समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

07 फरवरी 2021

➡दिल्ली - जम्मू-कश्मीर में टेरर फंडिंग मामला, कोर्ट ने ईडी के आरोपों का संज्ञान लिया, पटियाला हाउस कोर्ट ने NBW जारी किया, आतंकी हाफिज सईद के खिलाफ NBW जारी, कश्मीरी व्यापारी जहूर अहमद के खिलाफ भी NBW, अलगाववादी अल्ताफ अहमद के खिलाफ भी NBW, यूएई नवल किशोर कपूर के खिलाफ भी NBW, इन सभी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया .

➡दिल्ली - कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन जारी, किसान संगठनों का आंदोलन जारी है, किसान आंदोलन का आज 72वां दिन, दिल्ली बॉर्डर पर डटे हैं किसान संगठन, सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर किसान डटे 
,अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी.

➡दिल्ली - दिल्ली बॉर्डर इंटरनेट बैन का मामला, इलाके में इंटरनेट मामवा पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, मौलिक अधिकारों का उल्लंघन बताया गया, इंटरनेट निलबंन को हटाने की मांग की गई, मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल.

➡दिल्ली - राजद्रोह से संबंधित कानून को लेकर याचिका, कानून को गैर संवैधानिक घोषित करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट के एक वकील ने अर्जी दाखिल की, याचिका में दुरुपयोग होने का हवाला दिया गया.

➡लखनऊ -  हारने वाली 84 सीटों पर ताकत झोंकेगी बीजेपी, 2017 के चुनाव में 84 सीटें हारी थी बी
जेपी, हार हुई सीटों पर प्रभारी किए गए नियुक्त, सभी सीटो पर बीजेपी ने किया रोड मैप तैयार .

➡लखनऊ - 17 अगस्त 2015 को धरना प्रदर्शन मामला, आपराधिक मामले को वापस लेने की याचिका, आदेश के लिए 20 फरवरी की तारीख तय, राज्य सरकार की अर्जी पर आदेश की तारीख तय, MP/MLA कोर्ट के विशेष जज देंगे आदेश, 18 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल है, रीता बहुगुणा, राज बब्बर, निर्मल खत्री पर आरोप .

➡लखनऊ - सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का ट्वीट बीजेपी पर साधा निशाना, BJP अपनों के लिए पिछला दरवाज़ा खोल रही, जो सालों-साल मेहनत करते हैं उनका क्या ?, BJP सरकार अब ख़ुद को भी ठेके पर दे दे, BJP खुद को ठेके पर देकर विश्व भ्रमण पर निकल जाए, वैसे भी उनसे देश नहीं संभल रहा है .

➡लखनऊ - सभी मंडलों में सैनिक स्कूल का प्रस्ताव, यूपी सरकार ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव, यूपी के 3 मंडलों में हैं सैनिक स्कूल, लखनऊ में यूपी सैनिक स्कूल का हो रहा संचालन, बागपत में सैनिक स्कूल का निर्माण प्रस्तावित है .

➡लखनऊ - यूपी में स्कूल खोले जाने को लेकर निर्देश, बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश, स्कूलों में 50 फीसदी बच्चे ही बुलाएंगे, अभिभावकों से लिया जाएगा सहमति पत्र, बच्चों में लक्षण दिखने में नही भेजेंगे स्कूल, कक्षा के हिसाब से बच्चों को बुलाया जाएगा, 1 व 5 के बच्चे सोमवार और गुरुवार को, क्लास 2 व 4 के मंगलवार व शुक्रवार को, क्लास 3 के बच्चे बुधवार व शनिवार को, क्लास 6 गुरुवार सोमवार को रहेंगे क्लास में, अलग-अलग दिन बुलाने के लिए तैयारी .

➡लखनऊ - प्रयागराज के पूर्व SSP अभिषेक दीक्षित पर आरोप तय, अभिषेक दीक्षित पर विजिलेंस जांच में आरोप तय किए, अभिषेक दीक्षित भ्रष्टाचार के आरोप तय किए गए हैं, जांच में मिले तथ्यों, साक्ष्यों के आधार पर आरोप तय, अभियोजन पक्ष उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगा, पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग में भ्रष्टाचार करने का आरोप, शासन का आदेश न मानने, लापरवाही करने का आरोप.

➡लखनऊ - आवासीय विद्यालय की रैंकिंग में फर्जीवाड़ा, 2 IAS समेत 11 पर जालसाजी में मुकदमा, नियोजन संस्थान की महिला अधिकारी के आरोप, महिला अधिकारी ने हेरफेर के लगाए आरोप, IAS अंकित अग्रवाल और ज्ञान प्रकाश पर FIR, महानगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया, दस्तावेजों में हेराफेरी करने का मुकदमा दर्ज.

➡लखनऊ - रिटायर्ड पशु डॉक्टर,बेटे की सुसाइड मामला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर की पुष्टि हुई, शरीर में मिला अलग अलग तरह का जहर, दोनों लोगों का बिसरा किया गया सुरक्षित, बिसरा फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा, दो दिन पहले जहर खाकर किया था सुसाइड, विभूतिखण्ड थाना क्षेत्र का मामला.

➡झांसी - गर्मी में पानी मुहैया कराने की बड़ी चुनौती, डेढ़ लाख लोगों तक कैसे पहुंचेगा पानी, जल संस्थान के 66 में 25 टैंकर खराब हैं, टैंकरों की मरम्मत के लिए भी पैसा नहीं, जल संस्थान के पास सुधारने के लिए बजट नहीं, नगर निगम के 30 टैंकरों का लेना पड़ेगा सहारा, महानगर के 45 क्षेत्रों में खड़ा हो जाता संकट.

➡बुलंदशहर - खुर्जा के गांव मूडाखेड़ा में नहर से रेत खनन, नहर में बुग्गियों लगाकर किया जाता बालू खनन, नहर विभाग की मिलीभगत से बालू खनन, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई.

➡सोनभद्र - 2 ट्रकों के चपेट में आया ऑटो, ऑटो में सवार थे 12 मजदूर, हादसे में ऑटो सवार 2 लोग हुए घायल, वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर हुआ हादसा .

➡बिजनौर - गोली मारकर युवक की हत्या का मामला, 5 लोगों पर गोली मारकर हत्या का आरोप, पुलिस ने अफवाह फैलाने वाले को पकड़ा, सोशल मीडिया पर फैला रहा था अफवाह, थाना हल्दौर के झालू इलाके का मामला 

➡प्रतापगढ़ - ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत, अलग-अलग जगह पर हुए 2 हादसे, मान्धाता थाने के घाटमपुर में वृद्ध की मौत, अंतू थाने के पारा हमीदपुर में भी वृद्ध की मौत .

➡मेरठ - तेंदुआ पकड़ने में वन एक्सपर्ट टीम फेल, पिंजरे के सामने बैठे रहे दो तेंदुए, 10 घण्टे तक पिंजरे का सामने रहे तेंदुए, मेमना,डॉग,मुर्गा रखा गया पिंजरे में, किठौर के भड़ौली के जंगल में घूम रहें तेंदुए .

➡बाराबंकी - संदिग्ध हालत में लगी दुकान में आग, लाखों की किताबें जलकर हुई खाक, दमकल की कई गाड़ियों ने बुझाई आग, फतेहपुर के प्रेम पुस्तक वाटिका की घटना .

➡लखीमपुर खीरी - 4 सगे भाइयों को उम्रकैद की सजा, डीजे मुकेश मिश्रा ने सुनाई सजा, 2015 में युवक की हत्या की थी, खेत में बकरी जाने पर की थी हत्या, 10 हजार रूपए का जुर्माना भी लगाया, मितौली थाना क्षेत्र में हुआ था मर्डर .

➡फिरोजाबाद - संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मां ने पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप, शिकोहाबाद के नई आबादी का मामला .

➡बाराबंकी - संदिग्ध हालत में गोदाम में भीषण आग, किताबों की गोदाम में लगी भीषण आग, आग से लाखों की किताबें जलकर राख, आग की चपेट में आईं 2 और दुकानें, घटों से लगी आग पर अभी तक काबू नहीं
दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी, फतेहपुर के प्रेम पुस्तक वाटिका की घटना.

➡अमरोहा - युवक को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौत, रात को अज्ञात वाहन ने युवक को कुचला, रात भर शव के ऊपर से गुजरते रहे वाहन, मृतक की नहीं हुई शिनाख्त, गजरौला के चाकीखेड़ा के धनोरा मार्ग का मामला 

➡जालौन - शहर में पुलिस को चुनौती दे रहे जुआरी, जुआ खेलने का वीडियो हो रहा वायरल, चुर्खी थाना के ग्राम अटराकला का मामला .

➡मथुरा - खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, घटना में कार सवार 3 लोग हुए घायल, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, नोएडा से आगरा जाते वक्त हुआ हादसा, बलदेव थाने के माइलस्टोन 124 की घटना .

➡मथुरा - BSA कॉलेज में दिनदहाड़े फायरिंग का मामला, 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं, आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त से दूर, लॉ छात्रों के दो गुटों में हुआ था विवाद, एक छात्र ने दूसरे छात्र पर की थी फायरिंग, फायरिंग में बाल-बाल बचा था छात्र, शहर कोतवाली इलाके में है BSA कॉलेज .

➡बांदा - विकास कार्य में लापरवाही पर DM का एक्शन, 33 ग्राम पंचायत सचिवों पर हुई कार्रवाई, 17 ग्राम पंचायत सचिवों का रोका वेतन, 12 के खिलाफ की प्रशासनिक कार्रवाई, दो सचिवों को दिया कारण बताओ नोटिस, विकास कार्यों में शिथिलता बरतने पर नोटिस .

➡बदायूं - समाजवादी प्रवुद्ध सभा का सम्मेलन आज, पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. मनोज पांडेय रहेंगे मौजूद, पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव होंगे मुख्य अतिथि, बुद्धिजीवी वर्ग को किया जायेगा सम्मानित, बदायूं के रियोनाई में आयोजित होगा कार्यक्रम.

➡बदायूं - बसपा नेता हरवीर की मौत का मामला, मृतक के भाई ने SDM के खिलाफ दी तहरीर, एसडीएम और कानूनगो के खिलाफ दी तहरीर, तहरीर आने के बाद जांच में जुटे अधिकारी, तहसील के चक्कर लगा रहा था बसपा नेता, SDM पर अपमानित करने का आरोप लगाया.

➡बिजनौर - पुलिस प्रशासन ने गैंग्स्टर की संपत्ति की कुर्क, 10 लाख रुपए से ज्यादा की सम्पति की कुर्क, अब्दुल वली गैंगस्टर पर की गई कार्रवाई, थाना शेरकोट इलाके का मामला.

➡हमीरपुर - पति ने की पत्नी की गला घोंटकर हत्या, ससुराल से वापस नहीं आ रही थी पत्नी, बहला-फुसलाकर युवक ने मिलने को बुलाया, गांव के बाहर खेत में गला घोंटकर की हत्या, आरोपी पति की निशानदेही पर शव बरामद, सदर कोतवाली की पाराओझी गांव का मामला.

➡ललितपुर - 7 साल में भी नहीं बन सका आवास, गरीब परिवार झोपड़ी में रहने को मजबूर, पीएम आवास योजना के तहत हो रहा निर्माण, जिम्मेदार लगा रहे योजनाओं में पलीता, तालबेहट की ग्राम पंचायत भुचेरा का मामला.

➡शामली - नगलाराई और मंडावर में यमुना से रेत खनन, ठेकेदारों ने बड़ी-बड़ी मशीनों को नदी में उतारा, एनजीटी के नियमों को ताक पर रखकर खनन, जेसीबी और पोकलेन मशीनों से रेत खनन जारी, खनन ठेकेदारों ने यमुना नदी की दिशा भी बदली, स्थानीय पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत, खनन ठेकेदार सूर्यास्त के बाद भी करते हैं खनन, कैराना के मंडावर और नगलाराई में खनन.

➡गोरखपुर - अधिकतर थानों में नहीं है पिंक टॉयलेट, महिला फरियादियों के लिए नहीं है व्यवस्था, शासन के मंशा के अनुरूप गोरखपुर पुलिस की पहल, DIG/SSP जोगेन्द्र कुमार ने जारी किए निर्देश, सभी थानाध्यक्षों को दिए SSP ने निर्देश, सभी थानों पर बनेगा पिंक टॉयलेट.

➡अंबेडकरनगर - जिला पंचायत में नए तरह की गड़बड़ी, पहले हो चुके कार्यों के नाम टेंडर करे, हो चुके कार्यों के नामपर कर दिए टेंडर, जिले में आधा दर्जन से ज्यादा ऐसे कार्य, फिर से टेंडर निकाल कर काम दिखाया
,एफडी लगाने में भी की गई मनमानी.

➡आगरा - पशुओं में खुरपका और मुंहपका रोग फैला, 100 से अधिक दुधारू पशु बीमार, पशुपालन विभाग ने नहीं कराया टीकाकरण, ग्रामीण बीमार पशुओं का खुद कर रहे इलाज, पशुओं की बीमारियों से किसान परेशान
बाह क्षेत्र के बिजकोली गांव का मामला.

➡गाजियाबाद - एटीएम काटकर 5 लाख रूपए किए पार, पुलिस की ड्यूटी प्वाइंट के पास हुई लूट, पुलिस पिकेट से 50 मीटर की दूरी पर लूट, मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र का मामला.

➡बरेली - फन सिटी मालिक की जमीन पर कब्जा, 11 बीघा जमीन पर कब्जे की कोशिश, गुंडों ने चौकीदार के साथ मारपीट भी की, गुंडों ने तमंचे से फायरिंग भी की गई, 1.20 करोड़ रुपए की रंगदारी भी मांगी
प्लाट पर जान से मारने की धमकी दी, 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, इज्जतनगर थाना क्षेत्र का मामला.

➡पीलीभीत - दौलतपुर PHC में न डॉक्टर न दवाएं, स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हो चुकी हैं, फार्मासिस्ट के सहारे इलाज चल रहा, लापरवाही, अनदेखी के चलते मरीज बेहाल, बरखेड़ा ब्लाक में है दौलतपुर सीएचसी.

➡दिल्ली- शहीदी पार्क में प्रोटेस्ट के लिए पहुंचे लोग, दिल्ली पुलिस ने लोगों को हिरासत में लिया, किसान आंदोलन के समर्थन में पहुंचे थे लोग.
➡दिल्ली- गाजीपुर बॉर्डर पर अतिरिक्त फोर्स लगी, दिल्ली पुलिस के साथ RAF भी लगाई गई, भारी संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती, दिल्ली-NCR में 50 हजार फोर्स की तैनाती, किसान आंदोलन के मद्देनजर फोर्स लगी.
➡दिल्ली- 26 जनवरी हिंसा मामले में पुलिस की कार्रवाई, पुलिस ने 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया, तीनों आरोपी बुराड़ी, लाल किले पर मौजूद थे, पहले भी 2 आरोपियों की गिरफ्तार हुई थी, अबतक दिल्ली हिंसा मामले में 5 गिरफ्तारियां, दिल्ली के रहने वाले 3 लोगों की गिरफ्तारी।
➡दिल्ली- शशि थरूर के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई, राउज एवेन्यू कोर्ट 26 फरवरी को सुनवाई करेगा, निचली अदालत से थरूर को जारी है समन, समन पर हाइकोर्ट ने लगाई है रोक, दिल्ली हाइकोर्ट 25 फरवरी को करेगा सुनवाई, 26 फरवरी को राउज एवेन्यू कोर्ट सुनवाई करेगा.
➡लखनऊ- राज्य नियोजन संस्थान को लेकर बड़ी खबर, 2 IAS अफसरों और कर्मचारियों पर केस दर्ज, मूल्यांकन अधिकारी इंद्रावती की शिकायत पर केस, निदेशक IAS ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी पर मुकदमा, पूर्व निदेशक IAS अंकित कुमार अग्रवाल पर केस, पूर्व निदेशक डॉ सतबीर सिंह पर भी FIR दर्ज, 2 IAS अफसरों समेत 11 कर्मचारियों पर केस, यौन उत्पीड़न और प्रताड़ित करने का आरोप, महिला आयोग में शिकायत से 2 IAS पर केस.
➡लखनऊ- बीजेपी प्रदेश कार्यालय में चल रही बैठक, विधान सभा चुनाव की तैयारी के लिए बैठक, 2017 में हारी सभी सीटों को लेकर बैठक, हारी हुई सीटों के जनप्रतिनिधियों के साथ मीटिंग, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह कर रहे हैं बैठक।
➡लखनऊ- केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का बयान, विपक्ष कहता है मंडियां खत्म हो जाएंगी, आने वाले समय में 1 हजार मंडी खोलने वाले हैं, 6 साल से देश की प्रगति के लिए काम कर रहे, देश को आत्मनिर्भर बनाने का बजट है.
➡लखनऊ- आज कर्मचारियों ने किया सेतु निगम का घेराव, एमडी पर करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप, कमेटी की बिना अनुमति चहेतों को टेंडर का आरोप, तबादला कारोबार का कर्मचारियों ने लगाया आरोप, एमडी की लोकायुक्त में शिकायत करेंगे कर्मचारी, निगम कर्मचारी और इंजीनियरों में भारी नाराजगी।
➡एटा- बाइक चोरी करते चोर रंगे हाथों पकड़ा गया, बाइक चोरी करते समय चोर को लोगों ने पकड़ा, पुलिस ने चोर को पकड़ कर भेजा कोतवाली, नगर क्षेत्र के कलेक्ट्रेट परिसर का मामला।
➡बिजनौर- दिनदहाड़े रचित हत्याकांड का मामला, मृतक के परिजनों ने एसपी का किया घेराव, भाजपा नेताओं ने भी किया विरोध प्रदर्शन, एसपी दफ्तर में सैकड़ो लोगों ने किया प्रदर्शन, थाना प्रभारी,चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करने की मांग, बिजनौर एसपी दफ्तर का मामला।
➡गाजियाबाद- राकेश टिकैत ने पुलिसवालों से मुलाकात की, बैरिकेड पर तैनात पुलिस वालों से मुलाकात, जहां कल मिट्टी गिरी,आज वहां पुलिस लगी, हमारे खेत में अब जवान आ गया है, हमारे खेत की सुरक्षा यही जवान करेगा, राकेश टिकैत ने पुलिस वालों को प्रणाम किया।
➡महराजगंज- संदिग्ध परिस्थितियों विवाहिता की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुरंदरपुर के सोहरवलिया की घटना।
➡गाजियाबाद-किसान नेता राकेश टिकैत का बयान, शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं, देशभर में किसान संगठनों का चक्का जाम, ये आम जनता का आंदोलन है, देश की मिट्टी से किसानों को जोड़ेंगे, खेत पर कब्जा ना हो उसका आंदोलन, कुछ कंपनियां खेत पर कब्जा नहीं कर सकती, हम यहां से कहीं नहीं जा रहे हैं.
➡वाराणसी-राम मंदिर धन संग्रह में दिया बड़ा सहयोग,पूर्व MLC अन्नपूर्णा सिंह ने दिया बड़ा सहयोग,राम मंदिर के लिए 51 लाख रुपये दिया दान,बृजेश सिंह की पत्नी है अन्नपुर्णा सिंह ने VHP काशी महानगर मठ मन्दिर के प्रमुख शशि भूषण और अवध किशोर दास को सौंपा चेक.
➡शामली- भाकियू कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन, कलक्ट्रेट में डीएम को सौंपा गया ज्ञापन, कृषि कानून के विरोध में दिया ज्ञापन, दर्जनों कार्यकर्ताओ ने दिया ज्ञापन, डीएम जसजीत कौर को सौंपा ज्ञापन।
➡बदायूं- मैंथा व्यापारी से फायरिंग कर लूटपाट की कोशिश, व्यापारी की पत्नी के पैर में लगी गोली, बरेली से वापस लौट रहे थे व्यापारी नीतीश गोयल, सिविल लाइन के बाईपास पुल के पास की घटना।
➡महराजगंज- कश्मीर में शहीद हुआ महराजगंज का लाल, कश्मीर में चिनाब नदी के पास शहीद हुए आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में हुए शहीद, सदर के सिसवनिया निवासी थे चन्द्रबदन शर्मा, शहीद चंदू ने 2017 में आर्मी ज्वाइन की थी, शहीद चन्द्रबदन के गांव में गम का माहौल।
➡अमरोहा- किसानों ने हाईवे को जाम किया, भाकियू कार्यकर्ताओं ने लगाया जाम, पुलिस प्रशासन ने जाम खुलवाया, रजबपुर,धनौरा में किसानों ने लगाया जाम, रजबपुर स्थित एनएच पर लगाया था जाम.
➡लखीमपुर खीरी- बाघ शावक का शव मिलने का मामला, सर्दी और बीमारी से शावक की मौत हुई, बाघ शावक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, मैलानी रेंज के पहाड़पुर के पास मिला था शव.
➡अमेठी- सड़क किनारे धरने पर बैठे भाकियू के कार्यकर्ता, भानू और टिकैट गुट के सैकड़ों किसान कार्यकर्ता कृषि कानूनों का विरोध कर रहे, भाकियू कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ जम कर कर रहे है नारेबाजी, तिलोई तहसील के इन्हौना में चल रहा प्रदर्शन।
➡संभल- कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का हाईवे जाम, प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत धरने पर बैठे किसान, पुलिस प्रशासन के बावजूद सड़क पर उतरे किसान, केंद्र सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे किसान, हाईवे को जाम कर सैकड़ों किसान धरने पर बैठे, भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले धरना, संभल-दिल्ली और संभल-अमरोहा रोड पर धरना.
➡लखीमपुर खीरी- नेपाली झील फटने की संभावना को लेकर अलर्ट, शारदा नदी से सटे इलाको के लिए अलर्ट, नेपाल प्रशासन ने संभावना जताकर लिखा पत्र, महाकाली नदी की झील फटने की भारी सम्भवना, ज़िला प्रशासन ने सम्बंधित विभागों को लिखा पत्र।
➡कानपुर- बर्रा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार, लुटेरों के पास से बाइक भी बरामद, गोविंद नगर पुलिस ने की गिरफ्तारी।
➡बाराबंकी- आगनवाड़ी केंद्र पर बड़ा हादसा होने से टला, बच्चों पर दीवाल गिरने से मची अफरा-तफरी, दीवार गिरने से 4 बच्चे गंभीर हुए घायल, पढ़ाई के दौरान खेल कूद कर रहे थे बच्चे, अचानक जर्जर दीवाल ढहने से हुआ हादसा, घायल बच्चों को अस्पताल में कराया भर्ती, हैदरगढ़ क्षेत्र के कोलहदा गांव की घटना।
➡महोबा- मशीन में फंसकर मजदूर की मौत, क्रेशर प्लांट की मशीन से दर्दनाक हादसा, परिजनों ने  लगाए आरोप मानक विपरीत प्लांट पर काम कराने का आरोप, कबरई के बांके विहारी क्रेशर प्लांट का मामला।
➡अमेठी- आवास के लाभार्थियों के खाते से रुपए निकाले, रोजगार सेवक ने खातों से पार किए रुपए, पीएम आवास,शौचालय लाभार्थियों से धोखाधड़ी, ग्राम रोजगार सेवक पर लगाया गंभीर आरोप, लाभार्थियों ने शिकायत पत्र देकर लगाई गुहार, संग्रामपुर विकास खंड के धौरहरा का मामला।
➡लखनऊ-UPSRTC व जन शिक्षण संस्थान का कार्यक्रम, वेल्डिंग असिस्टेंट का 2 महीने का पायलट कोर्स, UPSRTC की क्षेत्रीय कार्यशाला में कार्यक्रम शुरू, MD धीरज साहू ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
➡औरैया- बच्चों से जूते के बोरे उतरवाने का मामला, BSA के नोटिस का नहीं दिया जवाब, शिक्षक ने 20 दिन बाद भी नहीं दिया जवाब, शिक्षक से 3 दिन में मांगा था स्पष्टीकरण, बिधूना ब्लॉक के रुरुगंज NPRC केंद्र का मामला.
➡वाराणसी- सीएम योगी आदित्यनाथ का दो दिवसीय दौरा कल, अयोध्या के बाद वाराणसी पहुचेंगे सीएम, बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे सीएम, विकास कार्यो का करेंगे स्थलीय निरीक्षण, 8 फरवरी को गाजीपुर के लिए होंगे रवाना।
 
➡ग्रेटर नोएडा- मेस में सिलेंडर ब्लास्ट से आग का मामला, अवैध मेस का वीडियो बनाने पर पिटाई, मकान मालिक ने युवक को बेरहमी से पीटा, अपने साथियों के साथ मिलकर की पिटाई, युवक ने पुलिस से की शिकायत, दादरी थाने के बील अकबरपुर गांव का मामला।
➡मेरठ- महिला ने पुलिस चौकी में उतारे कपड़े, पुलिसकर्मियों के सामने जमकर किया हंगामा, महिला के हंगामा का वीडियो हुआ वायरल, 2 महिलाओं में विवाद के बाद पहुंची थी महिला, महिला ने कार्रवाई की मांग कर काटा हंगामा, अर्धनग्न अवस्था में चौकी में घुसी महिला,  पुलिस ने दूसरी महिला पर मुकदमा दर्ज किया, नौचंदी थाने के एल-ब्लॉक चौकी का मामला.
➡आगरा-मानव तस्करी गिरोह का पर्दाफाश,  9 पुरुष, 5 युवतियां गिरफ्तार की गई, मानव तस्करी की कई वारदातों का खुलासा, अन्य जिलों से तस्करी कर लाई गई युवतियां, झारखंड की एक युवती बरामद की गई, सोनभद्र की भी एक युवती बरामद की गई, मध्यप्रदेश की भी एक युवती बरामद की गई, देह व्यापार के लिए लाई गई थी युवतियां, बसई अरेला थाना क्षेत्र का मामला।
➡उन्नाव- भारत समाचार की खबर का हुआ असर, बदरका चौकी इंचार्ज वीरेंद्र यादव लाइन हाजिर, रूपये लेकर चार चोरों को छोड़ने का मामला, 2 दिन पूर्व चोरी के माल समेत पकड़े थे 4 चोर, रूपये लेकर चोरों को चौकी से ही छोड़ा था.
➡अलीगढ़- मजदूरी मांगने पर गरीब मजदूर की पिटाई, रूपये मांगने पर लाठी डंडों से की मारपीट, तमंचा कनपटी पर रखकर जान से मरने की धमकी दी ,पूरी घटना ग्रामीणों ने मोबाइल कैमरे में कैद, पीड़ित ने SSP दफ्तर आकर लगाई गुहार, पालीमुकीमपुर थाने के भाऊपुर की घटना।
➡कानपुर- बिकरु कांड में एक और बड़ा खुलासा, SIT की जांच में हुआ एक और खुलासा, अपराधी,पुलिस,प्रशासनिक अफसरों में गठजोड़, 2 IPS समेत 10 के खिलाफ जांच के आदेश, 2019 चुनाव में प्रशासन ने किया था सत्यापन, विकास दुबे,गुर्गों के शस्त्र लाइसेंस का सत्यापन, आपराधिक इतिहास के बावजूद दी थी क्लीनचिट, 2 IPS,2PPS,1 SDM, 3 ACM सवालों के घेरे में.
➡कौशांबी-सपा महासचिव इंद्रजीत सरोज पहुंचे मंझनपुर, मंझनपुर के एक दर्जन गांव में किया जनसंपर्क, गांव में चौपाल लगाकर बीजेपी पर बोला हमला, किसानों पर जबरन थोपा काला कानून, समाजवादी पार्टी किसानों के साथ खड़ी.
➡गाजियाबाद-भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत का बयान, चक्का जाम को लेकर हमारे पास इनपुट था, किसानों को बदनाम करने की थी साजिश, 3 घंटे चक्काजाम रहेगा ऐसा इनपुट था, चक्काजाम में तोड़फोड़ की थी सूचना, हमारे आंदोलन में कभी तोड़फोड़ नहीं होगी, गलत विचारधारा के लोग आंदोलन छोड़ें,जो लोग कैम्प में रह रहे है उनकी जांच होगी, बिना आधार कार्ड वालों 5 गारंटर चाहिए, अगर ऐसा नहीं होने पर आंदोलन स्थल छोड़े, दिल्ली की एक-एक कील काढ़ के जाएंगे, हमारी मिट्टी भी कब्जा कर ली, उस पर पहरा देश के जवानों का है.
➡हरदोई-आश्रम की जमीन पर गुंडों का कब्जा, साधु संतों ने दी धरने देने की चेतावनी, मनसा नाथ मंदिर के पास है आश्रम की जमीन, DM, SDM से लेकर पोर्टल पर हुई शिकायत, 1991 में कोर्ट से जीत चुके हैं मुकदमा, मुकदमे के बाद संतों को नहीं मिली जमीन।
➡आगरा- विद्युत संविदा कर्मी की करंट से मौत, विद्युत लाइन ठीक करते समय लगा करंट, शटडाउन के बाद पोल पर चढ़ा था लाइनमैन, अचानक लाइन चालू होने से लाइनमैन झुलसा, मंसुखपुरा थाने के पापरी नागर का मामला।
➡नोएडा- छात्रा के साथ मनचले ने की छेड़छाड़, विरोध करने पर छात्रा से की मारपीट, लोगों ने मनचले को पुलिस को सौंपा, फेस थ्री थाने के बहलोलपुर की घटना।
➡मैनपुरी- डीजल चोर ने डंफर ड्राइवर पर बोला हमला, लोहे की रॉड से ड्राइवर पर जानलेवा हमला, गंभीर घायल ड्राइवर जिला अस्पताल में भर्ती, बेबर थाने की आईसर एजेंसी का मामला।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन