समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

13 फरवरी 2021

➡दिल्ली- दिल्ली में लगातार 5वें दिन पेट्रोल-डीजल महंगा, दिल्ली में पेट्रोल 30 पैसे,डीजल 36 पैसे महंगा हुआ, पेट्रोल 88.44 रुपए, डीजल 78.74 रुपए प्रति लीटर, लखनऊ में पेट्रोल 87 रुपए प्रति लीटर के पार हुआ , मुंबई में पेट्रोल 94.93 रुपए प्रति लीटर हुआ।    
➡लखनऊ- UPSSSC ने शासन को भेजा प्रस्ताव, समूह ‘ग’ की भर्ती परीक्षा का प्रस्ताव भेजा, अंग्रेजी के सवाल शामिल करना जरूरी बताया, अभी भर्तियों में नहीं पूछे जाते अंग्रेजी के सवाल, अर्हकारी परीक्षा में 5 नंबर अंग्रेजी के जुड़ेंगे, 100 नंबर की होगी प्रारंभिक अर्हकारी परीक्षा, एक नंबर का होगा प्रत्येक सवाल, पेपर हल करने के लिए मिलेंगे 120 मिनट, गलत जवाब पर होगी निगेटिव मार्किंग.
➡लखनऊ- प्रदेश में 1.13 लाख फ्रंटलाइन कर्मियों को लगा टीका, लक्ष्य का 52.08 प्रतिशत टीका ही लग सका, टीकाकरण के लिए 1696 सत्र किए गए थे तय, 15 फरवरी को लगेगा छूटे हुए स्वास्थ कर्मियो को टीका, 12 मार्च को लगेगी टीके की दूसरी खुराक, दूसरे चरण का अगला सत्र 18 फरवरी को होगा.
➡लखनऊ- उच्च शिक्षा संस्थान 15 से पूर्ण रूप से होंगे संचालित, शासन ने जारी किए निर्देश, स्टूडेंट 6 फिट की दूरी पर बैठेंगे सभी को मास्क के साथ कोविड रूल करने होंगे फॉलो, बायोमैट्रिक हाजरी की जगह संपर्क रहित उपस्थिति पर होगा फोकस, हॉस्टल्स में भी कोविड प्रोटोकॉल का कारना होगा फॉलो.
➡लखनऊ- कन्नौज हादसे पर CM योगी ने जताया दुख, वरिष्ठ अफसरों को CM योगी ने दिए निर्देश, पीड़ितों को हरसंभव मदद देने के निर्देश दिए, कन्नौज हादसे में 6 लोगों की हुई है मौत, लखनऊ से महेंदीपुर जा रहे थे कार सवार 
➡लखनऊ - अब यूपी में पहले की तरह मिलेगा इलाज, सभी मेडिकल कॉलेजों और संस्थानों को निर्देश, कोविड के पहले की तरह ओपीडी संचालने के निर्देश, भर्ती प्रक्रिया सेवाएं भी संचालित करने के आदेश, कोविड के लिए अलग वार्ड बनाने का निर्देश.
➡लखनऊ - सूक्ष्म,लघु उद्यम क्लस्टर विकास कार्यक्रम, प्रदेश में 16 जिलों में खुलेंगे 17 CFC सेंटर, इकाइयों को विनिर्माण मार्केटिंग पैकेजिंग सुविधा, एसीएस नवनीत सहगल ने जारी किए निर्देश, यूपी सरकार ने केंद्र सरकार को भेजा प्रस्ताव.
➡लखनऊ- अब यूपी में पहले की तरह मिलेगा इलाज,  सभी मेडिकल कॉलेजों और संस्थानों को निर्देश,  पहले की तरह ओपीडी संचालन के निर्देश,  भर्ती प्रक्रिया सेवाएं भी संचालित करने के आदेश, कोविड के लिए अलग वार्ड बनाने का निर्देश
➡लखनऊ- सामने आया एलडीए का सबसे बड़ा घोटाला, 498 भूखंडों के कर दिए गए गलत आवंटन, कंप्यूटर में छेड़खानी कर गलत आवंटन किए, 52 भूखंडों में हेरफेर की कराई गई थी FIR, जांच में बढ़ा आंकड़ा,डीजीटेक के CEO पर केस, LDA अधिकारियों का सबसे बड़ा खेल सामने,  सर्विस कंपनी के पास अफसरों की यूजर आईडी,  अवैध वसूली में लगे अफसर,इधर खेल हो गया, मूल आवंटी के नाम में बदलाव,बने फर्जी कागज।  
 
➡गोंडा- शिक्षक ने नाबालिग से कटवाई लकड़ी, स्कूल परिसर में लगे हरे पेड़ कटवाए, आपसी लड़ाई में बच्चे को बनाया मोहरा, छुट्टी के दिन कटवाए गए हरे पेड़, प्रबंध समिति से नहीं ली गई अनुमति, एक ही परिसर में बीआरसी और स्कूल, प्रधानाध्यापिका ने बीएसए से की शिकायत, प्रधानाध्यापिका ने थाने में दी तहरीर, तहरीर में बीईओ और अकाउंटेंट पर आरोप, बीआरसी बेलसर में तैनात बीईओ, अकाउंटेंट, शिक्षाक्षेत्र बेलसर के चांदपुर का मामला.
➡कौशाम्बी - दो साल के मासूम की गला दबाकर हत्या, हत्या के बाद घर में छिपाकर रखा शव, तलाश के दौरान परिजनों को मिला शव, आरोपी पड़ोसी मौके से हुआ फरार, पुलिस ने एक महिला को किया गिरफ्तार, कोखराज थाने के हसनपुरा गांव का मामला.
➡शामली- कैराना कोतवाल और सपा MLA  में झड़प मामला, कैराना सपा विधायक नाहिद हसन पर गैंगस्टर,  पूर्व सांसद तबस्सुम हसन पर भी गैंगस्टर लगा,  पुलिस ने मां-बेटे पर भी की गैंगस्टर की कार्रवाई, दोनों नेताओं के 38 समर्थकों पर गैंगस्टर एक्ट, अक्टूबर महीने में कैराना कोतवाली में हुई थी झड़प,, झड़प के बाद किया था नाहिद हसन पर केस दर्ज, संगीन धाराओं में 4 आपराधिक मामले दर्ज किए थे 
➡बलिया- 2 पक्षों की मारपीट में पुलिस की लापरवाही, पुलिस ने एक पक्ष के घायल का कराया मेडिकल, दूसरे पछ से घायलों का नहीं कराया मेडिकल, घायल युवक के ऊपर कई मामले दर्ज हैं, कुछ दिन पहले ही जेल से छुटा था घायल युवक, रसड़ा के मुंडेरा गांव में हुआ था जमीन का विवाद.
➡जालौन- मेडिकल स्टोर में लगी भीषण आग, दुकान में रखी इन्वर्टर बैट्री फटने से विस्फोट,  आग लगने से 30 लाख की दवाइयां खाक, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, कोंच कोतवाली के रामगंज बाजार की घटना। 
➡बदायूं- मजरा लखनपुरा में विद्युत विभाग की लापरवाही, आजादी से आज तक गांव में नहीं पहुंची बिजली, BPL कार्ड धारकों को भेजे जा रहे हजारों के बिल, बिना बिजली के विद्युत बिल से ग्रामीण परेशान, तालिब नगर के मजरा लखनपुरा का मामला.
➡ललितपुर- मनचले ने घर में घुसकर महिला से की छेड़छाड़, फेसबुक पर लड़की की आईडी बनाकर की दोस्ती, मोबाइल पर आपत्तिजनक मैसेज भेजने का आरोप,  आरोपी पर नामजद केस दर्ज,पुलिस ने जेल भेजा, ललितपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला।  
➡मथुरा- कांग्रेस नेता मीरा ठाकुर की हत्या का मामला, घटना को 3 दिन बीते,हत्यारे चल रहे फरार, डैंपियर नगर में बदमाशों ने मारी थी गोली, घटना के बाद इलाके में बनी है दहशत, कोतवाली इलाके के डैंपियर नगर की घटना।  
➡सहारनपुर- सहारनपुर में युवती से गैंगरेप की वारदात, गांव के 3 युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, युवती के शोर मचाने पर भागे 3 आरोपी, पुलिस ने पीड़ित युवती का कराया मेडिकल, सहारनपुर के नागल थाना क्षेत्र का मामला।    
➡फिरोजाबाद- नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास, रास्ते से बंद मकान में खींच ले गए आरोपी, शोर मचाने पर लोगों ने किशोरी को बचाया, एक आरोपी को लोगों में पकड़ा, एक फरार, दक्षिण थाने के नगला पचिया का मामला 
➡मेरठ - उद्योगपति समाजसेवी सुरेंद्र प्रताप का निधन, शहर की अलेक्जेंडर क्लब के उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप, पश्चिमी यूपी अलग प्रदेश के लिए किया था आंदोलन, आज बृजघाट में गंगा किनारे होगा अंतिम संस्कार।  
➡आगरा- मजदूरी मांगने पर मजदूर दंपति की पिटाई, भट्टा मालिक पर बंधक बनाने का आरोप, भट्टा ठेकेदार पर मारपीट का आरोप, पीड़ित दंपत्ति ने थाने में दी तहरीर, बसई अरेला के मानिकपुरा भट्टे का मामला.
➡अलीगढ़- परिवार को शराबियों का विरोध पड़ा भारी, शराबियों ने महिला समेत 3 लोगों को पीटा, महिला और उसके पति का फूटा सिर, घायलों को पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची, थाना बन्नादेवी के ब्राह्मण नगर का मामला. 
➡ललितपुर- फर्जी चिटफंड कंपनी ने किसान को ठगी,  फर्जी कंपनी ने किसान से 2 लाख की ठगी की,  न्याय को अफसरों के चक्कर काट रहा पीड़ित, कई फर्जी कंपनियों ने ललितपुर में डाला डेरा, प्रकृति रक्षक,किसान आनंद कंपनी ठगने में लगी।  
➡मेरठ- 4000 फ्रंटलाइन वर्कर कोरोना वैक्सीन से वंचित, तकनीकी कमी के चलते नहीं पहुंचा वैक्सीनेशन,  हेल्थ,पुलिस,निगम समेत कई विभाग के अफसर वंचित, तकनीकी कमी से केवल 58% का हुआ टीकाकरण।
➡ललितपुर- किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने किशोरी को बरामद किया, आरोपी युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल, तालबेहट कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡अमेठी- अज्ञात कारणों से दलित की छप्पर में लगी आग, आग लगने से छप्पर के नीचे रखा सामान जला, ग्रामीणों ने आग बुझाकर आग पर पाया काबू, शिवरतनगंज थाने के जगतपुर गांव का मामला.
➡मेरठ- प्रियंका गांधी का मेरठ कार्यक्रम स्थगित, 15 फरवरी को नहीं होगी कैली की पंचायत, कांग्रेस संगठन ने अचानक रद्द किया कार्यक्रम, 2 दिन पहले अजय लल्लू ने किया था ऐलान।  
➡बलरामपुर- लापरवाह 3 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, 1 दारोगा समेत 3 पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड, अवैध खनन रोकने में असफल होने पर एक्शन, एसपी हेमंत कुटियाल ने की कार्रवाई।   
          
➡हरदोई- ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत, रेलवे ट्रैक पर मिला क्षत-विक्षत शव, पुलिस शव कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुटी, कछौना थाने के औद्योगिक क्षेत्र का मामला।


👉फरीदाबाद : महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी  की अध्यक्षता में बेटियों का मनाया जन्मोत्सव ।
12 फरवरी 2021 - अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट की राष्ट्रीय सचिव नीलम तेवतिया ने बताया कि ब्लॉक एनआईटी जॉन के अंतर्गत  संजय कॉलोनी  में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत 1 वर्ष की बेटियों का जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर केक काटकर सभी को खिलाया गया उसके पश्चात बेटियों को तोहफा देकर  सम्मानित किया गया। 
उन्होंने बताया कि एनआईटी जॉन के अंतर्गत विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों में विभिन्न स्तर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत महिलाओं को निरंतर जागरूक किया जा रहा है उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा सरकार के दिशानिर्देशों के तहत नियमों की अनुपालना करते हुए और जिलाधीश यशपाल यादव के मार्गदर्शन में अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट की पूरी टीम सक्रियता से आंगनवाड़ी केंद्रों के आसपास महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है जिसके अंतर्गत सरकार की योजनाओं के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी भी दे रहे हैं ताकि जरूरतमंद परिवारों को अधिक लाभ मिल सके।
ट्रस्ट की महिला टीम ने महिलाओं को जागरूक करते हुए बताया कि बेटियों को भी बेटों के समान ही प्यार व शिक्षा का अधिकार दे और कन्या भ्रूण हत्या न कराने तथा दहेज न लेने की शपथ दिलाई गई उन्होंने बताया कि प्राकृतिक ट्रस्ट के संस्थापक महामंत्री हृदयेश कुमार ने बताया कि  अपने लिए तो हर कोई जीता है लेकिन किसी और के  जीने से अपने मन को शांति मिलती है और समाज के लिए अच्छा होता है अच्छा ट्रस्ट के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा के लिए व सर्व शिक्षा अभियान के तहत सभी को पढ़ाने के लिए विशेष रूप से प्रयास कर रहे हैं 
 जो बच्चे स्कूल नहीं जाते उन्हें प्रोत्साहित कर उनको फ्री में पढ़ाई करवा रहे हैं व बच्चों को कॉपी पेंसिल आदि दी गई जाती हैं l सभी बच्चों को खुश देख कर मन प्रफुल्लित हो जाता है ये मेरा सौ भाग्य है कि मुझे मार्ग दर्शन करने के लिए देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष का ने मार्गदर्शन किया है
 ट्रस्ट को Gunis Book of World Record और Oscar World Record और Great Indian Book of Record व अन्य बहुत से World Record में नाम दर्ज हो गया है अगले 3 वर्षो में विश्व में सबसे विश्वसनीय ब्रांड अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट की होगी इस तरह से हमारा प्रयास है आप भी हमारे ट्रस्ट को Google पर देख सकते हैं ।
 इस मौके पर अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रभारी धर्मेन्द्र चौधरी, राष्टीय महासचिव महेश शर्मा, राष्टीय उपाध्यक्ष लखन रावत , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंटी कोहली , कोषाध्यक्ष मधु शर्मा, राष्टीय सचिव सुष्मिता भौमिक, राष्टीय सचिव नीलम शर्मा, राष्टीय सचिव पूनम चौधरी , ट्रस्टी विमलेश देवी ,  भारद्वाज, सुबोध कुमार साह , पुष्पेंद्र सिंह, मनीषा देवी, बेबी देवी, सतपाल सिंह, शिव शंकर राय, राजन कुमार व अन्य कोई गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
 संतुलन बनाए रखने के लिए बेटियों की सुरक्षा अति आवश्यक है। क्षेत्रीय महिलाओं ने भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया ।

➡दिल्ली- 33 सार्वजनिक जगहों पर लगेंगी लोक अदालत, लीगल सर्विसेज अथॉरिटी के साथ पुलिस कोर्ट, पेंडिंग ट्रैफिक चालानों का किया जाएगा निपटारा, पहली बार कोर्ट परिसर के बाहर भी लगेंगी कोर्ट,रविवार को दिल्ली में लोक अदालतें लगेंगी
➡दिल्ली-BJP ने अपने सांसदों को जारी किया व्हिप, कल सदन में उपस्थित रहने का व्हिप जारी, केंद्र सरकार के पक्ष का समर्थन करें, बीजेपी ने सांसदों को व्हिप जारी किया
➡दिल्ली- BJP सांसद संजय जायसवाल ने नोटिस दिया, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ नोटिस, विषेधाधिकार हनन को लेकर नोटिस दिया, BJP सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष को नोटिस दिया।
➡लखनऊ- रेलवे में नौकरी के नाम ठगी करने वाला अरेस्ट, पुलिस ने तरुण शेखर शर्मा को अरेस्ट किया, विजय नगर गाजियाबाद से तरुण गिरफ्तार, विकास नगर पुलिस ने 10 हजार इनामी को पकड़ा।
➡लखनऊ- पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड मामला, मुख्य अभियुक्त,शूटर गिरधारी की रिमांड मंजूर, CJM कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड दी, कल सुबह 11 बजे से सोमवार 11 बजे तक रिमांड। 
➡लखनऊ- एलडीए जोन-5 में अवैध निर्माण की बाढ़, XEN केके बंसला के संरक्षण में अवैध निर्माण, पैसा लेकर अवैध निर्माण करा रहे इंजीनियर, महानगर,खुर्रमनगर,इंदिरा नगर में अवैध निर्माण, देवा रोड पर सबसे ज्यादा अवैध निर्माण हो रहा, JE ब्रजेंद्र सिंह,ज्ञानेश्वर सिंह,संजय शुक्ला का धंधा, कुछ दिन पहले ब्रजेंद्र सिंह की पिटाई हुई थी, अवैध वसूली में वकीलों ने जमकर पीटा था.
➡लखनऊ- सभी जोन में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, JCP LO नवीन अरोरा के निर्देश में अभियान, सभी जोन के डीसीपी को सौंपी गई जिम्मेदारी, दुकानों के बाहर से पुलिस ने हटवाया अतिक्रमण, कैसरबाग, चौक इलाके में चला अभियान, बड़ी संख्या में हटाया अतिक्रमण,काटे चालान।
➡लखनऊ- चित्रकूट चाइल्ड सेक्स, पोर्नोग्राफी में चार्जशीट, आरोपी JE रामभवन, पत्नी के खिलाफ चार्जशीट, CBI ने पॉक्सो, IT एक्ट में दाखिल की चार्जशीट, 50 से ज्यादा बच्चों के उत्पीड़न में चार्जशीट दाखिल, बांदा की कोर्ट में CBI ने दाखिल की चार्जशीट।
➡लखनऊ- डॉ.दीप्ति अग्रवाल की दहेज हत्या का मामला, CBI ने आरोपियों के ठिकानों पर की छापेमारी, परिजनों की तहरीर पर CBI ने दर्ज की है FIR, आगरा में हुई थी डॉ दीप्ति अग्रवाल की हत्या।
➡लखनऊ- STF ने 2 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया, एसटीएफ ने कानपुर देहात से अरेस्ट किया, 22 लाख कीमत की अंग्रेजी शराब बरामद, शराब तस्करों के पास से DCM भी बरामद।
➡लखनऊ- कांग्रेस की घोषणापत्र समिति की बैठक कल, प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में 11 बजे मीटिंग, सलमान खुर्शीद,पीएल पुनिया रहेंगे मौजूद।
➡लखनऊ- जिला पंचायत अध्यक्ष पद का आरक्षण जारी, अनुसूचित जाति स्त्री को 6 सीटें आरक्षित हुईं, शामली,बागपत,लखनऊ,कौशांबी,सीतापुर,हरदोई, 10 सीटें अनुसूचित जाति वर्ग को आरक्षित वर्ग को आरक्षित-औरैया,चित्रकूट,महोबा,झांसी,जालौन,बाराबंकी,लखीमपुर,रायबरेली,मिर्जापुर SC को आरक्षित, 7 सीटें ओबीसी वर्ग की महिला को आरक्षित. संभल, हापुड़, एटा, बरेली, कुशीनगर,वाराणसी,बदायूं ओबीसी वर्ग की महिला को आरक्षित, 13 सीटें ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित हुईं, आजमगढ़,बलिया,इटावा,फर्रूखाबाद OBC को, बांदा,ललितपुर,अंबेडकरनगर,पीलीभीत,बस्ती,संतकबीरनगर,चंदौली,सहारनपुर,मुजफ्फरनगर, 12 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गईं, कासगंज, फिरोजाबाद, मैनपुरी,मऊ,प्रतापगढ़,कन्नौज,हमीरपुर,बहराइच,अमेठी,गाजीपुर स्त्री को, जौनपुर और सोनभद्र सीट स्त्री को आरक्षित, प्रदेश की 27 सीटें अनारक्षित घोषित की गई, अलीगढ़,हाथरस,आगरा,मथुरा,प्रयागराज,फतेहपुर,कानपुर देहात,गोरखपुर,देवरिया,महराजगंज,गोंडा,बलरामपुर,श्रावस्ती,अयोध्या,सुल्तानपुर,शाहजहांपुर,सिद्धार्थनगर,मुरादाबाद,बिजनौर,रामपुर और अमरोहा,मेरठ,बुलंदशहर,गाजियाबाद, नोएडा अनारक्षित घोषित,उन्नाव और भदोही सीट अनारक्षित घोषित की गई.
➡मुरादाबाद- में चौधरी नरेश टिकैत का बयान- महापंचायत में चौधरी टिकैत का बड़ा बयान किसानों की पंचायत बढ़ती जा रही है, हमारे संगठन ने सरकार की लगाम थामी है, सरकार हम पर कई तरह के आरोप लगा रही, सभी आरोपों का जवाब जनता देगी, आप अगर ढीले पड़े तो कोई साथ नहीं देगा, पिछली बाते भूलकर एक हो जाओ, आंदोलनजीवी एक मजाक का शब्द है, इन्होंने किसानों की बेइज़्ज़ती की है, 98 प्रतिशत हिन्दुओं ने BJP को वोट दिया, अब 98 प्रतिशत लोग खिलाफ हो गए.
➡नोएडा- ATM क्लोन कर ठगी करने वाला गैंग अरेस्ट, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 2.50 लाख का कैश और एटीएम बरामद, फेस 2 पुलिस ने की बरामदगी।
➡उन्नाव- कोचिंग जा रही छात्रा से छेड़छाड़, पीड़ित के पिता ने थाने में दी तहरीर, गांव के 2 युवकों पर छेड़छाड़ का आरोप, सफीपुर के मवई ब्रह्म्नांन गांव की घटना।
➡कासगंज- कासगंज पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 3 कुख्यात असलहा तस्कर हुए गिरफ्तार, 5 देशी पिस्टल,7 अवैध तमंचे,कारतूस बरामद, कार की घेराबंदी कर तस्करों को गिरफ्तारी, दिल्ली के रहने वाले हैं 3 शातिर अपराधी, कोतवाली पटियाली के अलीगंज से गिरफ्तार।
➡बांदा- सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने किया लोकार्पण, विकास निधि से हुए विकास कार्यों का लोकार्पण, कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से जानी उनकी समस्याएं, MLA प्रकाश द्विवेदी ने निस्तारण का दिया भरोसा।
➡बिजनौर- गंगा नदी का अचानक बढ़ा जलस्तर, देवलगढ़ में पैंटून पुल बंद किया गया, पैंटून पुल पर 2-2 फीट तक चल रहा पानी, पुलिस प्रशासन की पुल पर लगी ड्यूटी, मंडावर थाने के देवलगढ़ का मामला।
➡हरदोई- गैस सिलेंडर फटने से 4 लोग हुए घायल, घर में खाना बनाते समय फटा सिलेंडर, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, हरदोई के पाली थाना क्षेत्र का मामला
➡बिजनौर- मंडावर थाना पुलिस पर लगा गंभीर आरोप, थाने में युवक पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल, युवती को भागने पर शक में थाने में पीटा, पुलिस ने पीट-पीटकर युवक को किया अधमरा, गंभीर हालत में युवक अस्पताल में भर्ती, SI अशोक कुमार, 2 पुलिस कर्मियों ने पीटा।
➡कानपुर- विराटनगर चौकी में तैनात दारोगा की गुंडई, दारोगा ने किशोरी,भाई-पिता को बेरहमी से पीटा, मुफ्त में सामान देने से मना करने पर पिटाई, मुफ्तखोर दारोगा अजय कुमार ने दिखाई गुंडई, किशोरी और पिता को घसीटते ले गई पुलिस, दारोगा की करतूत का वीडियो हुआ वायरल।
➡सहारनपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव, सुबह से लापता युवक का गोली लगा शव मिला, युवक के आत्महत्या किए जाने की आशंका, मृतक के पास देशी तमंचा भी हुआ बरामद, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोतवाली बेहट के सलेमपुर गदा की घटना।
➡बलिया- नेता  प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी का बयान- पेपरलेस बजट को लेकर रामगोविंद का बयान, पेपरलेस से किसानों को होगा बड़ा नुकसान, पेपरलेस से किसानों को भी होगा नुकसान, पेपरलेस होने से पेपर मिल भी बंद होंगी।
➡कन्नौज- पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर का बयान- लाखों लोगों का सरकारी जमीन पर कब्जा, लेकिन सरकार को सिर्फ आजम दिखते हैं, सामान्य जाति के कब्जा करने वालों पर कार्रवाई नहीं, यह सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है.
➡नोएडा- DRDO के वैज्ञानिक के अपहरण के खुलासे का मामला, खुलासा करने वाले टीम को किया गया सम्मानित, सीपी आलोक सिंह ने 5 लाख का नगद इनाम दिया, डीआरडीओ के वैज्ञानिक हो गया था अपहरण, 21 सदस्य टीम नगद पुरस्कार के साथ सम्मानित।
➡ग्रेटर नोएडा- विधवा महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, अपने साथी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप, डीसीपी महिला सुरक्षा में शिकायत की, ग्रेटर नोएडा के बीटा टू क्षेत्र का मामला।
➡बस्ती- पुलिस और आबकारी टीम का अभियान, जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान, 6 कारोबारियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई, 11 अभियुक्तों पर गैंगस्टर की तैयारी, छापेमारी में लहन, भट्टियां की जा रही नष्ट।
➡कानपुर- तेज रफ्तार क्रेन ने बाइक सवार को रौंदा, बाइक सवार पिता की मौत,बेटा हुआ घायल, लखनऊ गोसाईगंज के रहने वाले है पिता-पुत्र, नौबस्ता थाना क्षेत्र के हाइवे पुल की घटना।
➡बुलंदशहर- बाइक सवार लुटेरे ने छात्रा से मोबाइल लूटा, दुकान में लगे CCTV कैद हुई लूट की वारदात, पीड़िता ने 112 पर कॉल करके दी जानकारी, सिकंदराबाद थाने के कायस्तवाड़ा की घटना।
➡बिजनौर- मलबे में दबकर मासूम बच्ची की मौत, निर्माणधीन मकान की दीवार गिरने से हादसा, मलबे में दबी 8 साल की बच्ची की हुई मौत, नूरपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर का मामला।
➡चित्रकूट- BJP विधायक आनंद शुक्ला की मीटिंग, क्षेत्र के व्यापारियों के साथ मीटिंग की, समस्याओं के बारे में व्यापारियों ने बताया, चित्रकूट के मानिकपुर कस्बे में मीटिंग।
➡मेरठ- किसानों के समर्थन में वकीलों की हड़ताल, 18 फरवरी को हड़ताल पर रहेंगे वेस्ट यूपी के वकील, 6 मार्च को सभी जिलों में चक्का जाम करेंगे वकील, हाइकोर्ट बेंच संघर्ष समिति पश्चिमी UP का फैसला।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022