर पर मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी चन्द्रवीर सिंह,अग्रणी जिला प्रबन्धक अनिल कुमार सिंह,उज्जवल सेवा संस्थान के सचिव मुन्ने खान व संस्थान के जिला समन्यवक विनोद शर्मा इन्द्रजीत सिंह उपस्थित रहे।

▶️ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 28 फरवरी को मेरठ में प्रस्तावित किसान पंचायत को लेकर की वैठक ।
जिला महासचिव हेमेन्द्र कुमार ने बताया कि आज आम आदमी पार्टी जिला कार्यालय बेगम बाजार आमिर निशा पर जिला  अध्यक्ष परवेज अली खान की उपस्थिति में महानगर की एक बैठक 28 फरवरी को मेरठ में प्रस्तावित किसान पंचायत जिसको राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल संबोधित करेंगे की तैयारियों के सम्बंध में हुई।महानगर अध्यक्ष नदीम अंजुम और उनकी टीम के उपस्थित सदस्यों ने बताया कि मेरठ में होने वाली किसान महासभा में सम्मिलित होने के लिए अलीगढ़ की जनता में उत्साह है,इस अवसर पर खैर विधानसभा की समाजसेवी नाजमा बेगम ने आम आदमी पार्टी की नीतियों व कार्यशैली से प्रभावित होकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की, जिला अध्यक्ष परवेज अली खान ने उन्हें पार्टी की टोपी पहनाकर विधिवत पार्टी का सदस्य घोषित किया।इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष नदीम अंजुम, डॉ शबाना खान,मो यासीन, हजरत अली, आकिब, मोओसलिम कुरैशी, मो शकील,आसिफ अंसारी आदि उपस्थित रहे।

▶️ स्वास्थ्य विभाग ने शुरु की तैयारी, एक मार्च से होगी रोगियों की तलाश
अलीगढ़ के मौसम में अब बदलाव होने लगा है । यह मौसम मच्छरों के पनपने के लिए काफी अनुकूल होता है और यही कारण है कि यह मौसम संचारी रोगो के लिए अनुकूल होता है । जनपद में कोविड टीकाकरण के साथ ही विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक पखवाड़ा की तैयारी शुरू हो गई है । जिले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक से 31 मार्च तक चलेगा । इसमें 10 से 24 मार्च तक दस्तक अभियान मनाया जाएगा।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी.पी सिंह कल्याणी ने बताया कि संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए शासन से एक से 31 मार्च तक जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाने के निर्देश मिले हैं । इस अभियान के दौरान लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया जाएगा और साथ ही मच्छरों की रोकथाम के लिए भी अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा क्षय रोगियों का भी चिन्हीकरण किया जाएगा जिसमे क्षय रोग विभाग का समस्त फील्ड स्टाफ लारी करेगा ।

▶️ टप्पल कांड में बच्ची के चाचा के हुई गवाही,अब 3 मार्च को होगी सुनवाई
बहुचर्चित टप्पल कांड में बुधवार को एडीजे-12 अभिनितम उपाध्याय की कोर्ट में बच्ची के चाचा की गवाही हुई। हालांकि समय के अभाव में चाचा के बयान पूरी तरह दर्ज नहीं हुए हैं। इसके लिए अगली सुनवाई पर चाचा को फिर बुलाया गया है। साथ ही एक महत्वपूर्ण गवाह को भी तलब किया है। अब तीन मार्च को मामले में सुनवाई होगी।टप्पल में 30 मई 2019 को ढाई साल की बच्ची घर से गायब हो गई थी। दो जून की सुबह उसका शव घर से 100 मीटर दूर कूड़े के ढेर पर मिला था। बच्ची की हत्या से पूरे देश में गुस्सा था। बालीवुड सितारों व राजनीतिक हस्तियों ने इंटरनेट मीडिया पर आक्रोश जताया था। पुलिस ने जाहिद, उसकी पत्नी सबुस्ता, भाई मेहंदी हसन व पड़ोसी असलम को जेल भेज दिया था। मामले में शुरू में पाक्सो की धारा जोड़ी गई थी, लेकिन फोरेंसिक जांच में  दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई। ऐसे में केस में हत्या की धारा ही रह गईं। फिलहाल आरोपित शबुस्ता जमानत पर है। एडीजीसी प्रमेंद्र जैन ने बताया कि चार मार्च को बच्ची के पिता की पहली गवाह हुई थी। इसके बाद बच्ची के बाबा के बयान हुए।आज कोर्ट में बच्ची के चाचा की गवाही हुई है। समय के अभाव में बयान पूरे नहीं हो पाए। चाचा को अगली तारीख पर फिर बुलाया है। अब सुनवाई के लिए 3 मार्च की तिथि नियत की गई है।

▶️ सुशासन के खोखले दावों की पोल इन गड्ढायुक्त सड़कों से खुल रही है:विवेक बंसल
अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल ने कहा है कि शहर के अन्दर से यातायात का बोझ कम करने के उद्देश से जी.टी. रोड और आगरा रोड पर बाईपास रोड बनाये गये हैं लेकिन इन बाईपास रोड से वाहन चालकों को कोई फ़ायदा नहीं पहुंचा है क्योंकि इन पर भी गड्ढों की भारी भरमार है I ताज़ा उधाहरण आगरा रोड बाईपास के उपर से गुज़र रहे जी.टी. रोड बाईपास के पुल के नीचे ख़तरनाक गड्ढों के चलते वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।  इसके साथ साथ स्थिति ये है कि सत्ताधारी दल के क्षेत्रीय विधायक ने इस समस्या के समाधान हेतु अधिकारियों से बात की लेकिन समस्या का अभी तक कोई समाधान नही हुआ है जब सत्ताधारी दल के विधायक की सुनवाई नहीं है तो आम जनता का क्या हाल होता होगा।उत्तर प्रदेश के कर्मठ मुख्यमंत्री की कर्मठ सरकार के शासनकाल में बड़े राजमार्गों की ये स्थिति है तब छोटे व   संपर्क मार्गों का क्या हाल होगा ये बात सहज ही समझी जा सकती है प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुशासन के खोखले दावों की पोल इन गड्ढायुक्त सड़कों से खुल रही है ।
 
▶️ मथुरा रोड महेश्‍वर इंटर कॉलेज में बनी दीवार पुलिस की मौजूदगी में ढहाई , लोगो ने किया हंगामा
सासनी गेट के मथुरा रोड पर श्री महेश्‍वर इंटर कॉलेज में अवैध रूप से बनाई गई दीवार को पुलिस की मौजूदगी में ढहा दिया गया। खास बात यह रही कि जिन लोगों ने यह दीवार बनाई थी, वे पुलिस के सामने नहीं कुछ भी नहीं बोल पाए। कागजात भी नहीं दिखा सके। पिछले दिनों श्री महेश्वर इंटर कॉलेज की जमीन पर अबैध कब्जे का मामला सुर्खियों में रहा था। मौके पर जांच करने पहुंची टीम को मामला गलत तरीके से बाउंड्री बनाने का नजर आया।आज जेसीबी मशीन से अबैध बाउंड्री को तोड़ दिया गया। इस दौरान माहेश्वरी समाज के लोग भी मौजूद रहे ।

▶️ 25 फरवरी राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक महासम्मेलन का होगा आयोजन
जूनियर शिक्षक संघ  के ज़िला अध्यक्ष डर प्रशांत शर्मा ने बताया कि 25 फरवरी 2021को राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के कृष्णानंजलि नाटशाला में उत्तरप्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के तत्वावधान में शिक्षक महासम्मेलन का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है। जिसमें सभी प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक, जूनियर विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, रसोईया एवं कर्मचारियों को प्रतिभाग करने की अनुमति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिल गयी है।

▶️ छात्राओं को सिखाए आत्म रक्षा के गुण
इगलास। नारी सम्मान कार्यक्रम के तहत परोपकार सामाजिक सेवा संस्था तोछीगढ़ के तत्वावधान में गांव पहाड़ीपुर की छात्राओं को स्वयं की सुरक्षा के गुण बताए गए।अध्यक्ष जतन चौधरी ने कहा कि एक ही दिन में कोई भी लक्ष्य प्राप्त नहीं किया जा सकता। पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करें, फिर नियमित कठिन परिश्रम करें तब जाके आप कुछ बनेंगी। जब तक आप ईंट का जबाव पत्थर से नहीं देंगी तब तक विकृत घिनोनी प्रवृति के अपराधी लोगों की अकल ठिकाने पै नहीं आएगी। अपने हौसले बुलंद करते हुए अपराधियों का डटकर मुकाबला करें। शिक्षक कुलदीप कौशिक ने कहा कि किसी भी बालिका को समस्या हो तो वो अपने घरवालों और अध्यापकों को जरूर बताएं। सभी को सदैव महिला सुरक्षा करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर शैलेंद्र सिंह, बनवारी लाल, सच्जन सिंह, रजनी, माधुरी, बुलबुल, मानसी, कविता, मौनिका, गुंजन, प्रीती, दिव्या, अंकिता, संध्या, धर्मवीर, ब्रह्मजीत, अमन, प्रेमसुख, मनोज, अनीष, शिवकुमार, रमेश चंद्र, शिवानी शर्मा, मुस्कान, तनु, शोभा शर्मा आदि थे।

▶️ युवक की मौत, हत्या का लगाया आरोप
इगलास। कोतवाली क्षेत्र के गांव भौंरा गौरवा में एक युवक की मौत हो गई। स्वजनों द्वारा चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोपितों से पुरानी रंजिश चली आ रही है।गांव भौंरा गौरवा निवासी पूरन उर्फ  हरिश्चंद्र (27) पुत्र महावीर सिंह मंगलवार की रात्रि को अपने घेर में सो रहा था। बुधवार की सुबह भाई दलवीर घेर पर पहुंचा तो भाई का शव पड़ा हुआ था। सूचना पर कोतवाल प्रदीप कुमार, हस्तपुर चौकी प्रभारी रामकुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के भाई का कहना है कि उसके भाई की गांव में ही कुछ लोगों से रंजिश चल रही है। इस संबंध में मामला कोर्ट में विचाराधीन है। मंगलवार को भी एक मामले में सीओ के यहां समझौता हुआ था। उसका आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते उसके भाई की हत्या की है। उसने आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी है। कोतवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत कारण स्पष्ट हो सकेगा। घटना की जांच की जा रही है।विदित रहे कि मृतक अविवाहित है। वह छह भाइयों में सबसे छोटा था।

▶️ जान से मारने की नीयत से की मारपीट
इगलास। कोतवाली क्षेत्र के गांव नरायनपुर निवासी राजपाल सिंह पुत्र गुलजारी लाल का आरोप है कि विगत 20 फरवरी को गांव के ही पूरन सिंह, मुकेश, विनोद, चमन प्रकाश उर्फ नीरज, रामवीर, राहुल, रामू, चंद्रवीर ने एकराय होकर उसके ऊपर हमला बोल दिया। आरोपितों ने फरसा व फावडा से जान से मारने की नीयत से उसके व स्वजन के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। जान से मारने की धमकी देकर आरोपित भाग गए। इस घटना में वादी, मुनेंद्र, नवाब सिंह, राजकुमार, गुलजारीलाल, गुलाब सिंह, स्नेहलता के चोटे आई हैं। कोतवाल ने बताया कि घटना के संबंध में आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

▶️ घायल की उपचार के दौरान मौत, रिपोर्ट दर्ज
इगलास। नई तहसील खैर निवासी धर्मेंद्र पुत्र शिवराम का कहना है कि अज्ञात मैक्स गाड़ी के चालक ने विगत 21 फरवरी को उसके भाई अरविंद व संजय पुत्र वीरपाल सिंह में टक्कर मार कर गंभीर रु प से घायल कर दिया था। उपचार के दौरान संजय की मौत हो गई। वहीं लक्ष्मी चौहान पत्नी गौरव सिंह निवासी रामनगर कालोनी, आईटीआई रोड अलीगढ़, थाना बन्नादेवी का कहना है कि उसके पति होमगार्ड हैं। 22 फरवरी को पीआरवी पर ड्यूटी खत्म कर बाइक से घर लौट रहे थे। हस्तपुर के समीप स्विफट कार के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में उसका पति गंभीर रु प से घायल हो गया। कोतवाल ने बताया कि दोनों घटनाओं के संबंध में रिपोर्ट दर्ज की गई है। 

▶️ पंचायत चुनाव के तहत बूथ का किया निरीक्षण
इगलास। पंचायत चुनाव का समय नजदीक आते ही प्रशासन ने चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कमर कसना शुरु कर दिया है। इसी के तहत बुधवार को एसडीएम ने गांव मोहकमपुर में बूथ का निरीक्षण किया।एसडीएम कुलदेव सिंह ने बताया कि डीएम चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर तहसीलदार सौरभ यादव के साथ गांव मोहकमपुर के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। पंचायत चुनाव में यहां बूथ बनाया जाना है। बूथ बनाने से संबंधित सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य कार्यों का अवलोकन किया गया। वहीं ग्राम पंचायत बिसाहुली की माजरा कठा में भूमि विवाद के चलते निरीक्षण किया। जिसमें मौके पर समस्या निस्तारण किया।
 


Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन