समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

21 फरवरी 2021

 👉उदयपुर : मेघवाल समाज युवा मंडल की बैठक ऋषभदेव में आयोजित ।

ऋषभदेव - उपखंड ऋषभदेव में स्थित पगयलाजी उद्यान में आयोजित की गई। जिसमें मेघवाल समाज के उपखंड खेरवाड़ा व  ऋषभदेव के युवाओं ने भाग लिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता वर्तमान कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष मोहनलाल मेघवाल द्वारा की गई। बैठक में युवाओं द्वारा अपने-अपने विचार व सुझाव व्यक्त किए गए।जिसमें युवाओं को मोटिवेशन सेमिनार द्वारा कैरियर मार्गदर्शन व सरकारी योजनाओं को जरूरतमंद तक पहुंचाना। प्रतिवर्ष बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को मनाना सुनिश्चित किया।
बैठक में मेघवाल समाज के कई युवाओं ने हिस्सा लिया जिसमें मोहन जी मेघवाल (उपाध्यक्ष) बाबूलाल मेघवाल (भूधर) रमेश चंद्र हितेश महेश संजय कुमार नितेश दशरथ कुमार संजय गजेंद्र कांतिलाल जगदीश संतोष गोविंद आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रमेश चंद्र द्वारा किया गया व समापन बाबूलाल मेघवाल ने किया।उक्त जानकारी मेघवाल समाज मीडिया प्रभारी एवं पीएलवी चंदू लाल मेघवाल ने दी।

👉बलिया : नाबालिग संग दुराचार ,आरोपी हिरासत में, पूंछतांछ जारी ।

गडवार थाना क्षेत्र के एक गांव मे शुक्रवार की देर रात हुये नाबालिक  संग बलात्कार की घटना मे गड़वार पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुये आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूंछतांछ कर रही है । पीड़िता की परिजनों के साथ मारपीट करने के आरोप में आरोपी के दो साथियों को भी हिरासत में लेकर पूंछतांछ जारी है ।

   पीड़िता की मां की तहरीर के अनुसार नाबालिग युवती शुक्रवार की देर शाम खेत मे शौच करने गयी थी , जहां पहले से घात लगाकर बैठे आरोपी युवक ने किशोरी का मुंह बंद करके अंदर खेत मे बने ट्यूबवेल के अंदर ले जाकर धमकाते हुए रातभर जबरिया दुष्कर्म किया । भोर में जब डरी सहमी किशोरी घर पहुंची तो अपने साथ हुई आपबीती को मां से बतायी । जब यह बात किशोरी के पिता को पता चली तो वह इसकी शिकायत लेकर आरोपी के घर गये तो आरोपी व उसके दो दोस्तों ने मारपीट की और आरोपी ने कहा कि तेरी बेटी के साथ दुष्कर्म किया हूं, लाज शर्म हो तो डूब मरो ।

 लोक लाज व भय से सहमी पीड़िता की मां ने किशोरी संग थाने पहुंचकर घटना से अवगत कराया । थानाध्यक्ष गड़वार ने तत्काल पीड़िता की मां की तहरीर पर युवक गोलू के खिलाफ 363,376 व पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत छानबीन शुरू कर दी है । मुख्य आरोपी व उसके दोनों साथियो के पुलिस हिरासत में होने व पूंछतांछ चलने की खबर मिल रही है । वही किशोरों को मेडिकल कराने के लिये भेजे जाने की सूचना है ।


👉कासगंज - कुमारी प्रतिज्ञा विश्व हिन्दू महासंघ कासगंज की जिलाध्यक्ष घोषित ।
आवास विकास कालोनी स्थित देवी सरस्वती मंदिर श्री मनमस्त आश्रम में विश्व हिन्दू महासंघ की  मंडल प्रभारी श्रीमती शालिनी पाठक ने विश्व हिन्दू महासंघ जनपद कासगंज का कुमारी प्रतिज्ञा को जिला अध्यक्ष घोषित किया इस अवसर पर कुमारी प्रतिज्ञा का माल्यार्पण कर उपस्थित जनों ने भव्य स्वागत किया , इस अवसर पर श्रीमती अज्जों देवी जिलाध्यक्ष एटा , श्री शरद प्रजापति मंडल प्रभारी , श्री मुकेश गुप्ता जिला महामंत्री एटा , श्री कुलदीप सोनी जिला उपाध्यक्ष एटा , श्री आनंद शर्मा जिला मंत्री एटा , श्री लोकेंद्र पचोरी आदि उपस्थित थे । 
इस अवसर पर श्री मती नितिज्ञा , श्रीमती पार्वती देवी , श्रीमती पूनम वसिष्ठ , श्री चिनिभाई , श्री शिवम् , श्री उमाशंकर जैसवाल , श्री ज्ञानेश , श्री सुखराम , श्रीमती सुशीला दीक्षित , श्री मती संध्या शुक्ला , श्री मती रोशनी यादव , आदि ने कुमारी प्रतिज्ञा को जिला अध्यक्ष घोषित किए जाने पर हार्दिक बधाई दी , इस अवसर पर महासंघ के उपस्थित पदाधिकारियों का माल्यार्पण एवं शोल पहिनाकर श्री वीरेश ,एवं श्रीमती पार्वती ने हार्दिक अभिनन्दन किया ।

✴️कासगंज : पुलिस को मिली बड़ी सफलता...पुलिस ने 1 लाख के इनमियाँ मोती को मुठभेड़ में किया ढ़ेर ।
शराब माफियाओं के पुलिस पर हमले में सिपाही की पीट पीट कर हत्या का मामला । एसओजी टीम और इलाका पुलिस की 1 लाख के इनमिया शराब माफिया मोती से हुई मुठभेड़,मुठभेड़ में किया इन्काउन्टर ।
सिपाही की हत्या का मुख्य आरोपी है इन्काउन्टर किया गया आरोपी मोती । सिपाही की हत्या के दौरान घायल दरोगा से लूटी हुई पिस्टल भी की बरामद ।
बिगत 09 फरवरी को शराब माफिया मोती ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी सिपाही देवेंद्र की पीट पीट कर हत्या , हमले में एक अशोक नामक दरोगा भी हुए थे गंभीर घायल ।
थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के नगला धीमर में पुलिस टीम पर हुआ था हमला।

➡दिल्ली: आज नीति आयोग की बैठक होगी, पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए भाग लेगें, नीति आयोग के गवर्निंग काउंसिल की बैठक, बैठक की पीएम मोदी करेंगे अध्यक्षता, सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर , ममता और अमरिंदर सिंह नहीं होंगे मौजूद , पहली बार लद्दाख को बैठक में प्रवेश मिलेगा, जम्मू कश्मीर की भी बैठक में भागीदारी होगी, केंद्र शासित प्रदेश के रूप में भागीदारी होगी , बैठक में कृषि, बुनियादी ढांचा, विनिर्माण , मानव संसाधन विकास पर चर्चा की जाएगी।

➡दिल्ली: न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी, हिमाचल-उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट, उत्तर प्रदेश में बारिश से बदला मौसम, अगले तीन दिन में पारा और बढ़ेगा ।
उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बारिश होगी, बारिश के साथ हल्की बर्फबारी का पूर्वानुमान, शिमला में अचानक बर्फबारी शुरू हुई, दिल्ली समेत उत्तर भारत में कोहरे की चादर, कई राज्यों में बारिश की संभावना।
➡दिल्ली: 10 बजे से होगी भारत और चीन की बैठक, भारत-चीन के बीच कमांडर लेवल की वार्ता, चीन के कबूलनामे के बीच आज वार्ता, भारत-चीन के बीच आज 10वें राउंड की वार्ता, वार्ता के एजेंडे में देपसांग,गोगरा हॉट स्प्रिंग, भारतीय पक्ष की अगुवाई कोर कमांडर करेंगे, पीजेके मेनन करेंगे भारतीय पक्ष की अगुवाई, आईटीबीपी के आईडी दीपम सेठ करेंगे अगुवाई।
➡दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर बढ़ोतरी, दिल्ली में 90.58 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल, मुंबई में लगातार 12वें दिन बढ़ी कीमत, पेट्रोल 37 पैसे, डीजल 39 पैसे हुआ महंगा।
➡लखनऊ: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का ट्वीट, उत्तराखंड हादसे को लेकर अखिलेश का ट्वीट, 25 जान बचाने वाली मां का सम्मान-अखिलेश, अपने ही बेटे की नहीं बल्कि 25 जान बचाई, उत्तराखंड की उस जागरूक मां का सम्मान, सम्मान स्वरूप 5 लाख रूपए देगी सपा, यूपी सरकार से सपा की मांग है, यूपी के जो लोग आपदा से प्रभावित हैं, सभी के परिजनों को 20-20 लाख रूपए दे सरकार। 
➡लखनऊ: लैपटॉप खरीद मामले में मुकदमा दर्ज, 1.6 करोड़ के लैपटॉप खरीद का मामला, वित्तीय अनियमितता का मुकदमा दर्ज, 8 माह की जांच के बाद मुकदमा दर्ज, पीडियाट्रिक सर्जरी के डॉक्टर पर है आरोप, डॉ आशीष वखालू के खिलाफ कई आरोप। 
➡कानपुर: गोल्डन कार्ड में सबसे फिसड्डी जिला कानपुर, कानपुर मंडल के सभी जिले फिसड्डी, पीएम जन आरोग्य योजना का विस्तार नहीं, मंडलायुक्त डॉ राजशेखर ने की मंडलीय समीक्षा, समीक्षा के बाद मंडलायुक्त ने दिए आदेश, अपर निदेशक स्वास्थ्य को दिए निर्देश, सभी सीएमओ को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश, अभी तक सिर्फ 27 फीसदी लाभार्थियों के कार्ड बने। 
➡नोएडा: सुपरटेक बिल्डर के खिलाफ फोर्जरी की FIR दर्ज, डायरेक्टर मोहित अरोड़ा और कम्पनी पर FIR, एल एंड टी फाइनेंस से मिलकर की ठगी, एल एंड टी हाउसिंग बैंक पर भी FIR दर्ज, मैनेजर और बैंक के CEO पर FIR दर्ज, 22 लाख रुपए लेकर भी फ्लैट नहीं दिए, फ्लैट बनाने की जगह खुदे हुए हैं गड्ढे, इको विलेज 1 प्रोजेक्ट में बेचा था फ्लैट, इंश्योर रिटर्न देने का भी दिया था झांसा, सेक्टर-58 थाने में गम्भीर धाराओं में FIR दर्ज।
➡मुरादाबाद: दलित युवती की हत्या का मामला, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, युवती से जबरन रेप का कर रहा था प्रयास, विरोध करने पर की गला दबाकर हत्या, मझोला थाना क्षेत्र का मामला। 
➡मिर्जापुर: बुजुर्ग की निर्मम हत्या, पीट-पीटकर की गई है बुजुर्ग की हत्या, बुजुर्ग के शव पर चोट के कई निशान, पड़री थाना क्षेत्र के लोकापुर का मामला। 
➡झांसी: करोड़ों के घोटाले में अभियंता गिरफ्तार, सिंचाई विभाग का अवर अभियंता गिरफ्तार, नार्थ-ईस्ट फ्रंटियर घोटाले में CBI कर रही जांच, वेतवा खंड के अवर अभियंता को किया गिरफ्तार, पूछताछ के लिए 5 दिन पुलिस हिरासत में रखा, अवर अभियंता अवधेश कौशल को किया गिरफ्तार। 
➡बदायूं: कोहरे के चलते तेज रफ्तार ट्रक दुकानों में घुसा, बाल-बाल बचे ट्रक के चालक, परिचालक, बदायूं-फरूखाबाद रोड़ के म्याऊ कस्बा का मामला। 
➡लखीमपुर खीरी: तेज रफ्तार ट्रक ने मां-बेटी को रौंदा, हादसे में मां-बेटी की हुई दर्दनाक मौत, ट्रक लेकर चालक हुआ मौके से फरार, ईसानगर के महरिया के पास हुआ हादसा। 
➡लखीमपुर खीरी: बेटे की तलाश में भटक रहे नेत्रहीन मां-बाप, 3 साल पहले नौकरी के लिए नेपाल गया था, गांव के ही युवक के साथ नेपाल गया था, 3 साल बाद भी बेटा वापस नहीं आया, डीएम-एसपी से नेत्रहीन मां गुहार लगा रही, 3 साल में आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला, बुढ़ापे के सहारे को गांव-गांव ढूंढ रहें बूढ़े मां-बाप, खीरी थाने के निजामपुर के हैं पीड़ित दंपति।
➡रामपुर: IAS राहुल जैन पहुंचे रजा लाइब्रेरी रामपुर, दुनिया की सुप्रसिद्ध लाइब्रेरी है रजा लाइब्रेरी, रजा लाइब्रेरी में रखी दुर्लभ पाण्डुलुपियों को देखा, रजा लाइब्रेरी के डायरेक्टर से की विस्तृत चर्चा, कई घंटे लाइब्रेरी के अंदर रहे IAS राहुल जैन। 
➡झांसी: कॉलेज में घुसकर गोली मारने का मामला, घायल छात्र हुकमहेंद्र की हालत गंभीर , दिल्ली एम्स में चल रहा इलाज, हुकमेंद्र सिंह के सिर में फसी है गोली  , नवाबाद थाना क्षेत्र में कल मारी गई थी गोली। 
➡बिजनौर: किसानों का रेल रोक आंदोलन का मामला , आरपीएफ ने दर्ज कराया मुकदमा, भाकियू जिलाध्यक्ष सहित 70 किसानों पर केस दर्ज , मोअज्जमपुर रेलवे ट्रैक पर किसानों ने दिया था धरना , उत्तर रेलवे लक्सर जंक्शन थाना में हुआ केस दर्ज।
➡देवरिया:  बालू का हो रहा है अवैध खनन, खनन अधिकारी अवैध खनन रोकने में फेल, नाव से गंडक नदी में हो रहा अवैध बालू खनन, कुसहरी समेत कई घाटों पर भारी पैमाने पर खनन, सदर SDM सौरभ सिंह ने कहा एक्शन होगा। 
➡लखनऊ: उन्नाव कांड पर AAP की प्रेस वार्ता, राजेन्द्र गौतम की सुबह 11.30 बजे प्रेस वार्ता, प्रदेश कार्यालय पर प्रेसवार्ता करेंगे राजेंद्र गौतम। 
➡लखनऊ: एडेड जूनियर हाई स्कूल में भर्ती परीक्षाएं होंगी, 18 अप्रैल को होगी भर्ती परीक्षा, 1894 पदों पर होनी है भर्ती, 1504 सहायक अध्यापकों पदों के लिए परीक्षा, 390 प्रधानाध्यापकों के पदों पर होगी परीक्षा, 3 से 17 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे, 18 मई को घोषित किया जाएगा परिणाम, बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी किया कार्यक्रम। 
➡हापुड़: मासूम के अपहरण और दुष्कर्म का मामला, अपहरणकर्ता और रेप के आरोपी से मुठभेड़, मुठभेड़ में आरोपी अनुज के पैर में लगी गोली, 2 दिन पूर्व मासूम के अपहरण के बाद हुआ था रेप, किला परीक्षितगढ़ 
निवासी है आरोपी अनुज, हापुड़ के सिम्भावली इलाके में हुई मुठभेड़। 
➡चित्रकूट: प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला की मौत, इलाज में लापरवाही से हुई महिला की मौत, यशोदा अस्पताल के खिलाफ धरना प्रदर्शन, आरोपी डॉक्टर को मौके पर बुलाने की मांग, कर्वी स्थित यशोदा अस्पताल का मामला। 
➡कन्नौज: जानवर बांधने के विवाद में 2 पक्षों में सघर्ष, संघर्ष का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने दोनों पक्षों में थाने में कराया सुलह, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के जगतापुर का मामला। 
➡मिर्जापुर: सोनभद्र में NHRM घोटाले का मामला, जिले की साइबर सेल ने जांच शुरू की, 4 खातों को हैक कर निकाले गए रुपये, 3 महीने में निकाले गए 92 लाख रूपए। 
➡चंदौली: गला रेतकर की गई युवक की हत्या , युवक की नहीं हो सकी शिनाख्त, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मुगलसराय क्षेत्र के चौरहट गांव का मामला। 
➡मथुरा: मथुरा-बरेली रोड पर हुआ भीषण हादसा, खड़े ट्रक में टकराई वैन, 4 की मौत, वैन सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल , घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, बदायूं के कार सवार जा रहे थे महेंदीपुर बालाजी, राया कोतवाली इलाके में भीषण हादसा। 
➡कन्नौज: युवक की गोली मारकर हत्या, इंटर कॉलेज के अंदर गोली मारकर हत्या, बीमार चाचा की जगह कर रहा था ड्यूटी, दवाई लेकर लौटे चाचा ने पुलिस को दी सूचना, फॉरेंसिक टीम, आलाधिकारी मौके पर पहुंचे, छिबरामऊ कोतवाली के अकबरपुर का मामला। 
➡बस्ती: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का बस्ती दौरा आज , फ्लाइट से दिल्ली से गोरखपुर जाएंगे ओम बिरला, गोरखपुर से सड़क मार्ग से बस्ती आएंगे ओम बिरला, 11.30 बजे बस्ती पहुंचेंगे लोकसभा स्पीकर, 
11.45 बजे शास्त्री चौक पर राष्रीय झंडा फहराएंगे, 12.15 बजे बस्ती महोत्सव में शामिल होंगे। 
➡गोरखपुर: जालसाज फैजान पर 25 हजार का इनाम, फैजान के साथी सदान पर 10 हजार का इनाम, SSP जोगेंद्र कुमार ने किया इनाम घोषित, व्यापारियों से जालसाजी कर फरार है फैजान। 
➡मेरठ: वकील सुसाइड में विधायक की भूमिका का मामला, आज प्रदेश भर में वकीलों की हड़ताल रहेगी, केस में नहीं हुई किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी, आज से क्रमिक अनशन भी शुरू करेंगे वकील, घटना के दिन से जारी है वकीलों की हड़ताल, बीजेपी MLA दिनेश खटीक पर प्रताड़ना के आरोप, पंचायत में खटीक ने लगाया था 15 लाख,कार जुर्माना, तय वक्त से पहले वकील से रकम मांग रहे थे MLA, वकील ओमकार तोमर ने किया था सुसाइड। 
➡बस्ती: शराब की दुकान के मुनी की गोली मारकर लूट, 50 हजार की लूट की घटना को दिया अंजाम, बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम, गंभीर हालत में लखनऊ किया गया रेफर, परशुरामपुर क्षेत्र के 
श्रृंगनारी में हुई लूट की घटना, परसरामपुर थाना क्षेत्र के श्रृंगनारी की घटना। 
➡बुलंदशहर: पुलिस और गौकश बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में 2 गौकश बदमाशों को लगी गोली , घायल बदमाशों को अस्पताल में कराया भर्ती, बदमाश ताहिर और शमीम पर दर्ज है कई केस, एक क्विंटल 
मीट,तमंचा और 2 कारतूस बरामद, जहांगीराबाद के रिवाडा शिकारपुर रोड पर मुठभेड़। 
➡प्रतापगढ़: हत्यारोपी चाची को आजीवन कारावास, भतीजे-भतीजी की 2010 में की थी हत्या, खाने में जहर देकर की थी बच्चों की हत्या, अपर सत्र न्यायाधीश ने महिला को सुनाई सजा, उदयपुर थाने के राकी पुरेदासी का था मामला। 
➡गोरखपुर: यौनरोग छुपाकर शादी करने पर केस दर्ज, बेटे की कमी छुपाकर शादी कराने पर मुकदमा, नवविवाहिता ने पति पर दर्ज कराया केस , पति ने पत्नी को दी जान से मारने की ध मकी , गोरखनाथ थाना इलाके का मामला। 
➡अमेठी: जंगल से भटक कर गांव की तरफ पहुंचा हिरण , हिरण पर कुत्तों ने किया जानलेवा हमला, शोर गुल की आवाज सुन पहुंचे ग्रामीण, ग्रामीणों ने कुत्तों के हमले से हिरण को बचाया, गंभीर रूप से घायल हिरण 
का किया इलाज , स्वास्थ्य विभाग,वनकर्मी को दी गई सूचना, जगदीशपुर के महमतपुर दौलतपुर का मामला। 
➡ललितपुर: दलित युवक का अपहरण कर मारपीट का आरोप, मृतक समझकर युवक को हाईवे किनारे फेंका , युवक की हालत गंभीर,झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर, सदर कोतवाली में 3 गुंडों पर मुकदमा दर्ज। 
➡ललितपुर: घर से नगदी और 8 लाख के जेवर चोरी , विवाह समारोह में ग्वालियर गया था परिवार, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया केस , सदर कोतवाली के सिविल लाइन का मामला। 
➡आगरा: हरिओम बघेल बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, पुलिस फायरिंग में बदमाश को लगी गोली, सोनू नाम का बदमाश भागने में हुआ सफल, बदमाश ने व्यक्ति को मारी थी गोली , इरादत नगर में हुई बैंक लूट में 
भी शामिल था, पुलिस के रोकने पर की थी पुलिस पर फायरिंग, छत्ता इलाके के वाटर वर्क्स के पास हुई मुठभेड़।
➡गाजियाबाद: छात्रा की 12वीं मंजिल से गिरकर मौत , संदिग्ध हालत में बिल्डिंग से गिरी छात्रा , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , आशियाना उपवन सोसाइटी की घटना। 
➡देवरिया: सलेमपुर तहसील बना दलालों का अड्डा, कैमरे में कैद हुआ दलाल और रिश्वतखोरी, रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, गोपनीय फाइलों का प्राइवेट मुंसी कर रहा निपटारा, कानूनगो के कुर्सियों पर 
बैठकर कर रहा निपटारा, अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा खेल, सलेमपुर एसडीएम ने रजिस्टार कानूनगो को हटाया। 
➡ललितपुर : बालू व्यवसाई ने थाना इंचार्ज पर लगाया आरोप, थाना इंचार्ज पर पैसा मांगने का आरोप लगाया, बालू ठेकेदार ने मंत्री,डीएम,एसपी से की शिकायत, थाना इंचार्ज पर 50 हजार की घूस मांगने का आरोप, 
पुलिस प्रशासन ने सीओ को सौंपी मामले की जांच, बानपुर थाना इंचार्ज पर लगा गंभीर आरोप। 
➡गाजियाबाद : जिले में वकील आज हड़ताल पर रहेंगे , बार कॉउन्सिल के आह्वाहन के बाद हड़ताल, हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर करेंगे हड़ताल ।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन