👉सिद्धार्थनगर- जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सीताराम गुप्ता की उपस्थिति में बसंत पंचमी दिनांक 16 फरवरी 2021 को महाराजा सुहेलदेव जयंती समारोह मनाए जाने के संबंध में जिलाधिकारी कक्ष में बैठक संपन्न हुई ।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि महाराजा सुहेलदेव जयंती समारोह कार्यक्रम जनपद के शहीद स्थलों एवं शहीद स्मारकों पर आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम स्थलों पर कोविड-19 के नियमों का पूर्ण रूप से अनुपालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे वसंत पंचमी दिनांक 16 फरवरी 2021 को शहीद स्थल व शहीद स्मारकों पर सायं 5:30 बजे से 6:00 बजे तक पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्र धन तथा राष्ट्रभक्ति गीतों पर बैंड वाले किया जाएगा इन स्थलों पर 6:30 बजे दीप प्रज्वलन किया जाए तथा शहीद स्थल व शहीद स्मारकों पर झालरों से प्रकाश किया जाएगा शहीद स्थल पर जनप्रतिनिधि एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी या उनके परिवार जन को आमंत्रित किया जाएगा पूर्वाह्न् 11:00 बजे प्रधानमंत्री वर्चुअल रूप से एनआईसी के वेब लिंक के माध्यम से महाराजा सुहेलदेव स्मारक के शिलान्यास कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जाएगा इस बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय विश्वकर्मा उपजिलाधिकारी नौगढ़ क्षेत्राधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।
👉उदयपुर : मेघवाल समाज युवा मंडल उपखंड खेरवाड़ा एवं ऋषभदेव का पोस्टर विमोचन ।
उपखंड खेरवाड़ा के अंतर्गत मेघवाल समाज युवा मंडल उपखंड खेरवाड़ा एवं ऋषभदेव जिला उदयपुर की बैठक रविवार को गोदावरी उद्यान में आयोजित की गई मेघवाल समाज युवा मंडल पोस्टर का विमोचन करते हुए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर युवा द्वारा संकल्प लिया गया जिसमें सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने हेतु जन जागृति अभियान प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित करने हेतु कार्यक्रम एक बार समाज में फिजूलखर्च रोकने की पहल रक्तदान शिविर आयोजित करना वृक्षारोपण संवैधानिक अधिकारों की जानकारी देना विधवा महिला- पुरुष ,दिव्यांगजन, बुजुर्गों, युवाओं की समस्या को काउंसलर के द्वारा अपेक्षित मार्गदर्शन प्रतियोगिता परीक्षा में एवं प्रशासनिक सेवा की और युवाओं को मोटिवेशन शिविर आयोजित करवाकर युवा को मार्गदर्शन विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार का निर्धारित करवाना विभिन्न विभागों को ज्ञापन सरकारी योजनाओं को पात्र परिवारों को लाभ दिलवाना युवाओं की गठित करना मजबूती प्रदान करना कार्यक्रम के अंतर्गत भीम सेना उदयपुर जिलाध्यक्ष- दिनेश कुमार रायकवाल एमनिया पाङला , भीम सेना जिला कोषाध्यक्ष सुंदर लाल मेघवाल वली वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष -भीम सेना देवी लाल मालवीय सामाजिक कार्यकर्ता मदन लाल मेघवाल दोनों उपखंडों से बाबूलाल मेघवाल मोहनलाल मेघवाल पहाड़ा अशोक कुमार मेघवाल पादेङी रमेश चंद्र मेघवाल चोरी वाङा दशरथ कुमार मेघवाल थापङावली पुष्कर मेघवाल बरोठी ब्राह्मण जयवर्धन मेघवाल पहाड़ा चंदू लाल मेघवाल रोबिया सहित कई युवाओं की उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन रमेश चंद मेघवाल द्वारा किया गया, समापन आभार बाबूलाल मेघवाल ने किया। उक्त जानकारी मेघवाल समाज उपखण्ङ खेरवाड़ा& ऋषभदेव मीडिया प्रभारी एवं पीएलवी चन्दू लाल मेघवाल ने दी ।
रिपोर्ट -संजय मेघवाल
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com