👉त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कसी कमर ।
कासगंज जनपद के कस्बा सिढ़पुरा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता चौधरी की अध्यक्षता में विशाल कंपलेक्स में बैठक आयोजित की गई I वही मुख्य अतिथि रज्जब पाल सिंह मंडल प्रभारी / पूर्व विधायक ने पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से पूरी दमकल के साथ चुनाव में तैयार रहने को कहा एवं आम जनता तक पार्टी की नीतियों को पहुंचाने का कार्य करें I बैठक का संचालन अजय प्रकाश गुप्ता ने किया वहीं मंच पर मुख्य अतिथि रूप में रमाकांत मिश्रा यशवीर सिंह चौहान, अरविंद सिंह चौहान ,शम्मी कपूर गुप्ता चेयरमैन प्रतिनिधि सिढ़पुरा ,राज प्रताप सिंह सोलंकी, भानु प्रताप सिंह चौहान ,विकास सिंह चौहान ,अजीत सिंह चौहान ,पवन गुप्ता ,मुकेश सोलंकी ,सत्यवान सिंह राठौर ,अरविंद कुमार सिंह ,संजीव सोलंकी ,बहोरन सिंह चौहान ,रनविजय सिंह चौहान, मोहित शर्मा ,दिनेश चंद तिवारी, विशाल बाबू गुप्ता और पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे I
👉मजदूर किसान हक संगठन खेरवाडा केसरियाजी
खेरवाडा 22 फरवरी । तिसरे कृषि कानून-आवश्यक वस्तु कानून में परिवर्तन करने से रोज मर्रा जरूरत की वस्तुओं और खाद्यानों के असिमित भण्डारण की छुट मिलने से जमा खोरी और नकली कमी पैदा करके महंगाई बढ़ाई जायेगी जिसका आम जनता पर दुशप्रभाव पडेगा। ये विचार घोडी पंचायत भवन में तिनों कृषि कानूनों को विस्तार से बताते हुये डी.एस.पालीवाल ने व्यक्त किये।
पालीवाल ने बताया कि पिछले 30 साल से देशी-विदेशी अमीर सरकारों के माध्यम से कृषि व्यापार तथा कृषि अर्थव्यवस्था पर पुर्ण मालिकाना हासिल करने के लिये प्रयास कर रहे है तथा ये तीनों बडे पुंजीपति हितेषी तीनों कानून लाये गये है जिससे निजी करण को बढ़ावा मिलेगा और देश में खाद्य संकट में फस जायेगा जिसका विदेशी शक्तिया भी फायदा उठायेगी। उन्होने कहा कि वर्तमान किसान आन्दोलन अब केवल किसानों का ही नही रह गया है तथा आम जनता की मांगों को भी इसमें समा लिया गया है। अतएव यह आम जनता का आन्दोलन बन गया है। जिसे पुरी दुनिया की जनतान्त्रिक व्यक्ति एवं समुह मदद कर रहे है। वही आन्दोलन पुरे देश में फेलता जा रहा है।
सभा में मजदूर किसान हक संगठन के सचिव शान्तिलाल डामोर ने उपस्थित नागरिकों को आगामी मजदूर-किसान पंचायत के लिए आमन्त्रित किया तथा देश के लोगों की लडाई से झूडने की अपील की।
सभा में जागरूक युवा संगठन के सचिव कन्हैयालाल अहारी, भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष समिति के मोहन डामोर तथा पंचायत के वार्डपंच आदि उपस्थित थे।
सभा की अध्यक्षता घोडी पुर्व सरपंच दिलीप परमार ने की तथा संचालन विजयपाल ने किया।
👉उदयपुर : राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री महोदय को भेजा ज्ञापन ।
मीडिया प्रभारी मेघवाल समाज उपखंड खेरवाड़ा ऋषभदेव जिला उदयपुर राजस्थान चंदू लाल मेघवाल द्वारा राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री महोदय को भेजा ज्ञापन ,ज्ञापन में भू -राजस्व विभाग के तहत जनजातीय उपयोजना क्षेत्र टीएसपी के साथ ही संपूर्ण राजस्थान प्रदेश का पुराना भू राजस्व रिकॉर्ड एवं ट्रेस नक्शा को कंप्यूटराइज कर ऑनलाइन रिकॉर्ड आमजन को उपलब्ध करवाने को लेकर जमाबंदी रिकॉर्ड विवरण खाते धारक को सरलता से नहीं मिल पा रहा है इस हेतु विशेष मूल निवास प्रमाण- पत्र जारी करवाने हेतु उक्त जमाबंदी सत्यापित प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए तहसील कार्यालय व कार्मिकों के साथ समय व धन का अपव्यय् हो रहा है बार-बार कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है( विशेष समस्या टीएसपी क्षेत्र निवासियों के लिए है )ऐसी स्थिति को खाते धारक एवं छात्रों को अपनी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । संपूर्ण प्रदेश की भू राजस्व रिकॉर्ड को कंप्यूटराइज ऑनलाइन ट्रेस नक्शा के साथ किया जाए एवं ई-मित्र पर निर्धारित शुल्क खातेदार द्वारा भुगतान राशि अदा कर आवश्यक पत्रावली प्राप्त की जाने की सुविधा करवाई जाए ताकि आमजन को समय पर कम समय में सरलता से उक्त रिकॉर्ड ई-मित्र द्वारा सरलता से प्राप्त हो सकें। इससे आमजन व छात्रों को इस समस्या से सदा के लिए राहत मिल पा सके ।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com