समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

18 फरवरी 2021


✴️ उदयपुर खेरवाड़ा : बिना दुल्हन के लौटी बारात 
खेरवाड़ा : उपखंड के झूंथरी गांव में एक ऐसा वाक्या सामने आया हैं। जहां दूल्हा दुल्हन के सात फेरे होने के बाद बिना दुल्हन के बारात लोटी। दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर तनातनी हों गई। मामला सरपंच और पुलिस चौकी तक पहूंचा। सरपंच और पुलिस मौके पर पहुंचे और समझाइश की लेकिन दोनों पक्ष नहीं मानें अंत में बारात बिना दुल्हन के लौट गई।रास्ते में बस पर असमाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया।
ऋषभदेव ब्लॉक के मसारो की ओबरी से बरात खेरवाड़ा ग्राम पंचायत के झूंथरी गांव में रमेश मेघवाल के घर सुबह बरात पहुंचीं बाराती बराती दोनों धुमधाम से शादी की रस्म अदा करने में मस्त थे। वैदिक मंत्रोचार के साथ शुभ मुहूर्त में सात फेरे की रस्म अदा की गई। भोजन के बाद किसी बात को लेकर घरातियों एवं बारातियों के बीच कहासुनी हो गई। इससे दोनों पक्षों के बीच बात  इतनी बढ़ गई किइसकी सूचना जो झूंथरीसरपंच और जवास चौकी के हेड कांस्टेबल तक पहुंची इस पर सरपंच व पुलिस मौके पर पहुंचे पर दोनों पक्षों में सुलह नहीं हो पाया। और स्थिति बिगड़ गई इसके बाद दुल्हन ने बारातियों के साथ जाने से मना कर दिया माहौल बिगड़ने पर बाराती बस से बिना दुल्हन के रवाना हो गए।... रिपोर्ट संजय मेघवाल


👉कासगंज - पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी सिपाही हत्याकांड के एक और आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
सिपाही हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोती के साथी और घटना में शामिल रहे नवाब पुत्र रामेश्वर को एसओजी ने किया गिरफ्तार, सिढ़पुरा क्षेत्र के नगला धीमर का ही रहने वाला है आरोपी नवाब सिंह, मुख्य अभियुक्त मोती का दाहिना हाथ है पकड़ा गया आरोपी नवाब सिंह, बताया जा रहा है मोती की सगी मौसी का लड़का है पकड़ा गया आरोपी नवाब सिंह, मोती की मां और नवाब की मां है सगी बहने पुलिस ने नवाब सिंह निशानदेही पर नुकीला भाला व लाठी की बरामद,  एसटीएफकी 5 टीमों और  एसओजी  सहित 12 टीमें लगी हुई थी आरोपियों की तलाश में , सिढ़पुरा के एटा रोड बॉडर के पास सियोड़ी जंगल से मुखबिर की सूचना पर किया गिरफ्तार, थाना सिढ़पुरा पुलिस ने कार्यवाही कर जेल भेजा ।


👉कासगंज (नि०प्र०) 17 फर०, निर्झर साहित्यिक संस्था, कासगंज के तत्वावधान में ।
'माँ सरस्वती के प्राकट्य- दिवस',महाप्राण 'निराला'   के 'जन्मदिन', एवं परम प्रतापी वीर हकीकत राय,राजा पृथ्वी राज चौहान व कवि चंदबरदाई के 'बलिदान- दिवस' पर  'निर्झर' की एक शाम इन्हीं स्वर्णिम हस्ताक्षरों को समर्पित कर *"काव्य- संध्या*" के रूप में बी० एस० डाइनामिक एकेडमी, पंखा वाला बाग में आयोजित की गई ! कार्यक्रम में अध्यक्षता अखिलेश चन्द्र गौड़ ने की तथा मुख्य- अतिथि के रूप में डा० विद्युत लता कुलश्रेष्ठ और विशिष्ट अतिथि डा० सुभाष चन्द्र दीक्षित, डा० वीरेन्द्र सिंह, प्रिंसिपल प्रिया माहेश्वरी, समाज सेवी सतीश चन्द्र माहेश्वरी उपस्थित रहे! कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा माँ शारदे का पूजार्चन एवं माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया, तत्पश्चात उपस्थित सभी वाणी पुत्रों ने सरस्वती माता के श्री चरणों में पुष्प अर्पित कर, अपने श्रद्धा भाव व्यक्त किए! डा० अखिलेश चन्द्र गौड़ की सरस सरस्वती वंदना के साथ काव्य- गोष्ठी का शुभारंभ हुआ, तत्पश्चात मनोज शर्मा "शलभ" ने पढा़- " माता कर्पूरी देवी की वो अद्भुत संतान थे, गौरी का संहार किया, वो पृथ्वी राज चौहान थे"तदोपरांत मनोज 'मंजुल' ने पढा़; " ऋतुराज बसंत षड्- ऋतुओं में सर्वोपरि, आगमन इसका सबको हर्षित कर जाता है" इसी क्रम में संचालन कर रहे निर्झर के सचिव अखिलेश सक्सेना ने पढा़ -"दिन प्राकट्य- सरस्वती, हुआ जन्म 'निराला', ये 'बसंत की पंचमी', तिथि है अद्भुत आला" नगर की उदीयमान कवयित्री पारुल बंसल ने बहुत उत्कृष्ट रचना प्रस्तुत पढी़- " मुझ में अपाला जैसी इंद्र को प्रसन्न करने की योग्यता नहीं,किंतु नौनिहालों को ओलम पढा़ उनकी प्राथमिक पाठशाला बन सकती हूँ...!" तत्पश्चात डा० राम प्रकाश 'पथिक' ने अपने गीत में कहा- "तन में, मन में, वन- उपवन में, सम्मोहन लाने वाला है, सखि! बसंत आने वाला है! " हास्य कवि निर्मल सक्सेना ने अपनी हास्य प्रस्तुति - "रोते चेहरों पे जो मुसकान सजा कर रख दे, प्यार की 'इम्युनिटी-बूस्टर' है हमारी कविता " पर श्रोताओं की खूब तालियाँ बटोरीं! इसी क्रम में डा० विद्युत लता कुलश्रेष्ठ ने ज्ञान की महिमा का बखान करते हुए कहा- "खेती करैं न बंज को जायें, विद्या के बल बैठे खायें"! डा० अखिलेश चन्द्र गौड़ ने रचना प्रस्तुत की- " श्यामल घन घहर- घहर आये, नभ में छाई वर मधुर छटा! " डा० विमलेश अवस्थी ने अपनी ओजस्वी रचना में कहा- "सरस्वती उद्भव दिवस, जन्म निराला- पर्व, 'चन्द' और 'चौहान' के बलिदानों पर गर्व " श्रोताओं ने रचना को बहुत सराहा! संजीव राय सक्सेना ने ग़ज़ल पढ़ते हुए कहा - "इतनी मुद्दत बाद मिले हैं, किन सोचों में गुम रहते हो" इसी क्रम में महावीर सविता ने बसंत पर रचना पढी़- "ऋतुओं में ऋतुराज बसंत का मैं वंदन करता हूँ,अभिनंदन करता हूँ!! " तदोपरांत डी०पी० शर्मा 'भ्रमर' ने दोहे पढ़ते हुए कहा- "भ्रमर, सभी से कह रहा,सुनें खोलकर कान, कलम हमारी शक्ति है,कवियों की पहचान "  नवोदित कवि विवेक झा ने पढा़- " शुरू किया है मैंने सफर, हूँ शून्य पर छूना है शिखर " अन्य कवियों में, डा० शंकर लाल, दिनेश उपाध्याय 'जीवन', अचिंत सक्सेना,आदि ने भी अपनी सुन्दर रचनाएँ प्रस्तुत की, जिन्हें श्रोताओं ने पर्याप्त रूप से सराहा! विशिष्ट अतिथि डा० सुभाष चन्द्र दीक्षित, प्रिया माहेश्वरी, सतीश चन्द्र माहेश्वरी, डा० वीरेन्द्र सिंह आदि ने अपने आत्मीय उद्बोधन में कार्यक्रम की पर्याप्त सराहना की! आदर्श सक्सेना,एड०,आलोक सक्सेना, डा० अजय कुलश्रेष्ठ, अरविंद सक्सेना, के०के० सक्सेना, मोहित शर्मा, दीपक सक्सेना,नीरज कुमार, धीरज सक्सेना, आदि प्रबुद्ध श्रोताओं की सराहनीय उपस्थिति रही!कार्यक्रम सफल संचालन अखिलेश सक्सेना ने किया!कार्यक्रम के समापन पर बी० एस० डाइनामिक एकेडमी के व्यवस्थापक मधुर पुंडीर ने सभी आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया !

👉बृजेश फीलिंग स्टेशन का भाजपा ब्रजक्षेत्र अध्यक्ष राजनीकांत माहेश्वरी संग भाजपा सांसद राजवीर सिंह ने फीता काटकर किया शुभारंभ।
अमांपुर । विकास खण्ड अमांपुर के नगला गुलरिया में एटा रोड पर स्थित नवीन प्रतिष्ठान बृजेश फीलिंग स्टेशन का भव्य शुभारंभ विधि-विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चारण पूजा-अर्चना व हवन-यज्ञ के साथ किया गया। भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष राजनीकांत माहेश्वरी बाबू जी व भाजपा सांसद राजवीर सिंह राजू भईया ने संयुक्त रूप से नवीन प्रतिष्ठान का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक देवेन्द्र प्रताप वर्मा, सदर विधायक देवेन्द्र राजपूत, भाजपा नेता केतसिंह वर्मा, भाजपा महामंत्री राजवीर भल्ला, भाजपा जिला पंचायत सदस्य हरिओम वर्मा, चेयरमैन सम्मी कपूर गुप्ता, चेयरमैन चांद अली खान, भाजपा नेता बृजेश वर्मा, रधुराज सिंह, अवधेश गुप्ता, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष पुष्पेद वर्मा, नरेश बाबू वर्मा, डाॅ जयप्रकाश वर्मा, मोहोर सिंह फौजी, आकाश गुप्ता सर्राफ, श्रीकृष्ण गौतम, रामपाल राघव, आचार्य सल्दीप कृष्ण भारद्वाज,  आदि मौजूद रहे।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन