✴️कासगंज : आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनपद कासगंज के गांव मारूपुर नदरई में किया जनसंवाद कार्यक्रम ।
जनपद के विधानसभा क्षेत्र कासगंज के गांव मारूपुर नदरई में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया जनसंवाद कार्यक्रम, जनसंवाद कार्यक्रम कर गिनाई आम आदमी पार्टी की नीतियां, और लोगों को बताई दिल्ली सरकार की उपलब्धियां जो कि आम आदमी को दिल्ली में माननीय अरविंद केजरीवाल जी के द्वारा दी गई हैं जनसंवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महासचिव राकेश कुमार असोलिया ने की, जनसंवाद कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी संतोष राजपूत ने किया, जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान भीकम सिंह ओम प्रकाश निवासी मारुपुर को पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा गांव प्रभारी नियुक्त किया गया, जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से वीरू भाई ,फिरोज ,महावीर सिंह मोहर सिंह, मथुरा प्रसाद रामनिवास, सियाराम ,ओमप्रकाश ,राजकुमार हीरालाल ,बस उद्दीन, सुरेश चंद हसमुद्दीन, सहित जनसंवाद कार्यक्रम की टीम के सदस्य उपस्थित रहे ।
✴️श्री मन मस्त सत्संग मंडल द्वारा धार्मिक आयोजन ।
आयोजन का शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा नेता श्री प्रवेंद्र राणा ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया । श्री राणा का उपस्थित भक्तजनों ने माल्यार्पण शाल एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया , तथा उन्हें प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया गया । श्री राणा ने मंडल के प्रति शुभकामना उदगार व्यक्त कर गुरु श्री योगेश योग महाराज का सद आशीष प्राप्त किया , गुरु श्री योगेश योग महाराज ने उपदेश प्रवचन किए जिसकी उपस्थित जनों ने तालियां बजाकर सराहना की , आयोजन में श्री एस के यादव , श्री दिनेश कुमार ,मदन शर्मा , श्री माधव तिवारी , महेंद्र , श्रीमती विमलेश लोधी , शुशीला दीक्षित , पूनम मिश्रा , रोशनी यादव , शोभा मोरया , शालू गुप्ता , श्वेता गुप्ता , नितिज्ञा , कु0 प्रतिज्ञा आदि ने भजन कीर्तन प्रस्तुत किए , मंडल द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया ।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com