समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें
09 फरवरी 2021
- Get link
- X
- Other Apps
➡दिल्ली- लोकसभा में अखिलेश यादव का बयान- भाईचारा भारत की पहचान है, कल मैंने सुना कि एमएसपी रहेगी, लेकिन ये सिर्फ भाषण में है, मिलता तो किसान दिल्ली नहीं घेरता, बताओ क्या धान की एमएसपी मिली, यूपी से राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री आते हैं, उसी यूपी में एमएसपी नहीं मिलती, किसान को अपमानित किया गया, ऐसे व्यवहार किसानों से कभी नहीं हुआ, किसान इस कानून को स्वीकार नहीं रहे‘, इन्हें कानून चाहिए नहीं तो आप दे क्यों रहे हैं, आंदोलन से नेता निकल कर आते हैं, आंदोलन से ही अधिकार मिलते रहे हैं, सपा सरकार ने यूपी में मंडी बनाई, BJP सरकार में काम वहीं का वहीं रुक गया.
➡दिल्ली- 26 जनवरी को दिल्ली में हिंसा मामला, मुख्य आरोपी दीप सिद्धू कोर्ट में पेश, कोर्ट ने दीप सिद्धू को कस्टडी रिमांड में भेजा, 30 हजारी कोर्ट ने 7 दिन की रिमांड दी, दिल्ली पुलिस दीप सिद्धू से पूछताछ करेगी, दीप सिद्धू हिंसा भड़काने में आगे था पुलिस, 140 पुलिसकर्मी लाल किले पर जख्मी हुए, 7 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर भेजा।
➡दिल्ली में कोरोना से आज एक भी मौत नहीं, 24 घंटे में कोरोना के 100 नए केस मिले, कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 6,36,260, कोरोना से अब तक कुल 10,882 मौत हुई.
➡लखनऊ- व्यापारी अविनाश सिंह की हत्या का मामला, एसटीएफ ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया, रिश्तेदार सुमित कटियार ने ही हत्या की थी, तीन लोगों को सुपारी देकर हत्या करवाई थी, 6 लाख की सुपारी देकर अविनाश की हत्या कराई, पारिवारिक विवाद में अविनाश की हत्या कराई थी, डेढ़ लाख रुपए और कार STF ने किया बरामद।
➡लखनऊ- 18 फरवरी से यूपी विधान मंडल का बजट सत्र, 22 फरवरी को सरकार पेश करेगी UP का बजट, 18 फरवरी सुबह 11 बजे बजट सत्र की शुरुआत, राज्यपाल के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत होगी, 19 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा।
➡लखनऊ- PM आवास योजना की निकाली जा रही लॉटरी, लखनऊ विकास प्राधिकरण निकाल रहा लॉटरी, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ओपन की जा रही लॉटरी, वसंत कुंज योजना,शारदा नगर योजना की भी लॉटरी, दोनों योजनाओं में बचे प्लॉट की लॉटरी निकाली जा रही, PM आवास योजना के तहत लोगों को सस्ते मकान मिलेंगे, इंद्रा गांधी प्रतिष्ठान में सैकड़ों की तादात में अप्लायर मौजूद, 4 दिन तक निकाली जाएगी लाटरी।
➡लखनऊ-योगी कैबिनेट में 12 प्रस्तावों को मंजूरी, पंचायतों के आरक्षण सहित 12 प्रस्ताव पास, पंचायतों के आरक्षण का प्रस्ताव मंजूर हुआ, कौशांबी में गेस्ट हाउस से जुड़ा प्रस्ताव पास, गोरखपुर में एनेक्सी भवन को लेकर प्रस्ताव पास, रेनोवेशन, सौंदर्यीकरण,रिमॉडलिंग का प्रस्ताव पास, धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध बिल से जुड़े प्रस्ताव पास, लोक,निजी संपत्ति विरूपण निवारण विधेयक पास.
➡लखनऊ- दंगा नियंत्रण को लेकर रिहर्सल जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर ने किया रिहर्सल, लखनऊ के दंगा प्रभवित इलाकों में रिहर्सल, बड़ी संख्या में फोर्स रिहर्सल में मौजूद रही.
➡चमोली- चमोली में ग्लेशियर फटने से तबाही मामला, सहारनपुर निवासी 10 मजदूर अभी लापता हैं, अमरोहा के 5, बिजनौर के 7 मजदूर लापता, लखीमपुर निवासी 34 मजदूरों का पता नहीं लगा, जो लापता हैं उनमें अधिकांश यूपी के लोग, पीड़ित परिवारों को कोई जानकारी तक नहीं,घर-परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है, घटना के बाद से मजदूरों के फोन स्वीच ऑफ.
➡लखीमपुर- संदिग्ध अवस्था में मिला दंपति का शव, पति का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला, पत्नी का शव घर से हुआ बरामद, अलग-अलग स्थानों से दोनों का शव बरामद, घरेलू झगड़े में मौत होने की आशंका, गोला कोतवाली इलाके का मामला।
➡गोरखपुर-राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंची सर्किट हाउस, राज्यपाल सर्किट हाउस के एनेक्सी भवन पहुंची, एनेक्सी भवन में प्रदर्शनी का अवलोकन किया, राज्यपाल महिला समाज सेवी संगठनों से मिली।
➡मुजफ्फरनगर-आबकारी, पुलिस का अवैध शराब पर शिकंजा, वाहन चेकिंग में 5 अंतर्राज्यीय सप्लायर अरेस्ट, आरोपियों से 2 गाड़ी, अंग्रेजी शराब बरामद, पकड़ी गई शराब की कीमत 10 लाख रुपए, उत्तराखंड,यूपी,दिल्ली में सप्लाई होती थी शराब, फुगाना पुलिस,आबकारी टीम को मिली सफलता।
➡मुजफ्फरनगर- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में बदमाश शौकत को लगी गोली, बदमाश से बाइक,तमंचा,4 कारतूस बरामद, एक बदमाश फरार, जंगल में कॉम्बिंग जारी, लूट, हत्या और गैंगस्टर के 41 मुकदमे दर्ज, खतौली के जामन धर्मकांटे के पास मुठभेड़।
➡रायबरेली- अदिति सिंह पर मनीष सिंह का पलटवार, इस्तीफा दें,हैसियत पता चल जाएगी- मनीष, कांग्रेस नेता मनीष सिंह का सोशल मीडिया पर पोस्ट, विधायक अदिति सिंह के भाई हैं मनीष सिंह, सोनिया और कांग्रेस के नाम पर जीतीं अदिति, इस्तीफा दें और अपने दम पर चुनाव लड़ें- मनीष, रायबरेली में भाई-बहन के बीच सियासी युद्ध, अदिति कांग्रेस से MLA लेकिन BJP के साथ हैं।
➡अमरोहा- महिला से गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात, अपहरण कर 3 लाख में 4 लोगों को बेचा, आरोपियों ने महिला से 4 महीने गैंगरेप किया, पीड़िता ने एसपी से लगाई मदद की गुहार, 5 महीने की गर्भवती है पीड़ित महिला, पीड़ित परिवार को मिल रही जान की धमकी, अमरोहा के हसनपुर नगर की है पीड़िता।
➡अम्बेडकरनगर- सजायाफ्ता कैदी की इलाज के दौरान मौत, कल जेल में कैदी ने पिया था जहरीला पदार्थ, जिला जेल में किया था खुदकुशी का प्रयास, लखनऊ में हुई सजायाफ्ता कैदी की मौत, हत्या के मामले में सजा काट रहा था कैदी, इब्राहिमपुर के नीनावा का था कैदी रणजीत।
➡फिरोजाबाद- टूंडला थाने में तैनात सिपाही का कारनामा, फार्म हाउस में लाकर युवक की पिटाई की, लात-घूंसों से पिटाई का वीडियो वायरल, पूर्व प्रधान के कहने पर पिटाई का आरोप, टूंडला के कुतुबपुर जारखी का मामला।
➡संभल- तहसील प्रशासन का हड्डी फैक्ट्री पर छापा, प्रदूषण फैला रही फैक्ट्रियों पर बड़ी कार्रवाई, चार हड्डी फैक्ट्रियों को किया गया सील, फैक्ट्री संचालक नहीं दिखा पाए अभिलेख, तहसील क्षेत्र के चिमियावली में है फैक्ट्रियां।
➡उन्नाव- ट्रैक्टर सवार मजदूर की सड़क हादसे में मौत, अनियंत्रित ट्रैक्टर की बेयरिंग टूटने से हादसा, ट्रॉली पर लदी ईंटों के नीचे दबकर हुई मौत, हादसे के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार, कोतवाली पुरवा के चमियानी-पुरवा की घटना।
➡बुलंदशहर- बुलंदशहर में कल होगी किसानों की महापंचायत, RLD राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी होंगे शामिल, खुर्जा विधानसभा के फिरोजपुर में होगी महापंचायत, RLD, किसान यूनियन कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे।
➡गोंडा- गोंडा में विवाहिता की निर्मम हत्या, विवाहिता की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या, हत्यारे ने घर के बाहर घटना को दिया अंजाम, मुंबई से बरामदगी के बाद हुई थी शादी, युवती के घर वालों पर ही हत्या का आरोप, कौड़िया बाजार क्षेत्र के सिसैया में हत्या हुई।
➡कानपुर- महिलाओं और युवतियों की खुलेआम गुंडई, पड़ोसी युवतियों ने युवक को जमकर पीटा, युवक की पिटाई के बाद कपड़े तक फाड़े, युवक की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, गोविंदनगर के दादानगर सेवाग्राम का मामला।
➡प्रतापगढ़- जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दोनों पक्षो में जमकर चले लाठी और डंडे, मारपीट में 6 से ज्यादा लोग हुए घायल, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, अंतू थाना क्षेत्र के धरौली गांव का मामला।
➡बिजनौर- बिजनौर के सभी गायब मजदूर सुरक्षित, थाना प्रभारी ने सुरक्षित होने की खबर दी, चमोली में गिलेशयर फटने से हुए थे लापता, मंडावली के राजपुर नवादा का मामला।
➡सीतापुर- शिक्षा के मंदिर में बार बालाओं, डांसबार बालाओं ने जमकर लगाए ठुमके, प्रधान प्रत्याशी कर रहा था आयोजन, जिले के सकरन थाना इलाके का मामला।
➡शामली- किसानों की जमीन से अवैध रेत खनन की शिकायत, शिकायत के बाद जांच को पहुंची प्रशासन की टीम, किसानों ने फसल को बर्बाद करने का लगाया आरोप, अवैध रेत खनन से यमुना में बन गए हैं गहरे गड्ढे, NGT की गाइडलाइन के विपरीत रेत खनन का आरोप, कैराना के नगला राई में चल रहा खनन का कारोबार।
➡बिजनौर- शुगर मिल का अचानक फटा बॉयलर बॉयलर फटने से 2 मजदूर हुए घायल, शुगर मिल में बॉयरल फटने से हड़कंप, स्योहारा शुगर मिल के पॉवर प्लांट का मामला।
➡पीलीभीत- पंचायत चुनाव को लेकर 2 पक्ष में फायरिंग, शादी समारोह में इकट्ठा लोगों में फायरिंग, फायरिंग में 1 महिला और 1 युवक घायल, युवक की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर, पूरनपुर के बेगपुर जतिन पैलेस का मामला।
➡कानपुर- भारत समाचार की खबर का असर, KDA में डीजल घोटाले में गिरी गाज, 2.15 करोड़ रुपए का था डीजल घोटाला, 2 तत्कालीन कर्मचारी का हुआ निलंबन, केयर टेकर रविंद्र प्रकाश,सुपरवाइजर निलंबित, CM योगी को भेजी जाएगी जांच की रिपोर्ट।
➡चन्दौली- जमीनी विवाद में जमकर हुई मारपीट, एक पक्ष ने युवक की जमकर पिटाई की, गंभीर हालत में युवक ट्रामा सेंटर रेफर, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, चकिया क्षेत्र पचफेड़ीया गांव का मामला।
➡नोएडा- एक्सपोर्ट कम्पनी में लगी भीषण आग, फैक्ट्री में कई लोगों के फंसे होने की आशंका, दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी, इलाके की सभी फैक्ट्रियां खाली कराई गई, सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-5 में लगी आग.
➡देवरिया- उत्तराखंड त्रासदी में देवरिया का 1 युवक लापता, भटनी क्षेत्र के पिपरा देवराज का युवक लापता, युवक का 2 दिन से मोबाइल फोन है बंद, डैम पर चल रही परियोजना में वेल्डर था संतोष।
👉जालोर : राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ ने मंत्रालयिक संंवर्ग की एसीपी में उत्पन्न हुई विसंगतियों के निराकरण हेतु अतिरिक्त जिला कलेक्टर जालोर को दिया ज्ञापन।
जालोर/वित्त विभाग के आदेश 30 अक्टूबर 2017 के कारण 2800 से कम ग्रेड -पे वाले पदों के कर्मचारियों को एसीपी में उत्पन्न विसंगतियों के निराकरण हेतु राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अजय चौहन के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर छगनलाल गोयल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया तथा जिलाध्यक्ष अजय चौहान ने मंत्रालयिक संवर्ग की 2400,2800 ग्रेड -पे के लेवल एक किए जाने की पुरजोर तरीके से मांग रखी।
➡दिल्ली: लालकिला के आरोपी दीप सिद्धू गिरफ्तार, स्पेशल सेल ने दीप सिद्धू को किया गिरफ्तार, लालकिला हिंसा के बाद से फरार था दीप सिद्धू, दीप सिद्धू पर एक लाख रुपए का इनाम था, लालकिला में उत्पात मचाने वाला पकड़ा गया, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने किया अरेस्ट।
➡दिल्ली: आज वर्चुअल समिट के जरिए जुड़ेंगे पीएम मोदी , अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी भी जुड़ेंगे, बातचीत को लेकर व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान, बाइडेन और मोदी की बातचीत पर बयान जारी।
➡दिल्ली: पेट्रोल-डीजल के दाम में आज भारी बढ़ोतरी हुई, दिल्ली में पेट्रोल 87 प्रति लीटर के पार हुआ, पेट्रोल-डीज़ल आज 35-35 पैसे प्रति लीटर महंगा, पेट्रोल 87.30 रुपए,डीजल 77.48 रुपये लीटर हुआ।
➡लखनऊ: कोरोना टीकाकरण में महिलाओं ने मारी बाजी, वैक्सीन लगवाने में देश की महिलाएं अव्वल, पुरुषों की तुलना में 2 गुना महिलाओं ने लगवाया, कोरोना संक्रमण ज्यादातर पुरुषों में मिला है , बीमारी से बचने के लिए महिलाएं आईं आगे।
➡लखनऊ: ODOP में कई और जिलों के खाद्य उत्पादन शामिल, गोंडा,बहराइच,लखीमपुर,श्रावस्ती का केला मचाएगा धूम, प्रतापगढ़,फतेहपुर,रायबरेली के आंवले के उत्पाद शामिल, मुजफ्फरनगर से होगा अयोध्या के गुड़ का मुकाबला, बागपत,बिजनौर,शामली,मेरठ के गुड़ का भी मुलाकबला, ODOP योजना के तहत उत्पाद चिन्हित किए गए।
➡लखनऊ: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर अप्रैल से दौड़ेंगी गाड़ियां, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया निरीक्षण, 15 अप्रैल तक पीएम से लोकार्पण कराने की तैयारी, सीएम योगी ने स्थलीय,हवाई निरीक्षण किया है।
➡गाजियाबाद : पॉश कॉलोनियों में दोगुना होगा हाउस टैक्स, नगर निगम ने शहर को A,B और C श्रेणियों में बांटा, A श्रेणी की कॉलोनी में दोगुना से ज्यादा होगा टैक्स , गाजियाबाद में जल्द लागू की जाएगी।
➡गाजियाबाद : कर्ज चुकाने से बचने के लिए की हत्या, मामले में क्राइम ब्रांच ने की गिरफ्तारी, 3 लाख का महिला ने लिया था कर्ज, दूध में नींद की गोली देकर बेहोश कर हत्या, बैग में शव को भरकर नाले में फेंका, मशुबन बापूधाम थाने का मामला।
➡झांसी: जिले में मनरेगा अफसरों की लापरवाही , झांसी में 10 करोड़ के काम पड़े रहे डंप, प्रवासी मजदूरों को नहीं मिल सकता काम, रोजगार न मिलने से फिर लौट गए मजदूर, मनरेगा अफसरों का रवैया अभी भी सुस्त, 1056 स्वीकृत कार्यों में 525 शुरू ही नहीं हुए।
➡बागपत: किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म का मामला, मामले में कोर्ट ने सुनाई 25 साल की सजा, 50 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया , अर्थदंड की आधी धन राशि पीड़ितों को देना होगा, 6 साल पहलेआरोपियों ने किया था सामूहिक दुष्कर्म, केस के ट्रायल में एक आरोपी की हो चुकी मौत।
➡आगरा: किसान ने खेत पर फांसी लगाकर की आत्महत्या, आवारा पशुओं ने कल कर दी थी पूरी फसल बर्बाद, नुकसान देखकर किसान ने उठाया आत्मघाती कदम , दीपक नामक 28 वर्षीय किसान ने की आत्महत्या, ताजगंज के कुआंखेड़ा के नवलगढ़ी का मामला।
➡मथुरा : 2 अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लूट की वारदात, थाना महावन क्षेत्र में किराना व्यपारी से लूट, बाइक सवार बदमाशों ने लूटे 70 हजार रुपए, राया के हाथरस रोड पर दूसरी लूट की वारदात, सिंचाई विभाग कर्मचारी से लूटे 80 हजार , बाइक सवार 3 बदमाशों ने दिया अंजाम , पीड़ित युवक हाथरस ड्यूटी से घर जा रहा था।
➡अमरोहा: कलेक्ट्रेट के बाहर पार्क में बनेगा शहीद स्मारक स्तम्भ, रोटरी क्लब रॉयल्स के सौजन्य से बनेगा शहीद स्तम्भ, डीएम ने पार्क का निरीक्षण कर दिए दिशा निर्देश, सौन्दर्यकरण का कार्य भी कराएगी रोटरी रॉयल्स, शहीद स्तम्भ बनाना गर्व की बात:विशाल टंडन।
➡बरेली: फर्जी कानून मंत्री बनकर किया फोन, आईजी राजेश पांडेय को किया फोन, दारोगा के पोस्टिंग कराने को लेकर किया फोन, धोखेबाज को आईजी ने बातचीत के लहजे से पकड़ा , आईजी के आदेश पर कोतवाली में दर्ज किया केस।
➡मेरठ : NH 58 पर युवक की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार 2 से 3 बदमाशों ने दिया अंजाम, स्कूटी सवार युवक के सीने में गोली मार की हत्या, हत्या कर बाइक सवार बदमाश मौके से फ़रार, थाना दौराला के NH 58 का मामला।
➡बरेली : जिले में एक और लव जिहाद का मामला, नाबालिग छात्रा को प्रेमजाल में फंसा कर रेप, नवाबगंज में दर्ज हुआ लव जिहाद का मुकदमा , छात्रा से अपना धर्म छिपाकर किया था प्रेम, जयपुर लेजाकर नाबालिग छात्रा किया रेप , नवाबगंज थाना क्षेत्र का मामला।
➡गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय विवि का दीक्षांत सामारोह, मदन मोहन मालवीय विवि का 5वां दीक्षांत समारोह , 11 बजे से विवि के बहुउद्देशीय सभागार में आयोजन, दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन करेंगी, मैग्सेसे पुरस्कार विजेता राजेन्द्र सिंह मुख्य अतिथि होंगे, विशिष्ट अतिथि के रूप में संदीप सिंह उपस्थित होंगे, प्राइमरी स्कूल के 30 छात्रों से मुलाकात करेंगी राज्यपाल, निराश्रित बच्चों से भी मुलाकात करेंगी राज्यपाल।
👉आईपीएस आदित्य प्रकाश वर्मा ने जाना चौकीदारों का हाल ।
जिन चौकीदारों के पास सभी समान उपलब्ध मिले , उन्हें दिया नगद पुरस्कार, चौकीदार भी पुलिस का अभिन्य अंग है, इनकी हर मदद की जाएगी-- आईपीएस आदित्य प्रकाश वर्मा
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com